मंगलवार, 22 दिसंबर 2009

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले एक मास से बिजली कटोती विगत तीन दिन से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 5:30 बजे से देर रात 11 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । तथा रात को 1 बजे से सुबह 5 बजे तक चल रही बिजली कटोती के कारणवश घण्टे दो घण्टे के लिये भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है हर दस पंद्रह मिनिट बाद बिजली गुल हो जाने पर जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है । फोटो एवं समाचारों का प्रकाशन भी बिजली बहाल होने पर किया जा सकेगा । इस समाचार के लिखे व प्रकाशित किये जाने के वक्त तक बिजली सप्लाई बन्द है ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Store: Fresh apps and more
http://store.ovi.com/?cid=ovistore-fw-bac-na-acq-na-ovimail-g0-na-4

रविवार, 20 दिसंबर 2009

बीमा ऐजेन्ट की नियुक्त हेतु बुलाबा- दैनिक मध्‍यराज्‍य

बीमा ऐजेन्ट की नियुक्त हेतु बुलाबा

मुरैना..पोस्ट आफिस मुरैना द्वारा बीमा ऐजेन्ट की नियुक्त हेतु इच्छुक ब्यक्तिों को दिनांक 24 ..12 ..09 को प्रात: 11 बजे अधीक्षक डाक घर चंवल संभाग मुरैना के कार्यालय में आमंत्रित किया है। जिन की उम्र 18 से 60 बर्ष के मध्य ह, शैक्षणिक योग्यता 10 वी अथवा 12 वी पास है, जो कम्प्यूटर चलाने व स्थानीय क्षेत्र की जानकारी रखने एवं बीमा  व्यवसाय करने का अनुभव रखते है वे बीमा ऐजेन्ट की नियुक्त हेतु  साक्षात्कार में शामिल हो सकते है। साक्षात्कार के समयशैक्षणिक योग्यता , अनुभव आदि से संवन्धित प्रमाणपत्र साथ ले जाने होगें ।

 

दवंगों ने दलित दम्पति को पीटा- दैनिक मध्‍यराज्‍य

दवंगों ने दलित दम्पति को पीटा

मुरैना..दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम वीरमपुर जखोना के हार में गत दिवस दवंगों ने एक दलित दम्पति के साथ मारपीट कर जातीयअपमान किया पुलिस ने पीडित की शिकायत पर हमलावरों केबिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम जखोना गढी निावसी रामभरोषी कोरी अपनी पत्नी के साथ वीरमपुर के हार से गुजर रहा था उसी दौरान वीरमपुर निवासी ववू कल्लू व लाला ठाकुर ने दोनों पति पत्नी के साथ मारपीट की और जाति सूचक गालिंया देकर जातीय अपमान किया तथा  जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने रामभरोषी की शिकायत पर उक्त हमलावरों के खिलाफ मारपीट व हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

 

सडक दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मौत, फांसी लगाकर युवती व सल्फास खाकर युवक ने प्राण त्यागे- दैनिक मध्‍यराज्‍य

सडक दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मौत, फांसी लगाकर युवती व  सल्फास खाकर युवक ने प्राण त्यागे

मुरैना..सडक दुर्घटनाओं में दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि फांसी लगाकर युवती और सल्फास खाकर युवक ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस ने मामला कायम कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिमनी थाना में कुथियाना रोड पर मेंसी टेक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर पलट दिया  जिससे उसमेेंं सवार राधा पत्नी दुर्ग प्रजापति उम्र 21 बर्ष निवासी पीपरी की मौत हो गई और टेक्टर में सवार अन्य  लोग घायल हो गये। पुलिस थाना  दिमनी ने शंकर पाराशर निवासी रामपुर के टैक्टर चालक के खिलाफ धारा 279,337,304ए का मामला कायम कर लिया है।

एक अन्य  जानकारी के अनुसार एम एस रोड पर मैदा फैक्ट्री के सामने मेसी टेक्टर के चालक ने लापरवाही से चलाकर बैकुन्ठी पत्नी कप्तान धोवी उम्र 30 बर्ष को टक्कर  मारदी जिससे उसकी मौके पर ही  मौत हो गई मृतक मुरेना गांव की रहने वाली थी सिविल लाईन थाना पुलिस ने चालक  के बिरूद्ध धारा 304 ए का प्रकरण कायम कर लिया है।

पोरसा थाना क्षेत्र के ग्राम धनेटा में गत दिवस अज्ञात कारणों के चलते सरोज पत्नी राधेलाल कडेरा उम्र 50 साल ने गले में फांसी का फंदा डाल कर  अपनी  जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस ने ग्राम कोटवार किशनलाल की सूचना पर धारा 174 सी  आर पी सी का मामला कायम कर आत्महत्या के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जिले के सवलगढ थाना क्षेत्र के ग्राम सुनहेरा में मुकेश पुत्र गजाधर श्रीवास उम्र 30 साल ने पिछले दिनों सल्फास का सेवन कर लिया उपचार हेतु मुकेश को जयारोग अस्पताल ग्वालियर में दाखिल कराया गया   जहां पर उसकी मृत्यु हो गई पुलिस  थाना सवलगढ ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

 

प्राचार्य वर्मा की विदाई समारोह आयोजित - दैनिक मध्‍यराज्‍य

प्राचार्य वर्मा की विदाई समारोह आयोजित

बानमोर.. गत दिवस शा.उ.मा.वि. बानमोर में प्राचार्य श्री रामवर्मा के सेवानिवृत हो जाने पर स्टाफ द्वारा विधाई समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य प्रभार वरिष्ट व्याख्याता श्रीमती सुनिता वाष्णेय को दिया गया है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ट अध्यक्ष अनिल कुमार ने किया। व्याख्याता के आर अर्गल द्वारा प्राचार्य वर्मा का माल्याअर्पण  स्वागत किया गया। व्यख्याता श्रीमती सुनिता वार्ष्णेय ने शाल एवं श्रीफल भेट किये  तथा वरिष्ठ शिक्षका श्रीमती रेखा त्यागी ने स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य वर्मा का स्वागत किया। इस अवसर पर एसडी अहिरवाल ए.एस. नरवरिया ए.एस. राजपूत मनोज जैन, कुमार राधा शर्मा बृजेशयादव अमर सिंह राठौर नीरज टैगौर, बीएलपारा उपस्थित थे।

 

जी एल एस में मावई को दी श्रद्धाजलि - दैनिक मध्‍यराज्‍य

जी एल एस में  मावई  को दी श्रद्धाजलि

बानमोर.. जी.एल.एस. एज्यूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष सोबरन सिंह मावई के आकस्मिक निधन पर जी.एलएस महाविद्यालय में एक शोकभा आयोजित की गयी। जिसमें मावई जी को अश्रपूर्ण श्रद्धाजलि दी गई। इसअवसर पर उनके चित्र पर प्राचार्य डा. सुरभी सक्सैना एवं समस्त स्टाफ ने माल्यापर्ण कर दो मिनट का मौन धारण कर शौक व्यक्त किया। श्रद्धाजलि देने वाले में रविन्द्र गोले, श्याम कुलश्रेष्ठ मनीष, सुनील गौड, उमेश शर्मा, कोमल , श्रीमती अन्जूलता शर्मा, नंदकिशोर एवं मेहमूद अब्दुल आदि।

 

व्यापार मण्डल अध्यक्ष का चुनाव नव वर्ष में - दैनिक मध्‍यराज्‍य

व्यापार मण्डल अध्यक्ष का चुनाव नव वर्ष में

बानमोर. आगामी नए वर्ष में बानमोर व्यापार मण्डल अध्यक्ष का चुनाव कराया जाऐगा। उक्त निर्णय व्यापारमण्डल की सम्पन्न बैठक में व्यापारीओं ने लिया। बैठक में सुधीर गोले उमेश शिवहरे रीतेश शिवहरे शिवशंकर शिवहरे विश्वनाथ गागिल संदीप गुप्ता, विनोद जैन भजनलाल, सतीश जैन, राकेश शिवहरे, आदि व्यापारीगण शमिल थे।

 

अब ग्रामीण सरकार की तैयारिया शुरू .सभी राजनैतिक दल हुए सक्रिय- दैनिक मध्‍यराज्‍य

अब ग्रामीण सरकार की तैयारिया शुरू .सभी राजनैतिक दल हुए सक्रिय

अधिसूचना जारी होने से पूर्व किराये के वाहन अनुवंधित

मुरैना..शुक्र अस्त होने से आगामी 41 दिनों तक सभी मांगलिक कार्य बंद रहेगे इसलिये इसअवधि में  पंचायत के संभावित चुनाव के लिये सभी राजनेतिक दलों ने ग्रामीण  क्षेत्र में अपनी  अपनी सरकार  बनानें के लिये पूर्णमनोयोग के साथ तैयारिया शुरू कर दी है।नगरीय निकायों का  चुनाव दलीय आधार पर सम्पन्न हो  चुका है अब पंचायतों का चुनाव विना किसी दलीय आधार पर होने वाला है मगर फिर भी चुनावों में भागीदारी सभी राजनेतिक दलों के सक्रिय कार्यकर्ताओं की ही रहेगी इसलिये अपने अपने क्षेत्र में अपनी अपनी स्थिति मजवूत बनाने की सक्रियता सभी राजनेतिक दलों में आ चुकी है। अभियान को गति देने के लिये शहर व गांव में किराये पर उपलव्ध  वाहनों को मनमाने किराये पर अनुवंधित करने की होड सभी इच्छुक प्रत्याशियों के मध्य देखने में आ रही है। हर प्रत्याशी किसी भी कीमत पर चुनाव जीतने की मानसिकता के साथ हर वह ब्यवस्था करने में लगा है जिस के फलस्वरूप वह विजय प्राप्त  करने में सफल हो सके राज्य  निर्वाचन आयोग द्वारा अभी पंचायतों के चुनाव कराने के कार्यक्रम की कोई बिधिवत घोष्णाअभी नही की  गई किन्तु निर्वाचन की सभी तैयारिया आयोग द्वारा पूर्ण कर ली  गई है। इससे ऐसामाना जा रहा है कि नजदीक भविष्य में जल्दी से जल्दी पंचायत चुनावों क ी अधिसूचना जारी होने की संभावना है। अधिसूचना के जारी होने के बाद समय सीमित रह जावेगा इस लिये चुनाव लडने के लिये पहिले सेही मतदाताओं को अपने अपने पक्ष में करने का कला कौशल गांव की चौपालों पर दिखाई देने लगा है।

ग्रामीण सरकार के लिये त्रिस्तरीय रचना क्रम में ग्राम पंचायत , जनपद पंचायत एवं जिला पंचायत का चुनाव होना है। ग्राम पंचायत में बार्ड पंच एवं सरपंच जनपद पंचायत व जिला पंचायत के सदस्यों का चुनाव सीधे ग्रामीण क्षेत्र के मतदाताओं द्वारा  होना है। ग्रामीण क्षेत्र के मतदाता अन्य चुनावों से अधिक पंचायतों के चुनाव में अधिक रूचि रख कर सिक्रयरहते है आम तौर से इस चुनाव मं शतप्रतिशत तक मतदान होते देखा गया है। गांव केरहवासियों के लिये पंच सरपंच का चुनाव अतिअधिक प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव होता है, हर ग्रामवासी अपने अपने प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिये जीतोड मेहनत करता है। यहा तक इन चुनावों में जातिगत सघर्ष भी प्रभावी नही होता है। आम तोर से बिरोेध में जीने वाले दो पक्ष इस चुनाव के दौरान अपना विरोध भुलाकर एकमत होते हुए भी देखे गये है। एकमत होने के लिये नातेदार रिस्तेदार एवं इष्ट मित्रों का सराहनीयसहयोग भी लिया जाता है। पंचायत चुनाव में केन्द्र  की रोजगार गारंटी योजना तथा राज्य शाासन की लाडली लक्ष्मी योजना समेत विभिन्न योजनाये भी इस चुनाव में अहम भूमिकायेनिभायेगी।