शनिवार, 26 सितंबर 2020

बिजली कटौती रोजाना दस से चौदह घंटे , फिर भी बिल हर महीने दस से बारह गुने बढ़ाकर दे रही कंपनी

 

·      ऊर्जा मंत्री ग्वालियर के लेकिन केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर और फग्गन सिंह कुलस्ते सहित सी एम शिवराज के दौरों के वक्त बढ़ा दी जाती है बिजली कटौती

·       साजिश राजनीति की , उपचुनावों में इस तरह रूकवाये जाते और विलंबकत कराये जाते हैं भ्रष्ट और राजनैतिक आकाओं की चमचागिरी में लिप्त बिजली कंपनी के अधिकारी कर्मचारीयों  द्वारा

·      कंपनी में जातिवाद का बोलबाला , भर्ती से लेकर बिल जारी करने तक और बिजली कटौती तक बाकायदा जातियों और राजनैतिक पार्टी के प्रभाव क्षेत्रों और घरों के हिसाब से किया जाता है सभी कुछ

विशेष समाचार आलेख – नरेन्द्र सिंह तोमर ‘’आनन्द’’ , एडवोकेट , प्रधान संपादक एवं सी ई ओ ग्वालियर टाइम्स समूह


चंबल अंचल में मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा अंधाधुध अघोषित बिजली कटौती करना और अर्जी फर्जी बिल जारी करना उपभोक्ताओं को धमकाना , शिकायतें न कर देना , एम पी आनलाइन सेंटरों के फर्जीवाड़े के जरिये सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों को फर्जी तरीके से बंद कराना , सिमों की नकली सिमें निकलवाना और आरिजनल सिमो पर एस एम एस और ओटीपी बंद कराना जैसे जालसाली और सायबर क्राइमों में लिप्त मध्यक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी निजी जीवन में बेहद भ्रष्ट , अय्याश और जालसाज तथा फर्जीवाड़े और उच्च स्तरीय सेटिंगों में एग लैग पैग सप्लाई करने के अलावा हर हफ्ते और हर महीने अनाप शनाप लाखों रूपये ऊपर तक पहुंचाने वाले भ्रष्ट सफेदपोश नेताओं और अधिकारीयों की दुधारू और कामधेनु हैं ।

पहले तो इन्फ्रास्ट्रक्चर में करोड़ों रूपयों का घोटाला कर दिया , राजीव गांधी विद्युतीकरण मिशन के अरबों रूपये , फीडर सेपरेशन योजना के करोड़ों रूपये हड़प और हाऊहजम करने तथा  उसके बाद अब रोजाना अंधाधुंध व अघोषित बिजली कटौती करने के पीछे ग्वालियर टाइम्स की इनवेस्टिंग टीम के सामने तमाम रहस्य पर्दाफाश हुये हैं , हम इस समसामायिक समाचार आलेख में आपको क्रमश: बतायेंगें कि उपचुनावों से लेकर स्थानीय निकाय चुनावों में किस कदर बिजली कंपनी जातिवाद और भ्रष्टाचार के आंकड़े फिट करने के लिये बिजली कटौती के हथियार का ही केवल इस्तेमाल नहीं करती बल्कि उलटे सीधे अर्जी फर्जी बिल भी बिजली कंपनी में बैठे लोकल अधिकारी कर्म चारी  किस तरह अंजाम देते हैं ..... क्रमश: जारी अगले अंक में  

www.gwaliortimes.in

www.gwaliortimeslive.com

किसान परमार पाठक ने कहा जीरो प्रतिशत ब्याज से किसानों को हो रहा फायदा (खुशियों की दास्तां)

 

मुरैना | ग्वालियर टाइम्स 25-सितम्बर-2020
 
    किसनपुर जिला मुरैना निवासी किसान परमार पाठक ने कहा कि जीरो प्रतिशत ब्याज से किसानों को बहुत फायदा हो रहा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह चौहान ने किसानों के हित में जीरो प्र्रतिशत राशि पर ऋण देने का बहुत बड़ा फायदा दिया है। उन्होंने कहा कि कृषक किसान क्रेडिट कार्ड से अपनी जरूरत के मुताविक खाद, बीज के लिये ऋण ले सकते है। इससे बढ़कर किसानों के लिये और क्या सुविधा हो सकती है। किसान परमार पाठक ने बताया कि हमारे द्वारा साहूकारों से जो ऋण लिया जाता था, उस पर 4-5 प्रतिशत प्रतिमाह ब्याज देना पड़ता था। किसान इस ब्याज से बहुत परेशान था। अब सरकार स्वयं ब्याज मुफ्त ऋण दे रही है तो हम साहूकारों पर क्यों जायेंगे।    
    कृषक परमार पाठक ने बताया कि किसनपुर में मेरे पास 11 बीघा जमीन है। मैंने इस वर्ष खरीफ में बाजरा की फसल ली है। मुझे सबकों साख, सबका विकास कार्यक्रम के तहत सूक्ष्म लघु एवं मध्यम और प्रौद्यौगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा के आतिथ्य में किसान क्रेडिट कार्ड प्राप्त हो गया है। मैं भी अपनी आवश्यकता के अनुरूप खाद, बीज, कीटनाशक दवाईयों के लिये जीरो प्रतिशत पर ऋण ले सकूंगा। किसान परमार पाठक ने कहा कि मुख्यमंत्री जी ने किसान सम्मान निधि की घोषणा करके छोटे कृषकों के हित में बहुत बड़ा निर्णय लिया। उनके निर्णय के अनुसार अब छोटे, मझोले किसानों को वर्ष भर में प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि से 10 हजार रूपये प्राप्त हो सकेंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसानों के हित में बहुत अच्छा कर रहे है। 

पत्रकार बीमा योजना में आवेदन करने की तिथि बढ़ी अब 30 सितम्बर तक जमा हो सकेंगे आवेदन

 

मुरैना | ग्वालियर टाइम्स 25-सितम्बर-2020
 
     राज्य शासन जनसम्पर्क विभाग द्वारा पत्रकारों के लिए क्रियान्वित पत्रकार स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना में आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 30 सितम्बर, 2020 किया गया है। पूर्व में आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितम्बर थी।
      मध्यप्रदेश के पत्रकार, फोटोग्राफर एवं कैमरामेन के स्वास्थ्य एवं दुर्घटना समूह बीमा योजना के आवेदन अब 30 सितम्बर, 2020 तक संबंधित बीमा कंपनी की वेबसाइट https://mdindiaonline.com/mpgovt/LoginPage.asp  पर ऑनलाइन जमा किये जा सकेंगे। प्रीमियम की दरें वर्ष 2018.19 की ही लागू होंगी। वर्ष 2018.19 की प्रीमियम दरों की टेबल जनसम्पर्क की वेबसाइट www.mpinfo.org  पर उपलब्ध है।

बच्चे देश का भविष्य हैं वे पढ़ें लिखें, दिनों दिन उत्तरोत्तर तरक्की करें- कृषि राज्य मंत्री

 

एक क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री ने प्रतिभावान छात्रों को लेपटॉप की राशि खाते में जमा जिला स्तरीय कार्यक्रम मुरैना में कृषि राज्यमंत्री श्री डण्डोतिया ने 6 छात्रों को 5-5 हजार रूपये स्वयं की निधि से देने की घोषणा की
मुरैना | ग्वालियर टाइम्स 25-सितम्बर-2020
 
     प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा कक्षा 12 वीं में 85 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को प्रोत्साहन योजना के तहत 16 हजार विद्यार्थियों को 40.35 करोड रूपये की लैपटाप क्रय करने हेतु राशि विद्यार्थियों के खाते में ऑनलाईन ट्रांसफर की है। यह प्रतिभाशाली विद्यार्थियों के लिए खुशी का दिन है । बच्चे खूब पढे, खूब लिखे, बच्चे देश का भविष्य है। यह बात कृषि राज्य मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष मुरैना में प्रोत्साहन वितरण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुये कही । इस अवसर पर कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, जिला पंचायत सीईओ श्री तरूण भटनागर, जिला शिक्षाधिकारी श्री सुभाष शर्मा, डीपीसी श्री बीएस इंदौलिया, मुरैना जिले में 85 प्रतिशत से उपर अंक प्राप्त करने वाले छात्र छात्रायें एवं पालक उपस्थित थे।      
    कृषि राज्य मंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि इस प्रकार की योजनायें पिछली 15 माह की सरकार ने बंद कर दी थी। अब यह योजना प्रदेश सरकार ने पुनः चालू की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री ने छात्रों को लेपटॉप क्रय करने के लिये 25-25 हजार रूपये की राशि एक मुश्त खातों में जमा की है। इसमें प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं स्कूल शिक्षा मंत्री को में बधाई देता हूं। उन्होने कहा कि प्रतिभावान छात्र, लाडली लक्ष्मी और संबल जैसी अनेक योजनायें प्रदेश सरकार ने पुनः चालू कर दी हैं।  
    कृषि राज्य मंत्री श्री डण्डोतिया कहा कि छात्र दिनों दिन अच्छे नंबरों से पास हों, अपने साथ साथ माता पिता अपने क्षेत्र, जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें। जो बच्चे आज पुरूस्कार पा रहे हैं वे पूरी लगन के साथ पढ़ाई करें। प्रदेश सरकार उनके साथ है। राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा दान है जिसे देने के लिये सबसे महत्वपूर्ण भूमिका शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की होती है। वे बधाई के पात्र हैं, जिनके कठिन परिश्रम से आज मुख्यमंत्री ने मुरैना जिले के 6 छात्रों को लेपटॉप के लिये राशि डाली है वे छात्र एवं उनके माता पिता बधाई के पात्र हैं।
कृषि राज्यमंत्री ने 6 बच्चों को 5-5 हजार रूपये देने की घोषणा की
    कृषि राज्यमंत्री गिर्राज डण्डोतिया ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में प्रतिभावान छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन योजना कार्यक्रम में 6 छात्रों को अपनी स्वयं की निधि से 5-5 हजार रूपये की पुरूस्कार बतौर देने की घोषण की। उन्होंने कहा कि छात्र छात्रायें अभी मेरे व्हाटसएप नंबर पर अपने बैंक का नाम खाता क्रमांक शीघ्र भेजें। यह राशि उनके खाते में पहुंच जायेगी। जिन 6 छात्र-छात्राओं को 5-5 हजार रूपये की राशि देने की घोषणा की है, उनमें अशासकीय कन्यालोक उ. मा. वि. मुरैना के कृष्णा डण्डोतिया, सरस्वती शिशु मंदिर उ.मा.वि. मुरैना की कुमारी प्रिया उपाध्याय, शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. मुरैना के अंकित शर्मा, अशासकीय केएस उ.मा.वि. मुरैना के मुस्कान खान, हेमंत खरे और शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. पोरसा के श्यामसुंदर सिंह के खाते में यह राशि राज्यमंत्री द्वारा पहुंचाई जायेगी।
    कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने कहा कि कोविड को ध्यान में रखते हुये सभी बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई करें इसके लिये नियमित क्लास अटेंड करना जरूरी है। प्रदेश सरकार ने अच्छे पढ़ने वाले छात्र छात्राओं को 25 हजार रूपये की राशि आज खाते में जमा की है उस राशि से बच्चे अपना लेपटॉप अवश्य खरीदें। लेपटॉप के माध्यम से ऑनलाइन क्लास अटेंड करेंगे तो सभी चीजें क्लियर, साफ समझ में आयेंगी। पढ़ाई छात्र के लिये अमूल्य है। अच्छा पढें, अच्छा बनें यही मेरी सबसे आशायें हैं।

चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने अटेर के तहसीलदार मनोज कुमार सिंह को दिया कारण बताओ नोटिस

 

मुरैना | ग्वालियर टाइम्स 25-सितम्बर-2020
 
    अपने वरिष्ठ अधिकारियों के आदेशों को नहीं मानने, मुख्यमंत्री जी के कार्यक्रम में उपस्थित नहीं होने तथा ओलावृष्टि की शेष बची 1 करोड़ 35 लाख 83 हजार 595 रूपये की राशि का प्रभावित किसानों को वितरण नहीं करने और चंबल अटल प्रोग्रेस-वे के निर्माण के निजी भूमि की अदला-बदली की प्रक्रिया में कोई रूचि नहीं लेने के आरोप में चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा ने अटेर के तहसीलदार मनोज कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। 
    चंबल कमिश्नर श्री मिश्रा ने नोटिस में कहा है कि तहसीलदार मनोज कुमार सिंह अपने पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही को परिलक्षित करता है, जो एक लोक सेवक के पद के अपेक्षित आचरण के विपरीत होकर मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1) (2) व (3) का स्पष्ट उल्लंघन है। तहसीलदार मनोज कुमार सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी करके 15 दिवस के अंदर जबाव चाहा है। नियत अवधि में उत्तर प्राप्त न होने की दशा में एक पक्षीय कार्रवाही की जायेगी।

नई शिक्षा नीति पर जिला स्तरीय संगोष्ठी आज , शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के माध्यम से ऑनलाइन संगोष्ठी में भाग लेंगे जिले भर के शिक्षक

 नई शिक्षा नीति 2020 में मूल्यपरक शिक्षा विषय पर शैक्षिक संगोष्ठी का आयोजन 26 सितंबर को ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है।

     इस संगोष्ठी में शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 1 समन्वय की भूमिका में रहेगा। विद्यालय के प्राचार्य श्री गोपाल सिंह परमार ने बताया कि संगोष्ठी में शिक्षाविद डॉ. मुरारी लाल उपाध्याय, श्री रामकुमार सिंह सिकरवार, प्रोफेसर श्री विनायक सिंह तोमर, श्री कृष्ण वीर सिंह तोमर, श्री दफेदार सिंह सिकरवार और श्री वीरेंद्र सिंह तोमर पोरसा विषय पर व्याख्यान देंगे।
    इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी मुरैना एवं विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यो के माध्यम से जिले भर के विद्यालयों के शिक्षक ऑनलाइन सम्मिलित होकर नई शिक्षा नीति 2020 में मूल्यपरक शिक्षा पर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे। प्रसारण दोपहर 12 बजे उत्कृष्ट विद्यालय से होगा।

मुरैना जिला पंचायत सीईओ तरूण भटनागर ने जल एवं स्वच्छता पखवाड़ा रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना

 

मुरैना | ग्वालियर टाइम्स 25-सितम्बर-2020
 
     लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग खंड मुरैना द्वारा जल जीवन मिशन के अन्तर्गत जल एवं स्वच्छता पखवाड़ा 25 सितम्बर से शुरू होकर 10 अक्टूबर 2020 चलेगा।  
    पेयजल परीक्षण एवं स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ जिला पंचायत के सीईओ श्री तरुण भटनागर एवं अधीक्षण यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग श्री आर.एन. करैया ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पखवाड़े के दौरान सभी ग्राम के पेयजल स्त्रोतों का फील्ड टेस्टिंग किट के माध्यम से परीक्षण, स्वच्छता सर्वे, स्वच्छ पेयजल हेतु परिचर्चा एवं ग्राम कार्य योजना निर्माण, ग्राम जल एवं स्वच्छता तदर्थ समिति का गठन आदि कार्यक्रम संपन्न कराए जायेंगे। इस अवसर पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के सहायक यंत्री श्री टी.सी. गर्ग, सहायक यंत्री मुरैना श्री रवि बाजपेई, सहायक यंत्री अंबाह श्री दिनेश बाबू शर्मा, जिला सलाहकार (एच.आर.डी.) श्री हाकिम सिंह वरुण, जिला सलाहकार (आईईसी) श्री प्रदीप माहोर, जिला प्रयोगशाला रसायनज्ञ श्री पवन वार्ष्णेय विकासखंड समन्वयक श्री धर्मेंद्र धाकड़ एवं श्री ब्रजभूषण माहोर आदि उपस्थित थे।

सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर बेजीटेवल्स शासकीय प्रक्षेत्र नूराबाद जिला-मुरैना

 

मुरैना | ग्वालियर टाइम्स 25-सितम्बर-2020
 
  


  भारत सरकार, कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा एकीकृत बागवानी विकास मिशन अन्तर्गत सब्जियों के लिये उत्कृष्टता केन्द्र, इंडो-इजराइल एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट ____ के तहत शासकीय प्रक्षेत्र नूराबाद जिला मुरैना का चयन किया जाकर परियोजना क्षेत्रफल 15 हेक्टेयर हेतु परियोजना लागत 969.27 लाख रूपये की स्वीकृति दी गई। उत्कृष्टता केन्द्र का मुख्य उद्देश्य मध्यप्रदेश राज्य में उपयुक्त कृषि जलवायु क्षेत्रों में चयनित उच्च गुणवत्ता वाली प्रमुख सब्जी फसलों की खेती हेतु आदर्श कृषि कार्यमाला को क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार विकसित कर कृषकों को सेन्टर में प्रशिक्षित करना।
        उत्कृष्टता केन्द्र का मुख्य फोकस नर्सरी प्रबंधन के अन्तर्गत किसानों को लाभ पहुंचाने के लिये उच्च गुणवत्ता एवं उच्च कोटी के पौधे क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार तैयार कर रोपण हेतु कृषकों को उपलब्ध कराई जायेगी। 
        प्रदर्शन के अन्तर्गत नई भारतीय किस्मों के अनुकूल क्षेत्र अनुसार पहचान और प्रदर्शन, पौधों की आवश्यकता अनुसार आधुनिक सिंचाई पद्वति एवं जल में घुलनशील उर्वरकों का प्रदर्शन, एकीकृत पौध संरक्षण प्रबंधन का प्रदर्शन, ग्रेडिंग, पैकैजिंग और कोल्ड चैन सहित फसल के बाद प्रबंधन संरचना की स्थापना करना, जिसे व्यवसायीकरण तक बढ़ाया जायेगा। स्थानीय किसानों के लिये सब्जियांे की छटाई और ग्रेडिंग के लिये इनक्यूवेशन केन्द्र स्थापित किया जायेगा। जिससे उद्यमी या उत्पादक अपने उत्पाद को प्रसंस्करण कर बाजार में ले जा सकते है। उत्कृष्टता केन्द्र और किसान के क्षेत्र में स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप प्रोटोकॉल और कृषि कार्यमाला को विकसित किया जायेगा, सर्वोत्तम कृषि पद्धतियों के लिये ज्ञान बढ़ाया जायेगा।  
    प्रशिक्षण के अन्तर्गत विभिन्न पहलू और गतिविधियों के क्षेत्रों के आधार पर ज्यादा से ज्यादा किसानों के प्रशिक्षण हेतु कार्यक्रम आयोजित किये जायेगें। उत्कृष्टता केन्द्र किसानों के लाभ के लिये सिंचाई और फर्टिगेशन, नर्सरी, केनोपी और मूल्य संवर्धन जैसे केन्द्रित क्षेत्रों पर आधारित एक प्रशिक्षण मॉडल तैयार करेगा। उत्कृष्टता केन्द्र द्वारा लगभग 2 हजार किसानों को प्रतिवर्ष  प्रशिक्षित किया जायेगा।
    पॉलीहाउस के अन्तर्गत टमाटर, चैरी टमाटर, ककड़ी और शिमला मिर्च फसल का उत्पादन किया जायेगा। खुले क्षेत्र में कद्दू  बर्गीय, गोभी बर्गीय, अगेती गोभी बर्गीय, धनिया, बैगन, मिर्च, खीरा आदि फसल का उत्पादन किया जायेगा, साथ ही मौसम स्टेशन, टेन्सियो मीटर स्टेशन, ग्रेडिंग सहित पैक हाउस, पैकिंग लाइन, भण्डारण आदि सुविधायें आदि होंगी।  
    उत्कृष्टता केन्द्र स्थापना के सिविल वर्क अन्तर्गत सेन्टर आफ एक्सीलेन्स शासकीय प्रक्षेत्र नूराबाद जिला मुरैना में सिविल स्ट्रक्चर के अन्तर्गत प्रशासनिक भवन, स्टाफ क्वाटरर्स, प्रयोगशाला, हॉस्टल, कॉन्फ्रेस रूम, आडिटोरियम, स्मार्ट क्लासरूम 5 करोड़ रूपये की लागत के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग (पी.आई.यू.) द्वारा किया जायेगा।
        संरक्षित खेती अन्तर्गत सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स शासकीय प्रक्षेत्र नूराबाद जिला मुरैना में एक फेन एण्ड पैड ग्रीनहाउस कूलिंग सिस्टम, 2 नेचुरली वेन्टीलेटेड ग्रीनहाउस, 2 इन्सेक्ट प्रूफ नेटहाउस, 2 वाक इन टनल, उन्नत फर्टिगेशन आटो वाटर फर्टिमिक्स, आटो सेन्ड फिल्टर एण्ड एसेसरीज, इरीगेशन एण्ड फर्टिगेशन सिस्टम एण्ड कम्पोनेन्टस् सेन्ड एण्ड फ्लसिंग फिल्टर, वेदर स्टेशन, माइक्रोइरीगेशन सिस्टम, ड्रिप इरीगेशन फिटिंग एण्ड एसेसरीज, वाटर टैंक आर.सी.सी., वाटर फिल्टर निर्माण किया जायेगा। इस मिशन के संचालक, राज्य उद्यानिकी मिशन भोपाल ने प्रबंध संचालक, म.प्र. राज्य कृषि उद्योग विकास निगम पंचानन भवन भोपाल को ऐजेन्सी नियुक्त किया गया है।

मुरैना, भिण्ड, श्योपुर और शिवपुरी जिले को राष्ट्रीय बागवानी मिशन से जोड़ा जायेगा

 


केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने इंडों इजराइल के सहयोग से 9 करोड़ 96 लाख रूपये की लागत से बनने वाले सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स बेजीटेबल का किया शिलान्यास
मुरैना | ग्वालियर टाइम्स 25-सितम्बर-2020
 
      केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि मुरैना, भिण्ड, शिवपुरी और श्योपुर जिले को भी जल्द राष्ट्रीय बागवानी मिशन में जोड़ा जायेगा। उन्होंने कहा कि यह चारों जिले राष्ट्रीय बागवानी मिशन से नहीं जुड़े थे। यह बात केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को नूरावाद में इन्डो, इजराइल के सहयोग से 9 करोड़ 96 लाख 27 हजार रूपये की लागत से निर्मित होने वाले सेंटर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर बेजीटेवल्स के शिलान्यास कार्यक्रम को मुख्य अतिथि बतौर संबोधित करते हुये कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद प्रसंस्करण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री भारत सिंह कुशवाह ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सरकार के किसान कल्याण एवं कृषि विकास राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया, पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, श्री मुंशी लाल, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेश पाल गुप्ता, पूर्व विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर, श्री रघुराज सिंह कंषाना, चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा, मध्यप्रदेश एग्रो के प्रबंध संचालक श्री श्रीकान्त भनौट, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया, वरिष्ठ नेता श्री हमीर सिंह पटेल, श्री केदार सिंह सहित बड़ी संख्या में जिले के किसान उपस्थित थे।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुये केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि आज जो शिलान्यास होने जा रहा है, वह किसी भवन का शिलान्यास नहीं है, बल्कि इंडो इजराइल एग्रीकल्चर प्रोजेक्ट के तहत सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स ऑर बेजीटेवल का शिलान्यास होने जा रहा है। इस बागवानी उत्कृष्टता केन्द्र का निर्माण पूर्ण होने पर मुरैना सहित चंबल में कृषि के क्षेत्र में क्रान्ति आ जायेगी। इस केन्द्र से प्रतिवर्ष 2 हजार कृषक आधुनिक उद्यानिकी फसलों का प्रशिक्षण लेकर अपने आप में स्वावलंबी बनेंगे। प्रशिक्षण लेकर केन्द्र सरकार की मंशा के अनुरूप अपनी फसलों का रकवा बढ़ा सकेंगे। रकवा बढ़ेगा तो उत्पादन में भी इजाफा होगा। इससे किसान की फसलों में 2 गुना मुनाफा होकर वह अपने आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान कर सकेगा। किसान उत्कृष्टता केन्द्र से प्रशिक्षण लेकर परंपरागत खेती नहीं करेगा। इस एकीक्रत बागवानी विकास मिशन के माध्यम से देश की जे.डी.पी. में अभूतपूर्व वृद्धि होगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 2014 से लगातार किसानों के कल्याण के लिये प्रयास कर रहे है। उन्होंने कहा कि किसानों की फसलों से आमदनी का धंधा तभी बन सकेगा, जब परंपरागत खेती को छोड़कर किसान आधुनिक तकनीकी को अपनाकर विभिन्न आयामों से जुड़ें, ताकि किसान आमदनी मुनाफे की श्रेणी में आ जाये। इसके लिये केन्द्र सरकार के साथ प्रदेश सरकारों को आगे कदम बढ़ाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पहले समर्थन मूल्य लमसम तय होता था, लेकिन अब केन्द्र सरकार पहले किसानों द्वारा लगाई लागत को पूछेगी, जितनी किसानों ने लागत लगाई है उसमें 50 प्रतिशत लाभ जोड़कर अब समर्थन मूल्य घोषित किया जायेगा।
    प्रधानमंत्री सम्मान निधि पर चर्चा करते हुये केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि इस योजना में किसानों को एक वर्ष में 3 किश्तों में 6 हजार रूपये दिये जाते थे।   
    उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान को धन्यवाद देते हुये कहा कि वे भी 2-2 हजार रूपये दो-दो किश्तों में देंगे।

    इस तरह अब किसानों की यह निधि 10 हजार रूपये तक पहुंच जायेगी। उन्होंने कहा कि इस योजना में केन्द्र सरकार 75 हजार करोड़ रूपये किसानों के खातों में डाल रही है। उन्होंने कहा कि बड़े परिवारों में बटवारे हो जाने से छोटे-छोटे भागों में खेत हो गये है। प्रधानमंत्री ने इन छोटे-छोटे मझोले किसानों के लिये कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिये एफ.पी.ओ. बनाया है। इस एफ.पी.ओ. में छोटे-छोटे किसान न ट्रेक्टर ले सकते है और न अन्य कृषि उपकरण इसके लिये उन्होंने किसानों को सलाह दी है कि वे 5-5 बीघा के 100-100 किसान मिलकर एफ.पी.ओ. की योजना में लाभ लेंगे तो उन्हें उन्नत कृषि उपकरण के साथ-साथ थोक में खाद बीज के दामों में रियायत मिल जायेगी और इस योजना का लाभ भी उठा सकेंगे। उन्होंने कहा कि एफ.पी.ओ. के माध्यम से उद्यानिकी फसलों में कम लागत आयेगी और उत्पादन भी बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि कृषि अद्यौसंरचना पर केन्द्र सरकार ने एक लाख करोड़ का प्रावधान किया है। इसमें 20 हजार करोड़ मछली पालन को बढ़ावा देने, 15 हजार करोड़ पशुपालन, 4 हजार करोड़ हर्वल फसलों, 5 हजार करोड़ मधुमक्खी पालन और 10 हजार करोड़ छोटे-छोटे प्रोसेसिंग मशीनों के लगाने पर खर्च होंगे। उन्होंने कहा कि साढ़े 17 हजार करोड़ प्रधानमंत्री किसान योजना में और 1 हजार 128 करोड़ रूपये कॉपरेटिव के लिये जारी किये गये है। उन्होंने कृषि सुधार के लिये आये अध्यादेश में किसानों को होने वाले फायदों को भी गिनाया।  


    उन्होंने प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान और उद्यानिकी प्रसंस्करण राज्यमंत्री श्री भारत सिंह कुशवाह को इस बात के लिये धन्यवाद दिया कि उन्होंने पशुओं से फसलों को बचाने के लिये खेतों के चारों ओर तार फैसिंग लगाने के लिये पायलेट प्रोजेक्ट के रूप में इस योजना को लिया है। इस योजना में 20 विकासखण्डों को शामिल किया गया है। केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इंडो इजराइल के सहयोग से नूरावाद में बनाये जा रहे सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स फॉर बेजीटेबल चंबल क्षेत्र के इतिहास में मील का पत्थर साबित होगा।
    कार्यक्रम की अध्यक्ष करते हुये प्रदेश के उद्यानिकी प्रसंस्करण राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार श्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि बागवानी विकास मिशन के अन्तर्गत सब्जियों के लिये उत्कृष्टता केन्द्र प्रदेश में स्थापित होने वाला मुरैना में पहला केन्द्र होगा। इस केन्द्र से प्रतिवर्ष 2 हजार किसान प्रशिक्षण लेकर आधुनिक उन्नत तकनीकी फसलों से जुड़कर अपने जीवन को आर्थिक उन्नति की ओर अग्रेषित करेगा। उन्होेंने कहा कि इस केन्द्र से ऐसा प्रशिक्षण दिया जायेगा कि किसान वर्षभर में 3 फसलें और 1 फसल की कमाई का उपयोग दो फसलों में करेगा। दोनों फसलों में मुनाफा कमायेंगा। उन्होंने कहा कि इस केन्द्र के माध्यम से खेती की जुताई से लेकर कृषि उत्पादन और उत्पादन के बाद प्रसंस्करण कैसे हो, कि सीख दी जायेगी। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिये यह उद्यानिकी उत्कृष्टता केन्द्र किसानों के जीवन में बदलाव लायेगा।
  

 प्रदेश के किसान कल्याण और कृषि विकास राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया ने कहा कि यह खुशी को मौका है कि चंबल अंचल के मुरैना जिले के शासकीय प्रक्षेत्र नूरावाद में इजराइल के सहयोग से बागवानी उत्कृष्टता केन्द्र का शिलान्यास हो रहा है। इस केन्द्र के बन जाने से इस अंचल के लोग इजराइल पैर्टन पर आधुनिक खेती करके अपने आप में उन्नत होंगे। खेती लाभ का धंधा बनें। किसान अपने उत्पादन से दो गुना मुनाफा कमायें। यह सीख इस उद्यानिकी उत्कृष्टता केन्द्र से मिलेगी।
    कार्यक्रम के प्रारंभ में एमपी एग्रो के प्रबंध संचालक श्री श्रीकान्त भनौट ने बताया कि उद्यानिकी उत्कृष्टता केन्द्र स्थापना के सिविल वर्क अन्तर्गत सेन्टर आफ एक्सीलेन्स शासकीय प्रक्षेत्र नूराबाद जिला मुरैना में सिविल स्ट्रक्चर के अन्तर्गत प्रशासनिक भवन, स्टाफ क्वाटरर्स, प्रयोगशाला, हॉस्टल, कॉन्फ्रेस रूम, आडिटोरियम, स्मार्ट क्लासरूम 5 करोड़ रूपये की लागत के निर्माण हेतु लोक निर्माण विभाग (पी.आई.यू.) द्वारा किया जायेगा।
        संरक्षित खेती अन्तर्गत सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स शासकीय प्रक्षेत्र नूराबाद जिला मुरैना में एक फेन एण्ड पैड ग्रीनहाउस कूलिंग सिस्टम, 2 नेचुरली वेन्टीलेटेड ग्रीनहाउस, 2 इन्सेक्ट प्रूफ नेटहाउस, 2 वाक इन टनल, उन्नत फर्टिगेशन आटो वाटर फर्टिमिक्स, आटो सेन्ड फिल्टर एण्ड एसेसरीज, इरीगेशन एण्ड फर्टिगेशन सिस्टम एण्ड कम्पोनेन्टस् सेन्ड एण्ड फ्लसिंग फिल्टर, वेदर स्टेशन, माइक्रोइरीगेशन सिस्टम, ड्रिप इरीगेशन फिटिंग एण्ड एसेसरीज, वाटर टैंक आर.सी.सी., वाटर फिल्टर निर्माण किया जायेगा। इस मिशन के संचालक, राज्य उद्यानिकी मिशन भोपाल ने प्रबंध संचालक, म.प्र. राज्य कृषि उद्योग विकास निगम पंचानन भवन भोपाल को ऐजेन्सी नियुक्त किया गया है।  

नवीन कलेक्ट्रेट भवन का केन्द्रीय मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने किया शुभारंभ

 

मुरैना |ग्वालियर टाइम्स  25-सितम्बर-2020
 
    केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को नवीन कलेक्ट्रेट भवन का फीता काटकर शुभारंभ किया। आज से कलेक्ट्रेट में शासकीय कार्यकाज शुरू हो गया है। केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने बताया कि 15 करोड़ 7 लाख 60 हजार  रूपये की लागत से इस भवन का बेहतर निर्माण हुआ है। इसके निर्माण होने से अब शासकीय कार्य सुगमता पूर्वक और तेज गति से हो सकेंगे। इस अवसर पर पूर्व मंत्री श्री रूस्तम सिंह, पूर्व विधायक श्री रघुराज सिंह कंषाना, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री योगेशपाल गुप्ता, चंबल कमिश्नर श्री आरके मिश्रा, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराज सुजानिया सहित अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।




केन्द्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर सहित अन्य मंत्रियों ने श्री विष्णुदत्त शर्मा के निवास पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त की

 

मुरैना | ग्वालियर टाइम्स 25-सितम्बर-2020 
 
  

  केन्द्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री नरेन्द्र सिंह तोमर शुक्रवार को मुरैना जिले के ग्राम सुरजनपुर पहुंचे। जहां केन्द्रीय मंत्री श्री तोमर ने ग्राम सुरजनपुर में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के पिता स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया के निधन पर शोक संवेदनायें व्यक्त की। इसके साथ ही प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी, भिण्ड-दतिया की सांसद श्रीमती संध्या राय ने भी ग्राम सुरजनपुर पहुंचकर शोक संवेदनायें व्यक्त की।





केन्द्रीय राज्यमंत्री श्री फग्गन कुलस्ते आज सुरजनपुर आयेंगे

 

मुरैना | 25-सितम्बर-2020 \ ग्वालियर टाइम्स 
 
    केन्द्रीय स्पात राज्यमंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते 26 सितम्बर को दोपहर 1.20 बजे नई दिल्ली से रेल द्वारा प्रस्थान कर सायं 5.30 बजे मुरैना रेल्वे स्टेशन पहुंचेगे। राज्यमंत्री श्री कुलस्ते बाय रोड़ मुरैना से ग्राम सुरजनपुर उनके पिता स्वर्गीय श्री अमर सिंह डण्डोतिया के निधन पर पहुंचकर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के निवास पर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे। मंत्री श्री कुलस्ते सायं 7 बजे सुरजनपुर से ग्वालियर के लिये प्रस्थान करेंगे। 

तीस गांव से आए हुए एकल विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाओं को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में प्रशिक्षित किया गया

 राष्ट्रीय पोषण माह का लक्ष्य एक स्वस्थ राष्ट्र बनाने का है

 तीस गांव से आए हुए एकल विद्यालय के शिक्षक,  शिक्षिकाओं को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में प्रशिक्षित किया गया।






मुरैना- आज दिनांक 25/09/2020 को पोरसा विकासखंड के परीक्षित का पुरा पंचायत में चाइल्डलाइन टीम 1098 द्वारा अम्बाह, पोरसा विकासखंड के तीस गांव से आए हुए एकल विद्यालय के शिक्षक,  शिक्षिकाओं को पोषण आहार, स्वच्छता, चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में प्रशिक्षित किया गया।
धरती संस्था द्वारा मुरैना जिले में संचालित चाइल्ड लाइन मुरैना के सिटी कोडिनेटर हरिशरण अवस्थी ने कहा कि 
लोगों के बेहतर स्वास्थ्य और भलाई के बारे में उनको जागरुक करने के लिये प्रति वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह मनाया जाता है। लोग अपने खाने की थाली और संतुलित आहार को लेकर जागरुक हो सकते हैं जिससे वो अच्छा पोषण प्राप्त कर सकते हैं। अच्छे स्वास्थ्य के लिये भरपूर अनाज, फल, हरी सब्जी, दूध या दूध के उत्पाद, मीट, मछली, बादाम आदि खाना चाहिये। राष्ट्रीय पोषण माह का लक्ष्य एक स्वस्थ राष्ट्र बनाने का है जिसके लिये दूसरे अभियानों के साथ स्वीकृत प्रशिक्षण, समय से शिक्षा, सेमिनार, विभिन्न प्रतियोगिताएँ, आदि के द्वारा समुदायों के लोगों के बीच पोषण संबंधी परंपरा की जागरुकता को फैलाने की जरुरत है।
कार्यकम में चाइल्ड लाइन टीम सदस्य संजय सिंह, नितिन शिवहरे ने विभिन्न गाँव से आये  शिक्षक, शिक्षिकाओं को चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में बताया व अपने अपने क्षेत्र में चाइल्ड लाइन का प्रचार प्रसार करने का आग्रह किया जिससे मुसीबत में फॅसे बच्चों को चाइल्ड लाइन से मदद प्राप्त हो सके।