शनिवार, 10 मार्च 2007

स्टाप डेम निर्माण के लिए 2 लाख रूपये मंजूर

स्टाप डेम निर्माण के लिए 2 लाख रूपये मंजूर

मुरैना 9 अगस्त 2007

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने विधायक श्री मेहरवान सिंह रावत की अनुशंसा पर ग्राम भटपुरा में स्टाप डेम निर्माण के लिए 2 लाख रूपये की राशि विधायक निधि से स्वीकृत की है । इस स्टापडेम पर 9 लाख 83 हजार रूपये की राशि व्यय की जायेगी । इसमें से 4 लाख 91 हजार 750 रूपये की राशि जिला पंचायत द्वारा एस.जी.आर. वाय से स्वीकृत की गई है । स्वीकृत निर्माण कार्य कार्यपालन यंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा पूरा कराया जायेगा ।

 

इलाज हेतु पचास हजार रूपये की सहायता

इलाज हेतु पचास हजार रूपये की सहायता

मुरैना 9 अगस्त 2007

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिंन खोंग्वार देशमुख ने पंचायत, ग्रामीण विकास, पिछड़ा वर्ग एवं अल्प संख्यक कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह की स्वेच्छानुदान राशि से 6 हितग्राहियों को इलाज हेतु पचास हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

       गोपालपुरा निवासी श्री बंशी धर गोयल , नूरावाद निवासी श्री राधाकृष्ण रैकवार, चुरहेला नूराबाद निवासी श्री रामनिवास तुस्सी कोलानी गनेशपुरा निवासी श्री बनवारी को 10-10 हजार रूपये तथा जयनगर चौखूटी नूराबाद निवासी श्री तैसिंगा सिंह और श्रीमती भग्गोबाई को पांच- पांच हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।

 

संभागीय बोर्ड की पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित

संभागीय बोर्ड की पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित

मुरैना 9 अगस्त 2007

       जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार संभागीय बोर्ड की 5 वीं और 8 वीं पूरक परीक्षा का परिणाम घोषित किया जा चुका है । पूरक परीक्षा में कक्षा 5 वीं में कुल सम्मिलित  1340 परीक्षार्थियों  में से  899 तथा कक्षा 8 वीं में कुल सम्मिलित 4199 परीक्षार्थियों में से 3478 उत्तीर्ण हुए हैं । उत्तीर्ण परीक्षार्थियों को 12 अगस्त तक अगली कक्षा में प्रवेश दिया जायेगा । विद्यार्थी अपनी अंक सूची के साथ आवेदन प्रस्तुत कर प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं ।

 

खण्ड स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक सम्पन्न

खण्ड स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठक सम्पन्न

मुरैना 9 अगस्त 2007

       राज्य शासन के आदेशानुसार जनपद पंचायतों में खण्ड स्तरीय दीनदयाल अन्त्योदय समिति की बैठकों का आयोजन किया गया । इसी क्रम में मुरैना जनपद पंचायत कार्यालय में श्री दुलारे सिंह की अध्यक्षता में बैठक सम्पन्न हुई । बैठक में एस.डी.एम. श्री विजय अग्रवाल, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री दिनेश गुप्ता तथा समिति के सदस्य और संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित थे । बैठक में विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई और उपलब्ध बजट पर चर्वा की गई ।

 

बच्चे के लिए अमृत है मॉ का दूध

बच्चे के लिए अमृत है मॉ का दूध

मुरैना 9 अगस्त 2007

       एकीकृत बाल विकास परियोजना मुरैना ग्रामीण में गत दिवस आयोजित विश्व स्तन पान सप्ताह के अन्तर्गत जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्रीमती उपासना राय ने बताया कि बच्चे के लिए मां का दूध अमृत तुल्य है । जन्म के एक घण्टे के अन्दर तथा 6 माह तक केवल मां का दूध पिलाने से बच्चे को विभिन्न बीमारियों से बचाया जा सकता है ।

       इस अवसर पर प्रभारी परियोजना अधिकारी श्रीमती सरिता चतुर्वेदी , पर्यवेक्षक और ग्रामीण महिलायें उपस्थित थीं।

 

संभाग में साढे तीन लाख पौधे रोपित, संभागायुक्त डा. कोमल सिंह द्वारा पौध रोपण

संभाग में साढे तीन लाख पौधे रोपित, संभागायुक्त डा. कोमल सिंह द्वारा  पौध रोपण

मुरैना 9 अगस्त 2007

       हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत गत बुधवार को संभागायुक्त डा.कोमल सिंह ने कमिश्नर कार्यालय चम्बल संभाग परिसर में आम का पौधा रोपित किया । इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख्, प्रभारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री आशकृत तिवारी, उपायुक्त विकास श्री राजेन्द्र सिंह, उपायुक्त राजस्व श्री आर.सी. मिश्रा और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना श्री दिनेश गुप्ता ने भी विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किये । कमिश्नर ने कहा कि रोपे गये पौधों की सुरक्षा की व्यवस्था की जाय ।

            उल्लेखनीय है कि हरियाली महोत्सव के अन्तर्गत चम्बल संभाग को 18 लाख 67 हजार 500 पोधे रोपित करने का लक्ष्य दिया गया है । लक्ष्य की तुलना में 1 लाख 38 हजार 579 उद्यानिकी प्रजाति के, 15 हजार 923 जलाऊ लकड़ी प्रजाति के, 62 हजार 781 ईमारती लकड़ी प्रजाति के, 41 हजार 116 व्यापारिक उत्पादन प्रजाति के, 62 हजार 310 शोभादार एवं छायादार प्रजाति के तथा 43 हजार 754 बहुद्देशीय प्रजाति के कुल 3 लाख 64 हजार 453 पौधे अभी तक रोपित किये जा चुके है । 

       मुरैना जिले में 6 लाख 67 हजार 500, पौध रोपण का लक्ष्य है जिसकी तुलना में 2 लाख 28हजार 244 पौधों को रोपण किया गया है । इसी प्रकार भिण्ड जिले में 6 लाख 17 हजार 500 पौधों के रोपण के लक्ष्य की तुलना में 90 हजार409 और श्योपुर जिले में 5 लाख 82 हजार 500 के लक्ष्य की तुलना में 45 हजार 800 पौधे रोपित किये जा चुके हैं ।

 

विधिक साक्षरता शिविर 11 अगस्त को

विधिक साक्षरता शिविर 11 अगस्त को

मुरैना 9 अगस्त 2007

       जिला न्यायाधीश श्री गुलाब शर्मा के निर्देश पर आम नागरिकों को कानून की जानकारी प्रदान करने तथा शासन की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु शनिवार 11 अगस्त को न्यू हाउसिंग बोर्ड कालोनी हरिजन मुहल्ले में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया जा रहा है । विधिक सहायता अधिकारी श्री सलिल कुमार शुक्ला के अनुसार उपभोक्ता कानून, घरेलूहिंसा अधिनियम सहित प्रमुख योजनाओं कीजानकारी विस्तारपूर्वक शिविर में प्रदान की जायेगी । शिविर में मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी डा. रमेश साहू तथा न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी तथा सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकारण मुरैना श्री अरविन्द कुमार गोयल की उपस्थित विशेष रूप से रहेगी । आम नागरिकों से ज्यादा संख्या में शिविर में उपस्थित रहने तथा योजनाओं की जानकारी से लाभ उठाये जाने का अनुरोध किया गया है ।

 

सहायता स्वीकृत

सहायता स्वीकृत

मुरैना 9 अगस्त 2007

       कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से ग्राम डगरिया का पुरा, जौरा (मुरैना ) निवासी श्रीमती राजावेटी कुशवाह को जीविको पार्जन हेतु 3 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।

 

फोटो परिचय पत्र नहीं बनवाने पर मतदाता सूची से नाम हटाया जायेगा

फोटो परिचय पत्र नहीं बनवाने पर मतदाता सूची से नाम हटाया जायेगा

कलेक्टर श्रीमती कैरेलिन खोंग्वार देशमुख ने मतदाताओं से अपील की है कि वे मतदान केन्द्र पर पहुंचकर अपने फोटो खिंचवायें, ताकि उनके परिचय पत्र बनाये जा सके । उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार आगामी चुनावों में फोटोयुक्त परिचय पत्र जारी मतदाता ही अपने मताधिकार का उपयोग कर सकेंगे ।

       कलेक्टर ने नागरिकों और जन प्रतिनिधियों से अपील की है कि वे इस राष्ट्रीय एवं लोकहित के महत्वपूर्ण अभियान में सहयोग प्रदान करें । उन्होंने कहा है कि मतदाता फोटो पहचान पत्र अत्यंतउपयोगी दस्तावेज है फोटो परिचय पत्र तैयार नहीं कराने वाले मतदाओं के नाम निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची से विलोपित भी किये जा सकते हैं ।

 

 

आज 38 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

आज 38 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

मुरैना 9 अगस्त 2007

       निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना जिले में मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटोग्राफी का कार्य जारी है । इसी क्रम में10 अगस्त को जिले के 38 मतदान केन्द्रों पर फोटो खींचे जायेंगे।

       उप जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार सबलगढ़, के मतदान केन्द्र 65 प्राथमिक शाला कैमारी, 66 मंडी कमेटी कार्यालय सुन्हेरी, 67 माध्यमिक शाला मांगरोल और 69 पंचायत भवन मांगरोल, कैलारस के मतदान केन्द्र 123, और 124 हायर सेकण्डरी स्कूल और 125 कन्या माध्यमिक विद्यालय 4/117 प्राथमिक शाला विलगांव क्वारी तथा 119 और 120 प्राथमिक शाला कुरौली, जौरा के मतदान केन्द्र 11 प्राथमिक शाला वृजगढ़ी, 10 प्राथमिक शाला चिन्नोनी, 13 प्राथमिक शाला हुसैनपुर , 15 और 16 प्राथमिक शाला कोटरा, 5/55 प्राथमिक शाला घुर्रा, 57 पंचायत भवन अरहेला और 58 माध्यमिक शाला अरहेला में मतदाताओं के फोटो खींचे जायेंगे ।

       मुरैना के मतदान केन्द्र 24 से 29 महाविद्यालय मुरैना, अम्बाह के मतदान केन्द्र 64 माध्यमिक शाला सांगोली, 65 प्राथमिक शाला सांगोली , 66 और 67 माध्यमिक शाला भिडोसा, 68 प्राथमिक शाला लेपा, 69 और 70 माध्यमिक शाला कोलुआ 71 प्राथमिक शाला खरगपुर, 8/27 नगर पालिका भवन अम्बाह और 8/28 बालक हरिजन छात्रावास अम्बाह तथा पोरसा के मतदान केन्द्र 68 माध्यमिक शाला फूलसाय का पुरा, 70 कन्या शाला उसैथ और 71 प्राथमिक शाला विण्डवा में 10 अगस्त को मतदाताओं की फोटो ग्राफी की जायेगी ।