शनिवार, 1 मार्च 2008

हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्री की परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित करने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

हाई स्कूल एवं हायर सेकण्ड्री की परीक्षा शांतिपूर्ण संचालित करने कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्त

मुरैना 1 मार्च 08/ कलेक्टर एवं जिला दण्डांधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा एक मार्च से आयोजित हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी परीक्षाओं में नकल न करने देने, छात्र-छात्राओं द्वारा अनुचित साधनों का प्रयोग न करने देने एवं परीक्षाओं के सफल संचालन के दृष्टिगत अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है । सिटी मजिस्ट्रेट श्री अमरेश श्रीवास्तव एवं नायब तहसीलदार श्रीमती मधु सिंह की डयूटी शासकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज भाग-एक से आठ तक, डिप्टी कलेक्टर श्रीमती उमा कटारे एवं अतिरिक्त तहसीलदार श्री आर.एस. बाकना अशा. स्कालर्स पब्लिक स्कूल भाग एक , भाग दो, शासकीय डाइट, मुरैना, अशा.के.एस. उ.मा.वि.मुरैना, अशा.टी.आर.गांधी पब्लिक स्कूल, श्री बी.पी. श्रीवास्तव तहसीलदार मुरैना शा.उ.मा.वि. नं-1 मुरैना, शा.बहु.उ.मा.वि.नं.1 व भाग 2 मुरैना , शा.बालक उ.मा. वि. नं.2 मुरैना, अतिरिक्त तहसीलदार श्री एम.एस. कुर्रेशी शा.उ.मा.वि. बानमोर, एस.डी.एम. श्री विजय कुमार अग्रवाल टाउन हाल मुरैना, शा.एम.एल.बी.क.उ.मा.वि. नं. 1 मुरैना, शा.कन्या उ.मा.वि. नं.2 मुरैना, अधीक्षक भू- अभि.(डायवर्सन) श्री सुरेश कुमार बराहदिया शा.उ.मा.वि. मिरघान और नायब तहसीलदार श्री लक्ष्मी कुमार मिश्रा की डयूटी शास.नेहरू उ.मा. वि. सहरैयन का पुरा में लगाई गई है । ये अधिकारी प्रतिदिन की रिर्पोट जिला दंडाधिकारी कार्यालय में तथा अनुविभागीय दंडाधिकारी मुरैना के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे । परीक्षाओं के निरीक्षण दल एवं सम्पूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अपर कलेक्टर एवं अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री उपेन्द्र नाथ शर्मा रहेंगे ।

 

राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम

राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम

मुरैना 1 मार्च 2008/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा द्वारा जानकारी के अनुसार राजमिस्त्रियों के प्रशिक्षण हेतु दो मास्टर ट्रनेर्स नियुक्त किये गये है । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मास्टर ट्रेनर्स श्री वासुदेव शर्मा , जनपद पंचायत पोरसा में 3 मार्च से 8 मार्च तक, अम्बाह में 10 मार्च से 15 मार्च तक , मुरैना में 17 मार्च से 22 मार्च तक और 24 मार्च से 29 मार्च तक तथा मास्टर ट्रेनर्स श्री बी.एल.शर्मा जनपद पंचायत जौरा में 3 मार्च से 8 मार्च तक, पहाडगढ़ में 10 मार्च से 15 मार्च तक, कैलारस में 17 मार्च से 22 मार्च तक और सबलगढ़ में 24 मार्च से 29 मार्च तक 100-100 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देगे ।

 

जौरा में स्वास्थ्य मेला आयोजित

जौरा में स्वास्थ्य मेला आयोजित

मुरैना मुरैना 1 मार्च 08/ महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मुस्कान योजना के अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य मेलों की श्रृखंला में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा में गत 28 फरवरी को स्वास्थ्य मेला आयोजित किया गया ।

       महिला एवं बाल विकास तथा स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस स्वास्थ्य मेले के मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंह सिकरवार सभापति महिला, बाल विकास स्थाई समिति जिला पंचायत मुरैना ने इस अवसर पर उपस्थितजनों से शासकीय योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने की बात कही । श्री सिकरवार द्वारा इस मेले में लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत 11 हितग्राहियों को छ:-छ: हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र एवं अति गरीब प्रसव सहायता योजना के अंन्तर्गत 10 हितग्राहियों को पां- पांच सौ रूपये की राशि का नकद वितरण किया गया । स्वास्थ्य मेले में 489 बच्चों, 187 महिलाओं, 132 किशोरी बालिकाओं सहित कुल 1439 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें नि:शुल्क इवाइयां वितरित की गईं । एस.डी.एम. जौरा द्वारा इस स्वास्थ्य मेले की तैयारियों के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए । कार्यक्रम में खण्ड चिकित्सा अधिकारी डा. हिमांशु शर्मा द्वारा स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं एकीकृत बाल विकास जौरा के परियोजना अधिकारी श्री विवेक बिंचुरकर ने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए स्वास्थ्य मेले के उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

 

मुख्यमंत्री 2 मार्च को मुरैना आयेंगे

मुख्यमंत्री 2 मार्च को मुरैना आयेंगे

 

मुरैना 01 मार्च 2008// मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 2 मार्च को प्रात: 10 बजे भोपाल से हैलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 11.45 बजे मुरैना आयेंगे । मुख्यमंत्री श्री चौहान मुरैना में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात दोपहर 01.15 बजे मुरैना से प्रस्थान कर 01.25 बजे ग्राम धनेला (करह ) पहुंच कर स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात ग्राम धनेला (करह), जिला मुरैना से अपरान्ह 3.00 बजे हैलीकॉप्टर द्वारा भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे । इस अवसर पर पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह और ग्रामोद्योग, उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार ) एवं मुरैना जिले के प्रभारी मंत्री श्री करण सिंह वर्मा उनके साथ आयेगे । 

 

नगरीय प्रशासन मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र आज मुरैना में

नगरीय प्रशासन मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र आज मुरैना में

मुरैना 01 मार्च 08/ संसदीय कार्य, नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री श्री नरोत्तम मिश्र 2 मार्च को कार द्वारा ग्वालियर से प्रस्थान कर रात्रि 10 बजे मुरैना आयेंगे तथा मुरैना में स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेने के पश्चात श्री मिश्र जी.टी. एक्सप्रेस द्वारा रात्रि 11 बजे मुरैना से भोपाल के लिए प्रस्थान करेंगे ।

 

अफरा तफरी और तमाम अव्‍यवस्‍थाओं के बीच म.प्र. बोर्ड परीक्षायें शुरू, बैठने को टाट पटटी और पीने को पानी तक मयस्‍सर नहीं बच्‍चों को

अफरा तफरी और तमाम अव्‍यवस्‍थाओं के बीच म.प्र. बोर्ड परीक्षायें शुरू

बैठने को टाट पटटी और पीने को पानी तक मयस्‍सर नहीं बच्‍चों को  

अतर सिंह डण्‍डोतिया तहसील संवाददाता

 

मुरैना 1 मार्च 08, आज से म.प्र. बोर्ड की परीक्षायें मुरैना में प्रारंभ हुयीं । आज हुयी हायरसेकण्‍ड्री परीक्षाओं में जहॉं अफरातफरी और बेतरतीबी का आलम छाया रहा वहीं छात्र छात्राओं को बैठने, पीने के पानी तक की व्‍यवस्‍था नहीं थी । मुरैना जिला में कुल 26 हजार 64 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिसमें 15 हजार 570 परीक्षार्थी हायरसेकण्‍ड्री के हैं और 31 हजार 494 परीक्षार्थी हाईस्‍कूल के हैं । आज शिक्षा विभाग के दावों की असलियत हायरसेकण्‍ड्री परीक्षा के पहले दिन ही खुल कर सामने आ गयी । महज 15 हजार 570 परीक्षार्थीयों की व्‍यवस्‍था का आलम यह था कि न तो उनके बैठने के लिये टाट पटटी तक नसीब हुयी और न उस स्‍थान पर झाड़ू तक लगाया गया । धूल व कचरे से सने फर्श व कच्‍ची जमीन पर बैठकर मजूबरन बच्‍चों को इम्तिहान देने पड़े । वहीं कुछेक छात्र खिड़कीयों व गोखों पर लटक कर इम्तिहान देते रहे वहीं कई जगह एक दूसरे के सिर पर सवार होकर । कई जगह पानी के पीने तक की व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध नहीं थी । अब आगे हाईस्‍कूल के 31 हजार 494 छात्र छात्राओं की क्‍या दुर्दशा होगी यह वक्‍त बतायेगा । बहरहाल जहॉं बिजली कटौती और अन्‍य कारणों से बच्‍चे पढ़ाई नहीं कर पाये हैं वहीं गाय भैंसों से भी बदतर हाल में परीक्षा देकर उनका भविष्‍य कितना उज्‍जवल होगा यह समय के गर्भ में है ।

 

अफरा तफरी और तमाम अव्‍यवस्‍थाओं के बीच म.प्र. बोर्ड परीक्षायें शुरू

 

 

अफरा तफरी और तमाम अव्‍यवस्‍थाओं के बीच म.प्र. बोर्ड परीक्षायें शुरू

बैठने को टाट पटटी और पीने को पानी तक मयस्‍सर नहीं बच्‍चों को   

अतर सिंह डण्‍डोतिया तहसील संवाददाता

 

मुरैना 1 मार्च 08, आज से म.प्र. बोर्ड की परीक्षायें मुरैना में प्रारंभ हुयीं । आज हुयी हायरसेकण्‍ड्री परीक्षाओं में जहॉं अफरातफरी और बेतरतीबी का आलम छाया रहा वहीं छात्र छात्राओं को बैठने, पीने के पानी तक की व्‍यवस्‍था नहीं थी । मुरैना जिला में कुल 26 हजार 64 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं जिसमें 15 हजार 570 परीक्षार्थी हायरसेकण्‍ड्री के हैं और 31 हजार 494 परीक्षार्थी हाईस्‍कूल के हैं । आज शिक्षा विभाग के दावों की असलियत हायरसेकण्‍ड्री परीक्षा के पहले दिन ही खुल कर सामने आ गयी । महज 15 हजार 570 परीक्षार्थीयों की व्‍यवस्‍था का आलम यह था कि न तो उनके बैठने के लिये टाट पटटी तक नसीब हुयी और न उस स्‍थान पर झाड़ू तक लगाया गया । धूल व कचरे से सने फर्श व कच्‍ची जमीन पर बैठकर मजूबरन बच्‍चों को इम्तिहान देने पड़े । वहीं कुछेक छात्र खिड़कीयों व गोखों पर लटक कर इम्तिहान देते रहे वहीं कई जगह एक दूसरे के सिर पर सवार होकर । कई जगह पानी के पीने तक की व्‍यवस्‍था उपलब्‍ध नहीं थी । अब आगे हाईस्‍कूल के 31 हजार 494 छात्र छात्राओं की क्‍या दुर्दशा होगी यह वक्‍त बतायेगा । बहरहाल जहॉं बिजली कटौती और अन्‍य कारणों से बच्‍चे पढ़ाई नहीं कर पाये हैं वहीं गाय भैंसों से भी बदतर हाल में परीक्षा देकर उनका भविष्‍य कितना उज्‍जवल होगा यह समय के गर्भ में है ।

शुक्रवार, 29 फ़रवरी 2008

162 करोड़ रूपये से होगा 133 मार्गों का उन्नयन

162 करोड़ रूपये से होगा 133 मार्गों का उन्नयन

       प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 9 वें चरण के अन्तर्गत मुरैना जिले में 162 करोड़ 67 लाख 86 हजार रूपये की लागत से 590 किलो मीटर लम्बाई के 133 मार्गों के उन्नयन कार्य स्वीकृत हुए हैं।

       विधानसभा क्षेत्र अम्बाह में 11 मार्गों के लिए 8 करोड़ 93 लाख 62 हजार रूपये, दिमनी में 13 मार्गों के लिए 11 करोड़ 69 लाख 95 हजार रूपये, मुरैना में 42 मार्गों के लिए 52 करोड़ 15 लाख 85 हजार रूपये, सुमावली में 11 मार्गों के लिए 11 करोड़ 63 लाख 75 हजार रूपये, जौरा में 32 मार्गों के लिए 50 करोड़ 85 लाख 11 हजार रूपये और सबलगढ़ में 24 मार्गों के लिए 27 करोड़ 39 लाख 58 हजार रूपये मंजूर किये गये हैं। इन कार्यों के लिए निविदायें आमंत्रित की जा रही हैं।

 

672 किलो मीटर ग्रामीण सडकों का निर्माण

672 किलो मीटर ग्रामीण सडकों का निर्माण

मुरैना 28 फरवरी 08 । प्रधानमंत्री ग्रामीण सडक योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले में 124 करोड रूपये के व्यय से 672 किलो मीटर लम्बी 190 ग्रामीण सडकों के निर्माण पूर्ण कराये जा चुके हैं। योजना के अन्तर्गत 170 करोड 70 लाख 16 हजार रूपये की लागत से स्वीकृत 891 किलो मीटर लम्बी 256 सडकों के बन जाने पर जिले की पौने छै: लाख जनसंख्या लाभान्वित होगी।

       महाप्रबंधक म.प्र. ग्रामीण सडक विकास प्राधिकरण परियोजना क्रियान्वयन इकाई मुरैना श्री यशवंत सक्सैना से प्राप्त जानकारी के अनुसार योजना के अन्तर्गत 220 किलो मीटर लम्बे 66 मार्गो का निर्माण कार्य जारी हैं।

       मण्डी निधि के अन्तर्गत 1 करोड 78 लाख 15 हजार रूपये की लागत के 13 किलो मीटर लम्बे 6 मार्गो के निर्माण से 9 हजार की जनसंख्या को सुगम आवागमन की सुविधा उपलब्ध हुई है। इसी प्रकार 2 करोड़ 13 लाख रूपये की लागत से स्वीकृत 14 सीमेन्ट क्रांक्रीट मार्गो के वन जाने पर 25 हजार की जनसंख्या को लाभ मिलेगा।

 

उद्योग एवं सहकारिता स्थाई समिति की बैठक 29 को

उद्योग एवं सहकारिता स्थाई समिति की बैठक 29 को

मुरैना 27 फरवरी 08/ उद्योग एवं सहकारिता स्थाई समिति की बैठक 29 फरवरी को दोपहर 3.00 बजे जिला पंचायत , मुरैना के सभागार में आयोजित की गई है ।

 

परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए अधिकारी नियुक्त

परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए अधिकारी नियुक्त

मुरैना 27 फरवरी 08/ कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्री आकाश त्रिपाठी ने 1 मार्च से आयोजित माध्यमिक शिक्षा मंडल की हाईस्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री परीक्षाओं में नकल नहीं होने देने, परीक्षार्थियों को अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं करने देने के लिए परीक्षा केन्द्र बार अधिकारियों की डयूटी आदेश जारी किये है ।

       परीक्षा केन्द्रों पर तैनात किये गये अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि परीक्षा संचालन समय तक परीक्षा कक्ष में उपस्थित रह कर परीक्षाओं में प्रकल रोकने की कार्रवाई करेंगे तथा प्रतिदिन की रिपोर्ट कलेक्टर कार्यालय में तथा एक प्रति अनुविभागीय दंण्डाधिकारी मुरैना के कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे ।

       कलेक्टर तथा आकस्मिक निरीक्षण दल (अपर जिला दंडाधिकारी, एस.डी.एम. और कार्यपालिक दंडाधिकारियों ) के निरीक्षण के दौरान परीक्षार्थियों द्वारा नकल करते हुए अथवा अनुचित साधनों का प्रयोग करते हुए पाये जाने की स्थिति में परीक्षार्थियों के साथ-साथ, परीक्षा केन्द्र प्रभारी तथा परीक्षा केन्द्र पर डयूटीरत अधिकारियों के विरूध्द भी कार्रवाई की जायेगी ।

 

योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचे- कलेक्टर

योजनाओं का लाभ आम जन तक पहुंचे- कलेक्टर

कठिनाई आने पर हैल्प लाइन नम्बर 222222 शीघ्र डायल करें

मुरैना 27 फरवरी 2008/ राज्य शासन की संचालित विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से जरूरतमंदों को लाभान्वित करायें, जिससे उनकी समस्याओं का निराकरण तत्काल ग्राम स्तर पर ही हो सके और उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों से जिला मुख्यालय तक आने-जाने में समय व धन खर्च न करना पड़े । ये दायित्व पंचायत सचिव व पटवारियों का है कि ग्राम स्तर की समस्यायें ग्राम में ही निराकृत हों । ये निर्देश आज कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने प्रशिक्षण बतौर जिले के समस्त पटवारियों, ग्राम पंचायत के सचिवों को स्थित टाउन हाल में दिये । इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा, अनुविभागीय अधिकारी, तहसीलदार तथा सभी पटवारी, पंचायत सचिव सहायक विस्तार अधिकारी, पंचायत निरीक्षक एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित थे ।

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने कहा कि राजस्व, खसरा- खतौनी, लाडली लक्ष्मी योजना, खाद्य, सामाजिक सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय परिवार सहायता, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना, सर्व शिक्षा आदि सभी संचालित योजनाओं के बारे में विस्तार से सुनें और उनका लाभ जरूरतमदों को दिलायें । उन्होंने कहा कि सभी का दायित्व है कि अधिकार क्षेत्र में जहां तक हो सके वहां तक कार्य करें । आपके स्तर से जो नहीं हो सके, उसे वरिष्ठ अधिकारियों को अग्रेषित करें । उन्होंने कहा कि सचिव को ग्राम पंचायत के कार्यालय में प्रात: 10.30 से दोपहर 2 बजे तक बैठना होगा और दोपहर 2 बजे के पश्चात संधारित पंजी में अंकित करना होगा । ग्राम पंचायत के अंतर्गत जिस कार्य से जाना हो, वह पंजी में अंकित किया जाये । श्री त्रिपाठी ने कहा कि ग्राम स्तर पर आपको शासन का नुमायन्दा माना जाता है ।  शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन कराने में आपका महत्वपूर्ण योगदान होता है । राज्य शासन की संचालित योजनाओं में कठिनाई आने पर हैल्प लाइन नम्बर 222222 शीघ्र डायल करें ।

       इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जो क्षेत्र सूखाग्रस्त घोषित हुआ है, वहां ग्रीष्मकाल की छुट्टियों में भी मध्यान्ह भोजन स्कूलों में 11 से 12 बजे के मध्य बच्चों को मिलता रहेगा । श्री त्रिपाठी ने खाद्यान्न के संबंध में कहा कि 21 मार्च को होली पड़ने के कारण मार्च माह में खाद्यान्न 17, 18, 19 तारीखों में (ढाई हजार से अधिक में 20) को वितरण कराया जायेगा । श्री त्रिपाठी ने सर्वशिक्षा अभियान,राष्ट्रीय परिवार सहायता, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, लाड़ली लक्ष्मी योजना, खसरा-खतौनी, राशन कार्ड, मुख्यमंत्री मजदूजूर सुरक्षा योजना, समग्र स्वच्छता अभियान, जननी प्रसव योजना आदि के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि जो कार्य समय सीमा के अंतर्गत हो उन्हें शीघ्र पूर्ण कराया जाये ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अभय वर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले में 10399 भूमिहीन मजदूर पंजीवध्द किये गये हैं । इस योजना को एक अक्टूबर से लागू किया गया है । इसमें महिलाओं को प्रसूति सहायता, स्कूली बच्चों को छात्रवृत्ति तथा मृत्यु की दशा में परिवारों को अंत्येष्टि सहायता वितरित की जा जाती है ।  इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा संचालित योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई ।

 

गुरुवार, 28 फ़रवरी 2008

करह धाम : जहां बहती है भक्ति की अविरल धारा

करह धाम : जहां बहती है भक्ति की अविरल धारा

 

                                  - ओ.पी. श्रीवास्तव,

    सहायक संचालक, जनसंपर्क मुरैना

 

मुरैना /  मुरैना जिला मुख्यालय से पन्द्रह किलोमीटर दूर स्थित सिध्द महात्माओं की तपोस्थली ''करह'' में पहले जहां हिंसक पशुओं का गर्जन लोगों को भयभीत किये रहता था, अब वहां भक्ति की अविरल धारा बह रही है और श्रध्दालुजनों का आना-जाना भी निर्भयता के साथ होने लगा है । पिछले पचास वर्ष से यहां लगातार राम नाम संकीर्तन चल रहा है । यह इसी का पुण्य प्रताप है कि कल का घनघोर जंगल आज प्रसिध्द '' धाम'' बन गया है ।

       कहा जाता है कि ''करह'' तीन सिध्दों के तप का जीवंत प्रतीक है । धनेले के महात्मा चेतनदास के एक शिष्य रामदास थे, जिन्हें ये रमुआ कह कर पुकारते थे । वे अपने रोजमर्रा के काम के साथ गुप्त साधना भी करते थे । एक बार उन्होंने आग को हाथों से उठा लिया । महात्मा चेतनदास की आज्ञा से इन्होंने करह की झाड़ी में आकर तपस्या करना शुरू कर दिया । मान्यता है कि यहां पहले से ही एक सिध्द बाबा रहा करते थे, जो '' तप '' के लिए आने वाले संत-महात्माओं की कठिन परीक्षायें लिया करते थे । '' रमुआ ''  की भी इन सिध्द बाबा ने परीक्षा ली और इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के बाद रमुआ ''सिध्द'' रामदास कहलाने लगे । उन्होंने यहां बरगद का पेड़ लगाया ,जो आज भी इनकी स्मृति को तरोताजा बनाये हुए है । रामजानकी जी के मंदिर की भी इन्होंने स्थापना कराई, जिसकी प्रतिमा बाद में इनके शिष्य जानकीदास धनेला लेकर चले गये , जो आज भी वहां स्थापित होकर नित्य पूजित हैं । यह भी माना जाता है कि सिध्द रामदास का '' कढाह'' सदैव अग्नि पर चढ़ा रहता था और हर आने-जाने वाले श्रृध्दालु को दूध का प्रसाद मिलता था । यही कढ़ाह बाद में कड़ाह हुआ और अन्तराल में '' करह '' नाम से विख्यात हुआ ।

       '' करह '' को '' धाम '' बनाने में पटिया वाले बाबा रामरतन दास महाराज अग्रणी हैं । सांक नदी के किनारे स्थित जरारा ग्राम के गुर्जर परिवार में जन्में रतनसिंह का प्रारंभ से ही धर्म के प्रति झुकाव था । बचपन में ही पिता चतुर्भुज सिंह का निधन हो जाने से इनका पालन पोषण मां विजय कुंवरि ने किया । रतन सिंह का मन घर द्वार में नहीं था । नूराबाद के सीताराम मंदिर में रहने वाले तपसी बाबा के सम्पर्क में आने पर इनका ''रामानुराग '' बढ़ गया और उन्हीं के आदेश पर ये करह में रामजानकी मंदिर के सामने पड़ी पटिया पर आकर तपस्या करने लगे । सिध्द बाबा कभी सर्प और कभी सिंह के रूप में आकर इन के साथ लीला किया करते थे । वर्षों पटिया पर तप करने के कारण ये ''पटिया वाले बाबा'' के नाम से प्रसिध्द हुए । इस क्षेत्र के लोग किसी भी काम की शुरूआत पटिया वाले बाबा के जयकारे से ही करते हैं । इनके एक शिष्य बाबा लखनदास थे, जो परमहंस वृति के थे और बाद में करह से टेकरी चले गये ।

       पटिया वाले महाराज के दूसरे शिष्य मोहन सिंह थे, जो रामदास महाराज के नाम से करह के तीसरे सिध्द के रूप में प्रसिध्द हुए । मोहन सिंह का जन्म ग्वालियर जिले के छीमका में हुआ । इनके पिता का नाम मुरली सिंह था और माता लक्ष्मी बाई थी। बचपन में मां का निधन हो जाने से पिता को इनके पालन पोषण में परेशानी आने लगी । पुलिस की नौकरी पर जाते समय वे इन्हें आंतरी के बाबा धरमदास जी के पास छोड़कर चले जाते थे।

बचपन में ही इन्हें हनुमान चालीसा और सुंदर कांड कंठस्थ था । बाबा धरमदास के सानिध्य से इनका रामानुराग बढ़ा । मोहनसिंह ने नूराबाद और मुरैना की कचहरी में नौकरी भी की, लेकिन वे नौकरी से मिलने वाला वेतन दीन दुखियों और साधुओं की सेवा में लगा देते थे । तपसी बाबा का भी इन पर विशेष स्नेह रहा । कहते हैं कि हरिध्दार के कुम्भ में इन्हें नारद जी ने दर्शन दिए और उनकी प्रेरणा से सन्यासी हो गये ।  ईश्वरीय प्रेरणा से करह आकर बाबा रामरतन दास जी का शिष्यत्व गृहण कर लिया और नाम मिला '' रामदास'' । बाबा रामरतन दास की गुरू आज्ञा पर बाबा रामदास ने बड़ोखर हनुमान जी की तीन वर्ष कठोर साधना की और हनुमान जी का साक्षात्कार किया । बड़े महाराज के आदेश पर इन्होंने श्री विजय राघव सरकार की स्थापना कराई और पहली बार करह धाम पर सम्बत 2001 में विशाल यज्ञ कराया , जिसमें सिध्द संत श्री हरिबाबा, उडिया बाबा, आदि विभूतियों सहित एक हजार विद्वान संत महात्माओं ने भाग लिया । इस यज्ञ पर उस समय ढाई लाख रूपये का खर्च आया और यहीं से '' रामायणी बाबा श्री रामदास जी करहवाले प्रसिध्द हो गये । यह भी मान्यता है कि यज्ञ में घी कम पड़ने पर बाबा के आदेश पर परिसर में स्थित सरयू कुंड के जल को कढाई में डाल कर मालपूये सेके गये और बाद में इस जल की पूर्ति के एवज में उतना ही घी सरयू कुंड में डाला गया । ऐसा भी माना जाता है कि इसके पानी में कुत्ता काटे के इलाज की तासीर है । पटिया बाले बाबा रामरतन दास महाराज की चरण पादुकाओं का नियमित पूजन यहां होता है और श्रृध्दालु जीवन की सफलता के लिए पादुका का चरणामृत लेते हैं तथा मनोकामना की पूर्ति के लिए धाम परिसर की परिक्रमा करते हैं । बाबा रामदास द्वारा प्रारंभ कराया गया रामकीर्तन एव रामकथा का अविरल क्रम 50 वर्षों से लगातार करह धाम पर चल रहा है । इन्होंने करह धाम पर मां भगवती के भव्य भवन के अलावा, तपो भूमि मंदिर, यज्ञ शाला, संत निवास, संकीर्तन भवन, गौशाला आदि का निर्माण कराया । इसके अलावा हनुमान गढ़ी का भव्य मंदिर एवं टेकरी पर दिव्यधाम श्री एकादश मुंखी हनुमान जी और मारकण्डेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा कराई और भव्य मंदिर का निर्माणकराया । धनेला ग्राम के प्राचीन मंदिर का जीर्णोद्वार एवं मीरा नगर मुरार ग्वालियर में रामजानकी औरदेवी मां की प्राणप्रतिष्ठा भी कराई ।

       '' करह धाम ' की गौशाला में लगभग पांचसौ गायों की सेवा का क्रम आज भी जारी है । साथ ही अशक्त रोगियों की चिकित्साहेतु सुविधा युक्त अस्पताल है । 26 मार्च 2004 को परम पूज्य महाराज श्री रामदास जी के साकेतबास उपरांत श्री विजय राघव सरकार ट्रस्ट की अध्यक्ष अनन्त श्री विभूति किशनदासी बाई महाराज है और बाबा रामचरण दास (फलाहारी बाबा ) मठाधीश हैं ।

       प्रतिवर्ष माघ महीना की पूर्णिमा से फाल्गुन माह की नवमीं तक यहां ''सियपिय मिलन मेला'' लगता है। इस वर्ष  21 फरवरी से प्रारंभ हुआ यह मेला 29 फरवरी तक चलेगा । जिला प्रशासन द्वारा मेला में आने-जाने वाले श्रृध्दालुओं की सुरक्षा और अन्य आवश्यक सुविधाओं की पर्याप्त व्यवस्था की गई है। मेला में 101ब्राह्मण भगवत कथा कर रहे हैं। प्रांगण के वाहर एक विशाल मंच से प्रकांड विद्वानों के प्रवचन चल रहे हैं और हजारों लोग प्रतिदिन भंडारा पा रहे हैं ।

विकास एक्सप्रेस को जनपद अध्यक्ष ने दिखाई हरी झण्डी

विकास एक्सप्रेस को जनपद अध्यक्ष ने दिखाई हरी झण्डी

मुरैना 26 फरवरी 08/ मध्य प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं का संदेश लेकर सबलगढ़ ब्लाक में आई सुपरफास्ट एक्सप्रेस को जनपद अध्यक्ष सबलगढ़ श्रीमती सुमित्रा भीमसेन रावत ने आज हरी झण्डी दिखाकर श्योपुर जिले के लिए रवाना किया । सुपरफास्ट विकास एक्सप्रेस टीम ने प्रभारी प्रकाश कटारिया के निर्देशन में दैपुर, मांगरौल, अटार, रामगढ़, पिपरघान आदि ग्रामीण क्षेत्रों में नुक्कड़ नाटक के माध्यम से सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाया । लोगों ने सुपर फास्ट विकास एक्सप्रेस में लगी विकास प्रदर्शनी को देखकर सराहा तथा चलचित्र के माध्यम से भी जानकारी प्राप्त की । सबलगढ़ क्षेत्र में विकास का संदेश देने के बाद विकास यात्रा श्योपुर जिले के लिए रवाना हो गई ।

 

275 में से 196 शिकायतों का निपटारा

275 में से 196 शिकायतों का निपटारा

मुरैना 26 फरवरी 08/ राज्य शासन के निर्देशानुसार मुरैना के जिला पंचायत सभागार में आयोजित दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त 275 शिकायती आवेदन पत्रों में से 196 का मौके पर ही निराकरण कराया जा चुका है । शेष 79 शिकायतों के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा एक सप्ताह की समय सीमा निर्धारित की गई है । साथ ही विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के पश्चात संबंधित आवेदक को कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं ।

       शिविर में स्थापित विभागीय काउण्टरों पर पुलिस विभाग के 2, जिला पंचायत के 17, एसडीएम अम्बाह के एक, जौरा के 2, सबलगढ़ के 3 और मुरैना के 25, उप संचालक पंचायत के 16, जिला शहरी विकास अभिकरण के 2, आदिम जाति कल्याण विभाग के 5,  जिला शिक्षा अधिकारी के 9, जिला परियोजना समन्वयक के 6, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 21, विद्युत कम्पनी के 14, लोक निर्माण का एक, जल संसाधन के 3, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा का एक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के 6, प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के 2, वन का एक, महिला बाल विकास अधिकारी के 2, लीड बैंक का एक, नगर पालिका मुरैना के 12, परिवहन का एक, श्रम विभाग के 2, जिला पंजीयक का दो, तहसीलदार मुरैना के 97, सबलगढ़ का एक और जौरा के 5, कलेक्ट्रेट की आर्म्स शाखा के 7, एस.सी.2 शाखा के दो, माफी शाखा का एक, स्टेनो शाखा के 2 और स्थापना शाखा के दो , कोषालय एक शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुए ।

 

राजस्व और विकास कार्यों से संबंधित कर्मियों की बैठक आज

राजस्व और विकास कार्यों से संबंधित कर्मियों की बैठक आज 

मुरैना 26 फरवरी 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 27 फरवरी को पूर्वान्ह 10.30 बजे राजस्व एवं विकास कार्यों से संबंधित कर्मचारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार टाउन हॉल में आयोजित इस बैठक में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालिन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार तथा सभी पटवारी, पंचायत सचिव, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत निरीक्षक एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहेंगे ।

 

275 में से 196 शिकायतों का निपटारा

275 में से 196 शिकायतों का निपटारा

मुरैना 26 फरवरी 08/ राज्य शासन के निर्देशानुसार मुरैना के जिला पंचायत सभागार में आयोजित दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर में विभिन्न विभागों से संबंधित प्राप्त 275 शिकायती आवेदन पत्रों में से 196 का मौके पर ही निराकरण कराया जा चुका है । शेष 79 शिकायतों के निराकरण हेतु कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी द्वारा एक सप्ताह की समय सीमा निर्धारित की गई है । साथ ही विभागीय अधिकारियों को शिकायतों के पश्चात संबंधित आवेदक को कार्रवाई से अवगत कराने के निर्देश दिए गए हैं ।

       शिविर में स्थापित विभागीय काउण्टरों पर पुलिस विभाग के 2, जिला पंचायत के 17, एसडीएम अम्बाह के एक, जौरा के 2, सबलगढ़ के 3 और मुरैना के 25, उप संचालक पंचायत के 16, जिला शहरी विकास अभिकरण के 2, आदिम जाति कल्याण विभाग के 5,  जिला शिक्षा अधिकारी के 9, जिला परियोजना समन्वयक के 6, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 21, विद्युत कम्पनी के 14, लोक निर्माण का एक, जल संसाधन के 3, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा का एक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के 6, प्रधान मंत्री ग्रामीण सड़क योजना के 2, वन का एक, महिला बाल विकास अधिकारी के 2, लीड बैंक का एक, नगर पालिका मुरैना के 12, परिवहन का एक, श्रम विभाग के 2, जिला पंजीयक का दो, तहसीलदार मुरैना के 97, सबलगढ़ का एक और जौरा के 5, कलेक्ट्रेट की आर्म्स शाखा के 7, एस.सी.2 शाखा के दो, माफी शाखा का एक, स्टेनो शाखा के 2 और स्थापना शाखा के दो , कोषालय एक शिकायती आवेदन पत्र प्राप्त हुए ।

 

कुम्हेरी में लोक कल्याण शिविर आज

कुम्हेरी में लोक कल्याण शिविर आज

मुरैना 26 फरवरी 08/ जौरा जनपद के ग्राम कुम्हेरी में 27 फरवरी को पूर्वान्ह 11 बजे लोक कल्याण शिविर आयोजित किया गया है । ग्रामीणों से इस शिविर में उपस्थित होकर लाभ उठाने की अपील की गई है ।

 

लाड़ली लक्ष्मी योजना में 422 बालिकाओं का पंजीयन

लाड़ली लक्ष्मी योजना में 422 बालिकाओं का पंजीयन 

197 बालिकाओं को राष्ट्रीय बचत पत्र प्रदत्त

मुरैना 26 फरवरी 2008 // राज्य शासन द्वारा बालिकाओं के शैक्षणिक और आर्थिक स्तर में सुधार लाने तथा सुखद भविष्य के उद्देश्य से प्रारंभ की गई लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले में अभी तक 422 बालिकाओं के पंजीयन किये गये हैं । इनमें 197 बालिकाओं के नाम से 6 हजार रूपये के राष्ट्रीय बचत पत्र प्रथम किश्त के रूप में वितरित किये जा चुके हैं । मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा ने गत दिवस पोरसा की 20 बालिकाओं के अभिभावकों को 6 हजार रूपये के बचत पत्र वितरित किये ।  इक्कीस वर्ष की आयु पूर्ण होने पर तथा 18 वर्ष के पूर्व विवाह न करने पर और 12 वीं कक्षा की परीक्षा मेंसम्मिलित होने पर ये बालिकायें लखपति बन जायेंगी । योजना के अन्तर्गत 31 मार्च तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है ।

              जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीपराय के अनुसार यह योजना जनवरी 2006 या उसके पश्चात जन्म लेने वाली बालिकाओं के लिए है, जिनके माता या पिता ने दो बच्चों के बाद नसबंदी करवा ली हो और आयकर दाता न हो । इन योजना के तहत वालिका को 30हजार रूपये का अनुदान दिया जाता है । यह अनुदान 6 हजार रूपये प्रतिवर्ष के मान से लगातार पांच वर्ष तक राष्ट्रीय बचत पत्रों के माध्यम से दिया जाता है । मुरैना जिले में मार्च अंत तक सात सौ सेअधिक बालिकाओं को योजना का लाभ दिलाने के प्रयास किये जा रहे हैं ।

              इस योजना में बालिका के कक्षा छटवीं में प्रवेशपर दो हजार रूपये, कक्षा नौ वीं में प्रवेश पर चार हजार रूपये, कक्षा ग्यारहवी में प्रदेश पर सात हजार पांच सौं रूपये तथा ग्यारहवीं और बारहवीं में पढाई के समय दो वर्ष तक दो सौ रूपये प्रतिमाह दिए जायेंगे । बालिका के 21 वर्ष की आयु पूर्ण होने एवं 18 वर्ष के पहले विवाह न करने पर तथा कक्षा 12 वीं की परीक्षा में सम्मिलित होने पर एक मुश्त राशि का भुगतान कियाजायेगा, जो एक लाख रूपये से अधिक होगा ।

              योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध है । आवेदन के साथ बालिका का जन्म प्रमाण पत्र, माता या पिता का नसबंदी करवाने का प्रमाण पत्र, और पते के प्रमाण स्वरूप राशन कार्ड की प्रतिलिपि, परियोजना कार्यालय, पर्यवेक्षक और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता को 31 मार्च तक प्रस्तुत किये जा सकते है ।

 

नायब तहसीलदार स्थानांतरित

नायब तहसीलदार स्थानांतरित

 

मुरैना 27 फरवरी 08 । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने एक आदेश जारी कर प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से नायब तहसीलदार श्री महेन्द्र कुमार गुप्ता को मुरैना तहसील से स्थानांतरित कर जौरा तहसील में पदस्थ किया है ।

 

पोषण पुनर्वास केन्द्र शीघ्र प्रारंभ कराये जायें - कलेक्टर

पोषण पुनर्वास केन्द्र शीघ्र प्रारंभ कराये जायें - कलेक्टर

 

मुरैना 27 फरवरी 08 । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की गत मंगलवार को विस्तृत समीक्षा की और कुपोषित बच्चों के पोषण आहार स्तर में सुधार लाने के लिये जिले में स्वीकृत कैलारस, सबलगढ़ और मुरैना के पोषण पुनर्वास केन्द्र शीघ प्रारंभ कराने के निर्देश दिये । बैठक में स्वास्थ्य और महिला बाल विकास के अधिकारी उपस्थित थे ।

       बैठक में बताया गया कि जननी सुरक्षा योजना में जनवरी अंत तक       30 हजार से अधिक सुरक्षित प्रसवों के लिये मदद उपलब्ध कराई गई । इनमें सर्वाधिक 10 हजार प्रसव की उपलब्धि जिला चिकित्सालय मुरैना की रही । दीनदयाल अन्त्योदय उपचार योजना में 62 हजार 692 कार्ड बनाये जा चुके हैं । इस वर्ष जनवरी अंत तक 10 हजार 501 हितग्रहियों को योजना का लाभ पहुंचाया गया । इनके उपचार पर 23 लाख 91 हजार रूपये की राशि व्यय की गई । कलेक्टर ने योजना का लाभ बीपीएल कार्ड, मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना के कार्ड और निर्माण श्रमिकों के कार्ड पर भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये । उन्होंने जननी एक्सप्रेस योजना में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र खड़ियाहार की उत्कृष्ट उपलब्धि पर संतोष व्यक्त किया । उन्होंने कहा कि जिन क्षेत्रों में टीकाकरण कार्य में कमी है, वहां कैच अप राउंड चलाकर टीकाकरण कार्य को गति दी जाये तथा शहरी क्षेत्र में आवश्यकता पड़ने पर सेवानिवृत्त स्वास्थ्य कर्मियों का इस कार्य में सहयोग लेने के प्रयास किये जायें । उन्होंने स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की मुख्यालय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये । उन्होंने टीकाकरण के लिये स्कूलवार कैलेण्डर तैयार करने की ताकीद की और प्रसूति के लिये पैसा लेने वाली कार्यकर्ता और नर्सों के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिये ।

 

आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिये समय सारणी तय

आंगनवाड़ी केन्द्रों के लिये समय सारणी तय

 

मुरैना 27 फरवरी 08 । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में संपन्न महिला बाल विकास के कार्यों की समीक्षा बैठक में आंगनवाड़ी केन्द्रों के सुचारू संचालन के लिये समय सारणी तय की गई । साथ ही बालिकाओं के सुखद भविष्य के लिये प्रत्येक गांव में कम से कम एक लाड़ली लक्ष्मी चिन्हित करने का निर्णय लिया गया। इस प्रकार मार्च अंत तक जिले में लाड़ली लक्ष्मी योजना के अन्तर्गत 820 बालिकाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य रहेगा । बैठक में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय तथा परियोजना अधिकारी उपस्थित थे ।

       बैठक में बताया गया कि नई समय सारणी के अनुसार जिले के समस्त 1894 आंगनवाड़ी केन्द्र प्रतिदिन प्रात: 9 बजे से दोपहर एक बजे तक चार घंटे खुला करेंगें । सवा नौ बजे तक सहायिका द्वारा बच्चों को साफ सफाई कर व्यवस्थित किया जायेगा तथा साढ़े नौ बजे तक प्रार्थना कराई जायेगी । इसके पश्चात 10.30 बजे तक गीत कहानी आदि के जरिये बच्चों को सामान्य ज्ञान कराया जायेगा तथा 11 बजे तक का समय खेल का रहेगा । पूवान्ह 11 बजे से 11.30 बजे तक अक्षर ज्ञान और 12 बजे तक गिनती ज्ञान कराया जायेगा । इसके बाद राष्ट्रगान हुआ करेगा और दोपहर 12.30 बजे से एक बजे तक पोषण आहार वितरित किया जायेगा । प्रत्येक कार्यकर्ता को कंटिनजेंसी मद में दिये गये तीन सौ रूपये की राशि में से आंगनवाड़ी केन्द्र में एक दीवाल घड़ी और घंटी की व्यवस्था की जायेगी।

       कलेक्टर ने कहा कि प्रत्येक गांव के लिये एक लाड़ली लक्ष्मी का लक्ष्य रहेगा। मार्च अंत तक इस लक्ष्य की पूर्ति करनी होगी । योजना के क्रियान्वयन मे  स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लेकर लक्ष्य पूर्ति के हर संभव प्रयास किये जायें । उन्होंने पहाड़गढ़ क्षेत्र में योजना की धीमी प्रगति पर चिंता व्यक्त की और इसके  लिये कार्यकर्ताओं की सेक्टरवार बैठकें आयोजित कर अधिकाधिक प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिये । उन्होंने पोषण आहार की गुणवत्ता और नियमितता पर जोर दिया ।

 

बुधवार, 27 फ़रवरी 2008

ब्‍लैक में बिकने लगा माल बजट से पहले, शहर से गायब हुयीं कई चीजें

ब्‍लैक में बिकने लगा माल बजट से पहले, शहर से गायब हुयीं कई चीजें

संजय गुप्‍ता मांडिल (ब्‍यूरो चीफ) एवं अतर सिंह डण्‍डोतिया (तहसील संवाददाता)

मुरैना 27 फरवरी । 26 तारीख को रेल बजट आने से पहले ही मुरैना शहर में अचानक कई चीजों का टोटा पड़ गया है और अचानक ही बाजार से गायब हो गयीं है ।

बजट की आस में कई चीजों का जहॉं व्‍यापारीयों ने भारी स्‍टाक जमा कर लिया है वही अनेक किराना दूकानों से आम उपयोग की दैनिक उपभोक्‍ता वस्‍तुयें शहर से एकदम गायब हो गयीं हैं । 26 फरवरी को सारे दिन बाजार में भारी अफरा तफरी मची रही । और छोटी छोटी चीजें भी इक्‍की दुक्‍की ही कहीं कहीं ही मिलीं वह भी भारी ब्‍लैक में ।

जहॉं लोगों को बीड़ी और सिगरेट के दर्शन दुर्लभ हो गये वहीं माचिस की एक डिब्‍बी दो रूपये से लेकर पॉंच रूपये तक में मिली । सबसे अधिक हालत खराब सिगरेट के उपभोक्‍ताओं की रही, शहर से गोल्‍ड फलेक, फोरस्‍क्‍वेयर, विल्‍स और अन्‍य कई ब्राण्‍ड पूरी तरह लापता हो गये हैं । सिगरेट की डिब्बियों की जगह केवल एक या दो सिगरेटें ही बहुत ढूंढ़ने पर लोगों को मिल सकीं । सिगरेटों का अचानक शहर से गायब होना पहले तो लोगों को समझ ही नहीं आया लेकिन बाद में जब कुछ दूकानदारों ने कहा कि बजट की वजह से बाजार से चीजें गायब हुयीं है तो लोगों को असल वजह समझ आयी ।

सिगरेट के उपभोक्‍ता जहॉं काफी आक्रोशित नजर आये वहीं ग्‍वालियर टाइम्‍स के कार्यालय पर अनेक उपभोक्‍ताओं ने आकर शिकायतें दर्ज करायीं कि जानबूझ कर दूकानदारों ने भारी स्‍टाक जमा कर दाम बढ़ने की आस में सिगरेटों की बिक्री रोक दी है ।

वहीं बीड़ी, माचिस, चाय की पत्‍ती, और तम्‍बाखू, इलेक्‍ट्रानिक आयटम, और शक्‍कर, केरोसीन तथा नहाने के साबुन कपड़े धोने का वाशिंग पावडर, सर्फ आदि कई वस्‍तुयें बाजार से गायब होकर भारी ब्‍लैक में बिकीं ।

कमिश्‍नर और कलेक्‍टर की नाक के नीचे चला ब्‍लैक बाजार

मजे की बात यह है कि शहर मुरैना में कमिश्‍नरी और कलेक्‍ट्रेट दोनों कायम हैं और उनके ऐन ओर पास ही वस्‍तुओं की कृत्रिम कमी दिखा कर सिगरेटों तथा अन्‍य वस्‍तुओं की कीमत जम कर तीन गुनी से लेकर छ: गुनी तक वसूलीं जा रहीं हैं । बजटपूर्व के हालात देख कर बड़ी आसानी से कहा जा सकता है कि लोगों में मुनाफाखोरी और ब्‍लैकमार्केटिंग का कितना तेज जज्‍बा है । वैसे ही जहॉं शहर पहले से ही नकली माल की चपेट में था और नामी गिरामी लगभग सभी ब्राईट मुरैना शहर में ही बनाये जा रहे और लेबल चस्‍पा हो रहे थे वहीं अब ऊपर से ब्‍लैक मार्केटिंग ने लोगों की एकदम कमर ही तोड़ दी है ।   

 

मंगलवार, 26 फ़रवरी 2008

मुरैना में दलित युवक जिन्‍दा जला, हत्‍या का आरोप

मुरैना में दलित युवक जिन्‍दा जला, हत्‍या का आरोप

संजय गुप्‍ता मांडिल (ब्‍यूरो चीफ) एवं अतर सिंह डण्‍डोतिया ( तहसील संवाददाता)

मुरैना 26 फरवरी । आज अम्‍बाह तहसील के हरिजनों ने मुरैना कलेक्‍ट्रेट पर जिन्‍दा जल कर मरे एक युवक के शव को रख कर धरना दिया । मृतक के परिजनों ने गॉंव के ही अन्‍य लोगों को हत्‍या का संदेही बताया है ।

इन संवाददाताओं की मौके पर मौजूदगी के रहते परिजनों ने बताया कि मृतक का नाम राकेश जाटव (सखवार) पुत्र दाताराम जाटव (सखवार) की आज सबेरे लगभग 4-5 बजे आग से जिन्‍दा जल कर मृत्‍यु हो गयी ।

परिजनों के अनुसार मृतक की बहिन को पूरन सिंह भदोरिया नामक भिण्‍ड जिला निवासी युवक विगत 4-5 जनवरी को भगा ले गया था । जिसकी रिपोर्ट पुलिस में दर्ज है । मृतक युवक इस घटनाक्रम का प्रबल विरोध और विभिन्‍न स्‍तरों पर कार्यवाहीयॉं कर रहा था । आज सबेरे लगभग 4-5 बजे परिजनों ने मढ़ैया के छप्‍पर में आग लगती देखी, जिसे देखकर सभी परिजन उधर भागे और आग बुझाने का प्रयास किया । बाद में देखा तो राकेश जल कर मरा हुआ पड़ा था । 

मृतक राकेश के पिता दाताराम ने बताया कि इसी रंजिश के चलते गॉंव के ही संजीव, मनोज शर्मा, करू और घनश्‍याम ने शायद यह आग लगाई होगी क्‍योंकि उसने इन्‍हें उधर से भागते देखा था । घटना की सच्‍चाई को लेकर अभी कुहासा छाया हुआ है । कुछ लोगों का कहना था कि छप्‍पर में लालटेन लटकी थी शायद आग उससे लग गयी होगी या खुद राकेश ने ही आत्‍महत्‍या कर ली होगी ।

खैर वजह कुछ भी रही हो और घटनाक्रम किसी भी प्रकार घटा हो । निसंदेह राकेश की मृत्‍यु अपने पीछे कई सवाल छोड़ गयी है ।      

 

 

सोमवार, 25 फ़रवरी 2008

राजस्व और विकास कार्यों से संबंधित कर्मियों की बैठक 27 को

राजस्व और विकास कार्यों से संबंधित कर्मियों की बैठक 27 को

 

मुरैना 25 फरवरी 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में 27 फरवरी को पूर्वान्ह 10.30 बजे राजस्व एवं विकास कार्यों से संबंधित कर्मचारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई है ।

       मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार टाउन हॉल में आयोजित इस बैठक में जिले के समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालिन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार तथा सभी पटवारी, पंचायत सचिव, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, पंचायत निरीक्षक एवं राजस्व निरीक्षक उपस्थित रहेंगे ।

 

जौरा में स्वास्थ्य मेला 28 फरवरी को

जौरा में स्वास्थ्य मेला 28 फरवरी को

 

मुरैना 25 फरवरी 08/ महिला एवं बाल विकास द्वारा संचालित स्वास्थ्य मेलों की श्रृंखला प्रोजेक्ट मुस्कान के क्रम में मुरैना जिले के समुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जौरा में विशाल स्वास्थ्य मेले का आयोजन 28 फरवरी को किया गया है ।

       कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के निर्देशानुसार महिला एवं बाल विकास व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस मेले में सभी कुपोषित बच्चों गर्भवती माताओं व किशोंरी बालिकाओं का नि: शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जाकर नि:शुल्क दवाई वितरित की जावेगी । इसके अतिरिक्त सभी बच्चों व महिलाओं की अन्य बीमारियों का उपचार भी किया जावेगा । साथ ही विभिन्न प्रकार की जांच जैसे रक्त, मूत्र , कफ आदि की भी शिविर में व्यवस्था की गई है । इस मेले में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर शासन की स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का लाभ लेने की जनता से अपील की गई है ।

 

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 29 को

जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 29 को

 

मुरैना 25 फरवरी 08/ जिला पंचायत की सामान्य सभा की बैठक 29 फरवरी को दोपहर 12 बजे जिला पंचायत के सभागार में आयोजित की गई है । इस बैठक में शिक्षा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा, लोक निर्माण , प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, स्वास्थ्य, कृषि और अन्त्यावसायी विभाग की समीक्षा की जायेगी ।

 

सचिव की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर

सचिव की नियुक्ति हेतु अंतिम अवसर

 

मुरैना 25 फरवरी 08 । कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने जनपद पंचायत मुरैना की ग्राम पंचायत सिकरौदा और जनपद पंचायत कैलारस की ग्राम पंचायत पचेखा में रिक्त पंचायत कर्मी (सचिव) पद की पूर्ति हेतु अंतिम अवसर प्रदान किया है। पंचायत राज एवं ग्राम स्वराज अधिनियम 1993 की धारा 86 (1) के तहत दिए गये इस अंतिम अवसर के तहत सरपंचों को तीस दिवस के भीतर रिक्त पद की पूर्ति कराना जरूरी रहेगा। निर्धारित अवधि में रिक्त पद की पूर्ति नहीं करने पर धारा 86 (2) के अन्तर्गत पद पूर्ति की कार्रवाई हेतु सरपंच की शक्तियां सम्बन्धित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को सौपी जायेगी। पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठक श्री सुभाष गुप्ता को ग्राम पंचायत सिकरौदा और श्री पी.एल. गोंदिया को ग्राम पंचायत पचेखा में अपने पर्यवेक्षण में नियमानुसार पंचायत कर्मी की नियुक्ति की कार्रवाई निर्धारित समयावधि में पूर्ण कराने के निर्देश दिए गये है।

 

जन शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश

जन शिकायतों के त्वरित निराकरण के निर्देश

 

मुरैना 25 फरवरी 2008// राज्य शासन के निर्देशानुसार आज जिला पंचायत सभागर मुरैना में आयोजित दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर में कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने उपस्थित जनसमुदाय के प्रत्येक आवेदन पर समुचित कार्रवाई के निर्देश अधिकारियों को दिए । उन्होंने कहा कि शासन की मंशा के अनुरूप जन शिकायतों का तत्परता से निपटारा किया जाय । प्रत्येक विभाग से संबंधित शिकायतों को दर्ज कर समय-सीमा में शिकायत का निराकरण किया जाय और की गई कार्रवाई से आवेदक को भी अवगत कराया जाय । इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री उपेन्द्रनाथ शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा तथा समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, विभागों के जिला अधिकारी, तहसीलदार , जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी उपस्थित थे। 

       कलेक्टर श्री त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री, मंत्री ,सांसद, जन शिकायत निवारण प्रकोष्ठ, कलेक्ट्रेट की शिकायत विण्डों तथा अन्य स्तरों से भेजे गये शिकायती आवेदन पत्रों की अद्यतन स्थिति की भी विभागवार समीक्षा की । उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विभिन्न स्तरों से प्राप्त शिकायती आवेदन पत्रों का निपटारा समय सीमा मेंसुनिश्चित किया जाय ।

       उल्लेखनीय है कि राज्य शासन के जन शिकायत निवारण विभाग के निर्देशानुसार जिले में हर दो माह में एक बार दो दिवसीय जन शिकायत निवारण शिविर आयोजित किया जा रहा है । 25 और 26 फरवरी को आयोजित इस शिविर में सभी विभागों के काउन्टर लगाकर जन शिकायतों को दर्ज किया गया । प्रत्येक शिकायत कर्ता को आश्वस्त किया गया कि उनके आवेदन पत्रों पर त्वरित गति से कार्रवाई की जायेगी ।

       शिविर स्थल पर राजस्व, जिला पंचायत, नगरीय विकास, पंचायत एवं सामाजिक न्याय, महिला बाल विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, विद्युत, आदिम जाति कल्याण ,उद्योग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति, कृषि जल संसाधन आदि समस्त विभागों के कार्यालय प्रमुख एवं कलेक्ट्रेट की विभिन्न शाखाओं के प्रभारी मौके पर ही उपस्थित रहे तथा प्राप्त आवेदनों को पंजीबध्द कर त्वरित निराकरण की कार्रवाई में लिया । आज प्राप्त आवेदन पत्रों की 26 फरवरी को विवेचना की जायेगी और आवेदकों को निराकरण की स्थिति से अवगत कराया जायेगा ।

 

माहू ने शहर में हल्‍ला बोला, घटाटोप की तरह छाये सरसों के कीड़े

माहू ने शहर में हल्‍ला बोला, घटाटोप की तरह छाये सरसों के कीड़े

अतर सिंह डण्‍डोतिया- तहसील संवाददाता

मुरैना 25 फरवरी । शहर में इस समय, सरसों में लगने वाले माहू रोग के छोटे छोटे कीड़ों ने हमला बोल दिया है । चारों तरफ घटाटोप की तरह छायी माहू ने लोगों को सड़कों पर चलना दुश्‍वार कर दिया है । लोगों की ऑंखों, नाक कान और चेहरे के अलावा कपड़ों पर भी चन्‍द सेकण्‍डों के भीतर माहू छा जाती है । शहर की सड़कों पर लोग इन दिनों चश्‍मा, टोपी और मुँह बॉंध कर निकल रहे हैं 

लड़कियों को भी पर्याप्‍त सावधानी बरतनी पड़ रही है, वहीं खुले फल व अन्‍य सब्‍जी व अन्‍य खाद्य सामग्री बेचने वाले अभी इससे बेपरवाह होकर माहू मिश्रित माल खपाने में लगे हैं, जिससे लोगों में पेट व रक्‍त सम्‍बन्‍धी बीमारीयों व संक्रमण का खतरा बढ़ गया है ।

 

सीवर लाइन नाले पर काम रही लेबर की धुनाई, मजदूर चोटिल और घायल

सीवर लाइन नाले पर काम रही लेबर की धुनाई, मजदूर चोटिल और घायल

संजय गुप्‍ता मांडिल-ब्‍यूरो चीफ- मुरैना

मुरैना 25 फरवरी । विगत दिवस 24 फरवरी को नाला नंबर 2 पर गणेशपुरा क्षेत्र में काम कर रही सीवर लाइन की लेबर की कुछ बाहुबलियों द्वारा मार पीट कर दी गयी ।

उल्‍लेखनीय है कि इन दिनों मुरैना में सीवर लाइन के लिये नाले का पुनर्निमाण कार्य तेजी से प्रगति पर है । विगत दिवस कुछ बच्‍चों से कहासुनी हो जाने पर कतिपय लोगों ने लाठी, डण्‍डों और क्रिकेट के बैट रैकेट और हाकी सरियों से लेबर पर हमला बोल का मार पीट कर दी, जिससे कई मजदूर चोटिल व घायल हो कर जख्‍मी एवं रक्‍त रंजित हो गये । घटना के बाद सीवर लाइन का काम रूक गया ।

घटना स्‍थल पर काफी देर तक हो हल्‍ला मचा रहा और काफी भीड़ एकत्रित हो गयी, घायल मजदूरों की फरियाद सुनने के लिये मौके पर महज दो पुलिस सिपाही पहुँचे जो कि बाद में चुपके से खिसक लिये ।

ग्‍वालियर टाइम्‍स की टीम द्वारा इस सम्‍बन्‍ध में घटना स्‍थल के चित्र भी लिये गये हैं । चित्रों को चित्र सेक्‍शन में ऊपर देंखें ।