शनिवार, 29 अगस्त 2009

ग्वालियर चम्‍बल से आगरा तक स्‍वाइन फ्लू की दहशत, अजीबोगरीब बीमारी की चपेट में हैं लोग

ग्वालियर चम्‍बल से आगरा तक स्‍वाइन फ्लू की दहशत, अजीबोगरीब बीमारी की चपेट में हैं लोग

नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

शरीर के जोड़ों में दर्द, पूरे शरीर में ऐंठन, बैचैनी और एकदम भारी दर्द व अचानक तेज बुखार की चपेट में आजकल हजारों लोग ग्‍वालियर चम्‍बल से लेकर धौलपुर आगरा तक हर गॉव शहर मे हैं । मुझे चन्‍द रोज में इन क्षेत्रों में जाने और घूमने का मौका मिला और मैने स्‍वयं देखा कि सभी लोग तकरीबन एक ही प्रकार के कष्‍ट से पीडि़त हैं सब ओर यही हाल है, उधर कुछ क्षेत्रों में सूअरों के लगातार मरने की खबर से भी लोग भयभीत हैं ।

हालांकि लोग इसे अजीब गरीब बीमारी या चिकनगुनिया या मंकी गुनिया, सूअरगुनिया जैसा बुखार या पीड़ा मान कर कई नीम हकीमों और तांत्रिकों तथा झाड़ फूंक वालों के यहॉं हजारों की संख्‍या में रोज इलाज करा रहे हैं । लेकिन कोई फर्क उनकी हालत में नहीं हो रहे हैं ।  

ईश्‍वर करे कोई छोटी मोटी बीमारी ही हो और जल्‍द ही लोगों को राहत भी मिल जाये ।

हालांकि मुझे नहीं पता कि स्‍वाइन फ्लू की बीमारी के लक्षण क्‍या है और आम शहरी और ग्रामीणों को भी इसकी ज्‍यादा जानकारी नहीं है ।

लेकिन अगर यह बीमारी स्‍वाइन फ्लू या उसके जरा सी भी नजदीक है, तो सरकार को तुरन्‍त ऐहतियात बरत कर अपनी कार्यवाही प्रारंभ कर देना चाहिये । मैंने स्‍वयं देखा है कि लोगों की हालत काफी पीड़ादायक हो रही है और ग्‍वालियर से चम्‍बल, धौलपुर आगरा तक भौगोलिक क्षेत्र भी कोई कम छोटा नहीं है , पता लगा कर ऐहतियात के तौर पर दर्द व बुखार ग्रस्‍त लोगों में कुछ को सेम्‍पल के तौर पर जॉच करवा ली जाये तो बेहतर है वरना लोग कुछ का कुछ समझकर इधर उधर इलाज या झाड़फूंक में फंसे लाइलाज तक स्‍टेज तक पहुँच जायेंगें ।    

 

जिला अस्पताल के प्रसूति गृह में अवव्यस्थाओं का बोल बाला (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

जिला अस्पताल के प्रसूति गृह में अवव्यस्थाओं का बोल बाला

मुरैना. केन्द्र व राज्य सरकार आम जन को बेहतर स्वा. सुविधा मुहैया कराने के लिये प्रयासरत है मगर जिला अस्पताल में मुरैना में आज भी अविवस्थाओं का बोल वाला है।

प्रदेश सरकार ने जननी सुरक्षा जैसी महत्वपूर्ण  योजना आरंभ की है। मगर जिला अस्पताल प्रसूति ग्रह में वर्तमान में कई अविस्थाये विधमान है। जिसके चलते प्रसूताओं को अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रसूति ग्रह में पलंगों तथा सफाई व्यवस्था का घोर अभाव है। तथा अस्पताल में पदस्थ नर्सो का व्यवहार भी प्रसूताओं और उनके  परिजनों के प्रति ठीक नहीं है। प्रसूता वार्ड में व्यप्त अविवस्थाओं के चलते दूर दराज से आने वाले प्रसूताओं को अविस्थाओं के चलते मजबूरन निजी नर्सिग होम की ओर पलायन करना पड़ता है।

 

 

महाबिद्यालयीन छात्र संघ चुनाव अब अगले माह (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

महाबिद्यालयीन छात्र संघ चुनाव अब अगले माह

मुरैना...जिले में शनिवार को होने जा रहे महाबिद्यालयों में चुनाव प्रदेश सरकार ने अगले माह तक टाल दिये है। शुक्रवार को भोपाल समेत प्रदेश के अनेक महानगर में हुए छात्र संघ के चुनाव के दौरान एवीपी और एन एस यू आई के बीच हुई झडप के बाद प्रदेश सरकार ने 29 अगस्त को होने वाले महाबिद्यालयों में छात्रसंघ के पदाधिकारियों के चुनाव को अगले माह तक के लिये टाल दिया है। छात्र चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली के तहत चुनाव कराने की मांग कर रहे जबकि  सरकार अंक प्रणाली के आधार पर चुनाव करा रही है।

मुरेना जिले में भी 29 अगस्त को 19 महा बिद्यालयों में छात्रसंघ चुनाव होना था जिसकी प्रशासन  व पुलिस ने पूरी तैयारी करली थी मगर प्रदेश सरकार के उक्त आदेश के बाद चुनाव फिहाल टाल दिये गये है और अगले  माह की 2223 तारीख को चुनाव होने की संभावना है।

फोटो- 28 एमआरएन 3 से लगाना है। 

 

सहा. राज्य संगठन आयुक्त ने कार्यभार सभाला (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सहा. राज्य संगठन आयुक्त ने कार्यभार सभाला

मुरैना. भारत स्काउट एवं गाइड मध्यप्रदेश की शताब्दी वर्ष में इस वर्ष राज्य मुख्य आयुक्त अशोक अर्गल द्वारानवीन चम्बल संभाग का गठन किया  गया है। जिसमें सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट के पद पर उमेश श्रीवास्तव को पदस्थ किया  है।

उक्त जानकारी जिला संगठन आयुक्त स्काउट वीरसिंह यादव ने बताया कि सहायक राज्य संगठन आयुक्त स्काउट उमेश श्रीवास्तव ने गत दिवस नवीन सम्भागीय कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उनके आगमन पर जिला संघ मुरैना द्वारा हार्दिक स्वागत किया गया  और आयुक्त बनने पर बधाई दी।

स्वागत कार्यक्रम में उमेश श्रीवास्तव चम्बल संभाग के मुरैना भिण्ड एवं श्योपुर जिले की स्काउटिंग गतिविधियों को शिखर तक ले जाने का आश्वासन दिया। स्वागत करने वालों में अतर सिंह राजपूत, भीमसेन लहरी, नरेन्द्र पिप्पल राष्ट्रपति स्काउट, संतोष पिप्पल, रोवर लीडर राजवीर सिंह स्काउट विवेक राजौरिया, राजतिलक मौर्य  स्काउट योगेन्द्र बाजोरिया आदि उपस्थित थे।

 

बेटियों को बचाने समाजसेवीयों ने जेहाद छेड़ा : जागरूकता से बचेगी नन्हीं जान- तोमर (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

बेटियों को बचाने समाजसेवीयों ने जेहाद शुरू किया : जागरूकता से बचेगी नन्हीं जान- तोमर

मुरैना.. लिंग चयन समाज की एक ऐसी विकृति है, जिस पर कानून के माध्यम से नियंत्रण करना थोड़ा मुश्किल लगता है। कानून हमें इसके नियंत्रण में मदद करता है। किन्तु पूर्ण विजय तभी प्राप्त कर सकते हैं जब समाज का हर तबका जागरूक होगा इसके लिए अपनी भूमिका सुनिश्चित करें। यह बात धरती संस्था किसान संस्था रतन बेलफेयर सोसासटी, संस्कृती संस्था जिला स्वास्थ्य विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित जागरूकता रथ यात्रा के शुभारंम्भ के दौरान संयुक्त संचालक सुरेश तोमर ने कही।

रथ यात्रा के शुभारम्भ पर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी डी.के. सिद्धार्थ सिबिल सर्जन डा. आर.सी.बांदिल जन भागीदारी समिति की अध्यक्ष ऊषा बादिल जिला कार्यक्रम अधिकारी आशीष पुरोहित डा. धर्मेन्द्र सोनी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत लाल मीणा सहित समाज के सैकड़ो बेटियां उपस्थित थी।

जागरूकता यात्रा के कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों ने सम्बोधित किया। इसके बाद मुरैना की बेटियों के साथ मिलकर महिला  एवं बाल विकास विभाग के संयुक्त संचालक सुरेश तोमर ने रथ यात्रा को हरी झड़ी दिखाकर रथयात्रा  को प्रारंम्भ किया।

विदित हो कि 7 दिवसीय रथयात्रा मुरैना जौरा सबलगढ अम्बाह पोरसा में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बेटियां के महत्व के प्रति समाज में जागरूकता पैदा होगी। इस यात्रा का समापन 1 सितम्बर 2009 को सबलगढ में किया जावेगा

 

युवा मण्डल ने किया वृक्षारोपण (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

युवा मण्डल ने किया वृक्षारोपण

मुरैना..कपिलयुवा मण्डल नेहरू युवा केन्द्र मुरैना से संबंध गत दिवस श्री राजीव गांधी जी के जन्म दिन पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में युवा मण्डल के सदस्य एवं ग्रामीण युवा उपस्थित थे। युवा मण्डल के अध्यक्ष ने स्व.श्री राजीव गांधी के चित्र पर माल्याअर्पण किया। उसके बाद सचिव श्री निरज शर्मा ने माल्याअर्पण किया एवं सभी सदस्यों ने माल्यार्पण किया। इसी क्रम में युवाओं को संबोधित करते हुये कपिल युवा मण्डल के सचिव  नीरज शर्मा ने कहा कि स्व. राजीव गांधी जी काजन्म दिन हम अपने गांव में प्रति वर्ष सदभावना के रूप में मनाते है एवं इस दिन सदस्यों के सहयोग से वृक्षारोपण क्रार्यक्रम का आयोजन करते है। कार्यक्रम में रोशन युवक मंण्डल के अध्यक्ष रामनरेशशर्मा सिद्ध बाबा युवा मण्उल के अध्यक्ष कालीचरणशर्मा नीरज शर्मा भवानी शंकर शर्मा, आशाराम शर्मा, इशुशर्मा आशाराम शर्मा आदि लोग उपस्थित थे।

 

श्रमिक महासंघ नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को बधाई (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

श्रमिक महासंघ नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष को बधाई

मुरैना..म.प्र.कार्यभारित कर्मचारी एवं दै.वे.भो. श्रमिक महासंघ भोपाल के नव नियुक्त प्रांतीय

अध्यक्ष श्री गुलाब सिंह सोलंकी प्रांतीय अध्यक्ष बनाये जाने पर जिला अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह सिकरवार, संम्भागीय अध्यक्ष जगरूप सिंह गुर्जर, उपाध्यक्ष  हरकण्ड सिंह यादव, किशोर कुमार पलिया, प्रांतिय सचिव हरमेथील, प्रदेश महामंत्री हरिओम तिवारी,लाइट मशीनरी रमेश भदौरिया, ब्रजभूण शर्मा एवं समस्त कर्मचारी श्रमिक महासंघ मुरैना ने बधाई दी है।

 

पुलिस ने जुआरी व सटोरिया दवोचे (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पुलिस ने जुआरी व सटोरिया दवोचे

मुरेना...पुलिस ने दो अलग अलग जगहों से छापामार कार्यवाही कर जुआरी व सटोरिया को दाखिले ए हवालात किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से नगदी व तांस तथा सट्टे की पर्चियां जप्त कर मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस के अनुसार शहर कोतवाली पुलिस ने आमपुरा क्षेत्र में गत  दिवस एक जुआ के अड्डे पर छापा डाल कर आरोपी धमेंन्द्र उर्फ बबलू मुन्नालाल आदि को जुआ खेलते बंदी बनाया जबकि उनके अन्य साथी मौके से भाग जाने में सफल रहे पुलिस ने दोनों आरोपियों के कब्जे से चार हजार रूपये नगद तथा तांस की गड्डी बरामद कर आरोपियों के बिरूद्ध धारा 13  जुआ एक्ट का मामला कायम कर  लिया है।

पुलिस थाना बामौर ने स्थानीय गंगाराम का पुरा से सट्टे का गैर कानूनी कारोवार करने के आरोप में महेश जाटव नामक युवक को गिरफतार कर उसके पास से 180 रूपये नगदी व सट्टे की पर्ची तथा पेंसिल जप्त कर आरोपी के बिरूद्ध धारा 4 क सट्टा एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

 

वहला फुसला कर युवती को किया अगुवा - घटना ग्राम दिमनी क्षेत्र की (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

वहला फुसला कर युवती को किया अगुवा - घटना ग्राम दिमनी क्षेत्र की

मुरैना.वहला फुसला कर एक युवती को अगुवा करने वाले कथित प्रेमी के बिरूद्ध पुलिस ने मामला  कायम कर लिया है। घटना दिमनी थाना क्षेत्र के ग्राम कच्चे पुरा की है।

पुलिस सूत्रों से घटना के सम्वन्ध में प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कच्चा पुरा से इस माह की दस तारीख को पडौसी गांव भगपुरा निवासी रिंकू उर्फ राजेश पचौरी नामक युवक एक 19 बर्षीय युवती को वहला फुसला कर अपने साथ भगा कर ले गया। लापता युवती के परिजनो ने घटना की सूचना पुलिस दी पुलिस ने गुम इंसान कायम कर विवेचना की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस ने गत दिवस युवती को आरोपी के कब्जे से मुक्त करा लिया है और कथित प्रेमी रिंकू को गिरफतार कर लिया है। पुलिस थाना दिमनी ने बरामद युवती की शिकायत पर आरोपी के बिरूद्ध धारा 366 का मामला कायम कर लिया है।

 

पानी भरने को लेकर हुए बिबाद पर युवती को जिंदा जलाया - मर्ग जांच बाद हत्या का मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पानी भरने को लेकर हुए बिबाद पर युवती को जिंदा जलाया - मर्ग जांच बाद हत्या का मामला कायम

मुरैना..पानी भरने को लेकर हुए मामूली बिबाद पर एक युवती को जिंदा जला कर मार डाला पुलिस ने मर्ग जांच के बाद नामजद आरोपियों के बिरूद्ध हत्या का मामला कायम कर लिया है। घटना जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र की है।

पुलिस सूत्रों से घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार जिले के नूराबाद थाना क्षेत्र के ग्राम छावई पुरा मौजा बबूरबसई में 26 जून 09 को शासकीय हेड़ पम्प से पानी भरने को लेकर दीवान गुर्जर का रामदीन गुर्जर बगेरा से बिबाद हो गया जिस पर रामदीन बगेरा ने दीवान के परिवार पर हमला कर दिया और गुड्डी बाई पत्नी रणवीर गुर्जर उम्र 35 बर्ष पर कैरोसिन छिड़क कर आग लगा दी गंभीर रूप से आग से झुलसी युवती को इलाज हेतु जयारोग अस्पताल ग्वालियर में दाखिल कराया गया जहा पर दौराने इलाज युवती की मौत हो गई। पुलिस ने युवती की मौत कायम कर जांच की गई। पी एम रपट व मर्ग जांच में हत्या का मामला उजागर होने तथा फरियादी दीवान गुर्जर की शिकायत पर आरोपी रामदीन उग्रसेन ल्होरी  बाई गुर्जर ग्राम छावई का पुरा मौजा बबूर बसई के बिरूद्ध धारा 302,34 आईपीसी का मामला कायम कर लिया है।

 

स्वाइन फ्लू नियंत्रण कक्ष स्थापित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

स्वाइन फ्लू नियंत्रण कक्ष स्थापित

मुरैना / स्वाईन फ्लू की रोकथाम के लिए मुरैना जिले में एहतियातन सभी जरूरी बंदोवस्त किये गये हैं । जिला चिकित्सालय मुरैना में स्वाईन फ्लू नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है । नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रमांक 07532- 250372 और फैक्स क्रमांक 07532- 226435 तथा ई मेल आई .डी. csurgeonmormp@mp-nic.in पर रहेग  इस नियंत्रण कक्ष के नोडल अधिकारी डा. नागेन्द्र ऋषिश्वर रहेंगे । नोडल अधिकारी से नियंत्रण कक्ष के दूरभाष के अलावा निवास के दूरभाष क्रमांक 07532- 250400 और मोवाईल नं. 94251 29294 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

वार्ड वाय श्री गणेश शर्मा और रात्रि 8 बजे से प्रात: 8 बजे तक वार्ड वाय श्री अरबिन्द श्रीवास्तव डयूटी करेंगे । नियंत्रण कक्ष में ई-मेल , फैक्स भेजने और प्रापत करने के लिए सहायक ग्रेड-3 श्री श्याम सुन्दर शर्मा की डयूटी लगाई गई है ।इनका मोवाईल नम्बर 9827076246 है 1

       इसके अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. एम.के. दीक्षित के दूरभाष क्रमांक 225760 और मोवाइल नम्बर 94253 33892 तथा सिविल सर्जन डा. आर.सी. बांदिल के दूरभाष क्रमांक आफिस 226318 निवास 225903 और मो. नम्बर 9425334465 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

 

स्वाईन फ्लू से भयभीत न हों, बचाव हेतु सावधानी रखें (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

स्वाईन फ्लू से भयभीत न हों, बचाव हेतु सावधानी रखें

मुरैना / प्रमुख सचिव चिकित्सा शिक्षा श्री एस.आर. मोहंती की अध्यक्षता में आज सम्पन्न वीडियों कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से स्वाईन फ्लू से भयभीत नहीं होने बल्कि इससे बचाव हेतु सावधानी रखने की सलाह नागरिकों को दी गई । इस अवसर पर सचिव स्वास्थ्य श्रीमती विजया श्रीवास्तव, स्वास्थ्य आयुक्त डा. मनोहर अगनानी तथा मेडीकल कालेज के विभागाध्यक्ष और प्रशिक्षण प्रमुखरूप से उपस्थित थे । मुरैना के निकसेंटर में इस वीडियों क्रान्फ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर श्री एम.के. अग्रवाल, सिविल सर्जन डा. आर.सी.बांदिल, डिप्टी कलेक्टर श्री रोहन सक्सैना तथा अन्य अधिकारी मौजूद थे ।

       प्रमुख सचिव श्री मोहंती ने कहा कि स्वाईन फ्लू की रोकथाम की दिशा में मध्य प्रदेश में एहतियातन सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं । सभी चिकित्सा महाविद्यालयों और जिला चिकित्सालयों में इसके उपचार की पर्याप्त व्यवस्था की गई है । उन्होने बताया कि चिकित्सकों के अवकाश पर रोक लगा दी गई है । अति आवश्यक होने पर कलेक्टर की अनुमति के उपरांत ही वे संक्षिप्त अवकाश पर जा सकेंगे । उन्होने कहा कि इस रोग से भयभीत होने की जरूरत नहीं है, लेकिन सुरक्षात्मक उपाय अपनाना जरूरी है ।

       वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान डा. लोकेन्द्र दुबे, डा. दीपक दुबे और डा. व्ही.के. शर्मा ने रोग के लक्षण और बचाव की विस्तृत जानकारी से अवगत कराया । उन्होने बताया कि 16 अप्रैल 09 को यू.एस.ए. में इस रोग का पहला प्रकरण प्रकाश में आया । तब से लेकर अबतक यह लगभग 168 देशों में एक समस्या के रूप में उभरकर सामने आया है । इस रोग की जांच के लिए देश में 45 प्रयोगशाला चिन्हित की गई हैं जिनमें 22 शासकीय है । ग्वालियर की डी. आर. डी.ओ की प्रयोगशाला के संबंध में भी विचार किया जा रहा है ।

       वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान बताया गया कि मुरैना जिले में इस बीमारी से निपटने की सभी तैयारियां कर ली गई है । इससे बचाव के लिए  सावधानी रखना जरूरी है । इससे बचाव हेतु अधिक भीड़ भाड़ वाले स्थानों में जाने से बचना चाहिए । जिस क्षेत्र में यह बीमारी फैली है वहां से आये हुए मरीज को परिवार के अन्य सदस्यों से अलग रख कर उपचार कराना चाहिए । इससे बचाव के लिए व्यक्तिगत स्वच्छता भी जरूरी है । किसी फ्लू से प्रभावित व्यक्ति से हाथ मिलाने के पश्चात हाथों को मुह, नाक आंख से नहीं लगाना चाहिए । ऐसे में हाथों को बार- बार साबुन से धोना चाहिए । स्वाईन फ्लू में लक्षण सामान्य फ्लू जैसे ही होते है, जैसे कि सर्दी , खांसी , बुखार  वदनदर्द , सर दर्द के लक्षण ही होते है । सामान्य लक्षण होने पर मरीज की सतत निगरानी रखनी चाहिए और चिकित्सक की सलाह अनुसार उपचार लेना चाहिए । लेकिन ज्यादा दिन तक बुखार रहने तथा अन्य लक्षणों में वृध्दि होने पर स्वाईन फ्लू की संभावना हो सकती । इसके लिए टेमीफ्लू दवा रामबाण है ।

       जिला चिकित्सालय मुरैना  में किसी भी आकस्मिक स्थिति से निपटने के लिए पूरी तैयार कर ली गई है । चिकित्सालय में पृथक से एक आइसोलेशन वार्ड बनाया गया है । जिसमें डा. नागेन्द्र ऋषिश्वर की उपचार हेतु ङयूटी लगाई गई है सभी आवश्यक दवाइयां व उपकरण भी उपलब्ध है । बीमारी के संबंध में किसी भी तरह की आशंका के समाधान के लिए डा. नागेन्द्र ऋषिश्वर के मोवाइल नम्बर 9425129294 और डा. डी.के. सोनी के मोवाइल नम्बर 9893017792 पर सम्पर्क किया जा सकता है ।

 

अतरसुमा में लोक अदालत रविवार को (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

अतरसुमा में लोक अदालत रविवार को

मुरैना / जिला न्यायाधीश श्री एस.एन.द्विवेदी के निर्देश पर जनपद पंचायत मुरैना के ग्राम अतरसुमा में रविवार 30 अगस्त को ग्रामीण लोक अदालत का आयोजन किया गया है । जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री एस.के. शुक्ला के अनुसार उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत चलाये जा रहे कार्यों में मजदूरों कीसमस्याओं, उनकी मजदूरी भुगतान में हो रही परेशानियों तथा बैंकों में खाता खोलने में हो रहे विलम्ब से राहत पहुचाने हेतु प्रकरणों का निदान ग्राम पंचायत स्तर पर ही न्यायाधीश की उपस्थित में किया जायेगा । इसके पूर्व 29 अगस्त को अतरसुमा गांव में ही विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन भी किया जायेगा, जहां मजदूर अपनी समस्याओं के संबंध में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं । जिसका निराकरण दूसरे दिन आयोजित लोक अदालत में ही सरपंच तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना की उपस्थिति में किया जायेगा । लोक अदालत में न्यायाधीश की हैसियत से जिला रजिस्टार श्री अरबिन्द कुमार जैन तथा महिला समाज सेवी डा. एकता दण्डौतिया उपस्थित रहकर मजदूरों से प्राप्त आवेदनों का निराकरण करेंगें । 

रोजगार गारंटी योजना में कार्य कर रहे मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा संख्या में शिविर में उपस्थित रहने तथा अपनी समस्याओं को प्रस्तुत करने हेतु स्वयं आवेदन देने का अनुरोध किया गया है ।

 

साम्प्रदायक सौहार्द पखवाडा का आयोजन (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

साम्प्रदायक सौहार्द पखवाडा का आयोजन

मुरैना / कमाण्डेन्ट श्री आर.एस.मीना के अनुसार 5 वीं वाहिनी बिसबल, मुरैना में 20 अगस्त से 3 सितम्बर तक साम्प्रदायक सौहार्द पखवाड़ा मनाया जा रहा है । इसके अंतर्गत बालक-बालिकाओं की चित्रकला, दौड प्रतियोगिता, म्युजिकल चेयर दौड, रंगोली, कबड्डी एवं निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया है । । साथ ही बटालियन की कंपनियों के मध्य बालीबाल प्रतियोगिता भी रखी गई है । वाहिनी परिसर में समस्त पुलिस अधिकारी/ कर्मचारियों के परिवारजनों के लिए 30 अगस्त को एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है । पखवाडे का समापन 3 सितम्बर को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं पुरस्कार वितरण के साथ किया जायेगा ।

 

छात्रवृति चयन परीक्षा 8 नवम्बर को आवेदन पत्र 30 अगस्त तक आमंत्रित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

छात्रवृति चयन परीक्षा 8 नवम्बर को आवेदन पत्र 30 अगस्त तक आमंत्रित

मुरैना .राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृति चयन परीक्षा 8 नवम्बर को आयोजित की जायेगी । इस परीक्षा में कक्षा आठवीं में अध्यनरत विद्यार्थी पात्र होंगे । इसके लिए आवेदन पत्र 30 अगस्त तक जमा करने होंगे ।

       जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार इस योजना के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 6501 छात्रवृतियां प्रदाय की जायेंगी । विद्यार्थियों का चयन परीक्षा के माध्यम से किया जायेगा । इसके लिए विद्यार्थी को शासकीय एवं अनुदान प्राप्त विद्यालय में सत्र 2009-10 में कक्षा आठवीं में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए तथा उनके अभिभावक के वार्षिक आय डेढ लाख रूपये से अधिक नहीं होनी चाहिए । कक्षा सात की परीक्षा 55 प्रतिशत से अधिक अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए । चयनित विद्यार्थी को वार्षिक 6000 रूपये अथवा 500 रूपये प्रतिमाह के मान से छात्रवृत्ति दी जायेगी ।

       छात्रवृत्ति चयन परीक्षा हेतु आवेदन 30 अगस्त तक लिए जायेंगे । आवेदन पत्र अध्ययनरत विद्यालय के प्रधानाध्यापक के पास जमा करने होंगे । आवेदन पत्र राज्य शिक्षा केन्द्र की वेब साइड www.ssa.mp.gov.in से डाउन लोड किए जा सकते हैं । परीक्षा हेतु किसी भी प्रकार का शुल्क नही लिया जायेगा ।

 

राष्ट्रीय युवा पुरूस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

राष्ट्रीय युवा पुरूस्कार हेतु आवेदन आमंत्रित

मुरैना / युवा कार्यक्रम एवं खेल विभाग नई दिल्ली की राष्ट्रीय युवा पुरूस्कार योजना के अंतर्गत युवाओं को उनके द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए गये उत्कृष्ट कार्यो के लिए राष्ट्रीय युवा पुरूस्कार प्रदान किया जाना है ।

       जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी के अनुसार जिले के युवा उनके द्वारा किये गये उत्कृष्ट कार्यों हेतु राष्ट्रीय युवा पुरूस्कार के लिए अपने आवेदन स्थानीय भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम के बैडमिन्टन हॉल जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी कार्यालय में 28 अगस्त तक प्रस्तुत कर सकते हैं ।

 

पिड़ावली के सरपंच और सचिव के विरूद्व पुलिस प्रकरण दर्ज कराया जायेगा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

पिड़ावली के सरपंच और सचिव के विरूद्व पुलिस प्रकरण दर्ज कराया जायेगा

मुरैना / सर्व शिक्षा अभियान के अंतर्गत स्वीकृत निर्माण कार्य में अनियमितता वरतने वाले ग्राम पंचायत पिडावली के सरपंच और सचिव के विरूद्व पुलिस थाना में प्रकरण दर्ज कराया जायेगा । खंड स्त्रोत समन्वयक मुरैना को पुलिस प्रकरण दर्ज कराकर अनुविभागीय दंडाधिकारी न्यायालय मुरैना को सूचित करने के निर्देश दिए गये है।

       अनुविभागीय अधिकारी मुरैना श्री संदीप मांकिन के अनुसार माध्यमिक विद्यालय अजीतपुरा के भवन निर्माण हेतु पिडावली ग्राम पंचायत समिति को निर्माण एजेंसी नियुक्त कर एजेंसी के खाते में 95 प्रतिशत राशि जारी की गई थी । उपयंत्री जिला शिक्षा केन्द्र द्वारा निरीक्षण के दौरान निर्माण कार्य गुणवत्ता पूर्ण नहीं पाया गया, जिसके कारण छत झुक गई । निर्माण एजेंसी द्वारा निर्धारित समय सीमा में नवीन छत डालने का कार्य भी प्रारंभ नहीं किया गया । इस अनियमितता के कारण संबंधित के विरूद्व उक्त दंडात्मक कार्रवाई करने के निर्देश दिए गये हैं ।

 

समीक्षा बैठकें 29 अगस्त को (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

समीक्षा बैठकें 29 अगस्त को

मुरैना. संभागायुक्त श्री एस.डी. अग्रवाल की अध्यक्षता में 29 अगस्त को विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठकें आयोजित की गई है । साम्प्रदायिक स्वरूप के विवादग्रस्त स्थलों के निराकरण हेतु दोपहर 2 बजे गम्भीर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और परिवहन के संबंध में अपरान्ह 3 बजे तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अत्याचार से पीडित व्यक्तियों के आर्थिक सामाजिक और शैक्षणिक पुनर्वास एवं राहत हेतु आकस्मिकता योजना की संभाग स्तरीय समिति की बैठक अपरान्ह 4 बजे आहूत की गई है ।

 

 

आवेदन पत्र 31 अगस्त तक (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आवेदन पत्र 31 अगस्त तक

मुरैना.राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एवं विकास निगम नई दिल्ली के सहयोग से वित्त पोषित स्टील फेब्रीकेशन, स्टील फर्नीचर, कम्प्यूटर एवं टेंट हाऊस योजनान्तर्गत एस.आर.एम.एस. योजनान्तर्गत वर्ष 2007-08 एवं 2008-09 में प्रशिक्षण प्राप्त प्रशिक्षणार्थियों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये हैं ।

       कार्यपालन अधिकारी जिला अन्त्यावसायी सहकारी विकास समिति श्री एम.के.जैन के अनुसार आवेदक मुरैना जिले का निवासी होकर सफाई कामगार वर्ग से होना चाहिए । आवेदक को जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति मुरैना द्वारा वर्ष 2007-08 एवं 2008-09 में संचालित एस.आर.एम.एस. योजनान्तर्गत प्रशिक्षण प्राप्त होना चाहिए तथा पूर्व में किसी भी शासकीय योजना में ऋण एवं अनुदान प्राप्त नहीं किया गया होना चाहिए । आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक नही होना चाहिए । इच्छुक आवेदक आवेदन पत्र जिला अंत्यावसायी समिति मुरैना से 31 अगस्त तक प्राप्त कर जमा कर सकते है । निर्धारित तिथि के पश्चात कोई भी आवेदन स्वीकार नही किया जावेगा ।

 

आत्महत्या के प्रयास का मामला कायम (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

आत्महत्या के प्रयास का मामला कायम

मुरेना.अंबाह थाना पुलिस ने एक दलित युवक के बिरूद्ध आत्महत्या का प्रयास करने का मामला कायम किया है। पुलिस के अनुसार महंत की पूठ निवासी मुनेन्द्र पुत्र मनीराम सखवार उम्र 20 बर्ष ने 2 अगस्त को अज्ञात कारणों के चलते आत्म हत्या करने का प्रयास किया मगर परिजनों ने तत्काल उसे अंबाह के अस्पताल में दाखिल कराया जहा पर उचित उपचार के चलते उसकी जान बच गई पुलिस ने उक्त युवक के बिरूद्ध धारा 309 का मामला कायम कर जांच शुरू करदी है।

 

कोतवाली पुलिस ने पकडी अवैध शराव तीन शराव तस्कर गिरफतार(दैनिक मध्‍यराज्‍य)

कोतवाली पुलिस ने पकडी अवैध शराव तीन शराव तस्कर गिरफतार

मुरेना.शहर क ोतवाली पुलिस ने बीते रोज शराव तस्करों केबंदी बनाकर उनके कब्जे से अवैध शराव जप्त कर  आरोपियों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार जैन मंदिर रोड से पुलिस ने अल्ट्रो कार को रोक कर तलाशी ली तो उसमें दस पेटी अवैध शराव रखी मिली जो जौरा क्षेत्र से लाई गई थी। पुलिस ने तीन शराव तस्करों को भी दाखिले हवालात कर उनके बिरूद्ध आवाकारी एक्ट का मामला कायम कर लिया है कर शराव व कार को जप्त कर लिया है। उक्त कार्यवाही में टी आई के डी सोनकिया के नेतृत्व में आरक्षक विश्वनाथ सिंह व सुरजीत सिंह की अहम भूमिका रही।

 

 

दवंगों ने दलित को पीटा (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

दवंगों ने दलित को पीटा

मुरेना.खेत से दबंगों की बकरी को भगा ने पर एक दलित युवक की लाठी डंडों से मारपीट कर उसे धमकाया और जातिय अपमान किया घटना ग्राम  पचौरीपुरा की है। पुलिस ने नामजद हमलावरों के बिरूद्ध मामला कायम कर लिया है।

पुलिस के अनुसार ग्राम पचौरी के पुरा में बिगत दिनों भगवान दास खटीक 32 बर्ष की गांव के ही दवंगो ने इस बात पर मारपीट की कि उसने बकरी को डंडा क्यों मारा । हरिजन कल्याण थाना पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी सुरेन्द्र रामसेवक कल्लू ओझा सोनू तोमर तथा जगदीश पचौरी निवासी पचौरी पुरा के बिरूद्ध मारपीट तथा हरिजन एक्ट का मामला कायम कर लिया है।

 

किशोरी को अगुवा कर किया सामूहिक बलात्कार (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

किशोरी को अगुवा कर किया सामूहिक बलात्कार

मुरेना..देहात थाना अंर्तगत नई हाऊंसिग बोर्ड कालोनी से दो मनचले युवक एक किशोरी को बहलाफुसला कर अपने साथ ले  गये और बाद में उसके साथ सामूहिक बलात्कार  किया पुलिस ने नामजद आरोपियों के बिरूद्ध बलात्कार का मामला कायम कर  लिया है।

पुलिससूत्रों से  मिली जानकारी के अनुसार नई हाऊसिंग  बोर्ड कालोनी में ऐयरटेल टावर के पास रहने बाले फूलसिंह बघेल की 15 बर्षीय नातिन को कालोनी में ही रहने वाले दो लडके बहला फुसला कर अपने साथ भगा कर ले गये और किसी अंजान जगह पर ले जा कर उसे जबरन अपनी हवस का शिकार बना डाला। पीडिता की शिकायत और मेडीकल जांच के  बाद पुलिस थाना सिविल लाईन ने  आरोपी रवी सिकरवार मोहकम यादव निवासी नई हाऊसिंग बोर्ड कालोनी के बिरूद्ध धारा 363,366,376,34 आईपीसी का मामला कायम  कर लिया है।

 

सड़क दुर्घटना व झगडे में घायल दो ने अस्पताल में दमतोडा ..आग से जली युवती चल वसी (दैनिक मध्‍यराज्‍य)

सड़क दुर्घटना व झगडे में घायल दो ने अस्पताल में दमतोडा ..आग से जली युवती चल वसी

मुरेना ..सडक दुर्घटना व झगडे में घायल दो लोगों की दौराने इलाज अस्पताल में मौत हो  गईपुलिस ने मर्ग व दुर्घटना का मामला कायम  कर लिया है। वहीं एक युवती की दौराने उपचार ग्वालियर में मृत्यु हो  गई मृतका अंबाह क्षेत्र की रहने वाली थी और आग से जल जाने के बाद   इलाज हेतु जयारोग अस्पताल में दाखिल कराया   गया था।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगरा थानाक्षेत्र के ्रग्राम पटपरी के खोर के पास गत दिवस टेक्टर क्रमांक एमपी06..9042 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर रामदास कुशवाह उम्र 42 बर्ष को टक्कर मारदी जिससे उसकी मृत्यु ह  गई। पुलिस ने मेवाराम कुशवाह 60 बर्ष की शिकायत पर चालक के बिरूद्ध धारा 304ए का मामला कायम कर लिया है।

अंबाह थाना क्षेत्र के ग्राम जौंहा में गत दिवस आपसी बिबाद को लेकर हुए झगडे में गंभीर रूप से घायल हिमाचल सिंह तोमर 60 बर्ष को इलाज हेतु जयारोग अस्पताल ग्वालियर में दाखिल कराया गयाजहां पर उसने दमतोड दिया पुलिस थाना अंबाह ने बहराल मर्ग कायम कर बिबेचना शुरू करदी है।

एक अन्य जानकारी के अनुसार अंबाह थाना क्षेत्र के ग्राम डंडोली में दो दिन पूर्व आग  से गंभीर रूप से झुलसी सुमन पत्नी मदन शर्मा को उसके परिजनों ने इलाज हेतु कमलाराजा अस्पताल ग्वालियर में भर्ती कराया जहां पर युवती की बीते रोज मौत हो गई । पुलिस ने मर्ग दर्ज कर युवती की  मौत के कारणों की जांच शुरू  कर दी है।