शुक्रवार, 11 जुलाई 2008

केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के पालकों से अपील

केन्द्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के पालकों से अपील

मुरैना 10 जुलाई 08/ मौसम में आये बदलाव को देखते हुए केन्द्रीय विद्यालय के प्राचार्य द्वारा अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पालकगणों से अपील की है कि अगर छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य थोडा भी खराब होता है तो वे बच्चों को विद्यालय न भेजे, क्यों कि विद्यालय के नजदीक चिकित्सा सुविधा और यातायात की उचित व्यवस्था उपलब्ध न होने के कारण छात्र-छात्राओं का प्राथमिक उपचार ठीक समय पर उपलब्ध नहीं कर सकते है । ऐसी परिस्थितियों में उन्हें अध्ययनरत छात्राओं को जिला चिकित्सालय तक लाने में काफी असुविधा होती है । ऐसी स्थिति में छात्र-छात्रायें विद्यालय में नहीं आते हैं, तो पालकगण विद्यालय को अवश्य सूचित करें ।

 

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण आज से

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण आज से

मुरैना 10 जुलाई 2008 // सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में कैरोसिन का वितरण जुलाई माह में 11, 12 और 13 तारीख को निर्धारित स्थानों पर किया जायेगा । एक हजार से अधिक कार्ड वाली दुकानों से 14 तारीख को भी कैरोसिन का वितरण किया जाएगा । प्रत्येक कार्ड पर चार लीटर के मान से कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा।

       मुरैना नगर में आई टी आई प्रागंण फाटक बाहर से बार्ड क्रमांक 1 और 2 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 जुलाई तथा वार्ड क्रमांक 3 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 जुलाई को कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय के पीछे मुरैना से वार्ड क्रमांक 14 एवं 9 के उपभोक्ताओं को 11, 12 , 13 और 14 जुलाई तथा वार्ड क्रमांक 7 ,8 और 10 से 13 एवं 15, 16 और 19 से 29 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 जुलाई को कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा । टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना से वार्ड क्रमांक 30, 32,37,38 और 39 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 जुलाई को तथा वार्ड क्रमांक 17, 18, 31, 33 , 34, 35 और 36 के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 जुलाई को प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक केरोसिन का वितरण किया जायेगा ।

       नगर पोरसा के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर पोरसा से, नगर अम्बाह के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर अम्बाह से, नगर बामोर के उपभोक्ताओं को नगर पालिका परिसर बामौर से, नगर जौरा के उपभोक्ताओं को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय प्रांगण जौरा से, नगर कैलारस के उपभोक्ताओं को जनपद कार्यालय प्रागंण तहसील कैलारस से तथा नगर सबलगढ़ के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर तहसील सबलगढ़ से 11, 12 और 13 जुलाई को कैरोसिन वितरित किया जायेगा।

 

920 हेक्टेयर में होगा ऊर्जावन और चारागाह विकास: 78 लाख रूपये मंजूर

920 हेक्टेयर में होगा ऊर्जावन और चारागाह विकास:  78 लाख रूपये मंजूर

मुरैना 10 जुलाई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रामकिंकर गुप्ता ने वन मंडलाधिकारी की तकनीकी स्वीकृति के आधार पर जिले के 920 हेक्टेयर क्षेत्र में राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अंतर्गत ऊर्जावन और चारागाह विकास हेतु 77 लाख 97 हजार 821 रूपये की स्वीकृति प्रदान की है ।

       प्रशासकीय स्वीकृति के अनुसार 65 लाख 75 हजार 207 रूपये अकुशल श्रम पर , 5 लाख 36 हजार 275 रूपये सामग्री पर तथा 6 लाख 86 हजार 329 रूपये अन्य कार्यों पर व्यय किये जायेंगे । स्वीकृत राशि में से 74 लाख 92 हजार 179 रूपये केंद्रांश से और 3 लाख 05 हजार 642 रूपये राज्यांश से समायोजित किये गये हैं । इन कार्यों पर 77 हजार 503 मानव दिवस रोजगार के सृजन का लक्ष्य हैं ।

       सबलगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत बधरेंटा, टेंटरा , जबहार गढ़, धरसोला, कैमारा कलां, अनधोरा, बेरखेड़ा, रामपहाड़ी, खोह, मांगरोल, गोवरा और कैमारा में 360 हेक्टेयर क्षेत्र में ऊर्जा वन और चारागाह विकास, कैलारस जनपद की ग्राम पंचायत पनिहारी, ठाठीपुरा , गोल्हारी में 180 हेक्टेयर में ऊर्जावन और चारागाह तथा पहाडगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत कन्हार, मरा, मानपुर, धोवनी, कहारपुरा, मनोहरपुरा, टिकटोली , बहराई, जडेरू, उदुआपुरा और पहाडगढ़ में 380 हेक्टेयर में ऊर्जावन और चारागाह विकास के कार्य स्वीकृत किये गये हैं । कार्य की क्रियान्वयन एजेंसी उप वन मंडलाधिकारी सबलगढ़ रहेगी ।

       स्वीकृत कार्य पर मजदूरों द्वारा किये जा सकने वाले कार्यों में मशीनों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा । मजदूरी का भुगतान जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा। कार्य स्थल पर क्रियान्वन एजेंसी को मजदूरों के लिए पीने का स्वच्छ पानी, फर्स्ट एड किट, छाया की व्यवस्था के साथ ही 6 वर्ष से कम से आयु के पांच से अधिक बच्चों पर झूलाघर की स्थापना और बच्चों की देखरेख हेतु एक महिला की नियुक्ति की जानी होगी । निर्माण स्थल पर कार्य की जानकारी सूचना पटल पर प्रदर्शित करना होगी । कार्य का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा के माध्यम से किया जायेगा ।

 

अऋणी कृषकों को 31 जुलाई तक बीमा कराने की सुविधा

अऋणी कृषकों को 31 जुलाई तक बीमा कराने की सुविधा

मुरैना 10 जुलाई 08/ उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास श्री बी.डी. शर्मा के अनुसार खरीफ मौसम 08 में शासन द्वारा मुरैना जिले की सभी तहसीलों के लिए बाजरा और जौरा कैलारस एवं सबलगढ़ तहसीलों के लिए तिल फसल अधिसूचित की गई है । इन फसलों की प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिपूर्ति के लिए कृषि बीमा कम्पनी द्वारा जिले की सहकारी बैंक व अन्य वाणिज्यिक बैंकों के माध्यम से फसल बीमा किया जा रहा है । अऋणी कृषकों को बीमा कराने की अंतिम तिथि  31 जुलाई निर्धारित की गई है ।

       बाजरा फसल की इकाई पटवारी हल्का और तिल की इकाई तहसील होगी । बाजरा फसल का बीमा 6104 रूपये और तिल फसल का 3293 रूपये प्रति हेक्टेयर के मान से होगा तथा बीमा के लिए साढ़े तीन प्रतिशत प्रीमियम देना होगा । लघु सीमांत तथा 2 हेक्टेयर सें कम जोत वाले कृषकों को प्रीमियम में 10 प्रतिशत की छूट दी जायेगी । ऋण लेने वाले कृषकों का बीमा स्वत: ही किया जा रहा है । अऋणी कृषक बैंकों में जा कर बीमा करा सकते है । ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी इस कार्य में कृषकों का सहयोग एवं मार्गदर्शन करेंगे ।

 

आपदा प्रबंधन समिति की बैठक 14 को

आपदा प्रबंधन समिति की बैठक 14 को

मुरैना 10 जुलाई 08 //संभागायुक्त श्री एस.डी.अग्रवाल की अध्यक्षता में 14 जुलाई को अपरान्ह 3 बजे आपदा प्रबंधन समिति की बैठक आयोजित की गई है । । चम्बल भवन में आयोजित इस बैठक में मुरैना, भिण्ड और श्योपुर के कलेक्टर्स तथा पुलिस अधीक्षक, वन संरक्षक, संयुक्त संचालक स्वास्थ्य, एवं मुख्य अभियंता जल संसाधन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और लोक निर्माण तथा उप संचालक नगरीय प्रशासन उपस्थित रहेंगे । बैठक में आपदा प्रबंधन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की जायेगी ।

 

विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित

विद्यालयों के लिए अवकाश घोषित

मुरैना 10 जुलाई 08/ राज्य शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षण सत्र 2008-09 के लिए विद्यालयों में अवकाश घोषित किये गये हैं ।

       जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम. उपाध्याय के अनुसार स्कूल शिक्षा विभाग के अधीनस्थ सभी शिक्षण संस्थाओं में 8 से 10 अक्टूबर तक तीन दिवस का दशहरा अवकाश, 27 से 30 अक्टूबर तक चार दिवस का दीपावली अवकाश और 25 से 27 दिसम्बर तक तीन दिवस का शीत कालीन अवकाश रहेगा । ग्रीष्मकालीन अवकाश शिक्षकों के लिए 1 मई 2009 से 23 जून 2009 तक कुल 54 दिवस का तथा विद्यार्थियों के लिए 1 मई 2009 से 30 जून 2009 तक कुल61 दिवस का घोषित किया गया है ।

 

मध्यान्ह भोजन के लिए 1 करोड़ 16 लाख रूपये की राशि जारी

मध्यान्ह भोजन के लिए 1 करोड़ 16 लाख रूपये की राशि जारी

मुरैना 10 जुलाई 08/ जिले की प्राथमिक और माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन के लिए 1 करोड़ 16 लाख 769 रूपये की राशि तथा 12 हजार 232 क्विंटल खाद्यान्न आवंटन का कोटा जारी किया गया है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार प्राथमिक शालाओं के विद्यार्थियों को मध्यान्ह भोजन वितरण हेतु माह जुलाई के लिए पोरसा को 1621 क्विंटल 09 किलो, अम्बाह को 1654 क्विंटल 96, किलो, मुरैना को 3049 क्विंटल 091 किलो, जौरा को 1708 क्विंटल 66 किलो, कैलारस को 1318 क्विंटल 58 किलो, पहाडगढ़ को 1328 क्विंटल 35 किलो और सबलगढ़ को 1551 क्विंटल 29 किलो खाद्यान्न का आवंटन खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंपा गया है ।

       ग्रामीण क्षेत्र की प्राथमिक शालाओं के लिए पोरसा को 7 लाख 92 हजार 477 रूपये, अम्बाह को 8 लाख 06 हजार 085 रूपये, मुरैना को 13 लाख 30 हजार 695 रूपये, जौरा को 8 लाख 57 हजार 763 रूपये, कैलारस को 6 लाख 67 हजार 251 रूपये, पहाडगढ़ को 7 लाख 15 हजार 878 रूपये और सबलगढ़ को 7 लाख 02 हजार 108 रूपये की राशि संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के योजना खाते में जमा कराने की स्वीकृति दी गई है ।

       इसी प्रकार नगरीय क्षेत्र की प्राथमिक शालाओं के लिए पोरसा को 60 हजार 871 रूपये, अम्बाह को 64 हजार 375 रूपये, मुरैना को 1 लाख 91 हजार 970 रूपये, बानमोर को 42 हजार 424 रूपये, जौरा को 47 हजार 304 रूपये, कैलारस को 32 हजार 522 रूपये, सबलगढ़ को 79 हजार 481 रूपये और झुण्डपुरा को 20 हजार 959 रूपये की राशि संबंधित मुख्य नगर पालिका अधिकारी के योजना खाते में जमा कराई गई है ।

       माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों के लिए माह जुलाई और अगस्त में मध्यान्ह भोजन वितरण करने के लिए पोरसा को 6 लाख 85 हजार 975 रूपये, अम्बाह को 7 लाख 15 हजार 963 रूपये, मुरैना को 9 लाख 24 हजार 885 रूपये, जौरा को 5 लाख 71 हजार 685 रूपये, कैलारस को 4 लाख 94 हजार 114 रूपये, पहाडगढ़ को 5 लाख 41 हजार 314 रूपये और सबलगढ़ को 6 लाख 41 हजार 682 रूपये की राशि संबंधित जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के योजना खाते में जमा कराने की स्वीकृति दी गई है।

       नगरीय क्षेत्र की माध्यमिक शालाओं के लिए पोरसा को 83 हजार 783 रूपये, अम्बाह को 88 हजार 924 रूपये, मुरैना को 2 लाख 03 हजार 123 रूपये, बानमोर को 30 हजार 355 रूपये, जौरा को 42 हजार 656 रूपये, कैलारस को 53 हजार 489 रूपये, सबलगढ़ को 96 हजार 145 रूपये और झुण्डपुरा को 43 हजार 513 रूपये की राशि सौंपी गई है ।

गुरुवार, 10 जुलाई 2008

मछुआ दिवस आज

मछुआ दिवस आज

मुरैना 9 जुलाई 08/ शासकीय मत्स्य बीज प्रक्षेत्र परिसर मुरैना में 10 जुलाई को मछुआ दिवस का आयोजन किया गया है । सहायक संचालक मत्स्योद्योग मुरैना की जानकारी के अनुसार मछुआ दिवस के अवसर पर उपस्थितजनों को विभागीय योजनाओं, मत्स्य पालन एवं मत्स्य बीज उत्पादन आदि से संबंधित जानकारी दी जाएगी । इस अवसर पर एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया है ।

 

निर्वाचन अधिकारियों से समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

निर्वाचन अधिकारियों से समन्वय हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त

मुरैना 9 जुलाई 08/ संभागायुक्त श्री एस.डी. अग्रवाल ने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश के निर्देशों के परिपालन में चम्बल संभाग के जिला निर्वाचन अधिकारियों से समन्वय, रिपोर्ट प्राप्त करने एवं संकलित करने और प्रस्तुत करने के लिए उपायुक्त (राजस्व) श्री रमेश चन्द्र मिश्रा को नोडल अधिकारी नियुक्त किया है । श्री मिश्रा का दूरभाष क्रमांक 07532-231065 तथा मोवाईल नम्बर 94254-82798 है ।