शनिवार, 24 जुलाई 2010

इण्‍टरनेट पर हिन्‍दी में टाइप कैसे करें - नरेन्‍द्र सिंह तोमर ‘’आनन्‍द’’

इण्‍टरनेट पर हिन्‍दी में टाइप कैसे करें

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

अधिकांश लोग इण्‍टरनेट पर हिन्‍दी पढ़ने में तो सक्षम हैं लेकिन खुद इण्‍टरनेट पर सीधे हिन्‍दी में कैसे लिखें , जानकारी के अभाव में यह कठिनाई उन्‍हें बनी रहती है, मेरे बहुत से मित्रों ने कई बार यह जानकारी मुझसे मांगी , मैंने दी भी लेकिन फिर भी लोग निरन्‍तर पूछते रहते हैं और हर बार सबको अलग अलग यह बताना बड़ी कठिनाई का विषय है अत: प्रस्‍तुत आलेख में इसी विषय पर पर्याप्‍त व सम्‍यक जानकारी दी जा रही है ।

अव्‍वल तो यह जानना जरूरी है कि इण्‍टरनेट पर हिन्‍दी स्क्रिप्‍ट का जो कोड है वह यूनिवर्सल कोड है जिसे यूनिकोड कहते हैं और इसका यूनिवर्सल कोड utf 8 है ।

इस यूनिकोड स्क्रिप्‍ट में ही इण्‍टरनेट पर टाइप करने में सीधे हिन्‍दी में टाइप होता है ।

प्रचलित हिन्‍दी फोण्‍टस जैसे कृतिदेव, नारद, आगरा या नई दिल्‍ली जैसे हिन्‍दी फॉण्‍टस यूनिकोड फाण्‍टस नहीं है इसलिये इनसे इण्‍टरनेट पर सीधे हिन्‍दी टाइप नहीं होती । इसमें हिन्‍दी में टाइप करने के लिये आपके कम्‍प्‍यूटर में लेखन योग्‍य हिन्‍दी यूनिकोड फॉण्‍टस इंस्‍टाल होना जरूरी है । हिन्‍दी यूनिकोड फॉण्‍टस में मंगल, रघुनाथ आदि प्रमुख लेखन योग्‍य एवं पाठन योग्‍य प्रसिद्ध फॉण्‍टस हैं । इन्‍हें कम्‍प्‍यूटर में इंस्‍टाल कर लें ।

निशुल्‍क डाउनलोड

हिन्‍दी टाइपिंग के लिये कुछ साफ्टवेयर्स और फॉण्‍टस कम्‍प्‍यूटर में इंस्‍टाल होना जरूरी है यह फॉण्‍टस एवं साफ्टवेयर निशुल्‍क डाउनलोड पर उपलब्‍ध है

भारत सरकार की हिन्‍दी साफटवेयर वेबसाइट

भारत सरकार की वेबसाइट जिसका लिंक नीचे दिया है इस पर अपना पंजीयन निशुल्‍क करवा कर घर बैठे हिन्‍दी साफ्टवेयर्स की सी.डी. निशुल्‍क प्राप्‍त कर सकते हैं , लेकिन बेहतर यह है कि सीधे वेबसाइट से ही हिन्‍दी के सारे सॉफ्टवेयर्स और फॉण्‍टस निशुल्‍क डाउनलोड करके कम्‍प्‍यूटर में इंस्‍टाल कर लें

www.ildc.in    www.ildc.gov.in

 

आइ.एम.ई. जिप निशुल्‍क डाउनलोड

हिन्‍दी में या किसी भी अन्‍य भाषा में टाइपिंग के लिये कम्‍प्‍यूटर में आइ.एम.ई. जिप का इंस्‍टाल होना जरूरी है इस जिप फाइल के डाउनलोड के बाद जिप को अनजिप करने पर .exe  फाइल यानि एक्जक्‍यूटेबल फाइल प्राप्‍त होती है जिसे क्लिक करके इंस्‍टाल किया जा सकता है इसके लिये माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट जिसका लिंक हम नीचे दे रहे हैं से निशुल्‍क डाउनलोड में जाकर हिन्‍दी आइ.एम.ई. जिप डाउनलोड की जा सकती है इसका इंस्‍टालेशन करने के बाद कम्‍प्‍यूटर रिस्‍टार्ट करके केवल कम्‍प्‍यूटर को कॉन्फिगर करने का काम रह जाता है -  

 

www.bhashaindia.com

 

कम्‍प्‍यूटर को कॉन्फिगर करना

सभी इंस्‍टालेशन पूर्ण होने और कम्‍प्‍यूटर रिस्‍टार्ट होने के बाद विण्‍डोज के कण्‍ट्रोल पैनल में जाकर रीजनल लैंग्‍वेंज विकल्‍प वाले बाक्‍स को क्लिक मार कर खोल लें इसमें सभी जगह हर टैब को खोलकर हिन्‍दी भाषा सेट कर दें हिन्‍दी भाषा सेट करने से आपके कम्‍प्‍यूटर की अँग्रेजी में काम करने की प्रणाली पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा और हिन्‍दी भाषा केवल कम्‍प्‍यूटर में जुड़ जायेगी ।

पहले देश भारत चुन लें , भाषा हिन्‍दी चुन लें । इसके बाद ऊपर लैंग्‍वेज टैब पर क्लिक कर लें इसमें पहले बाक्‍स पर काम्‍पलेक्‍स स्क्रिप्‍ट इंस्‍टालेशन के लिये मार्क करें । फिर डिटेल्‍स टैब पर क्लिक करें और एक नई मैन्‍यू विण्‍डो खुलने पर उसमें नया हिन्‍दी की बोर्ड जोड़ने के लिये एड पर क्लिक करें । अब जो विण्‍डो खुले दसमें देवनागरी से लेकर आइ.एम.ई तक सारे हिन्‍दी की बोर्ड जोड़ लें कोई हिन्‍दी का की बोर्ड रह न जाये । विशेष रूप से देख लें आइ.एम.ई , देवनागरी और ट्रेडिशनल तीनों की बोर्ड जुड़ गये हैं या नहीं । यदि जुड़ गये हैं तो सब सही है , वरना दोबारा एड पर क्लिक करके इन्‍हें जोड़ लें । और इस मैन्‍यू विण्‍डो को क्‍लोज कर दें ।

एक बार कम्‍प्‍यूटर रिस्‍टार्ट कर लें , रिस्‍टार्ट होने के बाद नीचे अपने कम्‍प्‍यूटर की डेस्‍कटाप की इनेक्टिव पट्टी पर देंखें वहॉं अंग्रेजी में EN लिखा दिखेगा । इस पर क्लिक करेंगें तो नीचे हिन्‍दी लिखा होगा । थोड़ा सा वर्ड की कोई नई फाइल खोल लें और इसके बाद पट्टी के निशान में से हिन्‍दी चुनें । हिन्‍दी चुनने के बाद की बोर्ड आइ.एम.ई. की बोर्ड चुन लें तथा अगर रैंमिग्‍टन टाइप की बोर्ड पर या कृतिदेव हिन्‍दी टाइपिंग के आदी हैं तो सी.बी.आई. या गैल स्क्रिप्‍ट चुन लें । इसके बाद आप सीधे कृतिदेव की तरह इण्‍टरनेट पर हिन्‍दी टाइपिंग कर सकेगे । वर्ड की फाइल में इसे टेस्‍ट करके देख लें ।  

 

गुरुवार, 22 जुलाई 2010

संभागीय मुख्यालय 49 घण्टे से अंधेरे में

मुरैना 22 जुलाई 10 , परसों से पॉवर शट डाउन से लगातार अंधकार में डूबा चम्बल संभाग का संभागीय मुख्यालय शहर मुरैना में 49 घण्टे बाद भी बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी । खबर लिखे और प्रकाशित किये जाने के वक्त तक समूचे शहर में पावर शट डाउन चल रहा है ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Making email access easy
http://mail.ovi.com

बुधवार, 21 जुलाई 2010

संभागीय मुख्यालय 40 घण्टे से अंधेरे में

मुरैना 21 जुलाई 10 , कल से पॉवर शट डाउन से लगातार अंधकार में डूबा चम्बल संभाग का संभागीय मुख्यालय शहर मुरैना में 40 घण्टे बाद भी बिजली सप्लाई चालू नहीं हो सकी । खबर लिखे और प्रकाशित किये जाने के वक्त तक समूचा शहर अंधकार में डूबा हुआ है ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Making email access easy
http://mail.ovi.com

मुरैना में 30 घण्‍टे की अनियंत्रित पावर शट डाउन हुयी

मुरैना में 30 घण्‍टे की अनियंत्रित पावर शट डाउन हुयी

मुरैना 21 जुलाई 10 कल दोपहर 2 बजे गयी बिजली जब दोबारा शाम को नहीं आयी तो शहर सकते में आ गया । संववाददाता द्वारा दी गयी जानकारी के मुताबिक मुरैना शहर पॉवर हाउस का मुख्‍य ट्रान्सफार्मर कल अचानक जल गया । जिसके कारण पूरे शहर की बिजली सप्‍लाई अचानक पूरी तरह ठप्‍प हो गयी ।

विद्युत महकमे ने इस दरम्‍यान टुकड़ों में शहर के विभिन्‍न हिस्‍सों को बिजली देने की कोशिश की लेकिन यह प्रयास कारगर सिद्ध न हो सका । और कल पूरे दिन भर के बाद पूरी रात और आज दिन भर शहर में पॉवर शट डाउन रहा जिसके कारण सबसे अधिक मुसीबत लोगों को पीने के पानी के लिये झेलनी पड़ी । करीब 30 घण्‍टे से ठप्‍प शहर की बिजली सप्‍लाई पर अधिकारी मौन थे , बिजली घर पर भारी पुलिस बल तैनात था । हजारों लोग रात भर बिजलीघर को घेरे खड़े रहे ।   

 

एयरटेल का नेटवर्क डम्‍प , मोबाइल , इण्‍टरनेट सभी सेवायें टप्‍प

एयरटेल का नेटवर्क डम्‍प , मोबाइल , इण्‍टरनेट सभी सेवायें टप्‍प

मुरैना 21 जुलाई 10 कल शाम से गड़बड़ाया एयरटेल का नेटवर्क आज पूरी तरह डम्‍प हो कर पिछले चार घण्‍टे से गायब हो गया है जिससे अंचल में एयरटेल की मोबाइल और इण्‍ठरनेट सेवाये जो कल शाम से गड़बड़ा रहीं थी । आज पूरी तरह ठप्‍प हो गयीं । खबर लिखे और प्रकाशित किये जाने के वक्‍त तक एयरटेल का नेटवर्क अंचल से पूरी तरह गायब था ।

 

सोमवार, 19 जुलाई 2010

कांग्रेस के डी आर ओ तंवर ने बैठक ली

कांग्रेस के डी आर तंवर ने बैठक ली

मुरैना/ कांग्रेस द्वारा संगठानात्मक चुनाव के प्रक्रिया के तहत जिला कांग्रेस कार्यालय पर मुरैना जिला कांग्रेस के चुनावी प्रभारी श्रवण तवंर ने कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की एक बैठक ली।

बैठक में श्री तवंर ने चुनाव से संबंधित सभी बिन्दुओं पर प्रकाष डाला एवं  चुनाव प्रक्रिया को विस्तार से समझाया तत्पष्चात रेस्ट हाउस पहुंचकर समस्त कांग्रेस के पदाधिकारियों एंव कार्यकताओं से एक-एक  अपने-अपने विचार विमर्ष किया और इच्छुक उम्मीदवारों में डी आर को अपने-अपने नामांकन फार्म प्रस्तुत किये। वहीं जौरा में ब्लॉक चुनाव प्रभारी रामप्रकाष यादव ने ब्लांक कांग्रेस कमेठी द्वारा बुलाई गई बैठक को संबोधित कर चुनाव प्रक्रिया को समझाया एवं वहां उपस्थित समस्त कांग्रेस पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं से विचार विमर्ष किया और उपस्थित उम्मीदवारों के नामांकन फार्म जमा किये। 

 

 

महिला कांग्रेस ने स्वतंत्रता सैनानी अरूणा सैफाली की पुण्यतिथि एवं कालापानी स्मरण दिवस मनाया

महिला कांग्रेस ने स्वतंत्रता सैनानी अरूणा सैफाली की पुण्यतिथि एवं कालापानी स्मरण दिवस मनाया

मुरैना/ प्रदेष अध्यक्ष अर्चना जयसवाल के निर्देषानुसार जिला महिला कांग्रेस कमेटी तत्वाधान में विगत 16 जुलाई को कांग्रेस को 125 वां स्थापना दिवस विभिन्न रचनात्मक कार्यो के साथ समारोह पूर्वक संपन्न हुआ।

प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में जिला महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष श्रीमती षोभाषिवाहरे ने बताया कि महिला कांग्रेस की सामाजिक गतिविधियों के अनुसार संपूर्ण मप्र में कांग्रेस का स्थापना वर्श रचनात्मक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया हैं इसी क्रम में जिला मुरैना ईकाई द्वारा एक संगोश्ठी तथा वृक्षारोपण कार्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों का सम्मान किया गया। गांधी बाल निकेतन में संगोश्ठी की अध्यक्षता करते हुये जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री भगवान सिंह तोमर ने कहा कि पार्टी अपने जन्म के समय से गरीबों तथा आम आदमी कीं पार्टी रही है इसी मूल भावना को विस्तार देते हुये पार्टी के राश्टृीय अध्यक्ष ने हमकों आम लोगों के बीच जाकर काम करने और गरीबों की सेवा करने का निर्देष दिया हैं-

इसी क्रम में जिला महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है ऐसे आयोजनों से हमारे कार्यकर्ता आम आदमियों तक पहुचानें में सफल होंगें। आयोजन की सफलता के लिये मैं जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष को बधाई एवं धन्यवाद देता हूं संगोश्ठी कें उपरांत गांधी बाल निकेतन के प्रांगण में वृक्षरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष रघुराज सिंह कंशाना उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता नपाअध्यक्ष राजेषकथुरिया ने की। इसी श्रृखला में 17 जुलाई को कालापानी स्मरण दिवस मनाया गया। इस अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सैनानी मनीराम गुप्ता, समाजसेवी, जीएन निगम, का षॉल श्रीफल के साथ सम्मान किया गया इस अवसर पर साहित्यकार देवेन्द्र तोमर चिटू सिकरवार, गंगा सिंह तोमर, समाजसेविका ज्योतिकदम, संजय डंडोतिया, मनोज कुलश्रेश्ठ,

कौषल पण्डिल, सागर षिवहरे, हरिओम षर्मा, वीरेन्द्र सिंह श्रीमती उमा तोमर, षषी सक्सैना, सुधा षर्मा इकबाल खां, सुनीता सक्सैना, विजय षर्मा, सुरेष राठौर, विपिन षिवहरे, कमलेष उमरैया, माया राठौर आदि।