शुक्रवार, 21 अगस्त 2009

अंतत: भाजपा सांसद नरेन्‍द्र सिंह तोमर और विधायक शिवमंगल सिंह तोमर के हस्‍तक्षेप के बाद मुरैना की गॉधी कालोनी की बिजली व्‍यवस्‍था में चालू हुये सुधार

अंतत: भाजपा सांसद नरेन्‍द्र सिंह तोमर और विधायक शिवमंगल सिंह तोमर के हस्‍तक्षेप के बाद मुरैना की गॉधी कालोनी की बिजली व्‍यवस्‍था में चालू हुये सुधार

मुरैना 21 अगस्‍त 09, मुरैना की गॉंधी कालोनी में चल रहा बिजली उपद्रव उस समय किंचित रूप से शान्‍त हो गया जब भाजपा सांसद श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर एवं भाजपा के दिमनी राजपूताना क्षेत्र विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने व्‍यक्तिगत रूचि लेकर तत्‍काल गॉंधी कालोनी वासीयों की विद्युत समस्‍या के निदान हेतु अधिकारीयों को निर्देश दिये ।

आज गॉंधी कालोनी में जहॉं पूरे दिन सड़े गले तारों को बदलने में पूरा बिजली महकमा जुटा रहा वहीं ग्‍वालियर टाइम्‍स के श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर को भी पूरे दिन बिजली महकमा घेरे रहा ।

उल्‍लेखनीय है कि ग्‍वालियर टाइम्‍स के श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर द्वारा मुरैना श्‍योपुर सांसद श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर एवं भाजपा के राजपूताना क्षेत्र के ताकतवर विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर को फोन द्वारा सारे मामले से अवगत कराया गया था जिस पर तत्‍काल संज्ञान लेते हुये भाजपा सांसद श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर एवं भाजपा विधायक श्री शिवमंगल सिंह तोमर ने बिजली अधिकारीयों को समस्‍या निदान के लिये आवश्‍यक निर्देश दिये और फिर आनन फानन में बिजली महकमें ने अपनी कार्यवाही शुरू कर दी और गॉधी कालोनी पुलिया पर से सड़े गले तार हटा कर नये तार लगवाये वहीं पूरे दिन पाइण्‍ट टू पाइण्‍ट पोल टू पोल सप्‍लाई डिस्‍टरबेन्‍स चेक किये गये हालांकि अभी कई लाइन फेज पायर सप्‍लार्ठ लाइन से गायब हैं और थ्री फेज  उपभोक्‍ताओं को थ्री फेज सप्‍लाई चालू नहीं हुयी है संभवत: आज ये सभी गायब वायर लाइन में बिजली महकमा जोड़ेगा और उपभोक्‍ताओं को थ्री फेज सप्‍लाई दे सकेगा अभी एक ही फेज से तीनों फेजो पर सप्‍लाई की जा रही है ।

नरेन्‍द्र सिंह तोमर गुस्‍साये और कहा लगाओ नया ट्रान्‍सफार्मर

ग्‍वालियर टाइम्‍स के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर ने जब भाजपा सांसद श्री तोमर को सारे मामले से अवगत कराया तो सांसद श्री तोमर ने कहा कि '' जनता को कोई परेशानी नहीं होना चाहिये और अगर गॉधी कालोनी में एक और ट्रान्‍सफार्मर लगना जरूरी है तो लगाओ मैं सांसद विकास निधि से इसे मंजूर करूंगा '' यह ट्रान्‍सफार्मर मुरैना के प्रसिद्ध एस.के.टी. भवन के सामने रखा जायेगा । साथ ही गॉंधी कालोनी पार्क का विवादित ट्रान्‍सफार्मर हटाया जायेगा । वहीं शिवमंगल सिंह ने भी मामले पर नाराजी जताते हुये तुरन्‍त कालोनी निवासियों की समस्‍या हल करने के निर्देश दिये ।

भाजपा संसद श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर द्वारा अपने फण्‍ड से नया ट्रान्‍सफार्मर एस.के.टी बिल्डिंग के सामने लगाये जाने की घोषणा की सूचना मिलते ही श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर के नाम के जयकारे पूरी गॉंधी कालोनी में गूंज गये और चन्‍द पलों के भीतर नरेन्‍द्र सिंह तोमर पूरी कालोनी के न केवल हीरो बन गये बल्कि सभी कालोनी वासीयों ने कहा ''हमने सही आदमी को वोट दिया, सचमुच यही सपूत है ''

हालांकि अभी गॉंधी कालोनी की विद्युत समस्‍या हल नहीं हुयी है और न विद्युत आपूर्ति यही तरीके से चालू हुयी है तथा विद्युत अवरोध जस का तस है लेकिन बिजली महकमें की मेहनत और दौड़ घूप को देखते चन्‍द दिनों में समस्‍या का निदान नजदीक जान पड़ता है । आगे देखते हैं कि क्‍या होता है ।

हटेगा पानी का पम्‍प भी

गुस्साये राजपूत सांसद और विधायकों ने ततकाल उन विवादित पानी के पम्‍पों और हैण्‍डपम्‍पों को हटाने के भी निर्देश दिये हैं जिनसे सार्वजनिक होते हुये भी किसी ताकतवर व्‍यक्तिविशेष को पानी सप्‍लाई की जा रही है । गांधी कालोनी मुरैना में इस निर्देश विशेष के तहत दो पम्‍प हटेंगे । और ताकतवर दो बाहुबली पूर्णत: शून्‍य बटे सन्‍नाटा हो जायेंगे ।     .     

गुरुवार, 20 अगस्त 2009

मुरैना की गांधी कालोनी में लठियाई एवं गोलीबारी : बिजली कटौती को लेकर भिड़े लोग, भारी उपद्रव आशंकित, दैनिक भास्‍कर की खबर त्रुटिपूर्ण व मिथ्‍या , कांग्रस अध्‍यक्ष के खिलाफ नारेबाजी एवं पुतले फूंके

मुरैना की गांधी कालोनी में लठियाई एवं गोलीबारी : बिजली कटौती को लेकर भिड़े लोग, भारी उपद्रव आशंकित, दैनिक भास्‍कर की खबर त्रुटिपूर्ण व मिथ्‍या , कांग्रस अध्‍यक्ष के खिलाफ नारेबाजी एवं पुतले फूंके

मुरैना की गांधी कालोनी की बिजली कटौती एवं पानी सप्‍लाई बन्‍द होने के कारण भ्ण्डि , मुरैना, ग्‍वालियर के समाचारों का प्रकाशन रूका हुआ है , बिजली सप्‍लाई बहाल होते ही इनका यथावत प्रकाशन किया जायेगा ।  

 

मुरैना 19 अगस्‍त 09 । देर रात 12 बजे समाचार लिखे जाने तक मुरैना की गांधी कालोनी के क्षेत्र विशेष की बिजली पिछले तीन दिनों से बिजली महकमे ने काट रखी है और पीने के पानी की सप्‍लाई भी पिछले तीन दिन से बन्‍द है । आज एक गांधी कालोनी पार्क मुरैना के ट्रान्‍सफार्मर से बिजलीघर मुरैना के भ्रष्‍ट कर्मचारीयों मुन्‍नालाल शर्मा, पी.के.शर्मा, राजीव कुमार गुप्‍ता एवं भागीरथ प्रसाद गोयल द्वारा कालोनी बिल पेयर एवं बिल पेड उपभोक्‍ताओं के कनेक्‍शन हटाये जाने एवं बिना बिजली बिल दिये बिजली चोरी करने वाले उपभोक्‍ताओं को बिजली दिये जाने को लेकर जमकर तकरीबन दो घण्‍टे तक लाठीयॉ चली तथा गोली बारी हुयी ।

गांधीकालोनीवासीयों करीबन 500 लोगों ने देर रात साढ़े 11 बजे तक मुरैना का बिजली घर घेर रखा था , जिसमें मुरैना कांग्रेस अध्‍यक्ष भगवान सिंह तोमर सहित भ्रष्‍ट बिजली कर्मचारीयों सहित कई लोगों के खिलाफ नारेबाजी एवं पुतला दहन किये जा रहे थे । उल्‍लेखनीय है कि कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष सहित गांधी कालोनी निवासी भ्रष्‍ट बिजली कर्मचारी मुन्‍नालाल शर्मा ने अपने निजी नाम पर एक सुपर सप्‍लाई बिजली ट्रान्‍सफार्मर (असल में ये सार्वजनिक है लेकिन इसकी बिजली सप्‍लाई केवल इन्‍हें ही मिलती है )  एवं निजी तौर पर पानी सप्‍लाई के लिये सबमर्सिबल सार्वजनिक हैण्‍डपम्‍प के नाम पर नगरपालिका मुरैना का अपने पद व प्रभाव का दुरूपयोग कर लगवा रखा है और इन्‍हें नियमित पानी सप्‍लाई केवल इन्‍हे ही 24 घण्‍टे मिलती है शेष मोहल्‍ला की पानी सप्‍लाई बन्‍द रहती है जिससे लोग भड़क गये और जम कर लाठी मार एवं गोली बारी हुयी । देर रात साढ़े 11 बजे तक भारी उपद्रव जारी था । ग्‍वालियर टाइम्‍स के सी.ई;ओ. श्री नरेन्‍द्र सिंह तोमर एवं उनकी पूरी टीम जनता के साथ सड़कों पर मौजूद थी ।

पूरी खबर बिजली बहाल के बाद विस्‍तार से प्रकाशित की जायेगी । हमने बिजली धर मुरैना के एस.ई एस. के सचदेवा सहित सभी छोटे बड़े अधिकारीयों से बातचीत की है सारा ब्‍यौरा बिजली बहाल होने के बाद ।

मामले में तोमरों के सभी राजघराने, भाजपा सांसद नरेन्‍द्र सिंह तोमर के समर्थक , स्‍थानीय विधायक परशुराम मुदग्ल के समर्थकों सहित कई पुराने कॉंग्रेसीयों एवं भाजपाईयों , सपाईयों, राष्‍ट्रीय जनता दल सहित सपाईयों ने एक साथ इकठ्ठे होकर मोर्चा खोल दिया है । विस्‍तृत समाचार बिजली सप्‍लाई बहाल होने पर । भारी उच्‍च स्‍तर तक मामले की शिकायतें भी की जा रहीं है और संभवत: कुछ समय के भीतर शहर में भारी भयंकर उपद्रव आशंकित है । आज दैनिक भास्‍कर समाचारपत्र में इस सम्‍बन्‍ध में प्रकाशित समाचार त्रुटिपूर्ण तथ्‍यहीन व मिथ्‍या है (हमारे पास सबूत हैं )     

मंगलवार, 18 अगस्त 2009

होली लाइट पब्लिक स्‍कूल में स्‍वतंत्रता दिवस मना, कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष ने किया ध्‍वजारोहण

होली लाइट पब्लिक स्‍कूल में स्‍वतंत्रता दिवस मना, कांग्रेस जिलाध्‍यक्ष ने किया ध्‍वजारोहण

मुरैना 15 अगस्‍त 09, आज स्‍थानीय बेरियल चौराहे पर स्थित किश्‍चयन समाज द्वारा संचालित प्रसिद्ध होली लाइट पब्लिक स्‍कूल मुरैना में स्‍वतंत्रता दिवस पर्व धूमधाम व हर्ष उल्‍लास के साथ मनाया गया ।

        इस अवसर पर विघालय के छात्र छात्राओं द्वारा सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुतियां भी दी गयीं ।

       सर्वप्रथम कार्यक्रम के मुख्‍य अतिथि श्री भगवान सिंह तौमर जिलाध्‍यक्ष कांग्रेस कमेटी मुरैना द्वारा ध्‍वजारोहण किया गया तथा स्‍वतंत्रता दिवस का मुख्‍य भाषण दिया ।

     कार्यक्रम की अध्‍यक्षता ग्‍वालियर टाइम्‍स डाट काम के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी श्री नरेन्‍द्र सिंह तौमर द्वारा की गयी ।

     विधालय के संचालक श्री एम. सी .राजन द्वारा उपस्थित अतिथियों का कार्यक्रम में पधारने का आभार व्‍यक्‍त किया एवं विधालय की गतिविधियों के बारे में विस्‍तारपूर्वक प्रकाश डाला । कार्यक्रमों की शुरूआत राष्‍ट्रगीत से की गयी जिसे विधालय की नन्‍हीं बच्चियों ने प्रस्‍तुत किया । इसके उपरांत सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत कु. शिफा खांन ने अपने गायन की प्रस्‍तुती देकर की एवं ड्रामा, एकल नृत्‍य, एकल गीत, सामूहिक गीत आदि कार्यक्रमों ने उपस्थित गणमान्‍य अतिथियों एवं जनसमूह में उपस्थित सैंकडों लोगों का मन मोह लिया ।

       कार्यक्रमों की प्रस्‍तुति देने वाले छात्र छात्राओं में कु. शिफा खान, कु. रोशनी जादौन, कु. शिल्‍पा शर्मा, कु. टिंकल शर्मा, शैलेन्‍द्र सिंह, अकिलनाथ, रजत जैन आदि प्रमुख रूप से शामिल थे 1

      कार्यक्रम में विधालय परिवार के कर्मचारी एवं शिक्षकगण भी मौजूद थे जिसमें प्राचार्य श्री सुनील फिलिप शिक्षक श्री रोबिन, श्री पी. वी., श्री प्रदीप, श्री अनियन, श्री चंद्रप्रकाश, श्री मुनीष, श्री कृष्‍णा एवं शिक्षिकाओं में श्रीमती ग्रेसी, श्रीमती रंजना, श्रीमती जिनू, श्रीमती अंजुम, श्रीमती बीना एवं कु. रानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।

     कार्यक्रम के अंत में विधालय के संचालक श्री एम. सी. राजन द्वारा उपस्थित सभी अतिथियों का आभार व्‍यक्‍त किया गया ।

 

मुरैना पुलिस ने हत्‍या और लूट के शातिर आरोपी दबोचे

मुरैना पुलिस ने हत्‍या और लूट के शातिर आरोपी दबोचे

मुरैना. 15 अगस्‍त 09 गत दिवस हुये लूट कांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफतार कर लिया है।

स्टेट बैक आफ इन्डिया सबलगढ़ ब्रान्च से सोनू बंसल नाम का व्यापारी 5 लाख 30 हजार रूपये निकाल कर ले जा रहा था तभी ताक लगाये बैठे बदमासों ने सोनू बंसल से बंदूक से फायर अज्ञात बदमासो द्वारा लूट लिये। इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक मुरैना श्री संतोष कुमार सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनुराग शर्मा ,सीएसपी अमृत मीणा, एसडीओपी सबलगढ बीरेन्द्र कुमार जैन के नेत्त्व में नगर निरीक्षक कैलारस श्री एसएन दुबे थाना प्रभारी देबगढ़ उपनिरीक्षक श्री श्यामलाल शर्मा एवं उनके स्टाफ की एक टीम का गठन किया गया जिसने तत्परता पूर्व लुटेर भईयू उर्फ रोहित जादौन एवं शिम्पी उर्फ नरायन सिंह जादौन निवासी बालाकी तोर को गिरफतार कर लूटी गयी रकम 510000 रूपये बरामद की। इस प्रकरण से लुटेरो के अन्य साथियों को गिरफतार कर उनसे गहन पूछताछ की गयी तो रामबीर सिंह सिकरवार राजू तोमर आकाश तोमर के द्वारा 4.4.2009 को ढोढर जिला श्योपुर में हत्या सहित 8 लाख रूपये लूट करना भी स्वीकार किया हैं।

दिनांक  12 मई 07 को सबलगढ में एक व्यापारी को कटटा को दिखाकर 56 हजार रूपये जीतू परमार निवासी बिलौनी जिला धौलपुर एवं उसके अन्य दो अन्य साथियों के साथ लूटना भी स्वीकार किया।  जिसमें सोने राम धाकड़ निवासी सुनहरा की निशादेही पर लूट के माल में से 6000 रूपये बरामद कर लिये गये।

इन लूट की बारदातों में सोनेराम निवासी सुनहरा जिसने की पुलिस दबाब के कारण 11 अगस्त09 को सबलगढ न्यायालय में आत्मसमर्पण कर लिया था।

और सबलगढ पुलिस द्वारा गिरफतार सोनेराम को पुलिस रिमान्ड पर लिया जिससे गहन पूछताछ की गयी तो पूछताछ में यह तथ्य सामने आये है कि लुटेरो को उनके साथियों द्वारा बुलाया जाकर पूरा प्लान बनाया जाकर अधिकाशत गल्ला व्यापारियों को लूटा जाता था। बदमासों को सूचना देने ठहराने व बारदात करने के बाद भागने में मदद करने के एवज में उसके सहयोगी उसे 20 से 25 प्रतिशत तक राशि देते थे।

अभी तक इस लूट कान्ड के सहयोगियों एवं आरोपियों में रोहते उर्फ भइयू पुत्र गंम्भीर सिंह जादौन निवासी बालाकी तोर थाना सबलगढ़, शिम्पी ऊर्फ नरायन पुत्र बादशाह सिंह जादौन निवासी बालाकी तोर सबलगढ, रवि तोमर उर्फ रामकुमार तोमर निवासी बिरला नगर ग्वालियर, धमेन्द्र जाटव पुत्र­ इन्द्रपाल सिंह जाट निवासी बिरला नगर ग्वालियर, दिलीप जादौन पुत्र महेन्द्र सिंह जादौन निवासी बालाकातोर थाना सबलगढ, सोनेराम धाकड पुत्र  जालिम सिंह धाकड़ निवासी सुनहरा थाना सबलगढ, बीरेन्द्र यादव उर्फ बीरू पुत्र नवाब यादव निवासी उडेरी थाना बागचीनी, गंगे पुत्र साबह सिंह जादौन, निवासी बालाकीतोर थाना सबलगढ को गिरफतार किया गया और उनके कब्जे  से 5 लाख 18 हजार रूपये एवं घटना में प्रयुक्त एक देशी कटटा जब्त किया जा चुका है। अभी और भी लुटेरो एवं उनके सहयोगियों की गिरफतारियों के लिये प्रयास जारी है। पुलिस द्वारा इन शातिर लुटेरो की जड तक पहुच कर गिरफतार कर लूटी हुयी राशी बरामद करने की सर्वत्र सराहना की जा रही है।

 

आधा दर्जन से अधिक गो डाउन पर छापामार कार्रवाई करीबन चार हजार क्विंटल शक्कर जप्त

आधा दर्जन से अधिक गो डाउन पर छापामार कार्रवाई करीबन चार हजार क्विंटल शक्कर जप्त

मुरैना 16 अगस्त 09

शक्कर की कालाबाजारी एवं खाद्य पदार्थों में अपमिश्रण पर अंकुश लगाने के लिये मुरैना जिले में जिला प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है। इस कड़ी में आज जिला कलेक्टर श्री एम के. अग्रवाल के निर्देशन में एक दर्जन से अधिक गो-डाउन /प्रतिष्ठानों पर छापामार कार्रवाई कर लगभग चार हजार क्विंटल शक्कर जप्त की गई। छापामार कार्रवाई में एक गो डाउन से करीबन 500 टीन अपमिश्रित वनस्पति घी व अन्य केमीकल भी बरामद किये गये हैं। यह सामग्री संबंधित गो डाउन सील कर रखी गइÇ है। 

      जिला कलेक्टर श्री अग्रवाल के निर्देश पर गए जिला प्रशासन के छापामार दलों ने आज बालाजी वेयर हाउस पर करीबन डेढ़ हजार क्विंटल शक्कर जप्त की। इसी तरह शिव दयाल गो डाउन पर करीबन एक हजार 230 क्विंटल, छीतरमल श्रीवास एण्ड कंपनी से 230 क्विंटल, सूरजभान वेयर हाउस से 703 क्विंटल व रामभरोसी लाल के प्रतिष्ठान से 140 क्विंटल शक्कर व हल्की गुणवत्ता का गुड़ बरामद किया गया है। नगर में स्थित श्री निवास रमेश प्रसाद के प्रतिष्ठान से वनस्पति घी के 500 टीन बरामद हुए हैं। जिला प्रशासन को इस प्रतिष्ठान पर नकली वनस्पति घी तैयार किये जाने की शिकायत मिली थी। विभिन्न गोडाउन से बरामद हुई उक्त शक्कर व वनस्पति घी जप्त कर संबंधित गो डाउन में सील कर दिए गए हैं।

      छापामार दलों में अनुविभागीय दण्डाधिकारी श्री संदीप माकिन, डिप्टी कलेक्टर श्री कम्ठान व श्री रोहन सक्सेना व जौरा एस डी एम. श्री शेख सहित खाद्य विभाग का अमला तथा अन्य संबंधित अधिकारी शामिल थे।

 

 

पंचायत सचिव के विरूद्व एफ.आई.आर दर्ज कराने के निर्देश

पंचायत सचिव के विरूद्व एफ.आई.आर दर्ज कराने के निर्देश

मुरैना 13 अगस्त 2009

       ग्राम पंचायत चिन्नोनी करेरा में रोजगार गारंटी कार्य में मजदूरी में घालमेल करने वाले सचिव के विरूद्व अपराधिक प्रकरण दर्ज कराने के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने दिए है।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत घिन्नोनी करेरा में रोजगार गारंटी योजनान्तर्गत सरपंच/ ग्राम पंचायत सचिव/ मेट सभी एक परिवार के होकर भृष्टाचार करने एवं मजदूरों को 20 प्रतिशत राशि का तथा 80 प्रतिशत सरपंच/ सचिव के द्वारा धन निकालने संबंधी एवं सरपंच के फर्जी हस्ताक्षर चैकों पर करके मेट सचिव का पुत्र मजदूरों को राशि आहरण करवाता है। सचिव के द्वारा की जा रही अनियमितताओं एवं भृष्टाचारी की शिकायते प्राप्त होने के कारण संबंधित थाने में ग्राम पंचायत सचिव के विरूद्व एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए है।

 

नव चयनित पटवारियों के प्रमाण पत्रों की जॉच 17 अगस्त को

नव चयनित पटवारियों के प्रमाण पत्रों की जॉच 17 अगस्त को

मुरैना 13 अगस्त 2009

       पटवारी के रूप में नव चयनित उम्मीदवारों के प्रमाण पत्रों की जॉच 17 से 19 अगस्त 09 तक कार्यालयीन समय में डिप्टी कलेक्टर श्री डी.के.कम्ठान के कक्ष में की जावेगी।

       सभी उम्मीदवार निम्न अभिलेखों के साथ उपस्थित हो प्रमाण पत्र डीओईएसीसी/ आईईटीई या यूजीसी से मान्यता प्राप्त विश्व विद्यालय द्वारा संचालित, पंजीकृत, मान्यता प्राप्त, सम्बद्व संस्था से एक वर्षीय डिप्लोमा डीसीए या कम्प्यूटर में उच्च शिक्षा प्राप्त हो। आयुक्त भू अभिलेख एवं बंदोबस्त म.प्र. ग्वालियर द्वारा निर्देशित किया गया है कि विश्व विद्यालयों के द्वारा विदित कराया गया कि यदि कोई संस्था किसी विश्व विद्यालय से मान्यता प्राप्त,सम्बध्द, पंजीकृत है तब भी उसे किसी प्रकार का प्रमाण पत्र जारी करने का अधिकार नही है। डीसीए का प्रमाण पत्र यदि संस्था के द्वारा उसके हस्ताक्षर तथा सील से जारी किया गया है तो ऐसे प्रमाण पत्र अवैध है। केवल विश्व विद्यालय की सील एवं हस्ताक्षर से जारी प्रमाण पत्र ही वैध है। इसीप्रकार डीओईएसीसी सोसायटी द्वारा विधित कराया गया है कि कम्प्यूटर में ओ लेवल सर्टिफिकेट डीओईएसीसी सोसायटी दिल्ली से जारी किये जाने पर ही वैध है। डीओईएसीसी से सम्बद्व संस्था द्वारा जारी प्रमाण पत्र वैध नही है। आपके द्वारा पूर्व में प्रस्तुत प्रमाण पत्रों के सम्बन्ध में उपरोक्तानुसार प्रमाणीकरण साथ में लावे। यदि उम्मीदवार विवाहित है तो इस प्रकार का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें कि मेरा विवाह निर्धारित आयु पुरूष वर्ग 21 वर्ष महिला वर्ग 18 वर्ष सीमा में सम्पन्न हुआ है। दिनांक 26 जनवरी 2001 के पश्चात जीवित बच्चों की संख्या 2 है इस आशय का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें। निर्धारित तिथि को उपस्थिति नही होने वाले चयनित उम्मीदवारों पर कोई विचार नही किया जावेगा।