शनिवार, 16 मई 2009

ललिता को दहेज की खातिर मार डाला , मर्ग जांच वाद दहेज हत्या का मामला दर्ज (Dainik Madhyarajya)

ललिता को दहेज की खातिर मार डाला , मर्ग जांच वाद दहेज हत्या का मामला दर्ज

दैनिक मध्यराज्य द्वारा

मुरैना 15 मई 09  बागचीनी थाना क्षेत्र के ग्राम कुम्हेरी में दहेज की मांग पूर्ति न होने पर दहेज लालची ससुराल वालों ने ललिता नामक युवती की हत्या कर लाश को ठिकाने लगा दिया। पुलिस ने मर्ग जांच के बाद दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

पुलिस सूत्रो से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम कुम्हेरी निवासी ललिता पत्नी नीरज वाल्मीक 21 वर्ष की 8509 को संदिग्ध परिस्थित में मौत होने पर पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना शुरू की गई। मर्ग जांच व मृतका के मायके वालों के वयानों में ललिता की मौत के लिये उसके सुसराल वालों को जिम्मेदार माना गया है। ललिता का मायका निबुआ पुरा ग्वालियर में है।

  पुलिस के अनुसार ललिता को दहेज की खातिर सताया गया और उसकी मृत्यु हो जाने पर साक्ष्य छिपाने के इरादे से पुलिस को सूचना दिये बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया। पुलिस ने रमेश चंद वाल्मीक निबुआ का पुरा ग्वालियर की शिकायत पर आरोपी नीरज राजेन्द्र शारदा वाल्मीक निवासी कुल्हेरी के खिलाफ धारा 304 वी 49820134 आईपीसी एवं 34 दहेज एक्ट का मामला दर्ज कर लिया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं :