गुरुवार, 15 अक्तूबर 2009

Kids Missing Alert - 15 October 2009

If you are unable to see the pictures of missing children then your email program doesn't support html, please visit - http://www.missingindiankids.com/KidsMissingAlert/ to view the latest Kids Missing Alert.

A missing child is counting on us
Our joint efforts have helped and will help reunite a missing child with his parents.
Maybe you hold the key to reunite a missing child with his/her family.


Missing Children Website 3,11,000+ Members Contribute (80G Tax Benefit)

National Centre For Missing Children Kid Missing Alert - 15 October 2009


A missing child is counting on us.
Please print just one poster and make all the difference - IT WORKS


Recent

Click to print this poster
Click here to print this  A/4 size Poster


Missing For Long Time

Click to print this poster
Click here to print this A/4 size Poster

Each recipient of this Alert is requested to use his/her own discretion as to forward this Kids Missing Alert to others or not. More the people see the pictures - more will be the probability of finding the missing children.

M I S S I N G
P l e a s e   r e m e m b e r   t h e i r   f a c e s  -  Y o u   m a y   h a v e   s e e n   t h e m.
Dallan Alvares
DOB:
25 June 2005
Missing Since: 09 June 2009
From: Baroda (Guj)
Case:46/09 Ph.: 0265-2771500
Click here for A/4 size Poster


Anupam Pal
DOB:
11 June 2004
Missing Since: 15 Sept. 2009
From: Kalyan (MH)
Case:108/09 Ph.: 022-22621549
Click here for A/4 size Poster


Anuj Kumar Yadav
DOB:
17 October 2004
Missing Since: 13 July 2009
From: Mumbai (MH)
Case:47/09 Ph.: 022-22621549
Click here for A/4 size Poster
Naseema Miya
DOB:
01 January 1995
Missing Since: 01 October 2009
From: Mumbai (MH)
Case: 50/09 Ph.: 022-22621549
Click here for A/4 size Poster


A missing child is counting on us
Our joint efforts have helped and will help reunite a missing child with his parents.


Our group (Kids Missing Alert) now has more than 3,11,000 members/subscribers. (Kids Missing Alert is the largest Google group in India and the 8th largest in the world). We request each recipient of this Alert  to print just ONE poster, imagine the reach and the increased chances of finding missing children - the pictures of missing children would be viewed by more than 310 million. Please paste/pin the poster (A/4 size) on the notice board of your office/school/college or in a public place - cinema hall, bus stop,  shopping mall etc. A printout will cost you less than Rs.2/- and take less than 5 minutes of your time; but for the parents of the missing children and for the missing children it can, perhaps, be priceless.



You can make an impact in protecting India's most precious resources - our children and offer hope to families who know that the search will not end till their child is found. Without your help and support we will not be able to find the missing children. It is impossible for any one person, organization or government to search for the missing children on their own. All of us have to join together and help in the search for missing children. We really need your help in finding these children, to put smiles back on their faces. Let us make a beginning and let us convey to the families of the missing children that never again this crisis will be endured alone. We care and it's our united efforts that will make the difference. No one suffering the misfortune of a missing child should ever feel and be left to cope alone.

A missing child is counting on us. Maybe you hold the key to reunite a missing child with his/her family. There are many ways in which you can help. One of the easiest one is by just keeping a watchful eye at the children you see. Your own powers of observation may be the greatest asset. Some of the most memorable and successful locations of missing persons have come through individuals who have recognized the face of a new neighbour.

Our aim is to disseminate as many pictures of the missing children as possible. More are the pictures distributed; more are the chances of finding these children.

Community involvement is vital for the ultimate success. Please request your friends/colleagues to become a part of this meaningful and fast growing community. We are already 3,11,000 plus. A sample invitation letter can be found at http://www.missingindiankids.com/KidsMissingAlert/invite.htm.

These children have been missing for a very long time.
Please take a good long look at them. You might have seen them somewhere.
Nishanta Das Kalpit Chandwar Vishal Talreja Dharam Raj Gohil Samiksha Gupta Mohil
Gordhara
Raj
Hanspal
Giandeep Singh

 

 

 

 

 

 

 

 
Krishnakant Tripathi John
Lobo
 
Husaain
Zakir
 
Anjali
Khan
 
Naresh
 Kumar
 
Divyanshu
Tiwari
 
Animesh
Budhware
 
Rashmika Chumber 
Click here for A/4 size poster.

 If your have a website/homepage please put a
Photo Rotating Java Banner .

National Centre For Missing Children (Regn. No. 734 dated 19/3/2001)
(A national level, non-religious, non-political, non-profit making, non-governmental organization)
502 Chetak Centre, 12/2 RNT Marg, Indore-452001 (MP) India. Ph: (91 731) 2519279


Missing Children Reporting Form

Found Children Reporting Form

Police, Parents/Guardians looking for missing children can download the form and send it to us with complete details.

Download reporting form for a child who has been found and is in custody/orphanage and is looking for his/her parents.


Note for the Police & those reporting missing children:

Please do not stick photocopied pictures of the missing children on the reporting forms. Do not staple the photograph or use pins - use glue.

Supporters/Sponsors
Moksha Chocolates  
Sponsorship Details - http://www.missingindiankids.com/KidsMissingAlert/KMASponsors.pdf


Our assurance - You'll not get more than 4 messages (normally 2) in a month of Kids Missing Alert.

Request - Unless absolutely necessary please do not unsubscribe from this group. A missing child is counting on us. Our efforts can help reunite a missing child with his/her parents. To unsubscribe from this group, send an email to kidsmissing@gmail.com and in the subject please write 'Unsubscribe Kids Missing Alert'. If you would like to add a different email ID then please add it at - http://www.missingindiankids.com/KidsMissingAlert/subscribe.htm. Thank you in advance for your time and help.

बुधवार, 14 अक्तूबर 2009

मुरैना के बिजली अधिकारीयों के खिलाफ जालसाजी और कूटरचित बिल बनाने के कई और मामले दर्ज

मुरैना के बिजली अधिकारीयों के खिलाफ जालसाजी और कूटरचित बिल बनाने के और मामले दर्ज

मुरैना 14 अक्‍टूबर 09, मुरैना विद्युत वितरण कम्‍पनी के और भी कई आला अधिकारीयों के खिलाफ जालसाजी कर कूट रचित विद्युत बिल दिये जाने के और भी कई गंभीर मामले भारत सरकार के उपभोक्‍ता मंत्रालय के तहत कार्यरत कोर सेण्‍टर एवं पुलिस को दर्ज कराने हेतु प्राप्‍त हुये हैं , प्रकरण प्रथम दृष्‍टया सही पाये जाने से इन्‍हें दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है फिलहाल इनका इन्‍वेस्‍टीगेशन भी एडवोकेट नरेन्‍द्र सिंह तोमर द्वारा तैयार करके रिपोर्ट तैयार की गयी है । यह रिपोर्ट भी सी.बी.आई. एवं आर्थिक अन्‍वेषण ब्‍यूरो की ओर वरिष्‍ठ अभिभाषक पदम चन्‍द गुप्‍ता के प्रकरण के साथ भेजी जा रही है । प्रकरण की शिकायत ऑनलाइन महामहिम राष्‍ट्रपति एवं प्रशासनिक सुधार मंत्रालय को भी की जा रही है ।

ग्‍वालियर टाइम्‍स द्वारा खबर लिखे जाने तक मुरैना विद्युत वितरण कम्‍पनी के एस.ई. एस.के.सचदेवा, डी.ई. आर.के.गुप्‍ता, ए.ई. पी.के.शर्मा के कार्यालयीन फोनों पर तथा मोबाइल फोनों पर कई फोन लगाये गये लेकिन अधिकारीयों के फोन नाट रिस्‍पाण्डिंग आ रहे थे ।

 

मंगलवार, 13 अक्तूबर 2009

फायनल में आज पीजी कालेज व ऋषिगालव के बीच मुकावला..जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

फायनल में आज पीजी कालेज व ऋषिगालव के बीच मुकावला..जिला स्तरीय क्रिकेट  प्रतियोगिता

मुरैना.12 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जिला स्तरीय 2009-10 क्रिकेट  प्रतियोगिता में मंगलवार को पीजी कालेज मुरैना व ऋषिगालव के बीच मुकावला होगा। अंबेडकर स्टेडियम में सोमवार को खेले गये सेमी फायनल में पीजी कालेज ने सवलगढ कालेज और ऋषिगालव कालेज ने अंबाह कालेज को हरा कर फायनल में अपनी जगह बनाई

पहला सेमीफाइल सोमवार को पीजी कॉलेज मुरैना व शा. नेहरू महाविद्यालय सबलगढ़ के बीच खेला गया जिसके मुख्य अतिथि बजरंग दल के जिला संयोजक सोनू परमार तथा  अध्यक्षता अखिल भारतीय बिद्यार्थी परिषद के जिला संयोजक  लोकेन्द्र शुक्ला ने की दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय के साथ मैंच शुरू कराया गया।

जिसमें पीजी कालेज ने पहले खेलते हुए 106 रन बनायें जिसके जबाब में सबलगढ़ ने 26 रन ऑल आउट हो गये और पीजी कॉलेज ने सेमीफायल जीत लिया।

दूसरे सेमीफायनल में ऋषिगालव कालेज मुरैना ने अंबाह महाविद्यालय की टीम को हरा कर फायनल में प्रवेश किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी, रणवीर सिंह सिकरवार क्रीडा अधिकारी राघवेन्द्र सिंह तोमर, वीरेन्द्र गुर्जर ने अतिथियों का स्वागत किया।

 

शहर में दीपोत्सव की तैयारियां जोरी पर ..मंहगाई के बाबजूद बाजार में रौनक (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

शहर में दीपोत्सव की तैयारियां जोरी पर ..मंहगाई के  बाबजूद  बाजार में रौनक

मुरैना.12 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)..दीपावली दीपोत्सव पर्व की तैयारिया शहर में जोरो पर है कमर तोड मंहगाई के बाबजूद शहर में खरीददारी करने वालों की दिन भर भीड लगी रहने से बाजार की रौनक लौट आई है। प्रति बर्ष की भांति इस बर्ष भी हिन्दू परम्परा के अनुसार दीपावली का पर्व उमंग और उत्साह के साथ मनाया जावेगा ।शहरह एवं ग्रामीण क्षेत्रों में दीपावली के पर्व की तैयारी दशहरा  बाद से आरींा हो जाती है मगर इस बार दशहरा बाद बर्षा होने की बजह से तैयारी बिलंब से आरींा हुई है।

शहर में मकान , दुकान व कार्यालयो की सफाई की जारही है दीपावली का पर्व की तैयारियां जन मानस ने प्रारंभ कर दी है, लेकिन महगाई के चलते पहले जैसा उत्साह दिखाई नही दे रहा है फिर भी घरों में वे दुकानों में साफ-सफाई और रंग रोगन का काम होने लगा है। व्यापारी वर्ग खासतौर पर तैयारियां में जुटे हुए है। दीपावली पर्व तो इस बार 17 अक्टूवर का है किन्तु यह 15 अक्टूवर को धन तेरस से प्रारंभ हो जाएगा जो भाई दूज तक चलेगा, इस त्यौहार के लिए बाजारों एवं घरों में साफ-सफाई रंग रोगन के साथ सजावट की तैयारियां शुरू हो गई है। बाजारों में दुकानों को आकर्षण तरीके से सजाया जा रहा है। त्यौहारो  पर बिकने वाली सामग्री का व्यापारियों ने स्टाक कर रखा है। नए नए तरह के आइटम व्यापारियों द्वारा मंगाए जा रहे है। जो जनता की पसंद है, दीपावली पर रेडीमेड कपडे बर्तन जेवरात सोना चांदी आदि की खास ब्रिकी होती है। इस लिए दुकानें पर इनकी नई वैरायटीइ आ गई है। इस संबंध में  व्यापारियों का कहना है कि दीपावली से पूर्व संबंधित माल को पर्याप्त मात्रा में मंगाकर रख लेना व्यापार में हिसाब से ठीक है। क्योंकि ऐन मौके पर था तो माल मिलता नहीं है इन सारी परेशानियों से बचने के लिए व्यापारीवर्ग ग्राहकों की मांग और समय के अनुसार माल का स्टाक कर लेता है। इन दिनों ग्रामीण क्षेत्र का खुदरा व्यापारी भी नगर के बाजार में आकार अपना माल खरीद रहा है ताकि उसे अपनी अच्छा के अनुसार स्टाक मिल सके साथ ही जल्दी माल खरीदने पर काम दाम में भी उपलब्ध हो जाता है। छूट  के साथ बाजार में खरीददारी शुरू हो गई है। कुछ  व्यापारियों द्वारा नये शौरूम का उदघाटन भी किया जा रहा है।

 

शक्कर ब्यापारी के बिरूद्ध एफ आई आर (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

शक्कर ब्यापारी के बिरूद्ध एफ आई आर

मुरैना.12 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) प्रशासन द्वारा जप्त शक्कर का बिक्रय करने पर पुलिस ने शहर के एक शक्कर ब्यापारी के बिरूद्ध अमानत में खयानत का मामला कायम किया है।

पुलिस द्वारा इह गई जानकारी के अनुसार स्थानीय बिहाारी जी का पडाव में शक्कर का कारोवार  करने वाले बनबारी लाल गर्ग के यहा पर दो माह पूर्व प्रशासन ने मारे छापे के दौरान शक्कर की जमाखोरी करने पर शक्कर के गोदाम को शील कर बनबारीलाल के सुपुर्द किया तथा मगर उक्त शक्कर ब्यापारी ने जप्त सुदा शक्कर का प्रशासन की बगैर अनुमति के बिक्रस कर दिया करीव चार लाख की शक्कर का बिक्रय करने वाले उक्त ब्यापारी के बिरूद्ध कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी रवीन्द्र धाकरे ने शहर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने शक्कर ब्यापारी बनबारीलाल गर्ग के बिरूद्ध धारा 406 का मामला कायम कर लिया है।

 

बामौर की बिद्युत ब्यबस्था सुधार हेतु प्रभावी कार्यवाही, .किसान महापंचायत योजना के तहत बकाया राशि का सरचार्ज माफ (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बामौर की बिद्युत ब्यबस्था सुधार हेतु प्रभावी कार्यवाही, .किसान महापंचायत योजना के तहत बकाया राशि का सरचार्ज माफ

मुरैना.12 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) बानमोर- कस्बे की विद्युत व्यवस्था सुधारे जाने के लिए सहायक अभियन्ता पीएम भार्गव द्वारा कार्यपालन यंत्री सुनील दोपड़ के मार्गदर्शन में नए विद्युत टान्सफारमर लगवाकर तथा विद्युत चोरी रोकने के लिए दुकानों व मकानों के मीटर बाहर लगवाकर भारी सुधार लाया गया है।

बी.एम. भार्गव ने बताया कि नगर पंचायत के 15 वार्डो में नए विद्युत ट्रान्सफारमर लगवाकर कस्बे में वर्षो से पुराने विद्युत तारों को हटवाकर नई केबिलें बिछाई गई है। भार्गव ने बताया कि विद्युत चोरी रोकने के लिए दुकानों व मकानों के बाहर करीब 100 से अधिक विद्युत मीटर लगवाऐं गये है। तथा शीघ्र ही कस्बे में विद्युत चोरी रोकने के लिए छापामार कार्यवाही की जावेगी। भार्गव ने बताया कि किसान महापंचायत योजना के तहत माह मार्च तक किसानों पर बकाया राशि का सरचार्ज माफ कर बिलजमाकराया जा रहा है। इसमें किसानों को आधा पैसा माफ किया जा रहा है। भार्गव ने उपभोक्ताओं से अपील की है। कि बिजली की बचत करने के लिए उपभोक्ता अपने अपने घरों व दुकानों पर सीएफएल बल्बों का  इस्तेमाल करें तथा घरों में हीटर न जलावे। भागर्व ने बामोर कस्बे की विद्युत व्यवस्था अलग  किए जाने के बारे में भी बताया की उन्होनें उपभोक्ताओं को बिजली समय पर मिले इसके लिए सिटी फीडर अलग कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि अब लोगों को विद्युत के नए कनेक्शन के लिए भटकना  नहीं पडेगा। राशि जमा कर मात्र 2 दिन के अन्दर उपभोक्ता नए कनेक्शन ले सकते है। कनिष्ठ अभियन्ता बी.एम. भार्गव द्वारा कस्बे के मोहल्लों में विद्युत की चोरी कर रहे लोगों की विजली की डोरियां जलकर कार्यवाही की गई। भार्गव ने बताया कि गंगाराम का पुरा डिपों सक्सैना का पुरा, शान्ति नगर, नहर रोड, स्टेशन रोड आदि। स्थानों पर 100 से अधिक बिजली की डोरियां जप्त की। बिजली की इस छापामार कार्यवाही से विद्युत चोरो में हड़कम्प मच गया। भार्गव ने उक्त कार्यवाही कार्यपालन यंत्री सुनील दोपड़ के मार्गदर्शन में की गई ।

 

मिलावटी मावा बिक्रय करने वालों पर कायमी, .पोरसा में पकडा था दो दिन पूर्व मावा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

मिलावटी मावा बिक्रय करने वालों पर कायमी, .पोरसा में पकडा था दो दिन पूर्व मावा

मुरैना.12 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)..दीपावली से पूर्व मिलावटी मावा बिक्रय करने वालों के बिरूद्ध खाद्य व प्रशासन द्वारा आरंभ कीगई मूहिम के दौरान दो दिवस पूर्व पोरसा में की गई छापा मार कार्यवाही के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी मावा पकडा गया था। पुलिस ने नकली मावा का कारोवार करने वाले दो कारोवारियों के बिरूद्ध अपराध कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार पोरसा के समीपवर्ती ग्राम जौटई में मिलावटी मावा का कारोवार करने वाले रामप्रकाश उर्फ करू शर्मा निवासी जौटई के बिरूद्ध अस्पताल बार्ड बाय रामकुमार की शिकायत पर धारा 420,272,,3..16 खाद्य अपमिश्रण अधिनियम के तहत मामला कायम कर लिया है।

पोरसा थाना पुलिस ने ही पूर्व सांसद स्व..कममोदीलाल जाटव वाली गली निवासी रामशिोर गुप्ता के बिरूद्ध भी उक्त धाराओं के तहत मामला कायम किया है। रामकिशोरी गुप्ता के यहां भी पडे छापा के दौरान मिलावटी मावा पकडा गया था।

ज्ञातब्य रहे कि प्रशासन ने मिलावटी मावा का कारोवार करने वालों के बिरूद्ध अभियान दोड रखा है। जिले के अंबाह ,पोरसा मुरैना ,जौरा, कैलारस व सवलगढ समेत अन्य शहरों में मिलावटी मावा का कारोवार करने वालों के बिरूद्ध कार्यवाही कर उनके बिरूद्ध थानों में एफ आई आर दर्ज कराई जा रही है।

 

सटोरिया पुलिस ने पकडा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सटोरिया पुलिस ने पकडा

मुरैना.12 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)..शहर कोतवाली पुलिस ने गत  दिवस शहर से एक शातिर सटोरिया को गिरफतार कर उसके कब्जे से नगदी व सट्टे की पर्ची जप्त कर सट्टा एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली  जानकारी के अनुसार सिंगल बस्ती मुरैना में रहने वाला धमेंन्द्र जाटव सट्टे का कारोवार कर रहा है उक्त आशय की शिकायते मिलने पर पुलिस ने दविस देकर आरोपी को गिरफतार किया पुलिस ने उसके कब्जे से 360 रूपया नगदी और सट्टे की पर्ची जप्त कर मामला कायम किया है।

 

शौच के लिये गई किशोरी को छेडा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

शौच के लिये गई किशोरी को छेडा

मुरैना.12 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जिले के सवलगढ थाना अंर्तगत ग्राम जमुनीपुरा में गत दिवस एक किशोरी के साथ सजातीय मनचले युवक ने उस समय छेडखानी की जब वह खेत में शौच के लिये गई थी। आरोपी ने जबरन किशोरी को पकड़ कर बुराकाम करने का प्रयास किया मगर किशोरी के शोर मचाने पर आरोपी मौके से भाग गया । पुलिस ने पीडिता की शिकायत पर आरोपी फेरन जाटव के बिरूद्ध धारा 354 का मामला कायम कर लिया है।

 

युवक-युवती व किशोरी की संदिग्ध मौत पर मर्ग कायम, .ट्रेक्टर की टक्कर से महिला घायल,ट्रक ने भैंस को कुचला (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

युवक-युवती व किशोरी की संदिग्ध मौत पर मर्ग कायम, .ट्रेक्टर की टक्कर से महिला घायल,ट्रक ने भैंस को कुचला

मुरैना.12 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) .युवक ,युवती व एक किशोरी की संदिग्ध मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है। वहीं टे्रक्टर की चपेट में आने से एक महिला घायल हो गई जिसे इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल कराया गया है। ट्रक ने भैंस को कुचल दिया जिससे उसकी मौत हो गई।

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय रामनगर में बोरिंग मशीन में उलझ कर मुन्ना तोमर पुत्र दर्शन सिंह तोमर गंभीर रूप से घायल हो गया था 17 अगस्त 09 को हुई उक्त दुर्घटना में घायल मुन्ना को इलाज हेतु जयारोग अस्पताल ग्वालियर में दाखिल रिाया गया जहां पर दौराने इलाज उसकी मृत्यु हो गई मृतक ग्राम अखेपुरा थाना दिमनी का रहने वाला था। शहर कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

पोरसा थाना क्षेत्र के ग्राम कुठियार में ग्रह क्लेश के चलते माया पत्नी वलवीर कुशवाह उम्र 20 बर्ष ने गत दिवस गले में फंासी का फंदा डाल कर आत्म हत्या करली । पुलिस ने युवमी की मौत पर मर्ग कायम कर लिया है। जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेठबाई निवासी भूरी पुत्री रामेश्वर जाटव उम्र 14 बर्ष को बीमारी के चलते परिजनों ने इलाज हेतु जिला अस्पताल में दाखिल कराया जहा पर उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने मर्ग कायम कर किशोरी की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार गत दिवस सवलगढ़ में खार नाला के पास टे्रक्टर क्रमांक एमपी06 0339 के चालक ने लापरवाही से चलाकर मठरोबाई को टक्कर मार दी जिससे वह घायल हो गई घायल को इलाज हेतु समीपवर्ती अस्पताल में दाखिल करा दिया है। पुलिस ने घायल मठरो बाई के पुत्र गरीवा मेहतर की शिकायत पर चालक के बिरूद्ध धारा 279,337 का मामला कायम कर लिया है।

सवलगढ़ न्यू तहसील के सामने ट्रक क्रमांक एमपी08-8123 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर भैंस में टक्कर मारदी जिससे भैंस की मौके पर ही मृत्यु हो गई। पुलिस ने पूरन कुशवाह की शिकायत पर चालक के बिरूद्ध धारा 429 का मामला कायम कर लिया है।

 

MP HC issues notices to 13 district collectors

MP HC issues notices to 13 district collectors

Jabalpur 12th October 09


The Madhya Pradesh High Court has issued notices to 12 district collectors for not including the Urao tribe in Schedule Tribe category.

Hearing the petition of Urao and other organisations, Chief Justice Anang Kumar Patnaik and Justice Ajit Kumar Singh yesterday issued notices to Bhopal, Indore, Jabalpur, Shivpuri, Guna, Gwalior, Ashoknagar, Datia, Morena, Bhind, Dewas and Sagar districts collectors.

Counsel Arvind Dudhavat said the state government had deprived the Urao, Khadia, Munda and Kevat tribes from facilities after they left for Chhattisgarh in 2005.

He said the court also issued orders in this regard in 2008 but were not implemented.

सोमवार, 12 अक्तूबर 2009

नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

नंद के आनंद भयो जय कन्हैयालाल की

मुरैना 11 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) ग्राम जौरा खुर्द में हो रही श्रीमद् भागवत कथा के चतुर्थ दिवस पर श्रीमद् भागवत की मार्मिक कथा का श्रवण कराते हुये पं. राघवेन्द्र पाराशर शास्त्री ने कहा कि प्रत्येक परिस्थिति में हमें ईश्वर की कृपा का अनुभव करना चाहिए।

आचार्य जी ने नंद महोत्सव का मार्मिक वर्णन करते करके सभी श्रोताओं को भकितरस की गंगा में डुबकी लगवायी। श्री पाराशर जी की नंद महोत्सव 18 श्लोंकों में है जो संपूर्ण भागवत का सार है। उन्होंने कहा कि नंद के यहां साक्षात आनन्द का अवतार हुआ। याचकजन पोटहली बांधकर रत्न ले जाते है जो रास्ते में बिखरते जाते है मानों साक्षात लक्ष्मी अपने प्रियतम के जन्म उत्सव पर ब्रज के गलियारें में नाच रही हो। श्री नंद बाबा आज उदार मन होकर दान दे रहे है। नंद प्रांगण में दूध दही की कीच मची है।  उस दृश्य का वर्णन करत हुये श्री पाराशर जी महाराज ने सतसंग पंडाल में ही नंद महोत्सव का आनंद लुटाया और श्रोतागण मंत्र मुग्ध होकर नृत्य करने लगे।

पूतना  बध को कथा का अध्यात्मिक वर्णन करते हुए आचार्य श्री ने कहा कि पूतना माता के द्वारा सुंदरी बन कर आई परन्तु भगवान के सामने किसी की माया नहीं टिकती भगवान ने सोचा कि मेरे नेत्र खुलते ही यह अपने असली स्वरूप में आ जायेगी। इसलिए भगवान ने गुणगान एवं कर्म से भगवान की सेवा करना चाहिए।

श्री पाराशर जी ने कहा कि बड़े-बडे योगी जिसे समाधि से नहीं पकड़ सकते उसे यशोदा मॉ दृष्टि के बल पर पकड़ना चाहती है किन्तु पकड़ृ नही पाती जब हाथ में लिये डंडे को फेंक देती है तो पकड़ में स्वयं ही आ जाते है। प्रसंग के बाद समस्त ग्रामवासियों ग्राम मुरैना जौरा खुर्द ने भगवान के जन्म की कथा का आनन्द लिया।

संकट मोचन श्री हनुमान जी मंन्दिर जौरा खुर्द, मुख्य आयोजक पं. पूज्य श्रीश्री 1008 श्रीरामसिया सरकार परीक्षितरामभरोशी कुलश्रेष्ट। 

 

पुलिस कर्मियों को दिया आर्ट ऑफ लिविंग के तहत योग का प्रशिक्षण, .सुदर्शन क्रिया से ही तनाव मुक्त होता है मानव (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पुलिस कर्मियों को दिया आर्ट ऑफ लिविंग के तहत योग का प्रशिक्षण, .सुदर्शन क्रिया से ही तनाव मुक्त होता है मानव

मुरैना 11 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पुलिस लाइन के कम्युनिटी हॉल में एक दिवसी तनाव प्रबंधन कार्यशाला  का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में पुलिस बल के जवान उपस्थित थे उन्होने ने तनाव मुक्त होने के तरीके अपनाये।

 काम के बोझ से तनाव ग्रसित होने वाले पुलिस कर्मियों को राहत देने के लिये  आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा योग सिखया गया। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कु मार सिंह  ने पुलिस कर्मियों के वेहतर स्वास्थ्य और उन्हें तनाव मुक्त रखने के लिए कुछ कार्यक्रम शुरू किये है।

रविशंक र महाराज के शिष्य आज पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों को योग सुदर्शन क्रिया, का प्रशिक्षण दिया गया कार्यक्रम में एडीसनल एस.पी. श्री अनुराग शर्मा, संगीता झा, डा. स्वाती शर्मा मुख्य रूप से मौजूद थे। श्री अनुराग शर्मा ने बताया की दीपावली बाद पुलिस कर्मियों को सुदर्शन क्रि या और कुछ योगा भी कराये  जायेगे जिससे से पुलिस कर्मचारी तनाव मुक्त रहे। संगीता झा ने बताया कि तनाव के रहने मनुष्य कई रोगो से ग्रसित हो जाता है,इस लिये हमें तनाव नही रखना चाहिए तनाव हमारे शरीर मे ंएकत्रित होता रहता हैजो कि हमारे लिये घातक है।  योग, प्राणायाम सुर्दशन क्रिया मुरैना जिला में ही नही ये तो 150 देशों में भी यह कार्यक्रम आयोजित किये जाते है। अगर मनुष्य को उन्नती के शिखर पर पहुचना है तो खुश रहना चाहिए और दुसरों को भी खुश रखना चाहिए। रविवार को 19 पुलिस कर्मियों क ा स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया। अत: में डा. स्वाती  ने कहा कि अगर हमारा दिल चग्गा तो सब कुछ चग्गा।  

 

कांग्रेसजन मतदाता सूची के सुधार में सक्रिय भूमिका निभायें:कुशवाह (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

कांग्रेसजन मतदाता सूची के सुधार में सक्रिय भूमिका निभायें:कुशवाह

मुरैना 11 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) विजयपुर..निकाय चुनाव से पूर्व मतदाता सूचियों में सुधार का कार्य चल रहा है। विजयपुर शहर में भी मतदाता सूचियों के लिये 14 अकटूर 09 की आखिरी तारीख नियत की गई है । ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री हरकिशन सिंह कुशवाह ने कांग्रेस कार्यकर्ता व पदाधिकारियों से अपील की है कि वह अपने अपने बार्ड की मतदाता सूचियों का अवलोकन कर दावे आपत्ति पेश कर मतदाता सूची में सुधार कराये उन्होने कहा है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार प्रत्येक कांग्रेस जन का दायित्व वनता है कि किसी मतदाता का नाम सूची से बंचित न रह जाये।

 

क्षत्रिय महासभा की मीटिंग सम्पन्न (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

क्षत्रिय महासभा की मीटिंग  सम्पन्न

मुरैना 11 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के नव नियुक्त संभागीय प्रवक्ता रवीन्द्र सिंह सिकरवार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक बैठक प्रतिभा हायर सेकण्डरी स्कू ल में राधा टाकीज के बंगल से सुभाष नगर में ाविार को आहूत की गई मीटिंग में 25 अक्टूवर09 को होने वाले ब्लांक कार्यकारिणी के चुनाव के संबंध में विचार मंथन किया । तथा अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा के संगठन को मबजूत व संगठित करने संबंधी उददेश्यों पर चर्चा की गई।

 

दूसरे दिन भी अध्यापकों का धरना जारी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दूसरे दिन भी अध्यापकों का धरना जारी

मुरैना 11 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) मुरैना राज्य व्यापक  संघ के आव्हान पर रविवार को भी अध्यापकों ने कलेकट्रेट मुरैना पर शासन की नीतियों के विरोध में अपनी जायज  मॉगों को लेकर धरना जारी रखा धरने पर अधिक संख्या में अध्यापक एकत्रित होकर बैठे और अपनी मॉगो को लेकर नारेबाजी की धरने का नेत्रत्व जिला अध्यक्ष हरेन्द्र सिंह परमार एवं संभागीय अध्यक्ष शिवराज सिंह शर्मा के नेत्त्व में धरना दिया। धरने को पेशर्न्स संघ ने भी समर्थन दिया है। धरना पर बैठने वालों में दिनेश तोमर, उमेश गोले, सहदेव चन्देला, राममूर्ती शर्मा, परिमाल सिह तोमर, विजय सिंह जाटव, देवेन्द्र शाकय, महेश, नीतू तोमर, प्रेमलता ममता शर्मा,  मातादीन पिप्पल, मुरारीलाल, मंजू यादव, रेनू वर्मा, मधू तोमर, रूप सिंह श्यामसुन्दर निरपत, पटवारी सिंह आदि लोगों ने कलेकट्रट के सामने बैठक कर धरना दिया।

 

पैन्शनरों द्वारा सदबुद्धि यज्ञ (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पैन्शनरों द्वारा सदबुद्धि यज्ञ

मुरैना 11 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पैन्शनर्स एसो. जिला शाखा मुरैना द्वारा एसो. के अध्यक्ष श्री गिर्राज शर्मा के नेतृत्व में सदबुद्धि यज्ञ का आयोजन दिनांक 11 अक्टूवर रविवार को दोपहर  क्रिया अनेक पैशनरों द्वारा कलेक्ट्रेट के सामने सुन्दर काण्ड का पाठ किया गया। यज्ञ में जिले के सभी पैंन्शनरों ने भाग लिया। भाग लेने वालों में कार्यकारी  अध्यक्ष गिरिजाशंकर पाण्डे, कोषाअध्यक्ष श्री ओमप्रकाश पालिया, महामंत्री गोपालदास गर्ग, मोहर सिंह सिकरवार, श्री बाबूलाल श्रीवास्तव, श्रीबाबूलाल जाटव, श्री सियाराम शर्मा,रामाधार शर्मा श्री शंकर लाल शर्मा, विधारवन शर्मा अध्यक्ष सबलगढ आदि मौजूद थे। इन्होने ने कलेक्ट्रेट के सामने रविवार केदिन े सद्बुद्धि यज्ञ सम्पन्न किया।

 

विमला की संदिग्ध मौत दहेज हत्या में तब्दील (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

विमला की संदिग्ध मौत दहेज हत्या में तब्दील

मुरैना 11 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम चेंटा में एक युवती ने ससुराल वालों की प्रताडनास से तंग आकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली पुलिस ने मग्र जांच के बाद मृतका के ससुरालवालों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम चेंटा निवासी विमला पत्नी रूपसिंह माहौर उम्र 23 बर्ष को उसके ससुरालवालों ने दहेज की खातिर सताया ,प्रताडना से तंग आकर उसने 23 अगस्त 09 को मौत को गले लगा लिया पुलिस ने घटना के बाद मर्ग कायम कर जांच की गई जांच में विमला की मौत के लिये उसके पति रूपसिंह माहौर के अलावा श्रीलाल शंकुतला तथा भरत को जिम्मेदार मानते हुए उनके बिरूद्ध धारा 306,498ए का मामला कायम कर लिया है।

 

तीन युवकों की संदिग्ध मौत पर मर्ग कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

तीन युवकों की संदिग्ध मौत पर मर्ग कायम

मुरैना 11 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) गत दिवस तीन युवक को की अलग अलग कारणों से हुइ्र मौत पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है मृतकों में एक अज्ञात है ईाी तक उसकी शिनाख्त नही हो सकी है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार केलारस निवासी संजय पुत्र विशम्भर गर्ग को सिर में गंभीर चोट लगने के बाद अस्पताल में दाखिल कराया गया जहां पर उसने दमतोड दिया पुलिस ने मर्ग कायम कर संजय की मौत के कारणों की जांच शुरू कर दी है। जिले के रामपुर कला में बीमारी ग्रस्त बांकेलाल पुत्र बाबू उम्र 36 बर्ष को परिजनों ने इलाज हेतु निजी अस्पताल में दाखिल कराया जहा पर उसकी मृत्यु हो गई पुलिस ने मग्र कायम कर जांच पडताल शुरू कर दी है। सवलगउ में भी एक अज्ञात युवक की लाश को पुलिस ने बरामद किया मृतक की उम्र 38 बर्ष के करीव बताई गई है पुलिस ने शव का मेडीकल परीक्षण् करा लिया है और मर्ग कायम कर मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरू कर दी हौ

 

सड़क हादसों में एक युवती की मौत आधा दर्जन घायल .लापरवाह वाहन चालकों के बिरूद्ध मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सड़क हादसों में एक युवती की मौत आधा दर्जन घायल .लापरवाह वाहन चालकों के बिरूद्ध मामला कायम

मुरैना 11 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) बत दिवस अलग अलग सडक दुर्घटनाओं में एक युवती की मौत हो गई और आधा दर्जन घायल हो गये पुलिस ने घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिया है तथा लापरवाह वाहन चालकों के बिरूद्ध मामला  कायम कर लिया है।

 पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  मोटरसाईकिल सवारों को एकजीप ने टक्कर मार दी जिससे तीनों गंभीर रूप से घायल हो गऐ। जिले के अंबाह थाना क्षेत्रान्तर्गत दलजीत का पुरा निवासी राजेश कंषाना उम्र 30 वर्ष मोटरसाईकिल पर अपने साथ जलदेवी उम्र 45 वर्ष तथा उर्मिला 15 वर्ष को लेकर सिकरौदा नहर के पास स्थित हरीसिंह का पुरा में रिश्तेदारों के यहां जा रहा था।

राजेश ने आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग से हरीसिंह का पुरा के लिए जैसे ही मोटर साईकिल को धीमी कर मोड़ने की कोशिश की उसी समय तेजी गति से आ रही जीप क्रमांक एमपी06 जीए 0455 के चालक ने तेजी व लारवाही से चलाते हुये टक्कर मा दी जिससे मोटर साईकिल पर सवार उर्मिला के पैंरो के ऊपर से जीप निकल गयी, वही राजेश व जलदेवी उछलकर दूर जा गिरे। उक्त घटना की सूचना ज्ञान सिंह ने लाईफ लाइन को सूचित किया ओर तीनों घायलों क े लाईफ लाइन जिला चिकित्सालय लाया गया उक्त घायलों का उपचार चल  रहा है। गंभीर रूप से घायल एक युवती की मौत हो गई। उक्त घटना की जानकारी जब सिविल लाईन पुलिस को लगी तो वहां पहुंची जीप को पकड़ लिया बताया जाता है कि जीप कई स्थानों से दूध घौलपुर राजस्थान ले जाती थी।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार बामौर में ए वी रोड पर टाटा 407 आर जे 11..जीए 3606 के चालक ने लापरवाही से चलाकर बामौर निवासी मुकेश प्रजापति के भाई को टक्कर मार कर घायल कर दिया पुलिस ने मुकेश की शिकायत पर चालक के बिरूद्ध धारा 279,337, का मामला कायम कर लिया है। सडक हादसे की तीसरी घटना सरायछोला थाना क्षेत्र में हुई जहां पर टाटा सूमों गाडी क्रमांक यूपी 13..5414 के चालक ने लारपवही से चलाकर सोनू परमार निवासी मृगपुरा को टक्कर मारदी जिससे वह घायल हो गया पुलिस ने वाहन चालक के खिलाफ धारा 279,337 का मामला कायम कर लिया है। दुर्घटना की सूचना पुलिस को मानसिंह परमार निवासी मृगपुरा ने दी ।

 

जवरन खेत पर किया कब्जा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जवरन खेत पर किया कब्जा

मुरैना 11 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)..देहात थाना क्षेत्र के ग्राम छासेंदा में जवररन एक खेत पर कब्जा कर खेत मालिक के जानसे मारने की धमकी दी गई पुलिस ने आरोपियों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस ,ारा दी गई  जानकारी के अनुसार विजय कुशवाह के खेत पर आरोपी दुगा्र व बृजेश कुशवाह ने लाठी के बल पर कब्जा कर लिया और फरियादी को जानसे मारने की धमकी दी सिविल लाईन थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपियों के बिरूद्ध धारा 447,506वी का मामला कायम कर लिया है।

 

पोरसा कालेज के छात्र संघ चुनाव सम्पन्न ..संजय तोमर बने अध्यक्ष (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पोरसा कालेज के छात्र संघ चुनाव सम्पन्न ..संजय तोमर बने अध्यक्ष

मुरैना 11 अक्‍टूबर 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पोरसा(.मुरैना )शासकीय महाविद्यालय पोरसा में छात्र संघ चुनाव शांतिपूर्वक सम्पन्न हो गये निविर्रोध हुए चुनाव में संजय तोमर अध्यक्ष कुमारी राखी भदौरिया को उपाध्यक्ष कुमारी नीलम तोमर को सचिव भाउव सिंह को सह सचिव एवं कुमारी राखी राठोर को सी आर के पद पर चुना गया। कालेज में छात्र संघ के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का छात्र-छात्राओं ने स्वागत किया।

छात्र संघ के पदाधिकारियों को बधाईया दी गई है बधाई देने वालों में रामवीर सिंह तोमर वासुदेवसिंह पूर्व अध्यक्ष धमेंन्द्र सिंह दीपक  सिंह हरिओमसिंह लोकेंन्द्र सिंह राघवेंन्द्र सिंह पूर्व अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह रमाकंात शर्मा  किशोर तिवारी कमलसिंह आदि शामिल है।

 

रविवार, 11 अक्तूबर 2009

उपभोक्ता फोरम में शिकायत की तो फर्जी बिजली चोरी का केस बना डाला, बिजली अधिकारीयों के खिलाफ जालसाजी का आपराधिक प्रकरण दर्ज

उपभोक्ता फोरम में शिकायत की तो फर्जी बिजली चोरी का केस बना डाला, बिजली अधिकारीयों के खिलाफ जालसाजी का आपराधिक प्रकरण दर्ज

नरेन्द्र सिंह तोमर ''आनन्द''

मुरैना 10 अक्टूबर 09, बिजली देने को नहीं और बिल आसमान से टपक कर तीन गुने और चार गुने आते किस्से तो मुरैना में रोजाना ही सैकड़ों सुनने को मिलते हैं, बिजली नहीं मिलने की शिकायत करने वालों पर पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज करा कर जनता की शिकायती आवाज दबा कर बोलती बन्द कराना यह किस्से भी सैकड़ों मुरैना में सुनते आये हैं ! चलो एक आम बात है सरकार की दादा गिरी है, जनता गरीब की लुगाई है सो सरकारी भौजाई है चाहे जैसे मसलो, कुचलो, कूटो पीटो !

हर चीज की इन्तिहा होती है, असली ट्रान्सफार्मर मोहल्लों से उखाड़ कर कारखानों को बेच दिये, चोरी के राजस्थानी और चम्बल के ग्रामीण क्षेत्रों से चुराये ट्रान्सफार्मरों पर रंग रोगन कर बिजली वालों को मोहल्लों में खपाते भी सैकड़ो बार हमने देखा, मरे मराये ट्रान्सफार्मरों को भी संघर्ष करते और बार बार दम तोड़ते तथा उनकी मरम्मत के नाम पर सैकड़ों फर्जी बिल बनते देखे हैं ! बिजली वालों को लोड चेकिंग के नाम पर जनता को हड़काते भी देखा, सब कुछ देखा पर अंत तो रावण का भी हुआ कंस का भी और दुर्योधन का भी आखिर महिषासुर का भी !

आखिर वक्त उनका भी आ गया और वे शहर के एक वरिष्ठ अभिभाषक से पंगा ले बैठे ! वकील साहब ईमानदारी से बिजली कनेक्शन लेकर ईमानदारी से बिल भुगतान करने वाले आदमी थे, लेकिन अपनी लपक पड़ी हुयी बुरी आदत के चलते बिजली वाले उनसे भी रिश्वत मांग बैठे, गोया तुर्रा ये कि वकील साहब के बिजली कनेक्शन के साथ न्यूट्रल वायर देना बिजली कम्पनी वालों को रास नहीं आया, अब देखें बिजली का कैसे उपयोग करेंगें वकील साहब ! बेचारे वकील साहब ने सैकड़ों हजारों अनुनय विनय बिजली साहबों से लिखित और मौखिक कर डालीं पर ससुरा मेरा टेसू झईं अड़ा, खाने को मांगे दही बड़ा, वाली तर्ज पर 5000 रू. ठोक के रिश्वत मांगते रहे पठठे बिजली वाले, नही तो न्यूट्रल नहीं देंगें ! वकील साहब को इस दरम्यान बिजली के बिल भी मिलते रहे, और भुगतान भी होते रहे ! आखिर कार वकील साहब ने अपनी शिकायत मुरैना जिला उपभोक्ता फोरम में करके न्यूट्रल वायर दिये जाने की गुजारिश की !

जैसे ही उपभोक्ता फोरम का नोटिस बिजली वालों को मिला बिजली वालों की भवें रावण की तरह वक्राकार और ऑंखें रेड रोजी हो गयीं, बिजली वालों ने अपने वकील साहब को लम्बी चोड़ी मलाई चटाई (काफी समय से चटा रहे हैं) और पूछा हे प्रभु लालबुझक्कड़ जे साला उपभोक्ता तो वकील है और टेंशन कर रिया है, जाको का इलाज है, बिजली वालों के वकील साहब बोले लेओ कर लेओ बात, लाल बुझक्कड़ बुझ के फिर न बूझो कोय, लोड चेक के नाम पे चोरी केस कर देयो !

बिजली वाले लपक के गये, भूल गये कि मामला पहले से अदालत में है और चलती सुनवाई में किसी साक्ष्य को छेड़ना या बिगाड़ना या खत्म करना अपराध होवे है , ससुरी अदालत और कानून की ऐसी तैसी करके खेंच के एक अंग्रेजी की बोतल में फर्जी पंचनामा तैयार कर डाला और पंचनामा जो विद्युत अधिनियम की किसी एक धारा (126/135/138) में बनाना था ससुरा तीनों धाराओं में एक साथ ठोक दिया, अपनी टेबल पर बैठे पंचनामा तैयार करने का मजा ही कुछ और होता है, हालांकि अधिनियम के मुताबिक उपभोक्ता को आपत्ति करने के लिये 7 दिन का समय भी देना पड़ता है और सक्षम उच्च अधिकारी के यहाँ यह आपत्ति उपभोक्ता द्वारा करनी होती है , इस मामले में करिश्मा यह किया गया कि उपभोक्ता को कानों कान खबर न हुयी और उसके खिलाफ पंचनामा बना कर बिजली चोरी का मामला बनाने का पूर्व नियोजित षडयंत्र वकील साहब बिजली वाले की टेबल पर बैठ कर रच लिया गया तथा बिजली घर की टेबल पर इसे अंजाम भी दे दिया गया !

बिजली वाले वकील साहब और बिजली वाले अफसर बस जरा सी चूक यह कर गये कि उपभोक्ता के उपकरणों के नाम गलत लिख गये और उनकी वाटेज खपत भी गलत लिख गये, हालांकि विद्युत अधिनियम में उपकरण के नाम के साथ उसकी वाटेज खपत की सारणी दी हुयी है , पर नशा तो नशा है चाहे पद में मगरूर अफसरी का हो या बोतल का या किसी हसीना के मोहपाश में फंसे किसी दिलफेंक का ! पूरे 28 हजार 500 रूपया का चोरी का केस वकील साहब पर ठोक दिया और पंचनामे में लिख दिया कि वकील साहब ने दस्तखत करने से इंकार किया प्रतिरोध के कारण जप्ती नहीं हो सकी ! इंजीनियर साहब को वकील साहब ने अपने प्रीमाइसेज में घुस जाने दिया और वहाँ के बर्तन भांड़े भी दिखा डाले लेकिन फिर भी प्रतिरोध किया कागज पर दस्तखत से इंकार किया है न मजे की बात, यानि दो विरोधाभासी बातें जो कानून में कभी एक साथ नहीं होतीं पर इंजीनियर साहब ने कर डालीं यानि पूरा घर बेहिचक टटोल आये उसका प्रतिरोध वकील साहब ने नहीं किया पर फिर भी वकील साहब ने प्रतिरोध किया ! जबकि सच यह था कि वकील साहब वहाँ पिछले कई साल से रहते ही नहीं थे और यह प्रीमाइसेज कई सालों से किसी अन्य पर किराये पर था और म.प्र. सरकार इस प्रीमाइसेज का हर साल निरीक्षण करके बाकायदा मौका मुआयना करके एक रिपोर्ट जारी करती चली आ रही है वह भी बाकायदा सरकारी कागज पर सील सिक्के लगा कर ! यानि प्रीमाइसेज वकील साहब पर नहीं बल्कि किसी और पर था ! फिर भी केस वकील साहब पर ही ठोक दिया कसूर यह था कि कई साल पहले वकील साहब वहाँ रहते थे ! यह भी मजे की बात रही कि 5000 रू तक के मामलों की सुनवाई मुरैना में ही वरिष्ठ अधिकारी कर सकते हैं लेकिन उससे ऊपर के यानि 28 हजार का मामला कानून के मुताबिक ई.डी./चीफ इंजीनियर साहब ही सुन सकते हैं लेकिन फर्जी पंचनामा बनाते बनाते इंजीनियर बिजली जूनियर इंजीनियर ने सभी वरिष्ठ अधिकारीयों को ठेंगा दिखाते हुये स्वयं पंचनामा बनाने वाले जूनियर इंजीनियर ने खुद के यहाँ ही सुनवाई की तारीख ल्रगा कर ठोक के जालसाजी और कूटरचना कर डाली ! इसमें एक पूर्व कार्यपालन यंत्री भी शामिल था !

वकील साहब द्वारा उपभोक्ता फोरम में चल रही सुनवाई में इसे सबसे पहले जालसाज इंजीनियरों ने वकील साहब को चोर बताते हुये उनका प्रकरण खारिज कराने के लिये कूटरचित प्रतिवेदन और जालसाजी से तैयार दस्तावेजों का उपयोग किया किन्तु उपभोक्ता फोरम में यह फर्जीवाड़ा उनके काम नहीं आ सका उपभोक्ता फोरम ने वकील साहब को तुरन्त न्यूट्रल वायर दिये जाने और उपभोक्ता अदालत में मामला आने के बाद चोरी का केस बनाये जाने से फर्जीवाड़ियों के मंसूबे नाकामयाब कर दिये ! उपभोक्ता फोरम में जवाब देने से पूर्व जालसाजों और कूटरचियों ने अपना केस और जवाबदावा पुख्ता बनाने के लिये वकील साहब के खिलाफ इस्तगासा लगा कर सेशन कोर्ट में केस भी चालू करा दिया था ! यानि दो दो बार दो अदालतों में जाली कूटरचित दस्तावेज ठोक के इस्तेमाल किये गये ! सेशन अदालत ने भी जाली व कूटरचित दस्तावेजों की जाँच कराने, विद्युत अधिनियम के प्रावधानों का पूर्णत: पालन हुये बगैर बिना पूर्व परीक्षण न केवल केस को अदालत में पंजीकृत कर लिया बल्कि बिना किसी कार्यवाही के बिना इस्तगासा की अवाश्यकतानुसार गवाही बयान या परीक्षण के सीधे उपभोक्ता पर चार्ज फ्रेम कर डाले एवज में जज साहब को दो लाख रूपये का अप्रत्यक्ष लाभ जिसमें नकदी 30 हजार रू. शामिल है का लाभ फर्जीवाड़ियों ने पहुँचा दिया और जज साहब अंधे होकर कानून की मंशा और चाल से सर्वथा परे सुनवाई में तथा हर तारीख पर उपभोक्ता को हृास कर निरूत्साहित व गरियाने में लगे रहे !

मामला अंतत: मेरे पास आया और लगभग पूरे 60 दिन की दिन रात की इन्वेस्टीगेशन से मैं खुद भौंचक्का रह गया और इस प्रकार का मामला जिसमें इंजीनियर, सरकार, और अदालत सभी शामिल हैं के बारे में आये निषकर्षों व साक्ष्यों ने मेरे रोंगटे खड़े कर दिये ! जैसे जैसे इन्वेस्टीगेशन आगे बढ़ा और भी कई हैरत अंगेज राज खुलते चले गये हालांकि अन्य केसों को मैंने अपनी इन्वेस्टीगेशन में शामिल नहीं किया लेकिन जो राज सामने आये वे इतने खतरनाक हैं कि मुरैना में भारी गड़बड़ी की ओर सीधा संकेत देते हैं और यह गड़बड़ वकील, पुलिस और अदालतों तक अपनी जड़ें पेवस्त किये हुये है, जिसका खुलासा फिर आगे कभी करूंगा लेकिन हमारे देश व लोकतंत्र के बदनुमा दाग हमारे आस पास ही हैं और घुन की तरह देश को खोखला बनाने में जुटे हैं !

पुलिस का कानून पालन - कानून की ऐसी तैसी

इस मामले में अपनी इन्वेस्टीगेशन प्रक्रिया पूरी होने के बाद मैंनें फरियादी वकील साहब को तत्काल कानूनी कार्यवाही करने की सलाह दी और वकील साहब ने मेरी सलाह के मुताबिक एक एफ.आई.आर. सिविल लाइन्स पुलिस थाने को 24 सितम्बर को दी थाने द्वारा इसकी पावती भी वकील साहब को दी गयी लेकिन दूसरे दिन दोबारा थाने बुलाया गया, वकील साहब साथ में मुझे भी ले गये मैंने पूरे केस को पुलिस के सामने तड़ातड़ एक्सप्लेन और प्रूव भी कर दिया , लेकिन मेरे सामने ही पुलिस पुलिस न रही और अदालत बन गयी (किस केस को दर्ज करना है किसको नहीं यह पुलिस की मर्जी है, दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा में पुलिस को केस दर्ज करने हेतु चयन का अधिकार नहीं है) मगर पुलिस केस का चयन करती है कि केस रजिस्टर करना है कि नहीं, मैंने अंग्रेजो की जमाने की पुलिस सन 2009 में मुरैना में देखी हालांकि आगे की कानूनी प्रक्रिया भी मैंनें चेक करवाने के लिये दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 154 (3) के तहत पंजीकृत डाक द्वारा 26 सितम्बर को मुरैना पुलिस अधीक्षक को भिजवाया मगर हैरत अंगेज रूप से वहाँ भी दण्ड प्रक्रिया संहिता की यह धारा कचरे की टोकरी में फेंक दी गयी, यानि सौ बातों की एक बात नो कानून, नो पालन, मनमर्जी मुताबिक मुरैला पुलिस खुद ही अदालत बन कर फैसला करती है कि किस केस का क्या करना है ! जबकि माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने इस सम्बन्ध में कई सख्त रूलिंग दी हैं मगर उसकी रूलिंग मुरैना आकर निष्प्रभावी हो जातीं हैं !

अंतत: यह प्रकरण 8 अक्टूबर को म.प्र. पुलिस महानिदेशक एस.के. राउत के यहाँ इण्टरनेट के जरिये क्रमांक Morena/1615/2009 पर पंजीबध्द किया गया ! अब देखते हैं इसमें आगे क्या होता है, फिलहाल इस प्रकरण का काफी हिस्सा लम्बे चौड़े आर्थिक अपराध , भ्रष्टाचार, अनुपात हीन संपत्ति, गबन और रिश्वत तथा उच्च अधिकारीयों व पुलिस एवं न्यायालय से जुड़ा होने के कारण आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो म.प्र. तथा सी.बी.आई की ओर भी जा रहा है, देखते हैं वहाँ भी क्या होता है तथा फरियादी वकील साहब म.प्र. उच्च न्यायालय में इसे दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा 482 में भी ग्वालियर में प्रस्तुत करने जा रहे हैं देखते हैं उच्च न्यायालय इस सम्बन्ध में क्या आदेश जारी करते हैं !

फरियादी द्वारा प्रस्तुत प्रथम सूचना रिपोर्ट नीचे यथावत प्रस्तुत है जो कि सिविल लाइन थाना मुरैना में 24 सितम्बर को तथा 26 सितम्बर को एस.पी. मुरैना को भेजी गयी किन्तु कायम नहीं होने पर पुलिस महानिदेशक के यहाँ दर्ज कराई गयी !           

 

प्रति,

     श्रीमान थाना प्रभारी महोदय,

      थाना सिविल लाइन्स मुरैना

 

विषय :- अधोवर्णित आरोपीगण के विरूध्द जालसाजी, कूटरचना, भ्रष्टाचार, अनुपातहीन संपत्ति अर्जित करने, पद का दुरूपयोग कर धमका कर अवैध धन वसूलने हेतु बाध्य करने, फर्जी व कूटरचित दस्तावेज रचने, मिथ्या साक्ष्य गढ़ने एवं उसका उपयोग तथा न्यायालयों व न्यायायिक प्रक्रम में उपयोग कर प्रार्थी को क्षति पहुँचाने के मामलों में आरोपीयों को कठोर दण्ड दिलाये जाने हेतु अपराध पंजीबध्द कर कार्यवाही करने बावत् !

 

महोदय,

         विषयान्तर्गत प्रार्थी की प्रथम सूचना रिपोर्ट निम्न प्रकार है -

फरियादी आवेदक का विवरण -

1-                     नाम - पदम चन्द गुप्ता एडवोकेट

2-                    उम्र -  59 वर्ष

3-                    पता- पदम चन्द गुप्ता एडवोकेट, पुत्र श्री नत्थी लाल गुप्ता, शिवा धर्म कांटा, गाँधी कुआ के पास, ए.बी.रोड ग्वालियर साइड मुरैना हाल- राठी काम्पलेक्स, एम.एस. रोड मुरैना

आरोपीगण का विवरण -

1-                      भागीरथ प्रसाद गोयल, आयु 39 वर्ष लगभग, पुत्र अमरलाल गोयल निवासी कैलारस जिला मुरैना हाल निवासी - भवन क्रमांक- HIG-I/ 892 हाउसिंग बोर्ड कालोनी (जौरा खुर्द) मुरैना, एवं पदस्थ जूनियर इंजीनियर, मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड मुरैना ! 

2-                     महेन्द्र भास्कर, लाइन हैल्पर, मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड मुरैना !

3-                     आर.के.एस.राठौर, पूर्व कार्यपालन यंत्री, मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड मुरैना !  

4-                     जण्डैल सिंह, लाइन हैल्पर, मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड मुरैना ! 

5-                     श्रीमती ममता गोयल पत्नी भागीरथ प्रसाद गोयल, आयु 37 वर्ष लगभग, निवासी कैलारस जिला मुरैना हाल निवासी - भवन क्रमांक- HIG-I/ 892 हाउसिंग बोर्ड कालोनी (जौरा खुर्द) मुरैना

 

अपराध एवं घटना का विवरण -

1-                        प्रार्थी फरियादी शहर मुरैना के प्रतिष्ठित परिवार से संबध्द होकर, शांतिप्रिय, स्वच्छ छवि का नागरिक प्रतिष्ठित एडवोकेट एवं जिला अभिभाषक संघ मुरैना का पूर्व सचिव है, आरोपीगण द्वारा प्रार्थी का उत्पीड़न किये जाने, अवैध धन वसूली के लिये धमकाने, बाध्य करने तथा विद्वेष पूर्वक प्रताड़ित एवं अपमानित किये जाने, फर्जी व कूट रचित कार्यवाहियाँ कर प्रार्थी की छवि को नुकसान पहुँचा कर मिथ्या कूटरचित, फर्जी एवं मनगढ़न्त साक्ष्यो व दस्तावेजों के आधार पर न्यायालयीन मुकदमे बाजी में फंसा कर बदनाम करने, प्रार्थी द्वारा पूर्व से संचालित व संस्थित आरोपीगण के विरूध्द न्यायालयीन प्रकरण को प्रभावित कर प्रार्थी के प्रकरण को हानि पहुँचा कर न्यायालय की राय बदलने हेतु मिथ्या साक्ष्य रच कर उसका न्यायालय में उपयोग कर प्रार्थी को न्याय प्राप्ति से वंचित करने व ख्याति की अपहानि कर अवैध धन वसूली हेतु मजबूर करने, आरोपीगण द्वारा भ्रष्टाचार कर अनुपातहीन अवैध संपत्ति अर्जित कर शासन की छवि खराब कर आम नागरिकों का शोषण एवं उत्पीड़न कर, ब्लैकमेलिंग कर अनावश्यक एवं अनुचित रूप से पद व कानून का दुरूपयोग कर प्रार्थी का उत्पीड़न, प्रताड़ना, शोषण व ख्याति की अपहानि की गयी है जिसके समस्त दस्तावेजी साक्ष्य संलग्न है !

2-                       प्रार्थी फरियादी द्वारा आरोपीगण के विरूध्द प्रार्थी के वैध विद्युत कनेक्शन क्रमांक 0484403-31-30-00079365 Single Phase- Non Domestic. पर कनेक्शन प्रदाय एवं प्रारंभ दिनांक से ही आरोपीगण एवं इनके अन्य आपराधिक साथी सहयोगियों द्वारा प्रार्थी के कनेक्शन पर न्यूट्रल वायर उपलब्ध न कराये जाने से प्रार्थी विद्युत उपयोग से वंचित रहा जबकि आरोपगण्ा व उनके अन्य आपराधिक सहयोगी साथी भलीभांति जानते थे कि फेज वायर के साथ न्यूट्रल वायर न होने से विद्युत परिपथ नहीं बनता और यह परिपथ पूर्ण बन्द परिपथ नहीं कहलाता एवं उपभोक्ता के लिये अप्रयोज्य (Useless) व अर्थहीन तथा निरूददेश्य होकर व्यर्थ व अप्रयोगी रहता है ! प्रार्थी द्वारा बार बार अनेक बार आरोपीगण व उनके अन्य आपराधिक साथी सहयोगियों से अनुरोध एवं विनय मौखिक तथा लिखित तौर पर की गयी, प्रार्थी ने कई बार आरोपीगण एवं उनके सहयोगियों की सेवा सुश्रूषा आवभगत आर्थिक रूप से व अन्य प्रकार से की किन्तु आरोपीगण द्वारा प्रार्थी से रिश्वत रू. 5000 नकद आरोपी भागीरथ प्रसाद गोयल, जण्डैल सिंह एवं महेन्द्र भास्कर द्वारा मांगे जाते रहे और धमकाया जाता रहा कि अगर पैसे नहीं दोगे तो न न्यूट्रल वायर दिया जायेगा न बिजली उपयोग कर पाओगे ! साथ ही आरोपीगण व इनके अन्य आपराधिक सहयोगी साथियों द्वारा प्रार्थी फरियादी को निरन्तर विद्युत बिल दिये जाते रहे और प्रार्थी से बिना सम्यक व निर्धारित क्षमता बिजली प्रदाय व उपयोग के जबरन डरा धमका और बाध्य कर बिजली बिल वसूले जाते रहे ! अंतत: लम्बे समय तक आरोपीगण द्वारा प्रार्थी को दी गयी पीड़ा, उपेक्षा, प्रताड़ना व शोषण, भ्रष्टाचार, फर्जी कार्यवाहीयों की धमकी, बिना समुचित, सम्यक व निर्धारित बिजली प्रदाय किये जाने, सम्यक पूर्ण बन्द विद्युत परिपथ (Closed Electric Circuit) उपलब्ध कराये बिना जबरन बिल वसूली किये जाने से व्यथित एवं त्रस्त होकर प्रार्थी ने एक शिकायत दिनांक 27 सितम्बर 2008 को न्यायालय जिला उपभोक्ता फोरम के समक्ष प्रस्तुत कर विधिक तौर पर न्याय प्राप्ति हेतु काय्रवाही प्रारंभ की ! न्यायालय जिला उपभोक्ता फोरम मुरैना में प्रार्थी द्वारा संस्थित एवं संचालित कार्यवाही के दरम्यान ही प्रकरण के साक्ष्य नष्ट करने, साक्ष्य विरूपित करने, विलोपित करने के उददेश्य से प्रार्थी द्वारा न्यायालय जिला उपभोक्ता फोरम के समक्ष दायर शिकायत की न्यायायिक कार्यवाही को प्रभावित किया गया और विद्वेषपूर्वक प्रार्थी फरियादी को न्याय एवं पूर्ण न्याय प्राप्ति से वंचित करने हेतु कई फर्जी कार्यवाहीयॉ सम्पादित कर कूटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी जॉच प्रतिवेदन जालसाजी कर तैयार कर दिया और विद्युत अधिनियम की धारा 126/135/138 के अन्तर्गत संयुक्त धाराओं में कूटरचित कर मिथ्या साक्ष्य रच कर प्रार्थी द्वारा न्यायालय जिला उपभोक्ता फोरम में प्रस्तुत शिकायती वाद को क्षति पहुँचाने, प्रार्थी को न्याय व पूर्ण न्याय प्राप्ति से वंचित करने, न्यायालय को गलत राय कायम करने हेतु प्रेरणार्थ तथा प्रार्थी से बदला लेने, डरा धमका कर कर प्रकरण वापस लेने हेतु बाध्य करने, प्रार्थी को फर्जी मुकदमेबाजी में फंसा कर प्रताड़ित, शोषण व उत्पीड़न, अपमानित कर प्रार्थी की छवि खराब करने के उददेश्य से विद्वेष व शरारत पूर्वक उसका न्यायालय में उपयोग किया ! सभी दस्तावेजी साक्ष्य संलग्न है ! 

3-                       आरोपीगण द्वारा लोगों का डरा धमका कर अपने पद का दुरूपयोग कर ब्लेकमेलिंग व विद्युत अधिनियम व अन्य संगत कानूनों का दोषपूर्ण दुरूपयोग कर अवैध धन ऐंठने, रिश्वत वसूलने भ्रष्टाचार पूर्वक जनता का विद्युत उपभोक्ताओं का शोषण करने व हफ्ता व मासिक अवैध धन किश्त वसूली के आधार पर प्रतिमाह लाखों रूपये की विद्युत चोरी करवा कर विद्युत चोरों से सांठ गांठ कर शासन को राजस्व क्षति पहुँचाने, विद्युत बिल नियमित अदा करने वाले ईमानदार नागरिकों को विद्युत प्रदाय न करने, नियमित विद्युत प्रदाय न करने, उनकी सतत विद्युत आपूर्ति में विघ्न व बाधायें उत्पन्न करने, अनियमित वोल्टेज तथा वोल्टेज फ्लक्च्ुयेशन्स के जरिये ईमानदार विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत उपकरणों को, भवनों को, जान जीवन व संपत्ति को क्षति पहुँचाने को अपना व्यवसाय बना रखा है और इस प्रकार आरोपीगण द्वारा लम्बे समय से अपनी आपराधिक व गैर कानूनी षडयंत्र मण्डली द्वारा षडयंत्र पूर्वक काफी गैर कानूनी संपत्ति व ब्लैक मनी अनुपात हीन रूप से अर्जित की गयी है ! तथा अपात्र एवं तुलनात्मक तौर पर क्रय शक्ति विहीन होकर भी कई अचल संपत्तियों के बयनामे (रजिस्ट्री) तथा बैंक बैलेन्स, एफ.डी., शेयर मार्केट, वायदा व्यापार में स्वयं के तथा आने परिवारीजनों व सम्बन्धियों एवं रिश्तेदारों के नाम से व अज्ञात व नकली नामों से करा कर लगा रखे हैं ! दस्तावेजी साक्ष्य मय भवन क्रमांक HIG-I/ 892 हाउसिंग बोर्ड कालोनी (जौरा खुर्द) मुरैना की रजिस्ट्री क्रमांक 659 दिनांक 28 मई 2008 की रजिस्ट्री की प्रति संलग्न है ! आरोपीगण द्वारा मुरैना के अधीक्षण यंत्री कार्यालय से निकट सटे स्टोर से लाखों रू. के विद्युत उपकरण एवं सामान बाजार में एवं प्रायवेट औद्योगिक व व्यावसायिक उपभोक्ताओं को अवैध रूप से चोरी कर विक्रय कर दिया तथा लाखों रू. विद्युत वितरण कम्पनी के हक से छीनकर अवैध सम्पत्ति अर्जित की, जिस पर मुख्य अभियन्ता द्वारा माह सितम्बर 2009 में औचक जाँच पड़ताल की गयी ! दस्तावेजी साक्ष्य ग्वालियर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र ''स्वदेश'' की सम्बन्धित प्रकाशित समाचार ''मुख्य अभियन्ता ने किया बिजली घर के स्टोर का निरीक्षण'' के मुख्य शीर्षक एवं स्टोर से चोरी की शिकायत होने पर हुआ निरीक्षण तथा एक सुपरवायजर के हवाले है उक्त स्टोर के उपशीर्षको से प्रकाशित इस समाचार पत्र की दिनांक 11 सितम्बर 2009 की प्रति संलग्न है !    

अत: उपरोक्तानुसार प्रथम सूचना रिपोर्ट प्रस्तुत कर श्रीमान से अनुरोध है कि उक्त वर्णित आरोपीगण एवं इनके अन्य आपराधिक साथियों सहभागीयों के विरूध्द आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कठोर दण्ड दिलाये जाने हेतु कार्यवाही की जावे ! धन्यवाद !

 

दिनांक 23 सितम्बर 09

 

संलग्न दस्तावेजी साक्ष्य सूची

1-                      जिला उपभोक्ता न्यायालय मुरैना में मुझ फरियादी द्वारा प्रस्तुत शिकायती आवेदन दिनांक 27 सितम्बर 2008 की प्रति !

2-                     बिना मौका पहुँचे, बिना किसी अपेक्षा, बिना सम्यक व उचित आदेश के प्रार्थी के विरूध्द आरोपीगण द्वारा बनाये गये फर्जी पंचनामा (अवैधतत: संयुक्त एक साथ तीन धाराओं 126/ 135/ 138 तहत विद्युत अधिनियम 2003) दिनांक 20 अक्टूबर 2008 की प्रति !

3-                     फर्जी व अवैध तैयार पंचनामा 20 अक्टूबर 2008 का जिला उपभोक्ता न्यायालय में प्रार्थी के प्रकरण को प्रभावित करने व न्यायालय की गलत राय कायमी हेतु न्यायायिक प्रक्रिया में न्यायालय में उपयोग किये जाने सम्बन्धी जवाब उल्लेख की प्रति !

4-                     प्रार्थी स्वयं एवं बीरबल कुशवाह का शपथ पत्र दिनांक 15 दिसम्बर 2008 की प्रतियाँ !

5-                     आरोपीगण द्वारा फर्जी व अवैध तैयार पंचनामा दिनांक 20 अक्टूबर 2008 का प्रार्थी को समस्त क्षतियाँ कारित करने, डराने धमकाने, ब्लैकमेल करने और जिला उपभोक्ता फोरम से प्रकरण वापस लेकर न्याय प्राप्ति से वंचित करने तथा प्रार्थी के विरूध्द विद्युत चोरी का फर्जी प्रकरण बनाकर प्रताड़ित करने हेतु न्यायालय श्रीमान विशेष न्यायालय विद्युत अधिनियम एवं द्वितीय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुरैना के न्यायालय में न्यायायिक प्रक्रिया में उपयोग किया !

6-                     न्यायालय जिला उपभोक्ता फोरम का प्रार्थी आवेदक के समर्थन में पारित आदेश दिनांक 07 जनवरी 2009 !

7-                      पंजीयत विक्रय पत्र क्रमांक 659 भवन क्रमांक HIG-I/ 892 हाउसिंग बोर्ड कालोनी (जौरा खुर्द) मुरैना की रजिस्ट्री क्रमांक 659 दिनांक 28 मई 2008 की रजिस्ट्री की प्रति !

8-                     प्रार्थी आवेदक के यहाँ इन्स्टाल्ड कम्प्यूटिंग इण्टेलीजेण्ट टर्मिनल (इण्डस्ट्रियल टर्मिनल) सिस्टम बॉक्स का निर्माता कम्पनी द्वारा प्रदत्त मैन्युअल और कॉन्फिगरेशन्स तथा फीचर्स प्रपत्र की छाया प्रति जिसमें आरोपीगण द्वारा तैयार फर्जी पंचनामा में लिखित, कूटकृत, कूटगढ़ित व कूटरचित वाटेज खपत 250 वाट, दिनांक 20 अक्टूबर 2008 से सर्वथा भिन्न वॉटेज खपत प्रदर्शित है !

9-                     समाचार पत्र दैनिक भास्कर में शीर्षक ''कालोनी का ट्रांसफार्मर फैक्ट्री में'' प्रकाशन दिनांक 14 मई 2009 की छाया प्रति !

10-                  ग्वालियर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र ''स्वदेश'' की सम्बन्धित प्रकाशित समाचार ''मुख्य अभियन्ता ने किया बिजली घर के स्टोर का निरीक्षण'' के मुख्य शीर्षक एवं स्टोर से चोरी की शिकायत होने पर हुआ निरीक्षण तथा एक सुपरवायजर के हवाले है उक्त स्टोर के उपशीर्षको से प्रकाशित इस समाचार पत्र की दिनांक 11 सितम्बर 2009 की प्रति !

 

दिनांक 23 सितम्बर 2009      

प्रार्थी / फरियादी

पदम चन्द गुप्ता एडवोकेट 

पुत्र श्री नत्थी लाल गुप्ता,

शिवा धर्म कांटा, गाँधी कुआ के पास,

ए.बी.रोड ग्वालियर साइड मुरैना

 हाल- राठी काम्पलेक्स, एम.एस. रोड मुरैना