शनिवार, 9 फ़रवरी 2008

हाईवे पर लुटे सवार, गाड़ी को ताला लगा चाबी भी साथ ले गये - मामला दर्ज अतर सिंह डण्‍डोतिया (तहसील संवाददाता)

हाईवे पर लुटे सवार, गाड़ी को ताला लगा चाबी भी साथ ले गये - मामला दर्ज

अतर सिंह डण्‍डोतिया (तहसील संवाददाता)

मुरैना । कल आगरा बम्‍बई हाई वे पर दो मोटर साइकिल सवारों वरूण कुमार उपाध्‍याय और सन्‍तोष कुमार उपाध्‍याय को लगभग 6 लुटेरों ने लूट लिया ।

परसों शाम को लगभग 6:30 बजे ये लोग मोटर साइकिल पर सवार होकर धौलपुर से मुरैना आ रहे थे तभी बाबा देवपुरी और पिपरई गॉंव के बीच करीब 7 बजे दो मोटरसाइकिलों पर सवार 6 लोगों ने उन्‍हें घेर लिया और पेट्रोल मांगने के बहाने रोक कर कट्टा अड़ा कर 4000 रूपये लूट लिये, साथ ही उनकी मोटर साइकिल में ताला लगा कर चाबी साथ लेकर भाग गये । सरायछोला थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है ।  

 

राकेश पाठक के बाद अब देव श्रीमाली भी इण्‍टरनेट ब्‍लागिंग पर ब्‍लागिंग ने बदली साहित्‍य व पत्रकारिता की दुनिया

राकेश पाठक के बाद अब देव श्रीमाली भी इण्‍टरनेट ब्‍लागिंग पर

ब्‍लागिंग ने बदली साहित्‍य व पत्रकारिता की दुनिया

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

वेब पत्रकारिता और वेब साहित्‍य के धुऑंधार धमाके और बृहद पाठक वर्ग ने नामी गिरामी पत्रकारों और प्रिन्ट व टी.वी. चैनल मीडिया के बेताज बादशाहों को भी अपनी ओर खींच लिया है ।

मध्‍यप्रदेश के सम्‍मानित प्रतिष्ठित व पुरूस्‍कृत पत्रकार राकेश पाठक ने अभी चन्‍द रोज पहले वेब ब्‍लागिंग में कदम रख कर इण्‍टरनेट मीडिया और वेब पत्रकारिता व वेब साहित्‍य की श्रेष्‍ठता व उत्‍कृष्‍टता वृद्धि में एक नया सोपान रचने की व इस मीडिया की सर्वोच्‍च पाठक संख्‍या एवं लोकप्रियता को महत्‍व दे दिया था ।

राकेश पाठक एक मशहूर और कलम के धनी पत्रकार का नाम है, मेरा सौभाग्‍य है कि भिण्‍ड की गलियों में मेरा बचपन आज के इतने बड़े पत्रकार के साथ गुजरा, उनकी इण्‍टरनेट पर कलम चलने की खबर मुझे मेरी ही वेबसाइट ने दी तो मुझे सर्वाधिक प्रसन्‍नता हुयी, मैंने वर्ष 2002 में एक शुरूआत की थी, समय गुजरते काफी सीखा और सन 2002 की शुरूआत ने आज एक बहुत बड़ा रूप धारण कर लिया, मैंने स्‍वप्‍न में कभी ऐसी कल्‍पना नहीं की थी । पिछले दो तीन साल से मुझे लगता था कि अच्‍छे पत्रकार व साहित्‍यकार इस अति सशक्‍त व सक्षम मीडिया का इस्‍तेमाल प्रारंभ कर दें, तो विश्‍व का बहुत बड़ा जिज्ञासु वर्ग जो भारत के बारे में बहुत कुछ जानना चाहता है, यहॉं के साहित्‍य को धरोहर मान कर प्रतिष्‍ठा देता है और चम्‍बल घाटी तथा मध्‍यप्रदेश, यहॉं की परम्‍परायें, संस्‍कृति, इतिहास, ताजा समाचार आदि जानना चाहता है वह निसन्‍देह लाभान्वित होगा ।

राकेश भाई का ब्‍लाग एड्रेस मुझे नहीं मिल पाया, खैर वह आ ही गये हैं तो वह भी किसी दिन मिल जायेगा । और ग्‍वालियर टाइम्‍स पर दिखने लगेगा ।

अब कल जब मैं ई मेल देख रहा था, तो वेबसाइट ने अलर्ट भेजा कि भाई देव श्रीमाली जी ने भी ब्‍लागिंग में एण्‍ट्री कर दी है और बोल चम्‍बल बोल में बोलना शुरू कर दिया है । श्रीमाली ग्‍वालियर टाइम्‍स पर आटो अपडेट मैथड से पढ़ने को मिलेंगे !

देव श्रीमाली जी एन.डी.टी.वी. के संवाददाता हैं, और प्रतिष्ठित पत्रकार हैं । संयोगवश अभी चन्‍द दिवस पूर्व 2 फरवरी को जनसम्‍पर्क संचालनालय की कार्यशाला में श्रीमाली जी से भेंट हुयी थी । और वहॉं मुझे भी बोलने का अवसर मिला तथा श्रीमाली जी ने भी इण्‍टरनेट पत्रकारिता और इस ताकतवर मीडिया का सशक्‍त व्‍याख्‍यान किया । वहॉं ब्‍लागिंग और पोडकास्टिंग तथा फीडिंग व रीडिंग जैसे अत्‍याधुनिक विषय जिक्र में आये । उसके चन्‍द रोज के भीतर ही देव श्रीमाली जी ने अपनी सशक्‍त एण्‍ट्री भी कर दी ।

देव श्रीमाली के ब्‍लाग को मैंने पढ़ा, काफी अच्‍छा लिखा गया है, उन्‍होंने अनिल साधक को भी स्‍मरण किया है, संयोगवश अनिल साधक जी के साथ किसी कार्यक्रम में मेरे चित्र थे, मैंने उन्‍हें तलाशवाया लेकिन मिल नहीं सके, एक पत्रकार उन्‍हें लेकर दो साल पहले चला गया, फिर लौटाये नहीं । मेरा मन था कि साधक को हम भी आत्‍मीय श्रद्धांजलि अर्पित करते, मुरैना की या चम्‍बल की माटी के इस होनहार व यशस्वित पत्रकार (उनके व्‍यवहार से मैं काफी प्रभावित था) पर चन्‍द शब्‍द चम्‍बल से भी आते । वह कमी श्रीमाली जी ने पूरी कर दी है । श्रीमाली जी भिण्‍ड के हैं । अभी तक मुरैना ही इण्‍टरनेट पर अधिक था, उसकी कमीपूर्ति अब भाई राकेश पाठक और देव श्रीमाली जी कर देंगें ।

मैंने प्रिन्ट मीडिया में अनेक वर्षो तक लिखा, लेकिन वह संतुष्टि नहीं मिली जो इण्‍टरनेट पर काम करने में आयी । मैंने हमेशा प्रयास किया कि चम्‍बल के बदनुमा कलंक ''डकैत'' जैसे धब्‍बे इसके माथे से हटना चाहिये । और ऐसी खबरों व आलेख से यथासंभव परहेज किया, क्‍योंकि जितना भी समकालीन साहित्‍य व समाचार उपलब्‍ध था, वह अतिश्‍योक्ति पूर्ण एवं ऊलजलूल था, वह सच के निकट से कम गुजरता था ।

लेखकों, उपन्‍यासकारों और फिल्‍मकारों ने चम्‍बल का प्रस्‍तुतीकरण कुछ ऐसा कर दिया कि आज भारत के किसी भी शहर में मुरैना, भिण्‍ड या चम्‍बल वालों को कोई मकान देने को तैयार नहीं होता, जबकि सच्‍चाई तो इससे किलोमीटरों दूर की बात है ।

अभी ताजा कुछ खबरें आयीं, कुछ अपहरण हुये, तो चम्‍बल वालों की तलाश की गयी, कौन कौन चम्‍बल वाले पड़ौस में रहते थे, या वहॉं नौकरी करते थे, वगैरह वगैरह । यह सब आखिर क्‍या था, चम्‍बल पर वही बदनामी का हमला । चम्‍बल का एक बेटा जब देश की सीमा पर अपना बलिदान देता है, तो उसे इस प्रकार हाइलाइट नहीं किया जाता । अभी 26 जनवरी को भोपाल दूरदर्शन ने ग्‍वालियर लिंकिंग में चम्‍बल के फौजीयों पर एक फिल्‍म का शाम को प्रसारण किया था, जिसमें फौजीयों की विधवाओं की मार्मिक दशा को काफी सशक्‍त रूप से दूरदर्शन ने उठाया, मगर अफसोस चम्‍बल को बदनाम करने वालों को इस फिल्‍म का मर्म आज तक नजर नहीं आया । मैंने इतनी अच्‍छी डॉक्‍यूमेण्‍ट्री अभी तक चम्‍बल पर नहीं देखी ।

तो भईया चम्‍बल पर लिखो, खूब लिखो लेकिन सिर्फ सच लिखो, ऐसा मत लिखो कि कोई यहॉं नौकरी करने को तैयार नहीं हो । यहॉं स्‍थानान्‍तरण होते ही अधिकारी कर्मचारी खौफ खा जाते हैं, और यहॉं आना ही नहीं चाहते ।

डकैत और बागी दोनों भिन्‍न शब्‍द हैं, पहले फर्क समझों फिर लिखो । जिन चन्‍द छिछोरों को मीडिया डकैत या बागी बना कर महिमा मण्डित कर चम्‍बल को बदनाम करने पर तुला है, दरअसल न तो वे डकैत हैं न बागी । सिर्फ अपहरण उद्योग चलाने वाले या आतंक व गुण्‍डागर्दी करने वाले मवेशी चोर मात्र हैं, कभी मवेशीयां हांक ले जाते हैं तो कभी आदमी । उनका काम हॉंक कर ले जाना है, इसे डकैती या बगावत नहीं कहते ।

कभी फुरसत हुयी तो चम्‍बल पर लिखना तो बहुत है, लिखूंगा भी और चम्‍बल के नाम पर अर्जी फर्जी मनगढ़न्‍त लिखकर नाम बटोरने, धन बटोरने वालों की सच्‍चाई भी सामने लाऊंगा ।

भईया राकेश पाठक और देव श्रीमाली जी शुभकामनायें ।   

 

योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचायें-संभाग आयुक्‍त उपाध्‍याय

योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचायें-संभाग आयुक्‍त उपाध्‍याय

 

संभागायुक्त द्वारा विकास कार्यों की समीक्षा

 

मुरैना 8 फरवरी 08/ संभागायुक्त श्री विश्व मोहन उपाध्याय ने आज कलेक्टर कान्फ्रेंस में विकास एवं निर्माण कार्यों की विस्तृत समीक्षा की और शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचाने की त्वरित पहल करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसानों को खसरा-खतौनी की कम्प्यूटरीकृत नकलों का लक्ष्य अनुरूप शत-प्रतिशत वितरण सुनिश्चित कराया जाय और सार्वजनिक वितरण व्यवस्था को चुस्त-दुरूस्त बनाया जाय । बैठक में मुरैना कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी, भिण्ड कलेक्टर श्री सुहैल अली और श्योपुर कलेक्टर श्री शोभित जैन, मुरैना जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय वर्मा, भिण्ड के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती सोनाली वायंगरकर, महाप्रबंधक प्रधान मंत्री ग्रामसड़क योजना श्री यशवंत सक्सेना, डीसीआर श्री आर.सी. मिश्रा और डीसीडी श्री भगवानदास उपस्थित थे।

       संभागायुक्त श्री उपाध्याय ने कहा कि सरकार ने ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे खेतिहर मजदूरों की भलाई के लिए मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना लागू की है । योजना के तहत सभी पंजीवध्द खेतिहर मजदूरों के फोटो परिच पत्र वितरण का कार्य अबिलंब पूरा किया जाय और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं का त्वरित लाभ दिलाना सुनिश्चित किया जाय । समीक्षा के दौरान बताया गया कि मुरैना में 10399, भिण्ड में 7483 और श्योपुर में 7762 खेतिहर मजदूरों को कार्ड वितरित किये जा चुके हैं । श्री उपाध्याय ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा के दौरान जननी सुरक्षा योजना, दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना, टीकाकरण आदि की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया । उन्होंने अस्पतालों की स्थिति सुधारने, स्कूलों में शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर ठीक बनाये रखने और राजस्व प्रकरणों का निराकरण तत्परता से करने के निर्देश दिए । उन्होंने फसलों की बोनी और स्थिति तथा सूखा राहत कार्यों की भी समीक्षा की । उन्होंने पंचायतों को सौंपी गई मूलभूत की राशि से बिलुप्त सीमा चिन्हों की पुर्नस्थापना कराने और अविवादित नामांतरण बंटवारा एवं सीमांकन के प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए ।

       समीक्षा के दौरान कलेक्टर्स द्वारा बताया गया कि कोटवारों के वितरण हेतु प्राप्त साइकिलों में से कुछ खराब स्थिति में है । संभागायुक्त ने कहा कि राजस्व मंत्री के स्पष्ट निर्देश हैं कि कोटवारों को अच्छी हालत की साइकिलों का वितरण किया जाय । अत: खराब साइकिलों को तत्काल वापस करने की कार्रवाई की जाये । मुरैना जिले में लागू सार्वजनिक वितरण व्यवस्था पर संभागायुक्त ने संतोष व्यक्त किया और इस व्यवस्था को संभाग के अन्य जिलो में भी अंगीकार करने को कहा। लाड़ली लक्ष्मी योजना की श्योपुर और मुरैना जिले की प्रगति पर संभागायुक्त ने प्रसन्नता व्यक्त की । उन्होंने कहा कि यह योजना बालिकाओं की शिक्षा और सुरक्षा की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी । उन्होंने कहा कि आगामी एक अप्रैल से मुरैना और भिण्ड जिले में भी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम प्रारंभ की जा रही है । इसकी सभी तैयारियां समय-सीमा में पूर्ण कर ली जाये ।

 

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह आज मुरैना में

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह आज मुरैना में 

मुरैना 8 फरवरी 2008// पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 9 फरवरी को प्रात: 5.00 बजे महाकौशल एक्सप्रेस द्वारा सतना से मुरैना आयेंगे । श्री सिंह 10 बजे सर्किट हाउस पर विभागीय अधिकारियों से चर्चा करने के उपरांन्त जनप्रतिनिधियों से भेंट करेंगें। 

 

सूखा राहत कार्यों के लिए सबा पांच लाख रूपये मंजूर

सूखा राहत कार्यों के लिए सबा पांच लाख रूपये मंजूर

मुरैना 8 फरवरी 2008// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सूखा प्रभावित तहसील मुरैना की ग्राम पंचायत गौशपुर में मिट्टी बजरी रोड निर्माण राहत कार्य के लिए सबा पांच लाख रूपये की स्वीकृति प्रदाय की है । निर्माण एजेन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुरैना को कार्य प्रारंभ करने हेतु 2 लाख 60 हजार रूपये की प्रथम किश्त जारी की गई है ।

       ग्राम पंचायत गौसपुर के हंसराज का पुरा में मिट्टी बजरी रोड़ निर्माण कार्य के लिए एक लाख 75 हजार रूपये तथा हर नारायण का पुरा से गौसपुर तक मिट्टी बजरी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 3 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । राहत कार्य 15 जून से पहले पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये हैं । निर्माण कार्य में मशीनों और ट्रेक्टरों आदि का उपयोग नहीं किया जायेगा । मशीनों का उपयोग पाये जाने पर संबंधित एजेंसी से राशि बसूली की जायेगी । निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता का कराने का उत्तर दायित्व संबंधित विभाग के अधिकृत अधिकारियों का होगा । मजदूरों को भुगतान हेतु तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव संवितरण अधिकारी होंगे । इन कार्यों का सतत पर्यवेक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेंगे । कार्यस्थल पर निर्धारित प्रारूप में बोर्ड लगवाने की जिम्मेदारी निर्माण एजेन्सी की होगी ।

 

सूखा राहत कार्यों के लिए सबा पांच लाख रूपये मंजूर

सूखा राहत कार्यों के लिए सबा पांच लाख रूपये मंजूर

मुरैना 8 फरवरी 2008// कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सूखा प्रभावित तहसील मुरैना की ग्राम पंचायत गौशपुर में मिट्टी बजरी रोड निर्माण राहत कार्य के लिए सबा पांच लाख रूपये की स्वीकृति प्रदाय की है । निर्माण एजेन्सी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा मुरैना को कार्य प्रारंभ करने हेतु 2 लाख 60 हजार रूपये की प्रथम किश्त जारी की गई है ।

       ग्राम पंचायत गौसपुर के हंसराज का पुरा में मिट्टी बजरी रोड़ निर्माण कार्य के लिए एक लाख 75 हजार रूपये तथा हर नारायण का पुरा से गौसपुर तक मिट्टी बजरी रोड़ निर्माण कार्य हेतु 3 लाख 50 हजार रूपये की स्वीकृति दी गई है । राहत कार्य 15 जून से पहले पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये हैं । निर्माण कार्य में मशीनों और ट्रेक्टरों आदि का उपयोग नहीं किया जायेगा । मशीनों का उपयोग पाये जाने पर संबंधित एजेंसी से राशि बसूली की जायेगी । निर्माण कार्य को उच्च गुणवत्ता का कराने का उत्तर दायित्व संबंधित विभाग के अधिकृत अधिकारियों का होगा । मजदूरों को भुगतान हेतु तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव संवितरण अधिकारी होंगे । इन कार्यों का सतत पर्यवेक्षण अनुविभागीय अधिकारी राजस्व करेंगे । कार्यस्थल पर निर्धारित प्रारूप में बोर्ड लगवाने की जिम्मेदारी निर्माण एजेन्सी की होगी ।

 

अक्रिया शील गौ शालाओं के पंजीयन निरस्त किये जायेंगे

अक्रिया शील गौ शालाओं के पंजीयन निरस्त किये जायेंगे

मुरैना 8 फरवरी 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न जिला गै पालन एवं पशुधन संवर्धन समिति की बैठक में अक्रियाशील गौशालाओं के पंजीयन निरस्त करने का निर्णय लिया गया । बैठक में समिति के उपाध्यक्ष एडवोकेट श्री सीताराम गुप्ता, सदस्य म.प्र. गौपालन एवं पशुधन संवर्धन बोर्ड श्री पदम बरैया, समिति के सचिव तथा उप संचालक पशु चिकित्सा सेवायें डा. अशोक सिंह तोमर तथा सदस्य उप संचालक कृषि श्री एल.एन. भास्कर और श्री तुलसीराम अग्रवाल उपस्थित थे ।

       बैठक में बताया गया कि श्री बरैया के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिले में पंजीकृत 13 गौशालाओं में से 8 क्रियाशील स्थिति में गौपालन बोर्ड द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप संचालित पाई गई । निरीक्षण के दौरान सती गौशाला ग्राम विण्डवा देवगढ़ (जौरा) में एक भी गौवंशी पशु नहीं पाया गया तथा प्रदाय आर्थिक सहायता का उपयोग करना भी नहीं पाया गया । समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि गौशाला अध्यक्ष द्वारा आर्थिक सहायता राशि का अन्य कार्यों में उपयोग के कारण उनके विरूध्द पुलिस में एफ.आई.आर. दर्ज करायी जाय तथा गौशाला के पंजीयन निरस्तीकरण हेतु बोर्ड को लिखा जाय । समिति ने यह भी निर्णय लिया कि गोविन्द गौशाला को पूर्व में प्रदाय आर्थिक सहायता का उपयोगिता प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने के बाद ही, आर्थिक सहायता की अगली किस्त जारी की जाय ।

       समिति के खाते में शेष 12 लाख 68 हजार 980 रूपये की राशि में से 7 लाख रूपये का वितरण आर्थिक सहायता के रूप में करने का निर्णय लिया गया । श्री बरैया द्वाराकिये गये निरीक्षण उपरांत श्री रामरतन बैष्णव गौसेवा समिति करह, श्री मिथलेश किशोरी शरण गौसेवा समिति संजय कॉलोनी मुरैना, कृष्णा गौशाला कुम्हेरी, नागाजी गौशाला पोरसा, बाबा बलरामदास गौशाला ल्होरी का पुरा, जय श्रीराम गौशाला कैमरा कलां, श्रीकृष्ण गौशाला गूंज बंधा अम्बाह और गोविन्द गौशाला मुरैना को आर्थिक सहायता प्रदाय हेतु पात्र माना गया । वायौगैस और हैंडपंप की

आवश्यकता वाली गौशालाओं को वायोगैस लगाने के लिए 16 हजार रूपये और हैड पंप खनन हेतु 50 हजार रूपये स्वीकृत करने का निर्णय लिया गया । नन्दी शाला योजना के अंतर्गत गौशालाओं को आवश्यकता अनुसार नन्दी गिरनस्ल का सांड प्रदाय करने का निर्णय लिया गया । गोबिन्द गौशाला में शैड निर्माण के प्रस्ताव पर जन भागीदारी योजना के अन्तर्गत कार्य कराने को कहा गया । इसके तहत गोबिंद गौशाला जनभागीदारी समिति का गठन कर राष्ट्रीयकृत बैंक में खाता खोलकर जनभागीदारी से प्राप्त राशि जमा करायेगी और उतनी ही राशि का सहयोग शासन द्वारा जनभागीदारी समिति से प्रदाय किया जायेगा ।

 

समग्र स्वच्छता अभियान छौंदा में स्वच्छता रैली निकली

समग्र स्वच्छता अभियान

छौंदा में स्वच्छता रैली निकली

 

मुरैना 8 फरवरी 08// समग्र स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत ग्राम छौंदा में निर्मल ग्राम एवं समग्र स्वच्छता प्रक्रिया के अन्तर्गत स्कूली बच्चों और ग्रामीणों द्वारा स्वच्छता रैली निकाली गई । इस रैली में मुरैना जिले के भ्रमण पर उ.प्र. के बांदा जिले के आये दल ने भी भाग लिया और घर-घर जाकर ग्रामीणों को स्वच्छता का संदेश दिया ।

       श्री जगरूप सिंह के नेतृत्व में बांदा जिले से आये वहां के पंच एवं सरपंचों ने मुरैना जिले में किये जा रहे समग्र स्वच्छता अभियान के कार्यो का अवलोकन किया तथा ग्रामीणों के साथ कार्य कर अपने अनुभवों की भागीदारी की ।

       रैली के मुख्य अतिथि एसडीएम मुरैना श्री विजय अग्रवाल ने ग्रामीणों से स्वच्छता के सात सूत्र अपनाने का आव्हान किया । उन्होंने कहा कि छौंदा को निर्मल ग्राम बनाने तथा समग्र विकास में प्रशासन मदद करेगा । प्रारंभ में सरपंच श्री लोकेन्द्र सिंह डंडोतिया ने अतिथियों का स्वागत किया । उपयंत्री श्री गर्ग ने ग्राम में घर-घर जाकर व्यक्तिगत शौचालय निर्माण करने हेतु मौके पर ले आउट दिए गये । अंत में सभी की उपस्थित और भागीदारी के प्रति, जिला समन्वयक स्वच्छता एवं स्वजल धारा अभियान कुमारी हेमा भटनागर ने आभार व्यक्त किया ।

 

कलेक्टर द्वारा निर्माण कार्यों का निरीक्षण एसडीओ और उपयंत्री के विरूध्द कार्रवाई

कलेक्टर द्वारा निर्माण कार्यों का निरीक्षण

संबंधित एसडीओ और उपयंत्री के विरूध्द कार्रवाई

 

मुरैना 8 फरवरी 08 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने गत गुरूवार को मुरैना तहसील के विभिन्न ग्रामों का भ्रमण कर सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत संचालित निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया । निर्माण कार्यों की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर कलेक्टर ने गंभीर नाराजगी व्यक्त की तथा इसके लिए ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन यंत्री को चरित्रावली चेतावनी एवं एसडीओ श्री एस.आर.रावत तथा उपयंत्री श्री एस.के.सोनी और श्री एच.एम पंडोरिया के विरूध्द लघु शास्ति की कार्रवाई के निर्देश दिए।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने ग्राम गिरघोनी और चककिशनपुर में सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत संचालित मिट्टी मुरम सड़क निर्माण कार्य का अवलोकन किया तथा कार्य का गुणवत्ता स्तर ठीक नहीं पाये जाने पर विस्तृत जांच कराने के निर्देश दिए । उन्होंने चककिशनपुर में पूर्ण मिट्टी मुरम सड़क निर्माण कार्य की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर कुल लागत की पांच प्रतिशत राशि निर्माण एजेंसी से बसूल करने के निर्देश दिए ।

       ग्राम चक किशनपुर में प्राथमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान सहायक शिक्षक अनुपस्थित मिले । ग्रामीणों ने बताया कि सहायक शिक्षक श्री जसबंत सिंह स्कूल से अनुपस्थित रहने के आदी हैं और कभी-कभार ही विद्यालय आते हैं । कलेक्टर ने सहायक शिक्षक के विरूध्द लघु शास्ति की कार्रवाई करने के निर्देश दिए । निरीक्षण के दौरान आंगनवाड़ी केन्द्र भी खुला नहीं पाया गया । कलेक्टर ने अनुपस्थित आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के विरूध्द नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए । भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा श्री डीएस.यादव और जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री ए.के.त्रिपाठी साथ थे ।

 

शुक्रवार, 8 फ़रवरी 2008

स्वास्थ्य मेला में पांच सौ स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य मेला में पांच सौ स्वास्थ्य परीक्षण

मुरैना 7 फरवरी 2008 // महिला बाल विकास एवं स्वास्थ्य विभाग केसंयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य केन्द्र कैलारस पर '' प्रोजेक्ट मुस्कान '' के तहत खण्ड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन नगर पंचायत कैलारस की अध्यक्ष श्रीमती प्रतिभा तिवारी के मुख्य आतिथ्य एवं जनपद पंचायत कैलारस के अध्यक्ष श्री रामलखन धाकड़ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ ।

       स्वास्थ्य मेले में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा लगभग 500 रोगियों का परीक्षण किया गया । चिकित्सकों द्वारा शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। विशेष्ज्ञ चिकित्सक में डा. एस.के.शर्मा (दन्त रोग विशेषज्ञ, डा. बी.एल.शर्मा (नेत्र रोग विशेषज्ञ), डा. बी.एल. गुप्ता (मेडीसिन), डा. जे.सी. शर्मा (नाक, कान, गला), डा. खान एवं स्थानीय चिकित्सक डा. एच.एस. सागर, डा. एस.आर.सिंघल, डा. ए.के. गुप्ता, डा. एम.आर.मिश्रा, डा. प्रदीप गुप्ता ने मरीजों का परीक्षण किया । इस अवसर पर तहसीलदार श्री बी.आर. माहौर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री ए.पी.शर्मा , परियोजना अधिकारी श्री दीक्षित, महिला बाल विकास की पर्यवेक्षक, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिकाओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी ।

 

भूतपूर्व सैनिकों की आसाम राइफल्स में भर्ती

भूतपूर्व सैनिकों की आसाम राइफल्स में भर्ती

मुरैना 6 फरवरी 2008// जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले.कर्नल श्री डी.पी.एस. भदौरिया के अनुसार आसाम राइफल्स में भूतपूर्व सैनिकों की भर्ती की जाना है । इच्छुक भूतपूर्व सैनिक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय, मुरैना में समस्त दस्तावेजों के साथ 29 फरवरी तक कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर अपना नाम दर्ज करा सकते है।

 

10 फरवरी को पिलाई जायेगी नौनिहालों को जिन्दगी की दो बूंद

10 फरवरी को पिलाई जायेगी नौनिहालों को जिन्दगी की दो बूंद

 

मुरैना 7 फरवरी 08- बच्चों को निशक्तता से बचाने के लिए 10 फरवरी को जन्म से लेकर 5 बर्ष तक के बच्चों को पोलियों निरोधी जिन्दगी की दो बूंद पिलाई जायेगी । मुरैना जिले में 0 से 5 वर्ष तक के 3 लाख 36 हजार बच्चों को पोलियो रोधी दवा पिलाने के लिए 2 हजार 126 केन्द्र बनाये गये है । अभियान के लिए साढे पांच हजार कर्मचारियों और पर्यवेक्षण के लिए 264 सुपरवाइजरों की डयूटी लगाई गई है ।

       मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुवे के अनुसार मुरैना शहरी क्षेत्र में 280 वूथ बनाये गये है तथा 32 सुपर वाईजर तैनात किये गये है । नूराबाद शहरी क्षेत्र में 59 एवं ग्रामीण क्षेत्र में 306 बूथ बनाये गये है तथा 48 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है अम्बाह शहरी क्षेत्र में 34 बूथ बनाये गये है एवं उन पर 7 सुपरवाईजर तैनात किये गये है खडियाहार में 254 बूथ बनाये गये है जिन पर 29 सुपरवाईजर तैनात किये गये है पोरसा शहरी क्षेत्र में 32 बूथ बनाये गये है उन पर 4 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है तथा ग्रामीण क्षेत्र पोरसा में 255 बूथ एवं 30 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है जौरा शहरी क्षेत्र में 45 बूथ एवं ग्रामीण क्षेत्र में 276 बूथ बनाये गये है उन पर 36 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है कैलारस शहरी में 43 बूथ एवं ग्रामीण क्षेत्र में 184 बूथ बनाये गये है जिन पर 25 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है पहाडगढ में 160 बूथ बनाये गये है जिन पर 26 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है सबलगढ शहरी क्षेत्र में 53 एवं ग्रामीण में 181 बूथ बनाये गये है जिन पर 27 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है। जिले में कुल ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में 2126 बूथ बनाये गये है तथा 264 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है इसके अतिरिक्त जिले में 35 मोबाईल टीम बनाई गई है तथा 132 ट्राजिट टीम 173 सी टीम बनाई गई है।

       अभियान में लगाये गये कर्मचारियों एवं सुपरवाईजरों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास चन्द्र दुबे ने जिला स्तर से डा. एम.सी. मंगल जिला मलेरिया अधिकारी नूरावाद, डा. मनीष शर्मा, डी.टी.ओ. पोरसा, डा. पवन पाठक, आई.एम.एन.सी.आई. कोर्डिनेटर पहाडगढ़, श्रीमती शारदा सिंह, डी.पी.एच.ओ. शहरी मुरैना, डा. डी.के.सोनी, आर.सी.एच. नोडल आफीसर, अम्बाह एवं खडियाहार श्रीमती शिक्षा सहाय, आई.ई.ई.सी. कन्सलटेंट, शहरी मुरैना, आशीष पुरोहित, सबलगढ़ अनूप सिंघल, डाटा मैनेजर, कैलारस/ जौरा, चन्द्रभान सिंह तोमर, प्रशासकी सहा. कैलारस/जौरा को अन्टरनल मौनीटर नियुक्त किया गया है ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने समस्त जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों से अपील की है कि वे सभी बच्चों को 10 फरवरी को पल्स पोलियो की दवा पोलियों बूथ पर अवश्य पिलावें एवं देश के भविष्य को विकलांग होने से बचावें। कलेक्टर ने समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें। यदि इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के कार्य में लापरवाही बरती जाती है तो संबंधित के विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डा. जी.एस. तौमर समस्त विभागों के अधिकारी, कर्मचारी, शिक्षकों, पालकों, छात्रों, जनप्रतिनिधियों, व्यापारी संगठनों, कर्मचारी संगठनों, वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि 10 फरवरी के अभियान को सफल बनाने हेतु पोलियों बूथ पर जन्म से लेकर 5 वर्ष के बच्चों को पोलियों की दवा अवश्य पिलावें। 

 

स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ युवा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर शुरू

स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ युवा राष्ट्रीय सेवा योजना का विशेष शिविर शुरू

 

मुरैना 7 फरवरी 2008 // ''स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ युवा'' के मूलभूत बिचार के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना का दस दिवसीय विशेष संयुक्त शिविर स्थानीय ग्राम पंचायत बडोखर के हनुमान मंदिर परिसर से प्रारंभ किया गया ।

       शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि एनएसएस के जिला संगठक डा. सी.एल. गुप्ता, अध्यक्षता महंत श्री रमेश गुरूजी ने की तथा विशेष अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत के सरपंच उपस्थित थे। इस अवसर पर दोनो इकाइयों के कार्यक्रम अधिकारी श्री आर.एस. भदौरिया तथा डा. विष्णु कुमार अग्रवाल ने क्रमश: शिविर के दैनिक क्रिया कलापों तथा शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डाला । अधिकारी द्वय ने बताया कि शिविर में 70 नियमित छात्र तथा 10 स्थानीय छात्र भाग ले रहे हैं । छात्रों के विभिन्न दल '' शिवाजी दल ' महाराणा प्रताप दल  आदि नामों से बनाये गये है । उन्होंने बताया कि शासन द्वारा शिविर का केन्द्रीय विषय स्वस्थ भारत के लिए स्वस्थ युवा रखा गया है । छात्रों के दल आस-पास के इलाके में भ्रमण कर सामाजिक कार्य करेंगे । साथ 'गांव की बेटी' तथा 'प्रतिभा किरण' योजनाओं के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रेरणा परक की भूमिका भी निभायेंगे । कार्यक्रम का संचालन शोध छात्र रामकुमार सिंह सिकरवार ने किया ।

 

शहरी क्षेत्रों में हर माह 11, 12,13 तारीख को होगा कैरोसिन का वितरण

वी.पी.एल. कार्ड पर पांच लीटर और एपीएल पर चार लीटर कैरोसिन मिलेगा

 

शहरी क्षेत्रों में हर माह 11, 12,13 तारीख को होगा कैरोसिन का वितरण

 

मुरैना 7 फरवरी 2008 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में कैरोसिन वितरण व्यवस्था में आंशिक संशोधन किया है । अब प्रत्येक माह की 11, 12 और 13 तारीख को निर्धारित स्थानों पर मिट्टी का तेल वितरित किया जायेगा । एक हजार से अधिक कार्ड वाली दुकानों से 14 तारीख को भी कैरोसिन का वितरण हुआ करेगा । बीपीएल और अन्त्योदय कार्ड धारी उपभोक्ताओं को पांच लीटर तथा एपीएल कार्डों पर चार लीटर प्रति कार्ड के मानसे कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा।

       मुरैना नगर में आईटी आई प्रागंण फाटक बाहर से बार्ड क्रमांक 1 और 2 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 फरवरी तथा वार्ड क्रमांक 3 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 फरवरी को कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय के पीछे मुरैना से वार्ड क्रमांक 14 के उपभोक्ताओं को 11, 12 , 13 और 14 फरवरी तथा वार्ड क्रमांक 7 से 13 एवं 15, 16 और 19 से 29 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 फरवरी को कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा । टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना से वार्ड क्रमांक 30, 32,37,38 और 39 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 फरवरी को तथा वार्ड क्रमांक 17, 18, 31, 33 , 34, 35 और 36 के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 फरवरी को प्रात: 9 बजे से सांय 5 बजे तक केरोसिन का वितरण किया जायेगा ।

       नगर पोरसा के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर पोरसा से, नगर अम्बाह के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर अम्बाह से, नगर बामोर के उपभोक्ताओं को नगर पालिका परिसर बामौर से, नगर जौरा के उपभोक्ताओं को अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय प्रांगण जौरा से, नगर कैलारस के उपभोक्ताओं को जनपद कार्यालय प्रागंण तहसील कैलारस से तथा नगर सबलगढ़ के उपभोक्ताओं को पुलिस थाना परिसर तहसील सबलगढ़ से 11, 12 और 13 फरवरी को कैरोसिन वितरित किया जायेगा। कलेक्टर ने शांति व्यवस्था के दृष्टिगत नगर पोरसा में कैरोसिन का वितरण राजस्व और पुलिस अधिकारियों को अपने नियंत्रण में कराने के निर्देश दिए हैं ।

 

गुरुवार, 7 फ़रवरी 2008

बस से युवक गिरा, ट्रेक्‍टर ने बालिका कुचली मरणासन्‍न हालत में किशोर ग्‍वालियर रैफर, बालिका भी अस्‍पताल में

बस से युवक गिरा, ट्रेक्‍टर ने बालिका कुचली

मरणासन्‍न हालत में किशोर ग्‍वालियर रैफर, बालिका भी अस्‍पताल में

अतर सिंह डण्‍डोतिया (तहसील संवाददाता)

मुरेना 7 फरवरी । आज शहर में हुये दो हादसों में एक बस से एक किशोर गिर कर घायल हुआ और एक ट्रेक्‍टर ने एक छात्रा को कुचल दिया ।

सपा नेता साहब सिंह गुर्जर का पुत्र ग्‍यान सिंह गुर्जर उम्र 17 वर्ष निवासी जींगनी एक बस से मुरैना से जींगनी जा रहा था वह बस के गेट पर लटका हुआ था तभी अम्‍बाह रोड पर बीच में खड़े बिजली के खम्‍भे से टकरा कर बस से गिर गया । और मरणासन्‍न हालत में उसे मुरैना से ग्‍वालियर चिकित्‍सार्थ रैफर कर दिया गया ।

दूसरी घटना सुबह 10:30 बजे कोर्ट तिराहा के सामने डॉ. के.के.सिंह के पास हुयी, जहॉं बालिका रजनी प्रजापति पुत्री चन्‍द्रभान प्रजापति, ऋषिगालव महाविद्यालय से प्रेक्‍टीकल देकर बाजार की तरफ साइकिल पर आ रही थी । तभी अनियंत्रित रूप से आ रहे ट्रेक्‍टर क्रमांक एम.पी.06-0635 द्वारा बालिका को पीछे से टक्‍कर मार दी अच्‍ची की साइकिल पूरी तरह से टूट गयी और ट्रेक्‍टर का पिछला पहिया बालिका के ऊपर से गुजर गया, और वह घायल होकर उसकी पसली में फ्रेंक्‍चर आ गया । बालिका जिला चिकित्‍सालय में भर्ती है । पुलिस ने ट्रेक्‍टर जप्‍त कर लिया है ।    

 

 

परमिट बनाने के लिए बानमोर में शिविर 8 फरवरी को

परमिट बनाने के लिए बानमोर में शिविर 8 फरवरी को

मुरैना 6 फरवरी 2008 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पन्न जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में लिये गये निर्णय के अनुसार बानमोर में 8 फरवरी को बस और जीप के अस्थाई परमिट बनाने के लिए शिविर आयोजित किया जायेगा ।

       क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री शशि भूषण सिंह के अनुसार बानमोर में 8 फरवरी को प्रात: 10 बजे आयोजित इस शिविर में बस-जीप आदि के अस्थाई परमिट बनाये जायेंगे ।

 

पीड़ित परिवारों को एक लाख रूपये की सहायता

पीड़ित परिवारों को एक लाख रूपये की सहायता

मुरैना 6 फरवरी 2008/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने राजस्व पुस्तक परिपत्र के प्रावधानों के तहत दो पीड़ित परिवारों को एक लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

       तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मुरैना की अनुशंसा के आधार पर ग्राम बलुआपुरा में गत 13 अगस्त 06 को आकासीय बिजली के गिरने से मृत सुरेश जाटव की पत्नी श्रीमती सोनाबाई को 50 हजार रूपये की तात्कालिक सहायता मंजूरकी गई है ।

       इसी प्रकार तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अम्बाह की अनुशंसाके आधार पर ग्राम अभिल्हेड़ा मजरा चंद्रहंश का पुरा में गत 17 नवम्बर07 को सर्पदंश के कारण मृत मुनीश उर्फ मुनेश सिंह की पत्नी श्रीमती गुड्डी को 50 हजार रूपये की सहायता स्वीकृत की गई है ।

       स्वीकृत राशि का हितग्राहियों को वितरण करने के निर्देश संबंधित तहसीलदारों को दिए गये हैं ।

अगले साल किसी भी कालेज में प्राध्यापक के पद रिक्त नहीं रहेंगे - शिक्षा मंत्री श्री गौड़

अगले साल किसी भी कालेज में प्राध्यापक के पद रिक्त नहीं रहेंगे - शिक्षा मंत्री श्री गौड़

 

मुरैना 6 फरवरी 2008/उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मण सिंह गौड ने कहा है कि राज्य शासन ने शिक्षा को अपनी प्राथमिकता में शामिल किया है । अगले शिक्षण सत्र में प्रदेश के किसी भी महाविद्यालय में प्राध्यापक का पद रिक्त नहीं रहेगा । इसके लिए शासन ने सात सौ नये पदों की स्वीकृति दे दी है, जिनकी भर्ती प्रक्रिया भी शीघ्र प्रारंभ की जा रही है । श्री गौड आज मुरैना में कन्या महाविद्यालय में आयोजित वार्षिक क्रीड़ा पुरस्कार समारोह में उपस्थित छात्राओं और जन समुदाय को सम्बोधित कर रहे थे । उन्होंने फीता काटकर और शिला पट्टिका का अनावरण कर पं.रामप्रसाद बिस्मिल सभागार का लोकापर्ण किया । कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिला अध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी ने की । इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में एम.पी.एग्रो के अध्यक्ष श्री मुंशीलाल, अतिरिक्त संचालक उच्च शिक्षा डा.बी.एस.परिहार तथा श्री शिवराज शर्मा और श्री राकेश त्यागी, प्राचार्य श्रीमती ज्योति प्रसाद तथा छात्र संघ पदाधिकारी, छात्रायें और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

शिक्षा मंत्री श्री गौड़ ने कहा कि कन्या स्कूल अथवा कालेज में प्राथमिक आवश्यकताओं की पूर्ति में कोई कोताही नहीं वरती जायेगी । उन्होंने कहा कि आज जिस हॉल का लोकापर्ण कराया गया है , उसमें कम जगह होने के कारण, वह सभागार के लिए उपयुक्त नहीं है । इसलिए इस हॉल को आज से पं. राम प्रसाद विस्मिलपुस्तकालय भवन के नाम से जाना जायेगा और कालेज की छात्र संख्या को देखते हुए कम से कम एक हजार बैठक क्षमता वाला ऑडीटोरियम हॉल पृथक से बनाया जायेगा । उन्होंने कहा कि प्राचार्य ने सभागार और कार्यालय भवन के निर्माण के लिए कालेज से लगी जमीन दिलाने की मांग की है । जन प्रतिनिधि सभागार के लिए उपयुक्त जमीन दिलाने की पहल करें । निर्माण कार्य के लिए आवश्यक धनराशि उपलब्ध कराई जायेगी । उन्होंने गृह विज्ञान संकाय के लिए दो प्राध्यापकों की मांग पर युक्ति युक्तकरण में पद स्थानांतरण के माध्यम से इसकी पूर्ति हेतु आश्वस्त किया । उन्होंने उत्कृष्ट खेलप्रदर्शन के लिए छात्राओं को पुरस्कृत किया । उन्होंने सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।

प्रारंभ में प्राचार्य श्रीमती ज्योति प्रसाद ने महाविद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और अभी हॉल ही में दी गई छात्रावास की स्वीकृति तथा कम्प्यूटर प्रयोग शाला के लिए 2 लाख रूपये की स्वीकृति हेतु शिक्षा मंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया । महाविद्यालय की जन भागीदारी समिति की अध्यक्ष श्रीमती ऊषा बांदिल ने अतिथियों कास्वागत किया और पं. रामप्रसाद विस्मिल पुस्तकालय भवन के निर्माण में सहयोग के लिए प्रशासन का आभार माना । कार्यक्रम का संचालन डा. कमलेश श्रीवास्तव ने किया तथा अंत में सभी की उपस्थिति के प्रति प्राचार्य श्रीमती ज्योति प्रसाद ने आभार व्यक्त किया ।

 

विस्थापित ग्रामीणों की जिन्दगी बदल रहा है, पन्ना टाइगर रिजर्व का पुनर्वास पैकेज

विस्थापित ग्रामीणों की जिन्दगी बदल रहा है, पन्ना टाइगर रिजर्व का पुनर्वास पैकेज

पन्ना 6 फरवरी- बाघों के प्रमुख बसेरे के रूप में विश्व विख्यात पन्ना टाइगर रिजर्व में बसे गांवों के परिवारों को रिजर्व क्षेत्र से विस्थापित कर उनके पुनर्वास के लिए दिए गए उदार पुनर्वास पैकेज का असर दिखने लगा है। हाल के कुछ वर्षो में ग्राम पीपरटोला, सूरजपुरा मोटा चौकन, रैपुरा, चनारी, झालरखमरिया, गंगउ, सकरा एवं ग्राम कमेरी के विस्थापित परिवारों को कुल 9 करोड 26 लाख 61 हजार 346 रूपये की मुआवजा राशि प्रति परिवार छत्तीस हजार रूपये के मान से मकान बनाने के लिए दी गई है। नये स्थानों पर पुर्नस्थापित हुए इन परिवारों के गांवों में रौनक दिखने लगी है।

        पन्ना टाइगर रिजर्व के बाघों समेत अन्य दुर्लभ वन्य प्राणियों के प्राकृत वासों के संरक्षण के लिहाज से रिजर्व क्षेत्र में बसे गांवों के परिवारों को अन्यत्र उपयुक्त स्थानों पर बसाने के लिए सरकार ने उदार राहत योजना के तहत खेती हेतु पांच-पांच एकड कृषि भूमि, मकान बनाने के लिए पांच-पांच सौ वर्गमीटर जमीन तथा मकान निर्माण हेतु छत्तीस-छत्तीस हजार रूपये की मुआवजा राशि उपलब्ध कराने का एक उदार पुनर्वास पैकेज दिया है। टाइगर रिजर्व प्रबंधन द्वारा पुनर्वास के कामों में पूरी संवेदनशीलता के साथ काम किया जा रहा है। इस पुनर्वास पैकेज को पन्ना राष्ट्रीय उद्यान के संचालक श्री जी0कृष्णमूर्ति ने एक अभियान की तरह लिया है। उनका कहना है कि पर्यावरण संतुलन के लिए जीव-जन्तु जरूरी हैं और वनों की हिफाजत भी जरूरी है।

         पन्ना टाइगर रिजर्व क्षेत्र में बसे तेरह गांवों को नये सिरे से बसाना था। इनमें से आरंभिक दौर में तीन खामरिया, खैरईया और बडगडी गांवों को नई जगहों पर बसा दिया गया था और हाल के वर्षो में आठ गांवों को नये स्थानों पर बसाया गया है। शेष ग्रामों के परिवारों के लिए भी मुआवजा देने हेतु उनके पुनर्वास का काम चल रहा है।

          टाइगर रिजर्व क्षेत्र से इन ग्रामीण परिवारों का हटना वन्य प्राणियों के लिए ही नहीं, अपितु इन विस्थापित परिवारों के लिए भी लाभदायक रहा। पन्ना टाइगर रिजर्व के सूत्र बताते हैं कि रिजर्व क्षेत्र में बसे गांवों की स्थिति अच्छी नहीं थी। वहां चिकित्सा सेवा, स्कूल, बिजली, आने-जाने के लिए परिवहन सेवा आदि जैसी सुविधाएं नहीं थीं। इन परिवारों की पचास से पचहत्तर फीसदी फसल तो अकेले वन्य प्राणी ही चट कर जाते थे। ये लोग कठिन परिस्थितियों में अपना जीवन यापन करते थे। इस जीवन के मुकाबले इन्हें सुविधाजनक स्थानों पर स्थापित किया गया है। ये विस्थापित परिवार आज सरकारी मदद से बने अपने नये पक्के घरों में रह रहे हैं। आज वे कृषि के लिए मिली जमीन पर खेती कर रहे हैं। उनके लिए सामुदायिक भवन और शाला भवन बनवा दिए गए हैं तथा तालाब भी खुदवा दिए हैं। बिजली और चिकित्सा की सुविधा जुटाई जा रही हैं। पेयजल के लिए कुएं खुदवा दिए हैं और हैंण्डपंप स्थापित करा दिए हैं। उनके बच्चे स्कूल में पढने जाने लगे हैं।

         इन विस्थापित परिवारों के जीवन स्तर में काफी बदलाव आया है। लोगों की दिनचर्या बदली है। इन गांवों में सडकें बन गई हैं और स्वास्थ्यकर्मी, मास्टर तथा अन्य सरकारी कर्मचारी पहुंचने लगे हैं। रोजमर्रा का सामान लाने के लिए अब बाजार नजदीक ही पडता है। आंगनवाडी खुलने के प्रयास चल रहे हैं। राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत सबके जाब कार्ड बन गए हैं। जरूरत पडने पर उन्हें रोजगार मिल रहा है। पन्ना टाइगर रिजर्व के विस्थापित परिवारों को मूलभूत सुविधाएं देने का पुनर्वास पैकेज कामयाब हो रहा है। इस काम में रिजर्व प्रबंधन ने पहल कर अन्य विभागों के सहयोग से अपने क्षेत्र के इन विस्थापित परिवारों को मूलभूत सुविधाएं देने में सफलता पाई है।

         ग्राम बेडरी(एकलव्य) में बसे विस्थापित परिवारों में से एक सीताराम बताते हैं कि ''पहले घास फूंस का घर था और जंगल में रहने से बहुत बुरा लगता था। आज हमारे पास पक्का मकान है और यहां रहने से अच्छा लगता है।'' इसी गांव के बल्देव का कहना था कि पहले लकडियां बेचकर गुजारा करते थे, लेकिन सरकार से मिली जमीन पर आज हम गेहूं एवं चना की फसल ले रहे हैं।

 

नगर पालिका द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों की जांच हेत समिति गठित

नगर पालिका द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों की जांच हेत समिति गठित

मुरैना 5 फरवरी 2008//कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने नगर पालिका परिषद मुरैना द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो तथा निर्माण कार्यों में उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की है ।

       इस समिति में सम्मिलित एसडीएम मुरैना श्री विजय अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री आर.सी. वर्मा, एसडीओ आरईएस श्री रावत और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अमर सत्य गुप्ता द्वारा नगर पालिका परिषद द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो की जांच प्रारंभ कर दी गई है । समिति द्वारा निर्माण कार्यों की तकनीक और उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता की जांच हेतु नमूने एकत्रित कर परीक्षण हेतु प्रयोग शाला भेजे जांयेगें । समिति सदस्यों ने आज वार्ड क्रमांक 36 अमर कान्वेन्ट स्कूल वाली गली में सी.सी. रोड़ निर्माण, वार्ड क्रमांक 27 में कब्रस्तान रोड़ पर सी.सी. रोड़ निर्माण, वार्ड क्रमांक 3536 में गंदी वस्ती कार्यक्रम के तहत कराये गये रोड निर्माण तथा डा अम्बेडकर स्टेडियम परिसर में निर्माणाधीन दुकानों की जांच की गई और निर्माण सामग्री के नमूने लिये ।

 

पंचायतों को 3585 क्विंटल गेहूं आवंटित

सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना

पंचायतों को 3585 क्विंटल गेहूं आवंटित

मुरैना 5 फरवरी 2008 // सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले को प्राप्त 7170 क्विंटल गेंहूं में से 50 प्रतिशत अर्थात 3585 क्विंटल गेहूं जन संख्या के आधार पर चिन्हिांकित कर ग्राम पंचायतों को आवंटित किया गया है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पोरसा को 53 ग्राम पंचायतों के लिए 493 क्विंटल 90 किलो, अम्बाह को 55 ग्राम पंचायतों के लिए 464 क्विंटल 81 किलो, मुरैना को 116 ग्राम पंचायतों के लिए 879 क्विंटल 95 किलो, जौरा को 71 ग्राम पंचायतों के लिए 485 क्विंटल 97 किलो, पहाडगढ़ को 64 ग्राम पंचायतों के लिए 377 क्विंटल 39 किलो, कैलारस को 65 ग्राम पंचायतों के लिए 369 क्विंटल 91 किलो तथा सबलगढ़ को 65 ग्राम पंचायतों के लिए 422 क्विंटल 07 किलो गेहूं का आवंटन सौंपा गया है ।

 

पल्स पोलियो अभियान 10 फरवरी को

पल्स पोलियो अभियान 10 फरवरी को

नैनिहालों को पिलाई जायेगी जिन्दगी की दो बूंद

मुरैना 5 फरवरी 2008 // राष्ट्रीय पल्स पोलियो अभियान के अन्तर्गत 10 फरवरी को पल्स पोलियो बूथ पर जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी । इसके लिए जिले में कुल 2126 बूथ बनाये गये है तथा 264 सुपरवाईजर नियुक्त किये गये है । इसके अतिरिक्त जिले में 35 मोबाइल टीम 132 ट्रांजिट टीम और 173 सी टीम बनाई गई है ।

       अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु सभी जगह बैक्सीन एवं आवश्यक सामग्री भेज दी गयी है । अभियान में लगाये गये कर्मचारियों एवं सुपरवाईजरों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. विकास दुबे ने जिला स्तर से डा. एम.सी. मंगल जिला मलेरिया अधिकारी नूरावाद, डा. मनीष शर्मा, डी.टी.ओ. पोरसा, डा. पवन पाठक , आई.एम.एन.सी.आई कोडिंनेटर पहाडगढ़, श्रीमती शारदा सिंह, डी.पी.एच.ओ. शहरी मुरैना डा. डी.के सोनी आरसीएच नोडल ऑफीसर, अम्बाह एवं खडियाहार श्रीमती शिखा सहाय, आई.ई.ई.सी. कन्सलटेंट, शहरी मुरैना, अशीष पुरोहित सबलगढ़, अनूप सिंघल , डाटा मैनेजर, कैलारस / जौरा चन्द्रभान सिंह तोमर प्रशासकीय सहा. कैलारस / जौरा को इन्टरनल मॉनीटर नियुक्त किया है ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने समस्त जन प्रतिनिधियों एवं नागरिकों से अपील की है कि वे सभी बच्चों को 10 फरवरी को पल्स पोलियो की दवा पोलियो बूथ पर अवश्य पिलावें एवं देश के भविष्य को विकलांग होने से बचायें । उन्होंने समस्त कर्मचारियों को निर्देशित किया है कि वे निष्ठा एवं ईमानदारी के साथ कार्य करें । इस कार्य में लापरवाही वर्दाश्त नहीं की जायेगी, तथा संबंधित के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी ।

 

मेडीकल असिस्टेन्ट के लिए भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन मांगे

मेडीकल असिस्टेन्ट के लिए भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन मांगे

मुरैना 5 फरवरी 2008// जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल श्री डी.पी.एस.भदौरिया के अनुसार रेडक्रॉस सोसाइटी भोपाल में मेडीकल असिस्टेन्ट का पद भूतपर्व सैनिकों से भरा जाना है । इच्छुक भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने सैना में मेडीकल असिस्टेन्ट के पद पर कार्य किया है, 10 फरवरी तक कार्यालय समय में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं ।

 

बुधवार, 6 फ़रवरी 2008

खामोशी के साथ गुजर गई 29 जनवरी

खामोशी के साथ गुजर गई 29 जनवरी
याहू हिन्‍दी से साभार
नई दिल्ली [वंदना मिश्र]। 29 जनवरी खामोशी के साथ गुजर गई। सबकी खबर लेने वाले अखबारों ने इस मौके पर अपनी खबर ली, ऐसा कोई समाचार दिखाई नहीं पड़ा जबकि यह दिन [भारतीय पत्रकारिता दिवस] दो सौ सत्ताइस साल के अपने इतिहास पर नजर डालते हुए अपनी प्रगति और कमियों का लेखा-जोखा करने, आत्मालोचना करने का दिन हो सकता था।
29 जनवरी 1780 को भारत में पत्रकारिता की शुरुआत हुई थी। जेम्स आगस्टस हिकी ने इसी दिन कलकत्ता से 'बंगाल गजट' नामक अखबार निकाल कर भारत में पत्रकारिता की नींव डाली थी। 'बंगाल गजट' का नाम बाद में बदल कर उन्होंने 'ओरियंटल कलकत्ता जनरल एडवार्टाइजर' कर दिया।
ईस्ट इंडिया कंपनी के कुकृत्यों का पर्दाफाश करने के कारण यह साप्ताहिक कंपनी के अधिकारियों की परेशानी का सबब बना रहा और अंततोगत्वा वारेन हेस्टिंग्स के आदेश पर हिकी को वापस इंग्लैंड भेज दिया गया। 1780 से शुरू भारतीय पत्रकारिता प्रतिकूल माहौल और परिस्थितियों का सामना करते हुए अपनी जड़ें मजबूत करती रही और जनता का समर्थन पाकर पुष्पित-पल्लवित होती रही। एक विदेशी शासन के दौर में जन्मी भारतीय पत्रकारिता ने प्रारंभ से ही अन्याय को बेनकाब करने, उसका विरोध करने और इस लड़ाई में जनता को अपने साथ लेने, उसे जगाने को अपना परम कर्तव्य माना।
भाषाई पत्रकारिता के जनक राजा राममोहन राम ने 1821 में 'संवाद कौमुदी' और 'मिशतुल अखबार' निकाले। 1857 के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में भाषाई अखबारों की भूमिका जबरदस्त रही। पयामे आजादी, दिल्ली उर्दू अखबार, सिराजुल अखबार, समाचार सुधावर्षण आदि ने आजादी की लड़ाई में अपने योगदान की कीमत अपने संपादकों के मृत्युदंड से लेकर अखबार की जब्ती, प्रेस को जलाये जाने आदि तमाम तरह की सजाएं बखुशी झेल कर अदा की।
तबसे भारतीय पत्रकारिता एक लंबा सफर तय कर चुकी है। उसका रूप तो बदला ही है कदाचित आत्मा भी। यहां तक कि अब उसने अपना नाम भी बदल लिया है। पत्रकारिता के नाम पर फख्र करने वाला यह काम अब मीडिया नाम से जाना जाने लगा है। मुद्रित अखबार प्रिंट मीडिया और रेडिया, टीवी वगैरह इलेक्ट्रानिक मीडिया कहलाने लगे हैं [विज्ञापन विभाग तो खैर पहले से ही मीडिया था]। अब कंप्यूटर के जमाने में पत्रकारिता इंटरनेट पर भी पहुंच गई है और वेब, आन लाइन पत्रकारिता कहलाने लगी है।
पुरानी पीढ़ी के पत्रकारों को तभी अटपटा लगा था जब पत्रकारिता विश्वविद्यालयों और अन्य संस्थानों में पढ़ाई जाने लगी थी और पत्रकारिता पढ़ाने वाले विभागों को पत्रकारिता विभाग के बजाय संचार विभाग या जनसंचार विभाग कहा जाने लगा था। उन्हें यह जानकर और हैरत होगी कि अमेरिका में अब इन विभागों को संचार या जनसंचार विभाग से आगे बढ़कर दूरसंचार विभाग कहा जाने लगा है और अब पत्रकारिता पढ़ने के लिए संचार के सिद्धांत पढ़ने भी जरूरी हो गए हैं। संचार क्रांति के दौर में जब दुनिया एक गांव में तब्दील हो गई है [बकौल मार्शल मैक्लुहान] और संचार के क्षेत्र में हर दिन कोई उपलब्धि हासिल कर ली जाती है पत्रकारिता भी बदली है।
मिशन से मीडिया बनने के दौर में पत्रकारिता का रूप रंग तो बदला ही है उसके हथियार और औजार भी बदले हैं। संचार क्रांति की बदौलत ही अब उसके पास ऐसे छोटे कारगर कैमरे और टेपरिकार्डर हैं जिनसे आज का पत्रकार [या मीडियाकर्मी?] सत्ता की सतर्क निगाहों को धता बता स्टिंग आपरेशन करने में समर्थ है [हालांकि इसका दुरुपयोग भी हो रहा है]। इंटरनेट पर उसे पूरी आजादी हासिल है। इंटरनेट पर एक आम नागरिक [हालांकि वह आम कैसे हुआ जबकि भारत की केवल चार प्रतिशत आबादी ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाती है और इनमें वे शामिल है जिनके पास अपना कम्प्यूटर नहीं है, जिन्हें इंटरनेट के लिए साइबर कैफे जाना पड़ता है] भी अब पत्रकार की भूमिका ग्रहण कर सकता है और संपादक के अनुशासन या अखबार की रीति नीति से परे जाकर किसी घटना को जैसे उसने देखा, जाना और उसका जो अर्थ वह समझता है उस रूप में वेब पर या ब्लाग पर पोस्ट कर सकता है। पत्रकारिता का नया रूप ब्लॉग आजकल इंटरनेट पर जाने वालों के बीच काफी लोकप्रिय है क्योंकि इस दुनिया में लोकतंत्र अपने पूरे विस्तार और उदारता में मौजूद है। आप किसी भी खबर में कुछ जोड़ सकते हैं, अपनी टिप्पणी कर सकते हैं, अपना विश्लेषण दे सकते हैं।
इक्कीसवीं सदी में ही लोकप्रिय हुई है एक और किस्म की पत्रकारिता जिसे नाम मिला है नागरिक पत्रकारिता [सिटीजन जर्नलिज्म] जिसके तहत कोई आम नागरिक [जो पेशे से पत्रकार नहीं है] किसी घटना के तथ्यों का संकलन करने, उनकी रिपोर्ट लिखने, घटना का विश्लेषण करने के नाम में सक्रिय भूमिका निभाता है यानी पेशेवर पत्रकार का काम करता है। बेनजीर मृत्यु के मामले में नागरिक पत्रकारिता के हस्तक्षेप से ही सरकारी पक्ष पर प्रश्नचिह्न लगा था। यह नागरिक पत्रकार था वह जिसने अपने मोबाइल पर हवा में पिस्तौल ताने एक व्यक्ति की तस्वीर कैद कर ली थी। इसी तस्वीर ने पाकिस्तान सरकार की उस कहानी को धराशायी कर दिया था जिसके मुताबिक बेनजीर की मृत्यु अपने वाहन के सनरूफ से सिर टकरा जाने के कारण हुई थी। दिसंबर 2004 में सुनामी की प्रचंडता को दुनिया भर में पहुंचाने का शुरुआती काम भी पेशेवर पत्रकारों ने नहीं ऐसे ही नागरिक पत्रकारों ने किया था। ये नागरिक पत्रकार थे इंडोनेशिया, थाईलैंड में समुद्र किनारे छुट्टियां बिताने गए पर्यटक और वहां के स्थानीय लोग। लंदन में हुए बम विस्फोटों की कहानी और तस्वीरें भी पूरी दुनिया तक ऐसे ही नागरिक पत्रकारों की पहलकदमी के कारण पहुंच सकी थी। पेशेवर पत्रकारिता को पत्रकारिता के इन नए रूपों पर एतराज है।
वह इनकी विश्वसनीयता पर प्रश्नचिह्न लगाती है, इनकी निष्ठा को कठघरे में खड़ा करती है। नागरिक पत्रकारिता और ब्लाग पत्रकारिता इस सबसे बेपरवाह मैदान में डटी है। बेहतर हो पेशेवर पत्रकारिता इनसे मिली चुनौतियां स्वीकारे और खुद को झकझोर कर कुछ अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाए। बेशक भारतीय पत्रकारिता ने 227 वर्षो के दौर में बहुत तरक्की की है खासकर भाषाई अखबारों ने लेकिन वे खेती और कुटीर उद्योगों की तथा समाज के हाशियों पर पड़े तबकों की अनदेखी करते हैं इस शिकायत को दूर करने के लिए क्या वे अब कोई ठोस कदम उठाएंगे?

नगर पालिका द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों की जांच हेतु समिति गठित

नगर पालिका द्वारा कराये गये निर्माण कार्यों की जांच हेतु समिति गठित

मुरैना 5 फरवरी 2008//कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने नगर पालिका परिषद मुरैना द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो तथा निर्माण कार्यों में उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता की जांच के लिए चार सदस्यीय समिति गठित की है ।

       इस समिति में सम्मिलित एसडीएम मुरैना श्री विजय अग्रवाल, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री आर.सी. वर्मा, एसडीओ आरईएस श्री रावत और मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री अमर सत्य गुप्ता द्वारा नगर पालिका परिषद द्वारा कराये गये निर्माण कार्यो की जांच प्रारंभ कर दी गई है । समिति द्वारा निर्माण कार्यों की तकनीक और उपयोग की गई सामग्री की गुणवत्ता की जांच हेतु नमूने एकत्रित कर परीक्षण हेतु प्रयोग शाला भेजे जांयेगें । समिति सदस्यों ने आज वार्ड क्रमांक 36 अमर कान्वेन्ट स्कूल वाली गली में सी.सी. रोड़ निर्माण, वार्ड क्रमांक 27 में कब्रस्तान रोड़ पर सी.सी. रोड़ निर्माण, वार्ड क्रमांक 3536 में गंदी वस्ती कार्यक्रम के तहत कराये गये रोड निर्माण तथा डा अम्बेडकर स्टेडियम परिसर में निर्माणाधीन दुकानों की जांच की गई और निर्माण सामग्री के नमूने लिये ।

 

मेडीकल असिस्टेन्ट के लिए भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन मांगे

मेडीकल असिस्टेन्ट के लिए भूतपूर्व सैनिकों से आवेदन मांगे

मुरैना 5 फरवरी 2008// जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ले. कर्नल श्री डी.पी.एस.भदौरिया के अनुसार रेडक्रॉस सोसाइटी भोपाल में मेडीकल असिस्टेन्ट का पद भूतपर्व सैनिकों से भरा जाना है । इच्छुक भूतपूर्व सैनिक जिन्होंने सैना में मेडीकल असिस्टेन्ट के पद पर कार्य किया है, 10 फरवरी तक कार्यालय समय में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं ।

 

उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ आज मुरैना आयेंगे

उच्च शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ आज मुरैना आयेंगे

मुरैना 5 फरवरी 08// उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा मंत्री श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ 6 फरवरी को मुरैना आयेंगे । श्री गौड़ 6 फरवरी को प्रात: 9.30 बजे ग्वालियर से कार ध्दारा प्रस्थान कर मुरैना पहुंचेगे तथा यहां प्रात: 10.30 बजे शासकीय कन्या महाविद्यालय में आयोजित क्रीड़ा दिवस के मौके पर खेल स्पर्धाओं के विजेताओं को पुरूस्कार वितरण करेंगे और नवनिर्मित हॉल का लोकार्पण करेंगे । श्री गौड़ दोपहर 1 बजे स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेने के पश्चात दोपहर 2.30 बजे कार द्वारा मुरैना से झांसी के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना पंचायतों को 3585 क्विंटल गेहूं आवंटित

सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना

पंचायतों को 3585 क्विंटल गेहूं आवंटित

मुरैना 5 फरवरी 2008 // सम्पूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले को प्राप्त 7170 क्विंटल गेंहूं में से 50 प्रतिशत अर्थात 3585 क्विंटल गेहूं जन संख्या के आधार पर चिन्हिांकित कर ग्राम पंचायतों को आवंटित किया गया है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार जनपद पोरसा को 53 ग्राम पंचायतों के लिए 493 क्विंटल 90 किलो, अम्बाह को 55 ग्राम पंचायतों के लिए 464 क्विंटल 81 किलो, मुरैना को 116 ग्राम पंचायतों के लिए 879 क्विंटल 95 किलो, जौरा को 71 ग्राम पंचायतों के लिए 485 क्विंटल 97 किलो, पहाडगढ़ को 64 ग्राम पंचायतों के लिए 377 क्विंटल 39 किलो, कैलारस को 65 ग्राम पंचायतों के लिए 369 क्विंटल 91 किलो तथा सबलगढ़ को 65 ग्राम पंचायतों के लिए 422 क्विंटल 07 किलो गेहूं का आवंटन सौंपा गया है ।

क्रमांक  028/2008                           --