मंगलवार, 5 अक्तूबर 2010

Facebook Hot Topic: उनका कहना है कोई एक गाल पर थप्‍पड़ सूंत दे ...तो दूसरा गाल भी उसकी सेवा में हाजिर कर दो ...लेकिन कोई दोनों गाल थप्‍पड़ सूंत सूंत कर लाल कर दे तो ... क्‍या करना चाहिये

उनका कहना है कोई एक गाल पर थप्‍पड़ सूंत दे ...तो दूसरा गाल भी उसकी सेवा में हाजिर कर दो ...लेकिन कोई दोनों गाल थप्‍पड़ सूंत सूंत कर लाल कर दे तो ... क्‍या करना चाहिये

(फेसबुक पर क्‍या क्‍या बोले लोग मजेदार और हैरत अंगेज जवाब)

प्रस्‍तुति नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

हमने फेसबुक पर अपने मित्रों से पूछा कि - उनका कहना है कोई एक गाल पर थप्‍पड़ सूंत दे ...तो दूसरा गाल भी उसकी सेवा में हाजिर कर दो ...लेकिन कोई दोनों गाल थप्‍पड़ सूंत सूंत कर लाल कर दे तो ... क्‍या करना चाहिये

तो देखिये क्‍या क्‍या जवाब दिये हमारे मित्रों ने (हमें कुल 34 कमेण्‍ट इस विषय पर मिले)  लेकिन इस पर आप क्‍या कहते है बताईये तो जरा

रजनीश के झा बड़े भैया फार्मूला एक गाल से दुसरे गाल तक आगे करने का ही है उसके बाद अपना हाथ जगन्नाथ.

Pinkeeba Vikramsinh Zala भाई ऊसीने कीया वैसा आपको करने का

Mani Kant phir to hoga.....".maro sale ko"...........:)

Narendra Singh Tomar Nst हा हा हा हा हा ... वाह रजनीश वाह ... हमारा ख्‍याल है कि नौबत यहॉं तक पहुँचने से पहले ही बारी बारी गाल देने का फार्मूला तोड़ देना चाहिये ... और अपने हाथ जगन्‍नाथ का इस्‍तेमाल ... प्रायमरी स्‍टेज पर ही कर लेना चाहिये ..... हा हा हा हा

Narendra Singh Tomar Nst Pinkeeba Vikramsinh Zala हमारा ख्‍याल है कि नौबत यहॉं तक पहुँचने से पहले ही बारी बारी गाल देने का फार्मूला तोड़ देना चाहिये ... और अपने हाथ जगन्‍नाथ का इस्‍तेमाल ... प्रायमरी स्‍टेज पर ही कर लेना चाहिये ..... हा हा हा हा

Narendra Singh Tomar Nst Pinkeeba Vikramsinh Zala हमारा फार्मूला यह कहता है कि अपने गाल उसे देने के बजाय ... उसके गाल बारी बारी से मांगना चाहिये ... हा हा हा हा

रजनीश के झा सहमत .... हा हा हा हा

Narendra Singh Tomar Nst हा हा हा ... मणीकान्‍त सही है .. मारो साले को .... हा हा हा हा.. कूटो साले को .... बहुत खूब ... शुरू में ही कर लेते तो काहे को आपको खाने पड़ते इण्‍ट्रोडक्‍टरी थप्‍पड़ ..... हिन्‍दुस्‍तानी जरा देर में समझ पाते हैं .. जब तक उनमें सामने वाला जम कर सूंत चुका होता है ... तब होश आता है

Mani Kant ohhhhhhhhhoooooooooooooooooo hahahahahahahahaha...ab itna bhi mat hansaeeye @ N S Tomar ji

Sushil Singh To Gandhi baba ko bula ke puchna chahiye ki ab kya karun

Nshah Hemnidhi To uske haath chum lena chahiye.
MUNNABHAI KI GANDHIGIRI

Sanjay Pandey gandhi jee kr " bharat chodo " andolan ko dusare hi thappad par apna len. nahi to pair ,hath bhi jayega.

Narendra Singh Tomar Nst

सुशील सिंह जी ... ये गांधी का फार्मूला नहीं है .. एक थपपड़ मारने वाले को दूसरा थप्‍पड़ देने के लिये दूसरा गाल देने का ... दर असल ये फार्मूला ईसा मसीह का है ... इसका स्‍वामी विवेकानन्‍द ने अपनी पुस्‍तक पाच्‍य और पाश्‍चात्‍य जम कर विरोध किया ...है ...स्‍वामी जी ने लिखा है कि ईसा ने कहा कि यदि कोई तुम्‍हारे एक गाल पर थप्‍पड़ मारे तो ... दूसरा गाल उसकी ओर घुमा दो ... सबकी सेवा करो सेवक बनो , श्रीकृष्‍ण ने कहा था कि यदि कोई तुम्‍हारे एक गाल पर थप्‍पड़ मारे तो एक तगड़ा घुसा उसके चेहरे पर जमा दो ... दुनियॉं का भोग करो पुरूषार्थ करो ... दुनियॉं पर राज करो .. स्‍वामी जी अगले पैरागाफ में लिखते हैं ... लेकिन अहो भारत का दुर्भाग्‍य ... ईसा के वंशजो ने ईसा की बात नहीं मानी... श्रीकृष्‍ण के वंशजों ने श्रीकृष्‍ण की बात नहीं मानी ... ईसा के वंशजों ने श्रीकृष्‍ण की बात मानी... श्रीकृष्‍ण के वंशजों ने ईसा की बात मानी... परिणाम यह हुआ कि वे आज हम पर राज कर रहे हैं ... और हम उनकी सेवा कर रहे हैं ... . स्‍वामी विवेका नन्‍द , प्राच्‍य और पाश्‍चात्‍य पुस्‍तक में
अब आप क्‍या कहना चाहेंगें .... ये पुस्‍तक हमारे पास सुरक्षित है

Narendra Singh Tomar Nst भाई जी ये गांधगिरी का फार्मूला नहीं है ... ये ईसागिरी का फार्मूला है ... हम ऊपर कमेण्‍ट में कह चुके हैं

Narendra Singh Tomar Nst हा हा हा .... बहुत खूब संजय जी

Nasser Khan himmet hai to mukabla nahi to ........ no do eigyara... :))

Tushar Devendrachaudhry नरेन्द्र जी, नीति तो यह ह,साम ,दाम ,,दंड ,,भेद का प्रयोग किया जाये , कमजोर व्यक्ति पर दूसरा गाल आगे करने के आलावा कोई चारा नहीं है, बलबान व्यक्ति तो ठोंक कर ही मानेगा

Narendra Singh Tomar Nst शुक्रिया नासिर भाई

Surya Prakash kafi samya se ek personal sawal puchna chah raha tha. Pata nahi aapko pasand aaye ya na aaye. mai kisi ki nijta me takjhak pasand nahi karta. Agar anyatha na le to puchun?

Narendra Singh Tomar Nst हा हा हा हा... आप सही कह रहें हैं तुषार ... आपकी बात की पूर्ति नासिर भाई ने कर दी है

Narendra Singh Tomar Nst

सुर्यप्रकाश जी ... लेखक का दायित्‍व है कि समाज के लिये लिखे... अगर कोई गलत नीति समाज में घुस बैठी हो तो उसे कलम की ताकत से निकाल फेंकें ... और ये हमने नहीं स्‍वामी विवेकानन्‍द ने लिखा है ... ये गांधी का फार्मूला नहीं है .. एक थपपड़ मारने वा...ले को दूसरा थप्‍पड़ देने के लिये दूसरा गाल देने का ... दर असल ये फार्मूला ईसा मसीह का है ... इसका स्‍वामी विवेकानन्‍द ने अपनी पुस्‍तक प्राच्‍य और पाश्‍चात्‍य में जम कर विरोध किया ...है ...स्‍वामी जी ने लिखा है कि ईसा ने कहा कि यदि कोई तुम्‍हारे एक गाल पर थप्‍पड़ मारे तो ... दूसरा गाल उसकी ओर घुमा दो ... सबकी सेवा करो सेवक बनो , श्रीकृष्‍ण ने कहा था कि यदि कोई तुम्‍हारे एक गाल पर थप्‍पड़ मारे तो एक तगड़ा घूंसा उसके चेहरे पर जमा दो ... दुनियॉं का भोग करो पुरूषार्थ करो ... दुनियॉं पर राज करो .. स्‍वामी जी अगले पैरागाफ में लिखते हैं ... लेकिन अहो भारत का दुर्भाग्‍य ... ईसा के वंशजो ने ईसा की बात नहीं मानी... श्रीकृष्‍ण के वंशजों ने श्रीकृष्‍ण की बात नहीं मानी ... ईसा के वंशजों ने श्रीकृष्‍ण की बात मानी... श्रीकृष्‍ण के वंशजों ने ईसा की बात मानी... परिणाम यह हुआ कि वे आज हम पर राज कर रहे हैं ... और हम उनकी सेवा कर रहे हैं ... . स्‍वामी विवेका नन्‍द , प्राच्‍य और पाश्‍चात्‍य पुस्‍तक में
अब आप क्‍या कहना चाहेंगें .... ये पुस्‍तक हमारे पास सुरक्षित है

Rajesh Gupta Narender ji,
Then accept,either we are ingenuin or otherone is militant.

Babban Singh Dear frndz, we should follow these lines :-
"Parhit sarish dharam nahin bhai, parpida sam nahin adhmai" and
"Sathe sathyam samacharet'
but it depends on our power and courage.

Indra Sisodiya संजू बाबा वाला गांधीगिरी फार्मूला अपनाना चाहिए |

Aasha Goswami sir...pehle to koshish karni chaheye ki koi ek gaal par pehla thappad b na marey...agar maar he de to gamla sir par maar dena chaheye...sir phoot jaye uska.....bcz Darvin gave the rule Survival of the fittest

Narendra Singh Tomar Nst

हा हा हा .. राजेश जी यह फार्मूला जब आया था या प्रतिपादित किया गया .. तब नाअसल और उग्रवादी या आतंकवादी जैसी आज जैसी समस्‍या नहीं थी ... हम थप्‍पड़ दर थप्‍पड़ खा कर ... भारत के कई टुकड़े करवा चुके हैं .. क्‍या हम नाअसल थे ... पहले हमने पाकिस...्‍तान का टुकड़ा थप्‍पड़ खा खा कर दे दिया ... उससे पहले हमने थप्‍पड़ खा खा कर महाभारत का विशाल नक्‍शा खो कर .. भारत रह गया.. उसके ाद आज भारत में ही पी ओ के नाम की एक जगह है .. कहते हैं कि वह हमारी है .. हम बरसों से थप्‍पड़ खा खा कर .. हर बार दूसरा गाल घुमाते चले आ रहे हैं .. क्‍या हम यहॉं भी नाअसल हैं ... यदि इस फार्मले पर सचमुच अमल किया जाये तो देश भर के सारे पुलिस थाने बन्‍द करना होंगें क्‍योंकि वे इस फार्मले के खिलाफ काम करते हैं .. सारी सेना और बटालियने तुरन्‍त खत्‍म करना होंगीं.. क्‍योकि ये इस फार्मूले के खिलाफ काम करतीं हैं .. दो तरह की विरोधाभासी विचारधारा एक ही शख्‍स में जब चलती है तो उस शख्‍स का पतन एवं अंत सुनिश्चित होता है ... वह हमारा हो रहा है .. देश इस दोगली और नकली अव्‍यवहारिक विचारधारा के कारण आज अनेक समस्‍याओं में जा घिरा है और भारत का लोकतंत्र चंद भ्रष्‍टों और गुमराह करने वाले घृणित चरित्र के नेताओं के कारण खतरे में आकर मरणासन्‍न सा हो गया है ... जो लोगो को पाठ गांधीगिरी का पढ़ाते हैं और खुद सफेदपोश डकैत हैं .... आप सड़क पर जा रहे हैं ... आपकी बहिन साथ में है .. कोई आकर उसे छेड़ देता है ... क्‍या आप एक गुलाब का फूल लेकर उससे कहेंगें कि प्‍लीज एक बार और... या किसी महिला के साथ कहीं बलात्‍कार होता है तो वह क्‍या दूसरी बार फिर स्‍वयं कों प्रस्‍तुत कर कहेगी कि प्‍लीज एक बार और ... और गांधीगिरी दिखाते हुये उसके हाथों को चूम लेगी ... हमारे हजारों सैनिक मारे जाते हैं .. जो सीमा वे काबू करते हैं ..या जिन आतंकवादीयों को वे जान पर खेलकर पकड़ते हैं... हम गांधीगिरी दिखाते हुये उन्‍हें छोड़ देते हैं ... यह दोहरा दोगला चरित्र सारे देश में आक्रोश व घृणा फैला चुका है ... सच तो सच है .. हम सच से मुँह मोड़ते हैं इसलिये मुसीबत में हैं .. रेत में गर्दन छिपाने से .. दुश्‍मन कभी खत्‍म नहीं होता .. दुश्‍मन तो मारने से ही खत्‍म होता है ...आप ऊपर कमेण्‍टस देखिये ... तरीबन सारे के सारे लोग कूटने पीटने मारने का ही समर्थन कर रहे हैं .. कोई भी दूसरा गाल घुमा कर थप्‍पड़ खाने के मूड में नहीं नजरआ रहा ... ये सब क्‍या है ... हम क्‍यों फर्जी ढकोसला ओढ़े हुये हैं .. इस सच को स्‍वीकार कर लेने में हर्ज क्‍या है .. जो देश भर के लोग अंदरूनी तौर पर दिल से सोचते हैं .. कब तक इस फर्जी मधुर मुर्दे को सीने से लगाये घूमते रहेंगे .....

Narendra Singh Tomar Nst शुक्रिया बब्‍बन सिंह ... आपने जहॉं से परहित सरस घर्म नहीं भाई ... लिया है वहीं ... आगे लिखा है ... विनय न मानति जलधि जड़ गये तीन दिन बीति । बोले राम सकोप तब भय बिनु होय न प्राति ।। शठे शाठयम ... चाणक्‍य नीति ह .. इसी प्रकार खग जाने खग ही की भाषा ... यह सूत्र वाक्‍य है

Narendra Singh Tomar Nst शुक्रिया इन्‍द्र सिसोदिया ... आपने ऊपर कमेण्‍ट नहीं देखे ... आपकी कही बात ऊपर पहले ही निपट चुकी है

Narendra Singh Tomar Nst आशा जी शुक्रिया ... आप एकदम सही कह रहीं है .. हम आपसे पूरा मुकम्‍मल इत्‍तफाक रखते हैं

Aasha Goswami tks sir..

Shanno Aggarwal मार खाना बुरी बात है...'' जो डर गया वो मर गया ''. लेकिन बदले में अधिक मार-कूट भी ठीक नहीं है...फिर दोनों लोगों में अंतर ही क्या रह जाता है ?

Shambhu Nath Pandey

NSTji namaskar, main bangal me rahata hun, sree sree Ramkrishna Paramhans ji maharaj ki ek kitab hai jiska naam "KATHAMRITA" hai. usme ek saanp ki kahani hai usme likha hai mainne tumhe katne keliye
mana kiyatha, Fufkarnese mananahi kiyatha....
kutta jab aapke taraf aatahai katne keliye us samay aap bhage to kutta bhi aapke piche dourega lekin aap agar datke khara ho jaye to kutta bhi apni jagah par rukjayga.

Shambhu Nath Pandey ya nahito fir MUNNA BHAI ka formula iske aage GANDHIJI kuch bolkar nahigaye." ofenciv is the best defanciv" de dnadan.

Narendra Singh Tomar Nst शंभूनाथ जी आप एकदम सही फरमा रहे हैं .. आपका कहना एकदम वाजिब है ... स्‍वामी विवेकानन्‍द जी की बात का ही ऊपर उद्धरण दिया है .. परमहंस जी के प्रिय शिष्‍य .... यह संयोग की बात है

 

Facebook Hot Topic: सडक पर किसी लडकी को कुछ बदमाश आवारा गुण्डे परेशान कर रहे हों, और आप मौके पर मौजूद हों तो उस वक्त आप क्या करेंगे ?

सडक पर किसी लडकी को कुछ बदमाश आवारा गुण्डे परेशान कर रहे हों, और आप मौके पर मौजूद हों तो उस वक्त आप क्या करेंगे ?

(फेसबुक पर क्‍या क्‍या बोले लोग मजेदार और हैरत अंगेज जवाब)

प्रस्‍तुति नरेन्‍द्र सिंह तोमर ''आनन्‍द''

हमने फेसबुक पर अपने मित्रों से पूछा कि - सडक पर किसी लडकी को कुछ बदमाश आवारा गुण्डे परेशान कर रहे हों, और आप मौके पर मौजूद हों तो उस वक्त आप क्या करेंगे ?

तो देखिये क्‍या क्‍या जवाब दिये हमारे मित्रों ने (हमें कुल 64 कमेण्‍ट इस विषय पर मिले)  लेकिन इस पर आप क्‍या कहते है बताईये तो जरा

Rahul Singh Rana gundo ko marunga aur ladki ko bachaunga

RAGHUKUL REET SDA CHALI AAYE PRAN JAYE PAR VACHAN NA JAYE

Sudhir Vats Tyagi आपकी क्या राय है :-) शुभ संध्या नरेन्द्र भाई

Bhopal Mtfc Tum Log Kitne Gande ho Ek Seedhi - Sadhi Ladki Ko Akela pa kar Kiyoun Chherh Rahe Ho chalo Sorry Bolo Aur Raksha - Bandhan par Zarror Ana ...

Jasvinder K Gotra सोचना क्या है हिम्मते मर्दा मद दे खुदा .................

Bhopal Mtfc Nahi Bhayya Bade - Bhayya [NsT] ke hote huye na baba na Pehle bade Phir Chhote .....

Ajay Singh jaan jaye par laaj na jaye

Shanno Aggarwal उस समय कूट-नीति अपनाओ..यानि कि उस बदमाश को जमकर कूटो...

Chandan Singh Bhati kshtra dharam ki raksha

Smita Rajesh नरेंद्र जी ...अधिकतर हाथ अपने 2 सेल फोन पर जाएंगे ...लाइव रिकॉर्डिंग के लिए .

Narendra Singh Tomar Nst हा हा हा हा ..... सुन्‍दर ....अति सुन्‍दर ....

Yogesh Sharma Kya hai ki aaj kal ki ladkiyan khoob smart hai manege kar leti hai....

Narendra Singh Tomar Nst

हा हा हा हा ... सुधीर भई और मोहम्‍मद तारिक भाई .. हमने तो इस लाइन में यानि ऐसे घटनाक्रम पर बहुत सीन शूट किये हैं ... एकदम ऑरिजनल .. फिल्‍मी नहीं ... शायद ही दो या चार केस में मामला पुलिस तक गया हो ... गुण्‍डों बदमाशों की तबियत हरी करके सड़... पर ही फैसला कर के अमल भी कर दिया .... कुछ मामले अफसोस जनक भी रहे .... अत: हम तो ऐसे मामलों में त्‍वरित , तुरन्‍त फौरी एक्‍शन लेने में यकीन करते हैं ... पब्लिक बाद में अपने आप संग आ जाती है ... केवल इनिशियेट करने की जरूरत होती है .. बकाया काम पब्लिक निबटा देती है ... तकरीबन डेढ सौ पौने दौ सो ... केस हेण्‍डल कर लिये हैं ... हम उन बदनसीबों में सें हैं ... जहॉं भी जाते हैं .. कोई न कोई केस पहले से ही हमारा इंतजार कर रहा होता है ... हा हा हा हा

Bhopal Mtfc Ek jock Kripia bura na mane Koi , Koi ka matlam jo zara me bura maan jati he : - Ek Ladke ne Ladki ko Chheda Ladki Boli tere ghar me Maa - Behan nahi he kiya .... NsT jie Ladkian Aisa kiyoun bolti he Ab hamari MAA - BEHAN to poojniyen Hoti he Aur Ladkiyan Chherne ke liye hoti he

बी.पी. गौतम are gundon ko mar ladki ko bachane wale bahiya' bechari ko fir aap se kaun bachayega...aur han..ab abla ka daur nhin hai is liye dosto munh fer kar hi nikal jana' jo bhi kare vo ladki khud hi kare.

Narendra Singh Tomar Nst

हा हा हा हा हा .... मोहम्‍मद तारिक भाई ... ऊपर वाले का शुक्र है ... इस हालात से हमें कभी दो चार नहीं होना पड़ा ... हमें तो उल्‍टे वे ही छेड़ देतीं हैं .. हा हा हा हा .. पहले हम शर्मा जाते थे ... अब आदत पड़ गयी है ... अब अड़ कर मुकाबला कर ल...ेते हैं .. हा हा हा .. यानि ... वैसे ऐसी सूरत में काम निबटा कर हम ठहरते नहीं .. काम निबटा कर तुरन्‍त खिसक लेते हैं .. अगले सीन या डायलॉंगों का मौका नहीं देते .. और जब कभी किसी को छेड़ देते हैं .. तो वह फिदा हो जाती है .. वह फिर हमारी परमानेण्‍ट .... बन जाती है .. अगर किसी लड़की ने जरा भी अदा दिखाई या ऐंठ दिखाई तो ... एक राखी हमेशा जेब में डाल कर चलते हैं ... और तुरन्‍त कलाई आगे बढा कर उससे राखी बंधवा लेते हैं ... एक जेब में फूल और एक जेब में राखी ... आप भी हमेशा डाल कर चलो ... फायदे में रहोगे ... हा हा हा हा

 

Narendra Singh Tomar Nst बी पी गौतम साहब ... शेर के पिंजरे में आपको डाल दिया जाये ... तो आपको क्‍या करना है ... करना तो शेर को है ... बदमाशों के चंगुल में फंसी लड़की को क्‍या करना है ... करना तो बदमाशों को है .... ये बाद की बात है कि ... वह हमसे बचती है .. या नहीं ... हा हा हा ... वैसे तारिक भाई के कमेण्‍ट में इस बात का रिप्‍लाइ हो चुका है ..

Praveena Maru

B P GAUTAM sahi bola bidu aajkal ki ladkiyan ladkonko chedti hai bhai bach k rahiyon varna ladkon ki kher nahi sambhalna bade dhokhe ho jate hai kabhi kabhi chedne k chakkar me na padiyo lene k dene pad jayenge ha ha ha ha ha ha ha

Akhtar Khan SIR AAP KI PAHLE WALI PROFILE PHOTO ZADA ACHCHI THI

Praveena Maru haan ek dam barabar akhtar k sath hum bhi sehmat hai......!!!!

Ajay K Tripathi आजकल लड़कियां जुडो कराटे जानती है खुद ही निपट लेती है फिर उसके बाद बाकी कसर हम जैसे लोग पूरा कर देंग !!!

Sudhir Vats Tyagi एक से पूछा गया शेर सामने आ जाये तो तुम क्या करोगे उसने गर्दन झुका के धीरे से कहा मान्यवर मै क्या करूँगा जो करना है उसने ही करना है ..से

Narendra Singh Tomar Nst शुक्रिया अख्‍तर भाई और प्रवीण ... प्रोफाइल फोटो पर रायशुमारी के लिये ...आज रात को बदल कर फिर से पुरानी वाली ही लगा देंगें ... वैसे यह ताजा फोटो थी .. कल ही 1 अक्‍टूबर को मोबाइल से खींची गयी थी ... पर ठीक है पुरानी ही चलायेंगे

Pushpendra Singh Rajput गलत करने वाला सजा का अधिकारी होता है कोशिश करूंगा कि लड़की को बचाऊँ और बदमाशों को सजा दूं और दिलवाऊँ ..

Praveena Maru hahahahahahahahahahah lolzzzzz

Narendra Singh Tomar Nst अरे बाप रे... अरे क्‍या हुआ प्रवीणा .... इतना बड़ा मुँह फाड़ के क्‍यों हँस रही हो ... अरे किसी ने चुटकुला सुनाया क्‍या ..

Sudhir Vats Tyagi हम हूँ न नरेन्द्र भाई हम सुनाये है छुट कुला ........तभी तो

Narendra Singh Tomar Nst अरे सुधीर भईया जो तुम सुनाये हो ..ऊ तो हम पहले ही ऊर सुनाय कै तुम पे ही फिट कर चुके हैं रे बाबा

Surya Prakash dial 100... Kaya isse bhi jordar kuch hai...

Pushpendra Singh Rajput SURYA prakash jii dail 100 vartmaan samay me ghatna durghatna ke kaafi baad ,,,tak tak kaand ho chuka hota hai..

Surya Prakash bhai pushpedraji isliye to maine pucha ki kaya isse bhi koi jordar chukula hai...

Vijay Sharma Mai to pakar kar uskee wahi dhulaee suru kar dunga aur prayas karunga kee us Ladki ko koi aanch nahi aaye .

Abul Khan Gundo ko marne aursabak sikhane wala comment jin jin sajjano ne diya hai .kripya we pahle ye bataye ki ab tak kitne gundo ko unhonne peeta hai..kyonki aisa to sambhaw hi nahi ki unke samne ab tak koi ladki chhedi na gayi ho..

Praveena Maru sab ki comments padh k hi hunsi aayi hai~~~~~~~~~

Vijay Sharma @Abul maine maara hai aur aisa raste me hua tha. Kayar he sab kuch chup chap dekhega.

Abul Khan Boss.Tab is par kewal aap jaise hi comment karne ka haq rakhte hain..baki nahi log nahi..

Vijay Sharma Aur wo Ladki aaj meri sabse achchee dost hai.

Narendra Singh Tomar Nst हा हा हा हा हा.... सुन्‍दर ... अति सुन्‍दर

Shalini Sharma Hi Dear NST how are you .. Main toh uss samay toot padoongi Aur Jam Kar Gundon ko peetungi saath Hi pahle Police ko Phone kar doongi ..Saath Hi NST aapko Bhi... Lekin NST aap Jaldi Aa jana Please.

Akhtar Khan SIR SAB SE PAHLE PHOTO CHANGE KARO BAAD MEIN COMMENTS..........Aap ki ye photo dekh kar dimaag kam nahi kar raha hain.

Narendra Singh Tomar Nst हा हा हा ... अख्‍तर भाई जैसा हुकुम आपका .... लीजिये पहला काम यही करते हैं ....

Bhopal Mtfc Are Bade bhayya log jal rahe He DABANG ka naya chehra dekh kar .... really 10 saal chhote dikh rahe he aap .....

Akhtar Khan THNX......... AGAR KOI LADKI KO CHHED RAHA HOGA ....TO........MUJHE LAGTA HAIN AAPKA NAAM LETE HI USKI SU SU NIKAL JAYEGI>>>>>>> DEKHIYA PHOTO BADALTE HI DIMAAG CHALNE LAGA.

Narendra Singh Tomar Nst हा हा हा हा.... वो तो ठीक है ... तारिक भाई ... पहले लड़कियों की फरमाइश पूरीं कर दी ... अब लड़कों की फरमाइश पूरी कर दी ... वे भी खुश हो गयीं .. अब इन्‍हें भी खुश हो लेने दो ... दोनों खुश तो हम खुश ... हा हा हा हा हा

Bhopal Mtfc Behtar baat to yahi he Hum kisi ko khush kar de ushi me hamari khushi he ......

Shalini Sharma Ha Ha Ha Ha Ha .... Really ? Lekin ye sab Real NST ko Dekhenge toh inka kya hoga ? Ha Ha ha Ha

Akhtar Khan what do u mean shalini ?

Bhopal Mtfc Apun ko Dara Rahi he Bhai ...

Akhtar Khan Bhopal Mtfs........... SHER UMAR MEIN 10 SAAL CHHOTA RAHE YAA 10 SAAL BADA KOI FARK PADTA HAIN KYA ?

Narendra Singh Tomar Nst हा हा हा हा .... वाह अख्‍तर भाई ... मान गये .... शेर वाला डायलाग तो आज तुमने बोला है .... सलाम भाई सलाम आपको दिल से

Akhtar Khan SIR AAPKI HANSI HI HAMARI KHUSHI HAIN

Shalini Sharma Arre Mtfc Ji and Akhtar Ji aap Shayad Galat Samjhe , Mera Malab Hai Ki Real Main NST Bahut Smart and Hansome hain ... Photo main utna clean and charming nahin Dikhte ve ... He is Really Handsome .. I Like him so much Dear Mtfc and Akhtar Ji.

Narendra Singh Tomar Nst शुक्रिया अख्‍तर भा, शुक्रिया तारिक भाई , शुक्रिया शालिनी

Akhtar Khan jasvinder k gotra........Aap logo ki khasiyat hain .....jo karna hain karo ....SOCHNE KA KAM NST KA

Mohd Javed dial 100

Shekhar Singh save the girl

Krishnapal Singh सबके कमेंट पढ़े कही ने अच्छा कहा कहियो ने आप बीती कह,,,,,लेकिन सवाल ये है की आप क्या करेंगे तो जनाब मैं तो ये करूँगा की हाथ धो कर उस गुंडे के ऊपर पड़ जाऊंगा ,,,और कानून सो छोप दूंगा ,,,

Narendra Singh Tomar Nst हा हा हा हा ...कृष्‍णपाल सिंह जी ... ये हुयी न शेरों वाली बात

Vijay Sharma Sir , yesterday i saw a different profile picture that was great and you look more handsome in that, but this 1 is also okay as you look like a great writer and poet.

Narendra Singh Tomar Nst

अरे कल कलेश हो गया यार विजय ... मोहब्‍बत के फेलुअर्स हम पर चढ़ बैठे ... गाने पर कमेण्‍ट करके बोले कि अगर ये ऐसी फोटो लगाओगे तो ... हमारा क्‍या होगा .... हमें लतिया धकिया कर उन्‍हें अपनी वाल की बाउण्‍ड़ी से पार उठा कर फेंकना पड़ा ... कल ही क... में 73 नये जुड़े और 33 बाहर फेंके ... क्‍या स्‍टेटिस्‍टक्‍स है यार .... जिसमें से 3 खलनायक ए मोहब्‍बत थे ... जिन्‍हें हैण्‍डसम लोगो से कोफ्त होती है .... हा हा हा हा ... लेकिन हमारे खास लोगों की तस्‍दीक के बाद ही हमने फोटो बदला है ... जो हमारे शुभचिन्‍तक हैं ... उनकी सलाह मशविरे के बाद पुरानी फोटो लाई गई र्है .... लेकिन बीच बीच में नये फोटो भी चलाते लगाते रहेंगें .... जिससे लफूटो और छिछारों के हाड़ सुलगते रहें .... अब सूरत अच्‍छी है व्‍यक्तित्‍व रूआबी और प्रभावशाली है .. अरे है तो है .. वे अपना बना लें ऐसा ... हमने रोका है क्‍या .... ... इसमें हम क्‍या कर सकते हैं ... हा हा हा हा हा

 

Vijay Sharma Sir kya khub kahi hai...

Manish Kumar Singh jo ban pada........................

Shanno Aggarwal हा हा हा...

Loveyou India Haan bhai Abhi tak mujhe sahi jawab nahi mila .....

Loveyou India http://www.youtube.com/watch?v=pV8UbmSK8TI