शनिवार, 16 मई 2009

रोड पर लकड़ी जमा करने पर मामला दर्ज (Dainik Madhyarajya)

रोड पर लकड़ी जमा करने पर मामला दर्ज

दैनिक मध्यराज्य द्वारा

मुरैना 15 मई 09 सरायछौला थाना पुलिस ने हाईवे पर अनाधिकृत रूप से लकडी के ढेर लगाने वालों के विरूद्ध धारा 341447 का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जिन लोगो के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।  गुरूवार को दोपहर के समय ऐबी रोड पर भानपुर गांव क े समीप लगाऐ गये जाम के मामले में सरायछोला पुलिस ने  महेन्द्र गुर्जर निवासी भानपुर, रघुनाथ श्याम रामप्रकाश जैतपुर रामवीर गुर्जर नायकपुरा शामिल है। बताया गया है कि उक्त लोगो ने ऐबी रोड पर लकडी के गट्टर रखकर जाम लगाया दिया था।

 

कोई टिप्पणी नहीं :