नवीन आवास और आवास उन्नयन के लिए 172 हितग्राहियों का चयन
मुरैना 26 जून 08/ जिला पंचायत मुरैना द्वारा अम्बाह जनपद के 139 हितग्राहियों को नवीन आवास हेतु 35 हजार रूपये प्रति आवास के मान से 48 लाख 65 हजार रूपये तथा 33 हितग्राहियों को आवास उन्नयन हेतु प्रति आवास 15 हजार रूपये के मान से 4 लाख 95 हजार रूपये कुल 53 लाख 60 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच का दायित्व होगा कि वे राशि प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर हितग्राहियों के खाते में स्वीकृत राशि की आधी राशि प्रथम किश्त के रूप में पहुंचायें तथा कार्य की प्रगति के आधार पर अधिकतम डेढ़ माह में द्वितीय किश्त दी जाय । राशि उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सरंपच और सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अम्बाह को दिए गए हैं । हितग्राही को स्वीकृत आवास में शौचालय और धुंआरहित चूल्हे का निर्माण कराना जरूरी होगा ।
जनपद पंचायत अम्बाह में इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम बड़फरा के जगन्नाथ , पानसिंह और भारत, विचोला के रामप्रकाश और विजेन्द्र, भडौली के दीनदयाल और लज्जाराम, गूंज के सुनील और विद्याराम, चांदपुर के अंतूराम, कमतरी की अजुध्दी और कुन्दन लाल, सिकरोड़ी के जगराम और शिवनारायण, थरा के भूरेलाल और रामचरण, नावली के आदिराम और प्रभूदयाल, रूपहटी के महावीर और रामरतन, गीलापुरा के दशरथ, धनसुला के पुरूषोत्तम और राजवीर, पुरावस खुर्द की श्रीमती त्रिवेणी और बलवीर, महूरी के पंचमसिंह, रामपुर और प्रभू, भडोली की प्रयागदेवी, ककरारी के छोटेसिंह, गुंज के मंशाराम , मलबसई के लटूरी, खिरेटा के हरीसिंह, डण्डोली के रूपसिंह, बीलपुर की धनवन्ती, कुथियाना की पुष्पा, जोंहा की श्रीमती भगवती, श्रीमती जशोदा और खुन्नीलाल, कचनोधा के जीवाराम, ऐसाह के मवासी, चांदपुर के मुनीर खां और रामश्री, दिमनी की रामबाई, लहर के अमरसिंह,रानपुर के अंतराम, गोठ के रामसिंह, बरेह की रामदुलारी और दिलीप कुमार, कमतरी के रामलछिन, तुतवास के गोपाल और मंगल, चांदकापुरा के बीधाराम और कमलेश, खडिया बेहड के किविलास, बाबडी पुरा के रामहेत, जलकानगरा की श्रीमती लड़तीबाई, भोनपुरा नाथूसिंह, गोपी के रामचरण, कुकथरी की शांतिबाई, सुनावली के लखपति, रूपहटी के रामस्वरूप सिंह, धनसुला के रामनाथ, तरैनी की कान्ता, किरयिच के विनोद और धनीराम, पुरावस कलां के रामसुन्दर, पुरावस खुर्द के रमेश सिंह, मानपुर रजपूति की कलावती, कोल्हुआ के द्वारिका, लेपा के राजेश, भिडोसा के छोटेसिंह, सांगोली की श्रीदेवी, सिहोनिया के सोवरन, खडियाहार के रामजीलाल, ककरारी के आजाद खां, दिमनी के रट्टी शाह, सुलेमान और काबोशाह, लहर के अलीशाह, विरहरूआ के लाल खां, चांदका पुरा के मोहम्मद खां, इनायकी के नसीर खां और जबर खां, गोपी के रसीद खां, खडियाहार के रामजानी खां, सलीम खां और बाबू खां , ककरारी के सिहार खां और इस्लाम खां, चादपुर के चिम्मन खां,दिमनी के सुल्तान, शहीदन और शब्बीर, थरा के आजाद खां और शहजाद खां, विचोला के काशीराम और मनिराम, भडोली के अशोक, सुरेश और बेताल सिंह, गूंज के विजय सिंह, कमतरी के मंशाराम और राजवीर, रूपहटी की रामरती,पुरावस खुर्द के मुरारी लाल और रामप्रसाद , भडोली के अंगद सिंह और जबर सिंह, रूपहटी के छोटे लाल और शब्बीर खां, पुरावस खुर्द के हुब्बालाल, कमतरी के मुकेश, कटोरी ,मानसिंह, रामसेवक, धीरसिंह और मुन्नालाल, आरोली के हरिज्ञान, थरा के रामबरन, कमलेश और केशवती, बड़फरा की मुन्नाबाई, ककरारी के छोटेलाल, गूंज की रामकली, खिरेटा के कलियान, गोपी के शिवओम, किर्रायच के चन्दन सिंह, भिडोसा की शीलाबाई आौर गोविन्द, रिठौराकला के रामभरोसी, मलबसई के बहुरीलाल, बीलपुर की जावित्री, कुथियाना के विनोद, बरेह के छदम्बे, भोनपुरा के सुखराम, सींगपुरा के मुलायम, तरेनी के राजवीर, किर्रायच की कलावती कोल्हुआ के रामपाल को नवीन आवास स्वीकृत हुए हैं । आवास निर्माण हेतु प्रत्येक हितग्राही को दो किश्तों में 35 हजार रूपये प्रदत्त किये जायेंगे।
इसी प्रकार आवास उन्नयन हेतु बड़फरा के रामस्वरूप, भडोली के गन्द्रसिंह, खिरेटा की शकुन्ता बाई, बीलपुर के तेज बहादुर, कुथियाना के बबलू, जौहा के भीकाराम, कचनोधा के रामलक्षिन, ऐसाह के रामस्वरूप, चांदपुर के बेताल, दिमनी की रामकटोरी, गोठ की प्रेमा, बरेह के बांकेलाल, कमतरी के महाबीर, तुतवास के रामलखन, आरोली के मेवाराम, चॉदका पुरा के कोशम खां, सिकरोड़ी के रामबरन, थरा के भोगीराम, जलका नगरा के बिहारी, गोपी के जानकीप्रसाद, कुकथरी के सुधाराम, नावली के रामप्रकाश, रूपहटी के रामसुन्दर, धनसुला के राजाराम, तरेनी की कटोरी, किर्रायच के रामसिध्द, पुरावस खुर्द के दोजीराम, कोल्हुआ के भज्जीराम, भिडोसा के आशाराम, खडियाहार के बाबू खां और भूरे खां, एसाह की मुन्नी तथा दिमनी के इसमाईल को 15-15 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।