शनिवार, 3 मई 2008

गरीबों के गेहूं की कालावाजारी करने वाले जेल भेजे जायेंगे

गरीबों के गेहूं की कालावाजारी करने वाले जेल भेजे जायेंगे

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा मुरैना में अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ

मुरैना 2 मई 08/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज यहां उपभोक्ता जागरण शिविर में प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना का शुभारंभ किया। उन्होंने प्रतीकस्वरूप पांच हितग्राहियों को गेहूं के पैकेट वितरित किये।  शिविर में कुल 8 हजार गरीब परिवारों को गेहूं के पैकेट प्रदत्त किये गये योजना के तहत बी.पी.एल. परिवारों को तीन रूपये किलो गेहूँ और साढ़े चार रूपये किलो चॉवल उपलब्ध कराया जायेगा। प्रत्येक नीले राशन कार्ड धारी परिवार को प्रतिमाह 20 किलो खाद्यान्न मिलेगा। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर प्रदेश शासन की लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 26 बालिकाओं के अभिभावकों को 6-6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र वितरित किये उन्होनें कहा कि गरीबों को दिए जाने वाले गेहूं की काला बाजारी बर्दाश्त नहीं की जायेगी इस योजना में बेईमानी, लापरवाही क्षम्य नहीं होगी और गरीवों का हक मारने की कोशिश करने वालों को जेल भेजा जायेगा उन्होंने कहाकि कोई भी नागरिक दूरभाष क्रमांक 0755-2540500 पर इस संबंध में शिकायत दर्ज करा सकता है

शिविर की अध्यक्षता पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने की उन्होंने कहा कि .प्र. के अलावा भारत के किसी भी राज्य में गरीबों को 3 रूपये किलो में गेहूं नहीं मिल रहा है।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश सरकार किसी भी गरीब को भूखा नहीं रहने देगी, हर गरीब व्यक्ति को दोनों वक्त भरपूर भोजन मिलेगा। उसे प्रदेश शासन की मुख्यमंत्री अन्नपूर्णा योजना के तहत सस्ता और अच्छा खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने राशन दुकान में मिलने वाले लाल गेहूँ के संकट से लोगों को मुक्त कराने का संकल्प लिया है तथा इस दिशा में प्रयास तेज कर दिये गये हैं। किसानों से 1000 रूपये समर्थन मूल्य पर तथा राज्य सरकार द्वारा दिये गये 100 रूपये बोनस कुल 1100 रूपये देकर गेहूँ बड़े स्तर पर खरीदा जा रहा है। राज्य सरकार किसानों से अधिक से अधिक गेहूँ खरीदेगी। इस एकत्र गेहूँ का एक दाना भी प्रदेश के बाहर नहीं जाने दिया जायेगा ताकि प्रदेश को केन्द्र सरकार द्वारा प्रदत्त लाल गेहूँ से मुक्ति मिल सके और प्रदेश के हर गरीब परिवार को अच्छा एवं सस्ता गेहूँ मिल सके। उन्होंने कहा कि शासन के इस कार्य से किसानों की आर्थिक स्थिति सुधरेगी तथा गरीबों को सस्ता अनाज मिल सकेगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि केन्द्र की सरकार ने 1600 रूपए क्विंटल के मान से लाल गेहूँ आस्ट्रेलिया से खरीद कर देश की गरीब जनता को खाने के लिये दिया है। यदि इतना रूपया देश के किसान को देकर गेहूँ खरीदा जाता तो आज देश के खाद्यान्न के भण्डार हमारे किसान भर देते।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को हिदायत देते हुये कहा कि वे गरीबों को गेहूं वितरण और समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदी के  कार्यों पर सजग नजर रखें। गरीब के लिये दिया गया अनाज का एक दाना भी बाजार में जाकर ऊंची कीमतों में नहीं बिके। उन्होंने जनप्रतिनिधियों से योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिये सहयोग देने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में महंगाई केन्द्र सरकार की नीतियों की वजह से बढ़ रही है। जबकि पूर्व प्रधानमंत्री अटल विहारी वाजपेयी की सरकार ने अपने शासन काल में महंगाई पर पूर्ण नियंत्रण स्थापित किया था। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को बदनाम करने के लिये राज्य को कम खाद्यान्न, बिजली तथा बिजली पैदा करने और कोटे से भी कम कोयला केन्द्र सरकार द्वारा दिया जा रहा है। केन्द्र सरकार के इस अन्याय पूर्ण कार्यों के के विरोध में ही प्रदेश सरकार के सभी सदस्यों तथा जागरूक जनप्रतिनिधियों द्वारा गत दिवस 24 घन्टे का उपवास रखा गया था। उन्होंने कहा कि गरीब जनता के कल्याण तथा प्रदेश के समग्र विकास के लिये लगातार प्रभावी प्रयास होते रहेंगे।