शनिवार, 16 जून 2007

खनिज निगम के अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम

खनिज निगम के अध्यक्ष का भ्रमण कार्यक्रम

मुरैना 15 जून07- मध्यप्रदेश राज्य खनिज निगम के अध्यक्ष श्री कोकसिंह नरवरिया 16 से 19 जून तक मुरैना जिले के भ्रमण पर रहेंगे । श्री नरवरिया 20 जून को प्रात: 9.30 बजे मुरैना से ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

 

जौरा में लोक कल्याण शिविर निरस्त

जौरा में लोक कल्याण शिविर निरस्त

 

मुरैना 15 जून07- मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सभाजीत यादव के अनुसार मंडी प्रांगण जौरा में 18 जून को आयोजित लोक कल्याण शिविर अपरिहार्य कारणों से निरस्त कर दिया गया है ।

 

आज नगरपालिका कार्यालय परिसर में बटेगा कैरोसिन

आज नगरपालिका कार्यालय परिसर में बटेगा कैरोसिन

 

मुरैना 15 जून07- जिला आपूर्ति अधिकारी एवं संयुक्त कलेक्टर श्री आशकृत तिवारी के अनुसार टाऊन हॉल में 16 जून को पुरातत्वीय प्रशिक्षण आयोजित होने के कारण इस स्थान पर 16 जून को वितरित होने वाला कैरोसिन अब 16 जून को नगरपालिका कार्यालय के पीछे मैदान से वितरित किया जायेगा ।

 

छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

छात्रावासों में प्रवेश हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

 

मुरैना 15 जून07- जिले में अनुसूचित जाति के पोस्ट मैट्रिक बालक छात्रावास मुरैना तथा कन्या छात्रावास मुरैना,कैलारस, जौरा और पहाडगढ में 50-50 सीटर छात्रावास खोले जा रहे हैं । जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण के अनुसार एक जुलाई से इन छात्रावासों में प्रवेश प्रारंभ हो जायेगा । अनुसूचित जाति वर्ग के इच्छुक छात्र -छात्रा अपने आवेदन पत्र छात्रावास अधीक्षक के पास जमा कर सकते हैं ।

 

जिला योजना समिति की बैठक स्थगित

जिला योजना समिति की बैठक स्थगित

 

मुरैना 15 जून07- स्कूल शिक्षा मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री पारस जैन की अध्यक्षता में 19 जून को आयोजित होने वाली जिला योजना समिति की बैठक अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गई हैं ।

 

मुरैना में 25-26 जून को लगेगा जन शिकायत निवारण शिविर

मुरैना में 25-26 जून को लगेगा जन शिकायत निवारण शिविर

 

मुरैना 15 जून07- राज्य शासन के निर्देशानुसार मुरैना मुख्यालय पर टाऊन हॉल में 25-26 जून को दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जायेगा ।

       कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार ने समस्त जिला अधिकारियों को निर्देश दिये है कि वे 25-26 जून को शिविर स्थल पर आवश्यक रूप से उपस्थित रहकर नागरिकों की समस्याओं का समाधान करें । इस शिविर में 25 जून को शिकायती आवेदन विभाग वार प्राप्त करने के लिए काउन्टर स्थापित रहेंगे और प्राप्त आवेदन पत्र को संबंधित विभाग की पंजी में दर्ज किया जायेगा और समस्याओं का यथा संभव मौके पर ही निराकरण किया जायेगा । शेष आवेदन पत्रों की विवेचना 26 जून को की जायेगी और शिकायतकर्ता को शिकायतों के निराकरण के संबंध में अवगत कराया जायेगा ।

 

महारानी लक्ष्मीबाई के वलिदान दिवस पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन

महारानी लक्ष्मीबाई के वलिदान दिवस पर विशेष ग्राम सभा का आयोजन

 

 

मुरैना 15 जून07- राज्य शासन ने महिला सशक्तीकरण की विभिन्न योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार के लिए महारानी लक्ष्मीबाई के वलिदान दिवस पर 18 जून को सभी ग्रामों में विशेष महिला ग्राम सभा का आयोजन करने का निर्णय लिया है । इस दिन महिलाओं के हितार्थ शासकीय प्रयासों से उपस्थित सदस्यों को अवगत कराया जायेगा ।    

       कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार ने आज एक बैठक में ग्राम सभाओं के आयोजन संबंधी तैयारियों की समीक्षा की । उन्होंने बताया कि महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए मध्यप्रदेश शासन ने प्रदेश स्तर पर महिला पंचायत का आयोजन, पंचायतों एवं नगरीय निकायों के निर्वाचन और संविदा शाला शिक्षकों की भर्ती में महिलाओं के लिए 50 प्रतिशत आरक्षण, कन्या भ्रूण को बचाने के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना, मातृत्व सुरक्षा के लिए जननी सुरक्षा योजना और मुख्यमंत्री कन्यादान योजना प्रारंभ की है । महारानी लक्ष्मी वाई के वलिदान दिवस पर 18 जून को हर ग्राम में विशेष महिला ग्राम सभा आयोजित कर इन योजनाओं की जानकारी से तथा लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया से महिलाओं को अवगत कराया जाये । ग्राम सभाओं के आयोजन की जिम्मेदारी परख कार्यक्रम के नोडल अधिकारियों की रहेगी । नोडल अधिकारी अपने नामांकित ग्रामों में जाकर ग्राम सभाओं का आयोजन सुनिश्चित करायें तथा ग्राम सभा में महिलाओं के हितार्थ ठहराव प्रस्ताव आदि पारित होने पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, संबंधित विभागों के अधिकारियों से उनका क्रियान्वयन सुनिश्चित करायेगें । उन्होने कहा कि जिला स्तर के अधिकारी भी एक या दो ग्रामों का भ्रमण कर ग्राम सभाओं का पर्यवेक्षण करें । साथ ही अनुविभागीय राजस्व अधिकारी भी अपने स्तर पर खंड स्तरीय पर्यवेक्षक नियुक्त कर ग्राम सभाओं का शासन की मंशा के अनुरूप आयोजन सुनिश्चित करायें । उन्होने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में दो ग्राम आते हों, वहां पहले ग्राम में पूर्वान्ह 11 बजे और दूसरे ग्राम में दोपहर 2 बजे ग्राम सभा का आयोजन कराया जाय । उन्होंने उप संचालक पंचायत एवं सामाजिक न्याय को निर्देश दिये कि वे निराश्रित महिलाओं के लंबित पेंशन प्रकरणों का तत्परता से निराकरण कर 18 जून को आयोजित होने वाली ग्राम सभा में पेंशन का प्रदाय सुनिश्चित करायें । ग्राम सभा में शिशु शिक्षा केन्द्र की दीदी और प्रेरक अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें ।

       बैठक में कार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सभाजीत यादव, समस्त अनुविभागीय राजस्व अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, पंचायत एवं सामाजिक न्याय आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे

 

आज के कार्यक्रम स्थगित

आज के कार्यक्रम स्थगित

       पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह के 16 जून को ग्राम दिमनी,डोंगरपुर, किशनपुर आदि ग्रामों का भ्रमण कार्यक्रम अपरिहार्य कारणों से स्थगित हो गया है ।

 

दस हैंडपंपों और पेयजल टंकी के निर्माण की घोषणा

दस हैंडपंपों और पेयजल टंकी के निर्माण की घोषणा

पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों का भ्रमण

 

मुरैना 15 जून07- पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने आज ग्राम मुड़ियाखेडा और जींगनी का भ्रमण कर पेयजल और बिजली की आपूर्ति व्यवस्था का जायजा लिया । उन्होंने ग्राम मुडियाखेडा में पेयजल टंकी के निर्माण तथा तीन हैंडपंपों के खनन और ग्राम जींगनी में सात हैंडपंपों के खनन और बालाजी मंदिर तक सड़क निर्माण कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये ।

       पंचायत मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने ग्राम मुडियाखेडा के स्कूल में बैठकर ग्रामीणों की समस्याए सुनी और शिकायतों के समुचित निराकरण के निर्देश दिए । उन्होने दो बच्चों को पांच-पांच हजार रूपये की क्रिकेट किट तथा दो बच्चों को दो-दो हजार रूपये की क्रिकेट किट प्रदाय करने हेतु आश्वस्त किया । ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने नलजल योजना के लिए पेयजल टंकी का निर्माण कराने तथा तीन हेंडपंपों के खनन और 300 मीटर खंरजा रोड निर्माण के कार्यों की मौके पर ही स्वीकृति दी ।

       ग्राम जींगनी में पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री ने ग्रामीणों से रू-ब -रू चर्चा की और उनसे पीने के पानी, बिजली की आपूर्ति आदि के संबंध में जानकारी ली । ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम में 46 हैंडपंप संचालित हैं फिर भी कुछ मोहल्लों के ग्रामीणों को काफी दूर से पानी लेने जाना पडता है । ग्रामीणों की मांग पर ग्रामीण विकास मंत्री ने भगवान सिंह का पुरा, यादव मोहल्ला, प्रजापति मोहल्ला, छोटेसिंह का पुरा, जाटव मोहल्ला, दयालदास बाबा की गुफा और बडगद के पेड के पास हैंडपंप खनन कराने की घोषणा की । उन्होंने कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण श्री जी.एस. यादव को बालाजी मंदिर तक की सडक के निर्माण को गति लाकर पूरा कराने की ताकीद की ।

       भ्रमण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री विजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना श्री गुप्ता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राजस्व आदि विभागों के अधिकारी साथ थे ।

 

उपचार हेतु सहायता

उपचार हेतु सहायता

मुरैना 14 जून07- कलेक्टर श्रीमती केरेलिन खोंग्वार ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से पोरसा निवासी श्री रमाशंकर को टी.बी. रोग के उपचार हेतु तीन हजार रूपये की आर्थिक अनुदान सहायता मंजूर की हैं

 

यूथविंग रेडक्रास के शिविर में आधा सैंकड़ा व्यक्तियों द्वारा रक्तदान

यूथविंग रेडक्रास के शिविर में आधा सैंकड़ा व्यक्तियों द्वारा रक्तदान

 

मुरैना 14 जून07- जिला चिकित्सालय मुरैना में आज विश्व रक्तदान दिवस पर यूथविंग रेडक्रास द्वारा आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में लगभग आधा सैंकडा स्वैच्छिक रक्तदाताओं ने रक्तदान किया । शिविर के मुख्य अतिथि सेनानी पांचवी वटालियन ने  यूथविंग रेडक्रास के इस प्रयास की सराहना की और पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रक्तदान को जन आन्दोलन बनाने की आवश्यकता प्रतिपादित की । कार्यक्रम की अध्यक्षता अतिरिक्त कलेक्टर श्री एस.के.सेवले ने की तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में डिप्टी कलेक्टर एवं रेडक्रास प्रभारी श्रीमती नीतू सिंह, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.एच.एस.शर्मा, सिविल सर्जन डा. आर.सी.बांदिल, यूथविंग रेडक्रास के अध्यक्ष श्री श्रीगोपाल गुप्ता उपस्थित थे ।

       मुख्य अतिथि श्री मीना ने रेडक्रास के संस्थापक सर हेनरी डयूनॉट के चित्र पर माल्यापर्ण कर शिविर का शुभारंभ किया । उन्होने कहा कि रक्तदान किसी के जीवन को बचाने के लिए अमूल्य है और ईश्वर के बाद यदि किसी को जीवन बचाने का श्रेय जाता है, तो वह रक्तदाता को ही है । देश के हर नागरिक को रक्तदान के लिए तत्पर रहना चाहिए ।

       अपने अध्यक्षीय उद्वोधन में अपर कलेक्टर श्री सेवले ने कहा कि रक्तदान महादान है और इससे गरीब व जरूरत मंद लोगों को नया जीवन मिलता है । यूथविंग रेडक्रास ने इस शिविर के माध्यम से जो पहल शुरू की है, उसकी निरंतरता भी बनी रहनी चाहिए ।

       रक्तदान शिविर प्रभारी डा. ए.आर. खान ने रक्तदान की आवश्यकता और उपयोगिता पर प्रकाश डाला । उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति में साढे छै: लीटर रक्त होता है, जिसमें से 20 वां हिस्सा ही लिया जाता है । कोई भी 18 से 55 वर्ष का स्वस्थ व्यक्ति रक्तदान कर सकता है । एक व्यक्ति तीन माह में एक बार रक्तदान कर सकता है और इससे कोई कमजोरी नहीं आती है ।

जोडे से किया रक्तदान

       शिविर में यूथविंग रेडक्रास के अध्यक्ष श्री श्रीगोपाल गुप्ता ने अपनी पत्नी श्रीमती ववीता गुप्ता के साथ जोड़े से रक्तदान किया ।

अब तक सर्वाधिक रक्तदान

       सिविल सर्जन डा. वांदिल और रक्तकोष प्रभारी डा. खान के अनुसार जिला चिकित्सालय के इतिहास में आज पहली बार सर्वाधिक आधा सैंकडा यूनिट रक्त का दान हुआ । इससे पहले यहां रक्तकोष की स्थापना के अवसर पर 11 यूनिट रक्त का दान हुआ था । जबकि इस शिविर में 50 लोगों ने रक्तदान किया और 50 अन्य लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीयन कराया ।

       प्रारंभ में यूथविंग रेडक्रास अध्यक्ष श्री श्रीगोपाल गुप्ता ने अतिथियों का स्वागत किया । कार्यक्रम का संचालन सचिव यूथ रेडक्रास श्री राकेश शिवहरे ने किया तथा आभार प्रदर्शन पत्रकार श्री संदीप शर्मा ने किया । इस अवसर पर गणमान्य नागरिक समाजसेवी, व्यापारी, पत्रकारगण और रेडक्रास सोसायटी के सदस्य उपस्थित थे ।

 

अल्प कालीन लेखा प्रशिक्षणों का आयोजन

अल्प कालीन लेखा प्रशिक्षणों का आयोजन

 

मुरैना 14 जून07- शासन के सभी तृतीय श्रेणी कर्मचारियों को कार्यालयीन कार्य एवं निर्देशों की अद्यतन जानकारी देने हेतु वित्त विभाग के निर्देशानुसार लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर में अल्पकालीन प्रशिक्षण आयोजित किये जायेगे ।

       प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर के अनुसार 18 जून से 23 जून तक अंकेक्षण संबंधी और 25 जून से 30 जून तक भंडार प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण दिया जायेगा । इन दोनों प्रशिक्षण के लिए एक-एक हजार रूपये शुल्क देय होगा । इसी प्रकार केशियर एवं एकांउटेंट संबंधी कार्य का प्रशिक्षण 2 जुलाई से 13 जुलाई तक दिया जायेगा और इसके लिए दो हजार रूपये का शुल्क लगेगा । पेंशन संबंधी प्रशिक्षण 16 से 18 जुलाई तक चलेगा और इसके लिए पांच सौ रूपये का शुल्क लिया जायेगा ।

       प्रशिक्षण शुल्क का भुगतान पैतृक विभाग द्वारा किया जायेगा । प्रशिक्षण हेतु कर्मचारी का नाम पूर्ण विवरण सहित निर्धारित शुल्क के साथ प्रशिक्षण से पहले प्राचार्य लेखा प्रशिक्षण शाला ग्वालियर के पास पहुंच जाना चाहिये ।

 

नए क्षय रोगियों की खोज में गति लाये

नए क्षय रोगियों की खोज में गति लाये

 

मुरैना 14 जून07- मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एच.एस.शर्मा ने क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की । उन्होंने जिले में संभावित नये क्षय रोगियों की खोज में कमी पाये जाने पर असंतोष व्यक्त किया और इसके लिए संबंधितों के विरूध्द आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिये ।

       डा. शर्मा ने क्षय रोग की चिकित्सा पर चल रहे रोगियों के डिफॉल्टर होने की समस्या के समाधान हेतु व्यक्तिगत संपर्क कराने के निर्देश दिये । उन्होंने कहा कि प्रति शनिवार को आयोजित होने वाली सेक्टर मीटिंग के दौरान ही क्षय रोगियों हेतु पेशेंट प्रोवाईडर सामुदायिक सभायें आयोजित कर रोग  के विषय में जानकारी दी जाये । साथ ही ओ.पी.डी. काउंटर पर ही संभावित क्षय रोगियों का पंजीयन किया जाय और संबंधित कर्मचारी द्वारा खंखार परीक्षण हेतु सूक्ष्मदर्शी केन्द्र पर भेजने की कार्रवाई की जाये ।

       जिला क्षय अधिकारी डा. मनीष शर्मा ने राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की उपलब्धियों की जानकारी दी ।

 

लोक कल्याण शिविर 18 को जौरा में

लोक कल्याण शिविर 18 को जौरा में

 

मुरैना 14 जून07- ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए तथा ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं से अवगत कराने के उध्देश्य से मुरैना जिले के जौरा में 18 जून को जिला स्तरीय लोक कल्याण शिविर आयोजित किया जायेगा ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री सभाजीत यादव ने बताया कि इस शिविर में शिकायती आवेदन विभागवार प्राप्त किये जायेंगे तथा मौके पर ही शिकायतों के निराकरण के प्रयास किये जायेंगे । शिविर में जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित रहकर योजनाओं की जानकारी से अवगत करायेंगे ।

 

गुरुवार, 14 जून 2007

मुरैना प्रथम, छतरपुर रतलाम द्वितीय और श्‍योपुर झाबुआ तीसरे स्‍थान पर

हाई स्‍कूल का परिणाम घोषित, चौंकाने वाले नतीजे

मुरैना प्रथम, छतरपुर रतलाम द्वितीय और श्‍योपुर झाबुआ तीसरे स्‍थान पर

चम्‍बल सबसे ऊपर, मुरैना के 6 छात्र मेरिट में, छोटे शहर और लाड़ली बेटियों ने किया कमाल

रीता सिंह एवं  प्रशान्‍त सिंह तोमर

ग्‍वालियर 14 जून । मध्‍यप्रदेश माध्‍यमिक शिक्षा मण्‍डल द्वारा आज हाईस्‍कूल परीक्षा परिणामों की घोषणा कर दी गयी है । इस बार के परीक्षा परिणाम काफी चौंकाने वाले और गॉंव के तथा छोटे शहरों के स्‍कूलों और बच्‍चों को श्रेष्‍ठ सिद्ध करने वाले एवं उत्‍साहवर्धक हैं । सम्‍पूर्ण मध्‍यप्रदेश की प्रथम दस टाप पॉजीशन में कुल 36 छात्र छात्रायें सम्मिलित हैं । वहीं प्रथम 9 स्‍थानों पर चम्‍बल सम्‍भाग और विशेषकर मुरैना जिला का बोलबाला रहा हैं ।  

घोषित परीक्षा परिणामों में मुरैना जिला की सिटी माण्‍टेसरी स्‍कूल की छात्रा कु. अंजना ठाकुर ने 500 में से 483 अंक प्राप्‍त कर मध्‍यप्रदेश में प्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है ।

प्रतीक कुमार दुबे शास.बहुददेशीय उ.मा.वि. छतरपुर तथा सरस्‍वती विद्या मन्दिर काटजू रतलाम की अनामिका पाटीदार ने 482 अंक प्राप्‍त कर मध्‍यप्रदेश में द्वितीय स्‍थान प्राप्‍त किया है ।

सौरभ गुप्‍ता ने श्‍योपुर के सरस्‍वती विद्या मन्दिर उ.मा.वि. तथा कु. जितिशा वायकर  छात्रा शास.बालक उ.मा.वि. झाबुआ ने 480 अंक प्राप्‍त कर मध्‍यप्रदेश में तीसरा स्‍थान पाया है ।

चम्‍बल ने मनवाया प्रतिभा का लोहा

चम्‍बल संभाग के सर्वाधिक छात्रों ने मध्‍यप्रदेश की प्रथम 9 पॉजीशनों में 9 छात्रों ने स्‍थान प्राप्‍त कर डकैतों के नाम पर बदनाम की गयी चम्‍बल के कलंक को धो डाला है । उल्‍लेखनीय है कि प्रथम 9 पॉजीशनों में 26 छात्र अव्‍वल घोषित हुये हैं । तथा प्रथम दस पॉजीशन में 36 छात्र छात्रायें सम्मिलित हैं ।

मुरैना सबसे अव्‍वल

घोषित परीक्षा परिणाम की मेरिट सूची में मुरैना की अव्‍वलता और श्रेष्‍ठता रही है । मुरैना जिला के 6 छात्र मध्‍यप्रदेश की टॉप टेन पॉजीशन में आये हैं ।

वहीं श्‍योपुर से दो छात्र टॉप टेन पॉजीशन में आकर अपने अपने जिलों को गौरवमयी दर्जा दिलाने में सफल रहे हैं ।