शुक्रवार, 25 अप्रैल 2008

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री मलैया आज भिण्ड में आयोजित कार्यक्रम भाग लेंगे

वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री मलैया आज भिण्ड में आयोजित कार्यक्रम भाग लेंगे

ग्वालियर 24 अप्रैल 08 । वाणिज्य, उद्योग एवं रोजगार, आवास एवं पर्यावरण तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री जयंत कुमार मलैया 25 अप्रैल 08 को भोपाल एक्सप्रेस से ग्वालियर पहुंचेंगे । आप प्रात: 9 बजे कार द्वारा भिण्ड के लिये रवाना होंगे । जहां आप पंच कल्याणक प्राण प्रतिष्ठा एवं गजरथ महोत्सव निराला रंग बिहार प्रागंण भिण्ड में भाग लेंगे ।

 

गुरुवार, 24 अप्रैल 2008

अन्‍नपूर्णा योजना- ग्‍वालियर में 28 अप्रेल को खण्‍डूरी और भिण्‍ड मुरैना में दो मई को मुख्‍यमंत्री करेंगें शुभारम्‍भ

मध्यप्रदेश में गरीबों को सस्ता अनाज देने की योजना का शुभारंभ 26 अप्रैल को (मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना)
अन्‍नपूर्णा योजना- ग्‍वालियर में 28 अप्रेल को खण्‍डूरी और भिण्‍ड मुरैना में दो मई को मुख्‍यमंत्री करेंगें शुभारम्‍भ
भोपाल में श्री वैंकैया नायडू और इंदौर में श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे, श्री शिवराजसिंह चौहान सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्री जिलों में शुरूआत करेंगे
मध्यप्रदेश में गरीबी की रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लाखों परिवारों को तीन रुपये किलो गेहूँ और साढ़े चार रुपये किलो चावल देने की मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ भोपाल एवं इंदौर में 26 अप्रैल को होगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव श्री वैंकैया नायडू भोपाल में तथा गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इंदौर में इस महत्वपूर्ण योजना के उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। भोपाल में दोपहर 12 बजे तथा इंदौर में दोपहर 3 बजे कार्यक्रम की शुरूआत होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल और इंदौर में होने वाले कार्यक्रमों की अध्यक्षता तथा अनेक जिलों में योजना का शुभारंभ करेंगे। राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री भुवनचंद खंडूरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी सहित अनेक विशिष्टजन अलग-अलग तिथियों में संभागीय मुख्यालयों और जिलों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ करेंगे।
भोपाल संभाग के अंतर्गत 26 अप्रैल को भोपाल में होने वाले कार्यक्रम में समस्त मंत्रीगण भी हिस्सा लेंगे। सीहोर और रायसेन में 28 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसी दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल राजगढ़ में, सांसद श्री कैलाश जोशी विदिशा में योजना की शुरूआत करेंगे। 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री चौहान बैतूल में, राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया उज्जैन में, सांसद श्री थावरचंद गेहलोत रतलाम में, 28 अप्रैल को सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन देवास में, सासंद श्री रघुनंदन शर्मा शाजापुर में, सांसद श्री सत्यनारायण जटिया मंदसौर में तथा वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बाबूलाल गौर नीमच में योजना का शुभारंभ करेंगे।
ग्वालियर संभागान्तर्गत ग्वालियर में 28 अप्रैल को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री भुवनचंद खंडूरी, शिवपुरी में सांसद श्री कैलाश जोशी, गुना में सांसद श्रीमती मायासिंह, अशोकनगर में बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया तथा 27 अप्रैल को दतिया में सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की शुरूआत करेंगी।
इंदौर संभाग के इंदौर में 26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में समारोह होगा। इसके साथ ही 27 अप्रैल को धार में, श्रीमती किरण माहेश्वरी, खरगौन एवं बड़वानी में नरेन्द्र सिंह तोमर योजना की शुरूआत करेंगे। 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री चौहान खंडवा में श्री करिया मुंडा झाबुआ में तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन बुरहानपुर में योजना का शुभारंभ करेंगे।
होशंगाबाद संभाग के अंतर्गत होशंगाबाद में सांसद श्री प्यारेलाल खंडेलवाल 27 अप्रैल को तथा हरदा में सांसद श्री प्रभात झा 28 अप्रैल को 12 बजे योजना की शुरूआत करेंगे। सागर संभाग के जिलों में 28 अप्रैल को दोपहर बारह बजे योजना का शुभारंभ होगा। प्रसिध्द टीवी कलाकार श्रीमती स्मृति ईरानी सागर में, वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी दमोह में, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पन्ना एवं टीकमगढ़ में, वरिष्ठ नेता श्री राजीवप्रतापसिंह रूढ़ी छतरपुर में योजना का शुभारंभ करेंगे।
जबलपुर संभाग में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के उद्धाटन समारोह में अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहेंगे। 27 अप्रैल को सिवनी में मुख्यमंत्री श्री चौहान, बालाघाट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और छिन्दवाड़ा में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री नितिन गड़करी, 29 अप्रैल को बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी और सांसद श्री राकेश सिंह जबलपुर में, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह कटनी में, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर नरसिंहपुर में, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री रामविचार नेताम डिंडोरी में तथा 30 अप्रैल को श्री ज्योल उॅराव मंडला में गरीबों को सस्ता अनाज देने की योजना शुरू करेंगे।
रीवा संभाग के रीवा में 27 अप्रैल को सांसद श्री विक्रम वर्मा, छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री श्री ब्रजमोहन अग्रवाल शहडोल व उमरिया में, 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना में तथा 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री रामविचार नेताम अनूपपुर में और श्री अरविंद भदौरिया सीधी में योजना उद्धाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 मई को मुरैना, श्योपुर कला और भिण्ड में इस महती योजना का शुभारंभ करेंगे।
मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष#विशेष अतिथि मंत्रीगण, सांसद और अन्य विशिष्टजन होंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रुस्तम सिंह मुरैना व श्योपुर कलां में, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री पारस जैन भिण्ड में, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर में, श्री अनूप मिश्रा शिवपुरी में, राजस्व राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह गुना में, श्री जगन्नाथ सिंह अशोकनगर में, श्री नरोत्तम मिश्रा एवं विधायक श्री कमलापत आर्य दतिया में, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बाबूलाल गौर व स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री पारस जैन उज्जैन में, पर्यटन मंत्री श्री तुकोजीराव पवार देवास में, गृहमंत्री श्री हिम्मत कोठारी रतलाम में, श्री पारस जैन शाजापुर में, श्रम मंत्री श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर में, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला नीमच में, सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन एवं लोक निर्माण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में, सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्रीमती रंजना बघेल व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान धार में, लोक निर्माण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय झाबुआ में, पूर्व सांसद श्री कृष्ण मुरारी मोघे खरगौन में, जेल मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य व श्री बाबूसिंह रघुवंशी बड़वानी में, वन मंत्री कुँवर विजय शाह खण्डवा में, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस बुरहानपुर में, ग्रामोद्योग राज्यमंत्री श्री करणसिंह वर्मा सीहोर में, ऊर्जा मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार रायसेन में, भाजपा के प्रदेश संगठन प्रभारी महामंत्री श्री माखनसिंह, संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, सांसद रामपाल सिंह राजगढ़ में होने वाले उद्धाटन समारोह के अध्यक्ष#विशेष अतिथि होंगे।
वित्त मंत्री श्री राघवजी और महामंत्री श्री अनिल दवे विदिशा में, सांसद श्री हेमंत खण्डेलवाल बैतूल में, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले, सांसद श्री सरताज सिंह होशंगाबाद में, राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल हरदा में, कृषि मंत्री श्री गोपाल भार्गव सागर और छतरपुर में, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री जयंत मलैया व महामंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह दमोह में, श्री गणेश सिंह एवं सुश्री कुसुम सिंह महदेले पन्ना में, खाद्य मंत्री श्री अखण्ड प्रताप सिंह व श्रीमती सुधा मलैया टीकमगढ़ में, विधानसभाध्यक्ष श्री ईश्वर दास रोहाणी व स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय विश्नोई जबलपुर में, सांसद श्री राकेश सिंह व श्री अजय विश्नोई कटनी में, मछली पालन राज्यमंत्री श्री मोती कश्यप व वाणिज्यिक कर राज्यमंत्री श्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू नरसिंहपुर में, श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया छिन्दवाड़ा सांसद श्रीमती नीता पटेरिया सिवनी में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री गंगाराम पटेल व पंचायत राज्यमंत्री सुश्री मीनासिंह मंडला में, जबलपुर की महापौर श्रीमती सुशीला सिंह डिण्डोरी में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह व श्री गौरीशंकर बिसेन बालाघाट में, पशुपालन मंत्री श्री रमाकांत तिवारी रीवा में, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते शहडोल में, विधायक ओमप्रकाश धुर्वे उमरिया में, श्री अरविंद भदौरिया सीधी तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह सतना में आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष#विशेष अतिथि होगें।

कई मास्‍टर इधर उधर हुये, अतिशेष शिक्षकों का युक्ति युक्त करण

कई मास्‍टर इधर उधर हुये, अतिशेष शिक्षकों का युक्ति युक्त करण
मुरैना 23 अप्रेल 08/ स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र. शासन के निर्देशानुसार मुरैना जिले की जिन शिक्षण संस्थाओं में अतिशेष सहायक शिक्षक कार्यरत हैं , उन्हें आवश्यकता वाली संस्थाओं में पदस्थ किये जाने हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा युक्ति युक्त करण की सूची जारी की गई है । इस सूची पर किसी भी तरह की आपत्ति का अम्यावेदन संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत किया जा सकता है ।
विकास खण्ड पोरसा में अतिशेष पाये गये सहायक शिक्षक श्री हरीसिंह बा.प्रा. वि. धनेटा से प्रा. वि. मेहदोरा, श्रीमती सावित्री शर्मा प्रा. वि. बा. पोरसा से प्रा. वि. चित्रकापुरा , श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी प्रा. वि. बा. पोरसा से प्रा. वि. पृथ्वीपुरा, श्री कृष्ण दत्त उपाध्याय प्रा. वि. बा. पोरसा से प्रा. वि. पियनी, श्री पुरूषोत्तम शर्मा प्रा. वि. पचोरी पुरा से प्रा. वि. घमण्डी की खोड, श्रीराम प्रसाद माहोर प्रा. वि. गोपालपुरा से प्रा. वि. बिहार का पुरा, श्री रामकेश शर्मा मा. वि. धनेटा से प्रा. वि. धौर्रा, श्री जयराम उपाध्याय प्रा. वि. मने का पुरा से प्रा. वि. शंकरपुरा, श्रीमती भारती शर्मा प्रा. वि. लटूरी सिंह का पुरा से प्रा. वि. रिठवारी, श्री घनश्याम सिंह प्रा. वि. पान कापुरा से प्रा. वि. रतन का पुरा, श्री जसराम सिंह प्रा. वि. बा. जोटई से प्रा. वि. क. धर्मगढ़, श्रीमती शशि श्रीवास्तव प्रा. वि. तोर कुम्भ से मा. वि. अम्लिहेडा, श्री विजय शर्मा प्रा. वि. क. हिंगावली से प्रा. वि. देवहंस का पुरा, श्री नरोत्तम प्रा. वि. बनबरिया से प्रा. वि. अकोले कापुरा, श्री शैलेन्द्र मिश्रा प्रा. वि. पंडित का पुरा से प्रा. वि.अझेडा, श्री रामबीर शर्मा मा.वि. कोंथर कलां से प्रा.वि.मडोखर, श्री बृजेश सिंह मा. वि. जोटई से प्रा.वि. साहस का पुरा , श्री नाथू राम शर्मा मा.वि. सेंथरा बाढ़ई से प्रावि. सेंथराबाढई, श्री बासुदेव प्रसाद शर्मा मा.वि. शंकरगढ़ से प्रावि. बा. गिदोली, श्री जबर सिंह मा.वि. शंकरगढ़ से प्रावि. बा.धर्मागढ़, श्री गंगाराम मोहार मा.वि. नयापुरा से मा.वि.विण्डवा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।
इसी प्रकार संविदा शाला शिक्षक श्रेणी - 3 श्रीमती श्रीमती विश्वासी मिंज क.प्रा.वि. गोपालपुरा से प्रा. वि. लुखरियाई, श्री रामदीन रावत प्रा. वि. क. भजनपुरा से प्रा. वि. धुरंधन का पुरा, श्री अविलाख सिंह प्रा. वि. क. उदयभानकापुरा से प्रा. वि. चापक, पिंकी तोमर प्रा. वि. किशोर का पुरा से प्रा. वि.क. भदावली, श्रभ्मती रेनू अग्रवाल प्रा. वि.मानसिंह का पुरा से प्रा. वि. रायपुर , श्री कन्हैया लाल प्रा. वि. कसामड़ा से प्रा.वि. क. विण्डवा, श्री धर्मेन्द्र सिंह तोमर मा. वि. बाबू सिंह का पुरा से प्रा. वि. प्रेमपुरा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।
विकास खण्ड अम्बाह में सहायक शिक्षक सर्वश्री पवन कुमार शर्मा क.मा.वि.अम्बाह से प्रा. वि. खेरा, सुधारानी गुप्ता क.मा. वि. अम्बाह से मा. वि. क्र.2 अम्बाह, रामप्रकाश करोरिया क.मा. वि. अम्बाह से क.प्रा. वि. रिठौना, श्रीमती पूर्णिमा सक्सैना क.प्रा. वि. अम्बाह से प्रा. वि. भरतपुरा, श्रीमती राजकुमारी मिश्रा क.प्रा. वि. अम्बाह से प्रा.वि. पूठ, श्रीमती संगीता बंसल क.प्रा. वि. अम्बाह से प्रा. वि. पूठ, श्रीमती मणिकांता मिश्रा क.प्रा. वि. अम्बाह से मा.वि. भरतपुरा, सुरेश कुमार वर्मा प्रा. वि. अम्बाह से मा.वि. कचनोधा, महेशकुमार शर्मा प्रा.वि. अम्बाह से प्रा. वि. क. रूद कापुरा, श्रीमती नूतन शर्मा प्रा. वि. रेतपुरासे मा.वि. क्र.2 अम्बाह, महेन्द्र सिंह तोमर प्रा. वि. रेतपुरा से प्रा. वि. कमतरी का पुरा, राजेन्द्र सिंह तोमर मा. वि. दोहरा से प्रा. वि. वित्त का पुरा , मातादीन सखवार मा.वि. कोलुआ से प्रा. वि. इकहरा , मगल सिंह चौहान मा.वि. भुआ का पुरा से प्रा. वि. मलू का पुरा, मोहन सिंह सैनी मा.वि. खांद का पुरा से मा.वि. लहर, वृजराज सिंह तोमर प्रा. वि. महासुख का पुरा से प्रा.वि. जल का नगरा, रामदास सिसौदिया प्रा.वि. महासुख का पुरा से प्रा. वि. कछपुरा, मुकेश कुमार जैन प्रा.वि. ग्यासीकापुरा से प्रा. वि. शंकर सिंहका पुरा , भरत सिंह तोमर प्रा. वि.गोपी से प्रा. वि.छत्तकापुरा, रामरूवस्प माहौर प्रा. वि. दोहरा से मा. वि. धोवाटी, राजेन्द्र सिंह सिलावट प्रा. वि. जालोनी से प्रा. वि. लगडिया , शरद चतुर्वेदी प्रा. वि. चोकबारेन का पुरा से प्रा.वि. लालजीत का पुरा में पदस्थ किया जाना है ।

विकास खण्ड मुरैना में सहायक शिक्षक श्रीमती कुसुम बधेल क.प्रा.वि. रूई की मंडी मुरैना से क.प्रा.वि. घुसगंवा, सर्वश्री अशोक कुमार गुप्ता प्रा.वि. सदर बाजार से प्रा. वि. खेरवाया, जगदीश प्रसाद शर्मा प्रा. वि. सदर बाजार मुरैना से प्रा. वि. महेवा कापुरा, श्री रामनिवास शर्मा प्रा. वि. जी.डी.जैन मुरैना से प्रा. वि. जखोना गढ़ी, श्रीमती कलश्री जैन प्रा. वि. जी. डी जैन मुरैना से प्रा. वि. जेबराखेडा, रमेश सोलंकी प्रा. वि. उत्तमपुरा से प्रा. वि. गुलेन्द्री, रामप्रकाश नंदा प्रा. वि. क्र. उत्तमपुरा से प्रा. वि. आरोली, बंदन तोमर प्रा. वि. गोपाल पुरा से प्रा. वि. क. नूरावाद, जयप्रकाश तिवारी प्रा. वि. जीवाजी गंज से प्रा. वि. गुलेन्द्रा, श्रीमती सुनीता अग्निहोत्री प्रा. वि. जीवाजी गंज मुरैना से प्रा. वि. राजहंस का पुरा, श्रीमती उर्मिला गुप्ता प्रा. वि. जीवाजी गंज मुरैना से प्रा. वि. राजहंस का पुरा, श्रीमती रामप्यारी माहोर प्रा. वि. क. जीवाजी गंज मुरैना से प्रा. वि. राजहंस का पुरा, श्रीमती नजमा जाफरी प्रा. वि. गणेशपुरा से प्रा. वि. बा.जींगनी, श्रीमती इन्द्रा चौहान प्रा.वि. गणेशपुरा से प्रा.वि. बा. मुरैना गांव, श्रीमती सुरेखा पाल प्रा. वि. कन्या शाला बाजार मुरैना से मा.वि. खेडा मेवदा, श्रीमती सुनीता जैन प्रा. वि. केशव कोलोनी मुरैना से प्रा. वि. क. खेडा मेवादा, उमेश पाठक प्रा.वि. चम्बल कोलोनी मुरेना से प्रा.वि. जखोदा, मनोज कुमार डण्डोतिया प्रा. वि. चम्बल कोलानी मुरैना से प्रा. वि. मेजरसाहब कापुरा , महेन्द्र सिंह यादव प्रा.वि. चम्बल कालोनी मुरैना से प्रा. वि. सीतापुर, राकेश कुमार गोयल प्रा.वि. बानमोर गांव से प्रा.वि. चकपहाड़ी, महावीर चित्तोरिया प्रा. वि. पवाया से प्रा.वि. पहाड़ी, दुर्गा प्रसाद कुशवाह प्रा.वि. फूलपुर से प्रा. वि. खासरामपुर का पुरा, श्रीमती मंजू कुलश्रेष्ठ मा.वि. रूई की मण्डी मुरैना से मा.वि.जौरी, श्रीमती मिथिलेश शर्मा मा.वि. क.-2 मुरैना से प्रा.वि. अनि. गांधी नगर मुरैना, श्रीमती अनुसुईया कटारे मा.वि. क्र.-6 मुरैना से प्रा.वि. खेडा मेवदा, श्रीमती सरोज तोमर मा.वि.कन्या क्र.2 मुरैना से मा.वि. मुडियाखेडा, श्रीमती ममता श्रीवास्तव मा.वि. कन्या क्र. 2 मुरैना से मा.वि. मुडियाखेडा, श्रीमती अनुराधा सक्सैना मा.वि. एसएएफ.मुरैना से मा.वि. छौदा, श्रीमती शशिवाला श्रीवास्तव मा.वि. एसएएफ मुरैना से मा.वि. मुडियाखेडा, श्रीमती आशारानी चौहान मा.वि. चम्बल कालोनी मुरैना से मा.वि. मुरैना गांव, श्रीमती शशिकला कुलश्रेष्ठ मा.वि. क्र. 1 मुरैना से प्रा.वि. क.बडोखर, रूस्तमसिंह मा.वि. क्र-2 मुरैना से प्रा.वि.जरारा, श्रीमती गीता हर्षाना मा.वि. क्र-2 मुरैना से प्रा. वि. अनि गांधी नगर मुरैना, मुन्नालाल श्रीवास्तव मा.वि. क्र.-4 मुरैना से प्रा. वि. जयनगर चौखूटी, श्रीमती स्नेह प्रवीण शर्मा मा.वि.क्र-5 मुरेना से प्रा.वि. अनिगाधीनगर मुरेना भूरे सिंह तोमर मा.वि. क्र-3 मुरैना से प्रा.वि. क.जयनगर चौखूटी, रामनिवास हांकरे प्रा.वि. माता बसैया से प्रा.वि. नकटूका पुरा, श्रीमती पुष्पा सेमिल प्रा.वि.खेडा मेवदा से मा.वि. खेडा मेवदा, श्रीमती मधु तित्तल प्रा.वि. गंजरामपुर से प्रा.वि. रामपुर गंज, देवदत्त शर्मा प्रा.वि. बा. किशनपुर से प्रा.वि. डांगका पुरा, भगवान दास शर्मा प्रा. वि. कीरतपुर से प्रा. वि. देवीसिंह का पुरा, रामप्रकाश कुशवाह प्रा.वि. माधोपुरा से प्रा.वि. पिलुआ, लाखन सिंह राजपुत प्रा.वि. बिचोला कापुरा सेप्रा. वि. क. दीखतपुरा मेघसिंह सिकरवार प्रा..वि. क. मुगावली से प्रा.वि. बा. मुगावली, गफूर खां प्रा.वि. क.मुगावली, से प्रा. वि. माधोपुरा, रणवीर सेमिल प्रा.वि. क. छौदा से प्रा. वि. शेरपुर, राकेश कुमार जैन प्रा. वि.बा. बडोखर, से प्रा.वि. सुल्तान का पुरा, बासुदेव प्रजापति प्रा.वि.नंदे का पुरा से प्रा.वि.विण्डवा चम्बल, आसुतोष शर्मा प्रा.वि.नंदे का पुरा से प्रा.वि.मंशाराम का पुरा, रामजीलाल प्रा. वि. हिंगोना खुर्द सेप्रा.वि.बा. गडोरा, रामदास नरवरिया प्रा.वि. देवरी से प्रा.वि. कुल्हाडा, दीनदयाल कुलश्रेष्ठ मा.वि. जींगनी से मा.वि.कोतवाल, बाबू सिंह सिकरवार मा.वि. मीरपुर से प्रा.वि.अजीतपुरा, रामप्रकाश माहोर मा.वि. गंजरामपुर से मा.वि. कैमरा, मनोज यादव मा.वि. बिचौला का पुरा से प्रा.वि.पाठक का पुरा , बृजेश कुमार मा.वि. छिछावली से प्रा. वि. मितावली, कमल सिंह सिकरवार मा.वि. देवलाल का पुरा से प्रा.वि. कच्चापुरा, राकेश सिंह मा.वि. देवलाल का पुरा से प्रावि. रायपुर, रामप्रकाश तोमर मा.वि. धुरघन सेमा.वि. सेवा, बाबू सिंह जोनवार मा.वि. घुरघान से मा.वि. खिरावली, कल्याण सिंह डण्डोतिया मा.वि. कैथोदा से मा.वि. हथियार सिंह का पुरा , श्रीमती बबिता गुप्ता मा.वि. क. जौराखुर्द से प्रा. वि. बा. मुरैना गांव और श्री शत्रुघन सिंह सिकरवार मा.वि. दोरावली से मा.वि. जयनगर चौखूटी तथा सं.श्रे.-3 श्रीमती चन्द्रवली बाथम प्रा.वि. सुभाष नगर मुरैनासे प्रा. वि. बा. जैतपुर सीमेन्ट, कु. रिजवाना कुर्रेशी मा.वि. रूई की मंण्डी मुरैना से मा.वि. जौरी, श्रीमती हेमलता गुप्ता मा.वि. कन्या क्र-3 मुरैना से प्रा.वि. जौरी, श्रीमती माया गोड मा.वि. क. क्र-3 मुरैना से प्रा.वि. जौरी, श्रीमती लता मथुरिया मा.वि. क. क्र-3 मुरैना से मा.वि. रसीलपुर, श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव मावि. क. क्र. 2 मुरैना से बा. प्रा. वि. नूरावाद, श्री असलम खां मा.वि. क्र.2 मुरैना से बा. प्रा. वि. नायकापुरा, विश्वनाथ सिंह तोमर मावि. सहरैयान का पुरा से मा.वि. बिचोला, श्री पान सिंह सेंगर मा.वि. सहरैयन का पुरा से मा.क.वि. पिडावली, श्री पवन कुमार तोमर मा.वि. सहरैयन कापुरा से मा.वि. हथियार सिंहका पुरा, श्री सरदार सिंह कुशवाह मा.वि. महटोली से प्रा.वि. महाराज सिंह का पुरा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित है ।
विकास खण्ड जौरा में सहायक शिक्षक श्रीमती रामकन्या बंसल प्रा. वि. आलापुर से प्रा.वि. बिलगांव, विजय सिंह प्रा.वि. उमराब का पुरा से प्रा. वि. खेरिया, विश्राम सिंह सोलंकी प्रा.वि. सिलायथा से प्रा.वि. चोचाई, श्रीकृष्ण शर्मा प्रा. वि.सांटा से प्रा. वि. दोनारी, गरसिंह सिकरवार प्रा. वि. कांसपुरा से प्रा.वि. नहरावली, देवेन्द्र शुक्ला प्रा. वि. क्र.-12 जौरा से मा.वि. चचिहा, राजकुमार श्रीवास्तव प्रा. वि. क्र-3 जौरा से मा.वि. चचिहा, सुरेश चंद शर्मा प्रा. वि. बसंतनगर जौरा से प्रा. वि. क. बरोली, नरेश चंद सोलंकी प्रा. वि. बसंतनगर जौरा से प्रा. वि. कुम्हेरी, चिन्टोली राम यादव मा.वि. खनेता से प्रा. वि. हटूपुरा, भगवानलाल प्रजापति मा.वि. क्र-1 जौरा से प्रा. वि. पृथ्वीपुरा और शि.क.-3 सर्वश्री श्रीनिवास त्यागी प्रा.वि. सकतपुर से प्रा. वि. मोधना जवाहर, श्रीमती मंजू गोयल प्रा. वि. क्र-2 जौरा से प्रा.वि. चम्बल कॉलोनी जौरा, अशोक बाथम प्रावि. क्र-3 जौरा से प्रा. वि. घसटुआ का पुरा, श्रीमती सीमा शाक्य प्रा. वि. हरिजन बस्ती जौरा से मा.वि. छैरा, रूप चंद जाटव मा.वि. इमलिया से प्रा.वि. दुल्हनी, श्रीमती सुमन शर्मा मा.वि. क्र-2 जौरा से प्रा. वि. सांकरा, श्रीमती कुसुम सुमन मा.वि. क्र-2 जौरा से मा.वि. छैरा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।
इसी प्रकार जनपद कैलारस में सहायक शिक्षक सर्वश्री ध्रुब कुमार पाराशर मा.वि. बा. कैलारस से प्रा. वि. बेरई, ओमप्रकाश तिवारी मा.वि. बा. कैलारस से मा.वि. सेमई, गणेश प्रसाद गुप्ता बा. प्रा. वि. कैलारस से क. प्रा. वि. कुर्रोली, राधेश्याम बंसल बा. प्रा. वि.कैलारस से प्रा. वि. वीरमपुर, भोरूलाल धाकड मा.वि. पचेखा से मा.वि. रीझोनी, नृपतिलाल धाकड़ प्रा. वि. डोगरपुर से प्रा. वि. खुमान का पुरा, श्रीमती माया बंसल प्रा.वि. शक्कर कारखाना कैलारस से मा.वि. शक्कर कारखाना कैलारस , शि.क. वर्ग-3 सर्वश्री पंकज श्रीवास्तवप्रा. वि. चम्बल कॉलोनी से प्रा. वि.सुहांस, धर्मेन्द्र जादोन प्रा. वि. गोल्हारी से प्रा.वि. बहरारा, प्रेम कुमार शर्मा प्रा. वि. रतनपुरा से प्रा.वि.. उचांड, पवन कुमार शर्मा प्रा.वि. बा. बडमन से प्रा.वि. क. बडमन, देवेन्द्र कुमार शर्मा प्रा. वि.बा. बडमन से मा.वि. कुटरावली और यतेन्द्र सिंह तोमर प्रा.वि.मुकन्दीपुरा से बा.प्रा. वि. पचेखा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।
जनपद पहाडगढ़ में सहायक शिक्षक सर्वश्री मांगीलाल उमरैया मा.वि. बघेल से प्रा. वि. मोहनपुर, करन सिंह अर्गल प्रा.वि. गैपरा से प्रा. वि. मोहना, केशव प्रसाद शर्मा बा. प्रा. वि. चिन्नोनी करैरा से प्रा. वि.करौरी तथा शि.क्र.व-3हरीशंकर गोड क. प्रा. वि. हुसैनपुर से प्रा. वि. हुसैनपुर , लिविन मिंज नवीन प्रा. वि. सुखपुरा से मा.वि. खरिका, संगीता मिंज प्रा. वि. सुजानगढ़ी से क. प्रा. वि. सुजानगढ़ी और राजेश धाकड़ प्रा. वि. तिलावली से प्रा.वि. छिनवरा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।
इसी प्रकार सबलगढ़ विकास खंड में सहायक शिक्षक श्रीकांतशर्मा प्रा.वि. बेनीपुरा से प्रा. वि. पावई सहराना, नरेन्द्र कुमार शर्मा प्रा. वि. चम्बल कॉलोनी सबलगढ़ से प्रावि. मांगरोल, नरेन्द्र मित्तल प्रा. वि. चम्बल कोलानी सबलगढ़ से प्रा.वि. संतोषपुर, महेश अग्रवाल प्रा.वि. नोलखा से प्रा.वि. निठारा, यदुवीर सिंह प्रा.वि. टीनशेड क्र-1 सबलगढ़ से प्रा.वि. भटपुरा , संतोष श्रीवास्तव प्रा. वि.टीन शेड क्र-1 सबलगढ़ से मा.वि. रेगजाका पुरा, श्रीमती ऊषा गुप्ता प्रा. वि. टीनशेड क्र-2 सबलगढ़से प्रा.वि. चन्द्रपुरा कछियाना , श्रीमती प्रभा रानी अग्रवाल प्रा.वि.क.सबलगढ़ से मा.वि. पिपरघान , रामस्वरूप शाक्य मा.वि. झुण्डपुरा से प्रा.वि. करजोनी, हरिरतन बंसल प्रा.वि. पासोन खुर्द से प्रा.वि.अलीपुरा, मुरारी लाल जाटव मा.वि. कीरतपुर से प्रा.वि.बा. जाबरोल तथा शि.क.-3 श्रीमती मनोज जादौन प्रा. वि. सुनहरा से प्रा. वि. ओ. रोड सबलगढ़, नन्नूराम धनेन्द्र प्रा. वि.बा. झुण्डपुरा से प्रा. वि. बृखूपुरा, श्रीमती विवेक जादौन मा.वि. बेनीपुरा से मा.वि. पिपरधान, हरिनंदन शर्मा मा.वि. नोलखा से प्रा.वि. मढेवा, मातादीन शर्मा मा. वि. झुण्डपुरा से प्रा. वि. टोटपुरा, श्रीमती संध्या शर्मा प्रा.वि. बिजय बहादुर का पुरा से प्रा. वि. अटार का पुरा, भैरो सिंह जादौन प्रा.वि. गुर्जा से प्रा. वि. नोरावली, धीरज वर्मा प्रा.वि.चनोटा से मा.वि. रतनपुर, श्रीमती शर्मीली देवी प्रा.वि. बालाकातोर से प्रा. वि. चोखपुरा, और रोशन लाल बाथम मा.वि. हीरापुर से प्रा. वि. कढ़ावना में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में लापरवाही वरतने वालों के विरूध्द एफ.आई.आर. दर्ज करायें - संभागायुक्त श्री उपाध्याय

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में लापरवाही वरतने वालों के विरूध्द एफ.आई.आर. दर्ज करायें - संभागायुक्त श्री उपाध्याय
मुरैना 23 अप्रेल 08/संभागायुक्त श्री विश्व मोहन उपाध्याय ने मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले में समर्थन मूल्य पर चल रहे गेहूं उपार्जन कार्य की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को गेहूं उपार्जन के निर्धारित लक्ष्य की शत- प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने जिला कलेक्टर्स को निर्देश दिए कि गेहूं उपार्जन कार्य में लापरवाही , अनियमितता एवं शिथिलता वरतने वाले संबंधित दोषियों के विरूध्द अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कराई जा कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाय । बैठक में कलेक्टर मुरैना श्री आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर भिण्ड श्री सुहेल अली, प्रभारी कलेक्टर श्योपुर श्री एस.के.सेवले, क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री एस.पी. एस. चौहान, संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थायें श्री के.के.शर्मा, संयुक्त संचालक कृषि श्री सीबीएस यादव, मंडल प्रबंधक विपणन संघ श्री रजनीश राय, उप संचालक मंडी बोर्ड श्री अनिल खरे तथा समस्त जिला आपूर्ति अधिकारी और संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे ।
संभागायुक्त श्री उपाध्याय ने कहा कि समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य मुख्य मंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है । खरीदे गये गेहूं का सार्वजनिक वितरणप्रणाली के तहत उपभोक्ताओं तथा अन्न पूर्णा योजना के अंतर्गत अन्त्योदय और वी.पी.एल. कार्ड धारियों कोवितरणहेतु उपयोग कियाजायेगा । संबंधित अधिकारी समर्थनमूल्य पर अधिक से अधिक गेहूं खरीदने का प्रयास करें । उन्होंने कहाकि खरीदी हेतु नियुक्त एजेंसियों पर सजग निगरानी रखी जाय । एफ.ए.क्यू. स्तर का ही साफ- सुथरा गेहूं खरीदा जाय । निम्नस्तर की गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी पाये जाने तथा एफ.ए.क्यू. स्तर का गेहूं खरीदने से इंकार करने वालों तथा समर्थन मूल्य से कम कीमत पर गेहूं खरीदने वालों के विरूध्द एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाकर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।
श्री उपाध्याय ने कहा कि एफ.ए.क्यू. स्तर के गेहूं का समर्थन मूल्य 1000रूपये और राज्य सरकार के बोनस 100 रूपये कुल 1100 रूपये से कम में विक्रय न होनेपाये । उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदी के बाद संबंधित कृषक को उसके गेहूं के मूल्य का भुगतान एकाउन्ट पेयी चैक के माध्यम से तत्काल किया जाय । साथ ही समर्थन मूल्य से गेहूं की बोली नीचे जाने की स्थिति में उसका सेम्पल लेकर जांच कराई जाय । उन्होंने कृषकों की सुविधा के लिए खरीदी केन्द्रों पर पेयजल और धूप से बचाव के लिए छाया की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर लक्ष्य अनुसार गेहूं खरीदी नागरिक आपूर्ति निगम औरविपणन संघ की जिम्मेदारी रहेगी । उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीदी व्यपारियों के माध्यम से नहीं कराकर नागरिक आपूर्ति निगम सीधे कराये और इसके लिए खरीदी केन्द्र पर अपने कर्मचारी भी तैनात करें । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीदी के लिए एजेंसियों की साख- सीमा 50 लाख रूपये की है तदनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाय ।
कलेक्टर मुरैना श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि मुरैना जिले को तीन लाख क्विंटल गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदने का लक्ष्य मिला है । अभीतक 15 हजार क्विंटल गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है । नागरिक आपूर्ति निगम और विपणन संघ के अधिकारियों द्वारा पर्याप्त रूचि लेने पर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति की जा सकती है । कलेक्टर भिण्ड श्री सुहेल अली ने बताया कि भिण्ड जिले में 1 लाख 75 हजार क्विंटल गेहूं खरीदी के लक्ष्य की तुलना में 15 हजार 182 क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जा चुका है । प्रभारी कलेक्टर श्योपुर श्री एस.के. सेवले के अनुसार श्योपुर जिले में समर्थन मूल्य पर 3 लाख 75 हजार क्विंटल गेहूं खरीदी का लक्ष्य है । अभी तक 2 लाख क्विंटल गेहूं उपार्जित किया जा चुका है और इसके लिए किसानों को 22 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है ।

अन्‍नपूर्णा योजना- ग्‍वालियर में 28 अप्रेल को खण्‍डूरी और भिण्‍ड मुरैना में दो मई को मुख्‍यमंत्री करेंगें शुभारम्‍भ



मध्यप्रदेश में गरीबों को सस्ता अनाज देने की योजना का शुभारंभ 26 अप्रैल को (मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना)

अन्‍नपूर्णा योजना- ग्‍वालियर में 28 अप्रेल को खण्‍डूरी और भिण्‍ड मुरैना में दो मई को मुख्‍यमंत्री करेंगें शुभारम्‍भ

भोपाल में श्री वैंकैया नायडू और इंदौर में श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे, श्री शिवराजसिंह चौहान सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्री जिलों में शुरूआत करेंगे

मध्यप्रदेश में गरीबी की रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लाखों परिवारों को तीन रुपये किलो गेहूँ और साढ़े चार रुपये किलो चावल देने की मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ भोपाल एवं इंदौर में 26 अप्रैल को होगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव श्री वैंकैया नायडू भोपाल में तथा गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इंदौर में इस महत्वपूर्ण योजना के उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। भोपाल में दोपहर 12 बजे तथा इंदौर में दोपहर 3 बजे कार्यक्रम की शुरूआत होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल और इंदौर में होने वाले कार्यक्रमों की अध्यक्षता तथा अनेक जिलों में योजना का शुभारंभ करेंगे। राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री भुवनचंद खंडूरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी सहित अनेक विशिष्टजन अलग-अलग तिथियों में संभागीय मुख्यालयों और जिलों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ करेंगे।

भोपाल संभाग के अंतर्गत 26 अप्रैल को भोपाल में होने वाले कार्यक्रम में समस्त मंत्रीगण भी हिस्सा लेंगे। सीहोर और रायसेन में 28 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसी दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल राजगढ़ में, सांसद श्री कैलाश जोशी विदिशा में योजना की शुरूआत करेंगे। 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री चौहान बैतूल में, राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया उज्जैन में, सांसद श्री थावरचंद गेहलोत रतलाम में, 28 अप्रैल को सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन देवास में, सासंद श्री रघुनंदन शर्मा शाजापुर में, सांसद श्री सत्यनारायण जटिया मंदसौर में तथा वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बाबूलाल गौर नीमच में योजना का शुभारंभ करेंगे।

ग्वालियर संभागान्तर्गत ग्वालियर में 28 अप्रैल को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री भुवनचंद खंडूरी, शिवपुरी में सांसद श्री कैलाश जोशी, गुना में सांसद श्रीमती मायासिंह, अशोकनगर में बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया तथा 27 अप्रैल को दतिया में सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की शुरूआत करेंगी।

इंदौर संभाग के इंदौर में 26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में समारोह होगा। इसके साथ ही 27 अप्रैल को धार में, श्रीमती किरण माहेश्वरी, खरगौन एवं बड़वानी में नरेन्द्र सिंह तोमर योजना की शुरूआत करेंगे। 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री चौहान खंडवा में श्री करिया मुंडा झाबुआ में तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन बुरहानपुर में योजना का शुभारंभ करेंगे।

होशंगाबाद संभाग के अंतर्गत होशंगाबाद में सांसद श्री प्यारेलाल खंडेलवाल 27 अप्रैल को तथा हरदा में सांसद श्री प्रभात झा 28 अप्रैल को 12 बजे योजना की शुरूआत करेंगे। सागर संभाग के जिलों में 28 अप्रैल को दोपहर बारह बजे योजना का शुभारंभ होगा। प्रसिध्द टीवी कलाकार श्रीमती स्मृति ईरानी सागर में, वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी दमोह में, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पन्ना एवं टीकमगढ़ में, वरिष्ठ नेता श्री राजीवप्रतापसिंह रूढ़ी छतरपुर में योजना का शुभारंभ करेंगे।

जबलपुर संभाग में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के उद्धाटन समारोह में अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहेंगे। 27 अप्रैल को सिवनी में मुख्यमंत्री श्री चौहान, बालाघाट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और छिन्दवाड़ा में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री नितिन गड़करी, 29 अप्रैल को बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी और सांसद श्री राकेश सिंह जबलपुर में, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह कटनी में, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर नरसिंहपुर में, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री रामविचार नेताम डिंडोरी में तथा 30 अप्रैल को श्री ज्योल उॅराव मंडला में गरीबों को सस्ता अनाज देने की योजना शुरू करेंगे।

रीवा संभाग के रीवा में 27 अप्रैल को सांसद श्री विक्रम वर्मा, छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री श्री ब्रजमोहन अग्रवाल शहडोल व उमरिया में, 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना में तथा 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री रामविचार नेताम अनूपपुर में और श्री अरविंद भदौरिया सीधी में योजना उद्धाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 मई को मुरैना, श्योपुर कला और भिण्ड में इस महती योजना का शुभारंभ करेंगे।

मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष#विशेष अतिथि मंत्रीगण, सांसद और अन्य विशिष्टजन होंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रुस्तम सिंह मुरैना व श्योपुर कलां में, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री पारस जैन भिण्ड में, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर में, श्री अनूप मिश्रा शिवपुरी में, राजस्व राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह गुना मे�=A�

अन्‍नपूर्णा योजना- ग्‍वालियर में 28 अप्रेल को खण्‍डूरी और भिण्‍ड मुरैना में दो मई को मुख्‍यमंत्री करेंगें शुभारम्‍भ

मध्यप्रदेश में गरीबों को सस्ता अनाज देने की योजना का शुभारंभ 26 अप्रैल को (मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना)

अन्‍नपूर्णा योजना- ग्‍वालियर में 28 अप्रेल को खण्‍डूरी और भिण्‍ड मुरैना में दो मई को मुख्‍यमंत्री करेंगें शुभारम्‍भ

भोपाल में श्री वैंकैया नायडू और इंदौर में श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे, श्री शिवराजसिंह चौहान सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्री जिलों में शुरूआत करेंगे

मध्यप्रदेश में गरीबी की रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लाखों परिवारों को तीन रुपये किलो गेहूँ और साढ़े चार रुपये किलो चावल देने की मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ भोपाल एवं इंदौर में 26 अप्रैल को होगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव श्री वैंकैया नायडू भोपाल में तथा गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इंदौर में इस महत्वपूर्ण योजना के उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। भोपाल में दोपहर 12 बजे तथा इंदौर में दोपहर 3 बजे कार्यक्रम की शुरूआत होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल और इंदौर में होने वाले कार्यक्रमों की अध्यक्षता तथा अनेक जिलों में योजना का शुभारंभ करेंगे। राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री भुवनचंद खंडूरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी सहित अनेक विशिष्टजन अलग-अलग तिथियों में संभागीय मुख्यालयों और जिलों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ करेंगे।

भोपाल संभाग के अंतर्गत 26 अप्रैल को भोपाल में होने वाले कार्यक्रम में समस्त मंत्रीगण भी हिस्सा लेंगे। सीहोर और रायसेन में 28 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसी दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल राजगढ़ में, सांसद श्री कैलाश जोशी विदिशा में योजना की शुरूआत करेंगे। 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री चौहान बैतूल में, राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया उज्जैन में, सांसद श्री थावरचंद गेहलोत रतलाम में, 28 अप्रैल को सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन देवास में, सासंद श्री रघुनंदन शर्मा शाजापुर में, सांसद श्री सत्यनारायण जटिया मंदसौर में तथा वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बाबूलाल गौर नीमच में योजना का शुभारंभ करेंगे।

ग्वालियर संभागान्तर्गत ग्वालियर में 28 अप्रैल को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री भुवनचंद खंडूरी, शिवपुरी में सांसद श्री कैलाश जोशी, गुना में सांसद श्रीमती मायासिंह, अशोकनगर में बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया तथा 27 अप्रैल को दतिया में सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की शुरूआत करेंगी।

इंदौर संभाग के इंदौर में 26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में समारोह होगा। इसके साथ ही 27 अप्रैल को धार में, श्रीमती किरण माहेश्वरी, खरगौन एवं बड़वानी में नरेन्द्र सिंह तोमर योजना की शुरूआत करेंगे। 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री चौहान खंडवा में श्री करिया मुंडा झाबुआ में तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन बुरहानपुर में योजना का शुभारंभ करेंगे।

होशंगाबाद संभाग के अंतर्गत होशंगाबाद में सांसद श्री प्यारेलाल खंडेलवाल 27 अप्रैल को तथा हरदा में सांसद श्री प्रभात झा 28 अप्रैल को 12 बजे योजना की शुरूआत करेंगे। सागर संभाग के जिलों में 28 अप्रैल को दोपहर बारह बजे योजना का शुभारंभ होगा। प्रसिध्द टीवी कलाकार श्रीमती स्मृति ईरानी सागर में, वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी दमोह में, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पन्ना एवं टीकमगढ़ में, वरिष्ठ नेता श्री राजीवप्रतापसिंह रूढ़ी छतरपुर में योजना का शुभारंभ करेंगे।

जबलपुर संभाग में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के उद्धाटन समारोह में अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहेंगे। 27 अप्रैल को सिवनी में मुख्यमंत्री श्री चौहान, बालाघाट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और छिन्दवाड़ा में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री नितिन गड़करी, 29 अप्रैल को बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी और सांसद श्री राकेश सिंह जबलपुर में, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह कटनी में, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर नरसिंहपुर में, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री रामविचार नेताम डिंडोरी में तथा 30 अप्रैल को श्री ज्योल उॅराव मंडला में गरीबों को सस्ता अनाज देने की योजना शुरू करेंगे।

रीवा संभाग के रीवा में 27 अप्रैल को सांसद श्री विक्रम वर्मा, छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री श्री ब्रजमोहन अग्रवाल शहडोल व उमरिया में, 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना में तथा 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री रामविचार नेताम अनूपपुर में और श्री अरविंद भदौरिया सीधी में योजना उद्धाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 मई को मुरैना, श्योपुर कला और भिण्ड में इस महती योजना का शुभारंभ करेंगे।

मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष#विशेष अतिथि मंत्रीगण, सांसद और अन्य विशिष्टजन होंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रुस्तम सिंह मुरैना व श्योपुर कलां में, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री पारस जैन भिण्ड में, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर में, श्री अनूप मिश्रा शिवपुरी में, राजस्व राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह गुना में, श्री जगन्नाथ सिंह अशोकनगर में, श्री नरोत्तम मिश्रा एवं विधायक श्री कमलापत आर्य दतिया में, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बाबूलाल गौर व स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री पारस जैन उज्जैन में, पर्यटन मंत्री श्री तुकोजीराव पवार देवास में, गृहमंत्री श्री हिम्मत कोठारी रतलाम में, श्री पारस जैन शाजापुर में, श्रम मंत्री श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर में, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला नीमच में, सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन एवं लोक निर्माण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में, सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्रीमती रंजना बघेल व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान धार में, लोक निर्माण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय झाबुआ में, पूर्व सांसद श्री कृष्ण मुरारी मोघे खरगौन में, जेल मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य व श्री बाबूसिंह रघुवंशी बड़वानी में, वन मंत्री कुँवर विजय शाह खण्डवा में, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस बुरहानपुर में, ग्रामोद्योग राज्यमंत्री श्री करणसिंह वर्मा सीहोर में, ऊर्जा मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार रायसेन में, भाजपा के प्रदेश संगठन प्रभारी महामंत्री श्री माखनसिंह, संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, सांसद रामपाल सिंह राजगढ़ में होने वाले उद्धाटन समारोह के अध्यक्ष#विशेष अतिथि होंगे।

वित्त मंत्री श्री राघवजी और महामंत्री श्री अनिल दवे विदिशा में, सांसद श्री हेमंत खण्डेलवाल बैतूल में, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले, सांसद श्री सरताज सिंह होशंगाबाद में, राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल हरदा में, कृषि मंत्री श्री गोपाल भार्गव सागर और छतरपुर में, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री जयंत मलैया व महामंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह दमोह में, श्री गणेश सिंह एवं सुश्री कुसुम सिंह महदेले पन्ना में, खाद्य मंत्री श्री अखण्ड प्रताप सिंह व श्रीमती सुधा मलैया टीकमगढ़ में, विधानसभाध्यक्ष श्री ईश्वर दास रोहाणी व स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय विश्नोई जबलपुर में, सांसद श्री राकेश सिंह व श्री अजय विश्नोई कटनी में, मछली पालन राज्यमंत्री श्री मोती कश्यप व वाणिज्यिक कर राज्यमंत्री श्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू नरसिंहपुर में, श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया छिन्दवाड़ा सांसद श्रीमती नीता पटेरिया सिवनी में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री गंगाराम पटेल व पंचायत राज्यमंत्री सुश्री मीनासिंह मंडला में, जबलपुर की महापौर श्रीमती सुशीला सिंह डिण्डोरी में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह व श्री गौरीशंकर बिसेन बालाघाट में, पशुपालन मंत्री श्री रमाकांत तिवारी रीवा में, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते शहडोल में, विधायक ओमप्रकाश धुर्वे उमरिया में, श्री अरविंद भदौरिया सीधी तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह सतना में आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष#विशेष अतिथि होगें।

 

कई मास्‍टर इधर उधर हुये, अतिशेष शिक्षकों का युक्ति युक्त करण

कई मास्‍टर इधर उधर हुये, अतिशेष शिक्षकों का युक्ति युक्त करण

मुरैना 23 अप्रेल 08/ स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र. शासन के निर्देशानुसार मुरैना जिले की जिन शिक्षण संस्थाओं में अतिशेष सहायक शिक्षक कार्यरत हैं , उन्हें आवश्यकता वाली संस्थाओं में पदस्थ किये जाने हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा युक्ति युक्त करण की सूची जारी की गई है । इस सूची पर किसी भी तरह की आपत्ति का अम्यावेदन संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत किया जा सकता है ।

      विकास खण्ड पोरसा में अतिशेष पाये गये सहायक शिक्षक श्री हरीसिंह बा.प्रा. वि. धनेटा से प्रा. वि. मेहदोरा, श्रीमती सावित्री शर्मा प्रा. वि. बा. पोरसा से प्रा. वि. चित्रकापुरा , श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी प्रा. वि. बा. पोरसा से प्रा. वि. पृथ्वीपुरा, श्री कृष्ण दत्त उपाध्याय प्रा. वि. बा. पोरसा से प्रा. वि. पियनी, श्री पुरूषोत्तम शर्मा प्रा. वि. पचोरी पुरा से प्रा. वि. घमण्डी की खोड, श्रीराम प्रसाद माहोर प्रा. वि. गोपालपुरा से प्रा. वि. बिहार का पुरा, श्री रामकेश शर्मा मा. वि. धनेटा से प्रा. वि. धौर्रा, श्री जयराम उपाध्याय प्रा. वि. मने का पुरा से प्रा. वि. शंकरपुरा, श्रीमती भारती शर्मा प्रा. वि. लटूरी सिंह का पुरा से प्रा. वि. रिठवारी, श्री घनश्याम सिंह प्रा. वि. पान कापुरा से प्रा. वि. रतन का पुरा, श्री जसराम सिंह प्रा. वि. बा. जोटई से प्रा. वि. क. धर्मगढ़, श्रीमती शशि श्रीवास्तव प्रा. वि. तोर कुम्भ से मा. वि. अम्लिहेडा, श्री विजय शर्मा प्रा. वि. क. हिंगावली से प्रा. वि. देवहंस का पुरा, श्री नरोत्तम प्रा. वि. बनबरिया से प्रा. वि. अकोले कापुरा, श्री शैलेन्द्र मिश्रा प्रा. वि. पंडित का पुरा से प्रा. वि.अझेडा, श्री रामबीर शर्मा मा.वि. कोंथर कलां से प्रा.वि.मडोखर, श्री बृजेश सिंह मा. वि. जोटई से प्रा.वि. साहस का पुरा , श्री नाथू राम शर्मा मा.वि. सेंथरा बाढ़ई से प्रावि. सेंथराबाढई, श्री बासुदेव प्रसाद शर्मा मा.वि. शंकरगढ़ से प्रावि. बा. गिदोली, श्री जबर सिंह मा.वि. शंकरगढ़ से प्रावि. बा.धर्मागढ़, श्री गंगाराम मोहार मा.वि. नयापुरा से मा.वि.विण्डवा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।      

       इसी प्रकार संविदा शाला शिक्षक श्रेणी - 3 श्रीमती श्रीमती विश्वासी मिंज क.प्रा.वि. गोपालपुरा से प्रा. वि. लुखरियाई, श्री रामदीन रावत प्रा. वि. क. भजनपुरा से प्रा. वि. धुरंधन का पुरा, श्री अविलाख सिंह प्रा. वि. क. उदयभानकापुरा  से प्रा. वि. चापक, पिंकी तोमर प्रा. वि. किशोर का पुरा से प्रा. वि.क. भदावली, श्रभ्मती रेनू अग्रवाल प्रा. वि.मानसिंह का पुरा से प्रा. वि. रायपुर , श्री कन्हैया लाल प्रा. वि. कसामड़ा से प्रा.वि. क. विण्डवा, श्री धर्मेन्द्र सिंह तोमर मा. वि. बाबू सिंह का पुरा से प्रा. वि. प्रेमपुरा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।      

विकास खण्ड अम्बाह में सहायक शिक्षक सर्वश्री पवन कुमार शर्मा क.मा.वि.अम्बाह से प्रा. वि. खेरा, सुधारानी गुप्ता क.मा. वि. अम्बाह से मा. वि. क्र.2 अम्बाह, रामप्रकाश करोरिया क.मा. वि. अम्बाह से क.प्रा. वि. रिठौना, श्रीमती पूर्णिमा सक्सैना क.प्रा. वि. अम्बाह से प्रा. वि. भरतपुरा, श्रीमती राजकुमारी मिश्रा क.प्रा. वि. अम्बाह से प्रा.वि. पूठ, श्रीमती संगीता बंसल क.प्रा. वि. अम्बाह से प्रा. वि. पूठ, श्रीमती मणिकांता मिश्रा क.प्रा. वि. अम्बाह से मा.वि. भरतपुरा, सुरेश कुमार वर्मा प्रा. वि. अम्बाह से मा.वि. कचनोधा, महेशकुमार शर्मा प्रा.वि. अम्बाह से प्रा. वि. क. रूद कापुरा, श्रीमती नूतन शर्मा प्रा. वि. रेतपुरासे मा.वि. क्र.2 अम्बाह, महेन्द्र सिंह तोमर प्रा. वि. रेतपुरा से प्रा. वि. कमतरी का पुरा, राजेन्द्र सिंह तोमर मा. वि. दोहरा से प्रा. वि. वित्त का पुरा , मातादीन सखवार मा.वि. कोलुआ से प्रा. वि. इकहरा , मगल सिंह चौहान मा.वि. भुआ का पुरा से प्रा. वि. मलू का पुरा, मोहन सिंह सैनी मा.वि. खांद का पुरा से मा.वि. लहर, वृजराज सिंह तोमर प्रा. वि. महासुख का पुरा से प्रा.वि. जल का नगरा, रामदास सिसौदिया प्रा.वि. महासुख का पुरा से प्रा. वि. कछपुरा, मुकेश कुमार जैन प्रा.वि. ग्यासीकापुरा से प्रा. वि. शंकर सिंहका पुरा , भरत सिंह तोमर प्रा. वि.गोपी से प्रा. वि.छत्तकापुरा, रामरूवस्प माहौर प्रा. वि. दोहरा से मा. वि. धोवाटी,  राजेन्द्र सिंह सिलावट प्रा. वि. जालोनी से प्रा. वि. लगडिया , शरद चतुर्वेदी प्रा. वि. चोकबारेन का पुरा से प्रा.वि. लालजीत का पुरा में पदस्थ किया जाना है ।

 

विकास खण्ड मुरैना में सहायक शिक्षक श्रीमती कुसुम बधेल क.प्रा.वि. रूई की मंडी मुरैना से क.प्रा.वि. घुसगंवा, सर्वश्री अशोक कुमार गुप्ता प्रा.वि. सदर बाजार से प्रा. वि. खेरवाया, जगदीश प्रसाद शर्मा प्रा. वि. सदर बाजार मुरैना से प्रा. वि. महेवा कापुरा, श्री रामनिवास शर्मा प्रा. वि. जी.डी.जैन मुरैना से प्रा. वि. जखोना गढ़ी, श्रीमती कलश्री जैन प्रा. वि. जी. डी जैन मुरैना से प्रा. वि. जेबराखेडा, रमेश सोलंकी प्रा. वि. उत्तमपुरा से प्रा. वि. गुलेन्द्री, रामप्रकाश नंदा प्रा. वि. क्र. उत्तमपुरा से प्रा. वि. आरोली, बंदन तोमर प्रा. वि. गोपाल पुरा से प्रा. वि. क. नूरावाद, जयप्रकाश तिवारी प्रा. वि. जीवाजी गंज से प्रा. वि. गुलेन्द्रा, श्रीमती सुनीता अग्निहोत्री प्रा. वि. जीवाजी गंज मुरैना से प्रा. वि. राजहंस का पुरा, श्रीमती उर्मिला गुप्ता प्रा. वि. जीवाजी गंज मुरैना से प्रा. वि. राजहंस का पुरा, श्रीमती रामप्यारी माहोर प्रा. वि. क. जीवाजी गंज मुरैना से प्रा. वि. राजहंस का पुरा, श्रीमती नजमा जाफरी प्रा. वि. गणेशपुरा से प्रा. वि. बा.जींगनी, श्रीमती इन्द्रा चौहान प्रा.वि. गणेशपुरा से प्रा.वि. बा. मुरैना गांव, श्रीमती सुरेखा पाल प्रा. वि. कन्या शाला बाजार मुरैना से मा.वि. खेडा मेवदा, श्रीमती सुनीता जैन प्रा. वि. केशव कोलोनी मुरैना से प्रा. वि. क. खेडा मेवादा, उमेश पाठक प्रा.वि. चम्बल कोलोनी मुरेना से प्रा.वि. जखोदा, मनोज कुमार डण्डोतिया प्रा. वि. चम्बल कोलानी मुरैना से प्रा. वि. मेजरसाहब कापुरा , महेन्द्र सिंह यादव प्रा.वि. चम्बल कालोनी मुरैना से प्रा. वि. सीतापुर, राकेश कुमार गोयल प्रा.वि. बानमोर गांव से प्रा.वि. चकपहाड़ी, महावीर चित्तोरिया प्रा. वि. पवाया से प्रा.वि. पहाड़ी, दुर्गा प्रसाद कुशवाह प्रा.वि. फूलपुर से प्रा. वि. खासरामपुर का पुरा, श्रीमती मंजू कुलश्रेष्ठ मा.वि. रूई की मण्डी मुरैना से मा.वि.जौरी, श्रीमती मिथिलेश शर्मा मा.वि. क.-2 मुरैना से प्रा.वि. अनि. गांधी नगर मुरैना, श्रीमती अनुसुईया कटारे मा.वि. क्र.-6 मुरैना से प्रा.वि. खेडा मेवदा, श्रीमती सरोज तोमर मा.वि.कन्या क्र.2 मुरैना से मा.वि. मुडियाखेडा, श्रीमती ममता श्रीवास्तव मा.वि. कन्या क्र. 2 मुरैना से मा.वि. मुडियाखेडा, श्रीमती अनुराधा सक्सैना मा.वि. एसएएफ.मुरैना से मा.वि. छौदा, श्रीमती शशिवाला श्रीवास्तव मा.वि. एसएएफ मुरैना से मा.वि. मुडियाखेडा, श्रीमती आशारानी चौहान मा.वि. चम्बल कालोनी मुरैना से मा.वि. मुरैना गांव, श्रीमती शशिकला कुलश्रेष्ठ मा.वि. क्र. 1 मुरैना से प्रा.वि. क.बडोखर, रूस्तमसिंह मा.वि. क्र-2 मुरैना से प्रा.वि.जरारा, श्रीमती गीता हर्षाना मा.वि. क्र-2 मुरैना से प्रा. वि. अनि गांधी नगर मुरैना, मुन्नालाल श्रीवास्तव मा.वि. क्र.-4 मुरैना से प्रा. वि. जयनगर चौखूटी, श्रीमती स्नेह प्रवीण शर्मा मा.वि.क्र-5 मुरेना से प्रा.वि. अनिगाधीनगर मुरेना भूरे सिंह तोमर मा.वि. क्र-3 मुरैना से प्रा.वि. क.जयनगर चौखूटी, रामनिवास हांकरे प्रा.वि. माता बसैया से प्रा.वि. नकटूका पुरा, श्रीमती पुष्पा सेमिल प्रा.वि.खेडा मेवदा से मा.वि. खेडा मेवदा, श्रीमती मधु तित्तल प्रा.वि. गंजरामपुर से प्रा.वि. रामपुर गंज, देवदत्त शर्मा प्रा.वि. बा. किशनपुर से प्रा.वि. डांगका पुरा, भगवान दास शर्मा प्रा. वि. कीरतपुर से प्रा. वि. देवीसिंह का पुरा, रामप्रकाश कुशवाह प्रा.वि. माधोपुरा से प्रा.वि. पिलुआ, लाखन सिंह राजपुत प्रा.वि. बिचोला कापुरा सेप्रा. वि. क. दीखतपुरा मेघसिंह सिकरवार प्रा..वि. क. मुगावली से प्रा.वि. बा. मुगावली, गफूर खां प्रा.वि. क.मुगावली, से प्रा. वि. माधोपुरा, रणवीर सेमिल प्रा.वि. क. छौदा से प्रा. वि. शेरपुर, राकेश कुमार जैन प्रा. वि.बा. बडोखर, से  प्रा.वि. सुल्तान का पुरा, बासुदेव प्रजापति प्रा.वि.नंदे का पुरा से प्रा.वि.विण्डवा चम्बल, आसुतोष शर्मा प्रा.वि.नंदे का पुरा से प्रा.वि.मंशाराम का पुरा, रामजीलाल प्रा. वि. हिंगोना खुर्द सेप्रा.वि.बा. गडोरा, रामदास नरवरिया प्रा.वि. देवरी से प्रा.वि. कुल्हाडा, दीनदयाल कुलश्रेष्ठ मा.वि. जींगनी से मा.वि.कोतवाल, बाबू सिंह सिकरवार मा.वि. मीरपुर से प्रा.वि.अजीतपुरा, रामप्रकाश माहोर मा.वि. गंजरामपुर से मा.वि. कैमरा, मनोज यादव मा.वि. बिचौला का पुरा से प्रा.वि.पाठक का पुरा , बृजेश कुमार मा.वि. छिछावली से प्रा. वि. मितावली, कमल सिंह सिकरवार मा.वि. देवलाल का पुरा से प्रा.वि. कच्चापुरा, राकेश सिंह मा.वि. देवलाल का पुरा से प्रावि. रायपुर, रामप्रकाश तोमर मा.वि. धुरघन सेमा.वि. सेवा, बाबू सिंह जोनवार मा.वि. घुरघान से मा.वि. खिरावली, कल्याण सिंह डण्डोतिया मा.वि. कैथोदा से मा.वि. हथियार सिंह का पुरा , श्रीमती बबिता गुप्ता मा.वि. क. जौराखुर्द से प्रा. वि. बा. मुरैना गांव और श्री शत्रुघन सिंह सिकरवार मा.वि. दोरावली से मा.वि. जयनगर चौखूटी तथा सं.श्रे.-3 श्रीमती चन्द्रवली बाथम प्रा.वि. सुभाष नगर मुरैनासे प्रा. वि. बा. जैतपुर सीमेन्ट, कु. रिजवाना कुर्रेशी मा.वि. रूई की मंण्डी मुरैना से मा.वि. जौरी, श्रीमती हेमलता गुप्ता मा.वि. कन्या क्र-3 मुरैना से प्रा.वि. जौरी, श्रीमती माया गोड मा.वि. क. क्र-3 मुरैना से प्रा.वि. जौरी, श्रीमती लता मथुरिया मा.वि. क. क्र-3 मुरैना से मा.वि. रसीलपुर, श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव मावि. क. क्र. 2 मुरैना से बा. प्रा. वि. नूरावाद, श्री असलम खां मा.वि. क्र.2 मुरैना से बा. प्रा. वि. नायकापुरा, विश्वनाथ सिंह तोमर मावि. सहरैयान का पुरा से मा.वि. बिचोला, श्री पान सिंह सेंगर मा.वि. सहरैयन का पुरा से मा.क.वि. पिडावली, श्री पवन कुमार तोमर मा.वि. सहरैयन कापुरा से मा.वि. हथियार सिंहका पुरा, श्री सरदार सिंह कुशवाह मा.वि. महटोली से प्रा.वि. महाराज सिंह का पुरा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित है ।

विकास खण्ड जौरा में सहायक शिक्षक श्रीमती रामकन्या बंसल प्रा. वि. आलापुर से प्रा.वि. बिलगांव, विजय सिंह प्रा.वि. उमराब का पुरा से प्रा. वि. खेरिया, विश्राम सिंह सोलंकी प्रा.वि. सिलायथा से प्रा.वि. चोचाई, श्रीकृष्ण शर्मा प्रा. वि.सांटा से प्रा. वि. दोनारी, गरसिंह सिकरवार प्रा. वि. कांसपुरा से प्रा.वि. नहरावली, देवेन्द्र शुक्ला प्रा. वि. क्र.-12 जौरा से मा.वि. चचिहा, राजकुमार श्रीवास्तव प्रा. वि. क्र-3 जौरा से मा.वि. चचिहा, सुरेश चंद शर्मा प्रा. वि. बसंतनगर जौरा से प्रा. वि. क. बरोली, नरेश चंद सोलंकी प्रा. वि. बसंतनगर जौरा से प्रा. वि. कुम्हेरी, चिन्टोली राम यादव मा.वि. खनेता से प्रा. वि. हटूपुरा, भगवानलाल प्रजापति मा.वि. क्र-1 जौरा से प्रा. वि. पृथ्वीपुरा और शि.क.-3 सर्वश्री श्रीनिवास त्यागी प्रा.वि. सकतपुर से प्रा. वि. मोधना जवाहर, श्रीमती मंजू गोयल प्रा. वि. क्र-2 जौरा से प्रा.वि. चम्बल कॉलोनी जौरा, अशोक बाथम प्रावि. क्र-3 जौरा से प्रा. वि. घसटुआ का पुरा, श्रीमती सीमा शाक्य प्रा. वि. हरिजन बस्ती जौरा से मा.वि. छैरा, रूप चंद जाटव मा.वि. इमलिया से प्रा.वि. दुल्हनी, श्रीमती सुमन शर्मा मा.वि. क्र-2 जौरा से प्रा. वि. सांकरा, श्रीमती कुसुम सुमन मा.वि. क्र-2 जौरा से मा.वि. छैरा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है । 

इसी प्रकार जनपद कैलारस में सहायक शिक्षक सर्वश्री ध्रुब कुमार पाराशर मा.वि. बा. कैलारस से प्रा. वि. बेरई, ओमप्रकाश तिवारी मा.वि. बा. कैलारस से मा.वि. सेमई, गणेश प्रसाद गुप्ता बा. प्रा. वि. कैलारस से क. प्रा. वि. कुर्रोली, राधेश्याम बंसल बा. प्रा. वि.कैलारस से प्रा. वि. वीरमपुर, भोरूलाल धाकड मा.वि. पचेखा से मा.वि. रीझोनी, नृपतिलाल धाकड़ प्रा. वि. डोगरपुर से प्रा. वि. खुमान का पुरा, श्रीमती माया बंसल प्रा.वि. शक्कर कारखाना कैलारस से मा.वि. शक्कर कारखाना कैलारस , शि.क. वर्ग-3 सर्वश्री पंकज श्रीवास्तवप्रा. वि. चम्बल कॉलोनी से प्रा. वि.सुहांस, धर्मेन्द्र जादोन प्रा. वि. गोल्हारी से प्रा.वि. बहरारा, प्रेम कुमार शर्मा प्रा. वि. रतनपुरा से प्रा.वि.. उचांड, पवन कुमार शर्मा प्रा.वि. बा. बडमन से प्रा.वि. क. बडमन, देवेन्द्र कुमार शर्मा प्रा. वि.बा. बडमन से मा.वि. कुटरावली और यतेन्द्र सिंह तोमर प्रा.वि.मुकन्दीपुरा से बा.प्रा. वि. पचेखा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।  

जनपद पहाडगढ़ में सहायक शिक्षक सर्वश्री मांगीलाल उमरैया मा.वि. बघेल से प्रा. वि. मोहनपुर, करन सिंह अर्गल प्रा.वि. गैपरा से प्रा. वि. मोहना, केशव प्रसाद शर्मा बा. प्रा. वि. चिन्नोनी करैरा से प्रा. वि.करौरी तथा शि.क्र.व-3हरीशंकर गोड क. प्रा. वि. हुसैनपुर से प्रा. वि. हुसैनपुर , लिविन मिंज नवीन प्रा. वि. सुखपुरा से मा.वि. खरिका, संगीता मिंज प्रा. वि. सुजानगढ़ी से क. प्रा. वि. सुजानगढ़ी और राजेश धाकड़ प्रा. वि. तिलावली से प्रा.वि. छिनवरा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।    

इसी प्रकार सबलगढ़ विकास खंड में सहायक शिक्षक श्रीकांतशर्मा प्रा.वि. बेनीपुरा से प्रा. वि. पावई सहराना, नरेन्द्र कुमार शर्मा प्रा. वि. चम्बल कॉलोनी सबलगढ़ से प्रावि. मांगरोल, नरेन्द्र मित्तल प्रा. वि. चम्बल कोलानी सबलगढ़ से प्रा.वि. संतोषपुर, महेश अग्रवाल प्रा.वि. नोलखा से प्रा.वि. निठारा, यदुवीर सिंह प्रा.वि. टीनशेड क्र-1 सबलगढ़ से प्रा.वि. भटपुरा , संतोष श्रीवास्तव प्रा. वि.टीन शेड क्र-1 सबलगढ़ से मा.वि. रेगजाका पुरा, श्रीमती ऊषा गुप्ता प्रा. वि. टीनशेड क्र-2 सबलगढ़से प्रा.वि. चन्द्रपुरा कछियाना , श्रीमती प्रभा रानी अग्रवाल प्रा.वि.क.सबलगढ़ से मा.वि. पिपरघान , रामस्वरूप शाक्य मा.वि. झुण्डपुरा से प्रा.वि. करजोनी, हरिरतन बंसल प्रा.वि. पासोन खुर्द से प्रा.वि.अलीपुरा, मुरारी लाल जाटव मा.वि. कीरतपुर से प्रा.वि.बा. जाबरोल तथा शि.क.-3 श्रीमती मनोज जादौन  प्रा. वि. सुनहरा से प्रा. वि. ओ. रोड सबलगढ़, नन्नूराम धनेन्द्र प्रा. वि.बा. झुण्डपुरा से प्रा. वि. बृखूपुरा, श्रीमती विवेक जादौन मा.वि. बेनीपुरा से मा.वि. पिपरधान, हरिनंदन शर्मा मा.वि. नोलखा से प्रा.वि. मढेवा, मातादीन शर्मा मा. वि. झुण्डपुरा से प्रा. वि. टोटपुरा, श्रीमती संध्या शर्मा प्रा.वि. बिजय बहादुर का पुरा से प्रा. वि. अटार का पुरा, भैरो सिंह जादौन प्रा.वि. गुर्जा से प्रा. वि. नोरावली, धीरज वर्मा प्रा.वि.चनोटा से मा.वि. रतनपुर, श्रीमती शर्मीली देवी प्रा.वि. बालाकातोर से प्रा. वि. चोखपुरा, और रोशन लाल बाथम मा.वि. हीरापुर से प्रा. वि. कढ़ावना में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।   

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में लापरवाही वरतने वालों के विरूध्द एफ.आई.आर. दर्ज करायें - संभागायुक्त उपाध्याय

समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी में लापरवाही वरतने वालों के विरूध्द एफ.आई.आर. दर्ज करायें - संभागायुक्त उपाध्याय

मुरैना 23 अप्रेल 08/संभागायुक्त श्री विश्व मोहन उपाध्याय ने मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले में समर्थन मूल्य पर चल रहे गेहूं उपार्जन कार्य की प्रगति की समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को गेहूं उपार्जन के निर्धारित लक्ष्य की शत- प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए । उन्होंने जिला कलेक्टर्स को  निर्देश दिए कि गेहूं उपार्जन कार्य में लापरवाही , अनियमितता एवं शिथिलता वरतने वाले संबंधित दोषियों के विरूध्द अत्यावश्यक वस्तु अधिनियम के तहत एफ.आई.आर. दर्ज कराई जा कर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाय । बैठक में कलेक्टर मुरैना श्री आकाश त्रिपाठी, कलेक्टर भिण्ड श्री सुहेल अली, प्रभारी कलेक्टर श्योपुर श्री एस.के.सेवले, क्षेत्रीय प्रबंधक नागरिक आपूर्ति निगम श्री एस.पी. एस. चौहान, संयुक्त पंजीयक सहकारी संस्थायें श्री के.के.शर्मा, संयुक्त संचालक कृषि श्री सीबीएस यादव, मंडल प्रबंधक विपणन संघ श्री रजनीश राय, उप संचालक मंडी बोर्ड श्री अनिल खरे तथा समस्त जिला आपूर्ति अधिकारी और संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे ।

       संभागायुक्त श्री उपाध्याय ने कहा कि समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन का कार्य मुख्य मंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता में शामिल है । खरीदे गये गेहूं का सार्वजनिक वितरणप्रणाली के तहत उपभोक्ताओं तथा अन्न पूर्णा योजना के अंतर्गत अन्त्योदय और वी.पी.एल. कार्ड धारियों कोवितरणहेतु उपयोग कियाजायेगा । संबंधित अधिकारी समर्थनमूल्य पर अधिक से अधिक गेहूं खरीदने का प्रयास करें । उन्होंने कहाकि खरीदी हेतु नियुक्त एजेंसियों पर सजग निगरानी रखी जाय । एफ.ए.क्यू. स्तर का ही साफ- सुथरा गेहूं खरीदा जाय । निम्नस्तर की गुणवत्ता के गेहूं की खरीदी पाये जाने तथा एफ.ए.क्यू. स्तर का गेहूं खरीदने से इंकार करने वालों तथा समर्थन मूल्य से कम कीमत पर गेहूं खरीदने वालों के विरूध्द एफ.आई.आर. दर्ज कराई जाकर सख्त कार्रवाई सुनिश्चित की जाय।

       श्री उपाध्याय ने  कहा कि एफ.ए.क्यू. स्तर के गेहूं का समर्थन मूल्य 1000रूपये और राज्य सरकार के बोनस 100 रूपये कुल 1100 रूपये से कम में विक्रय न होनेपाये । उन्होंने कहा कि गेहूं खरीदी के  बाद संबंधित कृषक को उसके गेहूं के मूल्य का भुगतान एकाउन्ट पेयी चैक के माध्यम से तत्काल किया जाय । साथ ही समर्थन मूल्य से गेहूं की बोली नीचे जाने की स्थिति में उसका सेम्पल लेकर जांच कराई जाय । उन्होंने कृषकों की सुविधा के लिए खरीदी केन्द्रों पर पेयजल और धूप से बचाव के लिए छाया की पर्याप्त व्यवस्था करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर लक्ष्य अनुसार गेहूं खरीदी नागरिक आपूर्ति निगम औरविपणन संघ की जिम्मेदारी रहेगी । उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीदी व्यपारियों के माध्यम से नहीं कराकर नागरिक आपूर्ति निगम सीधे कराये और इसके लिए खरीदी केन्द्र पर अपने कर्मचारी भी तैनात करें । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने गेहूं खरीदी के लिए एजेंसियों की साख- सीमा 50 लाख रूपये की है तदनुसार कार्रवाई सुनिश्चित की जाय ।

       कलेक्टर मुरैना श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि मुरैना जिले को तीन लाख क्विंटल गेहूं समर्थन मूल्य पर खरीदने का लक्ष्य मिला है । अभीतक 15 हजार क्विंटल गेहूं का उपार्जन किया जा चुका है । नागरिक आपूर्ति निगम और विपणन संघ के अधिकारियों द्वारा पर्याप्त रूचि लेने पर निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति की जा सकती है । कलेक्टर भिण्ड श्री सुहेल अली ने बताया कि भिण्ड जिले में 1 लाख 75 हजार क्विंटल गेहूं खरीदी के लक्ष्य की तुलना में 15 हजार 182 क्विंटल गेहूं का समर्थन मूल्य पर उपार्जन किया जा चुका है । प्रभारी कलेक्टर श्योपुर श्री एस.के. सेवले के अनुसार श्योपुर जिले में समर्थन मूल्य पर 3 लाख 75 हजार क्विंटल गेहूं खरीदी का लक्ष्य है । अभी तक 2 लाख क्विंटल गेहूं उपार्जित किया जा चुका है और इसके लिए किसानों को 22 करोड़ रूपये का भुगतान किया जा चुका है ।

 

अन्‍नपूर्णा योजना- ग्‍वालियर में 28 अप्रेल को खण्‍डूरी और भिण्‍ड मुरैना में दो मई को मुख्‍यमंत्री करेंगें शुभारम्‍भ

मध्यप्रदेश में गरीबों को सस्ता अनाज देने की योजना का शुभारंभ 26 अप्रैल को (मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना)

अन्‍नपूर्णा योजना- ग्‍वालियर में 28 अप्रेल को खण्‍डूरी और भिण्‍ड मुरैना में दो मई को मुख्‍यमंत्री करेंगें शुभारम्‍भ

भोपाल में श्री वैंकैया नायडू और इंदौर में श्री नरेन्द्र मोदी मुख्य अतिथि होंगे, श्री शिवराजसिंह चौहान सहित चार राज्यों के मुख्यमंत्री जिलों में शुरूआत करेंगे

मध्यप्रदेश में गरीबी की रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले लाखों परिवारों को तीन रुपये किलो गेहूँ और साढ़े चार रुपये किलो चावल देने की मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ भोपाल एवं इंदौर में 26 अप्रैल को होगा। पूर्व केन्द्रीय मंत्री और मध्यप्रदेश के प्रभारी महासचिव श्री वैंकैया नायडू भोपाल में तथा गुजरात के मुख्यमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी इंदौर में इस महत्वपूर्ण योजना के उद्धाटन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। भोपाल में दोपहर 12 बजे तथा इंदौर में दोपहर 3 बजे कार्यक्रम की शुरूआत होगी। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल और इंदौर में होने वाले कार्यक्रमों की अध्यक्षता तथा अनेक जिलों में योजना का शुभारंभ करेंगे। राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री भुवनचंद खंडूरी, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह, बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी सहित अनेक विशिष्टजन अलग-अलग तिथियों में संभागीय मुख्यालयों और जिलों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ करेंगे।

भोपाल संभाग के अंतर्गत 26 अप्रैल को भोपाल में होने वाले कार्यक्रम में समस्त मंत्रीगण भी हिस्सा लेंगे। सीहोर और रायसेन में 28 अप्रैल को पूर्व मुख्यमंत्री श्री सुंदरलाल पटवा शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे। इसी दिन पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री विजय गोयल राजगढ़ में, सांसद श्री कैलाश जोशी विदिशा में योजना की शुरूआत करेंगे। 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री चौहान बैतूल में, राजस्थान की मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे सिंधिया उज्जैन में, सांसद श्री थावरचंद गेहलोत रतलाम में, 28 अप्रैल को सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन देवास में, सासंद श्री रघुनंदन शर्मा शाजापुर में, सांसद श्री सत्यनारायण जटिया मंदसौर में तथा वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बाबूलाल गौर नीमच में योजना का शुभारंभ करेंगे।

ग्वालियर संभागान्तर्गत ग्वालियर में 28 अप्रैल को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री भुवनचंद खंडूरी, शिवपुरी में सांसद श्री कैलाश जोशी, गुना में सांसद श्रीमती मायासिंह, अशोकनगर में बीस सूत्रीय क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री जयभान सिंह पवैया तथा 27 अप्रैल को दतिया में सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना की शुरूआत करेंगी।

इंदौर संभाग के इंदौर में 26 अप्रैल को दोपहर 3 बजे श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में समारोह होगा। इसके साथ ही 27 अप्रैल को धार में, श्रीमती किरण माहेश्वरी, खरगौन एवं बड़वानी में नरेन्द्र सिंह तोमर योजना की शुरूआत करेंगे। 29 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री चौहान खंडवा में श्री करिया मुंडा झाबुआ में तथा पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री शाहनवाज हुसैन बुरहानपुर में योजना का शुभारंभ करेंगे।

होशंगाबाद संभाग के अंतर्गत होशंगाबाद में सांसद श्री प्यारेलाल खंडेलवाल 27 अप्रैल को तथा हरदा में सांसद श्री प्रभात झा 28 अप्रैल को 12 बजे योजना की शुरूआत करेंगे। सागर संभाग के जिलों में 28 अप्रैल को दोपहर बारह बजे योजना का शुभारंभ होगा। प्रसिध्द टीवी कलाकार श्रीमती स्मृति ईरानी सागर में, वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी दमोह में, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान पन्ना एवं टीकमगढ़ में, वरिष्ठ नेता श्री राजीवप्रतापसिंह रूढ़ी छतरपुर में योजना का शुभारंभ करेंगे।

जबलपुर संभाग में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के उद्धाटन समारोह में अनेक विशिष्टजन उपस्थित रहेंगे। 27 अप्रैल को सिवनी में मुख्यमंत्री श्री चौहान, बालाघाट में छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह और छिन्दवाड़ा में महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री श्री नितिन गड़करी, 29 अप्रैल को बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री सुशील मोदी और सांसद श्री राकेश सिंह जबलपुर में, पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री रविशंकर प्रसाद और तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह कटनी में, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर नरसिंहपुर में, छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री रामविचार नेताम डिंडोरी में तथा 30 अप्रैल को श्री ज्योल उॅराव मंडला में गरीबों को सस्ता अनाज देने की योजना शुरू करेंगे।

रीवा संभाग के रीवा में 27 अप्रैल को सांसद श्री विक्रम वर्मा, छत्तीसगढ़ के पर्यटन मंत्री श्री ब्रजमोहन अग्रवाल शहडोल व उमरिया में, 28 अप्रैल को मुख्यमंत्री श्री चौहान सतना में तथा 29 अप्रैल को छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री श्री रामविचार नेताम अनूपपुर में और श्री अरविंद भदौरिया सीधी में योजना उद्धाटन कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 मई को मुरैना, श्योपुर कला और भिण्ड में इस महती योजना का शुभारंभ करेंगे।

मध्यप्रदेश के विभिन्न जिलों में मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के शुभारंभ कार्यक्रम के अध्यक्ष#विशेष अतिथि मंत्रीगण, सांसद और अन्य विशिष्टजन होंगे। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रुस्तम सिंह मुरैना व श्योपुर कलां में, स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री पारस जैन भिण्ड में, सांसद श्रीमती यशोधरा राजे सिंधिया, श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, जल संसाधन मंत्री श्री अनूप मिश्रा व नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ग्वालियर में, श्री अनूप मिश्रा शिवपुरी में, राजस्व राज्य मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह गुना में, श्री जगन्नाथ सिंह अशोकनगर में, श्री नरोत्तम मिश्रा एवं विधायक श्री कमलापत आर्य दतिया में, वाणिज्यिक कर मंत्री श्री बाबूलाल गौर व स्कूल शिक्षा राज्यमंत्री श्री पारस जैन उज्जैन में, पर्यटन मंत्री श्री तुकोजीराव पवार देवास में, गृहमंत्री श्री हिम्मत कोठारी रतलाम में, श्री पारस जैन शाजापुर में, श्रम मंत्री श्री जगदीश देवड़ा मंदसौर में, पूर्व मंत्री श्री कैलाश चावला नीमच में, सांसद श्रीमती सुमित्रा महाजन एवं लोक निर्माण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय इंदौर में, सामान्य प्रशासन राज्यमंत्री श्रीमती रंजना बघेल व सांसद श्री नंदकुमार सिंह चौहान धार में, लोक निर्माण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय झाबुआ में, पूर्व सांसद श्री कृष्ण मुरारी मोघे खरगौन में, जेल मंत्री श्री अंतरसिंह आर्य व श्री बाबूसिंह रघुवंशी बड़वानी में, वन मंत्री कुँवर विजय शाह खण्डवा में, पूर्व मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनीस बुरहानपुर में, ग्रामोद्योग राज्यमंत्री श्री करणसिंह वर्मा सीहोर में, ऊर्जा मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार रायसेन में, भाजपा के प्रदेश संगठन प्रभारी महामंत्री श्री माखनसिंह, संस्कृति मंत्री श्री लक्ष्मीकांत शर्मा, सांसद रामपाल सिंह राजगढ़ में होने वाले उद्धाटन समारोह के अध्यक्ष#विशेष अतिथि होंगे।

वित्त मंत्री श्री राघवजी और महामंत्री श्री अनिल दवे विदिशा में, सांसद श्री हेमंत खण्डेलवाल बैतूल में, महिला एवं बाल विकास मंत्री सुश्री कुसुम सिंह महदेले, सांसद श्री सरताज सिंह होशंगाबाद में, राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल हरदा में, कृषि मंत्री श्री गोपाल भार्गव सागर और छतरपुर में, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री जयंत मलैया व महामंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह दमोह में, श्री गणेश सिंह एवं सुश्री कुसुम सिंह महदेले पन्ना में, खाद्य मंत्री श्री अखण्ड प्रताप सिंह व श्रीमती सुधा मलैया टीकमगढ़ में, विधानसभाध्यक्ष श्री ईश्वर दास रोहाणी व स्वास्थ्य मंत्री श्री अजय विश्नोई जबलपुर में, सांसद श्री राकेश सिंह व श्री अजय विश्नोई कटनी में, मछली पालन राज्यमंत्री श्री मोती कश्यप व वाणिज्यिक कर राज्यमंत्री श्री हरेन्द्र जीत सिंह बब्बू नरसिंहपुर में, श्री विजेन्द्र सिंह सिसोदिया छिन्दवाड़ा सांसद श्रीमती नीता पटेरिया सिवनी में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री श्री गंगाराम पटेल व पंचायत राज्यमंत्री सुश्री मीनासिंह मंडला में, जबलपुर की महापौर श्रीमती सुशीला सिंह डिण्डोरी में, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री चौधरी चंद्रभान सिंह व श्री गौरीशंकर बिसेन बालाघाट में, पशुपालन मंत्री श्री रमाकांत तिवारी रीवा में, श्री फग्गन सिंह कुलस्ते शहडोल में, विधायक ओमप्रकाश धुर्वे उमरिया में, श्री अरविंद भदौरिया सीधी तथा तकनीकी शिक्षा मंत्री श्री नागेन्द्र सिंह सतना में आयोजित कार्यक्रम के अध्यक्ष#विशेष अतिथि होगें।

 

राज्य ओपन स्कूलों के हायरसेकण्‍ड्री के नतीजे घोषित

राज्य ओपन स्कूलों के हायरसेकण्‍ड्री के नतीजे घोषित

42.20 प्रतिशत छात्र हुए पास

मध्यप्रदेश राज्य ओपन स्कूल द्वारा जनवरी 2008 में ली गई हायर सेकण्डरी परीक्षा के नतीजे आज घोषित कर दिये गये। इसमें 42.20 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं। नतीजों को राज्य ओपन स्कूल की वेबसाइट www.mpsos.nic.in पर भी देखा जा सकेगा।

कायम 240 अध्ययन केन्द्रों के जरिए 11 हजार 816 नए छात्र और 12 हजार 531 पूर्व के वर्षों के पात्र छात्र शामिल थे। परीक्षा प्रदेश में 170 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी। उल्लेखनीय तौर पर 1104 छात्र पहले नंबर पर पास हुए। इसी तरह 5243 छात्र द्वितीय श्रेणी और 3923 छात्र तृतीय श्रेणी में पास हुए।

इस परीक्षा में फेल और इसके पहले की परीक्षाओं के ऐसे पात्र छात्र नियमानुसार निर्धारित शुल्क जमा कर अगली परीक्षा में बैठ सकेंगे।

 

कई मास्‍टर इधर उधर हुये, अतिशेष शिक्षकों का युक्ति युक्त करण

कई मास्‍टर इधर उधर हुये, अतिशेष शिक्षकों का युक्ति युक्त करण

मुरैना 23 अप्रेल 08/ स्कूल शिक्षा विभाग म.प्र. शासन के निर्देशानुसार मुरैना जिले की जिन शिक्षण संस्थाओं में अतिशेष सहायक शिक्षक कार्यरत हैं , उन्हें आवश्यकता वाली संस्थाओं में पदस्थ किये जाने हेतु विकास खण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा युक्ति युक्त करण की सूची जारी की गई है । इस सूची पर किसी भी तरह की आपत्ति का अम्यावेदन संबंधित विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी को प्रस्तुत किया जा सकता है ।

      विकास खण्ड पोरसा में अतिशेष पाये गये सहायक शिक्षक श्री हरीसिंह बा.प्रा. वि. धनेटा से प्रा. वि. मेहदोरा, श्रीमती सावित्री शर्मा प्रा. वि. बा. पोरसा से प्रा. वि. चित्रकापुरा , श्री श्रवण कुमार त्रिपाठी प्रा. वि. बा. पोरसा से प्रा. वि. पृथ्वीपुरा, श्री कृष्ण दत्त उपाध्याय प्रा. वि. बा. पोरसा से प्रा. वि. पियनी, श्री पुरूषोत्तम शर्मा प्रा. वि. पचोरी पुरा से प्रा. वि. घमण्डी की खोड, श्रीराम प्रसाद माहोर प्रा. वि. गोपालपुरा से प्रा. वि. बिहार का पुरा, श्री रामकेश शर्मा मा. वि. धनेटा से प्रा. वि. धौर्रा, श्री जयराम उपाध्याय प्रा. वि. मने का पुरा से प्रा. वि. शंकरपुरा, श्रीमती भारती शर्मा प्रा. वि. लटूरी सिंह का पुरा से प्रा. वि. रिठवारी, श्री घनश्याम सिंह प्रा. वि. पान कापुरा से प्रा. वि. रतन का पुरा, श्री जसराम सिंह प्रा. वि. बा. जोटई से प्रा. वि. क. धर्मगढ़, श्रीमती शशि श्रीवास्तव प्रा. वि. तोर कुम्भ से मा. वि. अम्लिहेडा, श्री विजय शर्मा प्रा. वि. क. हिंगावली से प्रा. वि. देवहंस का पुरा, श्री नरोत्तम प्रा. वि. बनबरिया से प्रा. वि. अकोले कापुरा, श्री शैलेन्द्र मिश्रा प्रा. वि. पंडित का पुरा से प्रा. वि.अझेडा, श्री रामबीर शर्मा मा.वि. कोंथर कलां से प्रा.वि.मडोखर, श्री बृजेश सिंह मा. वि. जोटई से प्रा.वि. साहस का पुरा , श्री नाथू राम शर्मा मा.वि. सेंथरा बाढ़ई से प्रावि. सेंथराबाढई, श्री बासुदेव प्रसाद शर्मा मा.वि. शंकरगढ़ से प्रावि. बा. गिदोली, श्री जबर सिंह मा.वि. शंकरगढ़ से प्रावि. बा.धर्मागढ़, श्री गंगाराम मोहार मा.वि. नयापुरा से मा.वि.विण्डवा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।      

       इसी प्रकार संविदा शाला शिक्षक श्रेणी - 3 श्रीमती श्रीमती विश्वासी मिंज क.प्रा.वि. गोपालपुरा से प्रा. वि. लुखरियाई, श्री रामदीन रावत प्रा. वि. क. भजनपुरा से प्रा. वि. धुरंधन का पुरा, श्री अविलाख सिंह प्रा. वि. क. उदयभानकापुरा  से प्रा. वि. चापक, पिंकी तोमर प्रा. वि. किशोर का पुरा से प्रा. वि.क. भदावली, श्रभ्मती रेनू अग्रवाल प्रा. वि.मानसिंह का पुरा से प्रा. वि. रायपुर , श्री कन्हैया लाल प्रा. वि. कसामड़ा से प्रा.वि. क. विण्डवा, श्री धर्मेन्द्र सिंह तोमर मा. वि. बाबू सिंह का पुरा से प्रा. वि. प्रेमपुरा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।      

विकास खण्ड अम्बाह में सहायक शिक्षक सर्वश्री पवन कुमार शर्मा क.मा.वि.अम्बाह से प्रा. वि. खेरा, सुधारानी गुप्ता क.मा. वि. अम्बाह से मा. वि. क्र.2 अम्बाह, रामप्रकाश करोरिया क.मा. वि. अम्बाह से क.प्रा. वि. रिठौना, श्रीमती पूर्णिमा सक्सैना क.प्रा. वि. अम्बाह से प्रा. वि. भरतपुरा, श्रीमती राजकुमारी मिश्रा क.प्रा. वि. अम्बाह से प्रा.वि. पूठ, श्रीमती संगीता बंसल क.प्रा. वि. अम्बाह से प्रा. वि. पूठ, श्रीमती मणिकांता मिश्रा क.प्रा. वि. अम्बाह से मा.वि. भरतपुरा, सुरेश कुमार वर्मा प्रा. वि. अम्बाह से मा.वि. कचनोधा, महेशकुमार शर्मा प्रा.वि. अम्बाह से प्रा. वि. क. रूद कापुरा, श्रीमती नूतन शर्मा प्रा. वि. रेतपुरासे मा.वि. क्र.2 अम्बाह, महेन्द्र सिंह तोमर प्रा. वि. रेतपुरा से प्रा. वि. कमतरी का पुरा, राजेन्द्र सिंह तोमर मा. वि. दोहरा से प्रा. वि. वित्त का पुरा , मातादीन सखवार मा.वि. कोलुआ से प्रा. वि. इकहरा , मगल सिंह चौहान मा.वि. भुआ का पुरा से प्रा. वि. मलू का पुरा, मोहन सिंह सैनी मा.वि. खांद का पुरा से मा.वि. लहर, वृजराज सिंह तोमर प्रा. वि. महासुख का पुरा से प्रा.वि. जल का नगरा, रामदास सिसौदिया प्रा.वि. महासुख का पुरा से प्रा. वि. कछपुरा, मुकेश कुमार जैन प्रा.वि. ग्यासीकापुरा से प्रा. वि. शंकर सिंहका पुरा , भरत सिंह तोमर प्रा. वि.गोपी से प्रा. वि.छत्तकापुरा, रामरूवस्प माहौर प्रा. वि. दोहरा से मा. वि. धोवाटी,  राजेन्द्र सिंह सिलावट प्रा. वि. जालोनी से प्रा. वि. लगडिया , शरद चतुर्वेदी प्रा. वि. चोकबारेन का पुरा से प्रा.वि. लालजीत का पुरा में पदस्थ किया जाना है ।

 

विकास खण्ड मुरैना में सहायक शिक्षक श्रीमती कुसुम बधेल क.प्रा.वि. रूई की मंडी मुरैना से क.प्रा.वि. घुसगंवा, सर्वश्री अशोक कुमार गुप्ता प्रा.वि. सदर बाजार से प्रा. वि. खेरवाया, जगदीश प्रसाद शर्मा प्रा. वि. सदर बाजार मुरैना से प्रा. वि. महेवा कापुरा, श्री रामनिवास शर्मा प्रा. वि. जी.डी.जैन मुरैना से प्रा. वि. जखोना गढ़ी, श्रीमती कलश्री जैन प्रा. वि. जी. डी जैन मुरैना से प्रा. वि. जेबराखेडा, रमेश सोलंकी प्रा. वि. उत्तमपुरा से प्रा. वि. गुलेन्द्री, रामप्रकाश नंदा प्रा. वि. क्र. उत्तमपुरा से प्रा. वि. आरोली, बंदन तोमर प्रा. वि. गोपाल पुरा से प्रा. वि. क. नूरावाद, जयप्रकाश तिवारी प्रा. वि. जीवाजी गंज से प्रा. वि. गुलेन्द्रा, श्रीमती सुनीता अग्निहोत्री प्रा. वि. जीवाजी गंज मुरैना से प्रा. वि. राजहंस का पुरा, श्रीमती उर्मिला गुप्ता प्रा. वि. जीवाजी गंज मुरैना से प्रा. वि. राजहंस का पुरा, श्रीमती रामप्यारी माहोर प्रा. वि. क. जीवाजी गंज मुरैना से प्रा. वि. राजहंस का पुरा, श्रीमती नजमा जाफरी प्रा. वि. गणेशपुरा से प्रा. वि. बा.जींगनी, श्रीमती इन्द्रा चौहान प्रा.वि. गणेशपुरा से प्रा.वि. बा. मुरैना गांव, श्रीमती सुरेखा पाल प्रा. वि. कन्या शाला बाजार मुरैना से मा.वि. खेडा मेवदा, श्रीमती सुनीता जैन प्रा. वि. केशव कोलोनी मुरैना से प्रा. वि. क. खेडा मेवादा, उमेश पाठक प्रा.वि. चम्बल कोलोनी मुरेना से प्रा.वि. जखोदा, मनोज कुमार डण्डोतिया प्रा. वि. चम्बल कोलानी मुरैना से प्रा. वि. मेजरसाहब कापुरा , महेन्द्र सिंह यादव प्रा.वि. चम्बल कालोनी मुरैना से प्रा. वि. सीतापुर, राकेश कुमार गोयल प्रा.वि. बानमोर गांव से प्रा.वि. चकपहाड़ी, महावीर चित्तोरिया प्रा. वि. पवाया से प्रा.वि. पहाड़ी, दुर्गा प्रसाद कुशवाह प्रा.वि. फूलपुर से प्रा. वि. खासरामपुर का पुरा, श्रीमती मंजू कुलश्रेष्ठ मा.वि. रूई की मण्डी मुरैना से मा.वि.जौरी, श्रीमती मिथिलेश शर्मा मा.वि. क.-2 मुरैना से प्रा.वि. अनि. गांधी नगर मुरैना, श्रीमती अनुसुईया कटारे मा.वि. क्र.-6 मुरैना से प्रा.वि. खेडा मेवदा, श्रीमती सरोज तोमर मा.वि.कन्या क्र.2 मुरैना से मा.वि. मुडियाखेडा, श्रीमती ममता श्रीवास्तव मा.वि. कन्या क्र. 2 मुरैना से मा.वि. मुडियाखेडा, श्रीमती अनुराधा सक्सैना मा.वि. एसएएफ.मुरैना से मा.वि. छौदा, श्रीमती शशिवाला श्रीवास्तव मा.वि. एसएएफ मुरैना से मा.वि. मुडियाखेडा, श्रीमती आशारानी चौहान मा.वि. चम्बल कालोनी मुरैना से मा.वि. मुरैना गांव, श्रीमती शशिकला कुलश्रेष्ठ मा.वि. क्र. 1 मुरैना से प्रा.वि. क.बडोखर, रूस्तमसिंह मा.वि. क्र-2 मुरैना से प्रा.वि.जरारा, श्रीमती गीता हर्षाना मा.वि. क्र-2 मुरैना से प्रा. वि. अनि गांधी नगर मुरैना, मुन्नालाल श्रीवास्तव मा.वि. क्र.-4 मुरैना से प्रा. वि. जयनगर चौखूटी, श्रीमती स्नेह प्रवीण शर्मा मा.वि.क्र-5 मुरेना से प्रा.वि. अनिगाधीनगर मुरेना भूरे सिंह तोमर मा.वि. क्र-3 मुरैना से प्रा.वि. क.जयनगर चौखूटी, रामनिवास हांकरे प्रा.वि. माता बसैया से प्रा.वि. नकटूका पुरा, श्रीमती पुष्पा सेमिल प्रा.वि.खेडा मेवदा से मा.वि. खेडा मेवदा, श्रीमती मधु तित्तल प्रा.वि. गंजरामपुर से प्रा.वि. रामपुर गंज, देवदत्त शर्मा प्रा.वि. बा. किशनपुर से प्रा.वि. डांगका पुरा, भगवान दास शर्मा प्रा. वि. कीरतपुर से प्रा. वि. देवीसिंह का पुरा, रामप्रकाश कुशवाह प्रा.वि. माधोपुरा से प्रा.वि. पिलुआ, लाखन सिंह राजपुत प्रा.वि. बिचोला कापुरा सेप्रा. वि. क. दीखतपुरा मेघसिंह सिकरवार प्रा..वि. क. मुगावली से प्रा.वि. बा. मुगावली, गफूर खां प्रा.वि. क.मुगावली, से प्रा. वि. माधोपुरा, रणवीर सेमिल प्रा.वि. क. छौदा से प्रा. वि. शेरपुर, राकेश कुमार जैन प्रा. वि.बा. बडोखर, से  प्रा.वि. सुल्तान का पुरा, बासुदेव प्रजापति प्रा.वि.नंदे का पुरा से प्रा.वि.विण्डवा चम्बल, आसुतोष शर्मा प्रा.वि.नंदे का पुरा से प्रा.वि.मंशाराम का पुरा, रामजीलाल प्रा. वि. हिंगोना खुर्द सेप्रा.वि.बा. गडोरा, रामदास नरवरिया प्रा.वि. देवरी से प्रा.वि. कुल्हाडा, दीनदयाल कुलश्रेष्ठ मा.वि. जींगनी से मा.वि.कोतवाल, बाबू सिंह सिकरवार मा.वि. मीरपुर से प्रा.वि.अजीतपुरा, रामप्रकाश माहोर मा.वि. गंजरामपुर से मा.वि. कैमरा, मनोज यादव मा.वि. बिचौला का पुरा से प्रा.वि.पाठक का पुरा , बृजेश कुमार मा.वि. छिछावली से प्रा. वि. मितावली, कमल सिंह सिकरवार मा.वि. देवलाल का पुरा से प्रा.वि. कच्चापुरा, राकेश सिंह मा.वि. देवलाल का पुरा से प्रावि. रायपुर, रामप्रकाश तोमर मा.वि. धुरघन सेमा.वि. सेवा, बाबू सिंह जोनवार मा.वि. घुरघान से मा.वि. खिरावली, कल्याण सिंह डण्डोतिया मा.वि. कैथोदा से मा.वि. हथियार सिंह का पुरा , श्रीमती बबिता गुप्ता मा.वि. क. जौराखुर्द से प्रा. वि. बा. मुरैना गांव और श्री शत्रुघन सिंह सिकरवार मा.वि. दोरावली से मा.वि. जयनगर चौखूटी तथा सं.श्रे.-3 श्रीमती चन्द्रवली बाथम प्रा.वि. सुभाष नगर मुरैनासे प्रा. वि. बा. जैतपुर सीमेन्ट, कु. रिजवाना कुर्रेशी मा.वि. रूई की मंण्डी मुरैना से मा.वि. जौरी, श्रीमती हेमलता गुप्ता मा.वि. कन्या क्र-3 मुरैना से प्रा.वि. जौरी, श्रीमती माया गोड मा.वि. क. क्र-3 मुरैना से प्रा.वि. जौरी, श्रीमती लता मथुरिया मा.वि. क. क्र-3 मुरैना से मा.वि. रसीलपुर, श्रीमती अनुराधा श्रीवास्तव मावि. क. क्र. 2 मुरैना से बा. प्रा. वि. नूरावाद, श्री असलम खां मा.वि. क्र.2 मुरैना से बा. प्रा. वि. नायकापुरा, विश्वनाथ सिंह तोमर मावि. सहरैयान का पुरा से मा.वि. बिचोला, श्री पान सिंह सेंगर मा.वि. सहरैयन का पुरा से मा.क.वि. पिडावली, श्री पवन कुमार तोमर मा.वि. सहरैयन कापुरा से मा.वि. हथियार सिंहका पुरा, श्री सरदार सिंह कुशवाह मा.वि. महटोली से प्रा.वि. महाराज सिंह का पुरा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित है ।

विकास खण्ड जौरा में सहायक शिक्षक श्रीमती रामकन्या बंसल प्रा. वि. आलापुर से प्रा.वि. बिलगांव, विजय सिंह प्रा.वि. उमराब का पुरा से प्रा. वि. खेरिया, विश्राम सिंह सोलंकी प्रा.वि. सिलायथा से प्रा.वि. चोचाई, श्रीकृष्ण शर्मा प्रा. वि.सांटा से प्रा. वि. दोनारी, गरसिंह सिकरवार प्रा. वि. कांसपुरा से प्रा.वि. नहरावली, देवेन्द्र शुक्ला प्रा. वि. क्र.-12 जौरा से मा.वि. चचिहा, राजकुमार श्रीवास्तव प्रा. वि. क्र-3 जौरा से मा.वि. चचिहा, सुरेश चंद शर्मा प्रा. वि. बसंतनगर जौरा से प्रा. वि. क. बरोली, नरेश चंद सोलंकी प्रा. वि. बसंतनगर जौरा से प्रा. वि. कुम्हेरी, चिन्टोली राम यादव मा.वि. खनेता से प्रा. वि. हटूपुरा, भगवानलाल प्रजापति मा.वि. क्र-1 जौरा से प्रा. वि. पृथ्वीपुरा और शि.क.-3 सर्वश्री श्रीनिवास त्यागी प्रा.वि. सकतपुर से प्रा. वि. मोधना जवाहर, श्रीमती मंजू गोयल प्रा. वि. क्र-2 जौरा से प्रा.वि. चम्बल कॉलोनी जौरा, अशोक बाथम प्रावि. क्र-3 जौरा से प्रा. वि. घसटुआ का पुरा, श्रीमती सीमा शाक्य प्रा. वि. हरिजन बस्ती जौरा से मा.वि. छैरा, रूप चंद जाटव मा.वि. इमलिया से प्रा.वि. दुल्हनी, श्रीमती सुमन शर्मा मा.वि. क्र-2 जौरा से प्रा. वि. सांकरा, श्रीमती कुसुम सुमन मा.वि. क्र-2 जौरा से मा.वि. छैरा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है । 

इसी प्रकार जनपद कैलारस में सहायक शिक्षक सर्वश्री ध्रुब कुमार पाराशर मा.वि. बा. कैलारस से प्रा. वि. बेरई, ओमप्रकाश तिवारी मा.वि. बा. कैलारस से मा.वि. सेमई, गणेश प्रसाद गुप्ता बा. प्रा. वि. कैलारस से क. प्रा. वि. कुर्रोली, राधेश्याम बंसल बा. प्रा. वि.कैलारस से प्रा. वि. वीरमपुर, भोरूलाल धाकड मा.वि. पचेखा से मा.वि. रीझोनी, नृपतिलाल धाकड़ प्रा. वि. डोगरपुर से प्रा. वि. खुमान का पुरा, श्रीमती माया बंसल प्रा.वि. शक्कर कारखाना कैलारस से मा.वि. शक्कर कारखाना कैलारस , शि.क. वर्ग-3 सर्वश्री पंकज श्रीवास्तवप्रा. वि. चम्बल कॉलोनी से प्रा. वि.सुहांस, धर्मेन्द्र जादोन प्रा. वि. गोल्हारी से प्रा.वि. बहरारा, प्रेम कुमार शर्मा प्रा. वि. रतनपुरा से प्रा.वि.. उचांड, पवन कुमार शर्मा प्रा.वि. बा. बडमन से प्रा.वि. क. बडमन, देवेन्द्र कुमार शर्मा प्रा. वि.बा. बडमन से मा.वि. कुटरावली और यतेन्द्र सिंह तोमर प्रा.वि.मुकन्दीपुरा से बा.प्रा. वि. पचेखा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।  

जनपद पहाडगढ़ में सहायक शिक्षक सर्वश्री मांगीलाल उमरैया मा.वि. बघेल से प्रा. वि. मोहनपुर, करन सिंह अर्गल प्रा.वि. गैपरा से प्रा. वि. मोहना, केशव प्रसाद शर्मा बा. प्रा. वि. चिन्नोनी करैरा से प्रा. वि.करौरी तथा शि.क्र.व-3हरीशंकर गोड क. प्रा. वि. हुसैनपुर से प्रा. वि. हुसैनपुर , लिविन मिंज नवीन प्रा. वि. सुखपुरा से मा.वि. खरिका, संगीता मिंज प्रा. वि. सुजानगढ़ी से क. प्रा. वि. सुजानगढ़ी और राजेश धाकड़ प्रा. वि. तिलावली से प्रा.वि. छिनवरा में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।    

इसी प्रकार सबलगढ़ विकास खंड में सहायक शिक्षक श्रीकांतशर्मा प्रा.वि. बेनीपुरा से प्रा. वि. पावई सहराना, नरेन्द्र कुमार शर्मा प्रा. वि. चम्बल कॉलोनी सबलगढ़ से प्रावि. मांगरोल, नरेन्द्र मित्तल प्रा. वि. चम्बल कोलानी सबलगढ़ से प्रा.वि. संतोषपुर, महेश अग्रवाल प्रा.वि. नोलखा से प्रा.वि. निठारा, यदुवीर सिंह प्रा.वि. टीनशेड क्र-1 सबलगढ़ से प्रा.वि. भटपुरा , संतोष श्रीवास्तव प्रा. वि.टीन शेड क्र-1 सबलगढ़ से मा.वि. रेगजाका पुरा, श्रीमती ऊषा गुप्ता प्रा. वि. टीनशेड क्र-2 सबलगढ़से प्रा.वि. चन्द्रपुरा कछियाना , श्रीमती प्रभा रानी अग्रवाल प्रा.वि.क.सबलगढ़ से मा.वि. पिपरघान , रामस्वरूप शाक्य मा.वि. झुण्डपुरा से प्रा.वि. करजोनी, हरिरतन बंसल प्रा.वि. पासोन खुर्द से प्रा.वि.अलीपुरा, मुरारी लाल जाटव मा.वि. कीरतपुर से प्रा.वि.बा. जाबरोल तथा शि.क.-3 श्रीमती मनोज जादौन  प्रा. वि. सुनहरा से प्रा. वि. ओ. रोड सबलगढ़, नन्नूराम धनेन्द्र प्रा. वि.बा. झुण्डपुरा से प्रा. वि. बृखूपुरा, श्रीमती विवेक जादौन मा.वि. बेनीपुरा से मा.वि. पिपरधान, हरिनंदन शर्मा मा.वि. नोलखा से प्रा.वि. मढेवा, मातादीन शर्मा मा. वि. झुण्डपुरा से प्रा. वि. टोटपुरा, श्रीमती संध्या शर्मा प्रा.वि. बिजय बहादुर का पुरा से प्रा. वि. अटार का पुरा, भैरो सिंह जादौन प्रा.वि. गुर्जा से प्रा. वि. नोरावली, धीरज वर्मा प्रा.वि.चनोटा से मा.वि. रतनपुर, श्रीमती शर्मीली देवी प्रा.वि. बालाकातोर से प्रा. वि. चोखपुरा, और रोशन लाल बाथम मा.वि. हीरापुर से प्रा. वि. कढ़ावना में पदस्थ किया जाना प्रस्तावित किया गया है ।