योजनाओं का क्रियान्वयन परखने हेतु दल गठित
मुरैना 18 जनवरी 2008 // जिले के समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों, स्कूल(प्राथमिक/ माध्यमिक विद्यालय) एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों में शासन द्वारा संचालित विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के संचालन / क्रियान्वयन के निरीक्षण हेतु अधिकारियों की ड्रूयूटी लगाई गई है । इसके लिए तहसील पोरसा में तीन, अम्बाह में तीन, मुरैना में छ:, जौरा में पांच, कैलारस में दो और सबलगढ़ में दो अधिकारियों के अलावा सभी तहसीलों में एक-एक रिजर्व में रखे गये है ।
कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि राजस्व निरीक्षक वृत पोरसा में तहसीलदार श्री एस.एस. दोहरे, रजौधा में आरटीओ श्री एस.बी.सिंह, महुआ में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री आर.सी. अम्लानी, रिजर्व में कार्यपालन यंत्री म.प्र. म.क्षे.वि.वि.कं.लि. श्री आर.एस.राठौर, अम्बाह में तहसीलदार श्री एस.एल.शाक्य, दिमनी में उप संचालक कृषि श्री एन.आर. भास्कर, सिहौनियां में उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएें श्री अशोक सिंह, रिजर्व मेंमुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री विकास दुबे, छौंदा(मुरैना) में कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी श्री डी.एस. यादव, जींगनी में जिलाशिक्षा अधिकारी श्री सी.एम.उपाध्याय, नूरावाद में जिला परियोजना समन्वयक श्री अशोक कुमार त्रिपाठी, रिठौराकलां में जिला मलेरिया अधिकारी श्री एम.सी. मंगल, बडोखर में कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी श्री ओ.पी. गुप्ता, मुगावली में कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग श्री आर.सी. वर्मा, रिजर्व में श्री अपर तहसीलदार श्री आर.एस. बाकना, जौरा में तहसीलदार श्री के.के. गौर, भर्रा में परि. अधिकारी एकीकृतबाल विकास परियोजना श्री विवेक विन्चुरकर, सुमावली में जिला आपूर्ति अधिकारी श्री एस.एस. दौहरे, पहाड़गढ़ में उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय श्री वाय.पी.बाथम, बागचीनी में महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग श्री आर.एस. पचौरी, रिजर्व में जिला आकारी अधिकारी श्री प्रमोद कुमार झा, कैलारस में तहसीलदार श्री बी.आर.माहौर, सुजर्मा में परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना कैलारस श्री आर.के.दीक्षित, रिजर्व में कार्यपालन यंत्री म.प्र.क्षे.वि.वि.कं.लि.सबलगढ़ श्री मौर्य, सबलगढ में तहसीलदार श्री जे.एन. पालीवाल, झुण्डपुरा (सबलगढ़ ) में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद सबलगढ़ श्री ए.पी. प्रजापति और रिजर्व में कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री एम.डी.नारौलिया को नियुक्त किया गया है ।
कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने बताया कि अधिकारियों को आवंटित राजस्व निरीक्षक वृत के अनुरूप ही ग्रामों में रेण्डम के आधार पर भ्रमण कर कम से कम एक दिवस में दस ग्रामों का वर्णित बिन्दुओं पर निरीक्षण कर 25 जनवरी तक संलग्न चैक लिस्ट में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत को प्रस्तुत करना होगा । उन्होंने कहा कि जो अधिकारी सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत जोनल या नोडल अधिकारी की डयूटी पें हों उन्हें अपनी रिपोर्ट 30 जनवरी तक प्रस्तुत कर सकते हैं ।
निरीक्षण के समय 0 से 3 वर्ष एवं 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों को पोषण आहार (मठरी/लड्डू/ अन्य जो भी हो) नियमित रूपसे दिया जा रहा है । अथवा नहीं । क्या मंगल दिवस / गोद भराई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है , लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत कोई पात्र हितग्राही ग्राम में शेष तो नहीं है । उन्होंने कहा कि आंगनवाड़ी केन्द्र नियमित रूप से संचालित है नवीन आंगनवाड़ी स्वीकृत हुई हों तो प्रारंभ हो चुकी हैं, स्टाक पत्रिक व रजिस्टर आदि निरीक्षण में देखें । श्री त्रिपाठी ने कहा कि मध्यान्ह भोजन में निरन्तरता है, मध्यान्ह भोजन मीनू अनुरूप दिया जा रहा है, शाला में शिक्षक नियमित उपस्थित होते हैं । टीकाकरण नियमित रूप से हो रहा है , गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण किया जा रहा है, डिपो होल्डर पर दवाइयां उपलब्ध है । उक्त जानकारी चैक लिस्टमें मुख्य कार्यपालन अधिकारी को समय-सीमा में प्रस्तुत करें । उन्होंने कहा कि निरीक्षण के समय संबंधित अधिकारी अपने मूल विभाग की संचालित योजनाओं का भी अवलोकन कर लें ।