अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध होगी कार्रवाई, मतगणना दलों का प्रशिक्षण 12 को
मुरैना। मुरैना-श्योपुर संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में लोकसभा निर्वाचन 2009 के लिए मुरैना जिले के 6 विधानसभा क्षेत्रों में 30 अप्रेल को डाले गये मतों की गणना 16 मई को प्रात: 8 बजे से शुरू की जायेगी। मतगणना कार्य में लगाये गये कर्मचारियों को प्रशिक्षण 12 मई को प्रात: 8.30 बजे से 11.30 बजे तक शासकीय पोलीटेक्निक कालेज मुरैना में रखा गया है।
कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी श्री एमके अग्रवाल ने बताया कि मतगणना के लिए 125 माईक्रो आब्जरवर, 118 गणना पर्यवेक्षक एवं 123 गणना सहायकों को प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में समस्त विधानसभा के ए आरओं भी उपस्थित रहेंगें। प्रशिक्षण से अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध सक्त कार्यवाही की जावेगी। प्रशिक्षण के समय कर्मचारी को अपने साथ स्वयं के दो फोटो ग्राफ लाने होंगे, ताकि उनके परिचय पत्र बनाये जा सकें। बगैर परिचय पत्र के किसी भी मतगणना स्थल पर प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं :
एक टिप्पणी भेजें