शनिवार, 2 जनवरी 2010

नव वर्ष पर कुछ यूं मिलीं शुभकामनायें........भाग-1

नव वर्ष पर कुछ यूं मिलीं शुभकामनायें........भाग-1

हमारे विशिष्‍ट मित्रों , सुधी पाठकों, इण्‍टरनेट व्‍यूअर्स तथा शुभेच्‍छुओं ने अपनी शुभकामनायें हमें कुछ मिलती जुलती तो कुछ टिपी टिपाई और कुछ ने कुछ अलग अंदाज में भेजीं । हमने कुछ शुभकामनायें सभी के साथ बांटने के लिये चुनीं हैं । सभी लोगों की शुभकामनायें कई कारणों से हम शामिल नहीं कर पा रहे हैं इसका हमें भी दुख है और मुख्‍य कारण है कि इनकी संख्‍या बहुत ज्‍यादा है और सबका यदि प्रकाशन हो तो करीब 4-6 महीने लग जायेंगें । अत: कुछ चुनिन्‍दा शुभकामनायें यहॉं प्रस्‍तुत हैं और इन शुभकामनाओं में झांकने से आपको लगेगा कि भारत किस तरह मजबूती से इस ध्‍ारा से उस धरा तक तमाम झंझांवातों के बावजूद जुड़ा हुआ है

 

इंगलैण्‍ड (यू.के.) से अनु नाओमी-

Anu Naomi Dearest friends, Wish you a very happy new year 2010! Love to you all..:))

 

पेरिस फ्रांस में एफ.एम हिन्‍दी रेडियो में कार्यरत निशा सिंह

सदा की तरह अपने शायराना अंदाज में

Nisha Singh The sun rises into the sky with the warmest smile, he wishes you a good morning, hoping that you have the perfect day. Take care & miss you. Gd morning God's blessings come as a surprise God's blessings come as a surprise but how much you receive depends on how much your heart believes !

 

nisha wishes all its listners and freinds a very hapy new year and may this new year bring you happiness and glow to u and your self I wish all of u a sweet smiling 2010 keep rocking

Karoge yaad ek din is pyar ke zamane ko, chale jayenge jab hum kabhi na vapas aane ko. Chalega mehfil me jab zikr hamara koi, to tum bhi tanhayi dhundoge aansu bahane ko.

 

अर्नाकुलम भारत से श्रॉफ जी- अपने पुराने सदाबहार अंदाज में

Sharroff Sharoff Friendship is a Rainbow between,
Two hearts, sharing seven feelings:
1....
Love
2....
Happiness
3....
Truth
4....
Faith
5....
Secret
6....
Trust &
7....
Sadness
Hope d Rainbow of our friendship 4ever
THANX FOR BECOME .
good morning my dear sweet friends..........

 

लखनऊ उ.प्र. के एक महाविद्यालय में पदस्‍थ्‍ा ललिता पाण्‍डेय (मैं इन्‍हें प्‍यार से ललिता त्रिपुर सुन्‍दरी कहता हूँ) ने नववर्ष पर अपनी ढेर सारी गर्मा गर्म तस्‍वीरें रिलीज कर भरी ठण्‍ड में सबका नववर्ष गर्मा गर्म कर डाला .....जब मैंने तस्‍वीरों पर टिप्‍पणी की तों ललिता जी का जवाब था

You make me Laugh___

अब हमारा जवाब यहॉं हैं अंग्रजी के लाफ का मतलब यहॉं हम हँसी या हंसीन से लेकर चल रहे हैं

ललिता त्रिपुर सुन्‍दरी ये कहें कि हमने उन्‍हें हंसीं बना दिया अरे यार तुम्‍हें हंसी बनाने वाला कोई और है हमने तो सिर्फ कह भर दिया है

 

प्रथा प्रतिम कंजीलाल कोलकाता भारत से

Partha Pratim sent you a new year through New Year 2010!

Gift:new year

 

अंजली चास्‍कर मुम्‍बई भारत से  

Anjali sent you a Happy New Year! through Moving Candles & Other Cool Things!

Gift:Happy New Year!

कागद कारे अम्‍बाला भारत से

Kagad Kaare sent you a Happy New Year! through Happy New Year 2010 by Kari!

Gift:Happy New Year!

 

वास्‍तुविद अभियंता अम्‍बरीश श्रीवास्‍तव सीतापुर भारत से 30 जून 1965 में उत्तर प्रदेश के जिला सीतापुर के "सरैया-कायस्थान" गाँव में जन्मे कवि अम्बरीष श्रीवास्तव ने भारत के प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान 'भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान' कानपुर से विशेषकर भूकंपरोधी डिजाईन व निर्माण के क्षेत्र में इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है। कवि जनपद सीतापुर के प्रख्यात वास्तुशिल्प अभियंता एवं मूल्यांकक होने के साथ राष्ट्रवादी विचारधारा के कवि हैं। कई प्रतिष्ठित स्थानीय व राष्ट्रीय पत्र-पत्रिकाओं व इन्टरनेट पर जैसे अनुभूति, हिंदयुग्म, साहित्य शिल्पी, साहित्य वैभव, स्वर्गविभा, हिन्दीमीडिया, विकिपीडिया, रेनेसा, ड्रीमस-इंडिया आदि पर अनेक रचनाएँ प्रकाशित हैं। ये देश-विदेश की अनेक प्रतिष्ठित तकनीकी व्यवसायिक संस्थानों जैसे "भारतीय भवन कांग्रेस" , "भारतीय सड़क कांग्रेस", "भारतीय तकनीकी शिक्षा समिति", "भारतीय पुल अभियंता संस्थान" व अमेरिकन सोसायटी ऑफ़ सिविल इंजीनियर्स, आर्कीटेक्चरल इंजीनियरिग इंस्टीटयूट, स्ट्रक्चरल इंजीनियरिग इंस्टीटयूट आदि व तथा साहित्य संस्थाओं जैसे "हिंदी सभा", हिंदी साहित्य परिषद्" (महामंत्री ) ,"संस्कार भारती"(जिला महामंत्री ) तथा "साहित्य उत्थान परिषद्" आदि के सदस्य हैं।

व्यवसाय : वास्तुशिल्पीय अभियंता
, अचल संपत्तियों के मूल्यांकक (वेबसाइट : www.ambarishsrivastav.com), तथा इंडियन इंस्टीटयूट ऑफ़ बिल्डिंग डिजायनर्स एसोशिएशन" के वर्तमान अध्यक्ष |

Ambarish sent you a 2010 fireworks through New Year 2010!

Gift:2010 fireworks

 

Ambarish sent you a party hat through New Year 2010!

Gift:party hat

 

प्रवीण त्रिवेदी फतेहपुर भारत से

प्रवीण त्रिवेदी Praveen Trivedi

नये साल में रामजी, इतनी-सी फरियाद,
बना रहे ये आदमी
, बना रहे संवाद।
नये साल में रामजी
, बना रहे ये भाव,
डूबे ना हरदम
, रहे पानी ऊपर नाव ।
नये साल में रामजी
, इतना रखना ख्याल

पांव ना काटे रास्ता, गिरे न सिर पर डाल।
नये साल में रामजी
, करना बेड़ा पार,

क्या-क्या चाहते हैं
, क्या-क्या सोचते हैं, क्या फरियाद है हमारी हमारे राम से - कवि 'कैलाश गौतम' की रचनापांव ना काटे रास्ता, गिरे न सिर पर डाल।
नये साल में रामजी
, करना बेड़ा पार,

क्या-क्या चाहते हैं
, क्या-क्या सोचते हैं, क्या फरियाद है हमारी हमारे राम से - कवि 'कैलाश गौतम' की रचनापांव ना काटे रास्‍ता, गिरे न सिर पर डाल ।

नये साल में रामजी करना बेड़ापार ...

कवि कैलाश गौतम की रचना

 

भाई अमनदीप सिंह अमृतसर भारत से

Amandeep Singh सभी 2630 मेरे ऊचे मित्र हैं. क्या करें लिमिट कम है ...सभी को नए वर्ष की मेरी तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं ..नया वर्ष सभी 2630 ऊचे मित्रों और दुनिया के हर प्राणी के लिए मंगलमय हो ...

 

अभी जारी है शेष अगले अंक में .....

 

शुक्रवार, 1 जनवरी 2010

नव वर्ष शुभ व मंगलमय हो - सादर सप्रेम सहर्ष स्‍वीकार सभी शुभकामना और उपहार

शुभकामनायें दे रहे, सारे मित्र सुजान ।
सबको मेरी यही कामना, खूब पाओ सम्मान ।।
बनें सभी धनवान, पूरण हों सब काज ।
मिश्रा जी तो छाप दिये, अब सबका नंबर आज ।।
आप सभी की शुभकामनायें व उपहार हम सिर माथे ग्रहण करते हुये अपनी वेबसाइट ग्वालियर टाइम्स तथा प्रिंट संस्करण में आलेख बद्द कर प्रकाशित कर इन्हें अविस्मरणीय कर लाखों लोगों में बांटने जा रहे हैं वह भी आपका संदेश आप ही के नाम के साथ । - Narendra Singh Tomar "Anand"

Naya varsh Shubh Mangalmay Ho !! - अतुल मिश्रा - स्‍टार न्‍यूज एजेन्‍सी

नया वर्ष शुभ मंगलमय हो !!
नया वर्ष शुभ मंगलमय हो !! 
सब्जी महंगी, आटा गीला, 
पर्स वृद्ध नेता सा ढीला, 
बिना दाल-चावल के, ऊपर- 
ताक रहा मुंह खोल पतीला ! 
महंगाई फिर कमर ना तोड़े, 
कमर-कमर की इतनी वय हो ! 
नया वर्ष शुभ, मंगलमय हो !!

बूढ़े सारे सांड हो गए, 
फिर भी कैसे कांड हो गये, 
जो पहले रसगुल्ला-रस थे- 
चावल-निकले मांड हो गए !
इन लोगों की करतूतों से, 
महिलाओं को भी ना भय हो ! 
नया वर्ष शुभ मंगलमय हो !!

नया वर्ष शुभ, मंगलमय हो ! 
भाई-भाई खुद में टकराकर, 
जन्म-भूमियों से घबराकर, 
नेताओं के कर्म देखकर- 
राम मिले मस्जिद में आकर ! 
सभी अजानों में मस्जिद की, 
मंदिर के घंटों की लय हो !
नया वर्ष शुभ, मंगलमय हो !!

                                         अतुल मिश्र. स्‍टार न्‍यूज एजेन्‍सी




























बुधवार, 30 दिसंबर 2009

आपके विचार आमंत्रित हैं

Morena M.P. Here is great power cut still continued at chambal valley up to 21 hours as usual. Power supply at head quarter of chambal commissionery division at Morena city here was provided only for 6 hours during last monday of 28 Dec. to 30th Dec. what great 8th wonder of the world . in one side Mr. Shivaraj Singh as sitting C.M. of Madhyapradesh is inviting M.P. NRIans to exhibit the progress of state and on other hand hidding 70 perct. dark side of state and 100 perct. failuare of Govt. all fundamental rights and facilities of citizons are almost suspended in Madhyapradesh. I think there was actual problem is behind white collar crime at huge. Govt. officials and offices are just behaving like deccoits or robberers with public or common man. now the question is in that conditions what should do? my all Friends what would like to suggest ? I invite your ideas . your ideas will help me to draft my new article series under a special media and N.G.O.s campaign on the topic and may also use to publish.- Narendra Singh Tomar
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Free email account from Nokia
http://mail.ovi.com

मंगलवार, 29 दिसंबर 2009

मातमी धुन के साथ कर्बला में ताजियों की विदाई

मातमी धुन के साथ कर्बला में ताजियों की विदाई

मुरैना 28 दिसम्‍बर 09 अंचल की अम्‍बाह तहसील में आज हिन्‍दू मुसलमानों में मिलजुल कर मातमी धुनों पर ताजियों का करबला में सुपर्द ए खाक किया । अम्‍बाह में 46 ताजियों को आज हिन्‍दू व मुसलमानों ने मिलकर एक साथ हजारों की संख्‍या में बारी बारी कंधा देकर पूरे अम्बाह शहर में घुमाते हुये तबर्रूक तकसीम करते हुये करबला के मैदान में ले जा कर अंतत: दफन कर दिया । ताजियों की शहर गश्‍त के दौरान लोगों की दर्शनार्थियों के रूप में जहॉं भारी भीड़ मौजूद थी वहीं महिलायें छतों से ताजियों के दर्शन कर रही थीं । पूरे शहर में जगह जगह लंगर लगाये गये थे और लोगों को मुफ्त शरबत, जलेबी, बूंदी, गुटका, जर्दा, प्रसाद, पुलाव, चने आदि बांटे जा रहे थे, कइर् लोग अपने घरों की छतों से ही तवर्रूक की बनी हुयी थैलियों को फेंक कर लोगों को सौंप रहे थे । हिन्‍दू मुस्लिम सभी लोगों ने मिल जुल कर करबला ले जाकर ताजियों को दफन कर दिया । इस दरम्‍यान पुलिस व प्रशासन की चौकस व्‍यवस्‍था रही तथा चप्‍पे चप्‍पे पर पुलिस की तैनाती के साथ अम्‍बाह एस.डी.एम. एम.एल.दौलतानी पूरे मौके मसरूफ रहे । पूरे दरम्‍यां ए दौर बिजली सप्‍लाई पूरी तरह गुल रही ।