शनिवार, 12 दिसंबर 2009

तीन सचिव पद से डी नोटीफाई

तीन सचिव पद से डी नोटीफाई

मुरैना 11 दिसम्बर 09/ कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के कार्यों में रूचि नहीं लेने और लापरवाही बरतने वाले तीन ग्राम पंचायत के सचिवों को पद से डी नोटीफाई कर दिया है ।

       जनपद पंचायत पोरसा की ग्राम पंचायत उसेथ के सचिव श्री ओमवीर सिंह और ग्राम पंचायत धर्मगढ के सचिव श्री रामरूप तथा जनपद पंचायत जौरा की ग्राम पंचायत गलेथा के सचिव श्री अमरेश सिंह द्वारा रोजगार गारंटी योजना के कार्यों में रूचि नहीं लिये जाने के कारण जरूरत मंद परिवारों को रोजगार उपलब्ध नहीं हो पा रहा था । इसके लिए उन्हें कारण बताओं नोटिस जारी किया गया, जिसका उत्तर भी इनके द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया ।

       इन सचिवों के इस कृत्य को शासकीय कार्यों के प्रति गम्भीर लापरवाही की श्रेणी में मानते हुए म.प्र. पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 69(1) के तहत सचिव पद से डी नोटी फाई किया गया है ।

 

नरेगा के अपूर्ण कार्यो को 12 वां वित्त और मूलभूत राशि से पूर्ण करायें

नरेगा के अपूर्ण कार्यो को 12 वां वित्त और मूलभूत राशि से पूर्ण करायें

मुरैना 11 दिसम्बर 09 / राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत 60:40 का अनुपात संधारित न होने के कारण हैण्ड पंप रीचार्जिंग और सी सी खरंजा के अपूर्ण कार्यों को 12 वां वित्त एवं मूलभूत की राशि से पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये हैं । परंतु ग्राम पंचायतों द्वारा निर्देशों के अनुरूप कार्य न करते हुए 12 वां वित्त एवं मूलभूत की राशि के संयोजन से अन्य कार्यों को कराया जा रहा है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने 12 योजना के अन्तर्गत हैण्डपंप रीचार्जिंग और सी सी खरंजा के अपूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं । दोषी पाये जाने पर संबंधित के विरूध्द दण्डात्मक कार्रवाई प्रस्तावित की जायेगी ।

 

द्वितीय चरण की नगरीय निकायों का चुनाव प्रचार आज से थम जायेगा

द्वितीय चरण की नगरीय निकायों का चुनाव प्रचार आज से थम जायेगा

       मुरैना 11 दिसम्बर 09/ नगरीय निकाय निर्वाचन 2009 द्वितीय चरण में नगर पालिका सबलगढ़ तथा नगर पंचायत जौरा, कैलारस और झुण्डपुरा में 12 दिसम्बर को रात 12 बजे चुनाव प्रचार थम जाऐगा । इन नगरीय निकायों के लिए 14 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान होगा । इस क्षेत्रों में 12 दिसम्बर 09 को रात्रि 12 बजे के पश्चात ही चुनाव प्रचार के लिए कोई भी सार्वजनिक सभा, जुलूस, रैली आदि आयोजित नहीं हो सकेगी । केवल घर-घर जाकर प्रचार किया जा सकेगा ।

 

चाक चौबंद रही पुलिस की ब्यबस्था

चाक चौबंद रही पुलिस की ब्यबस्था

मुरैना..नगरीय निकायचुनाव केप्रथम चरण के मतदान के दौरान पुलिस की ब्यवस्था चाकचौबंद रही मुरैना अंबाह पोरसा व बामौर में पुलिस व प्रशासन के अधिकारी पुलिसवल के साथ दिन भर मतदान केन्द्रो का निरीक्षण करते रहे जिला कलेक्टर श्री एम के अग्रवाल पुलिस  अधीक्षक संतोष कुमार ,ए डी एम निसार अहमद अति.पुलिसअधीक्षक अनुरागशर्मा एसडीएम कम्ठान तथा नगर पुलिस अधीक्षक कमल मोर्य नगरनिरीक्षक के डी सोनकियामय पुलिस वल के साथ शहर मेंभ्रमणकरते रहे। पुलिस का वज्रवाहन भी  एमएसरोड पर मार्च  करते देखा गया। पुलिसकी  चौबंद ब्यवस्था से किसी  भी   मतदान  केन्द्र से कोई भी बडी बारदात घटित नही हुई मतदान शांति पूर्ण चलता रहा। शहर के कुछ संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर गडवडी  व उपद्रव की घटनाओं की शिकायत मिलने पर पुलिस  मौके पर पहुंची और हल्का लाठी चार्ज कर उपद्रवीयों को केन्द्रों सेखदेड दिया। वनखंडी रोड समेत शहर के अन्य क्षेत्रों से पुलिसने  5 6 दर्जन उपद्रवीयों को पकड कर हवालात में बंद कर  दिया।

 

बार्ड 39 में पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग,पथराव ..दो सौ से अधिक गिरफ्तार..कलेक्टर व एस पी मौके पर पहुंचे

बार्ड 39 में पुलिस द्वारा हवाई फायरिंग,पथराव ..दो सौ से अधिक गिरफ्तार..कलेक्टर व एस पी मौके पर पहुंचे

मुरैना..नगरीय निकाय के चुनाव में पहिले चरण के मतदान के दौरान नगर पालिका मुरैना के 39 33 बार्ड में फायरिगं होने की खवर है पुलिस ने करीव दो सौ लोगों को शहर के विभिन्न क्षेत्रों से गिरफतार किया वही बार्ड क्रमांक 2 मेंवाहनों पर पथराव कर उनके शीशे तोड दिये। कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया। पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज में पूर्व सरपंच विष्णु सिंह सिकरवार घायल हो गये।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बार्ड क्रमांक 39 में दोपहर बाद प्रत्याशियों के बीच फर्जी मतदान को लेकर हुए हुय झगड़े के बाद पुलिस मौके पर पहुची मगर स्थित को नियंत्रण से बाहर देखते हुए पुलिस ने लाठी चार्ज किया और हवाई फायर कर भीड क़ो तितर बितर किया पुलिस द्वारा किये गये लाठी चार्ज में भाजपा प्रत्याशी के पिता बिष्णु सिंह सिकरवार,कल्याणसिंह और पिंटू सिकरवार वलवीर सिकरवार चोटिल हो गये तथा आधा दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गये। दो गुटो के बीच हुए  पथराव के बाद क्षेत्र में हालात को तनावपूर्ण देखते हुए कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात को नियंत्रण में किया भाजपा प्रत्याशी के पिता नेआरोप लगाया है कि नगर निरीक्षक व अन्य पुलिस वल ने घर में घुस कर महिलाएं पर भी लाठी चार्ज किया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार बार्ड 33 में दो गुटों के बीच फर्जी मतदान को लेकर फायरिंग हुई पुलिस ने मौके पर पहुंच कर भीड को तितर वितर किया उपद्रवीयों को पकड कर हवालात पहुंचाया उक्त बार्ड के जे एस मतदान केन्द्र पर हुई घटना में पत्थर लगने से दो लोग घायल हो गये। जिन्हे इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वही बार्ड क्रमांक 2 में मतदान को लेकर दो पक्षों के बीच हुए पथराव में कइ्र वाहन क्षति ग्रस्त हो गये नगर के कई अन्य क्षेत्र में भी फर्जी मतदान को लेकर प्रत्याशियों के बीच तू तू में में हुई।

 

पैशनर्स की आवाज रंग लाई

पैशनर्स की आवाज रंग लाई

क्रोसरा- पैशनर्स एसोसियेशन म.प्र. के जिलाध्यक्ष श्री गिर्राज शर्मा ने बताया कि एसोसियेशन ने भाजपा के विरोध में  मतदान करने का जो ऐलान किया था उसका परिणाम यह हुआ कि मतदान के दो दिन पहले निर्वाचन आयोग की अनुमति की ओट मेें पैन्शनर्स को मंहगाई राहत दिये जाने के आदेश शासन द्वारा जारी किये गये है। ताकि एक बार फिर छलावें में आकर नगरीय निकाय के चुनावों में पैन्शनर्स भाजपा के पक्ष में मतदान कर दें। शासन का यह व्यवहार भुलावा मात्र है यदि निर्वाचन आयोग की अनुमति से पैन्शनर्स को मेंहगाई राहत दिये जाने के आदेश हो सकते है, तो 1 जनवरी 2006 से 31 अगस्त 2008 तक 32 माह के देय एरियर्स के आदेश भी हो सकते थे, किन्तु नहीं हुये। इसलिये पैन्शनर्स एसोसियेशन के समस्त पदाधिकारियों ने एक जुट होकर प्रदेश के सभी श्रेणी के कर्मचारियों एवं पैन्शनरों से अपील की है। कि वे शासन के बहकावे में न आवे। पूर्व में भाजपा की सरकार ने 10 सितम्बर 2008 को लिखिल संकल्प जारी किया था कि वह छटवा वेतनमान प्रदेश के सभी श्रेणी के कर्मचारियों एवं पेशनरों को को एक जनवरी 2006 से ही देगी। किन्तु विधानसभा-लोगसभा चुनाव करा लिया फिर भी नहीं दिया। अब नगरीय निकाय का चुनाव भी भुलावा देकर कराके  सरकार अपनी को मजबूत व कर्मचारीयों एवं पेंशनरो को कमजोर बनाने की मंशा रखती है। यदि हम इस बार भी सरकार को अपनी शक्ति का ऐहसास कराने में पीछे रह गये तो चुनाव बाद में कुछ भी प्राप्त नहीं हो सकेगा। इसलिये सरकार को अपनी शक्ति का भान कराने के लिये प्रदेश के सभी कर्मचारीयों एवं पैन्शनर्स एक मत होकर नगरीय निक ाय चुनावों में समूचे प्रदेश में भारतीय जनता के पार्टी के विरोध में मतदान कर भाजपा को हराने में अपना योगदान दें। तभी सरकार कर्मचारियों। पैन्शनरों का महत्व अत: अनुरोध समझ पायेगी। अन्यथा नहीं अत: अनुरोध है कि  कृपया अपने हित में शासन को झटका दें। अपील करने वालों में अध्यक्ष श्री गिर्राजशर्मा कार्यक ारी अध्यक्ष वीएल टुण्डेले गिरर्जा शंकर पाण्डे उपाध्यक्ष एम.एस.नागलीय,महामंत्री गोपालदास गर्ग- मोहर सिंह सिकरवार कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश पलिया सहित एसो. के अन्य सभी पदाधिकारी व पैन्शनर्स शामिल है।

 

 

साहित्य सभा की काव्य गोष्ठी 13 को - दैनिक मध्‍यराज्‍य

साहित्य सभा की काव्य गोष्ठी 13  को

मुरैना.. साहित्य सभा मुरैना की दिसम्बर माह की काव्य गोष्ठी 13 दिसम्बर रविवार दोपहर 3.00 बजे एस.ए.एफ. रोड़ श्याम बिहारी कालोनी  गली.2 पर श्री सुरेश  सिंह तोमर के निवास पर सम्पन्न होगी। साहित्य सभा के सचिव वृजमोहन सिंह कुशवाह ने सभी कवि साहित्यकारों से नियत समय पर पहुॅचने की अपील की है।

 

मेला बंद था सैलानी दिखे निराश- दैनिक मध्‍यराज्‍य

मेला बंद था सैलानी दिखे निराश

मुरैना.नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान वाहरी लोगों का प्रवेश न हो सके इस  के  मददे नजर पुलिस प्रशासन ने मेले को एक दिन के लिये  बंद  करनेकी घोषणा कर रखी थी मगर प्रचार प्रसार के अभाव में दूर दराज सैलानी मेला देखने पहुंचे क्यो कि पुलिस के निर्णय की खवर उन तक नही पहुंची बंद दुकानों बीच भी सैलानी घूमते देखे गये। जबउन्हे बाद में पता लगा  कि  मेला आज चुनाव  की  वजह से  बंद है तो वह मेला का आनंद लिये बगैर निराशहोकर लौट  गये।

 

 

 

शहर की रही नाकाबंदी,आटो रिक्शा रहे बंद- दैनिक मध्‍यराज्‍य

शहर की रही नाकाबंदी,आटो रिक्शा रहे बंद

मुरैना..नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के मतदान के दौरान गडबडी की आशंका को देखते हुए पुलिस ने शुक्रवार को शहर की नाका बंदी कर दी गई अंबाह वायपास,वेरियर चौराहा, समेत शहर से निकलने वाले मार्गो पर पुलिस ने सुवह से वेरिकेट लगा रखे थे जिसकेचलते मुरैना अंबाह पोरसा भिण्ड के लिये बसें नही चली यात्री बस स्टेन्ड पर बसों की इंतजार में सायं तक बैठे रहे लेकिन आगरा धौलपुर जौरा  तथा ग्वालियर मार्ग पर यातायात आम दिनों क ी तरह चलता रहा

पुलिस का खास ध्यान दुपईया वाहनों पर रहा कई जगहों पर पुलिस कर्मी दुपईया वाहनों के पहियों की हवा निकालते देखे गये। शहर में आटोरिक्सा भी  आज नही चले जिसके चलते लोगों का पैदल ही चलना पडा रोड पर एक्का दुक्का रिक्सा ही नजर आये,आम  दिन की  अपेक्षा आज रोड पर वाहन कम नजर  आये पुलिस व प्रशासन के वाहन ही सडकों पर पेट्रोलिंग करते रहे ।

 

आधा दर्जन महिला प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद - अंबाह में 70 फीसदी वोट पडे - दैनिक मध्‍यराज्‍य

आधा दर्जन महिला प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला  मतपेटियों में बंद - अंबाह में 70 फीसदी वोट पडे

मुरैना-के अलावा अंबाह पोरसा व बामौर नगर पंचायत के अध्यक्ष व पार्षद पद हेतु शुक्रवार को मतदान छुटपुट घटनाओं को छोड कर शांतिपूर्वक संम्पन्न हो गया। उक्त क्षेत्रों से किसी  बडी चुनावी हिंसा  की खवर नही है। अंबाह नगर पालिक के अध्यक्षपद की 6 महिला प्रत्याश्सियों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। महराजा अम्बरीष की प्रथम महिला के लिये कडा सघर्ष है। कांग्रेस की मधू मधुराज तोमर भाजपा की मीना अजय जैन निर्दलीय अंजलि जिनेश जैन राधा राजीव शर्मा सपा की मीना प्रदीप अग्रवाल बसपा की मिथलेश शर्मा आदि के बीच कडा मुकावला है। शुक्रवार को मतदान के दौरान बडी संया में मतदाता अपनी पसंद का अध्यक्ष व वार्ड मेम्वर चुनने के लिये वोट देने केलिये घर से निकले और अपना

 फैसला वेलेट पेपर दिया। खामोश मतदाताओं का पैसला मतपेटियों मे बंद हो गया। एसडी एम डा.एमएल दासम्लतानी एस डी ओपी  श्री महतों एवं नगर  निरीक्षक  धर्मवीर सिंह भदौरिया समेतपुलिसव प्रशासन के अधिकारी दिन भर शहर के हर बूथ का निरीक्ष्ण करते रहे। आज शहर     की   सभी दुकाने बंद रही और वाहन भी नही चले।

पोरसा में नगरीय निकाय चुनाव में अध्यक्षपद वार्ड पार्षद पद के लिये मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गया। अनुसूचित जाति के लिये  अध्यक्ष पद कांग्रेस के सुरेशजाटव  और भाजपा के बंशीलाल जाटव व बसपा प्रत्याशी के साथ त्रिकोडीय मुकावला है। नागाजीमहाराज की नगरी पोरसा का अगला प्रथम नागरिक कौन होगा  जिस का चुनाव  आज मतदाताओं ने कर   लिया है मतदाताओं के फैसले का परिणाम 15 दिसंवर को सामने आयेगा। हमारे पोरसा संवाददाता प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि वार्ड मेम्बर के लिये कई बार्ड में घमासान है मतदान के दौरान भी प्रत्याशी व उनके समर्थको के बीच हल्की फुल्की झडपें हुई।

ओद्योगिकनगरी बमौर की नगर पंचायत के अध्यक्ष व वार्ड मेम्वरों के चुनाव के लिये  आज मतदान कराया  गयामतदान के दौरान कही से किसी  अप्रिय घटना का समाचार नही है अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के भगवानसिंह जाटव व भाजपा के रामहेत जाटव के बीच सीधा मुकावला है।

 

प्रथम चरण की नगरीय निकायों में 65 से 70 प्रतिशत तक मतदान - दैनिक मध्‍यराज्‍य

प्रथम चरण की नगरीय निकायों में 65 से 70 प्रतिशत तक मतदान

मुरैना नगरीय निकाय निर्वाचन-2009 के लिए प्रथम चरण में नगर पालिका पोरसा, नगर पालिका अम्बाह , नगर पालिका परिषद मुरैना और नगर पंचायत बानमोर में 65 से 70 प्रतिशत के बीच  मतदान शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ । 

नगर पालिका पोरसा में 15 वार्डों में 25 मतदान केन्द्र , नगरपालिका अम्बाह में 18 वार्डो में 26 मतदान केन्द्र, नगरपालिका मुरैना में 39 वार्डो में 130 मतदान केन्द्र और नगर पंचायत बानमौर में 15 वार्डो में 18 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये थे । स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने के लिए मुरैना नगर पालिका में 27, अम्बाह में 5, पोरसा में 5, और बानमौर में 5 जोनल अधिकारी तथा पोरसा में 3, अम्बाह में 4, मुरैना में 7 और बानमौर में 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दौरान निरंतर क्षेत्र का भ्रमण करते रहे । राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त प्रेक्षक श्री एस.पी. गुप्ता तथा कलेक्टर श्री एम.के.अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह निर्वाचन प्रक्रिया पर निरंतर सजग निगाह रखे रहे । पुलिस के मोबाइल दस्तें भी निरंतर गस्त करते रहे ।

 

प्रथम चरण के उम्मीदवारों का भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद- दैनिक मध्‍यराज्‍य

प्रथम चरण के उम्मीदवारों का  भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद

-मुरैना,ामौर,अंबाह पोरसा में निकाय चुनाव में छुटपुट घटनाओं को छोड कर मतदान शांतिपूर्वक सम्पन्न

मुरैना..नगरीय निकायचुनाव के प्रथम चरण का मतदान 11 दिसंवर को मुरैना बामौर अंबाह व पोरसा नगर पालिका के अध्यक्ष व वार्ड पार्षद पद के लिये छुटपुट घटनाओ को छोड कर  आमतोर पर शांतिपूवर्क मतदान संपन्न हुआ कही से किसी अप्रिय घटना की खवर नही मिली है। कांग्रेस भाजपा बसपा सपा समेत अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। पुलिस प्रशासन  की चाकचौबंद ब्यवस्था के बीच सुवह आठ बजे से मतदान आरंभ हुआ जो सायं पांच बजे तक चला। इस  मध्य छुटपुट घटनाओं को छोड  कर कोई बडी अप्रिय घटना घटित नही हुई। अध्यक्ष पद के लिये मतदान र्निविवाद हुआ वही वार्ड पार्षद पदों के लिये कई जगहों पर जमकर बिबाद हुआ मगर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बिबाद कर्ताओं को अपने नियंत्रण में ले लिया। अनेक जगहों पर मतदाता सूची त्रुटी पूर्ण निकलने से बिबाद पैदा हुआ अनेक मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से गायव थे जबकि उनके पास निर्वाचन आयोग द्वारा  जारी मतदाता परिचयपत्र मौजूद थे कई परिवार के मतदाताओं के नाम सूचीओं में दो दो जगहों पर  लिखे थे तो कई परिवारों में आधे परिवार का नाम एक गली तो आधे परिवार का नाम मतदातासूची के दूसरे भाग में किसी गली मेंदर्शाया  गया जिसमें मतदाता निवास नही करता है। इस वजह से मतदाताओं को वोट डालने में भी कठिनाई आई है। प्रत्याशी जहां इस समस्या से दो चार हो रहे है वही मतदान केन्द्र के  पीठासीन अधिकारी भी उक्त समस्या के हल में यथा संभव निर्णय लेते हुए दिखाई दिये

मुरैना नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर कांग्रेस के राजेश खटीक भाजपा के हरिप्रसाद खटीक व बसपा के इंजी.अमृतलाल टैगौर के बीच मुख्यमुकावाला होने की संभावना है ा चुनावी ऊंट किस करवट बैठेगा यह तो मतगणना के बाद ही पता चलेगा  मुरैना के अलावा प्रथम चरण में शुक्रवार  को नगर पंचायत बामौर एवं नगर पालिका अम्बाह एवं पोरसा में भी  अध्यक्ष व पार्षद पदों के लिये मतदान सम्पन्न हुआ। कहीं से कोई अप्रिय घटना की सूचना प्राप्त नहीं हुई। नगर मुरैना में पुलिस प्रशासन की मुस्तेदी के कारण  पूरा बाजार बंद रहा। लोग प्रातकाल चाय नास्ता के लिये इधर उधर भटकते फिरे वाहनों पर काबू पाने के लिये पुलिस द्वारा वाहनों के पहियों की हवा भी निकालने का काम किया। वाहन स्वामियों को मतदान केन्द्र पर वाहन न ले जाने के हिदायत भी दी। मतदान सुचारू व शॉति रूप से सम्पन्न हो इसके लिये पुलिस द्वारा हर सम्भव रोकथाम के उपाय किये गये।

 

शुक्रवार, 11 दिसंबर 2009

मुरैना में मतदान केन्‍द्र पर हथगोले फेंके, मतदाता द‍हशत से मतदान छोड़ कर भागे

मुरैना में मतदान केन्‍द्र पर हथगोले फेंके, मतदाता द‍हशत से मतदान छोड़ कर भागे

मुरैना 11 दिसम्‍बर 09, आज नगरीय निकाय निर्वाचन के पहले चरण में मुरैना के गणेशपुरा मोहल्‍ले के वार्ड गणेशपुरा पानी की टंकी के पास के शास. उ.मा.वि. क्रमांक-2 स्‍िथत मतदान केन्‍द्रों पर असामाजिक उपद्रवी तत्‍वों ने मतदान के दौरान दो हथगोले फेंक दिये, जिससे मतदाता दहशत में आकर मतदान केन्‍द्र से भाग खड़े हुये ।

मौके पर मुरैना कलेक्‍टर श्री एम.के.अग्रवाल एवं जिला पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने हालात का जायजा लिया और स्थिति नियंत्रित की । खबर लिखे जाने तक कलेक्‍टर तथा एस.पी. वहॉं बैठ कर मतदान पर नजर रखे थे ।   

 

मुरैना में गोली चली, नगर पालिका चुनाव में अफरा तफरी मची

मुरैना में गोली चली, नगर पालिका चुनाव में अफरा तफरी मची

मुरैना 11 दिसम्‍बर 09, नगरीय निकाय के निर्वाचन के पहले चरण में खबर लिखे जाने तक मुरैना में कई मतदान केन्‍द्रों पर भारी अफरा तफरी और एक मतदान केन्‍द्र वार्ड क्रमांक 37 पर दो पार्टीयों के बीच फर्जी मतदान को लेकर गोली बारी हुयी जिसमें करीब एक दर्जन से ज्‍यादा लठैतों ने वार्ड 37 के जनपद पंचायत स्थित मतदान केन्‍द्रों पर कब्‍जा कर लिया जिसके चलते दो पक्षों के बीच खुल कर गोली चल गई ।

पुलिस व प्रशासन ने तुरन्‍त कमाण्‍डो दस्‍ते के साथ मौके पर पहुँच कर हालात का जायजा लिया और स्थिति काबू में की ।

वहीं शहर मुरैना के लगभग सभी वार्डों में मतदान केन्‍द्रों पर करीब 50 फीसदी मतदाताओं के नाम सूची से गायब थे जिसे लेकर खबर लिखे जाने तक भारी विवाद और उपद्रव हो रहा था , मतदान केन्‍द्रों पर मौजूद प्रत्‍याशीयों के प्रतिनिधियों के पास उपलब्‍ध सूची और मतदान केन्‍द्र पर पीठासीन अधिकारीयों एवं निर्वाचन अधिकारीयों पास उपलब्‍ध सूचीयॉं सर्वथा भिन्‍न थी, जिसके चलते आधे से अधिक असल मतदाता वोट नहीं डाल पाये और सरासर जाली मतदाता सूची के साथ कई मतदान केन्‍द्र पर कम्‍प्‍यूटर से रातों रात प्रिन्ट निकाल कर जाली मतदान जारी था । जिसके शिकायत शिकवे और विवाद चल रहे थे । मजे की बात यह रही कि जाली मतदाता सूची की शत प्रतिशत वोटिंग चल रही थी, बाद में समान नंबर पर उसी सूची में शिकायतों के बाद असल मतदाता सूची भी जोड़ी जा रही थी । उसी क्रमांक पर जाली मतदाता सूची भी वहीं संलग्‍न थी जिसे मतदान का वक्‍त पूरा होते और असल मतदाताओं के निराश होकर वापस लौटने के बाद असल मतदाता सूची संलग्‍न कर उनकी भी फर्जी मतदाताओं के जरिये जाली वोटिंग जारी थी ।

वार्ड क्रमांक 37 केशव कालोनी के वार्ड के जनपद पंचायत स्थित मतदान केन्‍द्र पर कांग्रेस प्रत्‍याशी के.डी. डण्‍डोतिया, दूसरी पार्टी के रमेश उपाध्‍याय राघवेन्‍द्र उपाध्‍याय, रिंकू उपाध्‍याय तथा करीब एक दर्जन लठैतों के बीच गोली बारी हुयी , जिस पर पुलिस व प्रशासन ने नियंत्रण पाया । शहर की इण्‍टरनेट सेवायें आज मतदान शुरू होते से ही बन्‍द हैं , एयर टेल का इण्‍टरनेट नेटवर्क पूरी तरह बन्‍द है ।      

 

गुरुवार, 10 दिसंबर 2009

मतदान केन्द्र पर गड़वडी पाये जाने पर पोलिंग एजेंटों के विरूद्व कार्रवाई होगी-(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मतदान केन्द्र पर गड़वडी पाये जाने पर पोलिंग एजेंटों के विरूद्व कार्रवाई होगी

मुरैना 9 दिसम्बर 09/ नगरीय निकायों के निर्वाचन में मतदान केन्द्र पर किसी भी तरह की अव्यवस्था एवं व्यवधान डालने तथा बलवा आदि की स्थिति निर्मित करने वालों को वर्दाश्त नहीं किया जायेगा । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि मतदान केन्द्र पर बलवा आदि की स्थिति निर्मित करने तथा मतदान में व्यवधान के लिए पोलिंग एजेंटों को दोषी माना जायेगा तथा उनके  विरूद्व निर्वाचन नियमों के तहत कठोर कार्रवाई की जायेगी ।

 

 

6 मतदान केन्द्रों का स्थान परिवर्तित-(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

6 मतदान केन्द्रों का स्थान परिवर्तित

मुरैना 9 दिसम्बर 09/ मुरैना नगर पालिका आम निर्वाचन 2009 का मतदान कराने हेतु 6 मतदान केन्द्रों का स्थान परिवर्तित किया गया है ।

              कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि मुरैना नगरपालिका के लिए मतदान 11 दिसम्बर को सम्पन्न होगा । इसके लिए सुभाष वार्ड-4 के रिलीजस कान्वेंट हायर सेकेण्ड्री स्कूल क्रमांक 1 और 2 में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 13 और 14 को परिवर्तित भवन यूडीए पब्लिक स्कूल नियर ओवर ब्रिज बंशीघर कालोनी सुभाष नगर के कक्ष क्रमांक - 1 और 2 में स्थापित किया गया है ।

              इसी प्रकार राजेन्द्र वार्ड 36 के मदर टेरेसा मा.वि. पूर्वी भाग हाऊसिंग वोर्ड में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 102 को कार्यालय म.प्र. गृह निर्माण मंडल मुरैना के भवन में, तथा मदर टरेसा मा.वि. पश्चिमी भाग में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 103 और मध्यभाग में स्थापित मतदान केन्द्र कमांक 103 क को परिवर्तित भवन तिलहन संघ पूर्वी भाग और पश्चिमी भाग में स्थापित किया गया है । रामजानकी वार्ड क्र. 15 के जिला शिक्षा केन्द्र (हॉल) मुरैना में स्थापित मतदान केन्द्र क्रमांक 44 को परिवर्तित भवन टाऊन हॉल का उत्तरी भाग में स्थापित किया गया है ।

 

मतदान के लिए स्थानीय अवकाश घोषित -(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मतदान के लिए स्थानीय अवकाश घोषित

मुरैना 9 दिसम्बर 09/ मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना के अनुसार नगरीय निकायों के निर्वाचन हेतु 11 दिसम्बर को प्रथम चरण और 14 दिसम्बर को द्वितीय चरण के मतदान के लिए संबंधित नगरीय क्षेत्रों में स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी (स्थानीय निर्वाचन) श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि प्रथम चरण में 11 दिसम्बर को नगरपालिका पोरसा, अम्बाह, मुरैना और नगरपंचायत बानमोर क्षेत्र में अवकाश रहेगा । इसी प्रकार द्वितीय चरण में 14 दिसम्बर को नगरपालिका सबलगढ तथा नगरपंचायत जौरा, कैलारस और झुण्डपुरा क्षेत्र में स्थानीय अवकाश रहेगा । यह अवकाश जिले में धोषित स्थानीय अवकाशों के अतिरिक्त होगा ।

मतदान केन्द्र एवं 100 मीटर परिधि में चुनाव अभिकर्ता बैज धारण नही कर सकेगें

       राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन 09 के मतदान के अभिकर्ताओं के लिए जारी मार्ग दर्शिका में कहा गया है कि मतदान दिवस पर मतदान केन्द्र एवं उसके 100 मीटर भीतर मतदान अभिकर्ता कोई ऐसा बैज धारण नही कर सकेगा जिस पर किसी भी दल के नेता का फोटो या अभ्यर्थी का चुनाव चिन्ह बना हो, ऐसा करना संज्ञेय अपराध होगा। उल्लघंन कर्ता को जुर्माने के साथ साथ जेल भी भेजा जा सकेगा। मार्गदर्शिका में कहा गया है कि मतदान अभिकर्ता चाहे तो ऐसा छोटा बैज धारण कर सकता है जिस पर अभ्यर्थी का केवल नाम लिखा हो जिसके लिए वह मतदान अभिकर्ता के रूप में कार्य कर रहा है।

मतदान केन्द्र में कदाचार आचरण पर वाहर किए जाएगें अभिकर्ता

       नगर पालिका आम निर्वाचन के लिए मतदान केन्द्र पर नियुक्त होने वाले अभिकर्ताओं को मतदान केन्द्र के साथ साथ 100 मीटर की परिधि में अनुशासन एवं व्यवस्था न सिर्फ बनाए रखना होगा वरन अनुशासन बनाए रखने में सहयोग भी करना होगा।  यदि उसके द्वारा मतकेन्द्र के भीतर विच्छृखल आचरण कदाचार या पीठासीन अधिकारी के विधि समत निर्देशों की अव्हेलना की जाती है तो ऐसे मतदान अभिकर्ताओं को मतकेन्द्र से बाहर किया जाएगा। ऐसा व्यक्ति बिना पीठासीन अधिकारी की अनुमति के मतदान केन्द्र में पुन: प्रवेश करता है तो उसे गिरफ्तार किया जा सकेगा और उसके विरूद्व निर्वाचन अपराध के अभियोजन भी चलाया जा सकेगा। मतदान अभिकर्ताओं को मत केन्द्र पर नियुक्ति पत्र रखना अनिवार्य होगा।

मतकेन्द्र के 100 मीटर में मत संयाचना करना होगा अपराध

       राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका निर्वाचन के मतदान के लिए लागू की गई आदर्श आचार संहिता में कहा गया कि मतदान दिवस पर मतकेन्द्र के 100 मीटर के अन्दर मत संयाचना करना अपराध होगा। मत प्राप्त करने के लिए किसी मतदाता से उसके मत की याचना करना या किसी विशेष अभ्यर्थी को मत नही देने के लिए मनाना या निर्वाचन में मत नही देने के लिए मनाना,मत संयाचना माना जाएगा। इसी तरह कोई व्यक्ति मतदान की 100 मीटर परिधि में शासकीय सूचना से भिन्न निर्वाचन से संबंधित कोई सूचना या संकेत प्रदर्शित करेगा तो वह भी अपराध होगा। मतदान केन्द्र के भीतर या प्रवेश द्वार पर या उसके आसपास के किसी सार्वजनिक या निजि स्थान में ध्वनि विस्तारक यंत्र का उपयोग करना या चिल्लाना या कोई अन्य उच्छसृल या प्रतिषिद्व कार्य करना निर्वाचन अपराध माना जाएगा।

100 मीटर की दूरी पर मतदाताओं को सादी पहिचान पर्चियां दी जा सकेगी

       मतदान दिवस पर अभ्यर्थीगण मतदान केन्द्र से 100 मीटर की अधिक दूरी पर मतदाताओं को सादी पहचान पर्चियाँ वितरित करने की व्यवस्था कर सकते हे। मतदाताओं को दी जाने वाली पहचान पर्ची में न तो अभ्यर्थी का नाम होना चाहिए और न ही उसका निर्वाचन प्रतीक या कोई नारा अथवा किसी व्यक्ति का चित्र बना होना चाहिए। मतदाता को दी जाने वाली पहिचान पर्चियों में केवल मतदाता का नाम मतदाता सूची का अनुक्रमांक और उसकी आयु पिता या पति का नाम उल्लेख होना चाहिए।

मतदान केन्द्र के बाहर एवं भीतर अभ्यर्थियों की सूची का प्रदर्शन होगा

       नगर पालिका आम निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान के लिए मतदान केन्द्र के बाहर एवं भीतर निर्वाचन लडने वाले अभ्यर्थियों के नामों की सूची तथा उसे आवंटित निर्वाचन प्रतीक चिन्ह तथा मतदान केन्द्र का नाम एवं संख्या काप्रदर्शन किया जाएगा।

मतपत्रों के क्रमांक नोट करने पर प्रतिबंध

       निर्वाचन आयोग द्वारा नगर पालिका आम निर्वाचन के लिए लागू आचार संहिता में कहा गया है कि मतदान अभिकर्ता को किसी मतदाता को जारी किए गये मतपत्र की क्रम संख्या नोट नही करनी चाहिए। ऐसा करने से मत की गोपनीयता भंग हो सकती है। पीठासीन अधिकारी द्वारा मतदान अभिकर्ता को मतपत्रों के क्रमांक नोट करने पर प्रतिबंध लगाया जावेगा और ऐसे कागजात जिसमें किसी मतदान अभिकर्ता द्वारा मतपत्रों का क्रमांक नोट किया गया है को जप्त किया जाएगा। पीठासीन अधिकारी द्वारा चेतावनी देने के बावजूद भी मतदान अभिकर्ता ऐसा विवरण नोट करेगा तो उसे कदाचार के लिए मत केन्द्र के अन्दर नही रहने दिया जाएगा। मतदान अभिकर्ता केवल मतदाता सूची की प्रति में मतदाताओं के नामों के सामने केवल सही का निशान लगाएगें जिन्हें मतपत्र जारी किया गया है।

 

पौने सात हजार संदिग्ध वाउण्ड ओवर, चार के विरूद्व एन.एस.ए.: तीन जिला बदर -(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पौने सात हजार संदिग्ध वाउण्ड ओवर, चार के विरूद्व एन.एस.ए.: तीन जिला बदर

मुरैना 9 दिसम्बर 09/ नगरीय निकायों के चुनावों के दृष्टिगत मुरैना पुलिस द्वारा स्वतंत्र,निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए आपराधिक पृष्ठभूमि एवं संदिग्ध व्यक्तियों के विरूद्व सघन अभियान चलाकर प्रतिबन्धात्मक एवं अन्य कार्रवाइयां की गई । इसके अंतर्गत 6804 संदिग्ध व्यक्तियों को वाउण्ड ओवर किया गया तथा छै: सौ से अधिक अपराधियों को गिर फ्तार किया गया ।चार कुख्यात अपराधियों के विरूद्व राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई और तीन अपराधियों को जिला बदर किया गया ।

       पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिले में नगरीय निकाय के निर्वाचन दो चरणों में होंगे । प्रथम चरण में 11 दिसम्बर को नगरपालिका पोरसा, अम्बाह, मुरैना और नगर पंचायत बानमोर के लिए मतदान होगा । द्वितीय चरण में 14 दिसम्बर को नगरपालिका सबलगढ तथा नगर पंचायत जौरा, कैलारस और झुण्डपुरा के लिए मतदान कराया जायेगा । स्वतंत्र व निष्पक्ष मतदान कराने के लिए करीब साढे छै: सौ पुलिस जवानों को निर्वाचन व्यवस्था में लगाया जा रहा है । इसमें 25 मोवाइल दस्ते भी रहेंगे जो मतदान के दौरान निरंतर गस्त कर चुनाव में व्यवधान डालने वालों पर कडी नजर रखेंगे ।

       मतदान वाले दिन सभी नगरीय निकायों की सीमाएं सील रहेंगी । बाहर से आने वाले वाहन तथा व्यक्ति संबधित निकाय क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सकेंगे । प्रथम चरण के मतदान वाले क्षेत्रों में 25 स्थानों पर नाकेवन्दी की व्यवस्था की गई । जिले के कुल 288 मतदान केन्द्रों में से 122 संवेदन शील मतदान केन्द्रों पर सुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्था रहेगी ।

       श्री सिंह ने बताया कि जिले में चार कुख्यात अपराधियों आकाश सिंह तोमर, जन्तरी ऊर्फ आदित्य सिंह तोमर, रघुराजसिंह तोमर और गोरेसिंह तोमर के विरूद्व राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई । साथ ही अपराधी फेरन सिंह सिकरवार, राजेश ऊर्फ राजपटेल गुर्जर और सुल्तान काछी को जिला बदर किया गया । इसके अलावा स्थाई वारंटियों के 94 वारंट तामील किये गये और 456 आरोपियों के गिरफ्तारी वारंट तामील कराये गये ।

       पुलिस अधीक्षक ने बताया कि धारा 299 जप्ताफोजधारी के अंतर्गत फरारी वारंट जारी किये जा चुके है, जिनमें से 31 को गिरफ्तार किया गया । धारा 110 जा.फौ. के तहत 169 आदतन अपराधियों के विरूद्व और धारा 151 जा.फौ. के तहत 82 आरोपियों के विरूद्व प्रतिबन्धात्मक कार्रवाई की गई । इसी प्रकार 1724 प्रकरणों में 6804 संदिग्ध व्यक्तियों से धारा 107/116 (3) जा.फौ. के अंतर्गत शांति और सदाचार बनाये रखने की प्रतिभूति ली गई । शस्त्र अधिनियम के तहत 27 प्रकरणों में 31 आरोपियों के विरूद्व कार्रवाई की गई तथा 2 पिस्टल, 1 अधिया, 1 दोनाली बंदूक, 12 कट्टा, 3 छुरी, 2 बका, 5 चाकू, एक तलवार और 29 राउण्ड जप्त किये गये । आवकारी एक्ट के तहत 27 प्रकरणों में 28 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से 2125 लीटर अवैध शराब जप्त की गई ।

 

नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर शुष्क दिवस घोषित -(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

नगरीय निकाय निर्वाचन के मद्देनजर शुष्क दिवस घोषित

मुरैना 9 दिसम्बर 09/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने मध्यप्रदेश आवकारी अधिनियम 1915 की धारा 24 (1) के अंतर्गत नगरीय निकाय निर्वाचन स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न कराये जाने हेतु संबंधित नगरीय क्षेत्र में शुष्क दिवस घोषित किया है

       शुष्क दिवसों में देशी-विदेशी मदिरा दुकान, होटल, रेस्टोरेंट क्लब और अन्य किसी प्रतिष्ठान में किसी भी व्यक्ति को मदिरा बेचना और परोसना प्रतिबंधित रहेगा । इस अवधि में किसी भी व्यक्ति द्वारा अवैध मदिरा का भण्डारण, विक्री, परिवहन, आधिपत्य विनिर्माण आदि भी नही किया जा सकेगा ।

       कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगरपालिका पोरसा, अम्बाह, मुरैना और नगर पंचायत बानमोर में मतदान 11 दिसम्बर को होना है । तदानुसार 9 दिसम्बर को सांय 5 बजे से 11 दिसम्बर को मतदान समाप्ति सांय 5 बजे तक मदिरा का क्रय-विक्रय प्रतिवन्धित रहेगा । इसी प्रकार नगर पालिका सबलगढ, तथा नगर पंचायत जौरा, कैलारस और झुण्डपुरा में जहां 14 दिसम्बर को मतदान होना है, वहां 12 दिसम्बर को सांय 5 बजे से 14 दिसम्बर को मतदान समाप्ति सांय 5 बजे तक यह प्रतिबंधात्मक आदेश प्रभावशील रहेगा । यह आदेश संबंधित नगरीय निकाय एवं उसकी सीमा के 25 किलों मीटर की परिधि में लागू रहेगा । कलेक्टर ने आदेश का कडाई से पालन करने के निर्देश दिए है

                   16 पहचान पत्र होगें मान्य

       राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के निर्वाचन में मतदाताओं की पहचान स्थापित करने के लिये 16 पहचान पत्र मान्य किए है।  राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मान्य किए गए पहचान पत्रों में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदान किया गया मतदान पहचान पत्र राशन कार्ड, नीला राशन कार्ड, बैंक एवं किसान तथा डाक घर पासबुक, शस्त्र लाइसेंस, फोटो युक्त सम्पत्ति दस्तावेज जैसे पट्टा रजिस्ट्रीकरण विलेख आदि, विकलांगता प्रमाण पत्र निराश्रित प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, ड्रायविंग लाइसेंस, आयकर पहचान पत्र (पीएएन कार्ड) राज्य केन्द्र सरकार तथा सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम और स्थानीय निकाय या अन्य निजी औद्योगिक संस्थानों द्वारा उनके कर्मचारियों को जारी किए जाने वाले सेवा पहचान पत्र छात्र पहचान पत्र, सक्षम प्राधिकारियों द्वारा जारी, अजा, अजजा, अन्य पिछडा वर्ग के प्रमाण पत्र, पेंशन दस्तावेज, जैसे भूतपूर्व सैनिक पेंशन अदायगी आदेश, भूतपूर्व सैनिक विधवा, आश्रित प्रमाण पत्र, रेल्वे पहचान पत्र तथा स्वतंत्रता सेनानी पहचान पत्र शामिल है। आयोग ने यह स्पष्ट किया कि उक्त दस्तावेजों में से जो परिवार के मुखिया के पास उपलब्ध होगा, वह परिवार के अन्य सदस्यों के लिए मान्य होगा ।

 

नगरीय निकाय निर्वाचन : प्रथम चरण का मतदान 11 दिसम्बर को, सभी तैयारियां पूर्ण -(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

नगरीय निकाय निर्वाचन : प्रथम चरण का मतदान 11 दिसम्बर को, सभी तैयारियां पूर्ण

मुरैना 9 दिसम्बर 09/ नगरीय निकाय निर्वाचन के अंतर्गत प्रथम चरण में मुरैना जिले की नगर पालिका पोरसा, अम्बाह, मुरैना और नगर पंचायत बानमोर में 11 दिसम्बर को प्रात: 8 बजे से सांय 5 बजे तक मतदान कराया जायेगा । जिला प्रशासन द्वारा स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है ।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री एम.के. अग्रवाल ने बताया कि नगर पालिका पोरसा में 11 हजार 336 पुरूष और 9 हजार 566 महिला कुल 20 हजार 902 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इनके लिए 15 वार्डों में 25 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है । नगरपालिका अम्बाह में 12 हजार 200 पुरूष और 10 हजार 472 महिला कुल 22 हजार 672 मतदाताओं के लिए 18 वार्डो में 26 मतदान केन्द्र बनाये गये है । नगरपालिका मुरैना में 59 हजार 147 पुरूष और 46 हजार 109 महिला कुल 1 लाख 05 हजार 256 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे । इनके लिए 39 वार्डो में 130 मतदान केन्द्र स्थापित किये गये है । नगरपंचायत बानमौर में 7 हजार 576 पुरूष और 6 हजार 692 महिला कुल 14 हजार 268 मतदाताओं के लिए 15 वार्डो में 18 मतदान केन्द्र बनाये गये है । स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन संपन्न कराने की सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है । मुरैना नगर पालिका में 27, अम्बाह में 5, पोरसा में 5, और बानमौर में 5 जोनल अधिकारी तथा पोरसा में 3, अम्बाह में 4, मुरैना में 7 और बानमौर में 3 सेक्टर मजिस्ट्रेट मतदान के दौरान निरंतर क्षेत्र के भ्रमण पर रहेंगे और स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु उत्तरदायी रहेंगे ।

 

सपा प्रत्याशी काशीबाई का सघन जनसम्पर्क -(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सपा प्रत्याशी काशीबाई का सघन जनसम्पर्क

मुरैना..नगर पालिका के बार्ड 22 में सपा की महिला प्रत्याशी काशी बाई मां राकेशराजौरिया जिला अध्यक्ष  सपा का बार्ड में जनसम्पर्क जोरों पर है चुनाव प्रचार के अंतिम  दिन आज बार्ड में रैली निकाली गई जिसमें बडी संख्या में महिला ,पुरूष बच्चों शामिल थे सभी सपा की महिला प्रत्याशी काशीबाई को वोट देने की  अपील मतदाताओं से हाथ जोड कर की गई चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी को सभी बर्गो के मतदाताओं का समर्थन मिल रहा है।

 

पोरसा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश जाटव को भारी समर्थन -(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पोरसा में कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश जाटव को भारी समर्थन

पोरसा..नगर पालिका परिषद पोरसा केअध्यक्षपद के कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश  जाटव का शहर में सघन जनसम्पर्क अभियान  जारी है सैकडों समर्थको के साथ सुरेश  जाटव हर वर्ग के  मतदाताओं के घर घर जा कर चुनाव में वोट मांग रहे है सुरेश  की कार्यशैली से  हर वर्ग का मतदाता प्रभावित हो रहा है चुनाव प्रचार के अंतिम दिन  आज कांग्रेस प्रत्याशी सुरेश जाटव के समर्थन में रैली निकाली गई जो शहर के हर गली मौहल्लों से होकर गुजरी सभी मतदाताओं ने सुरेश को  चुनाव में विजयी होने का आर्शीबाद दिया ज्ञातव्यरहे कि सुरेश  जाटव विधान सभा चुनाव में पोरसा शहर में भाजपा प्रत्याशी से हजारों मतों से आगे रहे थे सुरेश पूर्व में भी नगर पालिका के अध्यक्षरह चुके है उनके द्वारा पूर्व में कराये गये विकास कार्यो से प्रभावित होकर मतदाता उन्हे  पुन: अध्यक्ष पद पर देखना चाहते है ऐसा चुनाव प्रचार के दौरान सुरेश के समर्थन में बने  माहौल से लगता है।

 

राजू सिकरवार का वार्ड 39 में सघन जनसम्पर्क -(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

राजू सिकरवार का वार्ड 39 में सघन जनसम्पर्क

मुरैना.नगर पालिका परिषद के वार्ड क्रमांक 39 के  भारतीय जनता पार्टी के योग्य ईमादानदार जुझारू सर्घष शील प्रत्याशी राजू सिकरवार, इनका चुनाव चिन्ह कमल का फूल है द्वारा अपने वार्ड में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, वार्ड के गणमान्य नागरिकों एवं मतदाताओं के साथ सघन जनसंम्पर्क  किया गया। कार्यकर्ताओं द्वारा रैली निकाली गयी रैली में  पुरूष एवं महिला मतदाता अपने अपने बच्चों के साथ-साथ वार्ड में भ्रमण किया गया। रैली के दौरान मतदाताओं से जनसंम्पर्क में मिल रहे आश्वासन से श्री सिकरवार आश्वस्त दिखाई दिये।

 

नगर पालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस उम्मीदवार राजेश खटीक का शहर में सघन जन सम्पर्क -(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

नगर पालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस उम्मीदवार राजेश खटीक का शहर में सघन जन सम्पर्क

मुरैना. मुरैना नगर पालिका अध्यक्ष पद के कांग्रेस उम्मीदवार राजेश कथूरिया खटीक का मतदाताओं के बीच पहुंचकर निरन्तर जन सम्पर्क जारी है। श्री खटीक ने वार्ड क्रमांक 17 के सब्जी मण्डी क्वाटर, वार्ड क्रमांक 21,24 के गणेशपुरा की विभिन्न गलियॉ एवं वार्ड क्रमांक 25,26 तुलसी कॉलोनी अहमदनगर दुर्गापुरी कॉलोनी वार्ड 27 संजय कालोनी की गलियॉ वार्ड क्रामाक 28 की कॉलोनी आदि क्षेत्रों में सघन जनसम्पर्क किया। इस के  गुरूवार को लुहार गली, सदर बाजार, स्टेशन रोड, वार्ड क्रमांक 18 पार्षद पद के उम्मीदवार कमलकिशोर मनीराम गुप्ता के साथ जनसंम्पर्क किया।

जनसम्पर्क में उनके साथ जिला कांग्रेस अध्यक्ष श्री भगवान सिंह तोमर, तहसीलदार सिंह परमार केशव अग्रवाल हरीसिंह सिकरवार,लालताप्रसाद गुप्ता, मुन्नालाल शर्मा, रामऔतार शर्मा, दिनेश गुर्जर, रक्षपाल सिंह तोमर, रवि प्रताप सिंह भदौरिया, रघुराज सिंह कंषाना रघुनन्दन सिंह कुशवाह, गिर्राज डण्डौतया, हरिओम शर्मा, महेश मिश्रा, भगवान सिंह अन्नाना, मानसिंह राठौर, देवेन्द्र परमार, राजेन्द्र जैन भण्डारी अशोक सिंह भदौरिया, रामहेत पिप्पल एडवोकेट, विनोद शुक्ला, रामनारायण शर्मा, एडवोकेट, विद्याराम सिकरवार, मनोजपाल सिंह यादव, वीरेन्द्र सिंह हर्षाना सिराजुददीन खान, राजू सोलंकी, पं. सत्यनारायण शर्मा, तहसीलदार शर्मा,रामनरेश सिंह सिकरवार, बालकृष्ण सांटा, जगदीश सिंह गुर्जर, टीक ाराम हर्षाना, विषन सिंह तोमर,राधाचरण यादव, विष्णु वर्मा, वार्ड क्रमांक 17 के योगेन्द्र शर्मा, वार्ड कं. 24 से मण्डलेश्वर सिंह हर्षाना, वार्ड क्र. 25 की श्रीमती मीना गरसिंह सिकरवार वार्ड क्र. 26 से श्रीमती गुड़िया धमेन्द्र गुर्जर, वार्ड क्रं. 27 के श्री रामस्वरूप सिंह सिकरवार, वार्ड क्रमांक 28 से श्रीमती निराला भारत सिंह यादव सहित भारी संख्या में कांग्रेस जन साथ थे।

 

 

चरवाहे समेत बदमाशों ने भैंसे हांक दी-(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

चरवाहे समेत बदमाशों ने भैंसे हांक दी

पहाडगड..गत दिवसअज्ञात बदमाश चरवाये समेत 10..15 भैसें हांक कर लेगये घटना टिकटोली थाना क्षेत्र के ग्राम गूलापुराकी है उक्त आशय की शिकायत गूलापुरा निवासी रामचरन ने थाने में की है पुलिस ने शिकायत दर्ज कर चरवाये और भैसों को बदमाशों के चंगुल से छुडाने के प्रयास शुरू कर  िये है।

 

प्रेमनगर में सजातीय युवती की अस्मत लूटी .घर में घुस कर विवाहिता को छेडा-(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सजातीय युवती की अस्मत लूटी .घर में घुस कर विवाहिता को छेडा

मुरैना..मुरैना के प्रेम नगर में एक सजातीय युवती के साथ आरोपी ने बलात्कार किया वही घर में घुस कर युवती की मारपीट कर छेडखानी कर  जानसे मारने की धमकी देने की घटना देवगढ थाना क्षेत्र में होने की खवर है पुलिस ने नामजद आरोपियों के बिरूद्ध मामला कायम कर  लिया है। पुलिस सूत्रों से घटना के संबन्ध में मिली जानकारी के अनुसार गत रात को सिविल लाईन थाना क्षेत्र में आने  वाले प्रेमनगर में आरोपी नत्थीलाल पुत्र आशाराम जाटव ने अपने पडौस  में रहने वाली सजातीय युवती सुनीता  बदला नाम को पकड कर उसकेसाथ जवरन मुंह काला किया पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर  आरोपी के बिरूद्ध धारा 376 का मामला कायम कर लिया है।

पुलिस द्वारादी  गई एक अन्य जानकारी के अनुसार देवगढ थाना क्षेत्र के ग्राम तिलावली में बदला नाम सुनीता पत्नी राम भजन शर्मा के घर में घुस कर आरोपी मुकेश पुत्र शिवनाथ कुशवाह ने युवती की मारपीट की और उसके साथ छेडखानी की पुलिस ने आरोपी के बिरूद्ध मारपीट छेडखानी तथा   जानसे  मारने की धमकी देने का  मामला कायम कर  लिया है।

 

नेता नही सेवक हूं में ... -(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

नेता नही सेवक हूं में ...

मुरैना..नगरीय निकाय चुनाव में नगर पालिका परिषद मुरैना के कई बार्डो में धुरंधर हैं तो कई ऐसे प्रत्याशी भी है जिनके पास न धन वल है न जन वल है फिर भी उनमें जन सेवा की ललक है। ऐसे ही एक प्रत्याशी गोपाल-मनीराम वार्ड क्रमांक 18 से कैक के निशान पर चुनाव मैदान में है गोपाल कहना है कि वह नेता नही सेवक है नेता तो लेता होता है में सेवक हूं सेवा देता हूं। इसी भावना से ओतप्रोत बार्ड 21 के निर्दलीयप्रत्याशी विनोद मोदी भी कैक के निशान पर चुनाव में अपनी किस्मत  आजमा रहे है। गोपाल व विनोद मोदी की कैक को कितने मतदाताओं  की पसंद बनेगी यह तो मतगणना के बाद ही पता लगेगा

 

निकाय चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार का शोर गुल थमा .मुरैना,अंबाह ,पोरसा बामौर में मतदान कल -(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

निकाय चुनाव के प्रथम चरण का प्रचार  का शोर गुल थमा .मुरैना,अंबाह ,पोरसा बामौर में मतदान कल

मुरैना...नगरीय निकाय चुनाव के प्रथम चरण के चुनाव प्रचार का शोर गुल थम गया है प्रथम चरण में जिले के चार निकायों में मतदान 11 दिसंवर को होगा। बीते कल के सायं पांच बजे तक कांग्रेस भाजपा बसपा सपा एवं निर्दलीय प्रत्याशियों ने अपने अपने समर्थकों के साथ शहर एवं बार्डो में धूमधाम से रैलियां निकाली रैलियों में पुरूषों के साथ साथ महिला समर्थकों की भी बहुतायत रही रैलियों की भीड में ढोल तांशे बैंड बाजे व वहुरूपिये बच्चों का मनोरंजन करते पाये गये लेकिन इस वार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेंन्द्रसिंह तोमर को छोड कर अन्य किसी भी राजनेतिकदल क ा कोई भी बडा नेता चुनावी सभा को संबोधित करने या चुनाव प्रचार में भागीदारी करने नही आया।

मुरैना,अंबाह , पोरसा नगर पालिका परिषद व बामौर नगर पंचायत में 11 दिसंवर को होने जा रहे मतदान में ऊंट किस करवट बैठेगा यह अभी तक स्पष्ट नही र्है कौन हाथ थामेगा ,कौन कमल पकडेगा,कौन हाथी की सवारी करेगा,कौन साईकिल चलायेगा या कौन पैदल रथी होगा कुछ भी पता नही लग रहा है मतदाताओं की इस खामोसी से कांग्रेस भाजपा व बसपा समेत अन्य दलों तथा निर्दलीय प्रत्याशियों की नींद व खाना पीना हराम है।

चुनाव प्रचार का शोरगुल थम जाने के बाद अब प्रत्याशी द्वार द्वार जा कर मतदाताओं को मनाने मेंजुट गये है। चुनाव प्रचार में कांग्रेस भाजपा व बसपा तथा बागी प्रत्याशियों ने पूरी ताकत झोंक दी है यह भी सुनने में आ रहा है कि मतदाताओं को रिझाने के लिये,अपना बनाने के लिये कहीं कही शराव भी परोसी जा रही है तो कही कही वेसकीमती उपहार देकर अपने पक्ष में मतदान करने की पेशकश की     जा रही है। मतदाता किसी एक पार्टी का होता दिखाई नही पडता वह प्रलोभन दाता हर प्रत्याशी का उपहार व ब्यवहार चोरी छिपके स्वीकार तो कर रहा है। सवसे वोट देने की हां भी कर रहा है किन्तु जब सेवावह सभी की  स्वीकार कर रहा है तो निश्चित तौर पर यह केैसे कहा जासकता है कि मतदाता किस के पक्ष में वोट देगा। समर्थ प्रत्याशी मतदाता को अपने पक्ष में करने केलिये उसके दूर दूर के रिस्तेदारों , नातेदारों,इष्टमित्रों एवं प्रभावशाली परिचितों को भी अपने साथ लाकर मतदाता को उनके पक्ष में वोट देने के लिये दबाब भी डालते देखे जा रहे है।

 

मंगलवार, 8 दिसंबर 2009

भिण्‍ड मुरैना अनारक्षित भिण्‍ड महिला और मुरैना सामान्‍य पुरूष सीटें - जिला पंचायतों का अध्‍यक्ष्‍ा पद हेतु आरक्षण

भिण्‍ड मुरैना अनारक्षित भिण्‍ड महिला और मुरैना सामान्‍य पुरूष सीटें - जिला पंचायतों का अध्‍यक्ष्‍ा पद हेतु आरक्षण

Bhopal:Tuesday, December 8, 2009:Updated 14:20IST

 

क्र.

जिला नाम

आरक्षण

 -

-

1994

1999

2004

2009

1.

उज्जैन

अनसूचित जाति

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनारक्षित

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

2.

दतिया

अनुसूचित जाति

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनारक्षित (महिला)

अन्य पिछड़ा वर्ग

3.

छतरपुर

अनुसूचित जाति (महिला)

अनारक्षित

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जनजाति (महिला)

4.

शाजापुर

अनुसूचित जाति

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

अनुसूचित जनजाति

अनारक्षित (महिला)

5.

ग्वालियर

अनुसूचित जाति

अनारक्षित

अनुसूचित जनजाति

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

6.

टीकमगढ़

अनुसूचित जाति (महिला)

अनारक्षित

अनुसूचित जनजाति

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

7.

भिण्ड

अनुसूचित जाति

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

अनारक्षित

अनारक्षित (महिला)

8.

झाबुआ

अनुसूचित जनजाति

अनुसूचित जनजाति (महिला)

अनुसूचित जनजाति

अनुसूचित जनजाति (महिला)

9.

मण्डला

अनुसूचित जनजाति

अनुसूचित जनजाति

अनुसूचित जनजाति (महिला)

अनुसूचित जनजाति

10.

धार

अनुसूचित जनजाति

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनारक्षित (महिला)

अनारक्षित

11.

शहडोल

अनुसूचित जनजाति

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

अनारक्षित

अनुसूचित जाति (महिला)

12

खरगौन

अनुसूचित जनजाति

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनारक्षित (महिला)

अनारक्षित

13.

बैतूल

अनुसूचित जनजाति

अनुसूचित जाति (महिला)

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनारक्षित (महिला)

14.

छिन्दवाड़ा

अनुसूचित जनजाति

अनारक्षित

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

अनुसूचित जाति

15.

सिवनी

अनुसूचित जनजाति (महिला)

अनुसूचित जाति

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

अनारक्षित

16.

खण्डवा

अनुसूचित जनजाति

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जाति (महिला)

अनारक्षित

17.

रतलाम

अनुसूचित जनजाति (महिला)

अनुसुचित जाति

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनारक्षित (महिला)

18.

देवास

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनारक्षित

अनुसूचित जाति

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

19.

सीहोर

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

अनारक्षित

अनुसूचित जनजाति (महिला)

अन्य पिछड़ा वर्ग

20.

मंदसौर

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनारक्षित

अनारक्षित

अनुसूचित जाति (महिला)

21.

जबलपुर

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

अनारक्षित

अनुसूचित जनजाति (महिला)

अन्य पिछड़ा वर्ग

22.

मुरैना

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

अनुसूचित जाति (महिला)

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनारक्षित

23.

पन्ना

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

अनुसूचित जनजाति

अनारक्षित

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

24.

विदिशा

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनारक्षित (महिला)

अनारक्षित

अनुसूचित जाति (महिला)

25.

होशंगाबाद

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

अनुसूचित जाति

अनारक्षित

अनुसूचित जनजाति (महिला)

26.

गुना

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनारक्षित

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

अनारक्षित

27.

रायसेन

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जनजाति (महिला)

अनुसूचित जाति

अन्य पिछड़ा वर्ग

28.

बालाघाट

अनारक्षित

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

अनारक्षित

अनुसचित जनजाति

29.

सागर

अनारक्षित

अनारक्षित (महिला)

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनारक्षित

30.

भोपाल

अनारक्षित

अनारक्षित (महिला)

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जाति (महिला)

31.

नरसिंहपुर

अनारक्षित (महिला)

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जाति

अनारक्षित महिला

32.

रीवा

अनारक्षित (महिला)

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जाति

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

33.

सतना

अनारक्षित

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनारक्षित (महिला)

अनारक्षित

34.

दमोह

अनारक्षित

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जाति

अनुसूचित जनजाति (महिला)

35.

शिवपुरी

अनारक्षित

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

अनुसूचित जनजाति

अनारक्षित

36.

इंदौर

अनारक्षित

अनुसूचित जनजाति

अनुसूचित जाति (महिला)

अन्य पिछड़ा वर्ग

37.

राजगढ़

अनारक्षित

अनुसूचित जाति (महिला)

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनुसूचित जनजाति

38.

सीधी

अनारक्षित (महिला)

अनुसूचित जाति

अन्य पिछड़ा वर्ग

अनारक्षित (महिला)

39.

डिण्डोरी

(नया जिला)

अनुसूचित जनजाति

अनुसूचित जनजाति (महिला)

अनुसूचित जनजाति

40.

नीमच

(नया जिला)

अनारक्षित (महिला)

अनुसूचित जनजाति

अन्य पिछड़ा वर्ग

41.

श्योपुर

(नया जिला)

अनारक्षित (महिला)

अनारक्षित

अनुसूचित जनजाति (महिला)

42.

उमरिया

(नया जिला)

अनारक्षित (महिला)

अनारक्षित

अनारक्षित (महिला)

43.

बड़वानी

(नया जिला)

अनुसूचित जनजाति (महिला)

अनुसूचित जनजाति

अनुसूचित जनजाति

44.

कटनी

(नया जिला)

अनारक्षित

अनुसूचित जनजाति

अनुसूचित जाति

45.

अनूपपुर

(नया जिला)

(नया जिला)

अनारक्षित

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

46.

अशोकनगर

(नया जिला)

(नया जिला)

अनारक्षित (महिला)

अनुसूचित जाति

47.

हरदा

(नया जिला)

अनारक्षित

अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला)

अनुसूचित जाति

48.

बुरहानपुर

(नया जिला)

(नया जिला)

अनारक्षित (महिला)

अनुसूचित जनजाति

49.

अलीराजपुर

-

-

-

अनुसूचि जनजाति (महिला)

50.

सिंगरौली

-

-

-

अनुसूचित जनजाति (महिला)