शनिवार, 15 सितंबर 2007

रद्दी विक्रय हेतु निविदा आमंत्रित

रद्दी विक्रय हेतु निविदा आमंत्रित

भिण्ड 14 सितम्बर 2007

       जिला निर्वाचन कार्यालय भिण्ड में निर्वाचक नामावली वर्ष 2003 एवं नामावली से संबंधित कट्टे तथा नामावली से संबंधित अन्य रद्दी को ग्रेडिंग कर विक्रय किया जाना है, जिसका अनुमानित बजन 15-20 क्विंटल होगा। अतएवं रद्दी कागज के व्यापारियों हाथ से कागज और कागज से बनी बस्तुयें बनाने वाले कारीगरों, कागज मिलों के अधिकृत प्रतिनिधियों से शर्तो के अधीन दिनांक 24 सितम्बर 07 को अपरान्ह 3 बजे  तक सीलबन्द कुटेशन आमंत्रित किए जाते है। कुटेशन उसी दिन सायं 4 बजे उपस्थित कुटेशनदाताओं के समक्ष खोलें जावेगें। इच्छुक व्यापारी कार्यालयीन समय में निविदा की शर्ते आदि जानकारी प्राप्त कर सकते है।

 

प्रतिष्ठा योजना के तहत प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

प्रतिष्ठा योजना के तहत प्रशिक्षण हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित

भिण्ड 14 सितम्बर 2007

       म.प्र.राज्य सहकारी अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल द्वारा सफाई कामगारों को प्रशिक्षण हेतु वर्ष 2007-08 में  एक हजार पॉच सौ हितग्राहियों को लाभान्वित करने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। इस हेतु इच्छुक संस्थाएं जैसे-आईटीआई महिला पोलिटेकनिक, हस्तशिल्प विकास निगम, खादी ग्रामोंद्योग, सेडमेप, टीसीपीसी, एमपी कोन,एसआरसी आदि संस्थाओं के माध्यम से प्रशिक्षण हेतु प्रस्ताव दिनांक 19 सितम्बर 07 तक आमंत्रित है। इच्छुक संस्थाए आवेदन कर सकती है।

 

कलेक्टर द्वारा भजाई ग्राम का भ्रमण तीन शिक्षक, बीईओं व बीआरसी के विरूद्व कार्यवाही

कलेक्टर द्वारा भजाई ग्राम का भ्रमण तीन शिक्षक, बीईओं व बीआरसी के विरूद्व कार्यवाही

आगनबाडी कार्यकर्ता को पद से पृथक करने के निर्देश

भिण्ड 14 सितम्बर 2007

       कलेक्टर श्री सुहेल अली ने आज भिण्ड विकास खण्ड के दूरस्थ ग्राम भजाई का आकस्मिक दौरा कर विद्यालय व आंगनबाडी केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने ग्राम के प्राथमिक शाला माध्यमिक शाला व हाईस्कूल की कार्यप्रणाली पर नाराजगी व्यक्त की तथा हाईस्कूल में पदस्थ शिक्षक की एक माह का वेतन काटने, दो शिक्षकों विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी विकास खण्ड स्रोत समन्वयक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नोटिस प्रदान करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही लम्बे समय से बंद आंगनबाडी केन्द्र की कार्यकर्ता और सहायका की सेवाएें समाप्त करने के निर्देश भी जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए है।

       कलेक्टर श्री अली ने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ शासन की प्राथमिकता है इसके लिए सरकार द्वारा अनेक कार्यक्रम संचालित किए जा रहे है लेकिन शासकीय अमले की लापरवाही व स्थानीय नागरिकों की उदासीनता के कारण योजनाएें अपने उद्देश्यों को पूरा नही कर पा रही है।

       कलेक्टर श्री अली ने आज भिण्ड विकास खण्ड के दूरस्थ ग्राम भजाई का आकस्मिक भ्रमण किया। श्री अली के प्राथमिक शाला के निरीक्षण के दौरान एक मात्र सहायक शिक्षक मुकेश सिंह कुशवाह उपस्थित पाये गये लेकिन विद्यालय में बच्चों की उपस्थिति नगण्य थी, विद्यालय में काफी समय से साफ-सफाई नही कराई गई थी, बच्चों को पुस्तक, टाटपट्टी आदि प्रदान नही की गई थी जिस पर द्वारा गंभीर नाराजगी व्यक्त की गई। उन्होंने विद्यालयों में अपूर्ण पडे अतिरिक्त कक्ष को तीन दिवस में पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कन्या प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षका श्रीमती राजकुमारी विथरिया भी अनुपस्थित पाई गई, जिस पर कलेक्टर द्वारा उक्त दोनो शिक्षकों को नोटिस प्रदान करने के निर्देश दिए। विद्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं के प्रति  नाराजगी  व्यक्त  करते  हुए  कलेक्टर  श्री  अली ने पर्यवेक्षण कार्य में लापरवाही बरतने वाले विकास खण्ड शिक्षाधिकारी,     श्री बादल सिंह तथा विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक श्री डी.पी.शर्मा के भी विरूद्व अनुशासनात्मक कार्यवाही हेतु नोटिस प्रदान करने के निर्देश दिए।

       कलेक्टर श्री अली ने बच्चों को दिए जा रहे मध्यान्ह भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की। शासकीय बालक प्राथमिक विद्यालय व शासकीय कन्या प्राथमिक विद्यालय का मध्यान्ह भोजन एक ही स्थान पर तैयार करते पाया गया जबकि आवंटन दोनो विद्यालयों का पृथक-पृथक दिया जाता है। कलेक्टर ने मध्यान्ह भोजन की जांच के निर्देश जिला परियोजना समन्वयक को दिए है। ग्रामीणों द्वारा ग्राम में स्थित शासकीय हाईस्कूल सप्ताह में एक दिन खोले जाने की शिकायत पर हाईस्कूल में पदस्थ संविदा शाला शिक्षक वर्ग-2 ओमशंकर चतुर्वेदी का एक माह का वेतन काटने व चेतावनी प्रदान करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने माध्यमिक शाला में शिक्षकों की व्यवस्था को निर्देश जिला शिक्षाधिकारी को दिए।

       भ्रमण के दौरान श्री अली ने विद्यालय परिसर में संचालित आंगनबाडी केन्द्र का भी अवलोकन किया। ग्रामीणों द्वारा लम्बे समय से आंगनबाडी,बंद रहने की शिकायत पर आंगनबाडी में पदस्थ कार्यकर्ता श्रीमती अर्चनादेवी व सहायका की सेवाएें समाप्त करने के निर्देश जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को दिए।

       कलेक्टर ने ग्रामीणो से पेयजल, मौसमी वीमारियों का प्रकोप, सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सम्बन्ध में भी चर्चा की।

गोहद विधानसभा वासियों का मीठे पानी का सपना होगा साकार

गोहद विधानसभा वासियों का मीठे पानी का सपना होगा साकार     

साढे 5 करोड रूपये की कार्य योजना स्वीकृत

तीन ग्रामों के लिए एक करोड तीन लाख रूपये स्वीकृत

भिण्ड 7 सितम्बर 2007

       खारे पानी की समस्या से जूझ रहे गोहद विधानसभा क्षेंत्र के 51 ग्रामों के निवासियों को मीठे पानी पीने का वर्षो पुराना सपना अब साकार होने लगा है। क्षेत्र की इस गंभीर समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय विधायक श्री लालसिंह आर्य के प्रयासों से साढे 5 करोड रूपये की तीन योजनाओं राज्य शासन द्वारा स्वीकृत की गई। जिसमें से एक करोड तीन लाख रूपये की राशि तीन ग्रामों की कार्य योजना हेतु आवंटित कर दी गई है।

       विधायक गोहद श्री लालसिंह आर्य से प्राप्त जानकारी के अनुसार विधानसभा क्षेत्र के 80 ग्राम खारे पानी की समस्या से लम्बे समय से पीडित है। इन ग्रामों के निवासियों को मीठा पानी मुहैया कराने की आवश्यकता वर्षो से महसूस की जा रही थी। राज्य शासन द्वारा तीन ग्राम मालनपुर, शंकरपुर, हवीपुरा, के लिए एक करोड 3 लाख रूपये की राशि स्वीकृत कर दी गई है इसके तहत ग्राम मालनपुर में एक लाख 40 हजार गैलन क्षमता वाली पानी की टंकी, 3 टयूबवैल तथा पाइप लाइन हेतु 57 लाख 76 हजार रूपये की कार्य योजना स्वीकृत की गई है। इसी प्रकार ग्राम शंकरपुर में 40 हजार गैलेन क्षमता की टंकी, 2 टयूबबैल व पाइप लाइन हेतु 35 लाख 32 हजार रूपये, तथा हवीपुरा ग्राम में 40 हजार गैलेन क्षमता पानी की टंकी, 2 टयूबबैल व पाइप लाइन विस्तार हेतु 20 लाख 72 हजार रूपये की कार्य योजना स्वीकृत कर राशि आवंटित कर दी गई है।

       इसीप्रकार ग्राम केशवपुरा, मुढेना,हिन्नाईपुरा, जनकपुरा, कंचनपुरा, टेटोन, बनीपुरा, अतरूआ तथा मेवाती पुरा हेतु 2 करोड 85 लाख रूपये की कार्य योजना तैयार कर राज्य शासन को प्रस्तुत कर दी गई है। विधानसभा क्षेत्र के 38 ग्रामों में खारे पानी की स्थाई समाधान हेतु प्रत्येक ग्राम में तालाब निर्माण की कार्य योजना भी तैयार की गई है जिस पर एक करोड 40 लाख रूपये की राशि व्यय की जावेगी। इन दो योजनाएें राज्य शासन द्वारा शीघ्र स्वीकृत कर दी जावेगी।

 

जिलाधिकारियों का मुख्यालय छोडना प्रतिबंधित

जिलाधिकारियों का मुख्यालय छोडना प्रतिबंधित

भिण्ड 7 सितम्बर 2007

       कलेक्टर श्री सुहेल अली द्वारा सार्वजनिक अवकाश 8 और 9 सितम्बर को जिलाधिकारियों के मुख्यालय छोडने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

       कलेक्टर श्री अली द्वारा जारी आदेश के अनुसार 11 एवं 12 सितम्बर को मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में भोपाल में कलेक्टर काफ्रेस आयोजित की गई है। उक्त बैठक की तैयारी हेतु दिनांक 8 एवं 9 सितम्बर 07 के सार्वजनिक अवकाशों में कोई भी अधिकारी मुख्यालय नही छोडेगा। विशेष परिस्थिति में कलेक्टर की पूर्व अनुमति प्राप्त कर ही मुख्यालय छोड सकेगें।

 

डयूटी टाइम में शराब पीने पर भृत्य निलंबित

डयूटी टाइम में शराब पीने पर भृत्य निलंबित

भिण्ड 7 सितम्बर 2007

       जिला संयोजक श्रीमती मोहनी श्रीवास्तव ने श्री मनोज कुमार शर्मा, भृत्य को कार्यालयीन समय में मद्यपान कर डयूटी पर आने, शासकीय कार्य में व्यवधान पैदा करने तथा 5 सितम्बर को कार्यालयीन कर्मचारी श्री लालाराम रसोईया/ चौकीदार के साथ मारपीट करने एवं निर्देशों की अवहेलना करने के फलस्वरूप इन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। निलंबन काल में इनका मुख्यालय टीसीपीसी भिण्ड नियत किया गया है। निलंबन अवधि में इन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता पाने की पात्रता होगी।

 

शुक्रवार, 14 सितंबर 2007

कैलारस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पद हेतु 23 तक आवेदन पत्र आमंत्रित

कैलारस में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं के पद हेतु 23 तक आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 13 सितम्बर 2007 // एकीकृत बाल विकास परियोजना कैलारस में नवीन स्वीकृत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों की पूर्ति की जाना है । इसके लिए संबंधित ग्राम एवं नगरीय क्षेत्र के वार्ड की स्थायी निवासी महिला आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं । आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप में परियोजना अधिकारी कैलारस के कार्यालय में 14 सितम्बर से 23 सितम्बर तक सांय 5.30 बजे तक जमा कराये जा सकते है ।

       जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय के अनुसार एकीकृत बाल विकास परियोजना कैलारस में ग्राम डुगरावली, लीलारेका पुरा, इटोरा, कोट सिरथिरा, हरिभान का पुरा, माधोगढ़, मामचोन, निरारा, पचोखा, रीझोनी, शहदपुर, सुहास, तोरिका, हिरावली, पोखर का पुरा, विक्रमपुरा, सुजरमा, रिठौना , विलगांव क्वारी , कोढ़ा, सवजीत का पुरा, बथरेटा, विलरूआ, वेहरा का पुरा, सोईपुरा, तिलोजरी, कमलापुरा, किसरोली, पिपरोनियां का पुरा , फूलपुरा, डोंगर पुर तथा नगर पंचायत कैलारस के वार्ड क्रमांक 14 और 15 में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं की नियुक्ति की जानी है । इसी प्रकार ग्राम वीरमपुर में कार्यकर्ता की मृत्यु होने से पद रिक्त है । इच्छुक महिला आवेदक परियोजना कार्यालय अथवा जिला महिला बाल विकास कार्यालय से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र प्राप्त कर 23 सितम्बर तक जमा कर सकती है ।

 

नई वितरण व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण आज

नई वितरण व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण आज

मुरैना 13 सितम्बर 2007// सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शासकीय उचित मूल्य दुकानों पर खाद्यान्न, शक्कर , कैरोसिन आदि के वितरण के लिए लागू की गई नई वितरण व्यवस्था के लिए प्रशिक्षण 14 सितम्बर को आयोजित किया गया है । जिला पंचायत सभागार शिक्षा नगर में 14 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे आयोजित इस प्रशिक्षण में सर्व संबंधितों से उपस्थित रहने की अपेक्षा की गई है ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के सुदृढीकरण हेतु ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक माह की 21, 22 और 23 तारीख को एक ही समय में खाद्यान्न, शक्कर और कैरोसिन का वितरण किया जायेगा । वितरण में निगरानी रखने हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं, जिन्हें दुकान पर सामग्री का वितरण अपने समक्ष में कराने का उत्तर दायित्व सौंपा गया है। प्रत्येक नोडल अधिकारी वितरण उपरांत पालन प्रतिवेदन जिला खाद्य कार्यालय और संबंधित अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय को प्रस्तुत करेंगें ।

 

पांच सौ रूपये जमा करने पर एक वर्ष तक बिजली बिल से छूट

पांच सौ रूपये जमा करने पर एक वर्ष तक बिजली बिल से छूट

मुरैना 13 सितम्बर 2007 // म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा लागू की गई बिजली कनेक्शन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा के नीचे (बी.पी.एल.) जीवन यापन करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को घरेलू कनेक्शन लेने पर विशेष सुविधायें ंप्रदान की जा रही है । योजना के अनुसार इन उपभोक्ताओं को मात्र 500 रूपये अग्रिम जमा करने पर एक वर्ष तक बिजली बिल से छूट प्रदान की गई है ।

       कंपनी द्वारा लागू की गई बिजली कनेक्शन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र के 100 वाट तक संबध्द भार वाले बी.पी.एल श्रेणी के उपभोक्ताओं को मात्र 100 रूपये अग्रिम जमा करने पर एक वर्ष तक बिजली बिल से छूट प्रदान की जा रही है ।

       उल्लेखनीय है कि कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के उपभोक्ताओं को घरेलू बिजली कनेक्शन प्राप्त करने का सुनहरा अवसर प्रदान करने के लिए दरों में भारी कमी करते हुए गरीबी रेखा से नीचे (बी.पी.एल.) जीवन यापन कर रहे अनुसूचित जाति, और जन जाति वर्ग के लोगों को 51रूपये, बी.पी.एल. वर्ग के अन्य लोगों को 101 रूपये तथा सभी वर्ग के लोगों को 215 रूपये बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की गई है ।

       योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले 100 वाट तक संबध्द भार वाले उपभोक्ताओं को मीटर लगाने तक हर माह 30 यूनिट तथा अन्य वर्ग के उपभोक्ताओं को 38 यूनिट प्रतिमाह की अनुमानित खपत का बिल दिया जा रहा है ।

विधायक निधि से निर्माण कार्यो के लिए 14 लाख 21 हजार रूपये मंजूर

विधायक निधि से निर्माण कार्यो के लिए 14 लाख 21 हजार रूपये मंजूर

मुरैना 13 सितम्बर 2007 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने विधायक जौरा श्री उम्मेद सिंह बना की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 14 लाख 21 हजार 500 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।

       ग्राम बघेल में सार्वजनिक वितरण प्रणाली के लिए गोदाम निर्माण हेतु तीन लाख रूपये, बरेठापुरा में पत्थर खरंजा निर्माण के लिए डेढ लाख रूपये, पुरोहित पुरा में सी.सी. खरंजा निर्माण हेतु  4 लाख 87 हजार 500 रूपये, गुल्हापुरा में पत्थर खरंजा निर्माण हेतु 1 लाख रूपये, बस्तौली में सी.सी. खरंजा निर्माण हेतु 2 लाख रूपये मंजूर किये गये है । स्वीकृत कार्य संबंधित ग्राम पंचायतों के सरपंच द्वारा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत की देख- रेख में पूर्ण कराये जायेंगे ।

       कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा को माधव नगर जौरा में नाली निर्माण कार्य हेतु 1 लाख 93 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है ।

 

जप्त मदिरा की नीलामी 20 सितम्बर को

जप्त मदिरा की नीलामी 20 सितम्बर को

मुरैना 13 सितम्बर 2007 // जिला आबकारी अधिकारी डा.प्रमोद कुमार झा के अनुसार पुलिस द्वारा देशी मदिरा ठेकेदार नूराबाद की वर्ष 2004-05 में जप्त की गई देशी मदिरा की नीलामी मद्य भाण्डागार मुरैना में 20 सितम्बर को दोपहर 12 बजे की जायेगी । इच्छुक बोलीदार नियत स्थान व दिनांक को उपस्थित हो कर नीलामी में भाग ले सकते हैं । देशी मदिरा की गुणवत्ता आदि की जानकारी नीलामी स्थल से प्राप्त की जा सकती है ।

 

स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

स्वरोजगार योजना के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित

मुरैना 13सितम्बर 2007 // कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी समिति के अनुसार जंगली जानवरों का शिकार कर जीवन यावन करने वाले पारधी और भौघिया अनुसूचित जाति के सदस्यों को वर्तमान कार्य से मुक्त कर स्वरोजगार योजनाओं के माध्यम से पुर्नवासित किया जाना है । स्वरोजगार योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र और राशन कार्ड की प्रति के साथ आवेदन पत्र 30 सितम्बर तक प्रस्तुत किये जा सकते हैं ।

 

जन्म- मृत्यु पंजीयन कार्य हेतु जनपद स्तरीय प्रशिक्षण

जन्म- मृत्यु पंजीयन कार्य हेतु जनपद स्तरीय प्रशिक्षण

मुरैना 13 सितम्बर 2007 // राज्य शासन के निर्देशानुसार मुरैना जिले में जन्म - मृत्यु पंजीयन कार्य में संलग्न कर्मचारियों को प्रशिक्षण देने के लिए जनपद पंचायत स्तर पर एक दिवसीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की जायेगी ।

       कलेक्टर एवं अतिरिक्त मुख्य रजिस्ट्रार (जन्म - मृत्यु) श्री आकाश त्रिपाठी ने बताया कि जनपद पंचायत मुरैना में 26 सितम्बर को दोपहर 12 बजे , अम्बाह में 29 सितम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे, पोरसा में 3 अक्टूबर को दोपहर 12 बजे, जौरा में 6 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11.30 बजे , कैलारस में 10 अक्टूबर को पूर्वान्ह 11.30 बजे, पहाडगढ़ में 12 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे और सबलगढ़ में 17 अक्टूबर को दोपहर 12.30 बजे प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित की जायेगी।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को प्रशिक्षण सह कार्यशाला के आयोजन की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए है । कार्यशाला में जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत सचिव अथवा कर्मी, पंचायत निरीक्षक, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, महिला बाल विकास, स्वास्थ्य विभाग के क्षेत्रीय कार्यकर्ता, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों के प्रभारी चिकित्सक तथा नगर पालिका के अधिकारी और लिपिक उपस्थित रहेंगे । प्रशिक्षण सह कार्यशाला में अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूध्द कार्रवाई की जायेगी ।