शुक्रवार, 1 अगस्त 2008

अजजा वर्ग से विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन- पत्र 30 अगस्त तक आमंत्रित

अजजा वर्ग से विदेश अध्ययन छात्रवृत्ति के लिए आवेदन- पत्र 30 अगस्त तक आमंत्रित

मुरैना 31 जुलाई 08/ राज्य श्ाासन ने मध्यप्रदेश्ा अनुसूिचत जाित, अनुसूिचत जनजाित िवदेश्ा अध्ययन छात्रवृित्त योजना के अंतर्गत 10 अनुसूिचत जनजाित छात्रवृित्तयां देने के िलये आवेदन-पत्र आगामी 30 अगस्त तक आमंित्रत िकये हैं। ये छात्रवृित्तयां श्ाोध उपािध उपरांत अध्ययन, श्ाोध उपािध, स्नातकोत्तर एवं स्नातक उपािध के िलये दी जायेगी।

पात्रता के िलये श्ाोध उपरांत अध्ययन के िलये अभ्यार्थी संबंिधत िवषय में िद्वतीय श्रेणी में (न्यूनतम 50 प्रिश्ात अंक के साथ अथवा समतुल्य ग्रेड में) स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण तथा संबंिधत िवषय में अनुभव के साथ श्ाोध उपािध प्राप्त होना चािहये। श्ाोध उपािध के िलये अभ्यार्थी संबंिधत िवषय में िद्वतीय श्रेणी में (न्यूनतम 50 प्रिश्ात अंक के साथ अथवा समतुल्य ग्रेड में) स्नातकोत्तर परीक्षा उत्तीर्ण एवं संबंिधत िवषय में दो वर्ष का अध्ययन/श्ाोध/व्यवसाियक अनुभव या एम.िफल. होना चािहये। स्नातकोत्तर के िलये अभ्यार्थी स्नातक उपािध िद्वतीय श्रेणी (न्यूनतम 55 प्रिश्ात अंक के साथ) या उसके समतुल्य ग्रेड में उत्तीर्ण तथा स्नातक के िलये अभ्यार्थी हायर सेकेण्डरी िद्वतीय श्रेणी (न्यूनतम 55 प्रिश्ात अंक के साथ) या उसके समतुल्य ग्रेड में उत्तीर्ण होना चािहये।

अभ्यार्थी की आयु आवेदन िदये जाने वाले वर्ष में एक जनवरी को 18 वर्ष से अिधक एवं 35 वर्ष से कम होनी चािहये। ि´Éश्ोष प्रकरणों में अिधकतम आयु 10 वर्ष तक ‡„ािथल की जा सकेगी। िनयोिजत उम्मीदवार की अथवा उसके माता-िपता/अिभभावक की सभी स्रोतों से सकल आय पांच लाख रुपये प्रितवर्ष से अिधक नहीं होनी चािहये। इस संबंध में िनयोक्ता का प्रमाण-पत्र एवं अद्यतन आयकर िनर्धारण की प्रिि±Éिप आवेदन के साथ संलग्न करना होगी। आवेदक के माता-िपता अथवा अिभभावक के एक से अिधक बच्चे को छात्रवृित्त की पात्रता नहीं होगी। एक अभ्यार्थी को छात्रवृित्त की पात्रता एक ही बार होगी।

आवेदन-पत्र के साथ संलग्न िकये जाने वाला जाित प्रमाण-पत्र सामान्य प्रश्ाासन िवभाग के पिरपत्र के अनुसार जारी स्थाई जाित प्रमाण-पत्र अनुिवभागीय अिधकारी से कम स्तर का नहीं होना चािहये। मूल िनवासी का प्रमाण-पत्र भी संलग्न करना होगा। छात्रवृित्त के तहत आर्थिक सहायता में प्रत्येक पाठयक्रम के िलये िनर्वाह भत्ता अिधकतम 7700 अमरीकन डॉलर प्रितवर्ष या पांच हजार पॉण्ड स्टर्लिंग प्रितवर्ष या वास्तिवक जो भी कम हो तथा आकस्मिक भत्ता पांच सौ अमरीकन डॉलर या तीन सौ पॉण्ड स्टर्लिंग प्रितवर्ष, जो िकताबें, आवश्यक उपकरण, अध्ययन यात्रा, टंकण तथा थीिसस, िजल्दबंदी के िलये देय होगा। यह रा‡„ा संबंिधत संस्था में प्रवेश्ा मान्य करने की श्ार्त पर दी जायेगी।

वीजा श्ाुल्क का वास्तिवक व्यय, पोल टेक्स िजस देश्ा में हो, श्ाुल्क एवं बीमा प्रीिमयम वास्तिवक व्यय देय होगा। श्ौक्षिणक संस्थान के िनकटतम स्थान तक वायु मार्ग से जाने एवं वापसी का न्यूनतम लघुतम वायु मार्ग से इकॉनामी (साधारण) दर्जे का िकराया देय होगा। इसी प्रकार िवमानपत्तन से अध्ययन के स्थान तक तथा भारत में िनवास स्थान से िवमानपत्तन तक जाने एवं वापसी का िद्वतीय श्रेणी का रेल अथवा बस िकराया िदया जायेगा। छात्रवृित्त की अविध पाठयक्रम/श्ाोध के पूरा होने अथवा श्ाोध उपािध उपरांत अध्ययन डेढ़ वर्ष, श्ाोध उपािध चार वर्ष, स्नातकोत्तर दो वर्ष, स्नातक मेिडकल पाठयक्रम साढ़े चार वर्ष, इंजीिनयरिंग पाठयक्रम चार वर्ष, सामान्य स्नातक पाठयक्रम तीन वर्ष अविध जो भी पहले पूरी हो। इसके अििरक्त श्ाासन गजट में प्रसािरत िवदेश्ाों में उच्च ‡„ाक्षा के िलये िनयम की सभी श्ार्तों को अभ्यार्थी द्वारा पूर्ण करना होगा।

 

निर्माण कार्यों के लिए 14 लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए 14 लाख रूपये मंजूर

मुरैना 31 जुलाई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री रामकिंकर गुप्ता ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के तहत विधान सभा क्षेत्र विकासनिधि के संयोजन से तीन पंचायतों में सी.सी. खरंजा निर्माण और एक पंचायत में नाला निर्माण के लिए 14 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है । राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम और विधान सभा क्षेत्र विकास निधि से सात-सात लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है ।

       कैलारस जनपद की ग्राम पंचायत सुहास के ग्राम चेतापुरा में नाला निर्माण कार्य के लिए 3 लाख रूपये तथा सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए सबलगढ़ जनपद की ग्राम पंचायत सराय और कुल्हौली में चार-चार लाख रूपये और पोरसा जनपद की ग्राम पंचायत करसण्डा में तीन लाख रूपये मंजूर किये गये हैं । स्वीकृत कार्यों की क्रियान्वयन एजेन्सी सबंधित ग्राम पंचायत रहेंगी ।

       स्वीकृत कार्य में ठेकेदारों और विचौलियों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा तथा मजदूरों द्वारा किये जा सकने वाले कार्य में मशीनों के उपयोग पर रोक रहेगी । कार्य पूर्ण होने के उपरांत उसके रख- रखाब की जिम्मेदारी संबंधित ग्राम पंचायत की होगी । कार्य स्थल पर कार्य की जानकारी का सूचना फलक  लगाना होगा । मजदूरी का भुगतान बैंक खाते के माध्यम से करना होगा । कार्य की विभिन्न अवस्थाओं के फोटो ग्राफिक अभिलेख रखने होगें । कार्य का सामाजिक अंकेक्षण ग्राम सभा के माध्यम से किया जायेगा ।

 

गुरुवार, 31 जुलाई 2008

कैलारस में 63 हितग्राहियों को '' अपना घर '' के लिए मदद

कैलारस में 63 हितग्राहियों को '' अपना घर '' के लिए मदद

मुरैना 31 जुलाई 08/ मुख्यमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत जिला पंचायत मुरैना द्वारा कैलारस जनपद के 63 हितग्राहियों को '' अपना घर '' बनाने के लिए प्रति आवास 25 हजार रूपये के मान से 15 लाख 75 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है ।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच का दायित्व होगा कि वे प्राप्त राशि को दो किश्तों में हितग्राही को उपलब्ध करायें । पहली किश्त एक सप्ताह के भीतर तथा दूसरी किश्त कार्य की प्रगति के आधार पर अधिकतम 45 दिनों में हितग्राही के खाते में जमा करानी होगी । आवास में धुआं रहित चूल्हा की स्थापना और स्वच्छ शौचालय का निर्माण कराना जरूरी होगा । ठेकेदारी प्रथा पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेगी । हितग्राही को राशि उपलब्ध न कराने की स्थिति में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कैलारस को सरपंच और सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं । 

       जनपद पंचायत कैलारस के ग्राम कैलारस ग्रामीण के दाताराम, गोल्हारी के करनू, डुंगरावली के रमेश, सेमई के रामलखन, ऊचांड के केशव, एेंचोली के रामहेत, कुटरावली की रामा, बडमन की बैजन्ती, माधोगढ़ के जगनू, गुलपुरा के रईसां, नेपरी के सोनेराम, खेडातोर की बेकुण्ठी, रजपुरा के दुर्जन, खेडाकला के बनवारी, पचेखा के रामचरन, हटीपुरा के रामप्रकाश जाटव, महेवा के परिमाल जाटव, किरावली जदीद के नरेशा, आंतरी की बेबा बैजन्ती, दीपेरा के जहार सिंह, शेखपुर के शिवचरन, तोरिका के रमुजी, कुर्रोली के गंगाराम, विलगांव क्वारी के श्रीपति, लाभकरन के गब्बू, चमरगंवा के रजोले, रीझोनी के विजय सिंह, बस्तोली के प्रकाश, बघरोली की बन्तो, मालीबाजना के प्यारे, बूढसिरथरा के मिजाली लाल, गस्तोली के जसमंत, किरावली मानगढ़ के जगदीश, कोडेरा के बाबूलाल, तिलोजरी के जगदीश, लहर्रा के बच्चू, पिपरोनिया के पतिराम, किसरोली के मोहर सिंह, कोटसिरथरा के सोनेराम, ठाटीपुरा के राजाराम, डमेजर के भल्ला, अर्रोदा के वीरेन्द्र, सुजर्मा की श्रीमती शांति, सिंगाचोली के सामन्त, खिरी के प्रहलाद, मामचोन के दाताराम, नगावनी के मावसिया, कट्टोली के पूरन, पलिखिनी के मजनू, शहदपुर के शिवचरन, चोकी के पतिराम, मिलसैया के दिलीप, बधरेटा के रूपा, बाल्हेरा जागीर के पिस्सू, इटोरा के रमेश, रिठौनिया के बनवारी, निरारा के बनवारी, संगोरिया की विसुना वेवा, पनिहारी के धन्नाबाई, देवरी के अंगदराम, बहरानाजागीर के बीरबल, ब्रम्हबाजना के पतिराम और डोंगरपुरा के करन सिंह को अपना घर बनाने के लिए 25 हजार रूपये की स्वीकृत दी गई है ।

मुरैना के औद्योगिक विकास के लिए 972 करोड़ का निवेश, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 41 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन

मुरैना के औद्योगिक विकास के लिए 972 करोड़ का निवेश, मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा 41 करोड़ के कार्यों का भूमिपूजन

 

मुरैना 30 जुलाई 08/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि ग्वालियर में आयोजित इन्वेस्टर्स मीट में मुरैना जिले के औद्योगिक विकास के लिए 972 करोड़ रूपये के निवेश के अनुबंध किये गये है । इनमें से छै सौ करोड़ रूपये के कल-कारखाने सबलगढ क्षेत्र में लगेंगे । श्री चौहान आज मुरैना जिले के सबलगढ मंडी प्रांगण में आयोजित विकास सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे । उन्होंने इस अवसर पर 41 करोड़ रूपये के 151 कार्यों का सामूहिक भूमि पूजन किया और 1285      हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं के तहत 25 लाख रूपये की सहायता राशि के चैक वितरित किये । उन्होंने सबलगढ के तालाव के जीर्णोद्वार और अटार घाट पर पुल के निर्माण की घोषणा की और इसके लिए शीघ्र ही कार्रवाई प्रारंभ करने हेतु आश्वस्त किया ।

       इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह वन एवं राजस्व राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह, सांसद श्री अशोक अर्गल एम.पी. एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, विधायक सर्वश्री मेहरवान सिंह रावत, गजराजसिंह सिकरवार और बंशीलाल, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी संभागायुक्त श्री एस.डी.अग्रवाल, कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह और बडी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे ।

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में रोजगार के अवसर मुहैया कराने के लिए सरकारी नौकरियों में भर्ती से प्रतिबंध हटा लिया गया है । गत वर्ष एक लाख वेरोजगारों को रोजगार में नियोजित किया गया । इस वर्ष भी एक लाख युवाओं को नौकरी देंगे । उन्होंने कहा कि स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए भी योजना तैयार की गई है और हर वर्ष 10 लाख लोगों को स्वरोजगार दिलाने के प्रयास किये जा रहे हैं । उन्होंने कहा कि गांव-गरीब और किसान के हित में न केवल अनेक महत्वपूर्ण फैसले लिए गये हैं, बल्कि उन्हें अमल में भी लाया गया है । उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश को देश का नम्बर एक राज्य बनाने की दिशा में तीव्र गति से प्रयास किये जा रहे हैं ।

       इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के अन्तर्गत 10 करोड़ 58 लाख 38 हजार रूपये की लागत की 42 कि.मी. लम्बी 15 सड़कों, 15 करोड़ रूपये की लागत के मुरैना एवं अम्बाह शहर की विद्युत लाईन का सुदृढीकरण, 2 करोड़ 73 लाख रूपये की 7 कि.मी. लम्बी चन्द्रपुरा - बण्डपुरा रोड़, सर्व शिक्षा अभियान के तहत 1 करोड़ 78 लाख 25 हजार रूपये की लागत के 25 माध्यमिक विद्यालय भवन, 13 लाख 23 हजार रूपये के बामसोली तालाब के जीर्णोध्दार , 43 लाख 20 हजार रूपये की लागत के 18 आंगनवाड़ी केन्द्रों के भवन 75 लाख रूपये के बरेथा स्टापडेम कम काजवे के निर्माण , राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. और 12 वें वित्त आयोग के संयुक्त मद की 3 करोड़ 07 लाख 50 हजार रूपये की 65 सी.सी. रोड़ निर्माण, 4 करोड़ 12 लाख 06 हजार रूपये की 20 नल-जल योजना, 1 करोड़ 84 लाख रूपये के

 

 

सबलगढ़- अटार मार्ग के उन्नयन कार्य, 20 लाख 72 हजार रूपये के बड़वारी तालाब का जीर्णोध्दार और 36 लाख रूपये की लागत के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र देवगढ़ के निर्माण कार्य की आधारशिला रखी ।

       मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने 1190 तेंदूपत्ता संग्राहकों को वर्ष 2007 की 5 लाख 53 हजार रूपये की बोनस राशि, लाड़ली लक्ष्मी योजना में बीस बालिकाओं के अभिभावकों को 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र, सर्वशिक्षा अभियान के तहत पांच बालिकाओं को साइकिल की राशि, मुख्य मंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अंतर्गत सात हितग्राहियों को 14 हजार 200 रूपये की सहायता राशि पांच कला मंडलियों को वाधयंत्र क्रय हेतु 37 हजार 500 रूपये के चैक, भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार मंडल की योजनाओं में दस हितग्राहियों को एक लाख 68 हजार रूपये के चैक , राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 14 परिवारों को 10-10 हजार रूपये की सहायता के चैक, 16 कृषकों  को 3 लाख 37हजार रूपये के कृषि ऋण माफी प्रमाण पत्र आर.वी.सी के तहत पाच पीडित परिवारो को चार लाख रूपये पांच बालिकाओं को गणवेश , पांच कृषकों को 1 लाख 20 हजार रूपये का नलकूप अनुदान तथा 13 हितग्राहियों को हितग्राही मूलक योजना के तहत सवा छै लाख रूपये की स्वीकृत राशि के चैक  वितरित किये ।

       इससे पहले मुख्यमंत्री ने हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत पौधरोपण किया । सम्मेलन को सांसद श्री अशोक अर्गल ने भी सम्बोधित किया । प्रारंभ में क्षेत्रीय विधायक श्री मेहरवान सिंह रावत ने स्वागत उद्बोधन दिया और क्षेत्र की समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया । अंत में सभी की उपस्थिति के प्रति श्री नागेन्द्र तिवारी ने आभार ज्ञापित किया ।   

मुख्यमंत्री की सहृदयता

प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की सहृदयता सबलगढ के विकास सम्मेलन में उस समय देखने को मिली जब जगन्नाथ कालोनी सबलगढ के केदार अपने सात वर्षीय पुत्र मोन्टू को लेकर मुख्यमंत्री से मिले । केदार ने भरे गले से बताया कि उसके पुत्र के दिल में छेद की बीमारी ओर मजदरी करके उसके इलाज का खर्चा उठाना मुश्किल है । मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला कलेक्टर को निर्देश दिये कि मोन्टू के इलाज का प्रकरण तैयार कराया जाये । इसके ऑपरेशन व इलाज पर जो भी खर्चा होगा, वह सरकार देगी । उन्होंने केदार को आश्वस्त किया कि उसके बेटे के इलाज में पैसे की कमी आडे नहीं आने दी जायेगी ।

 

बुधवार, 30 जुलाई 2008

हास्‍य/व्‍यंग्‍य जहँ जहँ चरण पड़े सन्‍तन के, तहँ तहँ बंटाढार भये...... नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

हास्‍य/व्‍यंग्‍य

जहँ जहँ चरण पड़े सन्‍तन के, तहँ तहँ बंटाढार भये......

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

गोया किस्‍मत को किसी से दुश्‍मनी हो तो क्‍या कहिये । अपने मुरैना पुलिस में एक मंझले सिपाही (हमारे लालू प्रसाद जी सी.एस.पी. कों मंझला सिपाही बोला करते हैं) के न जाने दिन खोटे हैं, कि न जाने ग्रह हाथ धो कर या नहा धो कर उनके पीछे पड़ गये हैं ।

हमारे मंझले सिपाही की मेष राशि है, और मेष राशि में इन दिनों भारी उथलपुथल मची है । मेष राशि वाले अशोक अर्गल ने मेष राशि वाले ठाकुर अमर सिंह से पंगा ले लिया ।

अर्गल को मुरैना आना था, कैसे नहीं आते उनका घर जो दत्‍तपुरा में ठहरा । हमारे कलेक्‍टर साहब ने आफ्टर उपद्रव ठोक ठोक (क्‍या ठोका ये न पूछिये) के कहा कि अरे भाई उनका घर है घर भी नहीं आने दोगे क्‍या ।

टी.आई. के.डी.सोनकिया ने भी जम कर ठोक पीट (क्‍या ठोका पीटा ये न पूछिये) कर कहा ठोक दो सालों पर, हरामजादों पर मामले, इतना भीतर डाल दो कि साले जनम भर याद करें, करो भीतर निकलने नहीं चाहिये बाहर ।

अब भईया अर्गल तो भभ्‍भर मचा आया दिल्‍ली में, हमने भी देखा था टी.वी. पर कइसा नोट लहरा रहा था, इण्‍टरनेशनल हस्‍ती बन रहा था, सरकार गिरा रहा था । पठ्ठे ने ऐसे नोट हवा में उछाले थे जैसे ससुरे एक करोड़ नहीं एक एक के सौ नोट हों, अइसे फेंक आया संसद में जैसे ऐसे और इजने नोटों का तकिया तो उसके नौकर भी नहीं लगाते हों ।

अर्गल पर उस बखत पूरे मुरैना को भयंकर गुस्‍सा आया, लोग बोले, जे तो पगलियाय गयो (ये तो पागल हो गया है) जे तो नोट ऐसे दिखाय रहो है जैसे पैसा कछू होतुई नानें (ये तो नोट इस तरह दिखा रहा है जैसे पैसा कुछ होता ही नहीं ) झां सारो सौ सौ पचास पचास कें काजें मत्‍तो, अब जि करोड़नि फेंकवे चिपटो ऐ । अये ला हमनिई दे दे, अये जा में ते दस लाखई दे दे तो हम तर जागें, अये पागल मुरैना लिआ दस बीसनि के भले हें जागें ।

खैर ये तो '' सीन ऑफ इवेण्‍ट जस्‍ट हैपन्‍ड'' था ।

पर अर्गल दिल्‍ली में क्‍या कर आये, ये उतना महत्‍वपूर्ण नहीं था, खास बात थी कि अब चम्‍बल में क्‍या करेंगें ।

चम्‍बल में जल्‍दी ही अर्गल आउट ऑफ डेट यानि एक्‍सपायर्ड डेट की दवा बन जायेगें । दर असल अर्गल रिजर्व कोटे के हैं, वे बकाया दोंनों भी रिजर्व कोटे से आते हैं जो अर्गल काण्‍ड में शामिल थे । और अब इनकी सीटें नये परिसीमन में खत्‍म होकर सामान्‍य हों गयीं हैं । अब ये अपने अंतिम कार्यकाल की अंतिम घडि़यां गिन रहे हैं । वह तो भला हो यूपीए सरकार का कि इन एक्‍सपायर हो रहे सांसद महोदय के संसदीय दिये में तेल डाल कर कुछ और दिनों का जीवन दान दे दिया वरना अब तक तो एक्‍स्‍पायर हो चुके होते । और अंतकाल प्राप्‍त सांसद सूची में दर्ज हो गये होते ।

पर ये भी उतना महत्‍वपूर्ण नहीं था कि अर्गल का करेंगें । महत्‍वपूर्ण था कि अर्गल मुरैना आयेंगें तो का होगा ।

लोग अर्गल को पूजेंगें कि पन्हियायेंगें । ये टेंशन तो सबको ही खाये जा रहा था । ऊपर से अर्गल की अगवानी के लिये कांग्रेस ने मुँह काला करने का और समाजवादी वालों ने जूतों से मारने का ऐलान करके इस टेंशन का ब्‍लडप्रेशर बहुत हाई कर दिया था । शहर को टेंशन, जिले को टेंशन, चम्‍बल को टेंशन, म.प्र. को टेंशन, प्रशासन को टेंशन, पुलिस को टेंशन, और पत्रकारों को वैसे ही चौबीस घण्‍टे टेंशन रहता है अबकी बार फिर टेंशन ।

टेंशन में टेंशन तब ज्‍यादा हो गया जब मुरैना के मंझले सिपाही को उसी के उसी दिन चार्ज दिलाया गया, अब कहावत है कि जहँ जहँ चरण पड़े सन्‍तन के..... इधर मंझले सिपाही ने चार्ज लिया उधर अर्गल का आगमन हो गया ।

पहले पहाड़गढ़ में पंगा कर आये थे, ठाकुरों के दुश्‍मन नंबर एक हैं, ठाकुर नजर आते ही मंझले सिपाही की ऑंखों में खून खौल जाता है, और उसका एनकाउण्‍टर ठोक देते हैं, ठाकुर तो समूची सरकार के ही दुश्‍मन हैं, एक दिन पहले चम्‍बल से सारे ठाकुर अफसर और कर्मचारी हटा दिये गये,बाद बकाया सस्‍पैण्‍ड कर डाले, दूसरे दिन ही तीन दर्जन ठाकुरों (तंवरघारीयों) को जिला बदर की सूची निकाल डाली, सो ठाकुर विरोधीयों को तो चार्ज ए बादशाही होना ही थी, यह हैरत की बात नहीं थी । हैरत की बात ये थी कि पठ्ठे ने चार्ज लिया और पंगा भी हुआ और दंगा भी ।

कांग्रेस में जितने भी ठाकुर थे सबके खिलाफ आनन फानन में अपराध भी दर्ज कर दिये । मजे की बात ये कि सबमें अधिकांश लगभग 90 फीसदी ठाकुर ही मुल्जिम बने ।

शहर कोतवाल साहब पहले से ही ठाकुरों के दुश्‍मन थे अब मंझले सिपाही भी ठाकुरों के दुश्‍मन तो जो होना था, अगर शिल्‍पा शेट्टी की सभ्‍य भाषा में कहें तो '' जरा ज्‍यादा ही हो गया ''

पर हमारे मंझले सिपाही का कोई पैर तो देखो, साला कई महीनों से भारी चल रहा है, उनका पॉव भारी होना पूरे पुलिस डिपार्टमेण्‍ट के लिये मुसीबत बन गया है, वे जहॉं भी पॉंव धरते हैं पंगा और दंगा अपने आप ही हो जाता है । बेचारे इतने समय से बगैर नहाये धोये, बगैर मंजन अंजन के घूम रहे हैं कोई तो इलाज बताईये ।

सुंदरकाण्ड के साथ लिपिकों की हड़ताल समाप्त

सुंदरकाण्ड के साथ लिपिकों की हड़ताल समाप्त

फोटो फाइल 2- धरना स्थल पर सुंदरकाण्ड का पाठ करते लिपिक

मुरैना- पिछले पच्चीस दिनों से चली आ रही लिपिकों की हड़ताल आज उनकी मांगें मान लेने के बाद समाप्त हो गई। इससे पूर्व लिपिकों ने धरना स्थल पर सुंदरकाण्ड का पाठ भी किया। जिसमें भारी संख्या में शासकीय कर्मचारियों ने भाग लिया।

उल्लेखनीय है कि अपनी विभिन्न मांगों को लेकर लिपिक विगत 4 जुलाई से हड़ताल पर थे। शुरूआत में तो कुछ ही लिपिकों ने इस हड़ताल में हिस्सा लिया। लेकिन हड़ताल ने करीब दस दिन पूर्व जोर पकड़ लिया। इस हड़ताल को लगभग सभी कर्मचारी संगठनों ने अपना समर्थन दिया। जिस वजह से सरकारी कार्यालयों में काफी प्रभावित हुआ। कई कार्यालयों में तो एक हफ्ते से कामकाज करीब करीब पूरा ही ठप्प पड़ा हुआ था। बताया जाता है कि राज्य सरकार ने लिपिकों की मांगों को मान लिया है। मांगें मान लेने के बाद आज लिपिकों ने अपनी हड़ताल समाप्त कर दी। हड़तालीरत लिपिक कलेक्टे्रट पर धरना दे रहे थे। उधर आज जैसे ही हड़ताल समाप्ति की घोषणा हुई लिपिकों ने धरना स्थल पर ही सुंदरकाण्ड का पाठ किया। जिसमें भारी संख्या में शासकीय कर्मचारियाें ने हिस्सा लिया।

 

पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस छेड़ेगी आंदोलन - जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय

पुलिसिया लाठीचार्ज के विरोध में कांग्रेस छेड़ेगी आंदोलन - जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक में हुआ निर्णय

मुरैना- सांसद अशोक अर्गल को काले झण्डे दिखाने पहुंचे कांग्रेसियों पर पुलिस द्वारा किए गए लाठीचार्ज का मामला अब तूल पकड़ता दिखाई दे रहा है। कांग्रेस आगामी समय में आंदोलन छेड़ने जा रही है। इस आंदोलन की रूपरेखा के लिए आज जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक पार्टी के जिला कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक उपरांत कांग्रेसियों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को भी सौंपा।

उल्लेखनीय है कि 27 जुलाई का सांसद अर्गल को काले झण्डे दिखाने रेलवे स्टेशन पहुंचे कांग्रेसियों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया था। जिसमें कई कांग्रेसी घायल हो गए थे। आज जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक पार्टी कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक उपरांत कांग्रेसी कलेक्टे्रट पहुंचे जहां उन्होंने अपनी मांगों को लेकर एक ज्ञापन जिला प्रशासन को दिया। ज्ञापन में मांग की गई है कि टी आर्इ्र सहित दो आरक्षकों पर मामला दर्ज कर उनको निलंबित किया जाए। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर ये मांगें नहीं मानी गई तो कांग्रेस 2 अगस्त को अम्बाह, पोरसा, जोरा एवं कैलारस में तथा 4 अगस्त को पहाड़गढ़ एवं सबलगढ़ तहसील मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। तत्पश्चात 8 अगस्त को जिला मुख्यालय पर जंगी प्रदर्शन कर धरना दिया जाएगा। अगर इसके बाद भी मांगें नहीं मानी गईं तो 11 अगस्त से क्रमिक अनशन शुरू किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने वालों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भगवान सिंह तोमर, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री सोवरन सिंह मावई, जिला पंचायत अध्यक्ष रघुराज कंषाना सहित बनवारीलाल शुक्ला, रक्षपाल सिंह तोमर, जगदीश कुशवाह, उमा तोमर, तस्लीम खां, गिर्राज डण्डौतिया, हरिओम शर्मा, केडी डण्डोतिया, विजय सिंह शर्मा, राजेश तोमर आदि उपस्थित थे।

 

डामरीकरण में हो रहा है भारी भ्रष्टाचार

डामरीकरण में हो रहा है भारी भ्रष्टाचार

- न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सभी नियमों को धता बताकर डल रही है सड़क

- ठेकेदार व अधिकारी की सांठगांठ से चल रहा है खेल

- रातों रात डल जाती है सड़कें

- कॉलोनी वासियों ने तैयार किया पंचनामा

- फोटो फाइल 1 - एक हफ्ते में ही निकलने लगी कंक्रीट

मुरैना, 29 जुलाई। हाउसिंग बोर्ड विभाग द्वारा न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में किये जा रहे डामरीकरण में भारी भ्रष्टाचार उजागर हो रहा है। सड़क निर्माण में उचित मापदण्डों की पूरी तरह से अनदेखी की जा रही है। उसमें ना तो उचित मात्रा में डामर मिलाया जा रहा और ना ही उसे निर्धारित तापमान पर गरम किया जा रहा। जिस वजह से सड़क कुछ ही दिन में उखड़कर रह जाएगी। यह सब सड़क ठेकेदार और हाउसिंग बोर्ड के अधिकारी की आपसी मिली भगत से हो रहा है।

गौरतलब है कि हाउसिंग बोर्ड द्वारा न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ऐसे मौसम में डामरीकरण किया जा रहा है जब अमूमन सड़क निर्माण कार्य बंद रहता है। विशेष परिस्थितियों में ही वर्षा के मौसम में डामरीकरण्ा किया जाता है। लेकिन इस सबकी अनदेखी करते हुए हाउसिंग बोर्ड विभाग ने न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में करीब एक पखवाड़ा पूर्व डामरीकरण का कार्य शुरू करवाया दिया, जो अभी भी जारी हैं। संभावना है कि एकाध दिन में ही काम समाप्त भी हो जाएगा। सड़क निर्माण में जो तत्परता दिखाई जा रही है उससे कई सवाल खड़े हो रहे हैं। क्यों कि रातों रात ही एक एक गली का डामरीकरण कर दिया जाता है। सुबह जब कॉलोनी वासी उठकर घर के बाहर निकलते हैं तो उन्हें वहां सड़क डली हुई दिखती है। दरअसल यह सब ठेकेदार एवं हाउसिंग बोर्ड विभाग के कार्यपालन स्तर के अधिकारी की मिली भगत से हो रहा है। बताया जाता है कि उक्त अधिकारी एक दो दिन में ही रिटायर होने वाले हैं। ऐसे में वह कमीशन के चक्कर में ही अपने आगे ही सारा काम समाप्त करवाना चाहते है। उधर सूत्र बताते हैं कि ठेकेदार द्वारा कुछ अलग से भी इन्हें दिया गया हैं। यही वजह है कि सड़क निर्माण से पहले ही ठेकेदार को भुगतान तक कर दिया गया। कमीशन व कुछ अलग से व्यवस्था होने की वजह से ही न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हो रहे घटिया डामरीकरण की तरफ से अधिकारी ने अपनी आंखें बंद कर लीं हैं। यही कारण्ा है कि ठेकेदार द्वारा सारे नियमों को ताक पर रखकर इन सड़कों का निर्माण कार्य कराया जा रहा है। एक ओर सड़क में काफी कम मात्रा में डामर डाला जा रहा है तो दूसरी ओर जो थोड़ा बहुत डाला भी जा रहा है वह उतना गरम नहीं है जितना होना चाहिए। जिस वजह से डामर गिटटी के साथ सही सेट नहीं हो पा रहा है। यही कारण है कि जिन सड़कों को डले एक सप्ताह हो गया है उनमें से कंक्रीट उखड़ने लगी है। जब अभी से यह हालत हैं तो आगे चलकर क्या होगा, सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा कई स्थानों पर तो मामूली परत ही बिछाई जा रही है। इस संबंध में जब हाउसिंग बोर्ड्र विभाग के कार्यपालन यंत्री एचपीएस तोमर से चर्चा की गर्इ्र तो वह सड़कों के निर्माण के संबंध में कुछ भी नहीं बोल सके। इससे प्रतीत होता है कि भ्रष्टाचारी गंगा में सभी गोता लगा रहे हैं। अधिकारियों की संलिप्तता की वजह से न्यू हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में हो रहे सड़क निर्माण की जांच कोई करेगा इसमें पूरी तरह संदेह दिखार्इ्र दे रहा है। उधर कॉलोनी में हो रहे घटिया सड़क निर्माण को लेकर अब कॉलोनी वासियों व ठेकेदार के मध्य कई बार विवाद भी हुआ है, बताते है कि ठेकेदार द्वारा कुछ असरदार लोगों के विरोध जताने पर उन्हें रकम देकर चुप कराया गया। कॉलोनी वासियों ने घटिया सड़क निर्माण की शिकायत विभागीय मंत्री एवं आलाअधिकारियों से करने का मन बना लिया है। इस संबंध में उनके द्वारा एक पंचनामा भी तैयार किया गया है।

 

पीड़ितों की सेवा करना पुण्य का काम-आयुक्त

पीड़ितों की सेवा करना पुण्य का काम-आयुक्त

- लायंस क्लब का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न

मुरैना, 29 जुलाई। पीड़ित मानव की सेवा करना पुण्य का काम है। इस कार्य को करने वाला व्यक्ति ही उसके आनन्द की अनुभूति कर सकता है। उक्त उद्भार चम्बल आयुक्त एस. डी. अग्रवाल ने लाइंस क्लब मुरैना वेस्ट द्वारा आयोजित नवीन कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में संबोधित करते हुए व्यक्त किये। लाइंस क्लब मुरैना वेस्ट की कार्यकारिणी वर्ष 2008 - 09 के लिए गठित की गई है।

       आयुक्त अग्रवाल ने कहा कि परहित सरस धर्म नहीं भाई की भावना रखते हुए दूसरे व्यक्ति की सेवा करने से बड़ा कोई कार्य नहीं होता है और लाइंस क्लब इस मामले में हमेशा अग्रणी रहा है। कार्यक्रम के विशेष अतिथि कलेक्टर रामकिंकर गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए समाज सेवी संस्थाओं का होना बहुत जरुरी है उन्होंने समाज सेवा में लगी संस्थाओं से पर्यावरण के लिए विशेष कार्य करने का आग्रह करते हुए कहा कि वे इसके लिए लोगों को जाग्रत करें। इसके अलावा सामाजिक बुराइयों को दूर करने में समाज सेवी संस्थाओं की महती भूमिका को रेखांकित करते हुए उनसे क्षेत्र में विशेष योगदान देने की अपील की। उन्होंने आश्वासन दिया कि इन कार्यों में जिला प्रशासन उनकी हर तरह से मदद करने को सदैव तत्पर हैं।

       कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अशोक शर्मा द्वारा की गई। इससे पूर्व कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे अतिथियों का स्वागत लॉयन अशोक शर्मा, लॉयन पूजा सेठी तथा निर्वतमान अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सचिव विवेक मित्तल, किशोर गोयल आदि द्वारा किया गया। नवनिर्वाचित सदस्यों को वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. के. एल. राठी द्वारा शपथ दिलाई गई एवं लाइंस क्लब के उद्देश्यों एवं सदस्यों के दायित्वों की जानकारी प्रदान की गई।

       कार्यक्रम का संचालन अमित जैन व आभार प्रदर्शन नवनियुक्त सचिव श्रीमती पूजा सेठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी प्रदान किए गए। उक्त कार्यक्रम में मोहनलाल गर्ग, जयप्रकाश गोयल, डॉ. दिलीप प्रेमी, डॉ. हरिलाल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विकास दुबे, सिविल सर्जन डॉ. आर. सी. बांदिल, डॉ. एस. के. शर्मा, श्रीमती माया राठी एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

 

विद्यालयों के लिए शाला समय निर्धारित

विद्यालयों के लिए शाला समय निर्धारित

मुरैना 29जुलाई 0/ स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में शासकीय एवं  अशासकीय अनुदान प्राप्त ईजीएस. प्राथमिक विद्यालय, माध्यमिक विद्यालय, हाई स्कूल और उच्चतर माध्यमिक विद्यालाओं का शाला समय निर्धारित कर दिया गया है ।

       जिला शिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय ने समस्त प्राचार्यों को निर्देश दिए हैं कि वे शाला में पारी व्यवस्था पालक शिक्षक संघ के अनुमोदन उपरांत ही प्रारंभ करें । एक पारी वाले विद्यालय प्रात: 8 बजे से 10.30 बजे के मध्य प्रारंभ किये जा सकते हैं , किन्तु समयावधि 6.30 घण्टे से कम नहीं होगी । दो पारी वाले विद्यालयों की प्रत्येक पारी 5 घंटे की रहेगी तथा प्रात: 7 बजे से दोपहर 12 बजे और दोपहर 12 बजे से सांय 5 बजे तक का समय रहेगा ।

       प्रत्येक कलाखंड कम से कम 40 मिनट का होगा । मध्यावकाश 30 मिनट का होगा । प्रत्येक विद्यालय में कम से कम 20 मिनट का योग एवं ध्यान का काल खंड निर्धारित किया जायेगा । प्रत्येक सप्ताह कम से कम तीन काल खंण्ड निदानात्मक कक्षाओं हेतु रखें जायेंगे। दो पारी वाले विद्यालयों में संस्था प्रधान का समय प्रात: 10.30 बजे से सांय 5.30 बजे तक रहेगा।