शनिवार, 24 मई 2008

जनप्रतिनिधियों को लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा - लोकसभा अध्यक्ष चटर्जी

जनप्रतिनिधियों को लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना होगा - लोकसभा अध्यक्ष चटर्जी

सत्तापक्ष और विपक्ष लोकतंत्र की गाड़ी के दो पहिये : राज्यपाल डॉ. जाखड़, विधायी सदनों में बेहतर कामकाज के लिये नियामक संहिता बने : मुख्यमंत्री श्री चौहान

 

लोकसभा अध्यक्ष श्री सोमनाथ चटर्जी ने कहा है कि लोगों की उम्मीदों पर खरे उतरने की बड़ी चुनौती प्रजातांत्रिक संस्थाओं और जनप्रतिनिधियों के सामने है। आजादी के साठ वर्ष के बाद भी आबादी के एक बड़े हिस्से के पास विकास के लाभ नहीं पहुंच सके हैं। श्री चटर्जी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों को यह सुनिश्चित करना चाहिये कि आबादी के हर हिस्से को विकास के फल प्राप्त हो। लोकसभा अध्यक्ष आज यहां मध्यप्रदेश विधानसभा के संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार-2008 के वितरण समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल डॉ. बलराम जाखड़ ने की। विशिष्ट अतिथि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान थे।

श्री चटर्जी ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े प्रजातंत्र के रूप में प्रजातंत्र की गुणवत्ता बढ़ाकर लोगों की इस तंत्र में आस्था को जीवित रखने के प्रयास करना जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि हमें ऐसा कुछ भी नहीं करना चाहिये जो संस्थाओं खास तौर से जनप्रतिनिधियों वाली संस्थाओं में लोगों के विश्वास को कमजोर करे। उन्होंने इस बात पर संतोष व्यक्त किया कि देशवासियों और उनके प्रतिनिधियों द्वारा प्रजातांत्रिक सिध्दांतों में व्यक्त किये गये भरोसे के कारण ही हम प्रजातंत्र को टिकाऊ बना सके हैं।

श्री चटर्जी ने कहा कि प्रजातांत्रिक संस्थाओं को मजबूत करने में अपना योगदान देने वालों का सम्मान एक सराहनीय कदम है। ऐसे लोगों का सम्मान कर हम देश में रची-बसी प्रजातांत्रिक संस्कृति का सम्मान करते हैं। उन्होंने कहा कि ये सम्मान विधायी सदनों के सदस्यों द्वारा प्रजातांत्रिक उसूलों और प्रक्रिया में व्यक्त विश्वास और विधायी सदन में उसके आचरण को मान्यता देना है। श्री चटर्जी ने मध्यप्रदेश विधानसभा द्वारा स्थापित संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार योजना को सराहनीय और अनुकरणीय बताया।

श्री चटर्जी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के हवाले से कहा कि विधायिका के सदस्य जनता के सेवक हैं और जनता ही उनकी मार्गदर्शक है। उन्होंने कहा कि संसदीय प्रजातंत्र में विपक्ष की उल्लेखनीय भूमिका है। उन्होंने कहा कि सजग और समर्थ विपक्ष प्रजातांत्रिक पध्दति की सफलता के लिये जरूरी है। उन्होंने कहा कि व्यापक लोकहित के मुद्दों पर किसी भी विधायी सदन में मतैक्य होना देशहित में है।

राज्यपाल डॉ. बलराम जाखड़ ने समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा कि सत्तापक्ष और विपक्ष लोकतंत्र की गाड़ी के दो पहिये हैं। लोकतांत्रिक व्यवस्था को सफल बनाने के लिये दोनों को ही अपनी कार्य शैली में संयम बरतना चाहिये। डॉ. जाखड़ ने राजनीति को जनसेवा का सशक्त माध्यम निरूपित करते हुए कहा कि प्रजातंत्र को बुराइयों से बचाने के लिये सबको मिलकर नैतिकता के पक्ष को मजबूत बनाना होगा। पुरस्कृत मंत्रियों, विधायकों और पत्रकारों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए राज्यपाल ने सभी को अपना काम ईमानदारी से करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि रामधर्म ही राजधर्म है और दोनों धर्मों में प्राणियों के दुख दूर करने की कामना को लक्ष्य बनाया गया है। राज्यपाल ने सम्पूर्ण समाज के निर्माण के लिये मीडिया का सही इस्तेमाल करने की आवश्यकता भी बताई।

मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि पुरस्कार प्रोत्साहन भी देते हैं और प्रेरणा भी। मध्यप्रदेश विधानसभा ने देश के विधायी सदनों में अपनी एक विशिष्ट पहचान बनायी है। उन्होंने कहा कि प्रजातंत्र में जनप्रतिनिधि चाहे वह किसी भी पक्ष के हो, जनहितैषी चर्चाओं के जरिये विधायी सदनों को मंदिर का स्वरूप देते हैं। श्री चौहान ने कहा कि विधायी सदनों के सदस्यों को अपने आचरण के प्रति सजग रहना है, अन्यथा उनके सम्मान में कमी आयेगी। मुख्यमंत्री ने उपचुनाव, राज्य विधानसभाओं के चुनाव और लोकसभा चुनाव निरंतर होते रहने के कारण राजनैतिक वैमनस्यता बनी रहने और देशहित में आम सहमति विकसित नहीं हो पाने पर चिंता व्यक्त की। श्री चौहान ने इस मुद्दे पर राष्ट्रीय बहस की आवश्यकता जतायी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि अमर्यादित आचरण से मिलने वाली सुर्खियाँ स्थायी नहीं होतीं। स्थायी होती हैं जनहितैषी चर्चाएं। उन्होंने कहा कि सदस्य स्वयं बनाये या विधायी सदन, परंतु एक नियामक संहिता हो तो इन सदनों का कामकाज और अच्छा हो सकेगा। श्री चौहान ने सभी पुरस्कृतों को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए लोकसभा अध्यक्ष का प्रदेश की जनता की ओर से अभिनंदन किया।

विधानसभा अध्यक्ष श्री ईश्वरदास रोहाणी ने कहा कि उत्कृष्टता का सम्मान करना हमारी संस्कृति है। मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्यों के प्रबोधन कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष श्री सोमनाथ चटर्जी पूर्व में भोपाल आये हैं। आज के संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार समारोह में श्री चटर्जी का आगमन हम सभी के लिये सौभाग्य की बात है। श्री रोहाणी ने कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में सदस्यों का आचरण संयमित रहा है। जनहित के प्रति सदस्यों का चिंतित रहना जायज होता है। वैचारिक मतभेदों के बावजूद सत्तापक्ष और विपक्ष के सदस्यों के मध्य कभी भी मनभेद की स्थिति नहीं देखी गई, यह एक उपलब्धि है। श्री रोहाणी ने मीडिया के सकारात्मक रवैये की भी प्रशंसा की।

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष श्रीमती जमुना देवी ने कहा कि विधानसभा सदस्यों को सदैव संसदीय गरिमा के अनुरूप आचार-व्यवहार करना चाहिये। जनप्रतिनिधियों के श्रेष्ठ आचरण से आम जनता में उनका सम्मान बढ़ेगा। श्रीमती जमुना देवी ने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान कभी-कभार ऐसे दृश्य भी उत्पन्न होते हैं जो निराशा उत्पन्न करते हैं लेकिन आम तौर पर विधानसभा सदस्यों की भूमिका संतुलित या समन्वयकारी होती है।

संसदीय कार्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने समारोह में सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा में संसदीय प्रक्रियाओं के पालन का सदस्यों द्वारा पूरा ध्यान रखा जाता है। अन्य प्रांतों की तुलना में मध्यप्रदेश विधानसभा के सदस्य अधिक सजग और जिम्मेदार भूमिका निभाते हैं। श्री मिश्रा ने विधानसभाओं में संयमित व्यवहार के लिये एक संहिता के निर्माण का सुझाव भी दिया।

विधानसभा अध्यक्ष श्री ईश्वरदास रोहाणी ने इसके पूर्व अतिथियों के इस समारोह में आगमन का स्वागत करते हुए कार्यक्रम के अंत में उन्हें स्मृति चिन्ह प्रदान किये।

मध्यप्रदेश विधानसभा के उपाध्यक्ष श्री हजारीलाल रघुवंशी ने कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों एवं अन्य सभी का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि मध्यप्रदेश विधानसभा एक आदर्श संस्था के रूप में जानी जाती है। पुरस्कार समारोह का संचालन विधानसभा के प्रमुख सचिव डॉ. ए.के. पयासी ने किया।

इसके पूर्व समारोह में मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष श्री सोमनाथ चटर्जी ने संसदीय उत्कृष्टता पुरस्कार प्रदान किये। इस वर्ष यह पुरस्कार प्राप्त करने वालों में उत्कृष्ट मंत्रियों में डॉ. नरोत्तम मिश्रा, श्री अनूप मिश्रा, श्री हिम्मत कोठारी, श्री राघवजी शामिल हैं। इसके साथ ही पूर्व मंत्री एवं वर्तमान प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर भी पुरस्कृत किये गये। उत्कृष्ट विधायक पुरस्कार के लिये चयनित श्री लालसिंह आर्य, श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर, श्री सत्यदेव कटारे, श्री दुर्गालाल विजय, श्रीमती सरोज बच्चन नायक ने पुरस्कार प्राप्त किये। उत्कृष्ट संसदीय रिपोर्टिंग पुरस्कार से श्री अरूण पटेल, श्री मृगेन्द्र सिंह, श्री राघवेन्द्र सिंह, श्री पंकज पाठक, श्री अंजनी कुमार झा और श्री प्रकाश तिवारी पुरस्कृत किये गये। उत्कृष्ट विधानसभाकर्मी पुरस्कार - सुश्री प्रमोद रेगे, श्री खालिद मोहम्मद खान, श्री सतीश भार्गव, श्री विजय कुमार द्विवेदी और श्री जगदीश प्रसाद सोनी ने प्राप्त किया।

समारोह में राज्य मंत्रिपरिषद के अनेक सदस्य, विधायक, वरिष्ठ प्रशासनिक, पुलिस अधिकारी, समाचार माध्यमों के प्रतिनिधि और विधानसभा सचिवालय के अधिकारी#कर्मचारी उपस्थित थे।

 

शुक्रवार, 23 मई 2008

24 व 25 मई को 20 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

2425 मई को 20 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 23 मई // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में फोटो परिचय पत्र से शेष बचे मतदाताओं की फोटोग्राफी 2425 मई को 20 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी ।

      तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 2425 मई को मुरैना विधान सभा क्षेत्र में मतदान केन्द्र 40 कन्या मा. शाला, 41 कन्यामा. वि.रूई की मंडी पूर्वी भाग, 42 धर्मशाला पीपल वालीमाता के पास, 43 कन्या मा.वि. रूई की मंडी दक्षित भाग, 44 पंचायती धर्मशाला जाटव गली , 61 द.बैरिटी हा.से.स्कूल,66 लक्ष्मी बाई कन्या हा.स्कूल , 83 शा.मा. शा. एस.ए.एफ. लाई मुरैना, 90, 91 जे.एस. पब्लिक स्कूल , 97 मा.शा.चम्बल कॉलोनी,102 बेहड कृष्य करण कार्यानय, 107 बाल निकेतन भवन गांधी कॉलोनी, 118 आदर्श विद्यालय, 120 शा.हा.स्कूल नं.2, 49 अशासकीय गोपी उच्चत्तर मा. वि. इस्लामपुरा, 76 तूलिका कान्वेन्ट स्कूल गांधी कालोनी, 89 तिलहन संघ , 92 मदर टेरेसा स्कूल और 95 मदर टेरेसा स्कूल में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें 

 

निर्माण कार्यों का निरीक्षण : उपयंत्री का वेतन राजसात

निर्माण कार्यों का निरीक्षण : उपयंत्री का वेतन राजसात

मुरैना 23 मई 08/ जिला परियोजना समन्वयक श्री ए.के. त्रिपाठी ने गत दिवस विभिन्न विद्यालयों में चल रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया तथा निर्माण कार्य की गुणवत्ता ठीक नहीं मिलने पर एक शिक्षक का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई और एक उपयंत्री का सात दिवस का वेतन राजसात किया गया । निरीक्षण के दौरान सहायक यंत्री श्री ए.के. कुलश्रेष्ठ साथ थे ।

       माध्यमिक विद्यालय हुसैनपुर के निर्माणाधीन अतिरिक्त कक्ष में ईटों की चिनाई मानक गुणवत्ता की नहीं होने से चिनाई कार्य निरस्त किया गया तथा सरपंच को पुन: कार्य करने के निर्देश दिए गये। प्राथमिक विद्यालय खेडा हुसैनपुर के भवन की फर्श और पुताई का कार्य नहीं कराने के कारण शिक्षक श्री लाखन सिंह जादौन का वेतन रोकने की कार्रवाई की गई ।

       माध्यमिक विद्यालय नेपरी में चिनाई कार्य में ईटों की गुणवत्ता हल्की पाई गई । चिनाई कार्य के ऊपर अच्छे मशाले से पुन: कार्य कराने के निर्देश दिए गये । खरगपुर भर्राड और मलखान का पुरा में भवन निर्माण के दासा में लोहा न डालने के कारण दासा का कार्य निरस्त किया गया और संबंधित उपयंत्री का 07 दिवस का वेतन राजसात किया गया । सरपंच, सचिव, और उपयंत्री को आगाह किया गया है कि कार्य की गुणवत्ता खराब पाये जाने पर उनके विरूध्द नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी ।

मध्यान्ह भोजन में लापरवाही दो गुरूजी निलंबित

मध्यान्ह भोजन में लापरवाही दो गुरूजी निलंबित

मुरैना 23 मई 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कैलारस श्री ए.पी.शर्मा ने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना करने तथा मध्यान्ह भोजन की राशि का भुगतान समूहों को न करने तथा कार्य के प्रति लापरवाही बरतने के कारणई.जी. एस. केन्द्र मुरली का पुरा के गुरूजी श्री लाखन सिंह कुशवाह एवं ई.जी.एस. सारसवाई का पुरा के गुरूजी श्री लकेन्द्र कुशवाह को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय बी.आर.सी. कार्यालय कैलारस रहेगा ।

 

मतदाताओं की फोटो ग्राफी के लिए विशेष अभियान 25 और 26 को कलेक्टर ने की मतदाताओं से फोटो खिंचवाने की अपील

मतदाताओं की फोटो ग्राफी के लिए विशेष अभियान 25 और 26 को कलेक्टर ने की मतदाताओं से फोटो खिंचवाने की अपील

मुरैना 23 मई 08/ मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी म.प्र. भोपाल के द्वारा मतदाता फोटो पहचान पत्र शत प्रतिशत तैयार करने के निर्देशों के पालन में जिले में फोटो पहचान पत्र एवं फोटो युक्त निर्वाचन नामावली में फोटो रहित मतदाताओं की फोटो उपलब्ध कराने के लिए अधिक से अधिक डी.पी.एल. एवं मतदान केन्द्रों पर फोटोग्राफी का शत प्रतिशत कार्य कराने एवं फोटोग्राफ्स प्राप्त करने हेतु 25 एवं 26 मई नियत की गई है । उक्त दिनांकों में प्रत्येक मतदान केन्द्र पर बी.एल.ओ. उपस्थित रहेंगे।

       कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने आम जनता से अपील की है कि नियत दिनांकों में विशेष अभियान के अन्तर्गत अधिक से अधिक फोटो खिचवायें अथवा पास पोर्ट साइज फोटोग्राफ्स प्रदाय करें । ताकि मतदाता सूची में फोटो रहित मतदाताओं के फोटो पहचान पत्र तैयार कराये जा सकें । विदित हो कि आगामी निर्वाचन में बिना फोटो पहचान पत्र के मतदान नहीं किया जा सकेगा ।

 

आज भी मिलेगा कैरोसिन

आज भी मिलेगा कैरोसिन

मुरैना 23 मई 08/ जिला आपूर्ति अधिकारी श्री  एस.दौहरे के अनुसार जिले के ग्रामीण क्षेत्र में लागू त्रिदिवसीय वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत जिन उचित मूल्य दुकानों द्वारा कैरोसिन का वितरण नहीं किया गया है , वे दुकानें 24 मई को खुलेंगी और उपभोक्ताओं को कैरोसिन का वितरण करेंगीं ।

 

हज यात्रियों से 31 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

हज यात्रियों से 31 मई तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 23 मई 08/ हज-2008 में मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी के माध्यम से जाने वाले इच्छुक हज आवेदकों को अपने आवेदन पत्र 31 मई 2008 तक अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। अंतिम तिथि के पश्चात हज के आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे। हज कमेटी इण्डियानिर्धारित तिथि के पश्चात अपने कम्प्यूटर लाक कर देगी।

स्टेट हज कमेटी की सचिव श्रीमती नुसरत मेहंदी ने हज आवेदकों को सूचित किया है कि वह अंतिम तिथि तक अपने आवेदन डाक, व्यक्तिगत रूप से या अन्य किसी भी माध्यम से अनिवार्य रूप से कार्यालय मध्यप्रदेश स्टेट हज कमेटी, ताजुल मसाजिद के पीछे, सुल्तानिया रोड, भोपाल (म.प्र.) में जमा करें।

      अंतिम तिथि के पश्चात हज कमेटी इण्डिया, मुम्बई द्वारा संचालित प्रकियानुसार हज आवेदन कम्प्यूटर द्वारा स्वीकार नही किये जायेंगे। साथ ही उनके द्वारा कम्प्यूटर लाक कर दिये जायेंगे। ऐसी स्थिति में मध्यप्रदेश स्टेट कमेटी निर्धारित अंतिम तिथि 31 मई 2008 के पश्चात कोई सहायता नहीं कर सकेंगी।

 

समर्थन मूल्य पर पौने तीन लाख क्विंटल गेहूं की खरीदी सहकारी समितियों को खरीदी हेतु अनुमति

समर्थन मूल्य पर पौने तीन लाख क्विंटल गेहूं की खरीदी सहकारी समितियों को खरीदी हेतु अनुमति

मुरैना 23 मई 08/ मुरैना जिले में समर्थन मूल्य पर अभी तक 2 लाख 73 हजार 080 क्विटल गेहूं की खरीदी की जा चुकी है । शासन के निर्देशानुसार जिले में कमीशन एजेंट के माध्यम से गेहूं उपार्जन का कार्य तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया गया है । गेहूं खरीदी का कार्य प्रभावित न हो इस उद्देश्य से कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने मुरैना मंडी में तीन तथा शेष सभी मंडियों में दो- दो सेवा सहकारी समितियों को समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी करने हेतु अनुमति प्रदान की है ।

 

मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में 233 कन्याओं के विवाह

मुख्यमंत्री कन्या दान योजना में 233 कन्याओं के विवाह

मुरैना 23 मई 08/ मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में मुरैना जिले में वित्त वर्ष 2008-09 के प्रथम माह में 233 कन्याओं के विवाह कराये गये । इस पर 13 लाख 98हजार रूपये की राशि व्यय की गई ।

       यहजानकारी आज सम्पन्न जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक में दी गई । बैठक की अध्यक्षता समिति के उपाध्याक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी ने की । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, समिति के सदस्य गणऔर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे ।

       बैठक में बताया गया कि जिले में 19468 निराश्रितों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ दियाजा रहा है । पेंशन वितरण के लिए 2 करोड़ 80 लाख रूपये का आवंटन प्राप्त हुआ है । इसी प्रकार राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना में 8213 हितग्राहियों कोपेंशन वितरण हेतु 1 करोड़ 76 लाख रूपये का आवंटन मिला है । जिले में गत वर्ष 786 बालिकाओं को लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदाय किये गये । माह अप्रेल में 2394 प्रकरण तैयार कर स्वीकृति हेतु भेजे गये है ।

       राजीव गांधी ग्रामीण विद्युतीकरण योजना के अन्तर्गत जिले के 781 ग्रामों में विद्युतीकरण तथा गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 22 हजार 037 घरों में कनेक्शन देने के लिए 59करोड़ 71 लाख रूपये की योजना स्वीकृत हुई है । प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना में135 करोड़ रूपये के व्यय से 241 सड़कों का निर्माण पूर्ण कराया गया । लगभग 782 कि.मी. लम्बी इन सड़कों के बन जाने से 5 लाख की आवादी को आवागमन की सुविधा मिली है ।

       समिति सदस्यों ने गरमी की छुट्टियों में स्कूलों में मध्यान्ह भोजन वितरण व्यवस्था की सघन मॉनीटरिंग कराने कासुझाव दिया । सदस्यों ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत जिले में लागू खाद्यान्न और कैरोसिन की वितरण व्यवस्था की सराहना की और कहा कि इससे कालावाजारीपर अंकुश लगा है । बैठक में विभिन्न विभागो की कार्य प्रगति की समीक्षा की गई ।

सोच समझ कर थूकिये, थूक बड़ा अनमोल, लघुशंका भी कीजिये सोच समझ और तोल

सोच समझ कर थूकिये, थूक बड़ा अनमोल, लघुशंका भी कीजिये सोच समझ और तोल

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

अभी आजकल ताजा खबर चल रही है , ग्‍वालियर नगर निगम ने थुक्‍का फजीहत बन्‍द कराने के लिये, थूकना प्रतिबन्धित कराने की जुगाड़ खोज ली है खबर कुछ इस प्रकार है -

थूकने के सौ रूपये, लघुशंका के ढाई सौ, दीर्घ शंका पॉच सौ में हो सकेगी 

 ग्वालियर दिनांक 21 मई 2008 - नागरिकों को सार्वजनिक स्थानों पर गंदगी फैलाने के लिये अब नगर निगम ग्वालियर द्वारा विभिन्न प्रकार के अर्थदण्ड निर्धारित कर दिये गये हैं । अब नागरिक सार्वजनिक स्थान पर थूकने पर 100/-, पेशाब करने पर 250/-, शौच करने पर 500/-, पशु को आवारा छोड़ने पर 1000/- तथा सार्वजनिक स्थानों पर रासायनिक अपशिष्ट डालने पर 1000/- रू., सार्वजनिक स्थानों पर हानिकारक द्रव्य बहाने 1000/- रू. तथा गंदगी फैलाने पर 2500/- से दण्0श्निडत हों सकेंगे।

निगमायुक्त डॉ. पवन शर्मा द्वारा दी गई जानकारी में बताया गया है कि म0प्र0 शासन, नगरीय प्रशासन के आदेश में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि नगर निगम क्षेत्र में अपशिष्ट प्रबंधन के उल्लंघन हेतु दाण्डिक प्रावधानों का पालन किया जावे, जिसके तहत सार्वजनिक स्थानों पर व्यक्ति दुकानदारों, संस्थानों, होटलों, फैक्ट्रीयों, रेस्टोरेंटों पर गंदगी फैलाई जाती है तो उनके खिलाफ म0प्र0 शासन नगरीय प्रशासन नियमों में आरोपित अर्थदण्ड से दण्डित किया जावेगा।

निगमायुक्त द्वारा जारी निर्देश में अपर आयुक्त समस्त उपायुक्त, सहायक आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक प्रभारी स्वास्थ्य एवं कचरा प्रबंधन अधिकारी निगम के चिकित्सा अधिकारी क्षेत्राधिकारियों ए.एस.आई. तथा दरोगा स्तर के अधिकारियों को क्षेत्रांतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों, संस्थाओं, घरों, दुकानों, फैक्ट्रीयों के मालिकों जिनके द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर गंदगी प्रदूषण उत्तेजक ठोस तथा द्रव्य पदार्थ कचरे के रूप में डाले जायेंगे। अधिसूचित क्षेत्रों को छोड़कर उनके विरूद्व उपरोक्तानुसार अर्थदण्ड लगाने के लिये अधिकृत किये गये हैं । उक्त प्राधिकृत अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रांतर्गत नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्व अर्थदण्ड की कार्यवाही करेंगे तथा जुर्माना राशि की रसीद देंगे। साथ ही जुर्माने से वसूल की राशि 24 घण्टे के अंदर निगम कोष में जमा करावेंगे।

 

गोया कुछ दिनों से बड़ी थुक्‍का फजीहत चल रही थी, कोई भी कहीं भी आकर थूक जाता था, थूकना ग्‍वालियर के लिये टेंशन हो गया । कोई इस पर थूक रिया है, कोई उस पर थूक रिया है, कोई नेता जी पे थूक रिया है कोई पुलिस पे तो कोई सरकार पे । कोई कोई पठ्ठा तो नगर निगम पे ही डायरेक्‍ट थूक देता था । हुम्‍फ थूक थूक बेहाल कर दिया ग्‍वालियर को ।

ग्‍वालियर वालों की एक और पुरानी आदत है, बड़ी जल्‍दी लपक के ऊंगली छोड़ पहुँचा थाम लेते हैं, सो यह लाजमी था कि बात थूक से भी आगे बढ़ती, बढ़ते देर न लगती । प्राब्‍लम शुरू में ही फिक्‍स हो जाये तो बेहतर रहती है, कहावत है कि रोग बढ़ने से पहले इलाज बेहतर है, थुक्‍का थुक्‍की से आगे मामला जाये इससे पहले ही, सरकार बैठ गये चिन्‍तन, मन्‍थन और मनन में । नगर पालिका अधिनियम छान मारा, सारी धारायें खंगाल डालीं । और आखिर मिल ही गया अलादीन का चिरागी जिन्‍न, कि सार्वजनिक प्‍लेस पर गंदगी करना अपराध ए अधिनियम है । आई.पी.सी. में तो लघुशंका पे से ही मामला बनता है लेकिन नगरपालिका अधिनियम ने थूकने पर से ही मामला बनाने की राह सुझा दी । अफसरों की जान में जान आयी । गोया पॉंत में जात मिल गयी ।

थूका, मूता, या .....वगैरह वगैरह तो बेटा निबट जाओगे । अब अगर ग्‍वालियर में कहीं थूकना है तो बेटा जेब में सौ का एक नोट कड़कड़ाता हुआ डाल कर चलना । और मूतना है तो ढाई सौ के पत्‍ते कड़कड़ाते हुये जेब में होने चाहिये । वरना निहाल हो जाओगे ।

अगर आप सौ के कई नोट जेब में रख कर चलेंगे तो ग्‍वालियर में कई बार थूक सकेगे, आपकी जेब के नोटों की संख्‍या के अनुसार जम कर मूत भी सकेगे । यानि जेब में नोट हैं तो ग्‍वालियर में जम कर थूको और मूतो, वरना पतली गली से निकल लो ।

देश भर के थुकेरों और मुतेरों को ग्‍वालियर बुला रहा है, पैसा लाओ, थूको और मूतो ।

मेरे वकील मित्रों को यह खबर बड़ी बढि़या लगी, उनकी खुपडि़या घूमी बोले गुरू ये मामला जनहित में आ सकता है, मैं बोला कैसे, वे बोले कि अरे भईया ग्‍वालियर जाकर खांसी वाले, टी.बी. वाले इलाज कराते हैं, और थूकना उनके संग चलता है अब क्‍या उनको थूकदान संग ले जाना पड़ेगा या सार्वजनिक प्‍लेस पे अपने निजी थूकदान या पीकदान या मूतदान में कोई विसर्जन नहीं कर सकेगा, आदेश स्‍पष्‍ट नहीं है ।

मैंने कहा नहीं यार ये तो थुक्‍का थुक्‍की कर थुक्‍का फजीहत वालों के लिये आदेश है । जनरल पब्लिक के लिये नहीं है । लेकिन अब भई वकील तो वकील हैं, हर जगह कील ठोकना उनका पेशा है, लगी तो कील न लगी तो अपील, वकील साहब बोले कि गुरू, बात कुछ जँची नहीं, इस आदेश के मुतल्लिक तो सार्वजनिक प्‍लेस पर सब कुछ मना है, यानि सार्वजनिक मूत्रालय और सार्वजनिक शौचालय भी इसमें वर्जित प्‍लेस हो जाते हैं ।

मेरी खुपडि़या वकील साहब चेंट चेंट कर चाट गये, मुझे तो कोई समाधान नहीं सूझा, फिलहाल मुझे कोई टेंशन भी नहीं है, हमारे मुरैना में तो सब फ्री है, चाहे जहॉं चाहे जिस पर चाहे जितना थूको, नो टेंशन, चाहे जिधर बैठकर, खड़े होकर, चाहे जिस दिशा में निवृत्‍त हो लो नो टेंशन, थुक्‍कमथुक्‍क, दिशा मैदान, लघुशंका यहॉं सारे आइटम फ्री हैं, चाहे जिसके दरवाजे पर कर आओ । डायरेक्‍ट नगरपालिका पे भी कर दो, नो टेंशन । ग्‍वालियर वाले ग्‍वालियर की जाने, नो टेंशन ।               

 

किसान के पास खेती के साथ रोजगार का अतिरिक्त साधन जरूरी : सुश्री रंजना चौधरी

किसान के पास खेती के साथ रोजगार का अतिरिक्त साधन जरूरी : सुश्री रंजना चौधरी

रबी फसल में कृषि रकबा तथा पैदावार बढ़ाने का फैसला

ग्वालियर 22 मई 08 । किसानों के पास खेती-बाड़ी के साथ-साथ रोजगार का कम से कम एक अतिरिक्त साधन जरूर होना चाहिये । निरंतर अल्पवर्षा से प्रभावित रहने वाले ग्वालियर तथा चंबल संभाग के किसानों के लिये तो यह और भी जरूरी हो जाता है । उक्त आशय के विचार आज यहां ग्वालियर तथा चंबल संभाग के खरीफ कार्यक्रम निर्धारण बैठक में प्रदेश की उत्पादन आयुक्त सुश्री रंजना चौधरी ने व्यक्त किये । बैठक में संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह, कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्य पालन विभाग के विभागाध्यक्षों सहित ग्वालियर तथा चंबल संभाग के जिला कलेक्टर्स, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व वन विभाग की वरिष्ठ अधिकारियों सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण भी उपस्थित थे ।

कृषि उत्पादन आयुक्त ने खाद्यान्नों के उत्पादन में बढ़ोतरी की अनिवार्यता को रेखांकित करते हुये इसे सर्वोच्च प्राथमिकता वाला क्षेत्र निरूपित किया । उन्होंने कहा कि बजट का बड़ा हिस्सा कृषि क्षेत्र पर लगाया जा रहा है ताकि कृषि उत्पादन में भी अपेक्षित वृध्दि दर अर्जित की जा सके । उन्होंने सभी जिला कलेक्टर्स से व्यक्तिगत रूचि लेकर विभागीय अमले को सही नेतृत्व देने की अपील की । ताकि कृषि उत्पादन वृध्दि के साथ-साथ कृषि आधारित अन्य व्यवसाय अपना-कर ग्रामीण क्षेत्रों में भी समृध्दि लाई जा सके । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, फूड सिक्यूरटी मिशन तथा वॉटर रिस्ट्रक्चरिंग जैसी महत्वाकांक्षी योजनाओं के लचीलेपन का लाभ लेकर स्थानीय प्राथमिकता आधारित योजनाओं द्वारा प्राथमिक सेक्टर को मजबूत किया जावे।

       ग्वालियर तथा चंबल संभाग के विगत वर्षों के कृषि उत्पादन की समीक्षा करते हुये उन्होंने कहा कि विगत चार वर्षों से अल्पवर्षा के बावजूद गत वर्ष खाद्यान्न का अच्छा उत्पादन सराहनीय है । ग्वालियर तथा चंबल संभाग में आगामी खरीफ पैदावार के लिये 1119.5 हजार हेक्टर कृषि क्षेत्र में 1376.1 हजार टन कृषि पैदावार का लक्ष्य निर्धारित किया गया है । जो गत वर्ष की तुलना में 236.3 हजार हेक्टर कृषि रकबे में और 256.6 हजार टन पैदावार में अधिक है । उत्पादन आयुक्त ने आशा व्यक्त की है कि जब विपरीत परिस्थितियों में भी हमारा किसान पैदावार बढ़ा सकता है तो निश्चय ही जब उसे सही खाद, बीज एवं मार्गदर्शन मिलेगा तो वह अपेक्षित परिणाम अर्जित करने में अवश्य ही कामयाब होगा ।

ग्वालियर तथा चंबल संभाग में पशुपालन को बढ़ावा देने पर बल देते हुये उन्होंने पशु नस्ल संवर्धन, पशु स्वास्थ्य रक्षा, उपलब्ध संसाधनों के उचित दोहन तथा अंर्तविभागीय समन्वय पर विशेष बल दिया । उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र में बकरी पालन तथा कुक्ट पालन के कार्य को प्राथमिकता से बढ़ाया जाना चाहिये । सुश्री चौधरी ने कहा कि राजस्थान जैसे कम वर्षा वाले क्षेत्रों में न केवल बकरी पालन अपितु दुग्ध उत्पादन व्यवसाय को भी परिणाममूलक ढंग से किया जा सकता है तो कोई कारण नहीं कि हम ग्वालियर तथा चंबल संभाग में इस दिशा में सफल न हो । वैसे भी गौ-भैंस वंश की दृष्टि से ग्वालियर तथा चंबल संभाग में प्रदेश का सर्वाधिक 47.17 प्रतिशत पशुधन है । साथ ही दुग्ध उत्पादन में भी मुरैना तथा श्योपुरकला प्रदेश का अग्रणी क्षेत्र है जहां से प्रदेश का 23.19 प्रतिशत दूध प्राप्त होता है । उन्होंने जिला कलेक्टरों से मुखातित होते हुये कहा कि वह इस क्षेत्र में आधुनिक अण्डा उत्पादन इकाई स्थापित करने के लिये भी निवेश हेतु उद्यमियों को प्रेरित करें । पशुओं की नस्ल सुधार की दृष्टि से भी उन्होंने सभी प्रयासों को तेजी से करने की हिदायत दी । उन्होंने कहा कि पशुपालन ऐसा व्यवसाय है जिसके लिये सदा बाजार मौजूद रहता है ।

मध्यप्रदेश में वनों से सटे ग्रामों का उल्लेख करते हुये उन्होंने कहा कि प्रदेश के 55000 ग्रामों में से लगभग 20000 ग्राम वनों से सटे 5 किलोमीटर के दायरे वाले बफर जोन में आते हैं । इन क्षेत्रों की ज्वाइंट फोरेस्ट मैनेजमेंट कमेटियों के सदस्य जैविक खेती को बढ़ावा देने सहित क्षेत्र विकास में सहयोगी हो सकते हैं । उन्होंने जिला कलेक्ट्ररों से वन विभाग के अधिकारियों के माध्यम से इनका भी उपयोग क्षेत्र के प्राथमिक सेक्टर को मजबूत करने की दिशा में करने की बात कही । साथ ही उन्होंने बताया कि अब शीघ्र ही सप्ताह में दो बार अर्थात मंगलवार और शुक्रवार को मौसम की अग्रिम सूचना मिलने लगेगी जिसको आधार बनाकर कृषि विज्ञानी किसानों को सही सलाह दे सकेंगे । उन्होंने कृषक उपयोगी इन सूचनाओं को ग्रामीण क्षेत्रों तक पहुंचाने के लिये संस्थागत माकूल व्यवस्थायें करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये ।

बैठक में दोनों संभागों के जिला कलेक्ट्ररों ने अपने क्षेत्र की कृषि विशेषताओं तथा आवश्यकताओं की तरफ ध्यान दिलाते हुये उन्नत किस्म के बीजों की व्यवस्था का आग्रह किया । अशोकनगर सहित अन्य कुछ जिलों ने मिट्टी परीक्षण प्रयोगशाला को प्रभावी बनाने का भी अनुरोध किया । उत्पादन आयुक्त ने गुना जिले में हर गांव खेत की मिट्टी परीक्षण के कार्य करवा लिये जाने के प्रयास की भी विशेष सराहना की । उन्होंने उद्यानिकी विभाग की योजनाओं पर भी विस्तार से चर्चा की तथा उनके क्रियान्वन को परिणाममूलक बनाने के लिये जरूरी हिदायतें दी । बैठक में उर्वरक की माकूल व्यवस्था, कृषि ऋण तथा किसान क्रेडिट कार्ड जारी करने के काम की भी समीक्षा की गई ।

संभागायुक्त डॉ. कोमल सिंह ने कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य पालन आदि विभागों के अधिकारियों को जिला कलेक्ट्रर तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के सतत संपर्क में रहकर काम करने की हिदायत दी । उन्होंने कहा कि टीम भावना से संयुक्त प्रयासों द्वारा ही लक्ष्य अर्जित किया जा सकता है । साथ ही डॉ. सिंह ने प्रदेश की कृषि उत्पादन आयुक्त को विशेष गंभीरता से समीक्षा करने, कृषि आधारित व्यवसायों को बढ़ाने का मार्ग सुझाने तथा श्रेष्ठ मार्गदर्शन के लिय न केवल आभार व्यक्त किया अपितु उन्हें लक्ष्य प्राप्ति की दिशा में ठोस प्रयासों का भी आश्वासन दिया ।

 

जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक आज

जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक आज

मुरैना 22 मई 08/ अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा की जानकारी के अनुसार जिला स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक 23 मई को दोपहर 3.00 बजे कलेक्ट्रेट परिसर स्थित सभाकक्ष में समिति के उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की गई है ।

 

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम टोल फ्री नम्बर पर होंगी शिकायतें दर्ज

मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम टोल फ्री नम्बर पर होंगी शिकायतें दर्ज

मुरैना 22 मई 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत कार्यालय मुरैना में मध्यान्ह भोजन संबंधी शिकायतें दर्ज कराने के लिए टोल फ्री दूरभाष क्रमांक 1800-233-11-33 स्थापित किया गया हैं । कोई भी व्यक्ति इस नम्बर को डायल कर शिकायतें दर्ज करा सकता है । यह टोल फ्री दूरभाष पूर्व में मध्यान्ह भोजन सेल में स्थापित टोल फ्री दूरभाष क्रमांक 222222 के स्थान पर लगाया गया है ।

 

वन अधिकार अधिनियम के तहत जिला एवं उपखंड स्तरीय समिति गठित

वन अधिकार अधिनियम के तहत जिला एवं उपखंड स्तरीय समिति गठित

मुरैना 22 मई 08/ राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जनजाति और अन्य परम्परागत वन निवासी (वन अधिकारों की मान्यता)  अधिनियम 2006 एवं नियम 2008के तहत जिला एवं उप खण्ड स्तरीय समितियों का गठन किया गया है ।

       चम्बल संभाग के मुरैना जिले में कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति गठित की गई है , जिसके सदस्य सचिव जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण रहेंगे । इस समिति में वन मंडलाधिकारी तथा जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उर्मिला कुशवाह, श्री राम नारायण धाकड़ और श्री राकेश यादव को सदस्य मनोनीत किया गया है ।

       मुरैना, अम्बाह, जौरा और सबलगढ़ की उपखंड स्तरीय समितियां संबंधित अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अध्यक्षता में गठित की गई हैं । इन समितियों के सदस्य उप खंड के भारसादक वन अधिकारी रहेंगे ।

       मुरैना की उप खण्ड स्तरीय समिति में क्षेत्र संयोजक आदिम जाति कल्याण सदस्य सचिवतथा जनपद पंचायत के सदस्य श्रीमती रामलखेरी जाटव, श्री रामअख्त्यार जाटव और श्री इन्द्र सिंह गुर्जर सदस्य रहेंगे ।

       अम्बाह की उप खंड स्तरीय समिति में जनपद पंचायत के सदस्य श्रीमती भूरी बाई, श्री बदलूराम और श्री मलखान सिंह को सदस्य तथा क्षेत्र संयोजक आदिम जाति कल्याण को सदस्य सचिव बनाया गया है ।

       जौरा की उपखंड स्तरीय समिति में मंडल संयोजक आदिम जाति कल्याण सदस्य सचिव तथा जनपद पंचायत के सदस्य श्रीमती सावित्री शाक्य, श्री पोखन आदिवासी और श्री भूप सिंह यादव सदस्य रहेंगे ।

       सबलगढ की उप खंड स्तरीय समिति का सदस्य सचिव उच्च श्रेणी शिक्षक आदिम जाति कल्याण श्री शिव सिंह जादौन को बनाया गया है । इस समिति के सदस्य के रूप में जनपद पंचायत के सदस्य श्रीमती गीता देवी कुशवाह, श्री गोपाल कुशवाह और श्री जगन्नाथ सिंह धाकड़ को सम्मिलित किया गया है ।

 

मतदान केन्द्रों के संबंध में बैठक आज

मतदान केन्द्रों के संबंध में बैठक आज

मुरैना 22 मई 08/ अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा की जानकारी के अनुसार 23 मई को प्रात: 11.00 बजे कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मतदान केन्द्रों के संबंध में बैठक आयोजित की गई है । संबंधितों को बैठक में उपस्थित रहने को कहा गया है ।

 

106 ग्राम पंचायतों में पहुंची रोटी और कमल की क्रांति यात्रा

106 ग्राम पंचायतों में पहुंची रोटी और कमल की क्रांति यात्रा

मुरैना 22 मई 08/ मध्य प्रदेश शासन संस्कृति विभाग द्वारा जन अभियान परिषद के सहयोग से ग्राम पंचायतों में 1857 की क्रांति यात्राओं और नुक्कड़ नाटकों का आयोजन किया जा रहा है । इन कार्यक्रमों के माध्यम से लोगों को रोटी और कमल की कहानी के जरिये देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम 1857 के शहीदों से परिचित कराया जा रहा है और राष्ट्रीय भावना को जागृत किया जा रहा है ।

       जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक श्री नवनीत रत्नाकर के अनुसार मुरैना जिले में शहीद रामप्रसाद विस्मिल की जन्म स्थली ग्राम बरवाई से 10 मई को प्रारंभ हुई यह क्रांति यात्रा अभी तक 106 ग्राम पंचायतों का भ्रमण कर चुकी है । इन यात्राओं में ग्रामीण उत्साह पूर्वक भाग ले रहे है । यात्रा के दौरान ग्राम पंचायत के सरपंच, सचिव एवं अन्य ग्रामीण जन झण्डा, रोटी और कमल के प्रतीक चिन्ह लेकर चलते हैं और इन प्रतीक चिन्हों को दूसरी ग्राम पंचायत के सरपंच को सौंपते हैं।  1857 के स्वंतत्रता संघर्ष पर आधारित नुक्कड नाटकों का प्रदर्शन भी लगभग तीन दर्जन ग्रामों में किया जा चुका है ।