शनिवार, 25 अगस्त 2007

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से दस हजार रूपये मंजूर

मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से दस हजार रूपये मंजूर

मुरैना 25 अगस्त 2007

                कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री स्वेच्छा नुदान मद से सुमावली के पूर्व विधायक श्री योगेन्द्र सिंह

राणा को एलर्जी रोग के उपचार हेतु 10 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

 

निर्माण कार्यों के लिए 4 लाख 93 हजार रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए 4 लाख 93 हजार रूपये मंजूर

मुरैना 25 अगस्त 2007

                कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक जौरा श्री उम्मेद सिंह बना की अनुशंसा पर निर्माण कार्यों के लिए विधायक निधि से 4 लाख 93 हजार 500 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।

                ग्राम बारा में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए एक लाख रूपये, ग्राम गस्तौली में दो हैण्ड पम्प खनन के लिए 1 लाख 4 हजार रूपये तथा ग्राम काशीपुर में पत्थर खरंजा निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपये की स्वीकृति दी गई है । स्वीकृत कार्य ग्राम पंचायत के संरपच द्वारा पूर्ण कराये जायेगें । माधव नगर जौरा में पत्थर खंरजा निर्माण के लिए 1 लाख 39 हजार 500 रूपये की स्वीकृति कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को जारी की गई है ।

 

शासकीय योजनाओं का मूल्यांकन सितम्बर के प्रथम सप्ताह से

शासकीय योजनाओं का मूल्यांकन सितम्बर के प्रथम सप्ताह से

निरीक्षण दल का प्रशिक्षण सम्पन्न

मुरैना 25 अगस्त 2007

                जिले में संचालित विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन का मैदानी स्तर पर निरीक्षण सितम्बर के प्रथम सप्ताह से किया जायेगा । निरीक्षण हेतु गठित सात खंण्ड स्तरीय निरीक्षण दल के कर्मचारियों को आज कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा प्रशिक्षण दिया गया और दल प्रभारियों से अपेक्षा की गई कि वे प्रत्येक सप्ताह दो दिन ग्रामों का भ्रमण कर निरीक्षण प्रतिवेदन अविलंब कलेक्टर कार्यालय की स्टेनो शाखा को उपलब्ध करायें।

                ज्ञात हो कि योजनाओं के क्रियान्वयन की वस्तु स्थिति जानने के लिए निरीक्षण दल क्रमांक 1 में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना पोरसा तथा पोरसा के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक और पंचायत निरीक्षक रखें गये हैं । इसी प्रकार दल क्रमांक -2 के प्रभारी अधिकारी नायब तहसीलदार श्री लोकेन्द्र श्रीवास्तव बनायें गये हैं तथा अम्बाह के विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक और पंचायत निरीक्षक को शामिल किया गया है । दल क्रमांक-3 में नायब तहसीलदार मुरैना श्री एल.के. मिश्रा, दल क्रमांक 4 में नायब तहसीलदार जौरा श्री जे.के. एस. गुर्जर, दल क्रमांक 5 में नायब तहसीलदार कैलारस श्री प्रदीप शर्मा, दल क्रमांक 6 में नायब तहसीलदार सबलगढ़ श्री मोहन कुमार मिश्रा और दल क्रमांक- 7 में अतिरिक्त तहसीलदार पहाड़गढ़ श्री फेरन सिंह रूगर को दल प्रभारी बनाया गया है । इन दलों में संबंधित विकास खण्ड के परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना, विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, खण्ड स्त्रोत समन्वयक और पंचायत निरीक्षक को शामिल किया गया है 

                कलेक्टर ने निरीक्षण दल के प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक सप्ताह रूट बदल' बदल कर कम से कम दो दिवस ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण कर परख कार्यक्रम के अन्तर्गत शासन द्वारा संचालित आंगनवाड़ी , स्वास्थ्य सेवायें, स्कूल, पेयजल आदि समस्त योजनाओं के साथ ही शासकीय संस्थानों की स्थिति का मूल्यांकन करें तथा निरीक्षण प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय की स्टेनो शाखा को उपलब्ध करायें । स्कूलों में गणवेश और पाठयपुस्तकों का वितरण, मध्यान्ह भोजन और शिक्षकों की नियमित उपस्थिति, आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण आहार और रूचिकर भोजन का वितरण तथा लाड़ली लक्ष्मी योजना के क्रियान्वयन की स्थिति , सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत उचित मूल्य दुकानों का नियमित संचालन तथा पट्टे की भूमि पर कब्जें के सत्यापन की विशेष रूप से जांच की जाय । अनुविभागीय अधिकारियों को भी निरीक्षण दल के भ्रमण पर नजर रखने और सप्ताह में एक दिवस स्वयं क्षेत्र का भ्रमण कर जानकारी उपलब्ध कराने की ताकीद की गई ।

 

प्रमुख सचिव 27 को करेगें विभागीय कार्यों की समीक्षा

प्रमुख सचिव 27 को करेगें विभागीय कार्यों की समीक्षा

मुरैना 25 अगस्त 2007

                 प्रमुख सचिव परिवहन एवं श्रम श्री राकेश बंसल 27 अगस्त को मुरैना में विभागीय कार्यों की

समीक्षा करेंगे ।

                कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि यह समीक्षा बैठक दो सत्रों में आयोजित होगी । प्रथम

सत्र में  पूर्वान्ह से दोपहर 12.30 बजे तक परिवहन विभाग की समीक्षा की जायेगी । द्वितीय सत्र में दोपहर

12.30 बजे से दोपहर 2 बजे तक श्रम विभाग की समीक्षा की जायेगी । इन बैठकों में संभाग के तीनों

जिलों के कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत तथा संबंधित विभागों के

अधिकारी उपस्थित रहेंगे ।

 

बीमा कम्पनी की बैठक 30 और 31 अगस्त को

बीमा कम्पनी की बैठक 30 और 31 अगस्त को

मुरैना 25 अगस्त 2007

                जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा के निर्देशानुसार आगामी लोक अदालत 1 सितम्बर को आयोजित की जायेगी । इस लोक अदालत में क्षतिपूर्ति प्रकरणों के समुचित निराकरण हेतु चारों बीमा कंपनी के अधिकारियों की बैठक 30 और 31 अगस्त को खंण्ड पीठ क्रमांक 1 के पीठासीन अधिकारी अपर जिला न्यायाधीश श्री आर.जी.कोठे की अध्यक्षता में आयोजित की गई है ।

                जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस. के शुक्ला के अनुसार क्लेम प्रकरणों के पक्षकार अपने प्रकरणों के शीघ्र निराकरण हेतु बैठक में स्वंय उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं ।

 

अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 70 प्रकरणों में सवा नौ लाख रूपए की राहत मंजूर

अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत 70 प्रकरणों में सवा नौ लाख रूपए की राहत मंजूर

मुरैना 25अगस्त 2007

                अनुसूचित जाति, जन जाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत अप्रैल 07 से 15 अगस्त 07 तक मुरैना जिले में 70 प्रकरणों में 9 लाख 23 हजार 750 रूपये की राहत राशि स्वीकृत की गई । इससे 115 हितग्राही लाभान्वित हुए । स्वीकृत राशि में से 5 लाख 23 हजार 500 रूपये की राहत का वितरण किया जा चुका है ।

                यह जानकारी कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में आज सम्पन्न जिला स्तरीय सतर्कता एवं मॉनीटरी समिति की बैठक में दी गई । बैठक में बताया गया कि हत्या के दो प्रकरणों में 3 लाख रूपये की सहायता स्वीकृत की गई , जिसका वितरण अभी शेष है । बलात्कार के 5 प्रकरणों में स्वीकृत सबा लाख रूपये की राशि में से एक लाख रूपये का वितरण किया जा चुका है । इसी प्रकार लज्जा भंग के दो प्रकरणों में 50हजार रूपये और गंम्भीर आघात के एक प्रकरण में 50 हजार रूपये तथा सामान्य मारपीट के 60 प्रकरणों में 3 लाख 23 हजार 500 रूपये की राहत वितरित की गई ।

                अधिनियम के अधीन न्यायालय में लंबित 861 प्रकरणों में से 21 का निराकरण हुआ है तथा 840 लंबित हैं । कलेक्टर ने उप संचालक अभियोजन को लंबित प्रकरणों के निराकरण की दिशा में प्रयास करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि आदिम जाति कल्याण थाना में पंजीवध्द प्रकरणों में घटना स्थल की जांच आदि की कार्रवाई तत्परता से की जाय । उन्होंने अनुविभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि प्रकरणों में जाति प्रमाण पत्र की आवश्यकता होने पर ,तत्परता से प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने के प्रयास किये जायं ।

                बैठक में अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथशर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी.सिंह,डिप्टी कलेक्टर श्रीमती नीतू सिंह, उप संचालक अभियोजन, जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण तथा समिति के सदस्यगण उपस्थित थे ।

 

आज 64 और कल 62 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

आज 64 और कल 62 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 25 अगस्त 2007

                भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में फोटोयुक्त निर्वाचक नामावली तैयार करने के लिए मतदाताओं की फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी तारतम्य में 26 अगस्त को 64 और 27 अगस्त को 62 मतदान केन्द्रों पर फोटो ग्राफी कराई जायेगी । कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओं से मतदान केन्द्र पर जाकर फोटो खिंचवाने अथवा मतदान केन्द्र अधिकारी की दो पासपोर्ट साइज के फोटो उपलब्ध कराने की अपील की है ।

                उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार 26 अगस्त को विधान सभा क्षेत्र क्रमांक - 3 सबलगढ़ के मतदान केन्द्र 21 अटार, 22 वावड़ी , 23 रामगढ़ , 24 और 25 खेराडिगवार, 65 कैमारी, 88 और 89 सबलगढ़ 183 डुगरावली, 167 बधरेंटा, 136, 123 और 124 कैलारस, 120 जरैना मानगढ़ और 115 बड़मन, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक -4 जौरा के मतदान केन्द्र 130 अर्रोदा, 136 रीजोनी , 58 मोहना, 59 ठेहा, 60 बघेल, 61 जलालपुर, 51 बदरपुरा, 62 कैमारा, 63 निमाड़, 57 बुढावली, 64 और 65 विसनोरी, 56 बधोरा खुर्द, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक- 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 41 गलेथा, 42 से 45 भेंसरोली, 46 और 47 बरोली, 48 बागचीनी, विधासभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 158 बिरतोली 156 और 157 मदन बसई, 154 बिचोला, 152 और 153 कुतवार, 155 पिलुआ, 150 बमरोली, 151 विसेंठा, 61 सिंगपुरा, 56 और 60 किर्राइंच, 71 खोड, 58 कुंजी का पुरा, 59 किन्ना की गढ़ी तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक -8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 49 भोनपुरा, 44 जालोनी 110, 111 और 112 धर्मगढ़, 113 सेंथरा अहीर, 114 मन्ने का पुरा एवं 115 से  120पोरसा में मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे । 

                इसी प्रकार 27अगस्त को विधान सभा क्षेत्रक्रमांक -3 सबलगढ़ के मतदानकेन्द्र 67,68 और 69 मागरोल, 26 और 27 रहूका गांव, 28बनवारा, 90और91 सबलगढ़ , 121 पचेखा, 116 बड़मन, 125 और 126 कैलारस, विधान सभाक्षेत्र क्रमांक 4 जौरा के मतदान केन्द्र 130 अर्रोदा, 136 रीजोनी, 58 मोहना , 59ठेहा, 60 बधेल, 61 जलालपुर, 42 रूनीपुरा, 62 कैमारा, 63 निमाड़,67 निधान , 68 मई , 64 और 65 बिसनोरी, 66 बधोराखुर्द  विधान सभा क्षेत्र क्रमांक- 5 सुमावली के मतदान केन्द्र 41 गलेथा, 42 से45 भेंसरोली , 46 और 47 बरोली, 48 बागचीनी, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 6 मुरैना के मतदान केन्द्र 58 और 59 नेशनल पब्लिक स्कूल, 60 और 61 वेरिटी पब्लिक स्कूल, विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 7 दिमनी के मतदान केन्द्र 106 और 107 दिमनी , 108 और 109 लहर, 114 और 115 खेड़ा मेवादा, 116 और 117 रामपुरा, 110बरेथा, 111 देवलाल का पुरा, , 112 रतन सिंह का पुरा, 113 चेंटा, तथा विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 8 अम्बाह के मतदान केन्द्र 34 विचोला, 29 भरत पुरा, 14 जनपद अम्बाह, 15 विकास खण्ड अम्बाह 118, 119 और 120पोरसा, 136 पड़ोखर, 137 ताल का पुरा, 138 कोंथर कलां एवं 139 और 140 तरसूमा में मतदाताओं की फोटो ग्राफी की जायेगी ।

रक्षाबंधन पर नहीं होगी फोटोग्राफी

                28 अगस्त को रक्षाबंधन होने से इस दिनांक को मतदाताओं की फोटाग्राफी का कार्य नहीं किया जायेगा । इस दिनांक के स्थान पर 16 सितम्बर को फोटो ग्राफी कराई जायेगी ।

अस्पष्ट फोटो वाले मतदाताओं के फोटो खिंचवायें

                मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्य प्रदेश के प्रतिनिधियों के द्वारा 22 अगस्त को मतदान केन्द्रों की जांच के दौरान यह बात सामने आई है कि मतदाता सूची में अस्पष्ट, धुंधले और काले फोटो वाले मतदाताओं के फोटो नहीं खिंचवाये जा रहे हैं । कलेक्टर ने समस्त अनुविभागीय अधिकारी और तहसीलदार को निर्देश दिए हैं कि वे मतदान केन्द्र अधिकारियों को निर्देशित करें कि मतदाता सूची में अस्पष्ट फोटो वाले मतदाताओं के नवीन फोटो खिंचवायें अथवा उनसे पास फोर्ट साइज के फोटो प्राप्त करें । इसके लिए निर्धारित फार्म भी शीघ्र उपलब्ध कराया जा रहा है । फार्म प्राप्त नहीं होने तक पृथक से सूची तैयार कर फोटो खिंचवाने की व्यवस्था की जाये ।

2 लाख 34 हजार मतदाताओं कीफोटो ग्राफी हुई

                भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशनुसार मुरैना जिले में संचालित मतदाताओं की फोटोग्राफी अभियान के अन्तर्गत 23 अगस्त तक 2 लाख 34 हजार 027 मतदाताओं के फोटो खींचे जा चुके हैं । ज्ञात हो कि जिले में फोटो पहचान पत्र हेतु 4 लाख 69 हजार 821 मतदाता शेष थे। फोटोग्राफी के अभियान के दौरान 2 लाख 34 हजार 027 मतदाताओं की फोटोग्राफी के उपरांत अब जिले में 2 लाख 32 हजार 794 मतदाता फोटोग्राफी हेतु शेष हैं । इन सभी मतदाताओं से 15 सितम्बर तक अनिवार्य रूपसे फोटो  खिंचवाने की अपील की गई है ।