शुक्रवार, 27 अप्रैल 2007

जिला चिकित्सालय में 18 एयर कूलर लगेंगे रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

जिला चिकित्सालय में 18 एयर कूलर लगेंगे रोगी कल्याण समिति की बैठक सम्पन्न

मुरैना 26 अप्रेल07- प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में आज सम्पन्न रोगी कल्याण समिति की साधारण सभा की बैठक में जिला चिकित्सालय मुरैना में 18 एयर कूलरों के लिए 1 लाख 97 हजार 950 रूपये का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया । साथ ही चादरों की धुलाई व्यवस्था ठेके पर देने का निर्णय लिया गया । इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, विधायक गण तथा समिति के सदस्य गण उपस्थित थे ।

       बैठक में सिविल सर्जन डॉ. ओमरे द्वारा प्रस्तुत वर्ष 2006-07 के आय व्यय और वर्ष 2007-08 के लिए अनुमानित आय व्यय के बजट का अनुमोदन किया गया। वर्ष 2006-07 में प्राप्त 22 लाख 57 हजार 971 रूपये की आय के विरूद्व 21 लाख 36 हजार 682 रूपये व्यय किये गये । वर्ष 2007-08 में 22 लाख 20 हजार रूपये की आय और 17 लाख 4 हजार 600 रूपये के व्यय का प्रस्ताव पारित किया गया । साथ ही जिला चिकित्सालय में फर्शीकरण का कार्य लोक निर्माण के स्थान पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा से कराने का निर्णय लिया गया ।

 

भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षकों की भर्ती

भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षकों की भर्ती

 

मुरैना 26 अप्रेल07- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार आई.टी.बी.पीमें आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 16-17 मई को शिवपुरी में आयोजित की जा रही है । इस भर्ती में भूतपूर्व सैनिकों की आवश्यकता है । योग्य भूतपूर्व सैनिक अपने पूर्ण मूल दस्तावेजों के साथ भर्ती स्थल शिवपुरी में 16 मई को प्रात: 6 बजे पहुंचकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं ।

 

 

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आज

राजस्व कार्यों की समीक्षा बैठक आज

 

मुरैना 26 अप्रेल07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 27 अप्रेल को अपरान्ह 3 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में राजस्व अधिकारियों के राजस्व कार्यो की समीक्षा बैठक आयोजित की गई है बैठक में समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार और नायव तहसीलदार उपस्थित रहेंगे

 

 

मतदाता सूचियों के लिए दावे आपत्ति एक मई तक प्राप्त किये जायेंगे

मतदाता सूचियों के लिए दावे आपत्ति एक मई तक प्राप्त किये जायेंगे

 

मुरेना 26 अप्रेल07- राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पंचायतों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए प्रारंभिक मतदाता सूची का प्रकाशन कर औपचारिक सूचना जारी कर दी गई है । प्रारंभिक मतदाता सूची पर दावे तथा आपत्तियां 1 मई तक प्राप्त की जायेंगी ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्था.निर्वाचन) श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि प्राप्त दावे एवं आपत्तियों का निपटारा 5 मई तक किया जायेगा और 8 मई तक ग्राम पंचायत बार अनुपूरक सूचियां तैयार कराई जायेंगी । अनुपूरक सूचियों का टंकण, मुद्रण तथा इन सूचियों को मूल प्रारंभिक सूचियों के साथ जोड़ने की कार्रवाई 12 मई तक की जायेगी । जिला रजिस्ट्रिकरण अधिकारी अर्थात उपजिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 14 मई को कर सूची विक्रय के लिए उपलब्ध करा दी जायेगी ।

       ज्ञात हो कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिन पंचायतों का कार्यकाल जून-जुलाई 2007 में समाप्त हो रहा है, जिन नवगठित पंचायतों का आम निर्वाचन होना है अथवा 31 मार्च07 तक रिक्त पदों की पूर्ति हेतु उप निर्वाचन कराया जाना है, उन पंचायतों की मतदाता सूची 1 जनवरी 2007 की संदर्भ तारीख के आधार पर तैयार कराई जा रही है

 

पेयजल और बिजली का संकट उत्पन्न नहीं होने दें-रूस्‍तम सिंह

पेयजल और बिजली का संकट उत्पन्न नहीं होने दें

प्रभारीमंत्री की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक सम्पन्न

 

मुरैना 26 अप्रेल07- स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला योजना समिति की बैठक में बिगड़े हैंडपंपों का तत्परता से सुधार, बंद नल जल योजनाओं को शीघ्र चालू कराने, जले विद्युत ट्रान्सफार्मरों को तत्काल बदलने तथा सड़क एंव अन्य निर्माण कार्यों को समय पर गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखते हुए पूर्ण कराने का निर्णय लिया गया । प्रभारी मंत्री ने कहा कि लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी सुनिश्चित करें कि ग्रीष्मकाल में किसी भी क्षेत्र में पेयजल और बिजली का संकट उत्पन्न नहीं हो पावें । बैठक में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, विधायक सर्वश्री गजराज सिंह सिकरवार, मेहरवान सिंह रावत, बंशीलाल, उम्मेदसिंह बना और श्रीमती संध्यासुमन राय, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सभाजीत यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी.सिंह तथा समिति के सदस्य गण और विभागीय अधिकारी उपस्थित थे ।

       बैठक में पेयजल और विद्युत आपूर्ति की स्थिति पर चर्चा के दौरान बताया गया कि वर्ष 2006-07 में श्रोत विहीन और आंशिक पूर्ण बसाहटों में 484 नलकूप खनन के लक्ष्य की तुलना में माह फरवरी अंत तक 441 नलकूपों का खनन कराया जा चुका है । इसी प्रकार ग्रामीण शालाओं में 118 हैंडपंपों के लक्ष्य के विरूद्व 115 हैंडपंपों की स्थापना कराई जा चुकी है । सूखा राहत मद में 21 लाख 40 हजार रूपये का आंवटन प्राप्त हुआ है । इसके लिए कार्य योजना तैयार कर ली गई है । इसी प्रकार 36 जले विद्युत ट्रांसफॉर्मरों को बदलने की कार्रवाई जारी है । प्रभारी मंत्री ने कहा कि गर्मी में पेयजल और बिजली की आपूर्ति पर पर्याप्त ध्यान दिया जाय और प्रयास किये जाए कि कहीं भी पानी और बिजली की किल्लत न हो। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति बहुल ग्रामों एवं गंदी वस्तियों में आदिमजाति कल्याण विभाग के माध्यम से कराये जा रहे विद्युतीकरण कार्यों को गति लाकर शीघ्र पूर्ण कराया जाय ।

       समिति द्वारा विद्युत शिकायतों की जांच के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रधुराज सिंह कंषाना, विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार, सदस्य श्री अशोक सिंह सिकरवार और एक प्रशासनिक अधिकारी की चार सदस्यीय उप समिति के गठन का निर्णय लिया गया। साथ ही जिन खम्बों के तार एफ.आई.आर. के अभाव में नहीं बदले जा रहे है उन प्रकरणों की जानकारी तीन दिन में कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत करने, पोरसा में निर्माणाधीन विद्युत उपकेन्द्र की जांच अधीक्षण यंत्री विद्युत से कराने तथा लोक निर्माण विभाग द्वारा संचालित सड़क निर्माण कार्यों को समय पर गुणवत्ता पूर्ण ढंग से पूर्ण नहीं कराने वाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्टेड करने और इसकी जानकारी अगली बैठक में प्रस्तुत करने तथा खनिज निगम के स्थान पर खनिज विभाग के माध्यम से खनिज खदानें खुली नीलामी से देने का प्रस्ताव शासन को भेजने की व्यवस्था दी गई ।

       प्रभारी मंत्री ने कहा कि नल जल योजनाओं के लिए नियमित विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाय। रेल्वे स्टेशन पर व्यापारियों की लूट के मामले की जांच वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से कराकर 8 दिन में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जाय । समिति ने आई.टी.आई. के लिए स्टेडियम के पास की जमीन आरक्षित करने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित किया ।

       पिपरई खदान से वर्ष 2004-05 में प्राप्त रॉयल्टी की राशि जल संरक्षण कार्यों पर व्यय करने के प्रस्ताव पर विधायक श्री गजराज सिंह सिकरवार की आपत्ति पर समिति द्वारा तीन वर्षों की राशि एकजाई कर मुरैना, सुमावली और दिमनी विधान सभा क्षेत्रों में समान रूप से वांटने का निर्णय लिया गया । समिति द्वारा जप्त शुदा उर्वरकों को न्यायालय द्वारा राजसात कर विधिवत नीलामी के द्वारा विक्रय कराने के आदेश के तारतम्य में जप्त उर्वरक को खुली बोली के माध्यम से विक्रय करने और नीलामी से प्राप्त राशि से संबंधित गोदाम का किराया भुगतान करने का प्रस्ताव अनुमोदित किया गया ।

       बैठक में वर्ष 2006-07 में प्राप्त विभागवार आंवटन और व्यय की समीक्षा की गई तथा गत बैठक में लिए गये निर्णयों का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया ।

 

भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षकों की भर्ती

भूतपूर्व सैनिकों के लिए आरक्षकों की भर्ती

मुरैना 25 अप्रेल07- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी के अनुसार आई.टी.बी.पीमें आरक्षकों की भर्ती प्रक्रिया 16-17 मई को शिवपुरी में आयोजित की जा रही है । इस भर्ती में भूतपूर्व सैनिकों की आवश्यकता है । योग्य भूतपूर्व सैनिक अपने पूर्ण मूल दस्तावेजों के साथ भर्ती स्थल शिवपुरी में 16 मई को प्रात: 6 बजे पहुंचकर अवसर का लाभ उठा सकते हैं ।

 

 

मजिस्ट्रियल जांच 3 मई को

मजिस्ट्रियल जांच 3 मई को

मुरैना 25 अप्रेल07- जिला दंडाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने थाना सबलगढ़ की पुलिस अभिरक्षा में इलाज के दौरान 8-9 अप्रेल की दरमियानी रात में संतोष जादौन की मृत्यु संबंधी घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं । इस जांच के लिए संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

       जांच अधिकारी द्वारा उक्त घटना की परिस्थितियों और तथ्यों की जांच 3 मई को कार्यालयीन समय में तहसील कार्यालय सबलगढ़ में की जायेगी । घटना के सबंध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति नियत समय व स्थान पर उपस्थित होकर अपे कथन व साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं ।

 

निरीक्षण दल की रिपोर्ट के आधार पर तीन सहायक शिक्षक निलम्बित

निरीक्षण दल की रिपोर्ट के आधार पर तीन सहायक शिक्षक निलम्बित

 

मुरैना 25 अप्रेल07- कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विद्यालयों में अनियमित रूप से अनुपस्थित रहने वाले तीन सहायक शिक्षकों को तत्काल प्रभाव से निलम्वित कर दिया है । निलम्बन की यह कार्रवाई निरीक्षक दल और अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जौरा के निरीक्षण प्रतिवेदन के आधार पर की गई है।

       ज्ञात हो कि शासन द्वारा संचालित कल्याण कारी योजनाओं की मैदानी स्थिति जानने और क्रियान्वयन में गतिलाने के उद्वेश्य से कलेक्टर द्वारा प्रत्येक विकास खंड में गठित निरीक्षण दल द्वारा क्षेत्र का भ्रमण कर कलेक्टर को साप्ताहिक निरीक्षण प्रविवेदन भेजा जा रहा है । निरीक्षण दल की कार्रवाई के पर्यवेक्षण हेतु संबंधित एस.डी.ओ. द्वारा भी नियमित निरीक्षण किये जा रहे हैं ।

       निरीक्षण दल तथा एस.डी.ओ. जौरा के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय कल्याणपुरा कैलारस के सहायक शिक्षक श्री रोशन जाटव पिछले दो माह से अपनेर् कत्तव्य से अनुपस्थित पाये गये । इसी प्रकार पहाड़गढ जनपद के प्राथमिक विद्यालय ऊपरी वहराई के सहायक शिक्षक श्री मोहरसिंह कुशवाह और प्राथमिक विद्यालय निचली वहराई के सहायक शिक्षक श्री मनोज बाथम का सप्ताह में एक निश्चित दिन में ही स्कूल आना पाया गया। कलेक्टर ने उक्त शिक्षकों के कृत्य को गम्भीर अनियमिता मानते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से निलम्वित कर दिया है। इसी प्रकार एस.डी.ओ.जौरा के निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय जडेरू के संविदा शाला शिक्षक वर्ग-3 श्री मनोज कुमार शाला से अनुपस्थित पाये गये। उनके विरूद्व आवश्यक अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश मुख्यकार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को दिये गये है ।

       ग्राम जडेरू, धोवनी,ऊपरी बहराई, निचली वहराई, बघेवर, शेखपुर आदि के ग्रामीणों ने निरीक्षण दल को पेयजल और बिजली की आपूर्ति तथा आंगनवाड़ी की अनियमितता संबंधी समस्या बताई। निरीक्षण दल की रिपोर्ट के आधार पर कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को सख्त निर्देश दिये हैं कि वे ग्रामीण क्षेत्रों में स्वयं भ्रमण करें और मैदानी अमले का भी नियमित भ्रमण सुनिश्चित कराकर खराब हैंडपंपों को तत्काल सुधारें जिन हैंडपंपों में पाइप विस्तार की जरूरत है,उनके भी कार्य करायें । उन्होंने कहा कि ग्रीष्मकाल में किसी भी क्षेत्र में पेयजल की किल्लत नहीं आनी चाहिए । कार्यपालन यंत्री म.प्र. विद्युत मंडल को भी ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की आपूर्ति बेहतर बनाये रखने के लिए मैदानी अमले में कसावट लाने के निर्देश दिये गये हैं । जिला महिला बाल विकास अधिकारी को उक्त ग्रामों का स्वयं भ्रमण कर अनियमितता बरतने वाली कार्यकर्ताओं के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्रवाई की हिदायत की गई हैं। उप संचालक कृषि को सहायक कृषि विकास विस्तार अधिकारियों की नियमित उपस्थिति और भ्रमण सुनिश्चित कराने की ताकीद की गई है । उप संचालक पशु चिकित्सा सेवाएं को सहायक पशु चिकित्या अधिकारियों का नियमित भ्रमण सुनिश्चित कराने और की गई कार्रवाई का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं ।

 

मजिस्ट्रियल जांच 5 और 19 मई को

मजिस्ट्रियल जांच 5 और 19 मई को

 

मुरैना 25 अप्रेल07- जिला दंडाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने गत 17 फरवरी 2007 को पहाड़गढ़ क्षेत्र के अन्तर्गत हुई पुलिस मुठभेड़ में सैनिक कॉलोनी पिंटोपार्क गोला का मंदिर ग्वालियर निवासी बदमाश रवि सिकरवार के धराशायी होने संबंधी घटना के कारणों एवं परिस्थितियों की जांच हेतु मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं । इस जांच के लिए अनुविभागीय दंडाधिकारी जौरा श्री एन.एस.भदौरिया को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है ।

       जांच अधिकारी द्वारा उक्त घटना के संबंध में जांच की कार्रवाई 5 मई को पूर्वान्ह 11.30 बजे विश्रामगृह पहाड़गढ और 19 मई पूर्वान्ह 11.30 बजे विश्रामगृह कैलारस में की जायेगी । उक्त घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति नियत समय व स्थान पर उपस्थित होकर अपना कथन व साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं ।

 

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 30 अप्रेल को

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 30 अप्रेल को

 

मुरैना 25 अप्रेल07- जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 30 अप्रेल को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत मुरैना के सभागार में आयोजित की गई है । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के अनुसार इस बैठक में स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना , लोक निर्माण और उद्योग विभाग की प्रगति की समीक्षा की जायेगी ।

 

 

जन शिकायत निवारण शिविर में अनुपस्थित चौदह अधिकारियों को नोटिस

जन शिकायत निवारण शिविर में अनुपस्थित चौदह अधिकारियों को नोटिस

 

मुरैना 25 अप्रेल07- राज्य शासन के निर्देशानुसार 16-17 अप्रेल को स्थानीय टाऊन हॉल में आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर में अनुपस्थित रहे चौदह अधिकारियों को कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कारण बताओं सूचना पत्र जारी किया है । इस शिविर में अधिकारियों को आवश्यक रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये थे । निर्देशों के बाबजूद भी अनुपस्थित रहने वाले इन अधिकारियों को नोटिस जारी कर कहा गया है कि इस अनुपस्थिति के लिए क्यों न उनके विरूद्व अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाय । नोटिस का जबाब तीन दिवस में प्रस्तुत करनेकी हिदायत की गई हैं ।

       विदित हो कि गत 16-17 अप्रेल को आयोजित जन शिकायत निवारण शिविर में जिला संयोजक आदिमजाति कल्याण श्री अमरनाथ सिंह, महाप्रबंधक म.प्र. राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण श्री हेमंत खरे, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र श्री नानक सूर्यवंशी, आर.टी.ओ श्री केएन.थापक, प्रभारी खनिज अधिकारी श्री एम.एल.गोयल, उप पंजीयक सहकारी संस्थाए, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय, जिला मलेरिया अधिकारी डा. एम.सी.मंगल, उप संचालक कृषक कल्याण एवं कृषि विकास श्री एन.आर.भास्कर, कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री एन.आर.काटोलकर, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री जी.एस.यादव, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री ओ.पी.गुप्ता, परियोजना समन्वयक डीपीईपी श्री अशोक कुमार त्रिपाठी और जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय निर्देशों के बावजूद भी अनुपस्थित रहे । सभी अनुपस्थित अधिकारियों के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्रवाई हेतु नोटिस जारी किया गया है ।

 

बुधवार, 25 अप्रैल 2007

मजिस्ट्रियल जांच 9 मई को

मजिस्ट्रियल जांच 9 मई को

 

मुरैना 24 अप्रेल07- जिला दंडाधिकारी मुरैना के आदेशानुसार गढ़िया बुधारा थाना पोरसा में हीरासिंह परिहार के मकान में हुई पुलिस मुठभेड़ की मजिस्ट्रियल जांच हेतु नियुक्त जांच अधिकारी संयुक्त कलेक्टर एवं कार्यपालिक दंडाधिकारी श्री आशकृत तिवारी द्वारा  जांच हेतु नियत तिथि 26 अप्रेल को । अपरिहार्य कारणों से स्थगित करते हुए जांच हेतु 9 मई की तारीख नियत की गई । इच्छुक व्यक्ति अपना लिखित मौखिक साक्ष्य तथा दस्तावेजी साक्ष्य, जानकारी अथवा अन्य अभिलेख नियत तिथि को तहसील कार्यालय पोरसा में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर प्रस्तुत कर सकते हैं ।

 

 

जिला योजना समिति की बैठक 26 अप्रेल को

जिला योजना समिति की बैठक 26 अप्रेल को

 

मुरैना 24 अप्रेल07- स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में 26 अप्रेल को प्रात: 10 बजे जिला योजना समिति की बैठक आयोजित की गई है । कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित इस बैठक में समिति के समस्त सदस्यगणों से उपस्थित रहने का अनुरोध किया गया है ।

       प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन 25 अप्रेल को रात्रि एक बजे जी.टी.एक्सप्रेस द्वारा मुरैना पधारेंगे । श्री जैन 26 अप्रेल को प्रात: 8 बजे रेस्ट हाऊस मुरैना में जनप्रतिनिधियों एवं जन सामान्य से मुलाकात करेंगे । प्रभारी मंत्री जिला योजना समिति की बैठक के पश्चात रोगी कल्याण समिति की बैठक में भाग लेंगे ।

       स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री जैन 26 अप्रेल को दोपहर 12.30 बजे से स्थानीय कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि विश्राम करेंगे । श्री जैन 27 अप्रेल को प्रात: 8 बजे से स्थानीय कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे तथा रात्रि 10.30 बजे जी.टी. एक्सप्रेस द्वारा मुरैना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे

 

सब के लिए शिक्षा सप्ताह का आयोजन

सब के लिए शिक्षा सप्ताह का आयोजन

 

मुरैना 24 अप्रेल07- पांच से चौदह वर्ष के सभी बच्चों को शाला में आने हेतु प्रेरित करने के लिए 30 अप्रेल तक सब के लिए शिक्षा सप्ताह आयोजित किया गया है । इस सप्ताह के दौरान ग्राम व वार्ड में प्रभात फेरी, सम्मेलन और अन्य प्रतियोगिताए आयोजित कर बच्चों को शाला में आने हेतु प्रेरित किया जायेगा ।

       जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के.त्रिपाठी के अनुसार 23 अप्रेल से प्रारंभ इस सप्ताह के प्रथम दो दिवसों में मानव अधिकार के रूप में शिक्षा विषय को लेकर प्रभात फेरी और रैली निकाली गई और सबके लिए शिक्षा का संकल्प दिलाया गया । सप्ताह के दौरान 25 अप्रेल को जिला स्तर पर डाईट द्वारा शिक्षकों का व्यावसायिक प्रशिक्षण आयोजित होगा और जेण्डर सेंसटिक शिक्षा के संबंध में कार्यशाला आयोजित कर आगामी कार्य योजना तैयार की जायेगी । दिनांक 26 से 28 अप्रेल तक शालाओं में सबके लिए शिक्षा विषय पर नाटक, बाद विवाद पोस्टर, निबंध आदि प्रतियोगिताए आयोजित की जायेगी ।

       सप्ताह के दौरान 29 अप्रेल को शाला स्तर पर पालक शिक्षक संघ के सम्मेलन आयोजित किये जायेगे । जिनमें सबके लिए शिक्षा और मानव अधिकार के रूप में शिक्षा विषय पर चर्चा की जायेगी तथा शाला से बाहर रहने वाले बच्चों की सूची बनाई जायेगी और उन्हें शाला में लाने की योजना बनाई जायेगी । सप्ताह के अंतिम दिन 30 अप्रेल को ग्राम पंचायत एवं जनपद पंचायत स्तर पर सबके लिए शिक्षा पर सम्मेलन आयोजित कर मानव अधिकार के रूप में शिक्षा पर चर्चा की जायेगी ।

 

मजिस्ट्रियल जांच के लिए साक्ष्य आमंत्रित

मजिस्ट्रियल जांच के लिए साक्ष्य आमंत्रित

मुरैना 24 अप्रेल07- जिला दंडाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने गत 16 सितम्बर2006 को पुलिस थाना जौरा क्षेत्रान्तर्गत हुई पुलिस मुठभेड़ में डकैत राजेन्द्र सिंह के धराशायी होने संबंधी घटना के कारणों एवं परिस्थितियों की जांच हेतु मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिये हैं । जांच हेतु अनुविभागीय दंडाधिकारी जौरा श्री एन.एस.भदौरिया को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया हैं ।

       जांच अधिकारी द्वारा उक्त डकैत के पुलिस मुठभेड़ के दौरान मारे जाने संबंधी घटना के कारणों एवं परिस्थितियों के संबंध में 2 मई को पूर्वान्ह 11.30 बजे विश्राम गृह पगारा कोठी में और 9 मई को पूर्वान्ह 11.30 बजे विश्राम गृह जल संसाधन जौरा में जांच की कार्रवाई की जायेगी ।घटना के संबंध में जानकारी रखने वाले व्यक्ति नियत समय व स्थान पर उपस्थित होकर अपना कथन अथवा साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं ।

 

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची जारी

आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की अनन्तिम सूची जारी

 

मुरैना 24 अप्रेल07- एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्वाह,कैलारस और पोरसा में चयनित आंगनवाडी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अनन्तिम सूची जारी कर दी गई है । इस सूची के संबंध में किसी भी प्रकार की आपत्ति सात दिवस के अंदर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मुरैना के कार्यालय में प्रस्तुत की जा सकती है ।

       जिला महिला बाल एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना अम्बाह के अन्तर्गत आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाडी केन्द्र दोहरा में श्रीमती शशिशर्मा प्रथम स्थान और श्रीमती शशिसिंह प्रतीक्षा सूची तथा बार्ड क्रमांक 9 से श्रीमती रमाकान्ती श्रीवास्तव प्रथम स्थान और श्रीमती शालिनी प्रतीक्षा सूची में चयनित हुई हैं । आंगनवाड़ी सहायिका के पद पर आंगनवाडी केन्द्र बार्ड क्रमांक 8 से कुमारी श्वेता माहौर प्रथम और कुमारी राधा गुप्ता प्रतीक्षा सूची, इनानकी से श्रीमती सावित्री प्रथम और श्रीमती ममता प्रतीक्षा सूची, शिकारीपुरा से श्रीमती रामसुदंरी प्रथम और श्रीमती ओमवती प्रतीक्षा सूची, पूठ से श्रीमती शीलावाई प्रथम और श्रीमती गुड्डी वाई प्रतीक्षा सूची, वार्ड क्रमांक 11 से श्रीमती शारदा श्रीवास प्रथम और श्रीमती अंजना भटनागर प्रतीक्षा सूची तथा वार्ड क्रमांक 4 से श्रीमती सुनीता प्रथम और श्रीमती शीला प्रतीक्षा सूची में रखी गई है ।

       एकीकृत बाल विकास परियोजना पोरसा के अन्तर्गत आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पद पर आंगनवाडी केन्द्र रावतकी से श्रीमती संतोषी प्रथम और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षा सूची, गोले की गढ़ी से श्रीमती रीना तोमर प्रथम और श्रीमती सोना प्रतीक्षा सूची , नयापुरा से श्रीमती राधा तोमर प्रथम और श्रीमती रीता तोमर प्रतीक्षा सूची, तथा जगदीश गढ़ से श्रीमती मंजू शर्मा प्रथम और श्रीमती सीता तोमर प्रतीक्षा सूची में रखी गई हैं । आंगनवाडी सहायिका के पद पर रावतकी से श्रीमती रूमावाई प्रथम और श्रीमती सुनीता प्रतीक्षा सूची, गोले की गढ़ी से श्रीमती अनीता प्रथम और श्रीमती पुष्पा प्रतीक्षा सूची तथा जगदीशगढ से श्रीमती ममता प्रथम और श्रीमती बंसती प्रतीक्षा सूची में चयनित हुई हैं ।

       एकीकृत बाल विकास परियोजना कैलारस के आंगनवाड़ी केन्द्र श्यावटा में श्रीमती मिथलेश शर्मा का आंगनवाडी कार्यकर्ता के पद पर चयन किया गया है । आंगनवाडी सहायिका के पद पर विलगांव क्वारी में श्रीमती लक्ष्मी कुशवाह प्रथम स्थान पर और श्रीमती कुसुम जादौन प्रतीक्षा सूची में चयनित की गई है । चयनित सूची पर लिखित आपत्तियां सात दिवस के भीतर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय मुरैना में प्रस्तुत की जा सकती हैं ।

 

प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन आमंत्रित

प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन आमंत्रित

 

मुरेना 23 अप्रेल07- मध्य प्रदेश भोज (मुक्त) विश्वविद्यालय द्वारा संचालित परीक्षा पूर्व प्रशिक्षण केन्द्र मुरैना में 24 सितम्बर2006 की .प्र. लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा में सफल हुए अनुसूचित जाति एवं जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदाय किये जाने हेतु आवेदन पत्र वितरण किये जा रहे हैं सफल अभ्यार्थी प्रवेश पत्र की छाया प्रति देकर केन्द्र से निशुल्क आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं प्राचार्य के अनुसार प्रथम बार सफल हुए अभ्यार्थियों को बीस हजार रूपये तथा दूसरी वार सफल हुए अभ्यार्थियों को 10 हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि देने का प्रावधान है

 

दसवें बाल संजीवनी का संयुक्त प्रशिक्षण

दसवें बाल संजीवनी का संयुक्त प्रशिक्षण

 

मुरैना 23 अप्रेल07- दसवें बाल संजीवनी अभियान का संयुक्त प्रशिक्षण ए एन एम प्रशिक्षण संस्थान में महिला बाल विकास पर्यवेक्षकों एवं स्वास्थ्य विभाग के ए.एन एम. को गत दिवस दिया गया ।          परियोजना अधिकारी श्रीमती पाल ने बताया कि इस अभियान में 23 अप्रेल से 22 मई तक जन्म से लेकर 5 वर्ष तक के सभी बच्चों का सर्वे कर बजन लिया जायेगा । साथ ही 9 माह से ऊपर के सभी बच्चाें को स्वास्थ्य विभाग की ओर से विटामिन ए की खुराक भी पिलाई जायेगी । डा. सोनी ने बताया कि बजन उपरान्त ग्रेडिंग की जाकर तृतीय और चतुर्थ ग्रेड के कुपोषित बच्चों को चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध कराई जायेगी एवं कुपोषित बच्चे के लिए परिवार परामर्श शिविर के माध्यम से बच्चों के खान पान एवं स्वास्थ्य पर ध्यान देने के लिए जानकारी दी जायेगी ।

 

लू से बचाव की सलाह

लू से बचाव की सलाह

 

मुरैना 23 अप्रेल07- गर्मी के मौसम में लू चलने से मानव शरीर में नमक और पानी की मात्रा कम हो जाती है । जिसके कारण लू- तापघात होने की संभावना बढ़ जाती है । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा के अनुसार लू -तापघात होने पर सिरदर्द, थकावट, अत्याधिक प्यास लगना, बहुत तेज बुखार, मुंह लाल हो जाना, पसीना बन्द हो जाना और बेहोशी के लक्षण प्रकट होते हैं ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शर्मा ने नागरिकों को लू से बचाव की सलाह देते हुए कहा है कि लू-तापघात से बचने के लिए छायादार ठण्डे स्थान पर रहें, घर से भूखे पेट बाहर नहीं निकले, ताजा भोजन करें और छाछ, शिंकजी,प्याज पोदीना और कच्चे आम कैरी के पना अन्य शीतल पेय पदार्थो का सेवन करें । धूप में छाता लेकर निकलें, सिर व गर्दन को सूती कपड़े से ढंक कर रखें, बासी भोजन, चाट मिठाई का सेवन नहीं करें ।

       लू- लगने पर रोगी को तत्काल छायादार व ठण्डे स्थान पर लिटायें, जीवन रक्षक घोल (ओ आर एस) नमक शक्कर नीवू की शिंकजी, कच्चे आम का पना का अधिक मात्रा में सेवन करायें । आवश्यकता पड़ने पर तत्काल नजदीक के किसी चिकित्सालय अथवा स्वास्थ्य केन्द्र में रोगी को दिखाकर डाक्टर के परामर्श अनुसार उपचार करायें ।

 

उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 6 मई को

उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश परीक्षा 6 मई को

आवेदन पत्र 25 अप्रेल तक लिए जायेगें

मुरैना 23 अप्रेल07- जिला मुख्यालय पर स्थित शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मुरैना में कक्षा 9 वीं में प्रवेश हेतु परीक्षा 6 मई को प्रात: 8 बजे से 10 बजे तक आयोजित की गई है ।

       जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित होने हेतु आवेदन पत्र उत्कृष्ट विद्यालय एवं समस्त विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों से प्राप्त किये जा सकते हैं । भरे हुए आवेदन पत्र 25 अप्रेल तक 25 रूपये शुल्क सहित उत्कृष्ट विद्यालय मुरैना में जमा किये जा सकते है । इस वर्ष 2007 की कक्षा 8 वीं की परीक्षा में सम्मिलित परीक्षार्थी स्वकथन के अधार पर प्रवेश परीक्षा में सम्मिलित हो सकते हैं ।