सोमवार, 11 मई 2009

दहेज की खातिर भावना को सताया -दैनिक मध्‍यराज्‍य

दहेज की खातिर भावना को सताया

मुरैना 11 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) - स्थानीय विवेकानंद कालोनी गणेश पुरा में रहने वाली भावना नामक युवती को उसके ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर प्रताडित किया। पुलिस ने पीडिता की रपट पर से मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार भावना पत्नी संदीप दुबे उम्र 28 वर्ष ने शहर कोतवाली में रपट लिखाई कि उसके ससुराल वाले दहेज की खातिर आये दिन प्रताडित करते है।

पुलिस ने भावना की शिकायत पर संदीप दुबे पति उदयनारायण दुबे ससुर उर्मिला दुबे सास के विरूद्ध धारा 498ए का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :