कटटा की नौंक पर लूट
मुरैना 14 मई 09 हाईवे पर देवरी के पास नामजद आरोपिरयों ने कटटा का भय दिखाकर एक युवक से लूट की गई पुलिस थाना सिविल लाईन ने लूट एवं डकैती अधिनियम का मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार ओमप्रकाश डण्डौतिया देवरी को कटटे का भय दिखाकर उससे 500 रूपये लूट लिये। पुलिस ने फरियादी की रपट पर से आरोपी फौजदार वघेल जोगेश गुर्जर पिपरसा के विरूद्ध धारा 392आईपीसी व 1113 एमपीडी क े एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें