शनिवार, 30 मई 2009

उधारी के पैसों को लेकर लाठी सरिया से हमला (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

उधारी के पैसों को लेकर लाठी सरिया से हमला

हमें खेद है मुरैना में चल रही अघोषित व अनियमित भारी बिजली कटौती के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किया जा सका

मुरैना। उधारी के पैसो के मांग करने पर सिंगल वस्ती में एक पर लाठी सरिया से हमला कर उसे घायल कर दिया पुलिस ने हमलावरों के विरूद्ध मामलावरो के विरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार सिंगल वस्ती में रहने वाले औतार व जगदीश के बीच उधारी के पैसो के लेन-देन को लेक र झगड़ा हो गया। जगदीश के परिजनों ने लाठी सरिया से हमला कर औतार को घायल कर दिया। शहर कोतवाली पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी वल्लू जगदीश उमा पुत्री जगदीश रानी पत्नी वल्लू जाटव के विरूद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी का मामला  कायम कर लिया है।

 

चाचा के हत्यारे भतीजे पर हत्या का मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

चाचा के हत्यारे भतीजे पर हत्या का मामला कायम

हमें खेद है मुरैना में चल रही अघोषित व अनियमित भारी बिजली कटौती के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किया जा सका

मुरैना। सिविल लाईन थाना अन्तर्गत ग्राम गंजरापुरा में वटवारे को लेकर हुए विवाद पर भतीजों ने चाचा को जहर देकर मारडाला था। पुलिस ने मर्गजांच के बाद हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार गंजरामपुरा निवासी हुकमश्रीवास को 2-3 दिन पूर्व जहर देकर मारडाला था। घटना के बाद पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना की गई।

मर्ग जांच व मृतक की पत्नी कुसमा की शिकायत पर हत्या के आरोपी क ल्ला भूरा जितेन्द्र श्रीवास के विरूद्ध पुलिस ने धारा 302 का मामला दर्ज कर लिया है।

 

युवती की संदिग्ध मौत पर मर्ग कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

युवती की संदिग्ध मौत पर मर्ग कायम

हमें खेद है मुरैना में चल रही अघोषित व अनियमित भारी बिजली कटौती के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किया जा सका

मुरैना। सिविल लाईन थाना अन्तर्गत ग्राम बडोखर में एक युवती की संदिग्ध मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बडोखर निवासी बंसती पत्नी हरीदास गौड की संदिग्ध मौत हो गई। मृतका की  मौत के पीछे क्या कारण था पुलिस जांच कर रही है।

 

विघुत डी.पी. चोरी का प्रयास विफल चार गिरफतार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

विघुत डी.पी. चोरी का प्रयास विफल चार गिरफतार

हमें खेद है मुरैना में चल रही अघोषित व अनियमित भारी बिजली कटौती के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किया जा सका

मुरैना। जिले के जौरा थाना क्षेत्र के ग्राम काशीपुरा से बिजली का ट्रांस फार्मर चोरी करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफतार उनके कब्जे से डीपी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

बदमाश स्कारपियों गाड़ी में डीपी रखकर ले जा रहे थे कि पुलिस ने त्वरित कार्यवाही कर उन्हें दबोच लिया।

प्राप्त जानकारी अनुसार काशीपुरा में रखी बिजली की डीपी को बलपूर्वक गाडी में रखकर आरोपी ले जा रहे थे कि पुलिस ने पीछा कर उन्हें दबोच लिया। पकडे गये बदमाशों में नरेश पुत्र सियाराम जाटव कैमरा, शेरासिंह पुत्र अमरसिंह त्यागी बदरपुरा, मुरारी कुशवाह औतार कुशवाह काशीपुरा तथा अन्य को गिरफतार कर लिया है। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी डीपी स्कारपियों गाड़ी तलवार व कटार बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

पुलिस थाना जौरा ने आरोपियों के विरूद्ध धारा 399,400,402,136,11,13 एमपीडी के एक्ट एवं 25 आर्म्स एक्ट का  मामला कायम  कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है।

 

सड़क दुर्घटनाओं में तीन मरे 20 घायल - मृतकों में एक महिला भी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सड़क दुर्घटनाओं में तीन मरे 20 घायल - मृतकों में एक महिला भी

हमें खेद है मुरैना में चल रही अघोषित व अनियमित भारी बिजली कटौती के कारण यह समाचार समय पर प्रकाशित नहीं किया जा सका

मुरैना। बीते रोज दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में तीन की मौत हो गई और बीस घायल हो गये। मृतकों में एक महिला भी शामिल है। अंबाह और नूरावाद थाना क्षेत्र में हुए उक्त सड़क हादसों में घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।

दुर्घटना के सम्बन्ध में पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार नूरावाद थाना अन्तर्गत करूआ तिराहे पर ट्रेकटर क्रमांक एमपी06-जेए-1860 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर कार में टक्कर मार दी जिससे उसमें सवार गुडडी पत्नी दामोद यादव की मौत हो गई तथा मृतका पति दामोदर महेन्द्र व जितेन्द्र घायल हो गये जिन्हे इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस थाना नूरावाद ने मिलावली निवासी जितेन्द्र राजपूत की शिकायत पर टे्रकटर चालक के विरूद्ध धारा 279,337,304 का मामला दर्ज कर लिया है।

सिविल लाईन थाना अन्तर्गत पिछले दिनों सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल रघुवीर पुत्र हरीराम 28 वर्ष की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मृतक मुरैना गांव का रहने वाला था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार अंबाह थाना अन्तर्गत बरेह के पास सवारियों से भरी जीप पलट जाने से उसमें सवार एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि 16 लोग घायल हो गये। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में रैपर कर दिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रात्रि के समय एक जीप क्रमांक यू.पी. 92-8811 के चालक ने करीबन 25 सवारियां भकर कुथियाना से अंबाह के लिये जा रहा था तभी बरहे के पास साईकिल सवार में टक्कर मारने क  ाद जीप चालक अपना संतुलन खो बैठा और तीन-चार गुलाटें खाकर जीप पलट गई जिससे 50 वर्षीय सियाराम पुत्र सोबरनसिंह तोमर निवासी ऐसा की दर्दनाक मौत हो गई। तथा 16 सवारियां  घायल हो गई। घायलों में रामेश्वर रामनिवास,सत्यपाल सिंह, अजीत सिंह, राजकुमारी, संगीता,रघुनाथ सिंह, मोहनी,माया, रामसुरेन्द्र,राधा,प्रदीप,संजय, चद्रपाल अजयपाल आदि है।

सूचना मिलने के बाद पुलिस त्वरित मौके पर पहुची और घायलों को उपचार के लिये रवाना किया। 7 घायलों को मुरैना  जिला चिकित्सालय और 2 को घायलों को भिण्ड रैफर कर दिया गया है।

 

गुरुवार, 28 मई 2009

पहाडगढ से हटाये जायेंगे वी पी एल सूची से 770 नाम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पहाडगढ से हटाये जायेंगे वी पी एल सूची से 770 नाम

दैनिक मध्यराज्य मुरैना

मुरैना 27 मई 09/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम-म.प्र. के तहत संचालित कार्यों में मजदूरी नहीं करने वालों पहाडगढ जनपद के 770 परिवारों के नाम बी.पी.एल. सूची से हटाये जायेंगे । तहसीलदार जौरा को इस संबंध में कार्रवाई करने के निर्देश दिये गये हैं ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के अनुसार पहाडगढ जनपद की ग्राम पंचायत वारा में 4, परसौटा में 71, अगरोता में 5, गैपरा में 12, मानपुर में 50, पहाडगढ में 74, धूरकूडा में 8, कहारपुरा में 43, जैतपुरा में 26, रसौधना में 7, घाडोर में 92, कन्हार में 46, गहतोली में 12, धोंधा में 20, गहराई में 16, बृजगढी में 18, चिन्नोनी चंबल में 20, कोल्हूडांडा में 37, घोटरा में 24, खिडौरा में 80, ताजपुर में 35, उत्तमपुरा में 36, और रन्धोरपुरा में 34 परिवारों के नाम वी पी एल सूची में फर्जी रूप से दर्ज पाये गये हैं । संबंधित ग्राम पंचायतों द्वारा इस संबंध में प्रस्ताव पारित कर इन नामों को वी.पी.एल. सूची से हटाने का अनुरोध किया गया है ।

 

रोजगार गांरटी योजना : राशि के दुरूपयोग पर कार्रवाई होगी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

रोजगार गांरटी योजना :  राशि के दुरूपयोग पर कार्रवाई होगी    दैनिक मध्यराज्य मुरैना

मुरैना 27 मई 09/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी अधिनियम के प्रावधान के अनुसार अकुशल श्रमिकों की मजदूरी पर 60 प्रतिशत व्यय किया जाना है । इस राशि से किसी भी तरह का फर्नीचर, तसला, फावड़ा, पत्थर आदि क्रय नहीं किया जायेगा । प्रावधान के विरूद्व राशि का व्यय करने वाली ग्राम पंचायतों के विरूद्व कार्रवाई की जायेगी । कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल ने सबलगढ जनपद की ग्राम पंचायत अनधोरा और कैमराकंला के सरपंच एवं सचिव के विरूद्व प्रावधान के अनुसार राशि व्यय नहीं करने के कारण एफ.आई.आर. दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत के अनुसार जनपद पंचायत सबलगढ की ग्राम पंचायतों के आंतरिक लेखा परीक्षण के दौरान अधिनियम के प्रावधान के अनुसार राशि का व्यय करना नहीं पाया गया । जिले की समस्त जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं कि वे प्रावधान के विरूद्व राशि का व्यय करने वाली ग्राम पंचायतों से योजना के खाते में राशि जमा कराये और राशि जमा न करने वाली ग्राम पंचायतों के विरूद्व पुलिस में आर्थिक अपराध के प्रकरण दर्ज करायें ।

       जनपद पंचायतों में पदस्थ सहायक यंत्रियों को योजना के कार्यों में मजदूरी एवं सामग्री पर 60-40 के अनुपात पर कड़ाई से पालन सुनिश्चित कराने की ताकीद की गई है । योजना के तहत निर्मित होने वाली स्टापडेम, चेकडेम, गलीबांध, नाला बांध आदि सरंचनाओं के निर्माण में पत्थर खरीद कर कार्य कराने पर रोक लगा दी गई है । अत: यह कार्य मजदूरों द्वारा तोडे गये पत्थरों से ही कराया जाय । इसका उल्लंघन करने वाली ग्राम पंचायतों के विरूद्व पंचायत राज अधिनियम के अंतर्गत कार्रवाई की जायेगी ।

चैन्‍नई एक्‍सप्रेस में बम रखने वाले गिरोह का सरगना मुरैना पुलिस ने दबोचा, पुलिस ने रिमाण्‍ड पर लिया (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

चैन्‍नई एक्‍सप्रेस में बम रखने वाले गिरोह का सरगना मुरैना पुलिस ने दबोचा, पुलिस ने रिमाण्‍ड पर लिया

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  पुलिस द्वारा प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में  बताया है कि वर्ष 2001 में लियाकत एवं रहमान निवासी अज्ञात स्थान ने मुरैना आकर साहिद,शहीद एवं इंसाक उर्फ  बल्लू निवासी इस्लाम पुरा मुरैना से सम्पर्क स्थापित कर बस बनाना शुरू कर किया था। उपरोक्त बदमाशों में एक बम चैन्नई एक्सप्रेस ट्रेन में रख दिया था जो  दिनांक 19.05.01  को चैन्नई पुलिस ने बरामद कर निष्क्रय कर दिया था। विवेचना के दौरान यह ज्ञात हुआ कि उपरोक्त बम मुरैना  में तैयार किया गया था। जिस पर प्रकरण की केस डायरी अग्रिम विवेचना हेतु थाना कोतवाली को प्राप्त होने पर आरोपियों के विरूद्ध उप.क्र. 812,01 धारा 3,4 बि.प.अधि एवं 153 एवं 153 क ताहि के तहत अपराध कायम कर विवेचना में लिया। वेवचना के दौरान साक्ष्य के आधार पर साहिद एवं शईद निवासी मुरैना को गिरफतार  किया जा चुका था। जबकि अन्य आरोपी इसाक उर्फ  बबलू उर्फ सोनू पिता सलीम खांन निवासी इस्लामपुरा घटना के बाद से ही फरार चल रहा था। दिनांक 26.5.09 को ए.टी.एस. एमपी की सूचना पर एटीएस पुलिस तथा कोतवाली पुलिस की सयुंक्त टीम ने माधव गंज गवालियर स्थित एक मकान पर दबिश देकर फरार आरोपी को गिरफतार कर लिया है। जिसे दिनांक  27 मई 2009 को सीजेएम कोर्ट मुरैना में पेशी किया गया। जहां से न्यायालय द्वारा आरोपी को चार दिन के पीआर पर दिया गया है। पुलिस बदमाश से पूछताछ कर मामले से जुडे अन्य व्यक्तियों का पता कर रही है।

 

विज्ञापन- कार्यालय कमान्डेन्ट 5 वीं वाहिनी विसबल.मुरैना ( मध्यप्रदेश ) (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

विज्ञापन

कार्यालय कमान्डेन्ट 5 वीं वाहिनी विसबल.मुरैना ( मध्यप्रदेश )  दैनिक मध्यराज्य मुरैना

विज्ञप्ति

.....................

5 वी वाहिनी विसबल. मुरैना परिसर में स्थित 85 बीघा कृषि भूमि दिनांक 1.6.2009 से 15.6.2009  तक के लिये लीज पर दिये जाने हेतु शीलबन्द निविदायें निर्धारित टेंन्डर फार्मपर दिनांक 3.6.09 के 12.00 बजे तक आमन्त्रित किये जाते हैं। टेंन्डर फार्म एवं शर्ते कार्यालीन समय में कार्यालय सेनानी 5वीं वाहिनी विसबल. मुरैना से प्राप्त क ी जा सकती हैं।

निविदा खोलने का समय दिनांक  4-6-09 को   शांम 04 बजे हैं।

                                                               कमान्डेन्ट

                                                     5वीं वाहिनी विसबल.मुरैना

                                                                 (मध्यप्रदेश )

 

तथा कथित पत्रकारों का परीक्षा केन्द्र पर जमघट (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

तथा कथित पत्रकारों का परीक्षा केन्द्र पर जमघट

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) स्थानीय पोलटेक्निक कालेज परीक्षा केन्द्र पर तथाकथित पत्रकारों का जमघट परीक्षा में व्यवधान पैंदा कर रहा है। कालेज में ओपन वोर्ड की परीक्षायें संचालित है मगर शहर के कतिपय तथाकथित पत्रकार केंन्द्र पर जमा हो जाते है और परीक्षा कार्य में लगे अधिकारियो और कर्मचारियों को वेवजह परेशान किया जाता है। सूत्रों से मिली जानकरी के अनुसार परेशान अधिकारियों ने प्रशासन से फर्जी पत्रकार की कारगुजारियों की शिकायत कर कार्यवाही की मांग भी की है ताकि परीक्षा कार्य सुचारू रूप से संचालित हो। बताया जाता है कि कुछ शिक्षा माफियों ने अपना उल्लू सीधा करने केलिये शहर के कुछ दलाल किस्म के फर्जी पत्रकारों को वहां पर पत्रकारिता की आड में अधिकारियों पर दवाव डालने के लिये तैनात कर रखा है ताकि वह अधिकारियों का ध्यान परीक्षा से हटाकर अपने लडकों को अधिक से अधिक नकल करा कर पास करा सके। प्रशासन को चाहिये कि परीक्षाओं में दखलंदाजी करने वाले फर्जी पत्रकारों और शिक्षा माफियाओं को चिन्हत कर उनके बिरूद्ध सख्त कार्य वाही की जावे ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण माहोल में संम्पन्न हो सके।

 

लघु वेतन कर्म.संध की बैठक सम्पन (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

लघु वेतन कर्म.संध की बैठक सम्पन

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) गतदिवस लघुवेतन कर्तमचारी संघ की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता नरेशसिंह तोमर अध्यक्ष म.प्र.लघुवेतन कर्मचारी संघ जिला शाखा मुरैना द्वारा की  इसमें स्वास्थ्य विभाग के लघुवेतन कर्मचारी संघ के अध्यक्ष हरीसिंह बघेल वरिष्ठ अतिथि के रूप में उपस्थित थे।  चतुर्थ वर्ग के कर्मचारियों ने अपने अपने विचार  रखे तथा निर्णय लिया गया  कि हमारे चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को अधिकारियों को चुनाव कार्य में लगाया गया तो वह भविष्य में मानदेय का भुगतान लेकर ही अपनी डयूटी करेंगे क्योंकि विधानसभा 2008 में प्रत्येक कर्मचारी के 300 से 500 रू तक स्वयं के खर्च किये थे तथा लोक सभा चुनाव में भी ऐसा ही किया था आगे हम स्वयं के पैसे खर्च करने में असमर्थ है। इस तरह बार-बार चतुर्थ वर्ग कर्मचारियों को तानाशाही पूर्ण रवैये से चुनाव कार्य में लगाना मानवता नहीं है। अधिकारों का हनन है। ऐसी स्थिति में आगे मानदेय नहीं मिलने पर आंदोलन भी करना पड़ा तो इसे  आगे घोषणा की जावेगी।

 

दुकान की दीवाल को लेकर दो व्यापारी झगडे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दुकान की दीवाल को लेकर दो व्यापारी झगडे

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) स्थानीय हनुमान चौराहे पर दुकान की दीवाल को लेकर दो व्यापारियों के बीच झगड़ा हो गया। पुलिस ने दोनो पक्षों के विरूद्ध मारपीट का मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार नरेन्द्र वर्मा और जगदीश वर्मा के बीच दुकान की दीवाल को लेकर हुऐ झगडे में लाठी डण्डों से एक दूसरे पर हमला कर गंभीर चोट पहुचाई। पुलिस ने नरेन्द्र वर्मा  दत्तपुरा की रपट पर से आरोपी जगदीश श्यामकुमार अमित वर्मा वंटी गुर्जर जीगनी के विरूद्ध मारपीट व जान से मारने की धमकी देने का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने फरियादी मीना पत्नी श्यामकुमार की शिकायत पर नरेन्द्र रामकुमार श्रीशरण आदि के विरूद्ध मारपीट व तोड फोड का मामला दर्ज कर लिया है।

 

दो शराब तस्कर गिरफ्तार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दो शराब तस्कर गिरफतार 

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) शहर कोतवाली पुलिस ने बीते रोज दो शराब तस्करों को गिरफतार कर उनके कब्जे से हजारो की अवैध शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस के अनुसार बीते रोज स्थानीय चम्बल कलोनी से पुलिस ने जयनारायण गुर्जर मौरेली  राजेश तोमर संजय कालोनी, को गिरफतार कर उनके कब्जे से 304 क्वाटर देशी शराब के बरामद किये।

शहर कोतवाली पुलिस ने रजनीश कंषाना एमएसरोड की रपट पर से उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 34,(2)आवाकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

 

दो गुटों के बीच मारपीट, एक किशोरी को छेड़ा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दो गुटों के बीच मारपीट, एक किशोरी को छेड़ा

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  रिठौरा कला थाना क्षेत्र के ग्राम बडवारी में दो गुटों के बीच रंजिशन मारपीट हो गई घटना में एक पक्ष द्वारा एक किशोरी के साथ बुरी नियत से छेडखानी भी की गई पुलिस ने दोनों पक्षों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार करीबखां और दलवीर के परिजनों के बीच पुरानी रंजिशन को लेकर झगड़ा हो गया। झगडे के दौरान करीमखां ने दूसरे पक्ष की लड़की के साथ छेडखानी करदी।

पुलिस ने करीम की रपट पर से दलवीर राजेश श्रीकृष्ण मनीराम जाटव के विरूद्ध मारपीट का मामल दर्ज कर लिया है। वहीं मिथलेश पुत्री मनीराम जाटव की शिकायत पर करीमखां के विरूद्ध छेडखानी एवं मारपीट की धाराओं के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।

 

जांच वाद युवती के अपहरण का मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जांच वाद युवती के अपहरण का मामला कायम  

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पोरसा थाना पुलिस ने गुमइंसानजांच के बाद नामजद आरोपी के विरूद्ध अपहरण का मामला कायम कर लिया है। घटना ग्राम भजपुरा की है।

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम भजपुरा निवासी शंकर सिंह तोमर की पुत्री को नामजद आरोपी 23.9.2008 को शादी रचाने का झांसा देकर घर से भगाकर ले गया। घटना के बाद परिजनों ने थाने में गुमशुदी की रपट लिखाई। पुलिस ने जांच बाद आरोपी राजेश सिकरवार  निवासी सिहोरी के विरूद्ध धारा 366 का मामला कायम कर लिया है। प्रकरण में पुलिस द्वारा आगे विवेचना जारी है।

 

हाजियों को दवा पिलाई (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

हाजियों को दवा पिलाई

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  जिला अल्पसंख्यक एकता परिषद के सौजन्य से जिला चिकित्सालय द्वारा 30 हाजियों को दवा पिलाकर उनका मेडिकल कराया गया। इस शिविर का आयोजन परिषद के जिलाअध्यक्ष अब्दुल  भय्यनखां मेवाती एवं हज कमेटी के जिलाध्यक्ष युसुफ खांन अब्बासी परिषद के शहर अध्यक्ष सरफुद्दीनशाह जमा मस्जिद सेकेट्री अब्दुल समद भाई एवं परिषद  के प्रदेश संगठन मंत्री शराफत खां एवं अब्दुल रााक पटेल अल्पख्ंयकक के जिला अध्यक्ष शकील खां उस्मानी रफीक खां पार्षद,बानमोर परिषद के प्रवक्ता रियाजुददीन मामू एवं परिषद के समस्त पदाधिकारी उपस्थित थे। शिविर में जिला चिकित्सालय के सी.एम.ओ आर सी बादिल मेडिकल आफीसर डा.महेश चन्द्र का शिविर में सहयोग रहा उसके लिये परिषद उनका शुक्रिया अदा किया है।

 

एस बी आई में हड़ताल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

एस बी आई  में हड़ताल  

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) राष्ट्रीय आव्हान पर आज स्टेट बैक ऑंफ  इंडिया के सभी कर्मचारी हड़ताल पर रहे। हडताल के  चलते बैंक में कोई भी काम काम नही हो  सका। बैक के बाहर ताला लगा देखकर वहा चाये ग्राहकों को काफी परेशानी पड़ी, वल्कि उन ग्राहकों को जाया परेशानी पड़ी जो ग्राम गांव से या विशेष काम से बैक में पैसा निकालने या जामा  करने आये थें। उन्हें आज निराश होकर वापिस जाना पड़ा। बैंक में लोग आते जाते दिखे। बैंक के बाहर  सुरक्षा कर्मी के सियाव बैक का कोई भी स्टाफ नही दिखा। बताया जाता है कि बैंक कर्मियों की यह हड़ताल प्रमुख मागों को लेकर पहले से ही तय थी लेकिन बैंक यूनियन अथवा उसके पदाधिकारियों ने पहले से ग्राहकों को कोई सूचना नहीं दी, जिससे लोग काफी परेशान हुए उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

 

एआईएमए में भारती अब्बल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

एआईएम में भारती अब्बल

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) जिला विशेष शाखा के प्रभारी अशोक मरैया की सुपुत्री एवं समाजसेवी वासुदेव प्रसाद मरैया की नातिनी कु. भारतीशर्मा ने ऑंल इंडिया मैंनेजमेंट एसोसिएशन की परीक्षा में 800 में 762.5 अंग प्राप्त कर आंल इंडिया स्तर पर विशेष योग्यता हांसिल हांसिल की है। कु.भारती न कोई कोचिंग ज्वाईन की। भारती ने आंल इंडिया स्तर की परीक्षा में 99.14 प्रतिशत अंक प्राप्त कर घर-परिवार का ही नहीं बल्कि संभाग का सिर ऊंचा किया है। कु. भारती को सभी ने बधाई दी है।

 

विज्ञापन- कार्यालय सचिव रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय-मुरैना (म.प्र.) (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

विज्ञापन

कार्यालय सचिव रोगी कल्याण समिति जिला चिकित्सालय-मुरैना (म.प्र.)

  दैनिक मध्यराज्य मुरैना

क्रमांक विज्ञप्ति 09 2489                         मुरैना, दिनांक 25509

-:निविदा सूचना:-

जिला चिकित्सालय मुरैना में विद्युत सामग्री नल सामग्री यू.पी.एस. इन्वर्टर इन्वर्टर बेट्री एवं अन्य सामग्री क्रय हेतु अधिकृत विक्रेताओं,मेन्यूफैक्चरिंग एवं ठेकेदारों से  दिनांक 3.6.2009 को सायं काल 5 बजे तक निविदाएँ आमंत्रित की जाती है। निविदा प्रपत्र एवं निविदा की शर्ते दिनांक 2.6.2009 को सायंकाल 5 बजे  तक 300 -रू शुल्क जमा कर कार्यालयीन समय से प्राप्त की जा सकती है। निविदा को किसी भी समय निरस्त करने का पूर्ण अधिकार  अद्योहस्ताक्षरकर्ता को होगा।

 

सचिव

                                                          रोगी कल्याण समिति

                                                       जिला चिकित्सालय-मुरैना (म.प्र.)

 

 

पटिया के नीचे दबकर युवती घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पटिया के नीचे दबकर युवती घायल

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  जिले के रिठौरा कला थाना अन्तर्गत ग्राम सिलगिला में बीते रोज शराब के नशे में वालेन्द्र कौरव ने छत की पटिया को तौड दिया पटिया के नीचे दबकर कप्तान कौरव की पत्नी घायल हो गई। जानबूझ कर  दुर्घटना को अंजाम देने वाले वालेन्द्र के  विरूद्ध धारा 308 का मामला दर्ज कर लिया है।

 

दलित सगे भाईओं पर हमला, पत्थर मारकर बस के शीशे तोडे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दलित सगे भाईओं पर हमला, पत्थर मारकर बस के शीशे तोडे 

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  बागचीनी क्षेत्र में दो दलित युवकों पर हमला कर दवंगों ने घायल कर दिया। घायल सगे भाई है पुलिस ने मारपीट  व हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं टेंटरा में बस  कन्डेक्टर की मारपीट कर हमलावरों ने बस पर पत्थर फेंककर मारे जिससे शीशे टूटे गये।

पुलिस के अनुसार बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम देवरीपुरा राजेन्द्र मुरारी हरीशंकर राठौर ने एक राय होकर सेवाराम जाटव व उसके भाई कल्लू जाटव पर लाठी डण्डो से हमला कर घायल कर दिया तथा जान से मारने की धमकी देकर जातीय अपमान किया। पुलिस ने सेवाराम जाटव की फरियाद पर उक्त हमलावरों के विरूद्ध धारा 323294506वीं तथा हरिजन एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार टेंटरा थाना अन्तर्गत कैमरा के पास आरोपी जगदीश पप्पू रावत हाथीपुरा कैमरा ने बस कन्डेक्टर ओंमप्रकाश धाकड की मारपीट की और पत्थर फेंककर मारे जिससे फरियादी का जीवन संकट में पड़ गया  और बस के शीशे टूट गये। पुलिस ने सुनहरा रोड सबलगढ़ निवासी ओमप्रकाश की रपट पर से हमलावरों के विरूद्ध धारा 294336427 का मामला कायम कर लिया है।

 

अपहृत युवती बलात्कार का शिकार, मारपीट कर युवती को सजातीय ने छेड़ा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अपहृत युवती बलात्कार का शिकार,  मारपीट कर युवती को सजातीय ने छेड़ा

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  बहला फुसला कर घर से अगुवा की एक युवती को नामजद  आरोपी ने अपनी हवस का शिकार बना डाला। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। घटना माता बसईया थाना क्षेत्र के ग्राम सुजनपुरा की है। वही सबलगढ़ में एक युवती को घर पर अकेला पाकर एक मनचले ने बुरी नियत से छेडखानी की और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी गई पुलिस ने प्रकरण कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार माता बसैया थाना क्षेत्र के ग्राम सुजनपुर से 21 मई09 की रात को नामजद आरोपी रंजीता पत्नी रामप्रकाश लोधी 18 वर्ष की घर से भगाकर ले गये और गुप्त स्थान पर लेजाकर आरोपी गिर्राज ने उसे अपनी  हवस का शिकार बना डाला। अपहरण कर्ताओं के चुगंल से किसी तरह छूट कर आयी रंजीता ने थाने में जाकर रपट लिखाई है।  पुलिस ने पीड़िता की रपट पर से आरोपी गिर्राज मुकेश नत्थी लोधी सुजनपुर बंन्दू लोधी महू के विरूद्ध धारा 366 376 120वी का प्रकरण कायम कर लिया है।

सबलगढ़ थाना अन्तर्गत ग्राम भटपुरा में आरोपी नरेश शाक्य ने पडौस में रहने वाले जालिम शाक्य की पत्नी को घर पर अकेला पाकर आरोपी ने बुरी नियत से छेडखानी की युवती द्वारा विरोध करने पर मारपीट की और मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने फरियादी की रपट पर से आरोपी के विरूद्ध धारा 354294452323 का मामला दर्ज कर लिया है।

 

पुलिस ने चार शराव तस्कर दबोचे, -हजारो की अवैध शराब जप्त (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पुलिस ने चार शराव तस्कर दबोचे, -हजारो की अवैध शराब जप्त

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  जिले की विभिन्न थाना पुलिस ने गत दिवस चार शराव तस्करों को अलग-अलग जगहों से गिरफतार कर उनके कब्जे से हजारों की अवैध शराब बरामद की गई।

पुलिस के अनुसार शिकारपुरा रोड से सिविल लाईन थाना पुलिस ने आरोपी बंटी राजवीर गुर्जर ने को   300 क्वाटर देशी शराब का बाजार मुल्य 4050 रूपया है। पुलिस शराब तस्करों के खिलाफ धारा 34 आवाकारी एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

टेंटरा तिराहे से पुलिस ने आरोपी मलिक को गिरफतार कर उसके कब्जे से 18 बोतल शराब की बरामद की आरोपी मालिकखां टेंटरा का रहने वाला है। पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया दर्ज कर लिया है जौरा थाना पुलिस ने स्थानीय बस अडडे से शराब का अवैध कारोवार करने के आरोप राजेश बरेठा निवासी पिपरौआ को गिरफतार कर उसके कब्जे से 30 क्वाटर देशी शराब के बरामद कर आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 

पोरसा के अपहृत अंकुश गुप्ता को तत्काल मुक्त कराने की मांग (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पोरसा के अपहृत अंकुश गुप्ता को तत्काल  मुक्त कराने की मांग

-माथुर वैश्य समाज का प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक  े मिला

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) माथुर वैश्य शाखा सभा मुरैना की कार्यकारिणी की बैठक दिनांक 22 मई09 को पोरसा के माथुर वैश्य समाज के अपहृत युवक अंकुश गुप्ता के अपहरण पर रोष व्यक्त करते हुये अंकुश गुप्ता की तुरन्त रिहाई कराये जाने हेतु पुलिस एवं प्रशासन से प्रभावी कार्यवाही करने क ा आग्रह किया है। अम्बाह से अंकुश गुप्ता के अपहरण को काफी समय व्यतीय होने के  बाद भी उसे मुक्त कराने हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा प्रभावी कार्यवाही न किये जाने से  व्यापारी वर्ग में अत्यन्त रोष दुख व भय का वातावरण उत्पन्न हो गया है।  माथुर वैश्य शाखा सभा मुरैना का अनुरोध है कि तत्काल अपहरण कर्ताओं के चंगुल से अंकुश गुप्ता को मुक्त कराया जावेंं तथा मुरैना जिले के व्यापारी वर्ग को समुचित सुरक्षा उपलब्ध कराई जावे। अंकुश गुप्ता की रिहाई हेतु माथुर वैश्य समाज का प्रतिनिधि मण्डल पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार से मिला  श्री कुमार से चर्चा हुई तो उन्हेंने कहा कि अंकुश के पिता एवं परिवारजन पुलिस को पूछताछ में पूर्ण सहयोग देवे ताकि पुलिस को शीघ्र अंकुश का पता चल सके ।  उन्हेंने कहा किअंकुश की शीघ्र ही रिहाई हो इस के लिये हमने कड़ी मेहनत कर रहे है। पुलिस अधीक्षक से मिलने वालो में रामसेवक गुप्ता, श्रीकृष्ण गुप्ता एडवोकेट,अध्यक्ष माथुर वैश्य श्री ओपी गुप्ता श्री दिनेश चन्द्र गुप्ता, ओमसाडीसेन्टर, तथा उद्योगपति राजीव गुप्ता भी शामिल थे।

 

शर्मा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

र्मा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष बने

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) कैलारस। म.प्र.राज्य कर्मचारी संघ कैलारस के गत दिवस निर्वाचन अधिकारी भगवान सिंह यादव एवं रामनरेष षर्मा की देखरेख में एवं जिलाध्यक्ष संतोश षर्मा, राजेष षर्मा के मार्गदर्षन में कैलारस ब्लॉक का निर्वाचन सम्पन्न हुआ जिसमें दिनेष कुमार षर्मा (तिलौंजरी) को अध्यक्ष घोशित किया गया। षर्मा के अध्यक्ष चुने जाने पर भगवान सिंह यादव, रामनरेष षर्मा, आर.डी.षर्मा, कुसुम श्रीवास्तव, अषोक षर्मा, सुरेष मांझी, दीपक षर्मा आदि ने उन्हें बधाई

 

रोजगार गारन्टी योजना में हो रहा है फर्जीवाडा:-धाकड (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

रोजगार गारन्टी योजना में हो रहा है फर्जीवाडा:-धाकड

बगैर स्थल निरीक्षण किए बनाये जाते हैं प्रांकलन, फर्जीवाडे में एस.डी.ओ.व उपयंत्री भी शामिल, एक साल में एक भी कार्य पूर्ण नहीं

मुरैना 27 मई 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) कैलारस। षासन द्वारा चलाई जा रही रोजगार गारन्टी योजना का उद्देष्य ग्रामीण विकास के साथ -साथ ग्रामीण क्षेत्र के मजदूरों को सौ दिन का रोजगार मुहैया कराया जाना है, जबकि कैलारस जनपद में उक्त योजना के तहत वास्तविक मजदूरों को रोजगार न दिया जाकर सम्बन्धित ऐजेंसियों एवं इस योजना में पदस्थ एस.डी.ओ. व उपयंत्रियों की सांठ-गांठ से कागजों में फर्जीवाडा कर ऐसे लोगों के नाम से मस्टर भरकर पैसा निकाला जा रहा है जो कभी मजदूरी करते ही नहीं हैं। जबकि जो लोग मजदूरी करने को तैयार हैं उनको इस योजना की पूरी जानकारी तक नहीं दी जाती है। उक्त आरोप जनपद पंचायत कैलारस के अध्यक्ष रामलखन सिंह धाकड ने प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति में देते हुए लगाया है।

       धाकड ने बताया कि इस योजना के तहत जनपद पंचायत कैलारस के अन्तर्गत आंकडों में लगभग 6 करोड की राषि सम्बन्धित ऐजेंसियों को प्रदाय किया जाना दर्षाया गया है। और लगभग 10780 मजदूर प्रति सप्ताह कार्य करना दर्षाया गया है। जबकि वास्तविकता यह है कि न तो इतनी राषि के कहीं कार्य दिखते हैं और ना हीं इतने मजदूर कार्यरत दिखते हैं। उक्त योजना के तहत रोजगार गारन्टी अधिनियम का पालन नहीं किया जा रहा है। निर्माण कार्यों में जहां 60-40 का अनुपात नहीं मिल रहा है वहीं कार्य घटिया स्तर के किये गए हैं। आज इस योजना को 1 वर्श बीत जाने के बावजूद भी एक भी कार्य का पूर्णता प्रमाण पत्र एस.डी.ओ.द्वारा जारी नहीं किए गए हैं। इस योजना के तहत पदस्थ एस.डी.ओ.व उपयंत्री जो कि संविदा पर पदस्थ हुए हैं। खुले आम इस योजना के तहत लूटमार मचाकर फर्जीवाडा करा रहे हैं।

       अध्यक्ष धाकड ने कहा कि इस योजना के तहत वष्क्षारोपण कार्य में लाखों रूपये व्यय किऐ जा चुके हैं लेकिन वर्तमान में 5 प्रतिषत पेड भी जीवित नहीं हैं। इस योजना में पदस्थ एस.डी.ओ. व उपयंत्रियों द्वारा जानकारी मांगने पर भी नहीं दी जाती है। जिससे साफ जाहिर है कि योजना में घालमेल इन्हीं की सांठ -गांठ से हो रहा है।

       अध्यक्ष धाकड ने इस संबंध में एक षिकायती पत्र प्रदेष के लोकप्रिय मुख्यमंत्री षिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रदेषाध्यक्ष सांसद नरेन्द्र ंसिंह तौमर, प्रभारी मंत्री के.एल.अग्रवाल, जिला कलेक्टर एम.के.अग्रवाल, जिला पंचायत सी.ई.ओ. मुरैना सहित रोजगार गारन्टी कार्यालय भोपाल को प्रतियां प्रेशित कर इस योजना के तहत हो रहे फर्जीवाडे को रोकने तथा संबंधितों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।