बुधवार, 13 मई 2009

दलित पर धारदार हथियार से हमला- दैनिक मध्‍यराज्‍य

लित पर धारदार हथियार से हमला

मुरैना 12 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) । कैलारस थाना क्षेत्र के ग्राम वालेरा  म्रें रंजिशन एक दलित पर धारदार हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया। पुलिस ने मामला कायम कर लिया है। पुलिस के अनुसार ग्राम वालेरा  निवासी निवासी मनोज शाक्य पर आरोपी सत्यभान तोमर ने धारदार  हथियार से हमला कर उसे घायल कर दिया और जातीय अपमान की गालियां दी। पुलिस ने हमलावर के विरूद्ध धारा 323324294506वीं तथा हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :