मोटर साईकिल की टक्कर से बालक की मौत
मुरैना 11 मई 09 (दैनिक मध्यराज्य) । मोटर साईकिल की चपेट में आने से एक बालक की मौत हो गई। घटना मई रोड जौरा की है। पुलिस ने चालक के विरूद्ध मामला कायम कर लिया है। पुलिस सूत्रो से दुर्घटना के सम्बन्ध में मिली जानकारी के अनुसार 3 मई 09 को जौरा में मई रोड पर मोटर साईकिल क्रमांक एमपी07 एम-5203 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाकर कर 12 वर्षीय लल्लू पुत्र मुंशीलाल राठौर को टक्कर मारकर गंभीर रूप से घायल को इलाज हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर गत दिवस उसकी मौत हो गई। मृतक जौरा का ही रहने वाला था। पुलिस ने चालक के विरूद्ध धारा 304ए का मामला दर्ज कर लिया है।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें