शनिवार, 27 जून 2009

नर्रा रहे मीडिया का टेंटुआ ऐंठा, बिजली पानी पूरी तरह बन्द, ग्वालियर चम्बल में कोहराम

नर्रा रहे मीडिया का टेंटुआ ऐंठा, बिजली पानी पूरी तरह बन्द, ग्वालियर चम्बल में कोहराम

19 घण्टे तक चैलेन्ज के साथ ठोक के बिजली कटौती, पानी सप्लाई अपने आप ही बन्द

हम अमन चाहते हैं जुल्म के खिलाफ, फैसला गर जंग से होगा तो जंग ही सही !  

ग्वालियर/ भिण्ड/ मुरैना/ श्योपुर 16- 27 जून 09 , सरकार से पंगा यानि खुलेआम दंगा ! ग्वालियर चम्बल संभाग में पिछले 1 जून से की जा रही अंधाधुन्ध अघोषित कटौती पर जहाँ आम जनता और वकीलों ने सड़को पर उतर कर आन्दोलन तथा विरोध प्रदर्शन के जरिये भारी भभ्भर मचा रखा था वहीं मीडिया दनादन और धुऑंधार बिजली कटौती के खिलाफ खबरें लगाने में जुटा था !

अंतत: सरकार को जो करना था वह उसने कर डाला, भारत की दो कहावत बड़ी मशहूर हैं एक तो - काला बामन गोरा ..... इसका मतलब और अर्थ म.प्र. वासी इस समय भली भांति समझ रहे हैं दूसरी भैंस पूंछ उठायेगी तो का करेगी.....गोबर ! यानि जित्ती ज्यादा से ज्यादा बिगाड़ने की ताकत होगी बस उत्ता ही बिगाड़ेगी !

ग्वालियर चम्बल वाले इन दिनों इन कहावतों से रोजाना दो चार हो रहे हैं !

बदला बदला बदला, बदला लेना केवल चम्बल वालों का प्रायवेट हक ही नहीं बल्कि सरकार भी इस हक से परिपूर्ण है !

नर्रा रहे मीडिया और आन्दोलन कारीयों को आखिर सबक सिखाते हुये ग्वालियर चम्बल के समूचे जिले में शहरों और गॉवों में सोमवार 15 जून से सरकार ने खासी रणनीति के तहत विशेष कार्यवाही की ! हुआ ये कि चुन चुन कर कुछ चुनिन्दा क्षेत्र विशेषों में बिजली सप्लाई सुबह नियमित बिजली कटौती के साथ रात 1 बजे तक के लिये पूरी तरह बन्द कर दी ! बिजली सप्लाई बन्द होने से पीने का पानी अपने आप ही बन्द हो गया ! और सरकार के कहर से इन पीड़ित क्षेत्र विशेष में बिजली पानी के लिये त्राहि त्राहि मच गयी ! 23 जून से यह बिजली कटौती सबेरे 6 बजे से रात 3 बजे तक कर दी ।

मजे की बात ये रही कि बिजली घर पर जब इस सम्बन्ध में चर्चा की गयी तो बिजली घर वालों का रिरियाते हुये जवाब था कि का करें साब आप तो जानते ही हैं, हम मजबूर हैं ऊपर से जबरदस्ती बिजली काटने का आदेश दिया है, कारो बामन है, बमहनियाई तो दिखावेगा ! बिजलीघर के इस अप्रत्याशित जवाब को हमने रिकार्ड किया है !

कारो बामन तो स्टेट लेवल पर है लेकिन मुरैना मे तो बनियों की सरकार है, प्रभारी मंत्री, संभाग आयुक्त, कलेक्टर से लेकर एस.ई. जे.ई सब बनिये बैठे हैं, ये बनिये कब से बमहिनयाई करने लगे, हम गरजे, वह फिर रिरियाया ! का करें साब हम पर दया रखना, हम मजबूर हैं !

चलो खैर उस गरीब छोटे कर्मचारी से आगे बात करना बेकार था लेकिन यह अनुभव सारे विश्व के साथ शेयर करने लायक जरूर है !

खैर बिजली काटने से हमें नुकसान कम सरकार को नुकसान ज्यादा है , समाचार नहीं प्रकाशित होते तो साली सरकार के नहीं छपते, हमारा आलेख कभी रूकता नहीं, पूरी दम लगा लें तो भी रोक नही सकते !

खैर म.प्र. स्वर्णिम राज्य बनने जा रहा है, पूत के पाँव पालने में नजर आ रहे हैं, जब आप पूरे संभाग में पूरी प्रशासनिक सरकार केवल एक जाति विशेष की बैठा देते हैं तब ऐसा ही होता है, यह हमारा पुराना अनुभव है ! खैर मुरैना की सरकार तो सेठ जी के हाथों में है सो यहाँ जो भी अफसर रहेगा सेठ जी का आदमी ही रहेगा, कोई हैरत की बात नहीं ! पता नहीं कैसे पुलिस विभाग में अभी तक बनिये क्‍यों नहीं भेजे , मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह जी हमारी इल्‍तजा है कि मुरैना पुलिस जो अब तक ठीक ठाक चल रही है, कोई बनिया एस.पी. और सी.एस.पी. तलाश के मुरैना भिजवा दो, दूसरी जाति के अफसर शोभा नहीं दे रहे और ऐसे लग रहे हैं जैसे बगुलों के बीच में हँस घुस बैठे हों । बनिये कलेक्‍टर और कमिश्‍नर यहॉं पहले भी रहे हैं लेकिन सरकार की आजादी से लेकर ऐसी दुर्दशा हमने आज तक नहीं देखी । और हॉं लगे हाथ एकाध बनिये को जिला पंचायत और शिक्षा विभाग में भी भिजवा देना, जिससे बनिया प्रशासन की टेढ़ी नजर इन विभाग पर से हट जाये । बनिया प्रशासन अभी उन्‍हीं विभागों पर कहर ढा रहा है जहॉं बनिये अफसर नहीं हैं ।      

अभी प्रभारी मंत्री की पत्रकारवार्ता को गुजरे महज दो हफ्ते ही गुजरे हैं और बिजली कटौती पर प्रभारी मंत्री की पत्रकारों ने 70 फीसदी टाइम तक खिंचाई की ओर मंत्री को बिना जवाब दिये ही पत्रकार वार्ता खत्म करके बिलबिलाते हमने ऑखों से देखा था ! संयोग देखिये कि प्रभारी मंत्री भी बनिया है ! यानि ऊपर से नीचे तक तराजू तनी है !

अब का कहिये - अंजामे गुलिस्तां का होगा, हर जगह तराजू ठुकी हुयी ! तौल के मिलेगी पानी और बिजली, नर्राओगे तो टेंटुआ दाब के कटेगी बिजली और पानी !

बनिया प्रशासन के कारनामों पर हमने पूरी रिपोर्ट तैयार की है और हम जगत को बताने के भारी इच्‍छुक हैं कि कैसे चम्‍बल में इन दिनों हर चीज पर हर सरकारी काम पर सौदेबाजी होती है और भ्रष्‍टाचार का नंगा ताण्‍डव चम्‍बल में चल रहा है, केवल भ्रष्‍टाचार ही नहीं बल्कि कई नंगे सच इस रिपोर्ट में हैं । हमें नहीं लगता कि आपका बनिया प्रशासन इसे छपने देगा , हॉंलांकि इस रिपोर्ट का 70 फीसदी भाग चम्‍बल पर और 30 फीसदी भाग समूचे मध्‍यप्रदेश पर है , हम आपके स्‍वर्णिम मध्‍यप्रदेश के कुछ राज फाश करने के लिये बेताब हैं, कुछ मामले तो तत्‍काल कार्यवाही योग्‍य हैं । बिजली रही तो वायदा है जल्‍दी ही इसकी पूरी श्रंखला छापेंगें भी और कार्यवाही भी करवायेंगें । आप नहीं करोगे तो कोई और करेगा । विष वृक्षों को उखाड़ फेंकना अपना पुराना शौक है । हम इसे उखाड़ फेंकेंगे यह हमारा प्रण है । बिजली नहीं रहे ये दुआ करना, जब तक बिजली नहीं तभी तक टोपी सलामत मानना सेठजी ।   

ये भारत का नया संविधान है, नया संस्करण है भईये जहाँ हर अफसर, मंत्री और मातहत बनिया होवेगा, तराजू साथ रखेगा, ठाला बैठा तौल बॉट करेगा, धरजा और मरजा का राग अलापेगा ! ऐसी की तैसी लोकतंत्र की करेगा ! जय श्री राम, जय हिन्द, जय भारत !

 

जल संकट से बचने का उपाय मात्र जल संरक्षण

जल संकट से बचने का उपाय मात्र जल संरक्षण

निर्मल रानी

email: nirmalrani@gmail.com nirmalrani2000@yahoo.co.in nirmalrani2003@yahoo.com 163011, महावीर नगर,  अम्बाला शहर,हरियाणा फोन-98962-93341

 

       देश इस समय भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहा है। इसे तरह-तरह का नाम दिया जा रहा है। कोई इसे मौसम के बदलते मिंजाज के नाम से संबोधित कर रहा है तो कई पर्यावरण विशेषज्ञ इस प्रत्येक वर्ष निरन्तर बढ़ती जाने वाली गर्मी को 'ग्लोबल वार्मिंग' की संज्ञा दे रहे हैं। जबकि कुछ लोग इस लगातार पड़ने वाली तेंज गर्मी के लिए पश्चिमी देशों को ंजिम्मेदार ठहरा रहे हैं। इन लोगों का मानना है कि उद्योग एवं विकास के साथ-साथ युद्ध की परिस्थितियों ने भी पृथ्वी पर भीषण गर्मी को न्यौता दिया है जो अभी भी जारी है। जबकि तमाम विकसित देश दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे औद्योगिकरण तथा प्रतिदिन लाखों नए वाहनों के सड़कों पर आने के परिणामस्वरूप पैदा होने वाले प्रदूषण को इस प्रचण्ड गर्मी का ंजिम्मेदार ठहरा रहे हैं। कारण चाहे जो भी हो परन्तु इस गर्मी से राहत पाने का एकमात्र उपाय जल ही होता है, जिसकी तलाश में गर्मी से प्रभावित लोग इधर-उधर भटकते तथा जल प्राप्त करने के उपाय करते दिखाई देते हैं।

              अभी कुछ वर्ष पूर्व देश के कई राज्यों में हंजारों लोग इसी भीषण गर्मी की चपेट में आकर अपनी जान गंवा बैठे। वर्ष 2003 में पड़ी इस भयानक गर्मी में एक हंजार से अधिक लोग तो अकेले आन्ध्र प्रदेश राज्य में ही भीषण गर्मी की भेंट चढ़े थे। यहां नालगुण्डा ंजिला सबसे अधिक प्रभावित हुआ था जहां 600 लोगों को भीषण गर्मी के प्रकोप ने निगल लिया था। उस समय ऐसी सूचनाएं प्राप्त हुई थी कि नालगुण्डा में हुई इन सर्वाधिक मौतों की संख्या और भी कम हो सकती थी परन्तु वहां जल के भीषण अकाल के चलते सबसे अधिक लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा था। पानी के अकाल का यही वह समय था जबकि राजस्थान में भी प्राईवेट टैंकर मालिकों ने 5 रुपए से लेकर 10 रुपए प्रति बाल्टी की दर से ंजरूरतमंदों को जल की बिक्री की थी। मध्य प्रदेश व गुजरात राज्यों में जल के लिए उसी समय ऐसा हाहाकार मचा था कि कई स्थानों से तो जल के लिए संघर्ष होने के भी समाचार प्राप्त हुए थे। अब तो देश के दिल्ली, हरियाणा व पंजाब जैसे राज्य जिन्हें कि कृषि के क्षेत्र में अग्रणी होने के साथ-साथ जल संसाधनों के क्षेत्र में भी आत्म निर्भर समझा जाता था, अब जल संकट का सामना कर रहे हैं।

              जल के क्षेत्र में कार्य करने वाले विशेषज्ञ तो अब यहां तक कहने लगे हैं कि यदि भीषण गर्मी का प्रकोप यूं ही जारी रहा तथा साथ-साथ धरती के गर्भ से जल का अनावश्यक एवं बेतहाशा दोहन भी इसी प्रकार होता रहा तो कोई आश्चर्य नहीं कि देश का अधिकांश भाग बंजर भूमि तथा रेगिस्तान के रूप में परिवर्तित हो जाए। जल संकट की समस्या मात्र हमारे ही देश की समस्या न होकर यह एक विश्वस्तरीय त्रासदी के रूप में सामने आ रही है। यही कारण है कि अब इस प्रकार की चर्चा भी सुनाई दे रही है कि दुनिया को भविष्य में जल स्त्रोतों पर वर्चस्व हासिल करने के लिए होने वाले अगले युद्ध के लिए भी मानसिक रूप से तैयार रहना चाहिए।

              जल आपूर्ति की कमी के लिए प्राय: जनता सीधे तौर पर सरकार को दोषी ठहरा देती है। परन्तु जल की बर्बादी में तथा उसका समुचित संरक्षण न कर पाने में जनता का अपना कितना योगदान है, उसे वह नंजरअंदांज नहीं कर सकती। जलापूर्ति की कमी का दोष केवल सरकार पर मढ़ा जाना हरगिंज मुनासिब नहीं होगा। आंखिर जनता द्वारा लगातार व लगभग हर समय जल के दुरुपयोग किए जाने पर सरकार किस तरह निगरानी रख सकती है। प्राय: साधन सम्पन्न वे लोग  जिन्होंने अपने-अपने घरों में ऊंची मंजिलों पर टंकी में पानी चढ़ाने के लिए अवैध रूप से मोटर पम्प लगा रखे हैं, इसकी वजह से जल का दुरुपयोग भी होता है तथा जनता में जल का समान वितरण भी प्रभावित होता है। रबड़ के पाईप लगाकर अपनी कारें, ंफर्श तथा लॉन आदि पर लगातार पानी डालना तो धनाढय एवं नवधनाढय लोगों की ंफितरत में शामिल हो चुका है। वास्तविकता एवं कटु सत्य तो यह भी है कि समाज के यह तथाकथित संभ्रान्त लोग भी हमारे देश के जल भंडारण को प्रभावित करने तथा देश को समय से पूर्व जल संकट की ओर धकेलने के कम ंजिम्मेदार नहीं हैं। कई स्थानों से नलों के ऊपर से टोंटी ही नदारद दिखाई देती है। परिणामस्वरूप जलापूर्ति होने पर पानी निर्बाध रूप से व्यर्थ बहता रहता है। मात्र दो दशक पूर्व जिन कुओं में आठ-दस ंफीट की गहराई पर जल दिखाई देता था आज वही कुएं पूरी तरह सूखे पड़े हैं। तमाम झीलें, तालाब व जोहड़ सूखे नंजर आ रहे हैं। कितने अंफसोस व चिन्ता का विषय है कि प्रकृति द्वारा नि:शुल्क रूप से अपने प्रिय प्राणियों को उपलब्ध कराई गई जल रूपी एक ऐसी बेशंकीमती सौगात का हम संरक्षण भी नहीं कर पाते जिसके बिना हमारा जीवन ही असम्भव है।

              इसके लिए सरकारों पर दोष मढ़ना या उसके रहमोकरम की आस रखना हरगिंज उचित नहीं। जनता को स्वयं इसके लिए जागरूक होने तथा एक दूसरे को जागरूक करने की सख्त ंजरूरत है। इसके लिए सर्वप्रथम तो हमें जलसंकट की समस्या के प्रति गम्भीर होना होगा। उसके पश्चात जल के दुरुपयोग को रोके जाने की आवश्यकता है। फिर हमें उन उपायों को अपनाने की ंजरूरत है जो जल संरक्षण के लिए सहायक सिद्ध हो सकते हों। पहले तो हमें यूकेलिप्टस तथा संफेदा जैसे उन वृक्षों के पौधारोपण से परहेंज करना चाहिए जो धरती के जलस्तर को और अधिक कम करने में सहायक सिद्ध होते हैं। आजकल देखा जा रहा है कि शीघ्र करोड़पति बनने की चाह में तमाम लोग ऐसे वृक्ष लगा रहे हैं जो पांच-छ: वर्षों में ही तैयार हो जाते हैं। इस सोच में बदलाव लाने की ंजरूरत है। सरकार को ऐसे वृक्ष प्रतिबंधित कर देने चाहिए तथा जनता को इसमें सहयोग देना चाहिए। नव निर्मित होने वाले मकानों में लैंड रिचार्जिंग सिस्टम को अनिवार्य कर देना चाहिए। इस प्रणाली के तहत मकान की छत पर इकट्ठा होने वाला बारिश का पानी एक विशेष पाईप के माध्यम से सीधा धरती में प्रवेश कर जाता है। तथा उस मकान के व उसके आसपास के जलस्तर को सामान्य बनाए रखने में सहायक होता है। यह प्रणाली नव निर्मित होने वाले मकानों में तो अनिवार्य रूप से अपनाई जानी चाहिए साथ-साथ पुराने मकानों के स्वामियों को भी अपने मकानों में ऐसी प्रणाली का प्रबंध करना चाहिए।

              बारिश के दिनों में वर्षा का जल ढालदार क्षेत्रों की ओर बहता दिखाई देता है। यह जल निचली जगहों पर अपना स्थान बना लेता है तथा लम्बे समय तक अनावश्यक रूप से रुका रहता है। परिणामस्वरूप जिस ंजमीन पर बरसात का यह पानी रुकता है वहां की खेती प्रभावित होती है तथा मच्छर व जल में पैदा होने वाले अन्य कीड़े-मकोड़े अनैच्छिक रूप से जन्म लेते हैं। इससे बीमारी फैलने का ंखतरा बढ़ जाता है। जल का इस प्रकार का एक बड़ा भण्डार इसी प्रकार बिना किसी प्रयोग में आए सूख-सूख कर समाप्त हो जाता है। कई स्थानों पर तो यही रुका हुआ जल नदियों व नालों के बढ़े हुए पानी से मिलकर बाढ़ का रूप धारण कर लेता है तथा विनाश का कारण बन जाता है। ऐसे तमाम क्षेत्रों में बड़े कुएं के रूप में लैंड रिचार्जिंग सिस्टम बनाए जाने चाहिए जहां बरसात का पानी व्यर्थ रूप से नष्ट होने के बजाए धरती के भीतर समा जाए। यदि यथाशीघ्र सम्भव जल संकट रूपी इस विकट समस्या के प्रति हम जागरूक नहीं हुए तथा जल संरक्षण के शीघ्र उपाय नहीं किए तो निश्चित रूप से हमारी इन ंगलतियों का परिणाम हमारी ही अगली पीढ़ियों को भुगतना पड़ेगा। परन्तु शायद तब तक देर हो चुकी होगी और हमारी इन ंगलतियों व लापरवाहियों के लिए हमारी ही सन्तानें हमें क्षमा करने के योग्य भी नहीं समझेंगी। अत: यदि हम इस वास्तविकता को स्वीकार करते हैं कि 'जल ही जीवन है' तो उस 'जीवन' की रक्षा करने की ंजिम्मेदारी भी हमारी और सिंर्फ हमारी ही है।

 

रंजिशन दो गुटों के बीच लाठी चली पांच घायल, बलबा मारपीट का क्रास मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

रंजिशन दो गुटों के बीच लाठी चली पांच घायल, बलबा मारपीट का क्रास मामला कायम

मुरेना 26 जून (दैनिक मध्‍यराज्‍य)...जिले के बागचीनी थाना क्षेत्र ग्राम अजीतपुरा सेंथरी में गत दिवस आपसी रंजिश को लेकर बघेल समाज के दो गुटों के बीच झगडा होने की घटना में दोनों पक्ष के पांच लोग घायल हो गये घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में दाखिल करा दिया है तथा पुलिस ने बलबा मारपीट का क्रास मामला कायम कर लिया है।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अजीतपुरा मौजा सेंथरी निवासी रामनाथ और मंगल बघेले के परिजनों के बीच पुराने बिबाद को लेकर झगडा हो गया दोनो पक्षों ने ण्क दूसरे पर लाठी फरसा से हमला किया गया जिसमें रामनाथ,नीतू,रामशरण तथा दूसरे पक्ष के मंगल और किशनलाल घायल हो गये घायलों को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती करा दिया है ।

पुलिस ने रामनाथ की शिकायत पर आरोपी वीरवल,सोनेराम,सुरेश,रामहेत,शिवचरन,प्रकाश रामवीर  मंगल किशनलाल तथा मंगल की रपट वर से दूसरे पक्ष के बिरूद्ध मामला दर्ज कर लिया है।

 

बिद्युत डी पी में आग लगी,शिवनगर में अंधेरा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बिद्युत डी पी में आग लगी,शिवनगर में अंधेरा

मुरेना 26 जून (दैनिक मध्‍यराज्‍य)...मुरैना: शहरके शिवनगर स्थित चम्बल कालोनी  की डी.पी.में आग लग गई  ,बताया जाता है काफी लम्बे समय से यह डी पी े बीमार थी  इलाज के अभाव में शुक्रवार को धू..धू कर जल गई बिद्युत डी पी फुकने से शिवनगर और नवोदय कोलोनी आदि क्षेत्रों के बाशिंदो के सामने बिजली का संकट पैदा हो गया बस्तियों में अधेरा है वही पीने के पानी का संकट हो गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार चम्बल कालोनी में रखी उक्त  डी पी जीर्ण शीर्ण हालत में थी क्षमता से अधिक लोड होने की वजह से आज उस में आग लगने से वह फुक गई। डी पी में आग लगने से कोई गंभीर हादसा तो नही हुआ मगर बिजली गुल होने से हा हा कार मचा है। भीषण गर्मी और बिजली कटोती के बीच डी पी फुकने से यहा के बाशिंदो के सामने गंभीर संकट है। बिद्युत कम्पनी  डीपी का अभाव होने का रोना रो रही है।

 

म.प्र. कर्मचारी सहयोग संघ 27 जुलाई को विधान सभा का घेराव करेगा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

म.प्र. कर्मचारी सहयोग संघ 27 जुलाई को विधान सभा का घेराव करेगा

मुरेना 26 जून (दैनिक मध्‍यराज्‍य)...म.प्र. पुलिस कर्मचारी सहयोग संघ के संभाग सचिव  जी.एन. निगम ने बताया है कि म.प्र. पुलिस कर्मचारी संघ के आव्हान पर 27 जुलाई09 को भोपाल में एक विशाल प्रदर्शन कर विधान सभा का घेराव कर जेल भरो आन्दोलन का आयोजन करेगा।

यह आन्दोलन पुलिस कर्मचरियों की 34 सूत्री न्यायोचित मांगो व म.प्र. जेल पुलिस कर्मचारियों की 16 सूत्रीय न्यायोचित मांगो व होमगार्ड सैनिकों को नियमित करने एवं 11 सूत्रीय न्यायोचित मांगो तथा ग्राम रक्षा समिति,नगर रक्षा समिति की मांगो के सम्बन्ध में रखा गया है।

चम्बल संभाग के पुलिस कर्मचारी सहयोग संघ के संभागाध्यक्ष अनवर खांन के नेतृत्व में आन्दोलन एवं विभान सभा का घेराव कर गिरफतारियां देने के संदर्भ में रवाना होगी जिसमें जिले के सैकड़ो कार्यकर्ता व संभाग स्तर के दतिया,श्योपुर भिण्ड ब्लांक स्तरों से सैकडों कार्यकर्ता गण भाग लेने तथा पुलिस कर्मचारियों सहयोग संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. जावेद इकबाल व पूर्व डीजीपी जेल डा. शकील राजा एवं पूर्व अतिरिक्त पुलिस महानिर्देशक श्री बीके दामले तथा पूर्व पुलिस अधीक्षक जे.एस. सन्धू के नेतृत्व में विधान सभा का  घेराव कर गिरफतारियां देगे।

 

खरगोश और हिरन का अवैध शिकार ,पांच आरोपी गिरफतार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

खरगोश और हिरन का अवैध शिकार ,पांच आरोपी गिरफतार

मुरेना 26 जून (दैनिक मध्‍यराज्‍य)...पहाडगड...वन बिभाग के अमला ने गुरूवार को चार शिकारियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से आठ खरगोश तथा दो हिरन के शव बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।आरोपियों के बिरूद्ध वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला कायम कर लिया है।

हमारे पहाडगड संवाददाता कुलदीप भारद्वाज ने डिप्टी रेंजर के हवाले से खवर दी है कि मर्रा और पहाडगड के बीच जंगल से वन बिभाग के अमला ने पांच  शिकारियों को गिरफतार कर उनके पास से दो हिरन तथा आठ खरगोशों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु कैलारस भेज दिया है। पकडे गये आरोपियों में वकीला मोगिया मर्रा तथा बच्चू,माखन,कुवरपाल आदिराम मोंगिया धौलपुर राजस्थान के रहने वो है।

जंगली जानवरों का शिकार करने वाले उक्त आरोपियों से वन बिभाग पूछताछ कर रहा है बहराल सभी

आरोपियों के बिरूद्ध वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला कायम कर लिया है।

 

टवेरा की टक्कर से वाईक सवार घायल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

टवेरा की टक्कर से वाईक सवार घायल

मुरेना 26 जून (दैनिक मध्‍यराज्‍य)...ए वी रोड पर गत दिवस टवेरा गाडी की टक्कर से एक वाईक सवार घायल हो गया और उसकी गाडी क्षतिग्रस्त हो गई पुलिस ने टवेरा के लापरवाह चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार टवेरा क्रमांक पीवी07..7571 के चालक ने तेजी व लापवाही से चलाकर बाईक क्रमांक एमपी06 एच वी7443में टक्कर मारदी जिससे उस पर सवार नगरा निवासी चरनसिंह गुर्जर घायल हो गया और उसकी गाडी क्षतिग्रस्त होगई। पुलिस थाना नूरावाद ने टवेरा चालक के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

 

दहेज की खातिर दो बहूओं को सताया (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दहेज की खातिर दो  बहूओं को सताया

मुरेना 26 जून (दैनिक मध्‍यराज्‍य)...दहेज लोभी ससूरालजनों ने दहेज की मांग पूर्ति न होने पर मारपीट कर दो बहूओं को प्रताडित किया। पुलिस ने दहेज लालचियों के बिरूद्ध प्रकरण कायम कर जांच शुरू करदी है।

पुलिससूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मुगावली निवासी रितू शर्मा की ससुराल गोपालपुरा में है जहा पर उसके ससूराल वाले दहेज की मा्रंग को लेकर आये दिन प्रताडित करते है। प्रताडना से तंग आकर रितू बर्तमान में अपने मायके में रह रही है। उसने बीते रोज शहर कोतवाली जाकर ससुराल वालों के खिालफ शिकायत दर्ज कराई पुलिस ने रितू पत्नी पवन शर्मा की शिकायत पर आरोपी रामेश्वर अशोक,गोपाल,क्ष्णा,कमला,आशा,मधू राजेश शर्मा गोपालपुरा के बिरूद्ध धारा 498,34,तथा दहेज एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार मालती पत्नी जितेन्द्र प्रजापति उम्र 25 बर्ष ने थाने में शिकायत दर्ज कराई कि उसके ससूराल वालों द्वारा दहेज की मांग को लेकर प्रताडित किया गया है पुलिस ने जांच बाद आरोपी जितेन्द्र नत्थीलाल,ीला बाई प्रजापति निवासी ग्वालियर के बिरूद्ध दहेज उत्पीडन का मामला कायम कर लिया है।

 

दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र की ओर बढ़ा

दक्षिण-पश्चिम मानसून महाराष्ट्र की ओर बढ़ा

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार 26 जून को दक्षिण-पश्चिम मानसून पूरे मध्य महाराष्ट्र मराठावाड़ा, विदर्भ के अधिकतर भाग, तेलंगाना के शेष भाग, दक्षिण छत्ताीसगढ़ के कुछ भाग और दक्षिण ओड़िशा में पहुंच गया है। मानसून की उत्तारी सीमा भुज, बडौदा, खांडवा, नागपुर, जगदलपुर, पारादीप, बालेश्वर, बांकुरा तथा गंगटोक से गुजरती है। इससे इस बात के संकेत मिलते हैं कि दक्षिण-पश्चिम मानसून के बिहार के कुछ क्षेत्रों, झारखंड तथा मध्य प्रदेश, छत्ताीसगढ़, महाराष्ट्र तथा पश्चिम बंगाल के बचे हुए भागों और ओड़िशा के कुछ अन्य भागों में अगले 2-3 दिन में पहुंचने की  अनुकूल परिस्थितियां है।

 कल मध्य प्रदेश के खजुराहों में 45 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया ।

 

शुक्रवार, 26 जून 2009

भारी बिजली कटौती से फिर थर्रायी चम्बल

मुरैना 26 जून 09 इन दिनों चंबल में चल रही अघोषित व अचानक भारी बिजली कटोती से चम्बल में हडकंप मच गया है ।
कल और परसों जहाँ पूरे दिन और रात भर बिजली कटी वहीं आज सुबह से ही धुंआधार बिजली कटौती भी यथावत जारी है बिजली कंपनी अपनी घोषणा पर कायम नहीं रह सकी और आज सुबह चार घण्टे के अलावा आज दोपहर 11 बजे से ही बिजली काट दी । जिससे नागरिकों में भारी रोष व्याप्त है । खबर लिखे जाने व प्रकाशित किये जाने के वक्त तक बिजली गोल थी । उल्लेखनीय है कि इन दिनों ग्वालियर चम्बल क्षेत्र भीषण गर्मी की चपेट में है ।
-----------------------------------------------------------------
Ovi Mail: Get mail on your mobile or the web
http://mail.ovi.com

स्टेशन रोड पर चली अतिक्रमण हटाओ मूहिम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

स्टेशन रोड पर चली अतिक्रमण हटाओ मूहिम

मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) शहर में चलाये जा रहे अतिक्रमण हटाओ मुहिम के तहत तीसरे दिन आज प्रशासन ,यातायात पुलिस  एवं नगर पालिका के अधिकारियो ने संयुक्त रूप से  स्टेशन रोंड पर अतिक्रमणकारीयों के विरूद्ध अभियान छेड़ते हुये दुकानों के सामने से बैजा अतिक्रमण को हटवाया  अभियान को देखकर दुकानदारें में हल चल मचगयी।

 नगरपालिका ने प्रशासन तथा यातायात पुलिस के सहयोग से अतिक्रमण हटाने की पहल की। सड़को से अस्थाई अतिक्रमण हटायें गये। स्थाई अतिक्रमण कारियों को  शीघ्र हटाने का अल्टीमेंटम दिया गया। अगर उन्होंने ने निर्धारित समय में अतिक्रमण नही हटाये  तो उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी।

 ण व्यापारियों में अतिक्रमण विरोधी अभियान से जहां पर हर्ष है तो वही उन्हें ये आशंका  सता रही है कि कही ये अभियान पक्षपात का शिकार नही हो जाये। शहर की सड़को को अतिक्रमण ने काफी सीमित  कर दिया है। जिससे शहर के यातायात में निरंतर वाधा हो रही है। अतिक्रमण हटाने में लगी टीम में डी बाई, कलेक्टर श्री रोहन सक्सैना, एसडीएम संदीप माकिन, नगरपालिका सीएमओ संदेश गुप्ता, यातायात प्रभारी श्री गोयल समेत लगर पालिका का मदखालत दस्ता मय जेसीवी को लेकर रोड पर दिखी 

अधिकारियों ने रोड पर पैदल चलकर दुकानदारें से स्वेछा से अपने अपने अतिक्रमण हटाने की हिदायत दी।

 

माकपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

माकपा कार्यकर्ताओं ने दिया धरना

मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य)  पश्चिमी बंगाल में लोकसभा चुनाव के तत्कालबाद माओवादी नक्सल द्वारा प्रदेश के मिदनापुर जिले के लालगढ़ ग्राम के आसपास के दो दर्जन से ज्यादा गांवों में सीपीएम के कार्यकर्ताओ एवं हम दर्द समर्थकों की नृशंष हत्याऐं की जा रही है। पूरे क्षेत्र को तहस महस करके रख दिया है। दर्जनों सीपी आई.एम. कार्यकर्ताओं की हत्या की गई हैं। तृणमूल कांग्रेस व कांग्रेस का उन्हे परोक्ष रूप से समर्थन मिल रहा है। मार्क्सवादी कम्युनिष्ट पार्टी मुरैना इस तरह के कृत्य की कडें शब्दों में निंदा करती है। तथामांग करती है कि उक्त संगठनों पर प्रतिबंध लगाना ठीक नही है। समस्या का शान्तिपूर्ण तरीके से राजनैतिक समाधान किया जावे। इस घटना के विरोध में धरना में उपस्थित जेके पिप्पल, अशोक दौदेरिया, बैजनाथ पिप्पल लक्ष्मी नारायण शर्मा, रामजीवन शर्मा, रामवरनशर्मा, शिवशंकर शर्मा, अशोक बडोखर, बंशीलाल सीमा आदि उपस्थित थी।

 

खरगोश और हिरन का अवैध शिकार ,पांच आरोपी गिरफतार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

खरगोश और हिरन का अवैध शिकार ,पांच आरोपी गिरफतार

मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) पहाडगड...वन बिभाग के अमला ने गुरूवार को चार शिकारियों को गिरफतार कर उनके कब्जे से आठ खरगोश तथा दो हिरन के शव बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।आरोपियों के बिरूद्ध वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला कायम कर लिया है।

हमारे पहाडगड संवाददाता कुलदीप भारद्वाज ने डिप्टी रेंजर के हवाले से खवर दी है कि मर्रा और पहाडगड के बीच जंगल से वन बिभाग के अमला ने पांच  शिकारियों को गिरफतार कर उनके पास से दो हिरन तथा आठ खरगोशों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम हेतु कैलारस भेज दिया है। पकडे गये आरोपियों में वकीला मोगिया मर्रा तथा बच्चू,माखन,कुवरपाल आदिराम मोंगिया धौलपुर राजस्थान के रहने वो है।

जंगली जानवरों का शिकार करने वाले उक्त आरोपियों से वन बिभाग पूछताछ कर रहा है बहराल सभी

आरोपियों के बिरूद्ध वन्य प्राणी अधिनियम के तहत मामला कायम कर लिया है।

 

बदमाशों ने बस यात्रियों को लूटा - विजयपुर से शिवपुरी जा रही थी बस (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बदमाशों ने बस यात्रियों को लूटा -  विजयपुर से शिवपुरी जा रही थी बस

मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) विजयपुर। चिलवानी के पास गुरूवार को एक यात्री बस को सशस्त्र बदमाशों ने अगवा कर यात्रियों से लूट की घटना को अंजाम दिया। बस विजयपुर से शिवपुरी जा रही थी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरूवार को सुबह प्रात:  7.30 पर शिवपुरी के लिये रवाना हुयी पीतम्बरा बस को  चिलवानी थाना क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नौक पर अगवा कर यात्रियों से लूटपाट की । बदमाश यात्रियों से नगदी, जेबरात, मोबाईल लूट कर जंगल में भाग गये। बताया जाता है बदमाशों की संख्या  8 से 10 थी। और वे सभी हथियारों से लेस थे। बस लूटने की सूचना मिलते ही विजयपुर तथा श्योपुर से पुलिस अधिकारी दल बल के साथ मौके पर पहु्रचे और  घटना का मौक ा मुआयाना किया। पुलिस ने जंगलों में बदमाशों की पतारसी शुरू कर दी है। घटना को किस गिरोह ने अंजाम दिया है। इस का तत्काल पता नही चल सका है।

 

गोरमी के बाशिंदे प्यासे,बिजली गोल (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

गोरमी के बाशिंदे प्यासे,बिजली गोल

--मिजाजीलाल अग्रवाल द्वारा

मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) गोरमी। मध्यप्रदेश में जारी बिजली के संकट से गोरमी भी अछूती नही है बिजली के अभाव.में लोग बूंद बूंद पानी को  तरस रहे है नगर पंचायत के पास बिजली के अभाव में जनरेटर की ब्यवस्था  नही होने की वजह से यहा के बाशिंदो को प्यासा ही रहना पड रहा है नलों में पानी नही है और बिजली रात व दिन भर गोल रहती है।

भिंड जिले के गोरमी कस्वा में यहा के वाशिदों को वुनियादी सुविधा मुहैया कराने के लिये नगर पंचायत का गठन किया मगर बर्तमान नगर पंचायत बुनियादी सुविधा दिलानें में असफल रही है बिजली का आलम यह कि दिन में चार घंटे तो रात भर बिजली के गोल रहने से लोग गर्मी में कूलर पंखो से महरूम है तो चोर उच्चके अपने मकशद में कायमयाव हो रहे है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शासन के नियमानुसार बिजली के अभाव में नगर पंचायतों को जनरेटर की ब्यबस्था कर अतिआवस्यक सेवा जेसे पानी और स्ट्रीट लाईट को वहाल करना चाहिये मगर गोरमी में ऐसा नही हो रहा है।

 

स्टेट बैक इन्दौर की शाखा रामपहाडी से फर्जी तरीकें से धन निकाला (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

स्टेट बैक इन्दौर की शाखा रामपहाडी से फर्जी तरीकें से धन निकाला

मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सबलगढ़। स्टेट बैक ऑफ इन्दौर की शाखा रामपहाड़ी में धन निकालने का मामला प्रकाश में आया है। रामपहाडी में बैक में सुरेश चन्द्र महौर का खाता क्रमांक 53047171912 है प्रार्थी के खाते से 30 दिसम्बर को 1000 रू., 13 जनवरी09 को 2500, 11 फरवरी को 2500, और 6 मार्च को 2500 सौं रूपये बिना पास बुक के फर्जी तरीके से निकाले। उक्त प्रार्थी का आरोप है यह सब बैक कर्मी की मिली भगत से हुआ है। इस आशय का शपथ पत्र सुरेश माहौर ने, शासन क  ेकर मांग की है कि बैक प्रबंधक के खिलाफ कार्यवाही की जावे।

 

 

वाटर शेड परियोजना में भारी भ्रष्ट्राचार,पूर्व सरपंच धरने पर बैठे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

वाटर शेड परियोजना में भारी भ्रष्ट्राचार,पूर्व सरपंच धरने पर बैठे  

मुरैना 25 जून 09 (दैनिक मध्‍यराज्‍य) सबलगढ़। म.प्र. शासन द्वारा घाटी क्षेत्र में मिनी वाटर सेट परियोना चलाई जा रही है। जिसमें घाटी क्षेत्र की चार पंचायते सम्मिलित है। बामसोली, रामपुर, सलमपुरा,  एवं जलालगढ़ में प्रत्येक पंचायत को एक-एक करोड़ रूपये मुहैया कराये गये है। इस परियोना में आपसी सांठगाठ से फर्जी वाडा किया गया है। यह आरोप क्षेत्र के पूर्व सरपंच बाबूलाल चतुर्वेदी ने लगाया है। इस संम्बन्ध में पंचायत मंत्री के नाम एक ज्ञापन 10 जून को एसडीएम सबलगढ को दियागया। एवं 15 दिवस में इस परियोना में संग्लन लोगो के खिलाफ कार्य वासी करने का समय दिया था। परन्तु समय अवधि बीत जाने के बाद भी आज तक कोई कार्यवाही नही  की गयी।

इससे व्यर्थ होकर क्षेत्र के पूर्व सरपंच एवं पूर्व जनपद सदस्य बाबूलाल चतुर्वेदी ग्राम रामपुर कलां, ने एक 25 जनू से मेन बाजार में मुगदगजी की समाधि के पास धरने बेठे। उक्त लोगो के खिलाफ कार्यवाही नही नही होगी तब तक धरना जारी रहेगा।