राहुल गांधी, दिग्विजय और राजबब्बर की गिरफ्तारी से कांग्रेसी भड़के, माया की तानाशाही की निंदा, फूंकेगे मायावती के पुतले
मुरैना 12 मई 2011, उ.प्र. के भट्टा पारसोल में कांग्रेस नेताओं राहुल गांधी, दिग्वजय सिंह एवं राज बब्बर की गिरफ्तार किये जाने से चंबल के कांग्रेसी नेता बुरी तरह भड़क गये हैं । मायावती सरकार की निंदा करते हुये कांग्रेसियों ने कहा है कि शांतिपूर्ण धरना दे रहे कांग्रेस नेताओं की गिरफ्तारी से मायावती का तानाशाही पूर्ण एवं सरकारी मशीनरी के दम पर गुण्डाराज चलाने का रवैया साफ हो गया है । मायावती के ऐसे ही कामों के कारण ही किसानों पर माया सरकार ने किसानों पर गोलियां चला कर किसानों की हत्या कर दी । देश में ऐसा गुण्डाराज नहीं चलने दिया जायेगा , और माया सरकार किसी भ्रम में न रहे, उ.प्र. में अगले चुनाव में जनता माया को मुंह तोड़ जवाब देगी ।
कांग्रेसियों ने मायावती सरकार को चेतावनी देते हुये कहा है कि यदि शीघ्र ही कांग्रेस नेताओं को रिहा न किया गया और राहुल गांधी की तीनों मांगें नहीं मानी गयी तो कांग्रेसी हर गांव हर शहर में मायावती के पुतले फूंकेंगें ।
बयान देने वाले कांग्रेसियों में केशव सिंह सिकरवार, सुरेन्द्र सिंह सिकरवार पूर्व सरपंच, हरिओम सिंह तोमर सरपंच कल्याण सिंह सिकरवार, मोहन सिंह तोमर, नरेन्द्र सिंह तोमर, राकेश सिंह तोमर, ब्रजभान सिंह भदौरिया, दिनकर सिंह तोमर, अतर सिंह डण्डोतिया, राकेश शाक्य, चतुरी सिंह डण्डोतिया, सहदेव सिंह भदौरिया , जसवंत सिंह तोमर, किशन सिंह तोमर, मुन्ना सिकरवार, महिपाल सिंह तोमर, पृथ्वीपाल सिंह तोमर, अरूणा सिंकरवार, रीता सिंह, अनीता मिश्रा , संगीता शर्मा, मोहिनी अग्रवाल, रमा गुप्ता, अर्चना बांदिल, कीर्ति शर्मा आदि शामिल हैं ।