शुक्रवार, 24 फ़रवरी 2017

मंगलवार, 21 फ़रवरी 2017

अवकाश के दिनों में विधानसभा जानकारी जमा कर सकते है

अवकाश के दिनों में विधानसभा जानकारी जमा कर सकते है


-
मुरैना | 20-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने एक आदेश जारी कर कहा है कि विधानसभा सत्र को ध्यान में रखते हुए शासकीय अवकाश के दिनो में डाक एवं अन्य अतिआवश्यक शासकीय कार्य हेतु अधिनस्थ कार्यालयों के विशेष वाहक आते जाते रहेंगे। इसलिए सार्वजनिक अवकाश के दिनों में भी कार्यालय खुलेगा जिसमें आवश्यकतानुसार कर्मचारियो की ड्यूटी लगाई जाती है।

बोर्ड परीक्षाओं के लिए उड़न दस्ते गठित

बोर्ड परीक्षाओं के लिए उड़न दस्ते गठित


-
मुरैना | 20-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने 1 मार्च से प्रारंभ होने वाली हाईस्कूल/हायर सेकेन्‍ड्री परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुए उड़न दस्ता गठित कर दिए है। जिनमें अपर कलेक्टर श्री विवेक सिंह जिले के समस्त परीक्षा केन्द्रों पर भ्रमण कर परीक्षाओं में अनुचित साधन का उपयोग न करने पर पूरे समय भ्रमण पर रहेगे। इसके साथ ही संयुक्त कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला विकास खंड कैलारस और सबलगढ के लिए, संयुक्त कलेक्टर श्री पुरूषोत्तम गुप्ता मुरैना और जौरा के लिए, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती पुष्पा पुसाम अम्बाह एवं पोरसा के परीक्षा केन्द्रों का भ्रमण करेंगे। इसके साथ ही समस्त अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर परीक्षाओं के संचालन में निरंतर भ्रमण करेंगे।

सी एम हेल्पलाइन की जानकारी गलत फीडिंग करने पर 500 रूपये वेतन से कटेगे - कलेक्टर

सी एम हेल्पलाइन की जानकारी गलत फीडिंग करने पर 500 रूपये वेतन से कटेगे - कलेक्टर


-
मुरैना | 20-फरवरी-2017
 कलेक्टर श्री विनोद शर्मा जिले के समस्त अधिकारियों को निर्देश दिये है कि सी एम हैल्पलाइन को अधिकारी गंभीरता से लें, गलत जानकारी फीडिंग करने वाले अधिकारियों के 500 रूपये वेतन से काटे जायेगे। ये निर्देश आज उन्होने टी एल बैठक में उपस्थित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर जिलासीईओ श्री अनुराग वर्मा, अपर कलेक्टर श्री विवेक सिंह, समस्त अधिकारी, तहसीलदार उपस्थित थे।
   बैठक में कलेक्टर श्री शर्मा ने निर्देश दिये कि वृहद स्वास्थ्य शिविर में चिहिन्त किये गये मरीजो में से स्वास्थ्य विभाग/सामाजिक न्याय विभाग/डिप्टी कलेक्टर यह देखें कि कोन मरीजों को किस बीमारी के तहत सहायता राशि प्राप्त हो सकती है इसप्रकार की सूची में अवलोकन करे। बीपीएल परिवार वालों को राज्य बीमारी के प्रकरण में तैयार करें उसके कहां किस हॉस्पीटल में ऑपरेशन होंगे इस प्रकार की जानकरी तैयार करें।
   कलेक्टर ने समस्त एसडीएम को निर्देशित किया है कि परीक्षाओं को दृष्टिगत रखते हुये अपने अपने क्षेत्रों के परीक्षा केन्द्रों का अवलोकन कर जानकारी 25 फरवरी तक प्रस्तुत करें। उन्होने कहा कि गेहूं उपार्जन का कृषकों द्वारा 25 फरवरी तक पंजीयन किया जाना है जिसमें अभी तक 8 हजार किसानों ने पंजीयन कराया है। इस कार्य को प्राथमिकता दें जिससे अधिक से अधिक किसान गेहूं पंजीयन करा सके। इसके साथ ही उन्होने कहा कि संबंधित पटवारी किये गये पंजीयन का सत्यापन कर जानकारी अपडेट करें।
   कलेक्टर ने आधार फीडिंग के संबंध में कैलारस सीएमओ/ सीईओ के प्रति नाराजगी जाहिर की है उन्होने कहा कि 65 प्रतिशत सबसे कम आधार कार्ड तैयार किये गये है इस कार्य में तेजी लायें। इस कार्य में परियोजना अधिकारी, बीईओ, बीआरसी कार्य में तेजी लाये।
   कलेक्टर ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत शौचालय लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिये है उन्होने कहा कि कैलारस अभी 300, सबलगढ में 180, जौरा में 550, पोरसा के 400, पहाडगढ, कैलारस, मुरैना में लक्ष्य के मुताविक पूर्ण नहीं बने है वे 15 मार्च तक बनवाना सुनिचित करें।

सोमवार, 20 फ़रवरी 2017

यात्री बसो के बॉडी निर्माण और अनुमोदन के संबंध में निर्देशो का पालन कर

यात्री बसो के बॉडी निर्माण और अनुमोदन के संबंध में निर्देशो का पालन कर


-
मुरैना | 20-फरवरी-2017
 
   म.प्र. परिवहन आयुक्त के आदेशानुसार क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने वर्तमान व भावी बस मालिको एवं जन सामान्य को निम्न विन्दुओ का समाचार करते हुए कहा है कि केन्द्रीय मोटर यान नियम 1989 के नियम 125 ग में यात्री बसो के बॉडी निर्माण और अनुमोदन के संबंध में निर्देशो का पालन करें। जिसमें बॉडी निर्माण और अनुमोदन- 1 अक्टूबर 2014 को और उसके पश्चात 13 या अधिक यात्रियों जिसके अंतर्गत चालक नही है, बैठने की क्षमता वाली बसों के नए मॉडलों के ढांचे का परीक्षण ओर अनुमोदन उनमें वर्णित यानो केलिए समय समय पर यथा संशोधित एआईएस 052 (पुनरीक्षण-1) 2008 के अनुसार किया जाएगा, तब तक कि भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम 1996 (1986 का 63) के अधीन तत्स्थानीय बीआईएस विशिष्टियां अधिसूचित नही कर दी जाती है।
   चालक को छोडकर 13 या अधिक यात्रियो के लिए बिना सत्यापन के बस बाडी बनाने वाले वाहन निर्माता/बॉडी विल्डर्स द्वारा निर्मित वाहन (स्लीपर कोच को छोडकर) का पंजीयन नही किया जा सकेगा। बस बॉडी निर्माता को अधिसूचित परीक्षण अवकरण से मान्यता प्राप्त करना आवश्यक होगा। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के यान अनुसंसाधन और विकास स्थापना, एआरएआई पूणे, सेंट्रल फार्म मशीनरी टेस्टिग एण्ड ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट बुदनी म.प्र., इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोलियम देहरादून, इंटरनेशन सेंटर ऑफ औटोमेटिव टेक्नोलॉजी मानेसर, नार्दन रीजन फार्म मशीनरी ट्रेनिंग एण्ड टेस्टिग इंस्टीट्यूट हिसार, बॉडी विल्डर को नियमानुसार व्यवसाय प्रमाण पत्र पंजीयन अधिकारी से प्राप्त करना होगा। बॉडी निर्माता द्वारा निर्मित वाहन के संबंध में प्रारूप 22 ए के भाग दो का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने पर ही बसों का पंजीयन किया जा सकेगा।

जिन विभागो को भूमि आवंटित की गई है वे प्रीमियम एवं भू भाटक की वसूली दें

जिन विभागो को भूमि आवंटित की गई है वे प्रीमियम एवं भू भाटक की वसूली दें


-
मुरैना | 20-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने निर्देशित किया है कि जिन विभागों को आवंटित की गई भूमि के प्रीमियम एवं भू भाटक की राशि जमा नही कराई गई है वे विभाग जमा कराये। जिनमें नगरपालिका निगम मुरैना को नवीन सब्जी मंडी निर्माण हेतु, जौरा खुर्द मुरैना में भूमि सर्वे क्र. 947 रकवा 1.014, नगरपरिषद अम्बाह को व्यावसायिक कॉम्पलेक्स दुकान निर्माण हेतु अम्बाह स्थित सर्वे क्र. 1666 रकवा 0.105, कार्यपालन यंत्री कृषि विपरण बोर्ड मुरेना को जोरा खुर्द तहसील जिला मुरैना स्थित सर्वे क्र. 984 रकवा 0.752, नगरपालिका निगम मुरैना को ग्राम बडोखर तहसील मुरैना भूमि सर्वे क्र. 758/2 भूमि 0.063 और राजश्यामा कंस्ट्रक्शन प्रा.लि. संजय नगर गाजियाबाद हॉल सबलगढ अटार राज मार्ग निर्माण एजेंसी को देवपुर पूंछरी सबलगढ में सर्वे क्र. 245 भूमि 3.220 में से 5 बीघा दी गई थी।

प्रधानमंत्री आवास के तहत रिपोर्ट अधिकारी 22 फरवरी तक दें

प्रधानमंत्री आवास के तहत रिपोर्ट अधिकारी 22 फरवरी तक दें


-
मुरैना | 20-फरवरी-2017
 
   कलेक्टर श्री विनोद शर्मा ने बताया कि म.प्र.शासन आदेश के तहत प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मुरैना जिले को 13269 आवासों का अतिरिक्त लक्ष्य प्राप्त हुआ है। शासन के निर्देशानुसार ऐसी ग्राम पंचायतें जिनको 40 या 40 से अधिक लक्ष्य प्राप्त करना है उन पंचायतों के हितग्राहियो की पात्रता/अपात्र की जांच मौके पर हितग्राहियों के वर्तमान निवास की स्थिति का अवलोकन करने हेतु जिले में 35 अधिकारियो की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें 1 अधिकारी को दो ग्राम पंचायत दी गई है। यह अधिकारी 22 फरवरी तक अपनी रिपोर्ट अनिवार्यतः प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।
   अम्बाह विकास खंड में तुतवास भडोली के लिए तहसीलदार श्रीमती मनीषा कॉल, खिरेटा किर्रायच के लिए उपयंत्री श्री सरद मित्तल, सिहोनियां खडियाहार के लिए एई श्री एम.पी.शर्मा, जौंहा-बरई के लिए उपयंत्री श्री नेपाल सिंह चौहान, गोपी-कमतरी के लिए बीआरसी श्री अवदेश गुर्जर नियुक्त किये है।
   जौरा विकासखंड के लिए ग्राम छैरा मैना बसई के लिए तहसीलदार श्री संदीप श्रीवास्तव, नरेला - उम्मेदगंढ बांसी के लिए खनिज निरीक्षक श्री जी.पी.शर्मा, धमकन-सिहोरी के लिए डीपीसी श्री महेश तोमर, चैना-सुमावली के लिए उपयंत्री श्री बीएल अग्रवाल, टिकटोली गुर्जर-मुन्द्रावजा के लिए श्री बी.आर.जाटव, अलापुर-खांडोली के लिए श्री एसबी पचौरी, बागचीनी-गलेथा के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी श्री विनोद चौहान को नियुक्त किया है। कैलारस विकासखंड के लिए दीपेरा-गोल्हारी के लिए बीआरसी श्री दफेदार सिंह, नेपरी-सुर्जमा के लिए एपीओ श्री प्रदीप भदौरिया को नियुक्त किया है। मुरैना के लिए अजनोधा-गौसपुर के लिए श्री राजेन्द्रसिंह, मिरघान-गंजरामपुर के लिए प्रौढ शिक्षा के श्री जण्डेलसिंह, जारह-जतावर के लिए सहायक संचालक श्री बी.के.श्रीवास्तव, कैथोदा-जखोना के लिए एपीओ श्री तिलक सिंह कुशवाह, नावली-बडागांव-केथरी के लिए उद्यान अधिकारी श्री विजेन्द्र भदौरिया को नियुक्त किया है।
   पहाडगढ विकासखंड बृजगढी-सुजानगढी के लिए देवेन्द्र हरजनिया, सरसैनी-सिंहरोली के लिए श्री पाण्डोलिया, सेंथरी-चिन्नोनी के लिए श्री पंकज कुलश्रेष्ठ, पचोखरा-बर्डेड के लिए श्री सुधीन्द्र राजपूत, पहाडगढ के लिए श्री मुकेश भारद्वाज, टिकटोली-दूमदार-परसोटा के लिए श्री विजेन्द्र आर्य को नियुक्त किया है।
   पोरसा विकासखंड ग्राम बरवाई रूअर के लिए उपयंत्री आर.एस.भदौरिया, उसैथ-रायपुर के लिए ध्रुव भारद्वाज, किचोल-कुरेठा-रजौधा के लिए अवदेश शर्मा, कौंथर-लुथावली के लिए श्री बी.एस.भदौरिया, धर्मगढ-सैंथर-बाडई के लिए श्री मातादीन शाक्य, और सबलगढ विकासखंड के ग्राम जाटोली-गौदोली के लिए श्री कमलसिंह यादव, जागरोली-कुतधान के लिए श्री सर्वेश यादव, नोरावली - खेरोन - रघु का गांव के लिए डीएल रावत, टेंटरा-मांगरोल के लिए कृषि अधिकारी श्री जसबंत छावई और बामसोली - रामपुर कलां के लिए पुष्पेन्द्र सिंह जादौन को नियुक्त किया है।