बदराया आसमान, शीतल हवाओं और झमाझम वारिश ने किया मौसम सुहावना
मुरैना/ भिण्ड/ श्योपुर 10 मई 09, आसमान छाये गहरे बादलों , और शीतल हवाओं के साथ ही अंचल में यत्र तत्र हुयी झमाझम वारिश ने मौसम के तेवर ढीले व तापमान को जमीन पर पटक दिया ।
खबर लिखे जाने तक बदराया आसमान, शीतल हवाओं का प्रवाह व यत्र तत्र चम्बल में झमाझम वारिश जारी थी ।
ज्ञातव्य है कि भिण्ड , मुरैना और श्योपुर में कई जगह आज दोपहर बाद से ही झमाझम वारिश हो रही है ।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें