रद्दी विक्रय हेतु निविदा आमंत्रित
भिण्ड 14 सितम्बर 2007
जिला निर्वाचन कार्यालय भिण्ड में निर्वाचक नामावली वर्ष 2003 एवं नामावली से संबंधित कट्टे तथा नामावली से संबंधित अन्य रद्दी को ग्रेडिंग कर विक्रय किया जाना है, जिसका अनुमानित बजन 15-20 क्विंटल होगा। अतएवं रद्दी कागज के व्यापारियों हाथ से कागज और कागज से बनी बस्तुयें बनाने वाले कारीगरों, कागज मिलों के अधिकृत प्रतिनिधियों से शर्तो के अधीन दिनांक 24 सितम्बर 07 को अपरान्ह 3 बजे तक सीलबन्द कुटेशन आमंत्रित किए जाते है। कुटेशन उसी दिन सायं 4 बजे उपस्थित कुटेशनदाताओं के समक्ष खोलें जावेगें। इच्छुक व्यापारी कार्यालयीन समय में निविदा की शर्ते आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है।