दम्पत्ति पर कुल्हाड़ी से  प्राण घातक हमला
मुरैना। आपसी विवाद के चलते घर में घुस कर कुल्हाडी  से किये गये हमले में पति पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गये घायलों को इलाज  हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। तथा  हमलावरों के विरूद्ध हत्या के प्रयास का पुलिस ने मामला कायम कर लिया हैं। 
पुलिस सूत्रो से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी  के अनुसार चिन्नोनी थाना क्षेत्र के ग्राम बीलगाव में  रहने वाले रामभजन मल्लाह के घर में घुसकर  हमलवरों ने कुल्हाडी से जान से मारने की नियत से हमला कर रामभजन और उस की पत्नी  शीला को गंभीर रूप से घायल कर दिया। हमलावर सजातीय है और राज. के घौलपुर जिले के  रहने वाले है। 
चिन्नोनी थाना पुलिस ने शीला पत्नी रामभजन मल्लाह  की शिकायत पर हमलावर रामहेत पप्पू मातादीन मुशी मल्लाह .काली तीर धौलपुर राज. के  खिलाफ धारा 452,307,34 आईपीसी का मामला कायम कर लिया है। प्रकरण में पुलिस द्वारा आगे  विवेचना जारी है। 
 
 
 
 संदेश
संदेश
 
 
 
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें