शुक्रवार, 27 जुलाई 2007

शासकीय योजनाओं की सफलता का आधार है जन सहभागिता-सीईओ श्री यादव

शासकीय योजनाओं की सफलता का आधार है जन सहभागिता-सीईओ श्री यादव

 

पोरसा जनपद में जन सामान्य के साथ परिचर्चा में

म्रैना 27 जुलाई 2007

       जन सहभागिता शासकीय योजनाओं की सफलता का प्रमुखतम आधार है । जिस अंचल का जनमानस जागरूकता के साथ आगे आता है वहां इन योजनाओं के क्रियान्वयन को उत्कृष्टता प्राप्त होती है । 

       यह बात जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने जनपद पंचायत पोरसा में आयोजित परिचर्चा में जनपद व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, ग्राम पंचायत सचिवों व स्थानीय गणमान्य नागरिकों से कही । इस अवसर पर जनपद पंचायत के उपाध्यक्ष श्री मोहन सिंह, विस्मिल ट्रस्ट के श्री किशन सिंह, तहसीलदार पोरसा श्री दोहरे, श्री मोहर सिंह एवं सदस्यगण आदि , जनपद पंचायत के सीईओ श्री शिवप्रताप सिंह बघेल सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति व पत्रकार गण मौजूद थे ।

       श्री यादव ने कहा कि पोरसा जनपद के विभिन्न ग्रामों में जन सामान्य ने शिक्षा, स्वास्थ्य निर्माण व विकास तथा विभिन्न शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन में भूमिका निभाई है ।  जनपद पंचायत सीईओ श्री बघेल ने बताया कि बुर्जुग ग्रामीणों को पात्रता के आधार पर शासकीय योजनान्तर्गत पेंशन प्रकरण स्वीकृत किये गये  है । साथ ही पोरसा के ग्राम बरवाई में जन सहयोग से अमर शहीद रामप्रसाद विस्मिल स्मारक का कार्य प्रगति पर है ।

पौध रोपण किया

       जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव , सीईओ जनपद श्री बघेल, जनपद व ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व स्वतंत्रता संग्राम सैनानियों ने जनपद पंचायत परिसर में हरियाली महोत्सव के तहत पौध रोपण किया ।

पारंपरिक ढंग से अभिवादन

       गणमान्य नागरिकों ने जनपद पंचायत पोरसा में आयोजित कार्यक्रम में शासकीय प्रयासों पर खुलकर भावपूर्ण विचार व्यक्त किये उन्होंनें अधिकारियों कीे कार्य प्रणाली के संबंध में भी विचार व्यक्त किये । इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव तथा जनपद सीईओ श्री बघेल को तवरघार का पारंपरिक साफा बांधा गया ।

 

प्रभारी प्रधान अध्यापक निलंबित

प्रभारी प्रधान अध्यापक निलंबित

मुरैना 27 जुलाई 2007

       जनपद पंचायत अम्बाह अंतर्गत शासकीय प्राथमिक विद्यालय कल्लू का पुरा के शिक्षक पालक संघ के सचिव व संस्था के प्रभारी प्रधान अध्यापक श्री शिवमोहन सिंह परिहार को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । संबंधित शिक्षक के संबंध में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत अम्बाह के जांच प्रतिवेदन के आधार पर उक्त कार्यवाही की गई है। निलम्बन अवधि में संबंधित शिक्षक का मुख्यालय जनपद पंचायत सबलगढ़ रहेगा ।

 

गुरूपूर्णिमा के अवसर पर दाऊजी मेला एवं करह धाम में प्रशासन द्वारा व्यवस्था करने के निर्देश

गुरूपूर्णिमा के अवसर पर दाऊजी मेला एवं करह धाम में प्रशासन द्वारा व्यवस्था करने के निर्देश

मुरैना 27 जुलाई 2007

       पूर्व वर्षों की भांति इस वर्ष भी गुरूपूर्णिमा के अवसर पर दाऊजी मेला, मुरैना गांव एवं करहधाम मेला करह आश्रम ग्राम धनेला में श्रृध्दालुओं की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए जिला प्रशासन द्वारा 28 जुलाई से 30 जुलाई 07 तक करह आश्रम में तहसीलदर श्री बी.पी. श्रीवास्तव , नायब तहसीलदार मुरैना श्री महेन्द्र कुमार एवं नायब तहसीलदार श्री लक्ष्मीकुमार मिश्रा करह आश्रम धनेला और मुरैना गांव में नायब तहसीलदार श्रीमती पुष्पा पुषाम की डयूटी लगाई गई है ।

       अनुविभागीय अधिकारी श्री विजय अग्रवाल ने बताया कि आज से  30 जुलाई  तक पेयजल व्यवस्था हेतु पानी के टेंकर और अधीनस्थ कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को निर्देशित किया गया है । उक्त अवधि तक संबंधित क्षेत्र के कोटवार, पटवारी एवं राजस्व निरीक्षक को किसी भी तरह का (विषम परिस्थतियों को छोड़कर) अवकाश स्वीकृत न करने के निर्देश हैं । निर्देशों में संबंधित एस.डी.ओ.पी पुलिस को भी कहा गया है कि पुलिस बल ,महिला पुलिस और संबंधित थाना प्रभारियों को उक्त अवसर पर उपस्थित रहने के निर्देश जारी करें । 

 

सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक 31 जुलाई को

सर्व शिक्षा अभियान की समीक्षा बैठक 31 जुलाई को

मुरैना 27 जुलाई 2007

       कलेक्टर श्रीमती कैरोलिंन खोंग्वार देशमुख की अध्यक्षता में सर्व शिक्षा अभियान की बैठक 31 जुलाई  को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में टी.एल. मीटिंग के पश्चात आयोजित की गई है । जिसमें आदिम जाति कल्याण, शिक्षा , विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी, विकास खण्ड श्रोत समन्वयक जानकारी सहित उपस्थित रहेंगे । जिला पंचायत के सीईओ श्री सभाजीत यादव ने बताया कि संबंधित जानकारी के फोल्डर की एक-एक प्रति 30 जुलाई 07 तक उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है ।

 

मुरैना नगर के रविदास मोहल्ले में विधि साक्षरता शिविर आज

मुरैना नगर के रविदास मोहल्ले में विधि साक्षरता शिविर आज

मुरैना 27 जुलाई 2007

       जिला न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा के निर्देश पर आम नागरिक विशेषत: अनुसूचित जाति एवं जन जाति को विधिक रूप से जागरूक करने के लिए वार्ड क्रमांक 35 रविदास नगर में शनिवार 28 जुलाई को विधि साक्षरता शिविर आयोजित किया जा रहा है ।

       जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला ने बताया कि शिविर में उपस्थित लोगों को शासन की कल्याणकारी योजना तथा मूलभूत  कानूनों के विषय में विस्तार से जानकारी दी जायेगी । शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी, न्यायिक दण्डाधिकारी एवं सचिव जिला प्राधिकरण मुरैना श्री ए.के. गोयल तथा अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष श्री हरीसिंह सिकरवार उपस्थित रहेंगे । नागरिक शिविर में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया गया है ।   

 

विभिन्न अपराधियों की गिरफतारी पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित

विभिन्न अपराधियों की गिरफतारी पर 10-10 हजार रूपये का इनाम घोषित

ग्वालियर 26 जुलाई 2007 

        पुलिस उप महानिरीक्षक चंबल रेंज श्री डी.सी. सागर द्वारा विभिन्न अपराधियों की गिरफतारी पर इनाम घोषित किये गये हैं । गंभीर अपराधी पुल्ली उर्फ अरविन्द पुत्र सुन्दर सिंह तोमर एवं सन्जू सिंह पुत्र सुन्दर सिंह नि. कांचमिल ग्वालियर, मूल निवासी दोहरी (दोहरा) थाना अम्बाह जिला मुरैना तथा जीते उर्फ जीतेन्द्र पुत्र सोवरन सिंह परमार निवासी विलोनी थाना कंचनपुर जिला धौलपुर, राजस्थान पर 10-10 रूपये के इनाम की घोषणा की है ।

अपराधी दिनेश पर दो हजार का इनाम

       पुलिस अधीक्षक  ग्वालियर श्री व्ही.के. सूर्यवंशी द्वारा गंभीर अपराधी दिनेश पुत्र माताप्रसाद तोमर निवासी गदाई पुरा थाना ग्वालियर पर इनाम घोषित किया है । इस अपराधी को बन्दी बनाने या बन्दी करवाने या उसके द्वारा बन्दी करण का विरोध किये जाने पर आवश्यक विधि संगत बल का प्रयोग कर जो इसे बन्दी करवायेगा या बन्दी करवाने के लिए सही सूचना देगा, उसे 2000 रूपये इनाम के रूप में दिये जायेंगे ।

 

गुरुवार, 26 जुलाई 2007

पौध रोपण किया

पौध रोपण किया

मुरैना 26 जुलाई 2007

       शासकीय बालक माध्यमिक विद्यालय नूराबाद परिसर में पौध रोपण किया गया । संस्था के प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस अवसर पर शिक्षक पालक संघ की अध्यक्ष श्रीमती मधु गुप्ता, सरपंच ग्राम पंचायत सहित शालाओं के शिक्षक गण उपस्थित थे ।

 

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत निर्माण कार्य स्वीकृत

सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजनान्तर्गत निर्माण कार्य स्वीकृत

मुरैना 26 जुलाई 2007

       सांसद स्थानीय क्षेत्र विकास योजना के अंतर्गत सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण एवं विकास कार्यों को कलेक्टर मुरैना द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है । इनमें बाउण्ड्रीबाल निर्माण कार्य शासकीय प्राथमिक शाला भवन भदौरिया पुरा ग्राम पंचायत बरबाई पोरसा में 59 हजार रूपये की शासकीय इंटर कॉलेज रजौदा में दो अतिरिक्त कक्ष के सामने बरामदा के निर्माण कार्य को 37 हजार रूपये की, विकास खण्ड मुरैना की ग्राम पंचायत जनकपुर में मिट्टी रोड़ निर्माण कार्य पाठक के पुरा से तोंगर के पुरा तक 2 लाख रूपये की तथा विकास खण्ड पोरसा में ग्राम अमिल्हेड़ा में 500 मीटर मिट्टी एवं बजरी रोड़ निर्माण को 85 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है ।

 

किसानों की समस्याओं का निदान 1551 पर

किसानों की समस्याओं का निदान 1551 पर

मुरैना 26 जुलाई 2007

       शासन द्वारा कृषि, पशुपालन , पशु चिकित्सा, मत्स्य पालन, उद्यानिकी व खाद्य प्रसंस्करण आदि से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए सभी प्रकार की जानकारी टोल फ्री फोन नम्बर 1551 पर सुविधा उपलब्ध है । यह सुविधा पूरे प्रदेश के साथ- साथ मुरैना जिले में भी बीएसएनएल के किसी भी टेलीफोन से उपलब्ध है । उप संचालक किसान कल्याण तथा कृषि विकास ने बताया कि किसान अपनी समस्याओं के संबंध में उक्त नम्बर पर कॉल कर लाभ उठायें ।

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सूची जारी

आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सूची जारी

मुरैना 26 जुलाई 2007

       मुरैना शहरी परियोजना के अंतर्गत आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिए चयनित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की अंतिम सूची जारी कर दी गई है ।

       जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी ने बताया कि जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में दावे- आपत्तियों के निराकरण उपरांत अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थियों की सूची जारी कर दी गई है ।

       वार्ड क्रमांक 31 में केन्द्र क्रमांक 173 के लिए श्रीमती रेशमा प्रथम स्थान पर तथा श्रीमती उर्मिला प्रतीक्षारत, वार्ड क्रमांक 37 में केन्द्र क्रमांक 213 में श्रीमती उमा गर्ग प्रथम तथा श्रीमती अर्चना प्रतीक्षारत , वार्ड क्रमांक 18 में केन्द्र क्रमांक 106 के लिए श्रीमती शकुंतला देवी प्रथम तथा श्रीमती रानी प्रतीक्षारत, इसी वार्ड के केन्द्र क्रमांक 107 के लिए श्रीमती मुन्नी देवी प्रथम तथा श्रीमती उर्मिला देवी प्रतीक्षारत , केन्द्र क्रमांक 108 के लिए श्रीमती सुमन गुप्ता प्रथम तथा श्रीमती ममता को प्रतीक्षारत रखा गया है ।

 

स्टेंडिग कमेटी की बैठक 28 जुलाई को

स्टेंडिग कमेटी की बैठक 28 जुलाई को

       मुरैना 26 जुलाई 2007

       फोटो परिचय पत्र युक्त निर्वाचक नामावली की तैयारियों के संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख की अध्यक्षता स्टेण्डिंग कमेटी की बैठक 28 जुलाई 07 को  अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई है । बैठक में सांसद, विधायक, मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों से मीटिंग में उपस्थित होने की अपेक्षा की गई है ।

 

उद्योग एवं सहकारिता समिति की बैठक एक अगस्त को

उद्योग एवं सहकारिता समिति की बैठक एक अगस्त को

मुरैना 26 जुलाई 2007

              जिला पंचायत की उद्योग एवं सहकारिता समिति की बैठक का आयोजन एक अगस्त को जिला पंचायत के सभागार में दोपहर 12 बजे से किया गया है । बैठक समिति के अध्यक्ष श्री राकेश मावई , सदस्य सर्व श्री अशोक सिंह सिकरवार, दीवान सिंह, बद्री प्रसाद लाखा तथा श्रीमती कमला भूपसिंह की मौजूदगी में होगी ।

 

फोटो ग्राफी प्रशिक्षण 28 को

फोटो ग्राफी प्रशिक्षण 28 को

मुरैना 26 जुलाई 2007

       निर्वाचक नामावलियों के द्वितीय चरण की फोटोग्राफी का प्रशिक्षण 28 जुलाई को प्रात: 10 बजे से जीवाजी गंज स्थित टाउन हॉल में आयोजित किया गया है । तहसीलदार परगना मुरैना ने बताया कि समस्त बीएलओ तथा सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण में उपस्थिति के लिए कहा गया है ।

 

अक्षय ऊर्जा के संबंध में बैठक सम्पन्न

अक्षय ऊर्जा के संबंध में बैठक सम्पन्न

मुरैना 26 जुलाई 2007

       अक्षय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के लिहाज से अक्षय ऊर्जा समिति की बैठक का आयोजन डीआरडीए सभागार में किया गया । बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष श्री रघुराज सिंह कंषाना, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री थोराट तथा सलाहकार समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

       बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने उपस्थित अधिकारियों व समिति सदस्यों से कहा कि वैकल्पिक ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने के प्रयास अपने कार्यस्थल से ही शुरू किये जायें । बैठक में बताया गया कि आगामी 20 अगस्त को राजीव गांधी अक्षय ऊर्जा दिवस मनाया जायेगा । इसके अंतर्गत स्कूल व कॉलेज स्तर पर विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जावेगा ।

       इनमें निबंध , चित्रकला , रैली, दौड़, मानव श्रंखला, वाद-विवाद, भाषण  आदि प्रतियोगितायें शामिल हैं । प्रतियोगिताओं में इनाम के तौर पर आकर्षक सौलर उपकरण व अन्य सामग्री प्रदान की जायेगी । प्रतियोगिताओं का उद्देश्य सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है ।

 

समग्र स्वच्छता अभियान में भी पौध रोपण की कड़ी जोड़ें - सीईओ

समग्र स्वच्छता  अभियान में भी पौध रोपण की कड़ी जड़ें - सीईओ

जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न

मुरैना 26 जुलाई 2007

       समग्र स्वच्छता अभियान में पौध रोपण को भी एक कड़ी के रूप में जोड़कर संचालित किया जाये । पौध रोपण भी स्वच्छता से जुड़ा हुआ मुददा है । वातावरण को शुध्द करने में पौधों की महती भूमिका है इसलिए इन्हें अभियान से जोड़कर चलना है । जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सभाजीत यादव ने ये निर्देश स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक में दिये । बैठक में विभिन्न विभागीय अधिकारी तथा समग्र स्वच्छता कार्यक्रम से संबंधित क्रियान्वयन इकाई के अधिकारी मौजूद थे । श्री यादव ने बताया कि कलेक्टर श्रीमती कैरेलिंग खोंग्वार देशमुख ने सभी विभाग प्रमुखों को हरियाली महोत्सव में व्यक्तिगत रूचि लेकर शासन के इस अभियान की मूल भावना के अनुरूप जिले भर में हरियाली स्थापित करने के प्रयास गतिशील करने के निर्देश दिये है ।

महिला स्वच्छता परिसरों का किया जा रहा है निर्माण

       बैठक में बताया गया कि समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत नगरा देवस्थान दिमनी अम्बाह तथा साठों में दो महिला स्वच्छता  परिसर निर्मित किये जा चुके हैं । ग्राम धनेला मुरैना में भी स्वच्छता परिसर पूर्णता की ओर है । उल्लेखनीय है कि जिले में 7 महिला स्वच्छता परिसरों का निर्माण स्वीकृत है । इस संबंध में जनपद पंचायत जौरा, पहाड़गढ़, कैलारस और सबलगढ़ में प्रस्ताव चाहे गये है । 

जिला पंचायत परिसर में बनेगा वाटसन पार्क

       नेहरू पार्क रोड़ स्थित जिला पंचायत परिसर में वाटसन टेक्नालौजी पार्क समग्र स्वच्छता अभियान के अंतर्गत बनाया जायेगा । इस पार्क में स्वच्छ शौचालयों के मॉडल तथा अन्य स्थाई तकनीकी प्रदर्शनी स्थापित की जायेगी । समग्र स्वच्छता अभियान की उक्त समीक्षा बैठक में इस आशय के प्रस्ताव पर सहमति प्रदान की गई ।

प्रस्तावित निर्मल ग्रामों में समन्वित प्रयास जरूरी

       समग्र स्वच्छता अभियान की समीक्षा बैठक में बताया गया कि मुरैना जिले में 8 ग्राम पंचायतों को निर्मल ग्राम पंचायत के रूप में उच्च स्तर पर चयनित किये जाने की दिशा में कार्यवाही जारी है । इनमें पोरसा अंतर्गत तरसमा, अम्बाह में रिठौना, मुरैना में जतवार का पुरा और काजी बसई, जौरा में चचिहा, पहाडगढ़ में चिन्नोनी करैरा, कैलारस में रिठौनियां और सबलगढ़ में सालई शामिल है ।

शालाओं में चार सैकड़ा शौचालय तैयार

       समग्र स्वच्छता अभियान के तहत जिले के स्कूलों मे चार सैकड़ा शौचालयों का निर्माण पूर्ण किया जा चुका है । उल्लेखनीय है कि मुरैना जिले में अभियान के तहत स्वीकृत 1389 स्कूल शौचालयों के क्रम में 974 शालाओं में शौचालय निर्माण हेतु राशि जारी की जा चुकी है ।

19 हजार से अधिक परिवारों में स्वच्छता शौचालय

       बैठक में समग्र स्वच्छता कार्यक्रम के अंतर्गत शौचालय निर्माण की प्रगति से अवगत कराया गया । मुरैना जिले में 10 हजार 152 बी.पी.एल. परिवारों तथा 9 हजार 113 एपीएल परिवारों में अब तक स्वच्छ शौचालयों का निर्माण हो चुका है ।

बुधवार, 25 जुलाई 2007

राजनैतिक दल व जन प्रतिनिधि फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र तैयार कराने में सहयोग के लिए आगे आयें

राजनैतिक दल व जन प्रतिनिधि फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र तैयार कराने में सहयोग के लिए आगे आयें

 

कलेक्टर श्रीमती खोंग्वार की अपील

मुरैना 25 जुलाई 2007

       निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में फोटो युक्त मतदाता पहचान पत्र व निर्वाचक नामावलियां तैयार करने के लिए फोटोग्राफी कार्य जारी है । जिला कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने राष्ट्रीय महत्व के इस काम में सहयोग देने के लिए पंचायत राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित अन्य जन प्रतिनिधियों तथा आम नागरिकों से अपील की है ।

       गौरतलब है कि बीते रोज प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी श्री जे.एस. माथुर ने ग्वालियर में संम्पन्न हुई बैठक में ग्वालियर एवं चम्बल संभाग के सभी जिला कलेक्टर्स को फोटोग्राफी कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए थे ।

       मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के परिपालन में कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख द्वारा फोटोग्राफी कार्य में लगे अमले समेत अन्य संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिये हैं । कलेक्टर ने बताया कि जिले के नगरीय एवं ग्रामीण अंचल में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदाता पहचान पत्र के लिए फोटोग्राफी कार्य जारी है । फोटोग्राफी का द्वितीय चरण 15 सितम्बर तक चलेगा। उन्होंने मतदाताओं से यह भी अपील की है कि वे अपने पासपोर्ट साइज के फोटो भी बी.एल.ओ. को उपलब्ध करा सकते हैं । इस आधार पर भी फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र बनाये जायेंगे ।

अगले चुनाव में फोटो मतदाता पहचान पत्र अनिवार्य

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने बताया है कि अगले निर्वाचन में वे ही मतदाता वोट डाल सकेंगे, जिनके पास फोटोयुक्त मतदाता पहचान पत्र होंगे । अत: सभी मतदाता अपनी व अपने परिवार के सदस्यों की फोटोग्राफी अवश्य करायें अथवा अपनी ओर से पासपोर्ट साइज का फोटोग्राफ बी.एल.ओ. को उपलब्ध करा दें ।

 

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री शुक्ला ने पदभार सम्हाला

जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री शुक्ला ने पदभार सम्हाला

मुरैना 25 जुलाई 2007

       जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला द्वारा गत दिवस मुरैना में अपना पदभार ग्रहण कर लिया है । वे इससे पूर्व रीवा में पदस्थ थे । श्री शुक्ला इसके अतिरिक्त खण्डवा, होशंगावाद एवं पन्ना जिलों में भी पदस्थ रह चुके हैं ।