मंगलवार, 17 जुलाई 2007

तालाबों के पट्टे के लिये आवेदन आमंत्रित

तालाबों के पट्टे के लिये आवेदन आमंत्रित

मुरैना, 17 जुलाई, 2007 जिले में तीन तालाबों को शासन के निर्देशों के क्रम में मछली पालन हेतु आगामी समयावधि के लिये पट्टे पर देने के लिये आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने बताया कि जनपद पंचायत मुरैना अंतर्गत महटोली, तथा जनपद पंचायत सबलगढ़ अंतर्गत जवाहरगढ़ एवं टोगा तालाबों को मछली पालन विभाग मध्यप्रदेश के निर्देशानुसार पट्टे पर दिया जाना है। इस सम्बन्ध में जिला पंचायत मुरैना से प्रारूप प्राप्त कर 26 जुलाई तक आवेदन पत्र जमा किये जा सकते हैं।

 

यूथ रेडक्रास सोसाइटी की बैठक 18 को

यूथ रेडक्रास सोसाइटी की बैठक 18 को

मुरैना, 17 जुलाई, 2007 युवक रेडक्रास सोसाइटी की बैठक 18 जुलाई को दोपहर 2 बजे से भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के कार्यालय में रखी गई है। समिति सचिव श्री राकेश शिवहरे ने बताया कि बैठक में परिचयात्मक गतिविधि होगी तथा आगामी रूपरेखा पर विचार विमर्श किया जायेगा। 

 

समग्र स्वच्छता की प्रदर्शनी के माध्यम से दी जनसामान्य को समझायश

समग्र स्वच्छता की प्रदर्शनी के माध्यम से दी जनसामान्य को समझायश

मुरैना, 17 जुलाई, 2007 समग्र स्वच्छता अभियान, शासन द्वारा संचालित एक ऐसा अभियान है जिसकी मूल भावना है कि नागरिकों को सभी प्रकार की स्वच्छता अपनाने के लिये प्रेरित किया जाये। विगत दिनों शनिचरा मेले में समग्र स्वच्छता कार्यक्रम अंतर्गत एक प्रदर्शनी लगाई गई। जिससे जनसामान्य ने लाभ उठाया। प्रदर्शनी में ओडियो-विजुअल, मुद्रित और आकर्षक सामग्री के माध्यम से वांछित संदेश लोगों तक पहुंचाया गया।

       कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख के कुशल मार्गदर्शन एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव के निर्देशन में समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत जिला स्वास्थ्य समिति एवं लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के संचालन में आयोजित इस प्रदर्शनी में कार्यपालन यंत्री लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री ओपी गुप्ता, समग्र स्वच्छता आभियान की जिला समन्वयक सुश्री हेमा भटनागर, एवं टीसीएस प्रभारी श्री डीएस सेंगर एवं सहायक यंत्री श्री छारी ने प्रदर्शनी का समन्वय किया।

प्रदर्शनी के जरिये महिलाओं, बच्चों, एवं युवाओं को उनकी व्यक्तिगत स्वच्छता एवं आस-पडोस की स्वच्छता के लिये प्रेरणा दी गई। नाली व गलियों की अस्वच्छता एवं खुले में शौच जाने की आदत के कारण होने वाली गंभीर हानियों के लिये सचेत भी किया गया ।प्रदर्शनी में वीडियो प्रसारण के माध्यम से आयोजकों द्वारा पृथक-पृथक समझायश दी गई। पेम्पलेट, फोल्डर तथा पोस्टरों का अवलोकन कराया गया और विस्तार से जानकारी दी गई। मुरैना जिले में प्रस्तावित निर्मल ग्रामों में किये जा रहे प्रयासों से भी जनसामान्य को अवगत कराया गया ताकि विभिन्न ग्रामों के निवासी अपने ग्राम भी निर्मल बनाने के लिये प्रेरणा प्राप्त कर सकें।

 

जिला योजना समिति की बैठक 21 जुलाई को

जिला योजना समिति की बैठक 21 जुलाई को

मुरैना, 17 जुलाई, 2007 स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में जिला योजना समिति की बैठक 21 जुलाई को प्रात : 11 बजे से कम्यूनिटी हॉल कलेक्ट्रेट परिसर में अयोजित की जायेगी। बैठक में वर्ष 2007-08 में प्राप्त आबंटन,व्यय एवं कार्यों की प्रगति की समीक्षा की जायेगी। इसके अलावा प्रमुख रूप से लोकस्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मध्यप्रदेश विद्युत वितरण कम्पनी, महिला एवं बाल विकास, लोकस्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, तथा जल संसाधन विभाग से सम्बन्धित विषयों की समीक्षा की जायेगी। उक्त बैठक के उपरांत रोगी कल्याण समिति एवं जिला अन्त्योदय व खनिज रायल्टी समिति की बैठक भी आयोजित की जायेगी। कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने सर्वसम्बन्धितों को उपस्थिति के लिये आग्रह किया है । सम्बन्धित विभागों   से जून 2007 की स्थिति में विकास योजनाओं की वित्तीय एवं भौतिक प्रगति चाही गई है।

 

 

ग्रामीण कुशल कारीगरों की कुशलता पर लगेगी मुहर

निर्माण उद्योग विकास परिषद के माध्यम से

ग्रामीण कुशल कारीगरों की कुशलता पर लगेगी मुहर

 

मुरैना, 17 जुलाई, 2007 ग्रामीण कुशल कारीगर अनेक प्रकार के निर्माण कार्यों में लगे हुए है। शासन द्वारा इन्हे शासकीय निर्माण कार्यों के आयाम समय-समय पर मुहैया कराये जाते हैं। भविष्य में भी इनके मार्फत विभिन्न प्रकार के कार्य कराये जाने की दिशा में प्रयास किये जा रहे हैं। शासन की मंशा है कि निर्माण क्षेत्र में संलग्न कुशल गामीण कारीगरों का परीक्षण एवं प्रमाणीकरण हो ताकि उनकी कुशलता का सदुपयोग सुनिश्चित हो। इसी को दृष्टिगत रखते हुए शासन निर्देशों के क्रम में ग्रामीण कुशल कारीगरों को सूचीबध्द किया गया है।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने बताया कि प्रत्येक जनपद पंचायत अन्तर्गत चयनित 32 कुशल ग्रामीण कारीगरों एवं अन्तिम चयनित 32 स्वरोजगारियों का परीक्षण और प्रमाणीकरण निर्माण उद्योग विकास परिषद सीआईडीएस के माध्यम से किया जायेगा। सीआईडीएस के दल द्वारा परीक्षण एवं प्रमाणीकरण के लिये प्रत्येक जनपद हेतु तिथियों का निर्धारण किया गया है। अम्बाह जनपद पंचायत में 20 जुलाई, मुरैना में 21, कैलारस में 23, सबलगढ़ में 24, पहाड़गढ़ में 25, पोरसा में 26, तथा जौरा जनपद पंचायत में 27 जुलाई इसके लिये तय कर दी गई है।

सीईओ श्री यादव ने बताया कि जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि चयनित सूची के अनुसार सभी कुशल ग्रामीण कारीगरों को परीक्षण और प्रमाणीकरण के लिये जनपद पंचायत कार्यालय पर निर्धारित तिथि को उपस्थित कराया जाये। परीक्षण के लिये सैम्पल के तौर पर ईंट, रेत, गिट्टी, सीमेन्ट का भी प्रबंध किया जाये। उल्लेखनीय है कि गरीबी रेखा से नीचे जीवन-यापन करने वाले कारीगर के परीक्षण और प्रमाणीकरण की शुल्क 610 रूपये का भुगतान स्वर्ण जयंती ग्राम स्वरोजगार योजना प्रशिक्षण मद से किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

 

हरियाली महोत्सव के तहत अब तक 1 लाख से अधिक पौधों का रोपण

हरियाली महोत्सव के तहत अब तक 1 लाख से अधिक पौधों का रोपण

मुरैना, 17 जुलाई, 2007 मुरैना जिले में हरियाली महोत्सव के तहत विभिन्न प्रकार की प्रजातियों वाले पौधों के रोपण का क्रम जारी है। कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने विभिन्न प्रकार की भूमियों पर समन्वित प्रयासों से पौधरोपण कार्य करने एवं शासन की मंशा के अनुरूप पौधों की उत्तरजीविता सुनिश्चित करने के निर्देश दिये हैं।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने बताया कि महोत्सव के तहत इस माह के पहले पखवाड़े में विभिन्न विभागों के संयोजन में 1 लाख 1 हजार 277 पौधों का अब तक रोपण किया जा चुका है। निर्देश दिये गये हैं कि पौधों का यथासंभव अधिकतम रोपण एकसाथ  किया जाये, यह रोपण जलसा्रेत के निकट हो तथा पौधों की सुरक्षा एवं देखभाल के प्रबंध सुनिश्चित किये जायें। 1 जुलाई से 16 जुलाई तक वनमण्डल मुरैना द्वारा 20 हजार 187 पौधों, शिक्षा विभाग द्वारा 20 हजार, उद्यानिकी द्वारा 2 हजार 520, वाटरशेड परियोजना के तहत 4 हजार 500,जनपद पंचायत पोरसा द्वारा 26 हजार 310, मुरैना द्वारा 5 हजार 690, जौरा द्वारा 5 हजार 300,पहाडगढ द्वारा 5 हजार 735, कैलारस द्वारा 6 हजार, और जनपद पंचायत सबलगढ़ द्वारा 4 हजार 565 पौधों का रोपण प्रमख रूप से किया गया है। कुल रोपित पौधों के माध्यम से 205 हेक्टेयर क्षेत्र कवर किया गया है।

 

अब अपने ही गांव में---हाईस्कूल कर सकेंगीं छिछावली ग्राम की बालिकायें

अब अपने ही गांव में---हाईस्कूल कर सकेंगीं छिछावली ग्राम की बालिकायें

मुरैना, 17 जुलाई, 2007 छिछावली और उसके आसपास के गांवों के निवासी अपने बच्चों, खासकर बालिकाओं को माध्यमिक शाला स्तर की पढ़ाई के बाद हाईस्कूल स्तर पर आगे पढ़ाने के लिये काफी प्रयासरत रहा करते हैं। इन बालिकाओं की हाईस्कूल स्तर की पढ़ाई के लिये कोई निकटवर्ती व्यवस्था नहीं होने के कारण उन्हें दूरस्थ विद्यालयों में दाखिला दिलाना पढ़ता था। शासन की विशेष मुहिम, खासकर बालिकाओं के लिये यह है कि उन्हे उच्च अध्ययन की सुविधा मुहैया कराई जाये। इसीलिये सीमित दूरी के  विद्यालयों के लिये उन्हे साइकिल मुफ्त प्रदान करने की महत्वाकंाक्षी योजना को सफलतापूर्वक अमल में लाया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ जरूरत के मुताबिक माध्यमिक शालाओं  को हाईस्कूल के रूप में प्रोन्नत भी किया गया है। मुरैना जनपद के ग्राम छिछावली का नव प्रोन्नत हाईस्कूल भी इसका एक उदाहरण है। जिसकी औपचारिक रूप से शुरूआत कर दी गई है। ग्रामवासियों से खासतौर पर बालिका शिक्षा के लिये इस स्कूल का सदुपयोग करने के का संकल्प उन्ही के बीच जाकर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव, संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग ग्वालियर श्री धीरसिंह सिकरवार, जिला परियोजना समन्वयक श्री एके त्रिपाठी आदि अधिकारियों ने विद्यालय की शुरूआत के समय  करवाया।

जनसहभागिता मिसाल कायम की ग्रामवासियों ने

छिछावली स्कूल का प्रोन्नत होना और  भवन एवं संसाधनों से सुसज्जित होना यह केवल एकतरफा सौगात नहीं है। इसमें ग्रामवासियों की जागरूकता, और सामाजिक-आर्थिक सहयोग ने अनुकरणीय भूमिका निभाई है। यह कार्य अन्य ग्रामों के लिये भी प्रेरणा का कार्य कर सकता है। ग्रामवासियों ने अपने स्कूल के लिये विगत अवधि मे तिनका-तिनका जुटाने जैसा काम किया। हाल ही में मेजकुर्सी, अलमारी, स्टेशनरी जैसी जरूरत की चीजों के लिये किसी ने पांच सौ रूपये दिये तो किसी ने एक हजार। जनप्रतिनिधियों और विभिन्न निधियों से आगे बढ़कर लेने के मामले में भी ग्रामवासियों ने सफलता प्राप्त की। यही वजह है कि विद्यालय होने के दिन तक  12 फीट लम्बाई और 10 फीट चौडाई का हॉल जनसहयोग , 2 कमरे सांसद निधि से, 2 कमरे विधायक निधि से तथा 1 कमरा सर्वशिक्षा  अभियान कि तहत बना हुआ तैयार है। प्रभारी प्राचार्य श्री भारत सिंह चौहान ने इस सम्बन्ध में बताया कि निर्माण तथा जरूरत की सामग्री के लिये पूरे ग्राम, आस-पड़ोस के लोगों, सेवानिवृत शिक्षकों और कर्मचारियों ने भरपूर सहयोग राशि प्रदान की है जिसका सदुपयोग सुनिश्चित किया गया है।

 

 

 

 

ग्रामवासियों से कराया संकल्प

^^ग्राम के निवासी यह संकल्प लें कि प्रत्येक बालिका न्यूनतम हाईस्कूल तक पढे। विद्यालय से छिछावली व आसपास के ग्राम लाभान्वित होंगें। शासन के अभियान का मकसद है बालिका शिक्षा सुनिश्चित करना और अंतिम अप्रवेशी को शाला में लाया जाना''& श्री सभाजीत यादव, मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत मुरैना

                    (प्रोन्नत हाईस्कूल छिछावली की शुरूआत के सम्बन्ध में ग्रामवासियों के बीच)

 

''शासन द्वारा गुणात्मक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। गुणवत्तायुक्त शैक्षणिक विकास का दायित्व पालकाें व शिक्षकों पर है। एक तरफ पालक यह संकल्प लें कि शिक्षा के मामले में बालिका को पढ़ाया जाना अत्यधिक श्रैयस्कर है, वहीं शिक्षक  यह ठान लें कि अध्यापन की श्रेणी सामान्य से अच्छी और अच्छी से उत्कृष्ट रखनी है।''- श्री धीरसिंह सिकरवार, संयुक्त संचालक शिक्षा, संभाग ग्वालियर

                          (छिछावली में हाईस्कूल के प्रारंभ किये जाने के अवसर पर½

 

 

 

अगले अड़तालीस घंटों में कहीं कहीं भारी वर्षा की चेतावनी

अगले अड़तालीस घंटों में कहीं कहीं भारी वर्षा की चेतावनी

अगले 48 घंटों में पूर्व मध्यप्रदेश में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की चेतावनी दी गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग, कृषि मौसम एकक भोपाल द्वारा कृषि मौसम परामर्श बुलेटिन में यह जानकारी दी गई है। 16 से 18 जुलाई तक के मौसम के संबंध में इस बुलेटिन में जानकारी दी गई है।

मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार पूर्व म.प्र. के अनेक स्थानों पर एवं शेष प्रदेश में कुछ स्थानों पर वर्षा या गरज चमक के साथ बैछारे पड़ने की संभावना हो। इसके अलावा अगले 48 घंटे में पूर्व म.प्र. में कहीं कहीं भारी वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई है।

दक्षिण पूर्व मध्यप्रदेश में 12, 15 जुलाई, पूर्व म.प्र. में 13-14 जुलाई को अनेक स्थानों पर तथा पश्चिम म.प्र. में 12 तथा उत्तर पश्चिम म.प्र. में 13 जुलाई, दक्षिण पश्चिम म.प्रऋ में 14, उत्तर पूर्व एवं पश्चिम ू.प्र. में 15 जुलाई को कुछस्थानों पर वर्षा हुई तथा शेष प्रदेश में शेष दिन कहीं कहीं वर्षा हुई है।

प्रदेश में खरीफ फसलों में सोयाबीन, धान, मक्का, कपास, उड़द तथा ज्वार की स्थिति संतोषजनक है। धान की रोपाई की जा रही है जबकि अन्य फसलें बुवाई स्तर पर हैं।

इस संबंध में दिये कृषि परामर्श के अनुसार किसानों को खेत में खरपतवार नियंत्रण करना चाहिए तथा खेतों में जहां जलमग्नता की स्थिति हो वहां जल निकासी की जाये।

 

ग्‍वालियर चम्‍बल में कालेजों का सूपड़ा साफ

अशासकीय महाविद्यालय खोलने तथा पाठयक्रम संचालन संबंधी ग्‍वालियर चम्‍बल के 43 प्रकरण अमान्य

ग्‍वालियर चम्‍बल में कालेजों का सूपड़ा साफ

मध्यप्रदेश में उच्च शिक्षा की गुणवत्ता को कायम रखने की सार्थक पहल की जा रही है। शिक्षा गुणवत्ता को प्रभावित करने, बिना आधारभूत संरचना के संस्थाओं का संचालन और शिक्षा को व्यवसाय मानकर निजी संस्थाओं के संचालन को रोकने के कड़ाई से प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य शासन ने शैक्षणिक सत्र 2007-08 में नवीन अशासकीय महाविद्यालय खोलने, बीएड, बीपीएड एवं एमएड पाठयक्रमों के प्रारंभ करने एवं निरंतरता के लिये प्राप्त आवेदनों में से 206 प्रकरणों को अमान्य किया है।  इसमें  ग्‍वालियर चम्‍बल अंचल के 43 महाविद्यालय भी शामिल हैं

अशासकीय महाविद्यालय खोलने, नये पाठयक्रम शुरू करने और निरंतरता के जिन संस्थाओं के प्रकरणों को गुण-दोष के आधार पर परीक्षण पश्चात अमान्य किया गया है उनमें ग्वालियर संभाग अंतर्गत मॉ कैला देवी कालेज ऑफ एज्युकेशन,ग्वालियर बी.एड., एम.एड., बालाजी इंस्टी.ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज,डबरा (ग्वालियर) (नवीन) महाविद्यालय बी.एड., श्री संत करतार सिंह कल्याण समिति, ग्वालियर (नवीन) महाविद्यालय बी.एड., जय मॉ रतनगढ़ शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति,ग्वालियर (नवीन) बी.एड., मॉ विद्या देवी जनजागृति सेवा समिति, मुरैना (नवीन) महाविद्यालय बी.एड., गॉधी वोकेशनल महाविद्यालय, गुना बी.एड., श्रीमती रामकली शिक्षण एवं गौ सेवा समिति, ग्वालियर (नवीन) महाविद्यालय बी.एड., सुभाष चन्द्र बोस शिक्षा महाविद्यालय, ग्वालियर एम.एड., मॉ रतनगढ़ शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, ग्वालियर (नवीन) महाविद्यालय बी.एड., मॉ देबिन शिक्षा एवं बाल कल्याण समिति, ग्वालियर नवीन महाविद्यालय बी.एड., महर्षि महाविद्यालय, शिवपुरी बी.एड (सत्र परिवर्तन), श्री सिद्वी विनायक कालेज, ग्वालियर बी.एड., प्रेस्टन कालेज ग्वालियर बी.एड., एम.एड., जय एज्युकेशनल एण्ड सोशियल सर्विस सोसायटी, ग्वालियर नवीन महाविद्यालय बी.एड., सिंह वाहिनी शिक्षा प्रसार एवं महिला कल्याण समिति, ग्वालियर नवीन महाविद्यालय बी.एड., तिषिर शिक्षा प्रसार समिति,शिवपुरी नवीन महाविद्यालय बी.एड., श्री शान्ति किशोर शिक्षा महाविद्यालय, भिण्ड बी.एड., एम.एड., वीणावादिनी टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टी. ग्वालियर बी.एड., एम.एड., बंदेमातरम् शिक्षा महाविद्यालय, ग्वालियर बी.एड., एम.एड., एच.आई.सी.टी. शिक्षा महाविद्यालय, ग्वालियर बी.एड., एम.एड., स्व. श्री बाल कृष्ण यादव शिक्षा प्रसार समिति, मुरैना नवीन महाविद्यालय बी.एड., बी.जे.एस.शिक्षा महाविद्यालय, ग्वालियर बी.एड., एम.एड., सन इंस्टी. ऑफ टीचर्स एज्युकेशन ग्वालियर बी.एड., शिव विद्या कालेज इंस्टी. ऑफ टेक्नोलाजी मेनेजमेंट, ग्वालियर बी.एड., राधा रानी श्री कृष्ण शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, ग्वालियर नवीन महाविद्यालय बी.एड., भगवती मॉ शिक्षा एवं समाज सेवा समिति,ग्वालियर नवीन महाविद्यालय बी.एड., जगदीश शिक्षा प्रसार समिति,भिण्ड नवीन महाविद्यालय बी.एड., यशोदा महिला मण्डल शिक्षा प्रसार समिति,ग्वालियर नवीन महाविद्यालय बी.एड., इस्कान शर्मा शिक्षा प्रसार समिति, शिवपुरी नवीन महाविद्यालय बी.एड., जी.आई.सी.टी.एस. महाविद्यालय, ग्वालियर बी.एड., जे.सी.मिल्स कन्या महाविद्यालय, ग्वालियर बी.एड., आई.आई.टी. महाविद्यालय, गुना बी.एड., एम.एड., भंवर सिंह किरार शिक्षा प्रसार समिमि, ग्वालियर नवीन महाविद्यालय बी.एड., नेशनल एज्युकेशन कालेज, ग्वालियर बी.एड., पं. श्री डी.डी. उपाध्याय शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, ग्वालियर नवीन महाविद्यालय बी.एड., सर्वधर्म महाविद्यालय, ग्वालियर एम.एड., श्रीमती रतीदेवी शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति, ग्वालियर नवीन महाविद्यालय बी.एड., अनिल शिक्षा प्रसार समिति, मुरैना नवीन महाविद्यालय बी.एड., रामस्वरूप शिक्षा समिति, शिवपुरी नवीन महाविद्यालय बी.एड., श्री रामनाथ सिंह शिक्षा प्रसार समिति,गोरमी भिण्ड नवीन महाविद्यालय बी.एड., श्री रामनाथ सिंह शिक्षा महाविद्यालय, सिथोली,ग्वालियर एम.एड., अम्बाह मॉ गायत्री देवी शिक्षा प्रसार समिति,अम्बाह जिला मुरैना नवीन महाविद्यालय बी.एड., आर्यन कालेज ऑफ एज्यूकेशन ग्वालियर बी.एड., जय श्री बालाजी लोक कल्याण शिक्षा समिति, ग्वालियर नवीन महाविद्यालय बी.एड. तथा यशोदा महिला मण्डल शिक्षा प्रसार समिति, ग्वालियर को बी.एड. नवीन महाविद्यालय खोलने के प्रकरण को अमान्य किया गया है।