मंगलवार, 12 मई 2009

मुरैना सी.एस.पी. अमृत मीणा सहित 53 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

मुरैना सी.एस.पी. अमृत मीणा सहित 53 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया

मुरैना 12 मई 09/ मुरैना जिले की जागरूक धार्मिक संस्था संत निरंकारी मण्डल शाखा मुरैना के द्वारा जिला एड्स नियंत्रण समिति मुरैना के सहयोग से 10 मई को विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन संत निरंकारी संत्संग भवन आमपुरा मुरैना में किया गया । जिला चिकित्सालय मुरैना की चिकित्सकीय टीम एवं सिविल सर्जन डा. आर.सी. बांदिल तथा जिला नोडल अधिकारी एड्स डा. श्रीमती चंद्रा जाटव की उपस्थिति में मुरैना के सीएसपी श्री अमृत मीणा ने रक्तदान कर उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया । स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में संत निरंकारी संस्था की 24 महिलाओं एवं 29 पुरूषों कुल 53 रक्तदाताओं के द्वारा रक्तदान किया गया । उक्त स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में जिला चिकित्सालय में संचालित एकीकृत परामर्श  एवं जांच केन्द्र के परामर्शदाताओं द्वारा रक्तदाताओं एवं जिज्ञासु व्यक्तियों को स्वैच्छिक रक्तदान एवं एड्स के बारे में प्रदर्शिनी एवं साहित्य वितरण कर जानकारी प्रदान की गयी ।            

 

कोई टिप्पणी नहीं :