शनिवार, 16 मई 2009

नरेन्द्र, रामनिवास, बलवीर में से कौन होगा सांसद फैसला आज (Dainik Madhyarajya)

नरेन्द्र, रामनिवास, बलवीर में से कौन होगा सांसद फैसला आज

दैनिक मध्यराज्य द्वारा

मुरैना 15 मई 09 । मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से कौन सांसद वनकर दिल्ली जावेगा ई.व्ही एम में बंद मतदाताओं का फैसला कल 16 मई 09 को आ जायेगा परिणाम को लेकर राजनैतिक दल तथा आम मतदाताओं में उत्सुकता।

15वीं लोकसभा चुनाव के लिये मुरैना-श्योपुर लोकसभा मतदान के वाद मतदाताओं क  ्या फैसला रहा 16 मई09 शनिवार को मतगणना होने के साथ  आजायेगा। आरक्षित से सामान्य हुई मुरैना-श्योपुर लोकसभा सीट से भाजपा के  नरेन्द्र सिंह तोमर कांग्रेस के रामनिवास रावत तथा बसपा के बलवीर सिंह डण्डौतिया समेत 24 उम्मीदवारों की किस्मत ईव्हीएम में बंद है जो कल खुलेगी।

पिछले 15 दिनों से मुरैना-श्योपुर सीट से कौन होगा एम.पी. अटकलों का वाजार गर्म था भाजपा जहा अपनी जीत सुनिश्चित मानकर चल रही है मतगणना में वह मतों के अंतर का परिणाम आने की बात कह रहे है। वही कांग्रेस और बसपा भी अपने को कम नही आंक रहे हैं 15 दिनों से अपनी अपनी जीत का दवा करने वाले राजनैतिक दलों की मतगणना की पूर्व संध्या पर धड़कने तेज हो गई है। चुनाव परिणाम जानने के लिए राजनैतिक दलों के अलावा शहरी और ग्रामीण अंचलों के मतदाताओं में भी भारी उत्सुकता है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :