बुधवार, 13 मई 2009

राजेन्‍द्र गुर्जर गिरोह के दो इनामी डकैत गिरफ्तार - दैनिक मध्‍यराज्‍य

राजेन्‍द्र गुर्जर गिरोह के दो इनामी डकैत गिरफतार

मुरैना 12 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) - सराय छौला थाना पुलिस ने आज दो फरारी डकैतों को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार जरिये मुखविर की सूचना पर पुलिस ने जंगल में दविस देकर डकैत कोमल गुर्जर व अहवान गुर्जर को गिरफतार कर उनके कब्जे से अवैध अथियार वरामद किये। पुलिस द्वारा गिरफतार दोनो डकैतो पर 5-5 हजार का इनाम घोषित है। पुलिस के अनुसार गिरफतार डकैत 20 हजार के इनामी डकैत राजेन्द्र गुर्जर गिरोह के सक्रिय सदस्य बताये गये है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :