राज्यमंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विमुक्त घुमक्कड़ एवं
अर्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) महिला एवं बाल विकास
विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा श्योपुर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमति ललिता
यादव ने आज कलेक्ट्रेट मे आयोजित जिला योजना समिति की बैठक मे
जनप्रतिनिधियो की मांग पर कहा कि मुजंरी बांध परियोजना एवं पार्वती लिफ्ट
एरिगेशन योजना के लिए प्रदेश स्तर पर प्रधानमंत्री सिचाई योजना मे शासन से
स्वीकृति के प्रयास किये जायेगे। 251 करोड रूपये की मुजंरी परियोजना से
जहां 5100 हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी वही पार्वती लिफ्ट एरिगेशन से अनेक
ग्रामो के किसानो को सिचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। इस दौरान तुलसेफ
क्षेत्र के 2 दर्जन से अधिक ग्रामो को सिंचित करने के लिए चंबल नहर से
डिस्ट्रीब्यूटरी निकालने के प्रस्ताव पर भी चर्चा की गई। बैठक मे जिला
पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा, विधायक श्री दुर्गालाल विजय, कलेक्टर
श्री अभिजीत अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक श्री साकेत प्रकाश पाण्डेय, नगर पालिका
अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति सीमा जाट,
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग, पूर्व जिला अध्यक्ष श्री महावीर सिंह
सिसौदिया, जिला पचायंत सदस्य श्रीमति ममता मौर्य, सुश्री ममता गोरसिया,
श्रीमति रूमाली आदिवासी, श्री कुबेर भिलाला, श्री रामचरण बैरवा, विधायक
विजयपुर प्रतिनिधि श्री रविन्द्र पाठक, अपर कलेक्टर एवं प्रभारी सीईओ जिला
पंचायत श्री वीरेन्द्र कुमार सिंह सहित विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित
थे।
प्रभारी मंत्री श्रीमति यादव द्वारा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी
विभाग की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये गये कि आगामी ग्रीष्मकाल मे पेयजल
की समुचित व्यवस्था की जाये। कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया
कि इस संबध मे बैठक आयोजित कर कार्य योजना तैयार की गई है तथा 14वे वित्त
की राशि का उपयोग आवश्यकता पडने पर पेयजल के लिए किया जायेगा। इस संबध मे
प्रभारी मंत्री श्रीमति यादव द्वारा कहा गया कि वे भी पीएचई मंत्री को पत्र
लिखकर नवीन हैंडपंप एवं स्पोर्टसोस हेतु राशि प्रदाय करने की मांग प्रेषित
करेगी। स्वरोजगार योजनाओ की समीक्षा के दौरान आदिम जाति कल्याण विभाग एवं
शहरी विकास अभिकरण के लक्ष्य भी पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये अन्य
विभागो मे शत प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण हो चुका है तथा उक्त विभागो मे 70
प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण हुआ है। मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना मे 12 के
लक्ष्य के विरूद्ध 12 प्रकरण स्वीकृत होकर 10 मे वितरण हो चुका है। उन्होने
कहा कि ओद्योगिक क्षेत्र के लिए भूमि आरक्षित करने का प्रस्ताव उनकी ओर से
शासन को प्रेषित किया जाये।
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत
अवगत कराया गया कि 28 हजार के लक्ष्य के लिए 26835 हितग्राहियो को गैस
कनेक्शन का वितरण किया जा चुका है। प्रधानमंत्री आवास मिशन के तहत नवीन
वित्तीय वर्ष के लिए 7500 का लक्ष्य हासिल हुआ है चालू वर्ष मे यह लक्ष्य
5722 था। विद्युत मंडल की समीक्षा के दौरान प्रभारी मंत्री श्रीमति यादव
द्वारा विद्युत दुर्घटनाओ के लबित 10 सहायता राशि के प्रकरणो के निराकरण
हेतु उनकी ओर से विद्युत मंडल के एमडी को पत्र लिखने के निर्देश दिये गये
बैठक मे बताया गया कि फीडर सेपरेशन योजना मे 45 मे से 24 मे कार्य पूरा हो
चुका है। शेष कार्य नवबंर 2017 तक पूर्ण करा लिया जायेगा। दीनदयाल ज्योति
योजना मे 534 मजरोटोलो के विद्युतीकरण हेतु सर्वे का कार्य कराया जा रहा है
अगले 24 माह मे कार्य पूर्ण होने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
सेसईपुरा, चकरामपुरा, बरगवा, सिलपुरी, गसवानी एवं खिरखिरी मे सब स्टेशन
बनाये जाने तथा बडौदा कस्बे एवं श्योपुर शहर मे नवीन टांसफार्मर लगाये
जायेंगे।कलेक्टर श्री अग्रवाल द्वारा कार्यो की प्रगति के संबध मे हर 15
दिन मे बैठक आयोजित करने के निर्देश दिये गये। बैठक मे कृषि, महिला बाल
विकास, आत्मा परियोजना, जल संसाधन आदि के कार्यो की भी समीक्षा की गई। कृषि
की समीक्षा के दौरान बताया गया कि वर्तमान मे रबी की फसल के लिए 2 हजार
अऋणी कृषको का प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत बीमा किया गया है।
बैठक मे जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति कविता मीणा द्वारा
राजपुरा-राधापुरा-बरखेडा सहित 15 गांवो मे नाले मे पानी भरने से किसानो को
होने वाले फसल नुकसान से अवगत कराया गया जिस पर कलेक्टर श्री अग्रवाल
द्वारा जानकारी दी गई कि सर्वे करा लिया गया है तथा नाला निर्माण करा कर
पानी निकासी के लिए मनरेगा के तहत लगभग 40 लाख रूपये की लागत से कार्य
कराया जायेगा उन्होने श्योपुर कृषि उपज मंडी रोड की मरम्मत कराये जाने की
ओर भी ध्यान आकृष्ट कराया।
विधायक श्री दुर्गालाल विजय द्वारा
श्योपुर पाली मार्ग पर दातंरदा के पास तथा दातंरदा जैनी मार्ग पर दातरदा
तिराहे पर सडक मरम्मत कराये जाने की ओर संबंधित अधिकारियो का ध्यान आकृष्ट
कराया गया। इसके अलावा तुलसेफ क्षेत्र के ग्रामो के किसानो की भूमि सिचित
करने हेतु डिस्ट्रीबयुटरी निकालने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान कराने की
अपेक्षा की गई। नगर पालिका अध्यक्ष श्री दौलतराम गुप्ता द्वारा अवगत कराया
गया कि शहर मे नवीन टांसफार्मर स्थापित करने के कार्य के दौरान विद्युत
मंडल द्वारा बीच संडक पर लगे टांसफार्मरो को साईड मे शिफ्ट कराया जाये तथा
अनुपयोगी खम्बो को हटाया जाये। उन्होने प्रभारी मंत्री श्रीमति यादव से
अपेक्षा की कि नगर पालिका श्योपुर द्वारा 2 फायर ब्रिगेड प्रदान करने का
प्रस्ताव आयुक्त नगरीय प्रशासन को भेजा गया है अतः प्रस्ताव को स्वीकृति
दिलाई जाये वर्तमान मे नपा के पास एक फायर ब्रिेगेड है। प्रभारी मंत्री
श्रीमति यादव द्वारा आश्वासन दिया गया कि शासन स्तर से प्रयास कर फायर
ब्रिगेड दिलाई जायेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष श्री अशोक गर्ग द्वारा टर्रा कला
की विद्युत समस्या सहित आदिवासी ग्रामो मे राजीव गाधी विद्युतीकरण योजना
के तहत कराये गये कार्यो के बाद आदिवासीयो को एक बत्ती कनेक्शन उपलब्ध
कराने तथा अब एक साथ अधिक राशि के बिल प्रदान करने से भुगतान नही होने पर
टांसफार्मर उठाये जाने तथा किसानो के फसल के दौरान बिजली काटने की
कार्यवाही की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया। पूर्व जिला अध्यक्ष श्री महावीर
सिंह सिसोदिया द्वारा मुख्यमंत्री युवा उद्यमी सहित अन्य स्वरोजगार योजनाओ
मे बैंको द्वारा ऋण प्रकरणो की स्वीकृति अनावश्यक दस्तावेजो की मांग करने
की ओर ध्यान दिलाया गया। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्रीमति सीमा जाट द्वारा
रतोदन की आदिवासी बस्ती एवं हीरापुरा बस्ती के विद्युतीकरण की मांग की गई।
जिला योजना समिति के निर्णय
राज्यमंत्री, पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, विमुक्त घुमक्कड़
एवं अर्धघुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग (स्वतंत्र प्रभार) महिला एवं बाल
विकास विभाग मध्यप्रदेश शासन तथा श्योपुर जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमति
ललिता यादव की अध्यक्षता मे आयोजित जिला योजना समिति की बैठक मे एनआरसी की
क्षमता बढाने का निर्णय लेते हुए प्रस्ताव पास किये गये इसके तहत श्योपुर
जिला अस्पताल सहित कराहल एवं विजयपुर मे 50-50 बेड की क्षमता तथा वीरपुर मे
20 बेड की क्षमता करने का निर्णय लिया गया। इसी प्रकार मार्कफेड के पास
अनुपयोगी 2400 टन खाद को वापस करने पर सहमति दी गई। बैठक मे निर्णय लिया
गया कि किसानो को मुख्यमंत्री कृषक पंप स्थाई योजना ने पंप उर्जीकरण हेतु
कनेक्शन के लिए आवेदन लोक सेवा केंद्र से लिये जायेगे। छोटे बकायादारो के
टांसफार्मर न उतारे जाये तथा मार्च अंत तक बकाया राशि के पोस्ट डेटेड चैक
स्वीकार किये जा सकते है। ग्राम जाखदा जागीर मे 1 हजार हैक्टेयर भुमि का
प्रस्ताव रक्षा अनुसंधान केंद्र डीआरडीओ को दिये जाने के प्रस्ताव का
अनुमोदन किया गया है। इसी प्रकार पुलिस थानो की सीमाओ के युक्ति युक्तकरण
के तहत झरेर कोटागढ को ढोढर थाने से बरगवा, बागचा को ओछापुरा से बरगवा मे,
दुबावली को वीरपुर से रघुनाथपुर मे, हिरनीखेडा को देहात थाना से पाण्डोल
चौकी मे, सिरसौद को आवदा से बडौदा मे, छिमछिमा मदिर क्षेत्र को चिमलबानी से
विजयपुर मे, बुढेरा को चिमलबानी से गसवानी मे, सिमरई सारगपुर को गसवानी से
चिमलबानी मे, सिरसनवाडी को बरगवा से कराहल मे, किन्नपुरा को रघुनाथपुर से
ढोढर थाने मे शामिल करने सहित अन्य ग्रामो की थाना सीमाओ मे परिर्वतन के
प्रस्ताव पास किये गये।