रविवार, 10 मई 2009

कही खुशी तो, कही मायूसी, म.प्र. बोर्ड हाईस्‍कूल का परिणाम घोषित -- दैनिक मध्यराज्य

कही खुशी तो, कही मायूसी, म.प्र. बोर्ड हाईस्‍कूल का परिणाम घोषित

मुरैना। म.प्र. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा संचालित हायर सेकेण्ड्री बोर्ड परीक्षाओं का आज परिणाम घोषित कर दिया। परिणाम आने के वाद कही पर खुशी देखी गई तो कही पर मायूसी हाथ लगी।

इंटर बोर्ड की परीक्षाओं की अपेक्षा हायर सेकन्डी परीक्षा का परिणाम में छात्र छात्राओं को कम सफलता मिली प्रदेश भर में हायर सेकडी का परीक्षा परिणाम 35 प्रतिशत रहा जबकि इंटर में 65 प्रतिशत छात्र,छात्रायें उत्तीर्ण रही।

मुरैना जिले में भी हायर सेकण्डी का परिणाम निराशा जनक रहा परीक्षा परिणाम देखने के लिये आज इंटरनेट पर भीड लगी रही। जो छात्र-छात्रायें पास हो गई वह तो खुशी-खुशी घर लोट गई मगर जिन्हे असफलता  हाथ लगी वह मायूस हो गये।

 

कोई टिप्पणी नहीं :