पंडित कमलाकृष्ण का निधन
मुरैना 11 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) । शास्त्रीय संगीतकार पंडित कमलाकृष्ण स्वामी का विगत दिनों निधन हो गया, वे 95 साल के थे। पंडित कमलाकृष्ण ने धौलपुर महाराज के दरबार के संगीतज्ञ से शिक्षा ली थी। उनके शिष्यों ने ग्वालियर ंमें हर साल होने वाले तानसेन समारोह में भी शिरकत की हैं। पंडित कमलाकृष्ण शास्त्री के निधन से संगीत जगत को काफी क्षति पंहुची है। श्री शास्त्री के पुत्र सुरेशचन्द्र शर्मा स्नेही साहित्यकार है और उन्हें दो वार राष्ट्रपति पुरस्कार भी मिल चुका है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें