रंजिशन युवक को गोली मारी, कमरे में बद कर गौरी को डडो से पीटा
मुरैना 14 मई. दिमनी थाना क्षेत्र में एक युवक को पूर्व रंजिशन के चलते गोली मारकर घायल कर दिया वही कैलारस में कमरे में बंद कर युवक की मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने नामजद हमलावरों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस के अनुसार आपसी रंजिशन आरोपी शंकर प्रदीप वीरवल हीरालाल जाटव में जान से मारने के इरादे से बाबूलाल जाटव को गोली मारकर घायल कर दिया। घायल को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल व हमलावर सुज्जनपुर के रहने वाले है। पुलिस ने हमलवरों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।
एक अन्य जानकारी के अनुसार कैलारस शहर में रंजिशन गौरीशंकर कुशवाह को पकड़ कर कमरे में बंद कर दिया ओर लाठी डण्डो से मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई।
पुलिस ने गौरी शंकर की रपट पर हमलावर रविन्द्र रामभजन नरेन्द्र मनोज के विरूद्ध धारा 342,323,294,506वीं का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की कर दी है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें