गुरुवार, 14 मई 2009

बाप-बेटे ने मिलकर पुलिस दीवान को पीटा,मारपीट में बस कन्डेक्टर समेत तीन घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बाप-बेट ने मिलकर पुलिस दीवान को पीटा,मारपीट में बस कन्डेक्टर समेत तीन घायल

(हमें खेद है चम्‍बल अंचल में चल रही भारी बिजली कटौती के कारण यह प्रेस रिलीज विलम्‍ब से प्रकाशित हो पा रही है) 

मुरैना 13 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) -कैलारस में बीते रोज एक पुलिस दीवान के साथ मारपीट कर शास. कार्य में वाधा डाली। पुलिस ने हमलावर वाप-वेटा के विरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार  कैलारस थाने में पदस्थ प्रधान आरक्षक देशराज सिंह शासकीय कार्य से नहर पर गया  था जहा पर आरोपी भोलू व लाखन वाप-वेटा ने मिलकर पुलिस दीवान को धक्का मुक्की की ओर शास. कार्य में वाधा डाली  पुलिस ने धारा 353332186294506वीं का मामला दर्ज कर लिया है।

जौरा सीएचसी में आपसी विवाद को लेकर हुऐ झगडे मे आरोपी हरेद्र गुर्जर ने योगेन्द्र सिकरवार की मारपीट कर धमकाया पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।  

एक अन्यजानकारी के अनुसार कैलारस शुगर फैक्ट्री के सामने बस क्रमांक एमपी06-180 को रूक वाकार आरोपी विल्लू गरसिंह रणवीर परमार ने कन्डेक्टर विनोद शर्मा की मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। तथा पत्थर मारकर बस के शीशे तोड दिये। पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध मामला दर्ज कर  लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :