मंगलवार, 12 सितंबर 2017

भारत वाणी BHARAT VAANI -Gwalior Times : संगीतकार राज महाजन को मिली नई ज़िम्मेदारी, संभालेंग...

भारत वाणी BHARAT VAANI -Gwalior Times : संगीतकार राज महाजन को मिली नई ज़िम्मेदारी, संभालेंग...: बिग बॉस में जाने को लेकर नाम है सुर्ख़ियों में, शो में भाग लेने के लिए मांग रहे हैं 1.5 करोड़     नई दिल्ली. न्यू मोर्निंग के आयोजित एक ...

शुक्रवार, 2 जून 2017

मंगलवार, 28 फ़रवरी 2017

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिला मुख्यालय पर 39 विवाह संपन्न

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत जिला मुख्यालय पर 39 विवाह संपन्न


-
मुरैना | 28-फरवरी-2017
 कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने कहा है कि उन गरीब परिवारो के लिए मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना वरदान साबित हो रही है जो परिवार अपनी बेटी के विवाह के लिए कर्ज निकालकर शादी किया करते थे यह बात उन्होने आज जिला मुख्यालय पर 39 जोडो का टाऊनहॉल मुरैना में विवाह समारोह में संबोधित करते हुए कहीं। इस अवसर पर उप संचालक सामाजिक न्याय, नगरनिगम के अधिकारी एवं बडी संख्या में वर वधु के परिजन उपस्थित थे।
    कलेक्टर ने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह योजना के तहत आज 39 जोडो का विवाह संपन्न हुआ है जिसमें एक जोडा मुस्लिम समुदाय से है। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत प्रति जोडे को 25 हजार की राशि प्राप्त होती है जिसमें से 17 हजार रूपये का नगद चैक उन दम्पत्तियों को दिया जाता है जो अपने जीवन में आगे की गृहस्थी के काम ले सकते है। इसके साथ ही प्रति जोडे को 5 हजार रूपये की आयोजन समिति द्वारा 5 वर्तन, दूल्हा दूल्हन के कपडे, विछुआ, मंगलसूत्र, चांदी के उपहार स्वरूप प्रदान किये जाते है। इनमें से 3 हजार रूपये आयोजन समिति उक्त कार्यक्रम पर स्वागत सत्कार में व्यय करती है।
    कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार का वृहद सामुहिक विवाह सम्मेलन जिला मुख्यालय पर 26 मार्च को आयोजित किया जायेगा। इसमें कम से कम 100 पंजीयन कराये जाये इस प्रकार का संदेश अंतिम व्यक्तियो तक पहुंचना चाहिए। कलेक्टर ने कहा प्रशासन द्वारा अगले माह दिव्यांग विवाह सम्मेलन कराया जाना है जिसमें वर वधु दोनों ही विकलांग होंगे इनको सरकार द्वारा 50-50 हजार रूपये की राशि रोजगार चलाने के लिए प्रदान किये जायेंगे। इसमें अधिक से अधिक विकलांग पंजीयन कराये और मुख्यमंत्री की महत्वपूर्ण योजनाओं का लाभ उठाये।

जनपद सदस्य भी ग्रामीणों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करे - सीईओ

जनपद सदस्य भी ग्रामीणों को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करे - सीईओ


-
मुरैना | 28-फरवरी-2017
 जिला सीईओ श्री अनुराग वर्मा ने स्वच्छता भारत मिशन के तहत बुलाए विभिन्न जनपदो जनपद अध्यक्ष/जनपद सदस्यो से कहा कि जिला पंचायत की तर्ज पर आप लोग भी अपने अपने क्षेत्र की ग्राम पंचायतो में शौचालय बनवाने के लिए ग्रामीणो को प्रेरित करें यह बात उन्होने कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में उपस्थित जनपद सदस्यो से कहीं। इस अवसर पर समस्त जनपदो के सीईओ, जिला समन्वयक श्री कमल यादव सहित निर्वाचित प्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला सीईओ ने समस्त जनपदो के सीईओ को निर्देशित किया कि अपने अपने वार्डों के जनपद सदस्यो को सूची उपलब्ध करावें। जिन हितग्राहियो के यहां शौचालय बनाये जाने है। उन्होने कहा कि समस्त जनपद सदस्य एक समूह के रूप में अपने अपने क्षेत्रो का भ्रमण कर हितग्राहियो को शौचालय बनवाने के लिए प्रेरित करे और मौके पर गड्डा खोदकर शौचालय का निर्माण करावें। जिला सीईओ ने कहा कि रही बात प्रोत्साहन राशि की यह राशि एसटी एससी, लघु सीमान्त कृषक, महिला प्रमुख परिवार, भूमि हीन परिवार और बीपीएल परिवार को सूची अनुसार इसका लाभ मिल सकता है।

परीक्षा ड्यूटी के लिए 300 रूपये दिन की दर से भूतपूर्व सैनिकों की आवश्यकता

परीक्षा ड्यूटी के लिए 300 रूपये दिन की दर से भूतपूर्व सैनिकों की आवश्यकता


-
मुरैना | 28-फरवरी-2017
   
   जिला सैनिक कल्याण कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन को लगभग 10 दिनों की परीक्षा ड्यूटी के लिए 300 रूपये दिन की दर से बच्चों की परीक्षाओं को शांति पूर्वक ढंग से संपन्न कराने के लिए रायफल वाले भूतपूर्व सैनिकों की आवश्यकता है।
   परीक्षा में ड्यूटी करने हेतु इच्छुक भूतपूर्व सैनिको से अनुरोध है कि आप जल्द से जल्द यानि कि 1 मार्च 2017 तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में उपरोक्त ड्यूटी के लिए संपर्क करें।

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ऊषा किरण केन्द्र (वन स्टॉप सेंटर) का किया अवलोकन

कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने ऊषा किरण केन्द्र (वन स्टॉप सेंटर) का किया अवलोकन 


यह केन्द्र 1 मार्च से प्रारंभ होगा
मुरैना | 28-फरवरी-2017
 प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जिले में ऊषा किरण केन्द्र (वन स्टॉप सेंटर) का शुभारंभ किया जा रहा है। मुरैना जिला मुख्यालय पर कलेक्टर श्री विनोद शर्मा के निर्देशन में न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी मुरैना में एम.आई.जी. 625 में निर्मित किया गया। यह सेंटर 1 मार्च से प्रारंभ होगा।
    कलेक्टर श्री विनोद शर्मा व पुलिस अधीक्षक श्री विनीत खन्ना ने गत दिवस निर्माणाधीन वन स्टॉप सेंटर का अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम मुरैना श्री प्रदीप तोमर, जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री गौतम, जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री संजय अग्रवाल सहित एनजीओ के पदाधिकारी उपस्थित थे।
    निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री शर्मा ने बताया कि म.प्र.शासन महिला एवं बाल विकास विभाग के निर्देशन में वन स्टॉप सेंटर प्रारंभ जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी के मार्गदर्शन में संचालित किये जा रहे है। कलेक्टर ने बताया कि वन स्टॉप सेंटर पर उन परिवारों की महिलाओं को रखा जायेगा, जो किसी भी प्रकार की हिंसा से पीडित है। ऐसी महिलाओं को इस सेंटर पर रखकर उन्हें परामर्श प्रदान करना, स्वावलम्बी बनाना, सरकार की योजनाओं के अनुसार ऋण उपलब्ध कराकर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना रहेगा। इन महिलाओं को रूकने,रहने,खाने आदि का प्रबंध सरकार द्वारा किया जा रहा है। इलाज के लिए चिकित्सक विधि अधिकारी, पुलिस अधिकारी आदि को रोटेशन के हिसाब से तैनात किया जायेगा। इस कार्य में संबंधित क्षेत्र की आंगनवाडी कार्यकर्ता की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। वे ही इस प्रकार की महिलाओ को गायडेंस के रूप में सार्थी बनेगी।

सोमवार, 27 फ़रवरी 2017

जनपद सीईओ श्री पी एन स्वामी निलम्बित

जनपद सीईओ श्री पी एन स्वामी निलम्बित


-
मुरैना | 27-फरवरी-2017
 
    आयुक्त चम्बल संभाग श्री शिवानन्द दुबे ने लापरवाही एवं उदासीनता बरतने तथा मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत लक्ष्य पूर्ण न करने वाले मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कराहल श्री पी एन स्वामी को निलम्बित कर दिया है।

रवी वर्ष 2016-17 में फसल सरसों,चना, गेहूँ, अरहर फसल कटाई प्रयोग परिणाम निर्धारण

रवी वर्ष 2016-17 में फसल सरसों,चना, गेहूँ, अरहर फसल कटाई प्रयोग परिणाम निर्धारण


-
मुरैना | 27-फरवरी-2017
 
   सरसों फसल की कटाई का कार्य प्रारंभ हो गया है। कृषि उत्पादन आयुक्त म.प्र.शासन भोपाल की आयोजित बैठक में मुरैना जिले की रबी वर्ष 2016-17 में सरसों 1950 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर, चना 1900 किग्रा. प्रति हेक्टेयर, गेहूँ 4400 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर एवं अरहर 2450 कि.ग्रा. प्रति हेक्टेयर का निर्धारण किया गया है।
   इस वर्ष समस्त फसलों के लिए मौसम अनुकूल रहने एवं विभाग द्वारा प्रदाय किये गए उन्नत बीजों तथा नवीनतम तकनीकों से उपरोक्त दर्शित उपज प्राप्त होने पर अनुमान प्राप्त हो रहे है तथा कृषकों के क्षेत्र से भी बंपर फसल होने के विचार प्राप्त हो रहे है। ऐसी स्थिति में विभागीय अमले (पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी) को फसल कटाई प्रयोग करने हेतु निर्देशित करे। साथ ही आप भी फसल कटाई प्रयोगों का आकस्मिक निरीक्षण कर प्रतिवेदन देवे साथ ही में भी क्षेत्र के फसल कटाई प्रयोगों का आकस्मिक निरीक्षण करूंगा, जिले की फसलों की उत्पादकता उपरोक्तानुसार रहने का अनुमान है। फसल कटाई प्रयोगो की लक्ष्यपूर्ति सुनिश्चित करें।
बिना आई सी के परीक्षा केन्द्र में प्रवेश वर्जित - कलेक्टर


राजस्व/जिला अधिकारी पुलिस के साथ केन्द्रों का निरीक्षण करें-पुलिस अधीक्षक
मुरैना | 27-फरवरी-2017
  कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने निर्देश दिए है कि 1 मार्च से इंटर व 2 मार्च से प्रारंभ होने वाली हाइस्कूल की परीक्षाओ में परीक्षा केंपस मे बिना आईसी के बाहरी व्यक्ति दिखना नही चाहिए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जिस परीक्षा केन्द्र में संबंधित विद्यालय का सेंटर हो उस विद्यालय के टीचर उस केन्द्र पर उपस्थित नही रहेगे। यह निर्देश उन्होने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में परीक्षा संबंधी बैठक में राजस्व अधिकारी व जिला अधिकारियो को दिए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक श्री विनीत खन्ना, जिला सीईओ श्री अनुराग वर्मा, एडीएम श्री विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, एसडीएम  सहित समस्त जिला अधिकारी, जनपद सीईओ, सीएमओ उपस्थित थे।
    कलेक्टर ने समस्त जिला अधिकारियो को निर्देशित किया है कि जिस अधिकारी की जिस परीक्षा केन्द्र पर ड्यूटी लगी है वे अपने अपने क्षेत्र के पुलिस अधिकारियो के साथ 28 फरवरी तक सभी केन्द्रों का निरीक्षण कर लें। परीक्षा के दौरान किसी प्रकार का बाहरी व्यक्ति प्रवेश करते हुए पाया तो संबंधित केन्द्र प्रभारी व केन्द्राध्यक्ष जिम्मेदार होगे। उन्होने कहा कि जिस विद्यालय का सेंटर है उस विद्यालय की टीचर परीक्षा कक्ष में प्रवेश नही करेगी।
    कलेक्टर ने कहा कि परीक्षा ड्यूटी से नाम हटवाने पर बोर्ड चिकित्सा अनुमति के आधार पर जिला सीईओ ड्यूटी हटाने के लिए अधिकृत रहेंगे। लाइन ऑर्डर की स्थिति में अपर कलेक्टर जिम्मेदार होंगे। उन्होने कहा कि संपूर्ण परीक्षा की जिम्मेदारी एसडीएम श्री एम.एल.मालवीय की होगी। कलेक्टर ने बताया कि खडियाहार, नावली, रामपुर कलां, रजोधा पोरसा, सिंहोनिया, गलेथा, थरा, रिठौराकलां, नागाजी, कौंथर कलां, पं. नेहरू बानमोर, पिपरघान, पोलिटेक्निक कालेज, आईटीआई, सीमेंट बानमोर आदि परीक्षा केन्द्रों पर शक्ति से फोर्स तैनात किया जाए।
    पुलिस अधीक्षक श्री विनीत खन्ना ने कहा कि जिस परीक्षा केन्द्र पर जिस अधिकारी की ड्यूटी लगी है वे अधिकारी संबंधित क्षेत्र के एसडीओ, टीआई, थाना प्रभारी और संबंधित पुलिस स्टाफ के साथ अपने अपने क्षेत्रो का ज्वाइंट निरीक्षण करे और परीक्षाए पूर्ण सावधानी के साथ कराये नकल पाये जाने वाले केन्द्रों पर केन्द्राध्यक्ष के विरूद्ध कार्यवाही करें। केन्द्राध्यक्ष नकल करते हुए छात्रों के रजिस्ट्रेशन करें अन्यथा संबंधित केन्द्राध्यक्षों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज होंगे।
    जिला सीईओ श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि जिस केन्द्र पर जिस अधिकारी कर्मचारी की ड्यूटी लगाई गई है वे अधिकारी परीक्षा समय से पूर्व केन्द्र पर पहुंचे और परीक्षा समाप्ति के बाद कॉपीयां शील कर ही केन्द्र से वापिस हों। इसके साथ ही उन्होने समस्त विद्यार्थियो से कहा है कि परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुंचना सुनिश्चित करें।

टीएल बैठक से अनुपस्थित पाये जाने पर 2 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस

टीएल बैठक से अनुपस्थित पाये जाने पर 2 अधिकारियों को कारण बताओं नोटिस


-
मुरैना | 27-फरवरी-2017
 
    कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने लापरवाह एवं कार्य में उदासीनता बरतने तथा टीएल बैठक में उपस्थित न होने वाले जौरा व कैलारस के सीएमओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है। यह निर्देश उन्होने आज टीएल बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला सीईओ श्री अनुराम वर्मा, अपर कलेक्टर श्री विवेक सिंह सहित जिला अधिकारी उपस्थित थे।
    कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने समस्त एसडीएम अपने अपने क्षेत्रों के लोक सेवा गारंटी केन्द्रों का अवलोकन करें इसकी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। प्रायः देखने में आ रहा है कि लोक सेवा केन्द्रों का की गई शिकायतों का बिना परीक्षण के आवेदनों को निरस्त किया जा रहा है इस संबंध में गंभीर होकर परीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। उन्होने गेहूँ रजिस्ट्रेशन के संबंध में कहा कि पिछले वर्ष 34 हजार किसानो का रजिस्ट्रेशन किया गया था इस बार मात्र अभी तक 9500 कृषकों द्वारा पंजीयन किया गया है। यह स्थिति ठीक नही है इस ओर ध्यान देने की जरूरत है। उन्होने संबंधित आरआई, पटवारी को पंजीयन का वेरीफिकेशन कराने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होने समस्त एसडीएमो को निर्देशित किया कि गेहूँ भण्डार स्थलों का निरीक्षण करें जहां पर्याप्त गेहूँ रखा जा सके।

स्प्रिंकलर से सिंचाई करें, तो पैदावार अधिक होगी - सांसद श्री मिश्रा

स्प्रिंकलर से सिंचाई करें, तो पैदावार अधिक होगी - सांसद श्री मिश्रा 
 676.72 लाख रूपये की लागत से खिटोरा स्टॉप डेम का भूमि पूजन सांसद द्वारा किया
 मुरैना-श्योपुर के सांसद श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि किसान स्प्रिंकलर से फसल की सिंचाई करें तो पैदावार में बढोत्तर होगी। इसके साथ-साथ ही आवश्यकतानुसार फसल को पानी मिलेगा और डीजल, विद्युत कम खर्च होगी तो राशि की बचत होगी तभी खेती घाटे से फायदे का सौदा साबित हो सकती है। यह बात उन्होने आज जौरा विकास खण्ड के ग्राम खिटोरा में 676.72 लाख रूपये से निर्मित होने वाले स्टॉप डेम की आधार शिला रखते समय ग्रामीणों से कही। इस अवसर पर विधायक जौरा श्री सूबेदार सिंह रजौधा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना, अधीक्षण यंत्री निचला चम्बल सिंचाई विभाग के श्री आर पी झा, जौरा एसडीएम श्री आर एस बाकना, जनपद सीईओ श्री प्रजापति, श्री ओ.पी. गुप्ता श्री पाण्डे, पार्षद श्री अर्जुन, श्री संयज, सहित निर्वाचित प्रतिनिधि, सिंचाइ विभाग के अन्य अधिकारी एवं बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे।
    सांसद श्री अनूप मिश्रा ने कहा कि क्षेत्रीय विधायक की लम्बे समय से मांग थी कि खिटोरा गांव पर स्टॉड डेम बने, जिससे फसल एवं पशुओं को पीने के लिए ग्रीष्म रितु में पर्याप्त मात्रा में पानी मिल सके। इसके तहत आज 676.72 लाख रूपये की लागत से स्टॉप डेम का भूमि पूजन किया गया है। उन्होने कहा कि यह स्टॉप डेम क्वारी नदी पर बनेगा। इस डेम के निर्माण से 1.48 मिलियन घनमीटर जल भराव से 450 हैक्टेयर क्षेत्र सिंचाई का लाभ मिलेगा। स्टॉप डेम में उपलब्ध होने वाली जल की मात्रा से ग्राम खिटोरा, सेथरी, महावन, खरिका के 459 ग्रामीणों को सिंचाई सुविधा का लाभ प्राप्त होगा तथा पशुओं के निस्तार के लिए भी पानी मिलेगा। जल ग्रहण क्षेत्र 1480 वर्ग मी., जल भराव 1.48 मिलियन घनमीटर, कुल प्रस्तावित सिंचाई क्षेत्र 450 हैक्टर होगी। इसकी लम्बाई 83.80 मीटर, ऊंचाई 4 मीटर, चौडाई 2.10 मीटर तथा कार्य पूर्ण होने की अवधि अप्रेल 2018 रहेगी।
    सांसद श्री मिश्रा ने कहा कि स्टॉप डेम के बनने के वाद कृषक स्प्रिंकलर से फसल की सिंचाई करें, जिससे कम डीजल में अधिक सिंचाई होगी साथ ही फसल के दाने में चमक अच्छी आयेगी व उचित दामों में फसल बिकेगी, जिससे अधिक आय प्राप्त होगी। उन्होने कहा कि स्प्रिंकलर अन्त्योदय मेलों में सरकार द्वारा सब्सिटी पर वितरित कराये जायेगे।
    सांसद श्री अनूप मिश्रा ने ग्रामीणों की मांग पर हाई स्कूल का प्रस्ताव शासन को भेजा जायेगा, चार हैण्ड पम्प लगाने, सी सी और नाला निर्माण, ग्राम खिटोरा से मोधनी तक सडक बनाने के लिए स्टीमेट तैयार करने का आश्वासन उन्होने दिया।
    क्षेत्रीय विधायक श्री सूबेदार सिंह रजौधा ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हितैसी सरकार है वह किसानों के दुख-दर्ज को समझती है। खिटोरा गांव में स्टॉप डेम बनने से लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध होगा। उन्होने कहा कि पगारा डेम से 35 गांवों में मिनरल वाटर पानी पीने के लिए मिलेगा। यह सरकार की सराहनीय पहल है। कार्यक्रम के प्रारंभ में अधीक्षण यंत्री निचला चम्बल सिंचाई विभाग के श्री आर पी झा ने स्टॉप डेम की सम्पूर्ण गति-विधियों पर प्रकाश डाला।

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

अवकाश के दिनों में विधानसभा जानकारी जमा कर सकते है

अवकाश के दिनों में विधानसभा जानकारी जमा कर सकते है


-
मुरैना | 20-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने एक आदेश जारी कर कहा है कि विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुए शासकीय अवकाश के दिनो में डाक एवं अन्य अतिआवश्यक शासकीय कार्य हेतु अधिनस्थ कार्यालयों के विशेष वाहक आते जाते रहेंगे। इसलिए सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुलेगा जिसमें आवश्यकतानुसार कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई जाती है।

बोर्ड परीक्षाओं के लिए उड़न दस्ते गठित

बोर्ड परीक्षाओं के लिए उड़न दस्ते गठित


-
मुरैना | 20-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने 1 मार्च से प्रारंभ होने वाली हाईस्कूल/हायर सेकेन्‍ड्री परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए उड़न दस्ता गठित कर दिए है। जिनमें अपर कलेक्टर श्री विवेक सिंह जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर परीक्षाओं में अनुचित साधन का उपयोग न करने पर पूरे समय भ्रमण पर रहेगे। इसके साथ ही संयुक्त कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला विकास खंड कैलारस और सबलगढ के लिए, संयुक्त कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता मुरैना और जौरा के लिए, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पुष्पा पुसाम अम्बाह एवं पोरसा के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर परीक्षाओं के संचालन में निरंतर भ्रमण करेंगे।

सी एम हेल्पलाइन की जानकारी गलत फीडिंग करने पर 500 रूपये वेतन से कटेगे - कलेक्टर

सी एम हेल्पलाइन की जानकारी गलत फीडिंग करने पर 500 रूपये वेतन से कटेगे - कलेक्टर


-
मुरैना | 20-फरवरी-2017
 कलेक्टर श्री विनोद शर्मा जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सी एम हैल्पलाइन को अधिकारी गंभीरता से लें, गलत जानकारी फीडिंग करने वाले अधिकारियों के 500 रूपये वेतन से काटे जायेगे। ये निर्देश आज उन्होने टी एल बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जिलासीईओ श्री अनुराग वर्मा, अपर कलेक्टर श्री विवेक सिंह, समस्त अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित थे।
   बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देश दिये कि वृहद स्वास्थ्य शिविर में चिहिन्त किये गये मरीजो में से स्वास्थ्य विभाग/सामाजिक न्याय विभाग/डिप्टी कलेक्टर यह देखें कि कोन मरीजों को किस बीमारी के तहत सहायता राशि प्राप्त हो सकती है इसप्रकार की सूची में अवलोकन करे। बीपीएल परिवार वालों को राज्य बीमारी के प्रकरण में तैयार करें उसके कहां किस हॉस्पीटल में ऑपरेशन होंगे इस प्रकार की जानकरी तैयार करें।
   कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुये अपने अपने क्षेत्रों के परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन कर जानकारी 25 फरवरी तक प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि गेहूं उपार्जन का कृषकों द्वारा 25 फरवरी तक पंजीयन किया जाना है जिसमें अभी तक 8 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है। इस कार्य को प्राथमिकता दें जिससे अधिक से अधिक किसान गेहूं पंजीयन करा सके। इसके साथ ही उन्होने कहा कि संबंधित पटवारी किये गये पंजीयन का सत्यापन कर जानकारी अपडेट करें।
   कलेक्टर ने आधार फीडिंग के संबंध में कैलारस सीएमओ/ सीईओ के प्रति नाराजगी जाहिर की है उन्होने कहा कि 65 प्रतिशत सबसे कम आधार कार्ड तैयार किये गये है इस कार्य में तेजी लायें। इस कार्य में परियोजना अधिकारी, बीईओ, बीआरसी कार्य में तेजी लाये।
   कलेक्टर ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है उन्होने कहा कि कैलारस अभी 300, सबलगढ में 180, जौरा में 550, पोरसा के 400, पहाडगढ, कैलारस, मुरैना में लक्ष्य के मुताविक पूर्ण नहीं बने है वे 15 मार्च तक बनवाना सुनिचित करें।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2017

यात्री बसो के बॉडी निर्माण और अनुमोदन के संबंध में निर्देशो का पालन कर

यात्री बसो के बॉडी निर्माण और अनुमोदन के संबंध में निर्देशो का पालन कर


-
मुरैना | 20-फरवरी-2017
 
   म.प्र. परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने वर्तमान व भावी बस मालिको एवं जन सामान्य को निम्न विन्दुओ का समाचार करते हुए कहा है कि केन्द्रीय मोटर यान नियम 1989 के नियम 125 ग में यात्री बसो के बॉडी निर्माण और अनुमोदन के संबंध में निर्देशो का पालन करें। जिसमें बॉडी निर्माण और अनुमोदन- 1 अक्टूबर 2014 को और उसके पश्चात 13 या अधिक यात्रियों जिसके अंतर्गत चालक नही है, बैठने की क्षमता वाली बसों के नए मॉडलों के ढांचे का परीक्षण ओर अनुमोदन उनमें वर्णित यानो केलिए समय समय पर यथा संशोधित एआईएस 052 (पुनरीक्षण-1) 2008 के अनुसार किया जाएगा, तब तक कि भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 1996 (1986 का 63) के अधीन तत्स्थानीय बीआईएस विशिष्टियां अधिसूचित नही कर दी जाती है।
   चालक को छोडकर 13 या अधिक यात्रियो के लिए बिना सत्यापन के बस बाडी बनाने वाले वाहन निर्माता/बॉडी विल्डर्स द्वारा निर्मित वाहन (स्लीपर कोच को छोडकर) का पंजीयन नही किया जा सकेगा। बस बॉडी निर्माता को अधिसूचित परीक्षण अवकरण से मान्यता प्राप्त करना आवश्यक होगा। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के यान अनुसंसाधन और विकास स्थापना, एआरएआई पूणे, सेंट्रल फार्म मशीनरी टेस्टिग एण्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बुदनी म.प्र., इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम देहरादून, इंटरनेशन सेंटर ऑफ औटोमेटिव टेक्नोलॉजी मानेसर, नार्दन रीजन फार्म मशीनरी ट्रेनिंग एण्ड टेस्टिग इंस्टीट्यूट हिसार, बॉडी विल्डर को नियमानुसार व्यवसाय प्रमाण पत्र पंजीयन अधिकारी से प्राप्त करना होगा। बॉडी निर्माता द्वारा निर्मित वाहन के संबंध में प्रारूप 22 ए के भाग दो का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही बसों का पंजीयन किया जा सकेगा।

जिन विभागो को भूमि आवंटित की गई है वे प्रीमियम एवं भू भाटक की वसूली दें

जिन विभागो को भूमि आवंटित की गई है वे प्रीमियम एवं भू भाटक की वसूली दें


-
मुरैना | 20-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने निर्देशित किया है कि जिन विभागों को आवंटित की गई भूमि के प्रीमियम एवं भू भाटक की राशि जमा नही कराई गई है वे विभाग जमा कराये। जिनमें नगरपालिका निगम मुरैना को नवीन सब्जी मंडी निर्माण हेतु, जौरा खुर्द मुरैना में भूमि सर्वे क्र. 947 रकवा 1.014, नगरपरिषद अम्बाह को व्यावसायिक कॉम्पलेक्स दुकान निर्माण हेतु अम्बाह स्थित सर्वे क्र. 1666 रकवा 0.105, कार्यपालन यंत्री कृषि विपरण बोर्ड मुरेना को जोरा खुर्द तहसील जिला मुरैना स्थित सर्वे क्र. 984 रकवा 0.752, नगरपालिका निगम मुरैना को ग्राम बडोखर तहसील मुरैना भूमि सर्वे क्र. 758/2 भूमि 0.063 और राजश्यामा कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. संजय नगर गाजियाबाद हॉल सबलगढ अटार राज मार्ग निर्माण एजेंसी को देवपुर पूंछरी सबलगढ में सर्वे क्र. 245 भूमि 3.220 में से 5 बीघा दी गई थी।

प्रधानमंत्री आवास के तहत रिपोर्ट अधिकारी 22 फरवरी तक दें

प्रधानमंत्री आवास के तहत रिपोर्ट अधिकारी 22 फरवरी तक दें


-
मुरैना | 20-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने बताया कि म.प्र.शासन आदेश के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मुरैना जिले को 13269 आवासों का अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्त हुआ है। शासन के निर्देशानुसार ऐसी ग्राम पंचायतें जिनको 40 या 40 से अधिक लक्ष्य प्राप्त करना है उन पंचायतों के हितग्राहियो की पात्रता/अपात्र की जांच मौके पर हितग्राहियों के वर्तमान निवास की स्थिति का अवलोकन करने हेतु जिले में 35 अधिकारियो की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें 1 अधिकारी को दो ग्राम पंचायत दी गई है। यह अधिकारी 22 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट अनिवार्यतः प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
   अम्बाह विकास खंड में तुतवास भडोली के लिए तहसीलदार श्रीमती मनीषा कॉल, खिरेटा किर्रायच के लिए उपयंत्री श्री सरद मित्तल, सिहोनियां खडियाहार के लिए एई श्री एम.पी.शर्मा, जौंहा-बरई के लिए उपयंत्री श्री नेपाल सिंह चौहान, गोपी-कमतरी के लिए बीआरसी श्री अवदेश गुर्जर नियुक्त किये है।
   जौरा विकासखंड के लिए ग्राम छैरा मैना बसई के लिए तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव, नरेला - उम्मेदगंढ बांसी के लिए खनिज निरीक्षक श्री जी.पी.शर्मा, धमकन-सिहोरी के लिए डीपीसी श्री महेश तोमर, चैना-सुमावली के लिए उपयंत्री श्री बीएल अग्रवाल, टिकटोली गुर्जर-मुन्द्रावजा के लिए श्री बी.आर.जाटव, अलापुर-खांडोली के लिए श्री एसबी पचौरी, बागचीनी-गलेथा के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री विनोद चौहान को नियुक्त किया है। कैलारस विकासखंड के लिए दीपेरा-गोल्हारी के लिए बीआरसी श्री दफेदार सिंह, नेपरी-सुर्जमा के लिए एपीओ श्री प्रदीप भदौरिया को नियुक्त किया है। मुरैना के लिए अजनोधा-गौसपुर के लिए श्री राजेन्द्रसिंह, मिरघान-गंजरामपुर के लिए प्रौढ शिक्षा के श्री जण्डेलसिंह, जारह-जतावर के लिए सहायक संचालक श्री बी.के.श्रीवास्तव, कैथोदा-जखोना के लिए एपीओ श्री तिलक सिंह कुशवाह, नावली-बडागांव-केथरी के लिए उद्यान अधिकारी श्री विजेन्द्र भदौरिया को नियुक्त किया है।
   पहाडगढ विकासखंड बृजगढी-सुजानगढी के लिए देवेन्द्र हरजनिया, सरसैनी-सिंहरोली के लिए श्री पाण्डोलिया, सेंथरी-चिन्नोनी के लिए श्री पंकज कुलश्रेष्ठ, पचोखरा-बर्डेड के लिए श्री सुधीन्द्र राजपूत, पहाडगढ के लिए श्री मुकेश भारद्वाज, टिकटोली-दूमदार-परसोटा के लिए श्री विजेन्द्र आर्य को नियुक्त किया है।
   पोरसा विकासखंड ग्राम बरवाई रूअर के लिए उपयंत्री आर.एस.भदौरिया, उसैथ-रायपुर के लिए ध्रुव भारद्वाज, किचोल-कुरेठा-रजौधा के लिए अवदेश शर्मा, कौंथर-लुथावली के लिए श्री बी.एस.भदौरिया, धर्मगढ-सैंथर-बाडई के लिए श्री मातादीन शाक्य, और सबलगढ विकासखंड के ग्राम जाटोली-गौदोली के लिए श्री कमलसिंह यादव, जागरोली-कुतधान के लिए श्री सर्वेश यादव, नोरावली - खेरोन - रघु का गांव के लिए डीएल रावत, टेंटरा-मांगरोल के लिए कृषि अधिकारी श्री जसबंत छावई और बामसोली - रामपुर कलां के लिए पुष्पेन्द्र सिंह जादौन को नियुक्त किया है।

शुक्रवार, 17 फ़रवरी 2017

मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज

मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन आज


-
मुरैना | 17-फरवरी-2017
 
   जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायाधीश श्री अशोक शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार म.प्र. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार एवं माननीय श्री राजीव कुमार श्रीवास्तव जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना के मार्गदर्शन में 18 फरवरी 2017 को दोपहर 1 बजे एडीआर सेंटर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण न्यायालय परिसर मुरैना में मध्यस्थता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिला मुख्यालय मुरैना एवं न्यायिक तहसील अम्बाह, जौरा, सबलगढ के समस्त प्रशिक्षित पैरालीगल वालेंटियर्स उपस्थित रहेंगे। जिसमें लोगों को सस्ता सुलभ और शीघ्र न्याय मध्यस्थता के माध्यम से कैसे प्राप्त किया जा सकता है इस विषय पर पैरालीगल वालेंटियर्स को विस्तार से जानकारी दी जावेगी।

जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में स्वच्छता का संदेश गांव-गांव पहुंचेंगे जिला पंचायत सदस्यों का दल

जिला पंचायत अध्यक्ष के नेतृत्व में स्वच्छता का संदेश गांव-गांव पहुंचेंगे जिला पंचायत सदस्यों का दल

-
मुरैना | 17-फरवरी-2017
  
   जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता हर्षाना के नेतृत्च में स्वच्छता का संदेश गांव-गांव लेकर जिला पंचायत सदस्य पहुचेगे, ये निर्णय आज कलेक्टर के सभाकक्ष में कलेक्टर श्री विनोद शर्मा की उपस्थित में जिला पंचायत सदस्यों ने निर्णय लिया है। बैठक में प्रमुख रूप से कलेक्टर विनोद शर्मा, जिला सीईओ श्री अनुराग वर्मा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री मानवेन्द्र सिंह गांधी, जिला पंचायत सदस्य श्री हमीर सिह पटेल, श्री कमल रावत, श्रीमती विटटी बाई सहित अन्य सदस्य गण उपस्थित थे।
   बैठक में कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने कहा कि स्वच्छता का संदेश हर जिला पंचायत सदस्य की सीमा क्षेत्र से पांच-पांच गांव को चिन्हित कर कलैण्डर जारी करें और समस्त सदस्य सभी जिला पंचायत सदस्यों के चिहिन्त ग्रामों में पहुचेगे। उन्होने बताया कि यह दल मण्डल पंचायत मुरैना से प्रातः 8 बजे रवाना हुआ करेगा और पांच गांव का भ्रमण कर वपिस लोटेगा। यह कार्य समस्त विकास खण्डों में सात दिवस में पूरा किया जाये, जिससे जिले को जल्द से जल्द ओडीएफ घोषित किया जाये। जिसमें सर्व प्रथम सोमबार से सबलगढ विकास खण्ड के अन्तर्गत चिन्हित गांव के लिए मण्डल पंचायत मुरैना से प्रातः 8 बजे ‘‘स्वच्छता रथ‘‘ रवाना होगा। उन्होने बताया कि स्वच्छता संदेश देने के लिए सर्व प्रथम गांव में रैली निकाली जायेगी, उसके बाद झाडू लगायेगे, सभा को सम्बोधित कर पांच बुजुर्गो का सम्मान करेंगे। जिसमें प्रधान मंत्री आवास योजना आदि पर चर्चा करेगे और जिनके यहां शौचालय नही बने है वहां एक गड्डा खोदकर शौचालय निर्माण का शुभारंभ करायेंगे।

मिल ’’बॉचें मध्यप्रदेश’’ शिक्षा के इस महाकुम्भ की आहूति में अपना सकारात्मक योगदान दें-कलेक्टर

मिल ’’बॉचें मध्यप्रदेश’’ शिक्षा के इस महाकुम्भ की आहूति में अपना सकारात्मक योगदान दें-कलेक्टर


जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण
मुरैना | 17-फरवरी-2017
 
    राज्य सरकार की पहल पर ’’मिल बाँचे मध्यप्रदेश’’ कार्यक्रम का आयोजन 18 फरवरी 2017 को जिले के सभी विद्यालयों पर आयोजित किया जावेगा। जिला प्रशासन द्वारा मिल बॉचे मध्यप्रदेश के लिए विभिन्न प्रकार की तैयारियां पूर्ण की जा चुकी है।
    कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने बताया कि मिल बॉचे मध्यप्रदेश के अन्तर्गत पंजीयन की कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। जिले के सभी विद्यालयों के सभी वर्गो के प्रतिनिधि मिल बॉचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम में सम्मिलित होकर अपनी महति भूमिका का निर्वहन करेंगे। जिसमें कक्षा 8 वीं तक के छात्र-छात्राओं के भाषा ज्ञान को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास किए जावेंगे। साथ ही शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के वालिन्टियरों को विकास खण्ड/ जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर उन्मुखीकरण का दायित्व सौंपा जा चुका है।
        मिल बॉचे मध्यप्रदेश कार्यक्रम के अन्तर्गत विद्यालय परिसर, शौचालय आदि स्वच्छ एवं निर्मल होने की दिशा में कार्यवाहियां विद्यालय प्रबंधन द्वारा की गई है। साथ ही भवन की साफ-सफाई व आकर्षक रंगाई-पुताई को बेहतर बनाने के प्रयास किए गए है। इसीप्रकार प्रत्येक ग्राम पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका अन्तर्गत समस्त प्राथमिक/माध्यमिक शालाओं को वाटर फिल्टर एवं व्हाईटबोर्ड मार्कर सहित प्रदान करने की व्यवस्था की गई है। विद्यालयों में रंगोली की भी व्यवस्था सुनिश्चित की गई है।

भूतपूर्व सैनिकों की बैठक 27 फरवरी को श्योपुर में

भूतपूर्व सैनिकों की बैठक 27 फरवरी को श्योपुर में


-
मुरैना | 17-फरवरी-2017
 
   जिला सैनिक अधिकारी श्री गांधी ने बताया कि सैनिकों/ पूर्व सैनिकों/ विधवाओं एवं उनक आश्रितों की समस्याओं के संबंध में जिला स्तरीय बैठक 27 फरवरी को श्योपुर जिला मुख्यालय पर मुरैना-श्योपुर जिला सैनिक अधिकारी की उपस्थिति में आयोजित की गई है।

दो सहायक अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस

दो सहायक अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस


-
मुरैना | 17-फरवरी-2017
    जिलासीईओ श्री अनुराग वर्मा ने लापरवाही के आरोप में दो सहायक अध्यापकों को कारण बताओ नोटिस जारी किये है। जिनमें शा.प्रा.वि.धोबीपुरा/खिडोरा, पहाडगढ के श्री सज्जाराम पचौरी व शा.प्रा.वि.बघरौली कैलारस के श्री रामकुमार शर्मा के नाम शामिल है।

2 व्यक्तियों को मंत्री द्वारा स्वेच्छा निधि से 30 हजार रूपये की राशि स्वीकृत

2 व्यक्तियों को मंत्री द्वारा स्वेच्छा निधि से 30 हजार रूपये की राशि स्वीकृत


-
मुरैना | 17-फरवरी-2017
     प्रदेश के लोक स्वास्थ्य परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह की स्वेच्छानुदान निधि से कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने 2 व्यक्तियो को 30 हजार रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है। जिसमें तहसील मुरैना के रामनाथ शर्मा पुत्र स्व. अजयसिंह शर्मा को 10 हजार और ग्राम पंचायत पढावली की श्रीमती सनेही पत्नी स्व. गन्धरफा को 20 हजार रूपये की सहायता राशि प्रदान की है।
    एक अन्य आदेश के तहत मंत्री स्वेच्छानुदान निधि से 7 व्यक्तियो को 35 हजार रूपये की सहायता प्रदान की है जिनमें महाराजपुर के अशोक, चंबल कालोनी मुरैना के बृजमोहन, गांधी हॉस्पीटल रोड मुरैना के आदित्य सिंह और धर्मवीर सिंह, पुरानी हाउसिंग वोर्ड कालोनी के प्रवल प्रताप सिंह श्रीमती विन्नीदेवी तथा गोपालपुरा मुरेना के मुरारी लाल इन सभी को 5-5 हजार रूपये की सहायता राशि उपचार हेतु स्वीकृत की है।

विगत 3 वर्षो में किये गये कार्यो का अवलोकन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें - कलेक्टर

कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने निर्माण एजेंसियो के सब इंजीनियर की समिति गठित कर विगत 3 वर्षो में सांसद, विधायक निधि, जनभागीदारी की राशि से निर्माण कार्यो का मौके पर सत्यापन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। यह निर्देश उन्होने आज कलेक्टर कक्ष में उपस्थित सब इंजीनियरो को दिए। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत, एसडीएम, अन्य निर्माण एजेसियों के सब इंजीनियर उपस्थित थे।
    कलेक्टर ने कहा कि अलग अलग विकासखंड के लिए 6 अधिकारियो की टीम गठित कर ग्राम पंचायत स्तर तक पहुंचकर विगत 3 वर्षो में किये गए कार्यो का भौतिक सत्यापन करेगे और वर्तमान कार्य की स्थिति का आंकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करेगे। उन्होने कहा कि समिति के प्रमुख संबंधित एसडीएम, ई लोक निर्माण, एसडीओ, एपीओ, मनरेगा, एएसओ, स्तर के अधिकारी समिति में रहेगे। कलेक्टर ने स्पष्ट रूप से समिति के सदस्यो को निर्देश दिए है कि उक्त कार्य का अवलोकन 7 दिवस में पूर्ण कर रिपोर्ट एसडीएम के माध्यम से भिजवाना सुनिश्चित करें।

मीडिएशन जागरूकता शिविर आयोजित

जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर श्री आलोक कुमार वर्मा के मार्गदर्शन में आज शुक्रवार को उत्कृष्ट विद्यालय श्योपुर में मीडिएशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उक्त कार्यक्रम ए.सी.जे.एम. एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, श्योपुर श्री एन.एस. बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री योगेश बंसल, विद्यालय के प्रभारी प्राचार्य श्री आर.एन. शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता श्री कैलाश पाराशर एवं पैरालीगल वॉलेंटीयर्स श्री गिर्राज किशोर शर्मा, श्री हरिपाल सिंह जादौन, श्री ए.के. गर्ग, श्रीमति प्रीति भटनागर सहित विद्यालय के समस्त स्टाफगण  उपस्थित रहे।
   श्री बघेल द्वारा उपस्थित विद्यार्थियों को मीडिएशन का आशय समझाते हुए बताया कि मीडिएशन प्रक्रिया से प्रकरण निराकृत होने पर दोनों पक्षकारों की जीत होती है। साथ ही समय व धन की भी बचत होती है। श्री योगेश बंसल द्वारा विधिक सहायता संबंधी कानूनी प्रावधानों से अवगत कराते हुए विद्यार्थियों को विभिन्न कानूनों की जानकारी दी। कार्यक्रम में उपस्थित श्री कैलाश पाराशर द्वारा मध्यस्थता की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए वर्तमान में इसे प्रकरण शांतिपूर्वक निराकृत करने का बहुत ही महत्वपूर्ण साधन बताया। उक्त कार्यक्रम का संचालन श्री ए.के. गर्ग द्वारा किया गया एवं प्रभारी प्राचार्य श्री आर.एन. शर्मा द्वारा विद्यालय की ओर से कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियो का आभार प्रकट किया।

गुरुवार, 16 फ़रवरी 2017

भू-अर्जन शाखा का कार्य उमेश प्रकाश शुक्ला देखें

भू-अर्जन शाखा का कार्य उमेश प्रकाश शुक्ला देखें


-
मुरैना | 16-फरवरी-2017
     कलेक्टर श्री विनोद शर्मा नें कार्य की महत्वतता को देखते हुये संयुक्त कलेक्टर मुरैना श्री उमेश प्रकाश शुक्ला को भू-अर्जन शाखा की जिम्मेदारी सौपी है। इनके लिंग अधिकारी श्री पुरूषोतम गुप्ता संयुक्त कलेक्टर होगे।

जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्योपुर को कारण बताओं नोटिस

जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्योपुर को कारण बताओं नोटिस


-
मुरैना | 16-फरवरी-2017
     आयुक्त चंबल संभाग श्री शिवानंद दुवे ने जिला श्योपुर के तत्कालिन परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना विजयपुर के विरूद्ध संस्थित विभागीय जांच प्रकरण 2014 से लंबित था। इस संबंध में कलेक्टर श्योपुर निरंतर स्मरण पत्र भेजते रहे किन्तु जिला महिला बाल विकास अधिकारी द्वारा जानकारी समय पर प्रस्तुत नही की इस संबंध में जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्योपुर श्री रतनसिंह गुण्डिया को 2 वेतनवृद्धि अंचयी प्रभाव से रोकने का नोटिस जारी किया गया है।

जिला जेल में घटित घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए अपर कलेक्टर नियुक्त

जिला जेल में घटित घटना की मजिस्ट्रीयल जांच के लिए अपर कलेक्टर नियुक्त

-
मुरैना | 16-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने बताया कि जिला जेल में 13 फरवरी को मुरैना जेल से 2 विचाराधीन बंदी अनिल राठौर पुत्र रामनिवास एवं ओमप्रकाश जाट पुत्र धर्मवीर जाट जेल से फरार हो गये थे। उक्त घटना की मजिस्ट्रीयल जांच हेतु अपर जिला दण्डाधिकारी श्री विवेक सिंह को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जांच के बिन्दु :-
  • 13 फरवरी जेल ब्रेक की घटना किन परिस्थितियों में घटित हुई।
  • इस गंभीर घटना के लिए कौन अधिकारी/कर्मचारी जिम्मेदार है।
  • जेल की सुरक्षा व्यवस्था में क्या खामियां थी।
  • जेल में ऐसी घटनाओं की पुर्नावृत्ति न हो एवं समग्र सुरक्षा की व्यवस्थाओं हेतु क्या उपाय किये जावे।
  • अन्य अनुसांगिक विषय जो जांच अधिकारी उचित समझे।

अनु.जाति के पीड़‍ित 49 आश्रित हितग्राहियो को 3952500 राशि स्वीकृत

अनु.जाति के पीड़‍ित 49 आश्रित हितग्राहियो को 3952500 राशि स्वीकृत

-
मुरैना | 16-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने आदिमजाति कल्याण विभाग द्वारा अनुसूचित जाति/अनु.जनजाति अत्याचार निवारण अंतर्गत 49 आश्रित हितग्राहियो को 39 लाख 52 हजार 500 रूपये की सहायता राशि स्वीकृत की है।

आज विद्युत बन्द रहेगी , बिजली रहत ही कब है सो साली बंद रहेगी, बंद में भी बंद ... जय हो

आज विद्युत बन्द रहेगी

-
मुरैना | 16-फरवरी-2017
 
   उप महा प्रबंधक ने बताया कि 17 फरवरी को दोपहर 12 से 3 बजे शिकारपुर चौकी से छौदा टोलटेक्स तक 11 के.व्ही. नूरावाद फीडर व 33 के.व्ही. जडेरूआ फीडर पर लाईन शिफ्टिंग का कार्य होने के कारण उक्त फीडरों से विद्युत सप्लाई बंद रहेगी। जिससे संबंधित क्षेत्रों की विद्युत सप्लाई बंदर रहेगी।

हाई स्कूल/हायर सेकण्डरी की परीक्षायें चुनाव की तर्ज पर सम्पन्न हो- कलेक्टर

हाई स्कूल/हायर सेकण्डरी की परीक्षायें चुनाव की तर्ज पर सम्पन्न हो- कलेक्टर

कलेक्टर ने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी हों परीक्षायें, परीक्षा केन्द्र के वाहर धारा 144 लागू रहेगी, परीक्षा परिधि में मोबाइल पाया तो केन्द्राध्यक्षों की खैर नहीं
मुरैना | 16-फरवरी-2017

  जिले में 1 मार्च से हाई स्कूल/ हायर सेकण्डरी की परीक्षायें 81 परीक्षा केन्द्रों पर प्रारंभ होगी। परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुये कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने सभी केन्द्रों को निर्देशित किया है कि परीक्षायें चुनाव पैटर्न पर होगी इसमें किसी प्रकार की कोताई वरदास्त नहीं होगी। ये निर्देश उन्होने आज कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में उपस्थित जिले के सभी केन्द्राध्यक्षों को दिये। इस अवसर पर जिलासीईओ अनुराग वर्मा, अपर कलेक्टर श्री विवेक सिंह, समस्त एसडीएम, डीईओ सहित 81 केन्द्रों के केन्द्राध्यक्ष उपस्थित थे।
   कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने कहा कि जिले में 81 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैजिनमें 15 संवेदनशील और 47 अति संवेदनशील केन्द्र रहेगे। इन केन्द्रों पर सीटीव्ही कैमरा भी रहेगे जो परीक्षाओं की पूरी गतिविधियों को कैद किया जायेगा। उन्होने कहा कि परीक्षायें चुनाव की तर्जपर होगी जिसमें दो-दो प्रवेश द्वारों पर सर्चिंग की जायेगी। परीक्षा केन्द्र पर रोटेशन के हिसाब से केन्द्रों पर दो-दो महिला-पुरूष सर्चिंग कर परीक्षा कक्ष में परीक्षार्थी को प्रवेश देंगे। कलेक्टर ने कहा कि परीक्षायें स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए सभी केन्द्रों पर उडन सदस्ता नियुक्त किया जायेगा जो वारी वारी से परीक्षा केन्द्रों पर नकल रोकने में शक्ति वरतेगा। कलेक्टर ने कहा है कि परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित साधन का उपयोग न हो इसके लिए सभी केन्द्रों पर चौकीदरों की व्यवस्था की जायेगी जो परीक्षार्थी को उसके स्थान पर ही जल पिलायेंगे। इसके साथ ही उन्होने कहा कि परीक्षार्थी यूरिनल का उपयोग करे इसके लिए अस्थाई यूरिनल बनाये जाये स्थाई वाले स्थानों को शील किया जाये। कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देश किया है कि अपने अपने क्षेत्रों के परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण कर रिपोर्ट जिला शिक्षा केन्द्र को प्रस्तुत कर दें, जिसमें आवश्यक मरम्मत, दरवाजे, खिडकी आदि को दुरूस्त किया जा सके। परीक्षा केन्द्र पर पर्याप्त विद्युत व्यवस्था रहे। किसी भी प्रकार की परीक्षा कार्य में गडबडी पाये जाने पर 0752-232130 कन्ट्रोल रूम पर सूचित करें।
   कलेक्टर श्री शर्मा ने कहा कि परीक्षा केन्द्र की परिधि में मोबाईल प्रतिबंधित रहेगा अगर केन्द्र परिधि में मोबाईल पाया तो संबंधित केन्द्राध्यक्ष के विरूद्ध कठोर कार्रवाई होगी। इसके साथ ही परीक्षा केन्द्र पर नकल सामग्री पाई गई तो केन्द्राध्यक्ष जिम्मेदार माने जायेगे। उन्होने कहा कि परीक्षा परिधि 100 मीटर तक धारा 144 लागू रहेगी तथा 6 से अधिक व्यक्ति पाये गये तो धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाये।

आवश्यक बिन्दु
  • परीक्षा कक्ष में ड्यूटी देने वाले शिक्षक बिना आईडी के परीक्षा कक्ष में प्रवेश नही करेंगे।
  • बिना केन्द्राध्यक्ष की अनुमति पुलिस व प्रेस का परीक्षा कक्ष में प्रवेश वर्जित रहेगा।
  • विद्यालय की लायब्रेरी परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व शील कर दी जावे।
  • केन्द्राध्यक्ष को परीक्षा अवधि में 4 बार परीक्षा संबंधी ओके रिपोर्ट कंट्रोल रूम को देनी होगी।
  • अंग्रेजी गणित, फिजीक्स, केमेट्री, वायलॉजी के पेपरो में केन्द्राध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी के साथ विडियो ग्राफी कराये।
  • ड्यूटी देने वाले शिक्षक/शिक्षकाओं से इस प्रकार का प्रमाण पत्र लें कि इस परीक्षा में हमारा अपना कोई छात्र छात्रा सम्मिलित नही है।
  • परीक्षा केन्द्र में नकल प्रकरण बनाते समय पर्यवेक्षक वस्तुस्थिति का आकलन करें कि वास्तविक नकल छात्र द्वारा की गई है कि पहले से ही किसी अन्य विषय से उस स्थान पर पर्ची पाई गई है इस प्रकार के कैश दर्ज करने से पूर्व परीक्षण कर लें।
  • केन्द्राध्यक्ष परीक्षा के पूर्व समस्त कमरों में किसी प्रकार की पर्ची आदि न रहे इस प्रकार की सफाई करवाये।
  • छात्र परीक्षा केन्द्र पर समय पर उपस्थित होवे।
  • परीक्षा केन्द्र पर फास्ट एण्ड बॉक्स रखें जाये।

दिव्यांग छात्रो के लिए नि:शुल्क बस सेवा को दिखाई हरी झण्डी


 
राज्यमंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा श्योपुर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमति ललिता यादव द्वारा श्योपुर जिले के प्रवास के दौरान आज सीडब्लयूएसएन के छात्र-छात्राओ को विद्यालय आने जाने हेतु निशुल्क वाहन सेवा का शुभारंभ हरी झण्डी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा, विधायक श्री दुर्गालाल विजय, कलेक्टर श्री अभिजीत अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री महावीर सिहं सिसौदिया, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति सीमा जाट, डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी डीपीसी श्री एनआर गौड, एसडीएम श्री आरबी सिन्डोसकर आदि अधिकारी  एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। जिला शिक्षा केंद्र के तत्वाधान मे बायपास रोड पर संचालित सीडब्लयूएसएन छात्रावास मे रहकर विभिन्न स्कूलो में अध्ययनरत दिव्यांग छात्रो को अब स्कूल आने जाने के लिए बस की सेवा उपलब्ध रहेगी।
   प्रभारी मंत्री श्रीमति ललिता यादव द्वारा इस दौरान कलेक्ट्रेट परिसर मे 25 लाख की लागत से नव निर्मित नापतौल विभाग के कार्यालय भवन का लोकार्पण भी किया गया।



मुंजरी एवं पार्वती परियोजना मंजूरी हेतु प्रयास होगे- श्रीमति ललिता यादव

राज्यमंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा श्योपुर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमति ललिता यादव ने आज कलेक्ट्रेट मे आयोजित जिला योजना समिति की बैठक मे जनप्रतिनिधियो की मांग पर कहा कि मुजंरी बांध परियोजना एवं पार्वती लिफ्ट एरिगेशन योजना के लिए प्रदेश स्तर पर प्रधानमंत्री सिचाई योजना मे शासन से स्वीकृति के प्रयास किये जायेगे। 251 करोड रूपये की मुजंरी परियोजना से जहां 5100 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी वही पार्वती लिफ्ट एरिगेशन से अनेक ग्रामो के किसानो को सिचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। इस दौरान तुलसेफ क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक ग्रामो को सिंचित करने के लिए चंबल नहर से डिस्ट्रीब्यूटरी निकालने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा, विधायक श्री दुर्गालाल विजय, कलेक्टर श्री अभिजीत अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय, नगर पालिका अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति सीमा जाट, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री महावीर सिंह सिसौदिया, जिला पचायंत सदस्य श्रीमति ममता मौर्य, सुश्री ममता गोरसिया, श्रीमति रूमाली आदिवासी, श्री कुबेर भिलाला, श्री रामचरण बैरवा, विधायक विजयपुर प्रतिनिधि श्री रविन्द्र पाठक, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सीईओ जिला पंचायत श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित थे।
    प्रभारी मंत्री श्रीमति यादव द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि आगामी ग्रीष्मकाल मे पेयजल की समुचित व्यवस्था की जाये। कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि इस संबध मे बैठक आयोजित कर कार्य योजना तैयार की गई है तथा 14वे वित्त की राशि का उपयोग आवश्यकता पडने पर पेयजल के लिए किया जायेगा। इस संबध मे प्रभारी मंत्री श्रीमति यादव द्वारा कहा गया कि वे भी पीएचई मंत्री को पत्र लिखकर नवीन हैंडपंप एवं स्पोर्टसोस हेतु राशि प्रदाय करने की मांग प्रेषित करेगी। स्वरोजगार योजनाओ की समीक्षा के दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग एवं शहरी विकास अभिकरण के लक्ष्य भी पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये अन्य विभागो मे शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण हो चुका है तथा उक्त विभागो मे 70 प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण हुआ है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना मे 12 के लक्ष्य के विरूद्ध 12 प्रकरण स्वीकृत होकर 10 मे वितरण हो चुका है। उन्होने कहा कि ओद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि आरक्षित करने का प्रस्ताव उनकी ओर से शासन को प्रेषित किया जाये।
    प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत अवगत कराया गया कि 28 हजार के लक्ष्य के लिए 26835 हितग्राहियो को गैस कनेक्शन का वितरण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास मिशन के तहत नवीन वित्तीय वर्ष के लिए 7500 का लक्ष्य हासिल हुआ है चालू वर्ष मे यह लक्ष्य 5722 था। विद्युत मंडल की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्रीमति यादव द्वारा विद्युत दुर्घटनाओ के लबित 10 सहायता राशि के प्रकरणो के निराकरण हेतु उनकी ओर से विद्युत मंडल के एमडी को पत्र लिखने के निर्देश दिये गये बैठक मे बताया गया कि फीडर सेपरेशन योजना मे 45 मे से 24 मे कार्य पूरा हो चुका है। शेष कार्य नवबंर 2017 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। दीनदयाल ज्योति योजना मे 534 मजरोटोलो के विद्युतीकरण हेतु सर्वे का कार्य कराया जा रहा है अगले 24 माह मे कार्य पूर्ण होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सेसईपुरा, चकरामपुरा, बरगवा, सिलपुरी, गसवानी एवं खिरखिरी मे सब स्टेशन बनाये जाने तथा बडौदा कस्बे एवं श्योपुर शहर मे नवीन टांसफार्मर लगाये जायेंगे।कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा कार्यो की प्रगति के संबध मे हर 15 दिन मे बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये गये। बैठक मे कृषि, महिला बाल विकास, आत्मा परियोजना, जल संसाधन आदि के कार्यो की भी समीक्षा की गई। कृषि की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्तमान मे रबी की फसल के लिए 2 हजार अऋणी कृषको का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा किया गया है।
    बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा द्वारा राजपुरा-राधापुरा-बरखेडा सहित 15 गांवो मे नाले मे पानी भरने से किसानो को होने वाले फसल नुकसान से अवगत कराया गया जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा जानकारी दी गई कि सर्वे करा लिया गया है तथा नाला निर्माण करा कर पानी निकासी के लिए मनरेगा के तहत लगभग 40 लाख रूपये की लागत से कार्य कराया जायेगा उन्होने श्योपुर कृषि उपज मंडी रोड की मरम्मत कराये जाने की ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया।
    विधायक श्री दुर्गालाल विजय द्वारा श्योपुर पाली मार्ग पर दातंरदा के पास तथा दातंरदा जैनी मार्ग पर दातरदा तिराहे पर सडक मरम्मत कराये जाने की ओर संबंधित अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट कराया गया। इसके अलावा तुलसेफ क्षेत्र के ग्रामो के किसानो की भूमि सिचित करने हेतु डिस्ट्रीबयुटरी निकालने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कराने की अपेक्षा की गई। नगर पालिका अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता द्वारा अवगत कराया गया कि शहर मे नवीन टांसफार्मर स्थापित करने के कार्य के दौरान विद्युत मंडल द्वारा बीच संडक पर लगे टांसफार्मरो को साईड मे शिफ्ट कराया जाये तथा अनुपयोगी खम्बो को हटाया जाये। उन्होने प्रभारी मंत्री श्रीमति यादव से अपेक्षा की कि नगर पालिका श्योपुर द्वारा 2 फायर ब्रिगेड प्रदान करने का प्रस्ताव आयुक्त नगरीय प्रशासन को भेजा गया है अतः प्रस्ताव को स्वीकृति दिलाई जाये वर्तमान मे नपा के पास एक फायर ब्रिेगेड है। प्रभारी मंत्री श्रीमति यादव द्वारा आश्वासन दिया गया कि शासन स्तर से प्रयास कर फायर ब्रिगेड दिलाई जायेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग द्वारा टर्रा कला की विद्युत समस्या सहित आदिवासी ग्रामो मे राजीव गाधी विद्युतीकरण योजना के तहत कराये गये कार्यो के बाद आदिवासीयो को एक बत्ती कनेक्शन उपलब्ध कराने तथा अब एक साथ अधिक राशि के बिल प्रदान करने से भुगतान नही होने पर टांसफार्मर उठाये जाने तथा किसानो के फसल के दौरान बिजली काटने की कार्यवाही की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। पूर्व जिला अध्यक्ष श्री महावीर सिंह सिसोदिया द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी सहित अन्य स्वरोजगार योजनाओ मे बैंको द्वारा ऋण प्रकरणो की स्वीकृति अनावश्यक दस्तावेजो की मांग करने की ओर ध्यान दिलाया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति सीमा जाट द्वारा रतोदन की आदिवासी बस्ती एवं हीरापुरा बस्ती के विद्युतीकरण की मांग की गई।
जिला योजना समिति के निर्णय
    राज्यमंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विमुक्त घुमक्कड़ एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) महिला एवं बाल विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा श्योपुर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमति ललिता यादव की अध्यक्षता मे आयोजित जिला योजना समिति की बैठक मे एनआरसी की क्षमता बढाने का निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पास किये गये इसके तहत श्योपुर जिला अस्पताल सहित कराहल एवं विजयपुर मे 50-50 बेड की क्षमता तथा वीरपुर मे 20 बेड की क्षमता करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार मार्कफेड के पास अनुपयोगी 2400 टन खाद को वापस करने पर सहमति दी गई। बैठक मे निर्णय लिया गया कि किसानो को मुख्यमंत्री कृषक पंप स्थाई योजना ने पंप उर्जीकरण हेतु कनेक्शन के लिए आवेदन लोक सेवा केंद्र से लिये जायेगे। छोटे बकायादारो के टांसफार्मर न उतारे जाये तथा मार्च अंत तक बकाया राशि के पोस्ट डेटेड चैक स्वीकार किये जा सकते है। ग्राम जाखदा जागीर मे 1 हजार हैक्टेयर भुमि का प्रस्ताव रक्षा अनुसंधान केंद्र डीआरडीओ को दिये जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया है। इसी प्रकार पुलिस थानो की सीमाओ के युक्ति युक्तकरण के तहत झरेर कोटागढ को ढोढर थाने से बरगवा, बागचा को ओछापुरा से बरगवा मे, दुबावली को वीरपुर से रघुनाथपुर मे, हिरनीखेडा को देहात थाना से पाण्डोल चौकी मे, सिरसौद को आवदा से बडौदा मे, छिमछिमा मदिर क्षेत्र को चिमलबानी से विजयपुर मे, बुढेरा को चिमलबानी से गसवानी मे, सिमरई सारगपुर को गसवानी से चिमलबानी मे, सिरसनवाडी को बरगवा से कराहल मे, किन्नपुरा को रघुनाथपुर से ढोढर थाने मे शामिल करने सहित अन्य ग्रामो की थाना सीमाओ मे परिर्वतन के प्रस्ताव पास किये गये।

बुधवार, 15 फ़रवरी 2017

फरवरी अंत तक शौचालय निर्माण में गति न देने वाले सचिव और जीआरएस पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही - कलेक्टर

फरवरी अंत तक शौचालय निर्माण में गति न देने वाले सचिव और जीआरएस पर होगी दण्डात्मक कार्यवाही - कलेक्टर


8 ग्राम रोजगार सहायको का एक माह का वेतन व सचिव निलंबित होंगे
मुरैना | 15-फरवरी-2017

   कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने कहा कि 1 जुलाई 16 से 15 फरवरी 2017 तक मात्र 3 शौचालय का निर्माण कराने वाले सचिव और जीआरएस के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी इसके साथ ही उन्होने आज 8 ग्राम रोजगार सहायको का एक माह का वेतन व सचिवों को निलंबित करने के निर्देश दिए है। यह निर्देश उन्होने आज जौरा जनपद के सभाकक्ष में उपस्थित जौरा ग्रामीण विकास के अधिकारियो को दिए। इस अवसर पर जिला सीईओ श्री अनुराग वर्मा, एसडीएम जौरा श्री आर.एस वाकना, ईआरईएस श्री राजीव पाण्डे सहित सरपंच सचिव जीआरएस उपयंत्री, एपीओ, पीसीओ, जनपद स्टाफ तथा 70 ग्राम पंचायतों के ग्रामीण विकास अधिकारी उपस्थित थे।
    ग्रामीण क्षेत्रों में शौचालय समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने पाया कि जुलाई से 15 फरवरी तक वघौरा, लोहाबसई, दौहरी, सिगोरा, गुढा आसन, शहदपुर, सिलायथा, ढोगरपुर, ग्राम पंचायतों द्वारा मात्र 3-3 शौचालयों का निर्माण कराया है यह बहुत शर्म की बात है। उन्होने कहा कि इन ग्राम पंचायतों के पंचायत सचिवो को तत्काल प्रभाव से निलंबित, जीआरएस का एक माह का वेतन काट दिया जाए। उन्होने कहा कि शौचालय निर्माण कार्य में लापरवाही कतई बरदास्त नही होगी। जो व्यक्ति मुख्यालय पर नही रहते है उनको कारण बताओं नोटिस जारी किये जाए। इसके साथ ही उन्होने कहा कि जो व्यक्ति अवकाश पर रहते है वह अवकाश स्वीकृत कराकर ही मुख्यालय छोडे। इसके साथ ही उन्होने सब इंजीनियर एवं अन्य निर्माण एजेंसियों को कार्य मे तेजी लाने की हिदायत दी। इसके साथ ही 3 से 10 तक शौचालय निर्माण कराने वाली ग्राम पंचायत बरोदा, विरूंगा, अटा, घुरैया बसई, बडोना, शिहोरी, गनेशपुरा, बुरावली, बघोरा खुर्द के पंचायत सचिवो के निलंबन का कारण बताओ नोटिस और जीआरएस का 15-15 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए।
    इसके साथ ही 10 से 25 शौचालय निर्माण कराने वाली ग्राम पंचायतें बरहाना, निटेरा, बकसपुर, सकतपुर, अथरिया, जरैना, हंडवासी, छैरा, मोधरी सांवत, चैना, घुर्रा, दुल्हेनी, नाहरदोंकी, मजरा, बुरावली, मेहदोरा, नंदपुरा, देवरी, शहदपुर इन ग्राम पंचायतों के सचिव एवं ग्राम रोजगार सहायकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। उन्होने कहा कि 25 से ऊपर शौचालय निर्माण कराने वाली ग्राम पंचायत अगर फरवरी अंत तक पूरी ग्राम पंचायतो का ओडीएफ घोषित नही कराती है तो ऐसे ग्राम पंचायत सचिव ग्राम रोजगार सहायको को पद पर रहने का कोई अधिकार नही है उनके विरूद्ध कार्यवाही होगी। जिला सीईओ श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप पूरा जिला समय से पूर्व खुले में शौचमुक्त नही हुआ तो ऐसे कर्मचारियो के विरूद्ध निलंबन करने की कार्यवाही की जायेगी। जिसमें चाहे उप यंत्री स्तर तक के कर्मचारी शामिल रहेगे। हर हाल में शौचालय पूर्ण बने अन्यथा निलंबन की कार्यवाही के लिए तैयार रहे। इस अवसर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में समीक्षा की।