शुक्रवार, 25 जून 2010

चंबल की बिजली सप्लाई फिर बंद

खेद सूचना
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही पिछले दस दिन से बिजली कटोती विगत चार दिनों से पूरे दिन और रात की बिजली कटोती में बदल जाने के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । अभी शहर मुरैना में हर दिन सुबह 5:30 बजे से देर रात 11 बजे तक बिजली कटौती चल रही है । तथा रात को 1 बजे से सुबह 5 बजे तक चल रही बिजली कटोती के कारणवश घण्टे दो घण्टे के लिये भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है हर दस पंद्रह मिनिट बाद बिजली गुल हो जाने पर जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है । फोटो एवं समाचारों का प्रकाशन भी बिजली बहाल होने पर किया जा सकेगा । इस समाचार के लिखे व प्रकाशित किये जाने के वक्त तक बिजली सप्लाई सुबह से ही बन्द है ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Being used in over 200 countries
http://mail.ovi.com

गुरुवार, 24 जून 2010

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी , पारा फिर पचास के पार.. लोगों में घबराहट और बैचेनी के साथ बीमारीयॉं फैलीं

रिकॉर्ड तोड़ गर्मी , पारा फिर पचास के पार.. लोगों में घबराहट और बैचेनी के साथ बीमारीयॉं फैलीं

मुरैना/ ग्‍वालियर/ भिण्‍ड/ श्‍योपुर/दतिया 24 जून 10 , पिछले दिनों अचानक दो दिनी वारिश और ठण्‍डी हवाओं तथा काली घटाओं से मौसम के रूख में आये बदलाव और गर्मी से थोड़ी राहत मिलने के बाद, सूर्यदेव के पुराने प्रचण्‍ड तीखे तेवर हालांकि छ: सात दिन पहले ही लौट आये थे लेकिन विगत चार दिन से गर्मी रौद्र और भयावह रूप में अचानक बड़ गई है , जिससे लोगों में भारी घबराहट व बैचेनी फैल गई है , साथ ही भीषण गर्मी के चलते मौसमी बीमारीयों के साथ, सामान्‍य लोगों में ब्‍लडप्रेशर तथा रक्‍त व दिल से जुड़ी बीमारीयों के लोगों में संकट अधिक फैल गया है ।

चम्‍बल अंचल में तापमान जहॉं पचास पार कर 51-52 डिग्री पर चल रहा है , वहीं ग्‍वालियर अंचल में भी पारा पचास के आसपास ही घूम रहा है । हालात इतने बदतर हैं कि अब तो रिहायशी मकानों के ईट पत्‍थर भी आग उगल रहे हैं , एकदम बढ़ी गर्मी से जानवरों और पक्षियों के जीवन भारी संकट में पड़ गये हैं । पानी और चारा के अभाव में अनेक पशु पक्षी काल कवलित हो चुके हैं , वहीं भीषण गर्मी अब तक सम्‍पूर्ण ग्‍वालियर चम्‍बल अंचल में दो सैकड़ा से अधिक लोगों को भी लील चुकी है  

राष्‍ट्रीय पक्षी मोर चम्‍बल अंचल विशेषकर मुरैना क्षेत्र में भारी संख्‍या में भीषण गर्मी से मर रहे हैं , पानी व चारे की आस में फड़फड़ाते मोर इन दिनों शहर मुरैना में लोगों के घरों में घुस घुसकर चारा पानी तलाशते हैं और उन्‍हें तड़पते फड़फड़ाते आसानी से देखा जा सकता है । ग्‍वालियर टाइम्‍स ने अपने मुरैना कार्यालय के बगीचे में ऐसे मोरों के कुछ चित्र खींचे हैं ।

जानलेवा हुयी बिजली कटौती

विकराल गर्मी पर और भी अधिक हालात नियमित होने वाली बिजली कटौती और ऊपर से अघोषित बिजली कटौती , रात्रिकालीन बिजली कटौती से बिगड़ रहे हैं । जहॉं भीषण गर्मी से कूलर , पंखें पहले ही फेल हो चुके हैं ऊपर से अन्‍धाधुन्‍ध बिजली कटौती ने लोगों की जिन्‍दगी हराम कर दी है । लोगों में भारी बिजली कटौती के चलते गर्मी से चक्‍कर आना, जी मिचलाना, मितली आना, ब्‍लड प्रेशर बढ़ना, दिल के दौरे, ब्रेन हैमरेज जैसे मामले काफी बढ़ गये हैं ।

स्‍वास्‍थ्‍य महकमा भी फेल

मौसमी बीमारीयों के चलते जहॉं म.प्र. का स्‍वास्‍थ्‍य महकमा भी फेल हो गया है और भारी संख्‍या में रोजाना अस्‍पताल पहुँचने वालों की तादाद में अचानक हुयी बढोत्‍तरी और विशिष्‍ट इलाज व सम्‍यक इलाज की जगह टालू चालू प्रक्रिया के तहत ही फौरी तोर पर सामान्‍य इलाज कर  लोगों को अस्‍पतालों से भगाया जा रहा है । ब्‍लड प्रेशर और दिल की बीमारीयों, ब्रेन हैमरेज, स्‍ट्रोक, अटैक के लोगों का मुरैना, भिण्‍ड, श्‍योपुर, दतिया जैसे शहरों में इलाज उपलब्‍ध ही नहीं है और इन्‍हें ऑंख बन्‍द कर सीधे ग्‍वालियर रैफर कर दियर जाता है, अधिकतर लोग ग्‍वालियर तक पहुँचने से पहले ही रास्‍ते में ही दम तोड़ देते हैं । 

बढ़ गये अग्निकाण्‍ड

जहॉं गर्मी अन्‍य उत्‍पात और उपद्रव मचा कर लोगों की जान की दुश्‍मन बनी हुयी है वहीं पिछले दिनों ग्‍वालियर में ऐतिहासिक विक्‍टोरिया मार्केट के जल कर खाक होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में भी रोजाना दनादन बढ़ रहे अग्निकाण्‍डों से जहॉ लोगों के पूरे पूरे गॉंव और घर जल कर खाक हो गये हैं वहीं किसानों की फसल एवं लॉंक भी जलकर भस्‍म हो चुके हैं । अब तक लाखों की फसल जलकर भस्‍म हो चुकी है । हाल ही में मुरैना शहर में एक कबाडि़ये का गोदाम भी जल कर भस्‍म हो चुका है, बताया जाता है कि बीमा लेने के लिये इस कबाडि़ये द्वारा हा साल अपने गोदाम को इसी तरह जला दिया जाता है । 

मंगलवार, 22 जून 2010

आ तुझे तेरा भगवन पुकारता, आ मेरे पास आ कब से बुला रहा.... नरेन्‍द्र सिंह तोमर ‘’आनन्‍द’’

 

आ तुझे तेरा भगवन पुकारता, आ मेरे पास आ कब से बुला रहा....

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

 

राह भगवान की आसान है मगर, मंदिरों में भगवान कभी कैद न रहते ।

सर्वत्र व्‍यापक, सम रूप से बन्‍दों के दिल में हैं बसते ।

जब से मंदिरों में धनवान घुस गया, अहंकारी नेता और पुजारी चोर जा बैठा ।

भगवान मंदिरों से बाहर निकल गया, जाकर किसी गरीब की कुटिया में है बैठा ।

क्‍यों ढूंढ़ते भगवान को मंदिरों में फिर रहे, वह तो गीता में पहले ही कह गया ।

सर्व धर्म परित्‍यज्‍यो मामैंकं शरणं व्रज:, पहले सब छोड़ आ फिर मेरे पास आ, जाते जाते संदेश दे गया ।

मैं मिलूंगा वहॉं जहॉं पाप बहुत बढ़े, दुष्‍ट अधर्मी कुकर्म की प्रवृत्ति जहॉं बढ़े ।

आऊंगा हर बार सदा धर्म बचाने, साधु संत और निर्मलों के प्राण बचाने ।

पत्‍ते पत्‍ते कण कण में हर मनुज के सीने में मैं मिल जाऊंगा तुझे, जो दिल से कभी मुझे बुलाओगे ।

मुझे पाना है तो जा किसी गरीब को खोज ले, किसी जाति के अछूत को, मासूम गरीब अबला को खोज ले ।

लाज अबला की बचा , आबरू गरीब की, दे रोटी दो वक्‍त की, प्रभु जान उनको सम्‍मान दे, ये राह भगवान की ।

रोक कर चीर हरण द्रोपदी का कोई , विप्र सुदामा जान किसी को मान दे, देख फिर कहॉं हूं मैं, पहचान ले मुझे ।

मित्रता निभा अर्जुन को खोज ले, बीच रण में निहत्‍था हो, रथ उसका थाम ले, हो शत्रु से घिरा हुआ शर्त ये जान ले ।

भरे संग्राम में सशक्‍त बली के सामने न्‍याय कर, महाभारत सा कोई धर्मयुद्ध तो रचा ।

जा किसी कुब्जा कुबड़ी को रूप दे, जा त्‍याग राजभोग को किसी विदुर का साग खा ।

जा पहले किसी आतातायी कंस से निबट, कुछ अहंकारीयों के मानमर्दन तो करके आ ।

मुझे न तीर्थों में न किसी मंदिर में पायेगा, पायेगा गर तो मुझे तू खुद में ही पायेगा ।

सोमवार, 21 जून 2010

मुरैना में कबाडि़ये के गोदाम में भीषण आग, प्रशासन मौके पर पहुँचा

मुरैना में कबाडि़ये के गोदाम में भीषण आग, प्रशासन मौके पर पहुँचा

मुरैना 21 जून 10, स्‍थानीय सीताराम धर्मशाला के सामने स्थित एक कबाडि़ये के गोदाम में आज शाम को भीषण आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई ।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक स्‍थानीय सीताराम पतिराम की धर्मशाला के सामने स्थित स्‍वदेश- भोपाल अखबार कार्यालय के बगल में स्थित एक कबाडि़ये के गोदाम में वहॉं से गुजर रही एक बारात में चली आतिशबाजी से आग लग गई । खबर लिखे जाने तक कबाड़ा धू धू कर जल रहा था, ओर भारी धुऑं आसमान में छाया हुआ था। मौके पर सिटी कजिस्ट्रेट एस.डी.एम. पुलिस सहित प्रशासन मौके पर पहुंच चुका था और आवश्‍यक कार्यवाही में जुटा था। बारात को वहॉं रोक कर बिठाल कर रखा गया है । उल्‍लेखनीय है कि कई साल पुरानी यह कबाड़े की गोदाम नाला नंबर एक पर संचालित है, और गोदाम खुले में सुरक्षित स्‍थान पर था। लेकिन बारात में चल रही आतिशबाजी से लगभग खुले गोदाम में रखे किसी कबाड़े ने आग बैठ गई , और धीरे धीरे पूरे गोदाम में आग लग गई ।

समाचार अपडेशन- बिजली कटोती के कारण नहीं

खेद सूचना
हमें खेद है कि मुरैना म.प्र. में चल रही दिन भर और रात्रिकालीन बिजली कटौती के कारण समाचार अद्यतन नहीं हो पा रहा है । फेलुअर विद्युत व्यवस्था सही होने पर पूर्ववत अद्यतन किया जा सकेगा । बिजली कटोती के कारणवश घण्टे दो घण्टे के लिये भी नियमित बिजली नहीं मिल पा रही है हर दस पंद्रह मिनिट बाद बिजली गुल हो जाने पर जिसमें समाचार अद्यतन संभव नहीं है । फोटो एवं समाचारों का प्रकाशन भी बिजली बहाल होने पर किया जा सकेगा । इस समाचार के लिखे व प्रकाशित किये जाने के वक्त तक बिजली सप्लाई बन्द है ।
--------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Making email access easy
http://mail.ovi.com