अजजा वर्ग से विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन- पत्र 30 अगस्त तक आमंत्रित
मुरैना 31 जुलाई 08/ राज्य श्ाासन ने मध्यप्रदेश्ा अनुसूिचत जाित, अनुसूिचत जनजाित िवदेश्ा अध्ययन छात्रवृित्त योजना के अंतर्गत 10 अनुसूिचत जनजाित छात्रवृित्तयां देने के िलये आवेदन-पत्र आगामी 30 अगस्त तक आमंित्रत िकये हैं। ये छात्रवृित्तयां श्ाोध उपािध उपरांत अध्ययन, श्ाोध उपािध, स्नातकोत्तर एवं स्नातक उपािध के िलये दी जायेगी।
पात्रता के िलये श्ाोध उपरांत अध्ययन के िलये अभ्यार्थी संबंिधत िवषय में िद्वतीय श्रेणी में (न्यूनतम 50 प्रिiÉश्ात अंक के साथ अथवा समतुल्य ग्रेड में) स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण तथा संबंिधत िवषय में अनुभव के साथ श्ाोध उपािध प्राप्त होना चािहये। श्ाोध उपािध के िलये अभ्यार्थी संबंिधत िवषय में िद्वतीय श्रेणी में (न्यूनतम 50 प्रिiÉश्ात अंक के साथ अथवा समतुल्य ग्रेड में) स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण एवं संबंिधत िवषय में दो वर्ष का अध्ययन/श्ाोध/व्यवसाियक अनुभव या एम.िफल. होना चािहये। स्नातकोत्तर के िलये अभ्यार्थी स्नातक उपािध िद्वतीय श्रेणी (न्यूनतम 55 प्रिiÉश्ात अंक के साथ) या उसके समतुल्य ग्रेड में उत्तीर्ण तथा स्नातक के िलये अभ्यार्थी हायर सेकेण्डरी िद्वतीय श्रेणी (न्यूनतम 55 प्रिiÉश्ात अंक के साथ) या उसके समतुल्य ग्रेड में उत्तीर्ण होना चािहये।
अभ्यार्थी की आयु आवेदन िदये जाने वाले वर्ष में एक जनवरी को 18 वर्ष से अिधक एवं 35 वर्ष से कम होनी चािहये। ि´Éश्ोष प्रकरणों में अिधकतम आयु 10 वर्ष तक ‡„ािथल की जा सकेगी। िनयोिजत उम्मीदवार की अथवा उसके माता-िपता/अिभभावक की सभी स्रोतों से सकल आय पांच लाख रुपये प्रितवर्ष से अिधक नहीं होनी चािहये। इस संबंध में िनयोक्ता का प्रमाण-पत्र एवं अद्यतन आयकर िनर्धारण की प्रिiÉि±Éिप आवेदन के साथ संलग्न करना होगी। आवेदक के माता-िपता अथवा अिभभावक के एक से अिधक बच्चे को छात्रवृित्त की पात्रता नहीं होगी। एक अभ्यार्थी को छात्रवृित्त की पात्रता एक ही बार होगी।
आवेदन-पत्र के साथ संलग्न िकये जाने वाला जाित प्रमाण-पत्र सामान्य प्रश्ाासन िवभाग के पिरपत्र के अनुसार जारी स्थाई जाित प्रमाण-पत्र अनुिवभागीय अिधकारी से कम स्तर का नहीं होना चािहये। मूल िनवासी का प्रमाण-पत्र भी संलग्न करना होगा। छात्रवृित्त के तहत आर्थिक सहायता में प्रत्येक पाठयक्रम के िलये िनर्वाह भत्ता अिधकतम 7700 अमरीकन डॉलर प्रितवर्ष या पांच हजार पॉण्ड स्टर्लिंग प्रितवर्ष या वास्तिवक जो भी कम हो तथा आकस्मिक भत्ता पांच सौ अमरीकन डॉलर या तीन सौ पॉण्ड स्टर्लिंग प्रितवर्ष, जो िकताबें, आवश्यक उपकरण, अध्ययन यात्रा, टंकण तथा थीिसस, िजल्दबंदी के िलये देय होगा। यह रा‡„ा संबंिधत संस्था में प्रवेश्ा मान्य करने की श्ार्त पर दी जायेगी।
वीजा श्ाुल्क का वास्तिवक व्यय, पोल टेक्स िजस देश्ा में हो, श्ाुल्क एवं बीमा प्रीिमयम वास्तिवक व्यय देय होगा। श्ौक्षिणक संस्थान के िनकटतम स्थान तक वायु मार्ग से जाने एवं वापसी का न्यूनतम लघुतम वायु मार्ग से इकॉनामी (साधारण) दर्जे का िकराया देय होगा। इसी प्रकार िवमानपत्तन से अध्ययन के स्थान तक तथा भारत में िनवास स्थान से िवमानपत्तन तक जाने एवं वापसी का िद्वतीय श्रेणी का रेल अथवा बस िकराया िदया जायेगा। छात्रवृित्त की अविध पाठयक्रम/श्ाोध के पूरा होने अथवा श्ाोध उपािध उपरांत अध्ययन डेढ़ वर्ष, श्ाोध उपािध चार वर्ष, स्नातकोत्तर दो वर्ष, स्नातक मेिडकल पाठयक्रम साढ़े चार वर्ष, इंजीिनयरिंग पाठयक्रम चार वर्ष, सामान्य स्नातक पाठयक्रम तीन वर्ष अविध जो भी पहले पूरी हो। इसके अिiÉिरक्त श्ाासन गजट में प्रसािरत िवदेश्ाों में उच्च ‡„ाक्षा के िलये िनयम की सभी श्ार्तों को अभ्यार्थी द्वारा पूर्ण करना होगा।