शनिवार, 18 अगस्त 2007
मुरैना शहर में हुई दिन दहाड़े लूट, व्यापारी दशहत में शहर में खौफ का सन्नाटा
सर्राफा बाजार में भारी भीड़ के रहते और पुलिस चौकी के निकट हुई घटना
बिजली गुल रहते हुई एक और वारदात, व्यापारी दहशत में शहर में खौफ का सन्नाटा
संजय गुप्ता (मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना
मुरैना 18 अगस्त 2007 । अभी अभी समाचार लिखे जाने से दो घंटे पूर्व मुरैना शहर के सबसे व्यवस्ततम एवं भीड़ भाड़ वाले सर्राफा बाजार क्षेत्र में आज एक सर्राफा व्यवसायी को दिन दहाड़े लूट लिया गया ।
उल्लेखनीय है कि घटना स्थल के नजदीक दो-दो पुलिस चौकियां है और दोनों पुलिस चौकियां मात्र सौ-सौ गज की दूरी पर है तथा यह भी कि लुटेरे लूट करने के बाद पुलिस चौकी की ओर ही भागे । सैकड़ो हजारों लोगों के बीच से पैदल भागते हुए अनेक व्यापारियों के सामने से माल लूट कर गुजरते हुए मजे से पुलिस चौकी के सामने से भी गुजर गये और लूट का माल लेकर रफूचक्कर हो गये और सभी के सभी महज तमाशाई बनकर केवल तमाशा देखते रह गये ।
ज्ञातव्य है कि सर्राफा बाजार में शहर के ठीक बीचों बीच सर्राफा व्यवसायी मंगल चंद पदम चंद ज्वैलर्स की सर्राफे की दुकान है जहां दुकान के मालिक श्री पदम चंद बांदिल जो कि काफी वृद्ध एवं लगभग अशक्त है के पुत्र श्री दिनेश चन्द बांदिल आज सुबह लगभग साढ़े दस बजे अपनी दुकान खोलने के लिये आये और साथ में एक थैला भी घर से लाये थे जिसमें नकदी के अलावा सोना चांदी और अन्य जेवरात व अन्य आभूषण आदि थे । प्रत्यक्षदर्शियों एवं आसपास के लोगों ग्वालियर टाइम्स को बताया कि लगभग आठ दस लाख रूपये या इससे अधिक का माल उस थैले में होगा । वहीं कुछ लोगों ने एक से तीन लाख रूपये तक का माल होना बताया । दुकान के वृद्ध मालिक व श्री दिनेश चन्द बांदिल के पिता श्री पदम चन्द बांदिल ग्वालियर टाइम्स को यह नहीं बता पाये कि उस थैले में क्या-क्या था व कितने का माल था। श्री दिनेश चन्द बांदिल ने अपनी दुकान के शटर का ताला खोलने के लिये साथ लाये थैले को दुकान के शटर से टिका कर रख दिया और एक ताला खोलकर दूसरा ताला खोलने लगे इतनी ही देर में एक लम्बा सा व्यक्ति जो साफी लपेटे हुये था अचानक आया और थैला उठाकर एक दम भाग निकला ।
एक दम घटी इस घटना से दुकान मालिक श्री दिनेश चन्द बांदिल एक दम हतप्रभ रह गये और उनको तथा आसपास के दुकानदारों को तुरन्त ही कुछ समझ नहीं आया और अवाक अवस्था में उसे थैला ले जाकर भागते देखते रह गये ।
ग्वालियर टाइम्स की टीम ने मौके पर मौजूद राहगीरों व ग्राहकों तथा आसपास के दुकानदारों से भी बातचीत की जिसमें लोगों ने बताया कि हालांकि थैला ले जाकर भागने वाला लड़का लम्बा सा और मुंह पर साफी लपेटे हुए था तथा उसका रंग भी सांवला काला था लेकिन निश्चित रूप से उसके अन्य साथी भी रहे होंगे वरना इतनी भीड़ में और दो-दो पुलिस चौकियों के बीच इस प्रकार की वारदात करना हंसी खेल नहीं है ।
ग्वालियर टाइम्स से बातचीत करते समय दुकान के वृद्ध मालिक श्री पदम चन्द बांदिल लगभग रो पड़े और उनके मुंह से बोल नहीं फूट रहे थे, उनसे बातचीत करते समय आस पास के अनेक व्यापारी वहां एकत्रित हो गये और उन्होंने घटना का कवरेज कर रहे सभी मीडिया कर्मियों व विशेष रूप से ग्वालियर टाइम्स से अनुरोध किया कि हम ऐसे हालातों में यहां कैसे व्यवसाय कर सकते है जहां हमें निरन्तर हफता बसूली के लिये गुण्डे और असामाजिक तत्व डरा धमकाकर आतंकित करते है वहीं इस प्रकार से दो-दो पुलिस चौकियों के बीच रहते हुए भी हमें इस प्रकार दिन दहाड़े लूट लिया जाता है भय के कारण कई व्यापारी तो पुलिस में रिपोर्ट भी नहीं लिखाते क्योंकि उसके बाद घटनाओं की आशंका और ज्यादा बढ़ जाती है । उन्होंने मीडिया से अनुरोध किया कि उनकी बात ऊपर तक पहुंचायी जावे ।
अब इसे संयोग कहें या बिजली कम्पनी का दुर्भाग्य कि जब भी वह बिजली काटते है कोई न कोई वारदात कहीं न कहीं हो जाती है अभी कुछ दिन पहिले ही जहां बिजली न होने के कारण बीच भिण्ड शहर में सनसनी खेज चोरी की वारदात हुई वहीं आज दिन दहाड़े जब मुरैना शहर के बीचों बीच भी लूट की वारदात के वक्त बिजली कंपनी ने शहर की बिजली सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक के लिये घोषित करके काट रखी है ।
शुक्रवार, 17 अगस्त 2007
प्रभारी मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम स्थगित
प्रभारी मंत्री का भ्रमण कार्यक्रम स्थगित
मुरैना । जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन का भ्रमण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित हो गया है ।
एम.पी.एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल द्वारा ध्वजारोहण
एम.पी.एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल द्वारा ध्वजारोहण
मुरैना 16 अगस्त 2007
स्वतंत्रता दिवस-15 अगस्त, 2007 के राष्ट्रीय पर्व की 60 वीं वर्षगांठ के अवसर पर एम.पी.स्टेट एग्रो इण्डस्ट्रीज डिवलपमेन्ट कार्पोरेशन के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल ने निगम के मुरैना कार्यालय पर ध्वजारोहण किया । इस अवसर पर निगम के जिला प्रबंधक श्री आर.कें साहू सहित अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी उपस्थित थे ।
आज होगी 49 केन्द्रों पर फोटोग्राफी
आज होगी 49 केन्द्रों पर फोटोग्राफी
मुरैना 16 अगस्त 2007
निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले के सभी विधान सभा क्षेत्रों में मतदाताओं के फोटोयुक्त परिचय पत्र के लिए फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इस कड़ी में 17 अगस्त को भी फोटोग्राफी का कार्य किया जायेगा । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मतदाताओ से अपील की है कि वे फोटोग्राफी के समय अपने मतदान केन्द्र पर पहुंच कर अथवा पासपोर्ट साइज के फोटोग्राफ बी.एल.ओ.को उपलब्ध करा दें, ताकि उनके फोटोयुक्त मतदाता परिचय पत्र तैयार किये जा सकें । 17 अगस्त को जिन मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी की जायेगी उनका विवरण निम्नानुसार है :-
उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सबलगढ़ विधान सभा क्षेत्र क्र.-3 के मतदान केन्द्र क्रमांक 3/1 शा.प्रा. वि.बरोठा, 3/2 प्रा. शा.भवन निवाड़ी, 3/3 प्रा. शा. भवन मार का पुरा, 3/4 मा. शा.भवन बोहरे का पुरा, 3/5 शा. प्रा. वि. टाटूपुरा, 3/6 प्रा शा.भवन मानपुर, 3/66 कृषि उपज मण्डी समिति,3/112 माधोगढ़, 3/146 बाल्हेरा, 3/141 नेपरी एवं 3/152 कोडा ।
जौरा विधान सभा क्षेत्र क्र.4 के मतदान केन्द्र क्रमांक 4/114 दीपैरा, 4/127 बघरोली, 4/1 बर्रेड, 4/2 कोलीपुरा, 4/3 डब्बोखरी, 4/4 आसन पुरा ।
सुमावली विधान सभा क्षेत्र क्रमांक 5 के मतदान केन्द्र क्रमांक 5/1 विण्डवा देवगढ़, 5/2, 3 नन्दपुरा, 5/4 गुढा चम्बल, 5/121 सराय छोला, 5/122 नायकपुरा, 5/123 मैथाना, 5/124 महचन्दपुर , 5/125 गडोरा, 5/126 रिठौरा खुर्द, 5/135 मृगपुरा, 5/142 रामभुवन का पुरा, 5/140 अजीत का पुरा, 5/141 पिडावली, 5/136 खासखेडा ।
दिमनी विधान सभा क्षेत्र क्र. 7 के मतदान केन्द्र क्रमांक 7/1 बीच का पुरा, 7/2 गौसअन कापुरा, 7/15, 16 नयापुरा, 7/17 पाराशर की गढ़ी, 7/18 करह पुरा, 7/19 डिडोरी ।
अम्बाह विधान सभा क्षेत्र क्र. 8 के मतदान केन्द्र क्रमांक 8/6 अम्बाह शहर, 8/82, 83, 84 अम्लेडा, 8/57,58,59,60 रूअर, 8/61, 62 रछेड़ में 17 अगस्त को फोटोग्राफी की जायेगी ।
फोटोग्राफी कार्य को लगन से करें
निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने फोटोग्राफी हेतु नियुक्त दलों को भी निर्देश दिए हैं कि वे निर्धारित समय व स्थल पर उपस्थित रह कर फोटोग्राफी का कार्य लगन से करें ।
न्याय की प्राप्ति में गरीबी बाधा नहीं – न्यायाधीश गोयल
न्याय की प्राप्ति में गरीबी बाधा नहीं – न्यायाधीश गोयल
मुरैना 16 अगस्त 2007
न्याय सबके लिए है, न्याय पाने का सभी को समान अधिकार है। यदि आप अपना प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत करना चाहते हैं, तो आपकी गरीबी आपको न्याय दिलाने में आडे नहीं आयेगी । उक्त उद्गार न्यायिक दण्डाधिकारी तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मुरैना श्री अरबिन्द कुमार गोयल द्वारा व्यक्त किये गये । उन्होंने न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी मुरैना में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में महिलाओं को शिक्षित होकर अपने अधिकारों को पाने हेतु स्वयं समक्ष में आवेदन देने का सुझाव दिया । उन्होंने भ्रूण हत्या रोके जाने तथा महिला पुरूष अनुपात को संतुलित करने हेतु सभी वर्गो से सहयोग करने की अपेक्षा की । समाज सेवी श्रीमती सुमन इन्दौरिया ने मुख्य अतिथि का पुष्पहारों से स्वागत किया और वार्ड की समस्या तथा महिलाओं के कानूनी अधिकारों के प्रति विस्तार से जानकारी दी । जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के.शुक्ला द्वारा नि:शुल्क कानूनी सहायता, घरेलू हिंसा अधिनियम सहित लोक अदालत की प्रक्रिया से जन मानस को अवगत कराया गया। श्री रामहेत पिप्पल एडवोकेट द्वारा विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं सहित गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे हितग्राहियों के लिए शासन द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी दी गई । श्री विनय मिश्रा एडवोकेट द्वारा उपभोक्ता कानून की धाराओं तथा न्यायालयीन प्रक्रिया का विस्तार से वर्णन करते हुए गरीबों को न्याय दिलाने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने को कहा गया।
शिविर में श्रीमती सुमन इन्दौरिया, श्रीमती हसीना बानो, कमलेश प्रजापति, मीना सोनी, कमलेश सोलंकी संजय इन्दौरिया, तसलिम खान सहित बड़ी संख्या में महिलायें व नागरिक उपस्थित थे । शिविर में योजना संबंधी पेम्फ्लेट का वितरण किया गया ।
परीक्षा आवेदन पत्र 20 अगस्त तक भरे जायेंगे
परीक्षा आवेदन पत्र 20 अगस्त तक भरे जायेंगे
मुरैना 16 अगस्त 2007
प्राचार्य शास. कन्या उ.मा. विद्यालय क्रमांक-1 के अनुसार कक्षा 10 और 12 के परीक्षा आवेदन पत्र 20 अगस्त तक भरे जायेंगे । समस्त छात्राओं और उनके अभिभावकों से आग्रह किया गया है कि वे 20 अगस्त तक परीक्षा शुल्क जमा करा दें । परीक्षा शुल्क जमा नहीं कराने की स्थिति में छात्रायें वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने से बंचित हो सकती हैं, जिसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित छात्रा एवं उनके अभिभावक की होगी ।
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से चार हितग्राहियों को 22 हजार रूपये की मदद
मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से चार हितग्राहियों को 22 हजार रूपये की मदद
मुरैना 16अगस्त 2007
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री की स्वेच्छानुदान मद से जिले के चार हितग्राहियों को 22 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।
गणेशपुरा मुरैना निवासी श्री संजीव वाजपेयी की पत्नी के केंसर रोग के उपचार हेतु 10 हजार रूपये, ग्राम जौरी निवासी श्री रामजीत कुशवाह को पैर के फेक्चर के उपचार हेतु 3 हजार रूपये, चंगपुरा सबलगढ़ निवासी श्री कमल सिंह को पैर के उपचार हेतु 5 हजार रूपये और रामगढ़ सबलगढ़ निवासी श्रीमती नीरज शर्मा को भरण पोषण हेतु 4 हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।
प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन का भ्रमण कार्यक्रम स्थगित
प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन का भ्रमण कार्यक्रम स्थगित
मुरैना 15 अगस्त 2007
मुरैना । जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन का भ्रमण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों के चलते स्थगित हो गया है । पहले उनका भ्रमण कार्यक्रम निम्नानुसार घोषित किया गया था । स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन 16 अगस्त को सांय 7 बजे हवीबगंज से प्रस्थान कर 17 अगस्त को रात्रि 1 बजे मुरैना आयेंगे । श्री जैन 17 अगस्त को प्रात: 8 बजे मुरैना सर्किट हाउस में जन सामान्य से भेंट करने के पश्चात 10.30 बजे सबलगढ़ पहुंचेगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे । प्रभारी मंत्री सांय 7 बजे सबलगढ़ से मुरैना वापस आयेंगे तथा यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात रात्रि 10 बजे जी.टी. एक्सप्रेस द्वारा मुरैना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।
गुरुवार, 16 अगस्त 2007
पंचायत मंत्री श्री रूतम सिंह '' विशेष भोज ' में शामिल हुए
पंचायत मंत्री श्री रूतम सिंह '' विशेष भोज ' में शामिल हुए मुरैना 16 अगस्त 2007 स्वाधीनता दिवस पर 16 अगस्त को राज्य शासन के निर्देशानुसार मुरैना जिले के सभी शासकीय और अनुदान प्राप्त प्राथमिक विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन के तहत बच्चों को '' विशेष भोज ' दिया गया । पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह प्राथमिक विद्यालय नूरावाद में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के तहत आयोजित '' विशेष भोज'' मे बच्चों के साथ शामिल हुए । उल्लेखित है कि स्वतंत्रता दिवस पर प्रायमरी स्कूलों में भोजन के तहत सब्जी पूड़ी , खीर अथवा हलुआ और लड्डू का वितरण विशेष भोज के रूप में किया गया । इस अवसर पर समाज सेवी श्री नागेन्द्र तिवारी, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी. सिंह, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशकृत तिवारी, एस.डी.एम. श्रीविजय अग्रवाल जिला शिक्षा अधिकारी श्रीसी.एम उपाध्याय और जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
बुधवार, 15 अगस्त 2007
श्री पवैया 16 को सबलगढ़ में
श्री पवैया 16 को सबलगढ़ में
मुरैना 15 अगस्त 2007
राज्य स्तरीय 20सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया 16 अगस्त को प्रात: 9 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे सबलगढ़ पहुंचेंगे । श्री पवैया सबलगढ़ में आयोजित स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात अपरान्ह 3 बजे सबलगढ़ से प्रस्थान कर मुरैना होते हुए ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे ।
प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन का भ्रमण कार्यक्रम
प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन का भ्रमण कार्यक्रम
मुरैना 15 अगस्त 2007
स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन 16 अगस्त को सांय 7 बजे हवीबगंज से प्रस्थान कर 17 अगस्त को रात्रि 1 बजे मुरैना आयेंगे । श्री जैन 17 अगस्त को प्रात: 8 बजे मुरैना सर्किट हाउस में जन सामान्य से भेंट करने के पश्चात 10.30 बजे सबलगढ़ पहुंचेगे तथा वहां स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे । प्रभारी मंत्री सांय 7 बजे सबलगढ़ से मुरैना वापस आयेंगे तथा यहां स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात रात्रि 10 बजे जी.टी. एक्सप्रेस द्वारा मुरैना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।
मुरैना में स्वतंत्रता की 60 वीं वर्षगांठ सोल्लास सम्पन्न
मुरैना में स्वतंत्रता की 60 वीं वर्षगांठ सोल्लास सम्पन्न
पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने ध्वजारोहण किया
मुरैना 15 अगस्त 2007
स्वतंत्रता की 60 वीं वर्ष गांठ मुरैना जिले में हर्षोल्लास के साथ मनायी गई । पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि पंचायत, ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण तथा जैव प्रौद्यौगिकी एवं जैव विविधिता मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और संयुक्त परेड की सलामी ली ।
पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने ध्वजारोहण के पश्चात खुली जिप्सी में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आर.पी.सिंह के साथ परेड का निरीक्षण किया । उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का बाचन करते हुए बताया कि भारतीय स्वाधीनता संग्राम में मध्य प्रदेश के समग्र योगदान को रेखांकित करने के लिए सरकार 50फैलोशिप स्थापित कर रही है । साथ ही पांच लाख रूपये की '' राष्ट्रीय स्वाधीनता फैलोशिप '' भी स्थापित की जा रही है । पिछले साढे तीन साल में 32 हजार किलोमीटर लम्बी सड़कें, 2400 मेगावाट अतिरिक्त विद्युत उत्पादन क्षमता और चार लाख हेक्टेयर अतिरिक्त सिंचाई क्षमता के निर्माण से मध्य प्रदेश की पहचान तेजी से बढ़ते हुए प्रदेश के रूप में बनी है । लाड़ली लक्ष्मी योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना को राष्ट्रीय स्तर पर सराहना मिली है ।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री रूस्तम सिंह ने शांति के प्रतीक श्वेत कबूतर और रंग विरंगे गुब्बारे को खुले आकाश में छोड़ा । श्री संजय पोध्दार के नेतृत्व में एस.ए.एफ., पुलिस वल, होमगार्ड, एन.सी.सी. सीनियर और जूनियर, सेंन्ट्रल स्कूल, अभ्युदय, स्काउट गाइड तथा रैेडक्रास वालक और बालिका की टुकडियों ने आकर्षक मार्च पास्ट किया और राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी । परेड प्रदर्शन में एस.ए.एफ. प्रथम, पुलिस बल द्वितीय और होम गार्ड तृतीय स्थान पर रहे । एन.सी.सी. सीनियर और सेन्ट्रल स्कूल को भी परेड में प्रथम स्थान मिला । पंचायत मंत्री ने परेड कमाडरों से परिचय प्राप्त किया । बैण्ड की सुमधुर राष्ट्रीय गान की धुन पर हर्ष फायर किये गये । मुख्य अतिथि ने शॉल और श्रीफल भेंट कर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का सम्मान किया ।
समारोह में एस.डी.एम. पब्लिक स्कूल, शासकीय कन्या उ.मा. वि. क्रमांक 1 , तूलिका कान्वेन्ट उ.मा. विद्यालय, शासकीय कन्या उ.मा. वि. क्रमांक -2, जे.एस. पब्लिक स्कूल और शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्राओं द्वारा मनोहारी सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये । सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति में जे.एस.पब्ल्कि स्कूल ने प्रथम, तूलिका कान्वेन्ट स्कूल ने द्वितीय और शा. कन्या उ.मा. विद्यालय क्रमांक-1 ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । अंत में मुख्य अतिथि श्री रूस्तम सिंह ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कार वितरित किये । इस अवसर पर एम.पी.एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, समाज सेवी श्री नागेन्द्र तिवारी, अपर आयुक्त चम्बल संभाग श्री जी.पी. श्रीवास्तव, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, अधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे । कार्यक्रम का संचालन श्री देवेन्द्र तौमर और डा. रीता मदान ने किया ।
मुख्य समारोह से पहले शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई, जो विभिन्न स्थानों से होते हुए समारोह स्थल पर पहुंची । शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 7 बजे ध्वजारोहण किया गया । शासकीय कार्यालयों में प्रात: 7.30 बजे कार्यालय प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । अपर आयुक्त चम्बल संभाग श्री जी.पी. श्रीवास्तव ने चम्बल भवन कमिश्नर कार्यालय, कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने कलेक्टर कार्यालय तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना ने जिला पंचायत कार्यालय में ध्वजारोहण किया । पंचायत कार्यालयों पर संरपच द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया । स्वतंत्रता दिवस की संध्या पर सभी सार्वजनिक भवनो और राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर रोशनी की गई ।
मंगलवार, 14 अगस्त 2007
मुरेना जिले में वर्षा की स्थिति
मुरेना जिले में वर्षा की स्थिति
मुरैना जिले में एक जून से अभी तक 267 मि.मी. वर्षा दर्ज की गयी है, जो गत वर्ष इसी अवधि में हुई 244 मि.मी.वर्षा से 23 मि.मी. अधिक है।
प्रशिक्षण से लोटने के पश्चात श्री आकाश त्रिपाठी ने कलेक्टर का कार्यभार संभाला
प्रशिक्षण से लोटने के पश्चात श्री आकाश त्रिपाठी ने कलेक्टर का कार्यभार संभाला
मुरैना 13 अगस्त 2007
आई.ए.एस. फेस-3 का लालबहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी मसूरी में 6 सप्ताह और डयूक यूनीवर्सिटी अमेरिका में दो सप्ताह का प्रशिक्षण प्राप्त करने के पश्चात भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने आज मुरैना जिले के कलेक्टर का कार्यभार संभाल लिया है । श्री त्रिपाठी द्वारा कलेक्टर का कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात अपर आयुक्त आवकारी श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख मुरैना कलेक्टर के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त हो गई है ।
पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ध्वजारोहण करेंगे
स्वतंत्रता दिवस समारोह
पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ध्वजारोहण करेंगे
मुरैना 13 अगस्त 2007
मुरैना जिले में 61 वां स्वतंत्रता दिवस गरिमामय ढंग से गौरवशाली परम्परा के साथ समारोह पूर्वक मनाया जायेगा । मुख्य समारोह पुलिस परेड ग्राउण्ड पर आयोजित होगा, जहां 15 अगस्त को प्रात: 9 बजे पंचायत, ग्रामीण विकास, अल्प संख्यक तथा पिछडा वर्ग कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह राष्ट्रीय ध्वज फहरायेंगे और मुख्यमंत्री के संदेश का बाचन करेंगे । इस अवसर पर संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्च मास्ट तथा स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे । समारोह में स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों को सम्मानित किया जायेगा ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण के पश्चात परेड का निरीक्षण किया जायेगा । इस अवसर पर एस.ए.एफ. पुलिस, होम गार्ड, एन.सी.सी., स्काउट गाइड, रेडक्रॉस और अभ्युदय आश्रम के बच्चों द्वारा आकर्षक परेड निकाली जायेगी । स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जायेंगे । मुख्य समारोह से पहले शैक्षणिक संस्थाओं के बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकाली जायेगी, जो विभिन्न स्थानों से होती हुई, प्रात: 8.30 बजे समारोह स्थल पर पहुंचेगी । समारोह के अंत में परेड और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अलावा विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पुरस्कृत किया जायेगा ।
स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को शिक्षण संस्थाओं में प्रात: 7 बजे और शासकीय कार्यालयों में प्रात: 7.30 बजे कार्यालय प्रमुखों द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । कलेक्टर कार्यालय में ध्वजारोहण प्रात: 8 बजे किया जायेगा । पंचायत मुख्यालयों पर सरपंच द्वारा औपचारिक रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा । जनपद पंचायत मुख्यालय पर जनपद अध्यक्ष द्वारा और उन नगर पालिका एवं नगर पंचायतों, जिनका मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय नहीं है, उनमें सबंधित नगरीय निकाय के अध्यक्ष द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा ।
15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस की संघ्या पर सभी सर्वजनिक भवन और राष्ट्रीय महत्व की इमारतों पर रोशनी की जायेगी