शनिवार, 4 अगस्त 2007

ऋण पुस्तिकाओं को अपडेट करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे : कमिश्नर डॉ. सिंह

ऋण पुस्तिकाओं को अपडेट करने की कार्यवाही सुनिश्चित की जावे : कमिश्नर डॉ. सिंह

ग्वालियर-चंबल संभाग में शत-प्रतिशत् ऋण पुस्तिकाओं का वितरण

ग्वालियर-चम्बल संभाग के कमिश्नर डॉ. कोमल सिंह ने कहा है कि राज्य सरकार किसानों की भलाई की दिशा में निरंतर प्रयास कर रही है। ग्वालियर-चंबल संभाग के अंतर्गत राजस्व अधिकारियों से ऋण पुस्तिकाओं को अपडेट करने की कार्यवाही सुनिश्चित कराई जायें। साथ ही इन पुस्तिकाओं में अक्स लगाने की दिशा में प्रयास किये जायें, जिससे किसानों को पटवारी और राजस्व निरीक्षक के चक्कर लगाने से निजात मिलेगी। वे आज शिवपुरी में ग्वालियर एवं चंबल संभाग के जिला कलेक्टरों की बैठक को संबोधित कर रहे थे।

संभागायुक्त डॉ. सिंह ने कहा कि ग्वालियर और चम्बल संभाग के सभी जिलों में ऋण पुस्तिका बनाने का कार्य शत-प्रतिशत कराया गया है। उन्होंने कहा कि अविवादित, नामांतरण और बंटवारा के प्रकरण विगत 6 माह तक के शत-प्रतिशत निराकरण किए गए हैं, जिससे किसानों को लाभ पहुँचा है। उन्होंने कहा कि विवादित प्रकरणों को भी निश्चित समय-सीमा निर्धारित कर समय पर निराकरण सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने कहा कि जिन जिलों में राजस्व, वन भूमि के क्षेत्र में भूमि के विनिमय की आवश्यकता हो, वहां निर्धारित प्रक्रिया अपनाई जाकर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।

डॉ. सिंह ने कहा कि दोनों संभागों में रिक्त कोटवारों के पदों को भरने की कार्यवाही की जाये। साथ ही कोटवारों का दोनों संभागों के जिलों में आगामी 11 अगस्त को सम्मेलन आयोजित कर उनकी समस्याएं सुनी जाकर, निदान किया जाये। उन्होंने कहा कि 12 अगस्त, 07 को अनुसूचित जनजाति वर्ग के चुने हुए प्रतिनिधियों, जन-प्रतिनिधियों का सम्मेलन आयोजित किया जाकर, उनकी समस्याओं को हल करने की पहल की जाये। इसी प्रकार शासन की कल्याणकारी एवं जन-हितैषी योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित हितग्राहियों का भी एक सम्मेलन बुलाया जाये। जिसमें समाजसेवी संस्थाओं को भी सम्मिलित किया जाकर उनके अधिकारों के प्रति जनजाग्रति लाने की पहल की जाये।

महिला सशक्तिकरण की दिशा में महिला जन-प्रतिनिधियों का सम्मेलन 21 अगस्त, 07 के पूर्व आयोजित किया जाये। इसमें उनके हितों की दिशा में राज्य सरकार और जिला प्रशासन द्वारा किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की जाकर पहुंचाये गये लाभ के बारे में जानकारी दी जाये। सभी सम्मेलनों में कलेक्टर अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें।

बैठक में जिला कलेक्टर ग्वालियर, गुना, श्योपुर, दतिया, अशोकनगर जिलों में राजस्व विभाग के अंतर्गत निराकृत किये गये, सीमांकन, नामांतरण, बंटवारा, सीमाविवाद, वन-राजस्व भूमि के पट्टे, कोटवारों के रिक्त पदों के अलावा ऋण पुस्तिकाओं का वितरण और अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों के निराकरण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।

 

निर्माण श्रमिकों को पांच रूपये में पंजीयन कराने पर आठ योजनाओं का लाभ

निर्माण श्रमिकों को पांच रूपये में पंजीयन कराने पर आठ योजनाओं का लाभ

मुरैना 03 अगस्त 2007

       मध्य प्रदेश में पहली बार असंगठित श्रमिकों के हित की चिंता की गई है । भारत में केवल तीन राज्य तमिलनाडू केरल और मध्य प्रदेश में ही निर्माण मजदूरों के हित में भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंण्डल गठित हैं और इनके माध्यम से निर्माण श्रमिकों को समाजिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनायें संचालित है । इन योजनाओं का लाभ मात्र पांच रूपए में पंजीयन कराकर उठाया जा सकता है । पंजीयन को जीवित रखने के लिए प्रति वर्ष 10 रूपये का अभिदाय जमा करना होगा ।

प्रसूति सहायता योजना  में महिला श्रमिकों के इलाज के लिए एक हजार रूपये और प्रसूति काल में काम से गैर हाजिर रहने पर 12 सप्ताह की मजदूरी की आधी राशि हितलाभ के रूप में दी जाती है । उसके पति को भी 15 दिन के पितृत्व लाभ की पात्रता होती है । प्रसूति में जटिलता होने पर एक हजार रूपये की अतिरिक्त सहायता दी जाती है ।

समूह बीमा योजना  के अन्तर्गत पंजीकृत मजदूर की सामान्य मृत्यु की स्थित में 20 हजार रूपये तथा दुर्घटना में मृत्यु अथवा स्थायी अपंगता पर 50 हजार रूपये बीमा राशि के रूप में दिए जाते हैं ।

बीमारी की स्थिति में चिकित्सा सहायता योजना के अंतर्गत पंजीबध्द निर्माण श्रमिक के परिजनों के गम्भीर बीमारियों के लिए अस्पताल में भर्ती होने पर अधिकतम 50 हजार रूपये तक की सहायता दी जाती है।

दुर्घटना की स्थिति में चिकित्सा सहायता योजना के अन्तर्गत प्रथम उपचार के रूप में एक हजार रूपये तथा शरीर के किसी हिस्से या हड्डी में चोट आने पर चिकित्सा व्यय की आधी राशि अधिकतम बीस हजार रूपये तक की सहायता दी जाती है । दुर्घटना के कारण काम से गैर हाजिर रहने पर मजदूरी की क्षति पूर्ति के रूप में अधिकतम पांच हजार रूपये दिए जाने का प्रावधान है ।

शिक्षा सहायता योजना के अंतर्गत पंजीकृत मजदूरों के बच्चों को कक्षा एक से पांच तक के छात्र को 50 रूपये और छात्रा को 75 रूपये, कक्षा 6 से 8 तक के छात्र को 75 रूपये और छात्रा को 100 रूपये, कक्षा 9 से 12 तक के छात्र को 100 रूपये और छात्रा को 150 रूपये, स्नातक के छात्र को 150 रूपये और छात्रा को 200 रूपये, स्नातकोत्तर के छात्र को 250 रूपये और छात्रा को 300 रूपये एम.बी.बी.एस. और बी.ई. के छात्र को 300 रूपये और छात्रा को 400 रूपये तथा एम.एस.एम.डी.और एम.ई.के छात्र को 400 और छात्रा को 500 रूपये प्रतिमाह की दर से छात्रवृत्ति देय है ।

मेधावी विद्यार्थियों के लिए नगद पुरस्कार योजना के अंतर्गत पांचवी में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने बाले छात्र को 500 और छात्रा को 750 रूपये, आठवीं परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र को 750 रूपये और छात्रा को एक हजार रूपये, हाई स्कूल में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र को एक हजार रूपये और छात्रा को डेढ़ हजार रूपये तथा हायर सेकण्ड्री परीक्षा में प्रथम श्रेणी प्राप्त करने वाले छात्र को डेढ़ हजार रूपये और छात्राको दो हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाता है । इसके अलावा स्नातक स्तर की व्यावसायिक शिक्षा में चयनित होने पर दो हजार रूपये तथा स्नातकोतर स्तर पर चयन होने पर तीन हजार रूपये की प्रोत्साहन राशि दी जाती है ।

विवाह सहायता योजना में पंजीवध्द महिला श्रमिकों के स्वयं के विवाह तथा श्रमिकों की दो पुत्रियों के विवाह हेतु प्रति विवाह दस हजार रूपये की सहायता राशि देय है ।

मृत्यु पर अन्त्येष्टि सहायता एवं अनुग्रह राशि भुगतान योजना के अन्तर्गत मृतक के परिवार को अंत्येष्टि सहायता के रूप में दो हजार रूपये की सहायता दी जाती है । मृतक मजदूर की आयु 45 वर्ष से कम होने पर 20 हजार रूपये तथा 45 वर्ष से अधिक होने पर 15 हजार रूपये की अनुग्रह राशि दी जाती है ।

       इन योजनाओं का लाभ उठाने के लिए निर्माण श्रमिक को पांच रूपये में पंजीयन कराना होगा । पंजीयन के लिए श्रमिक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए तथा वर्ष मेंकमसे कम 90 दिन निर्माण श्रमिक के रूप में नियोजित होना चाहिए । पंजीकृत श्रमिकों को परिचय पत्र दिया जायेगा और उसके आधार पर इन योजनाओं का लाभ दिया जायेगा ।

 

लोक अदालत का आयोजन आज

लोक अदालत का आयोजन आज

मुरैना 03 अगस्त 2007

       जिला विधिक सेवा प्राधिकारण के अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा के निर्देशन में शनिवार 4 अगस्त को स्थायी एवं निरंतर लोक अदालत का आयोजन न्यायालय प्रांगण में किया जा रहा है । इस लोकअदालत में दीवानी, फौजदारी, क्लेम तथा प्रिलिटिगेशन के अन्तर्गत प्रस्तुत प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह के आधार पर किया जायेगा ।

       जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के शुक्ला के अनुसार लोक अदालत में समझौता योग्य प्रकरणों का निराकरण आपसी सुलह के आधार पर किया जाता है, वहीं प्रिलिटिगेशन के अन्तर्गत न्यायालय में प्रस्तुत न किये गये प्रकरणों को भी अदालत में निपटाने के लिए रखा जा सकता है इसमें किसी भी प्रकार की कोर्ट फीस लगाया जाना आवश्यक नहीं है । पक्षकार अपना आवेदन सीधे सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना के समक्ष प्रस्तुत कर सकते हैं । लोक अदालत में प्रकरणों के निराकरण से जहाँ इसकी अपील अन्यत्र किसी भी न्यायालय में नहीं होने से निपटारा अंतिम रूप से हो जाता है । वहीं पक्षकारों के समय व धन की बचत होती है तथा उनके मध्य कटुता समाप्त होकर आपसी प्रेम व सौहाद्रपूर्ण सम्बंध स्थापित हो जाते हैं । जिससे समाज में आपसी भाई चारा स्थापित होता है । दीवानी प्रकरणों के निराकरण की दशा में वादी द्वारा प्रकरण में चस्पा की गई समस्त कोर्ट फीस पक्षकारों को वापस प्रदान की जाती है । पक्षकारों से शासन की शीघ्र व सस्ता न्याय प्रदान करने की अभिनव योजना से लाभ उठाये जाने का अनुरोध किया गया है ।

 

 

मतदाताओं की फोटो ग्राफी का कार्य जारी

मतदाताओं की फोटो ग्राफी का कार्य जारी

मुरैना 3 अगस्त 2007

       निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में 4 अगस्त को 38 मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी । कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार देशमुख ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने फोटो खिंचवायें अथवा दो पासपोर्ट साइज के फोटो बी.एल.ओ. को उपलब्ध करायें, ताकि उनके फोटो परिचय पत्र तैयार किये जा सकें ।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सबलगढ़ के मतदान केन्द्र क्रमांक 30 नवीन हायर सेकण्डरी स्कूल राजाकातोर , 33 प्राथमिक शाला नोरावली, 34, प्राथमिक शाला नोरावली गुर्जा और 35 प्राथमिक शाला अलीपुरा, तथा कैलारस के मतदान केन्द्र क्रमांक 164 हायर सेकण्डरी स्कूल कुटरावली, 119 प्राथमिक शाला किरावली बेहड़ , 161 प्राथमिक शाला सेमई, 162 माध्यमिक शाला सेमई तथा 113 और 114 प्राथमिक शाला खेड़ाकला में फोटोग्राफी की जायेगी ।

       जौरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 4/97 कन्या प्राथमिक शाला अलापुर, 4/ 98 नवीन मिडिल स्कूल अलापुर, 4/ 99 सामुदायिक भवन विलगांव, 4/ 100 मिडिल स्कूल विलगांव, 4/ 101 पंचायत भवन विलगांव, 5/ 12 माध्यमिक शाला निहरारा , 5/14 प्राथमिक शाला महाराजपुर और 5/ 15नवीन कन्या शाला सिलायथा तथा मुरैना के मतदान केन्द्र क्रमांक 128 महिला बाल विकास कार्यालय, 129 उप पंजीयक कार्यालय और 134 तथा 135 कलेक्ट्रेट परिसर में 4 अगस्त को मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे ।

       अम्बाह के मतदान केन्द्र क्रमाक 7/40 ग्राम  स्वराज भवन दोहरा, 7/ 41 प्राथमिक शाला दोहरा, 7/42 प्राथमिक शाला चांद का पुरा , 7/35 प्राथमिक शाला जग्गा का पुरा, 7/38 प्राथमिक शाला वित्त का पुरा , 7/ 37 हायर सेकण्डरी स्कूल जग्गा का पुरा और प्राथमिक शाला भज्जू का पुरा, 7/ 38 और 7/ 39 माध्यमिक शाला जग्गा का पुरा तथा 8/ 15 और 8/ 16 विकास खण्ड कार्यालय तथा पोरसा के मतदान केन्द्र क्रमांक 59 और 60 प्राथमिक शाला जयकरन का पुरा, 61 और 62 माध्यमिक शाला रछेड़, 79 प्राथमिक शाला अझेडा और 80 प्राथमिक शाला बीज का पुरा में मतदाताओं की फोटो ग्राफी की जायेगी ।

 

शुक्रवार, 3 अगस्त 2007

मुख्यमंत्री श्री चौहान किशोर अलंकरण से श्री शत्रुध्न सिन्हा को विभूषित करेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान किशोर अलंकरण से श्री शत्रुध्न सिन्हा को विभूषित करेंगे

राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान का भव्य समारोह 4 अगस्त को

खण्डवा : दो अगस्त, 2007

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान राष्ट्रीय किशोर कुमार अलंकरण से 4 अगस्त को खण्डवा में सुप्रतिष्ठित फिल्म अभिनेता शत्रुध्न सिन्हा को विभूषित करेंगे। संस्कृति विभाग के सौजन्य तथा जिला प्रशासन के समन्वय से यह कार्यक्रम 4 अगस्त को शाम 7 बजे स्थानीय पुलिस ग्राउंड पर आयोजित किया गया है।

समारोह की अध्यक्षता क्षेत्रीय सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान करेंगे। इस गरिमामयी समारोह में आदिम जाति कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह, जेल विभाग तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य, संस्कृति राज्यमंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। अलंकरण समारोह में स्थानीय विधायक श्री हुकुमचंद यादव, नेपानगर विधायक श्रीमती अर्चना चिटनीस, निमाड़खेड़ी विधायक श्री राजनारायण सिंह, पंधाना विधायक श्री देवेन्दसिंह वर्मा, महापौर श्री वीरसिंह हिण्डोन तथा मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम के उपाध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम शर्मा सहित अन्य जन-प्रतिनधिगण विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

खण्डवा कलेक्टर श्री एस.बी. सिंह ने बताया कि किशोर अलंकरण समारोह में दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इसमें 4 अगस्त को प्रात: 11 बजे से किशोर विमर्श सत्र में यह जीवन है (जीवन प्रसंग) पर आधारित कार्यक्रम नियोजित है। इसमें डॉ. कृष्णा अग्निहोत्री इंदौर, डॉ. श्रीराम परिहार खण्डवा, श्री सुमन चौरसिया महू एवं श्री विनय उपाध्याय भोपाल भाग लेंगे। इसी दिन अपरान्ह तीन बजे किशोर विमर्श सत्र-दो गाता रहे मेरा दिल (गीतों के रंग) संगोष्ठी में डॉ. अजातशत्रु उल्हासनगर, श्री पंकज राग भोपाल, श्री विनोद भारद्वाज नई दिल्ली, श्री कैलाश मंडलेकर खण्डवा शिरकत करेंगे। समारोह की संध्या बेला में शाम 7 बजे राष्ट्रीय किशोर कुमार सम्मान अलंकरण के बाद रात्रि 8 बजे श्री भूपेन्द्र-सुश्री मिताली सिंह, मुम्बई की सुगम संगीत की प्रस्तुति होगी।

संस्कृति विभाग के तत्वावधान में अलंकरण समारोह के दूसरे दिन 5 अगस्त को विविध कार्यक्रम आयोजित किये गये हैं। इसमें किशोर विमर्श सत्र-तीन में सामने वाली खिड़की (अभिनय पक्ष) संगोष्ठी दोपहर 12 बजे सम्पन्न होगी। इसमें श्री जयप्रकाश चौकसे मुम्बई, श्री श्रीराम ताम्रकार इंदौर, श्री प्रहलाद अग्रवाल सतना, प्रोफेसर राजेन्द्र मिश्र इंदौर शिरकत करेंगे। इसी दिन शाम 4 बजे किशोर विमर्श सत्र-चार के अंतर्गत दूर गगन की छांव में (कैमरे के पीछे से) कार्यक्रम सम्पन्न होगा। इसमें श्री विनोद तिवारी मुम्बई, श्री मनमोहन चड्डा पुणे तथा श्री गोविंद गुंजन खण्डवा व्याख्यान देगें।

 

शिशु-मृत्यु दर को कम करता है - मॉ का दूध

शिशु-मृत्यु दर को कम करता है - मॉ का दूध

मुरैना 02 अगस्त 2007

       जन्म से एक घंटे के अंदर मां के दूध की शुरूआत शिशु मृत्यु दर और 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर कम करने हेतु महत्वपूर्ण कदम है । जन्म से एक घण्टे के अंदर मां का दूध देने तथा अगले 6 माह तक केवल स्तनपान कराने से पूरे देश में प्रतिवर्ष लगभग ढाई लाख बच्चों का जीवन बचाया जा सकता है ।

       सही समय पर स्तनपान से मां और बच्चे दोनों को फायदा है । इससे बच्चे को पोषण कोलस्ट्रम मिलता है, जो बच्चे में प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाता है और रोगों से लड़ने की शक्ति देता है तथा आंते मजबूत करता है । मां का दूध बच्चे के लिए सम्पूर्ण आहार है । समय पूर्व जन्म लेने वाले तथा कम बजन के बच्चों के लिए मां का दूध अत्यंत उपयोगी है । कोलस्ट्रम के अलावा अन्य कोई भी पेय पदार्थ बच्चे की आंत को खराब कर सकते हैं ।

       ज्ञात हो कि महिला एवं बाल विकास द्वारा 1 से 7 अगस्त तक संचालित विश्व स्तनपान सप्ताह के अन्तर्गत जन्म के एक घंटे के अंदर स्तनपान और 6 माह तक केवल स्तनपान के महत्व की जानकारी देने के लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है ।

 

वर्षा

वर्षा

मुरैना 02 अगस्त 2007

       मुरैना जिले में आज 2 अगस्त को प्रात: 8 बजे तक पिछले 24 घंटे के दौरान 43.9 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई । इसे मिलाकर जिले में एक जून से अभी तक 233मि.मी. औसत वर्षा हो चुकी है जो गत वर्ष इसी अवधि में हुई 222 मि.मी. औसत वर्षा से 11 मि.मी. अधिक है ।

 

सर्व शिक्षा अभियान के तहत 1100 निर्माण कार्य पूर्ण

सर्व शिक्षा अभियान के तहत 1100 निर्माण कार्य पूर्ण

मुरैना 02 अगस्त 2007

       सर्व शिक्षा अभियान के अन्तर्गत मुरैना जिले में 459 शाला भवन तथा 647 अतिरिक्त कक्षों में कुल 1106 निर्माण कार्य पूर्ण कराये जा चुके है ।

       जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी के अनुसार वर्ष 2005-06 में 431 शाला भवन और 517 अतिरिक्त कक्ष कुल 948 निर्माण कार्य स्वीकृत  किये गये । इनमें से 394 शाला भवन और 504 अतिरिक्त कक्ष कुल 898 कार्य पूर्ण कराये जा चुके है । इसी प्रकार 2006-07 में स्वीकृत 117 शाला भवन और 265 अतिरिक्त कक्षों में से 65 शाला भवन और 143 अतिरिक्त कक्ष के निर्माण कार्य पूर्ण कराये जा चुके हैं । इस वर्ष 2007-08 की कार्य योजना में 99 शाला भवन और 350 अतिरिक्त कक्षों के निर्माण कार्य पूर्ण कराने का लक्ष्य रखा गया है । इन निर्माण कार्यों के लिए स्थल चयन किया जा चुका है ।

       एन.पी.ई. जी. ई.एल. के अन्तर्गत वर्ष 2005-06 में स्वीकृत 56 मॉडल क्लस्टर में से 46 और वर्ष 2006-07 में स्वीकृत 42 मॉडल क्लस्टर में से 20 पूर्ण कराये जा चुके है । इस वर्ष 40 मॉडल क्लस्टर बनाने का लक्ष्य है ।

 

लक्ष्य पूर्ति 31 अगस्त तक करे - कलेक्टर के बैकर्स को निर्देश

लक्ष्य पूर्ति 31 अगस्त तक करे - कलेक्टर के बैकर्स को निर्देश

मुरैना 1 अगस्त 2007

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने मुरैना जिले के समस्त बैंकों के शाखा प्रबंधकों को अन्त्योदय स्वरोजगार योजना के लक्ष्यों की पूर्ति 31 अगस्त तक अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिए है ।

       कलेक्टर ने बैंक शाखा प्रबंधकों को प्रेषित पत्र में कहा है कि अंत्यावसायी कार्यालय द्वारा संचालित स्वरोजगार योजना के लिए निर्धारित लक्ष्यों के अनुरूप ऋण प्रकरण तैयार कर शाखा में भेज दिये गये हैं । ज्ञात हो कि इस योजना का क्रियान्वयन समाज के अत्यंत कमजोर वर्गों के आर्थिक उत्थान हेतु किया जा रहा है और शासन द्वारा इसकी मानीटरिंग भी प्राथमिकता से की जा रही है । राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति की बैठक में लिए गये निर्णय अनुसार इस योजना के लिए पूर्व में निर्धारित 35 हजार रूपये की अधिकतम ऋण सीमा को समाप्त कर दिया गया है । अब इकाई लागत अनुसार वित्त पोषण करने के निर्देश हैं । शाखा प्रबंधकों से शासन की मंशा के अनुरूप वर्ष 2007-08 के लिए आवंटित लक्ष्यों की पूर्ति 31 अगस्त का अनिवार्य रूप से करने की अपेक्षा की गई है ।